हाजीपुर के चांदपुरा ओपी क्षेत्र के देसरी रोड के पास स्थित एक मक्के के खेत में रविवार की सुबह युवक शव मिला. शव की सूचना मिलते ही इलाके में आग की तरह फैल गयी. मृत युवक की पहचान चैनपुर नन्हकार वार्ड संख्या 12 निवासी स्व मदन पासवान के 19 वर्षीय पुत्र राकेश पासवान के रूप में हुई. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही चांदपुरा ओपी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल से साड़ी का टुकड़ा, मोबाइल का कवर, मृतक का चप्पल बरामद किया है. इस मामले में मृतक के बड़े भाई मुकेश पासवान ने गांव के ही छह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वहीं मृतक की भाभी ने बताया कि शनिवार की रात 11 बजे किसी का फोन आया था. इसके बाद राकेश अपना एवं बड़े भाई का मोबाइल लेकर बात करते हुए घर से निकल गया. काफी देर बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो घरवाले चिंतित हो गये. रविवार की सुबह उसका शव रमेश राय के मक्के के खेत में हत्या कर फेंका हुआ मिला. मृतक की भाभी का आरोप है कि गांव के ही रामबाबू सहनी की पुत्री से उसके देवर राकेश का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी विवाद में करीब पांच माह पूर्व नन्हकी सहनी और रामू सहनी ने उसके साथ मारपीट की थी और हत्या का प्रयास किया था, लेकिन घर के सभी सदस्यों के समय पर पहुंच जाने की वजह से उस वक्त राकेश की जान बच गयी थी.

0Shares

★ पिछले 24 घंटे में सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर 49 शराब की भट्ठियों ध्वस्त कर लगभग 14000 लीटर पाश / अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।
★ इस दौरान हत्या / हत्या के प्रयास के कांडो में 04 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 22 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 771 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।

Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 16.04.2022 को विशेष अभियान चलाकर कुल 37 ( सैतिस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 02 , बोलेरो – 01 , तसला – 02 , गैस चूल्हा -01 , गैस सिलेन्डर – 01 एवं 771 लीटर अवै शराब जप्त किया गया। भगवानबाजार थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर नई बाजार बड़ी मस्जिद के पास छापामारी कर 174 लीटर विदेशी शराब एवं 01 बोलेरों जप्त किया गया। पिछले 24 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 49 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 14000 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया।

अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है
1. कुल गिरफतारी : 37
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 22
3. हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों में गिरफतारी : 04
4. जप्त शराब : 771 लीटर
5. शराब भट्ठी ध्वस्तः 49
6. अन्य जप्तः मोटरसाईकिल – 02 , बोलेरो – 01 , तसला – 02 , गैस चूल्हा -01 , गैस सिलेन्डर -01।
7. वाहन चेकिंग जुर्मानाः 27000 / – रूपये।

डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर चिरांद मोड़ से छापामारी कर 48 लीटर विदेशी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक- 16.04.2022 को मांझी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मटियार एवं नरपलिया गांव से छापामारी कर 105 लीटर देशी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। भेल्दी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर योगनी परसा टंकी के पीछे झाड़ी से छापामारी कर 50.4 लीटर देशी शराब , तसला – 02 , गैस चूल्हा -01 , गैस सिलेन्डर – 01 जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।

0Shares

Chhapra : बैंक ऑफ इंडिया सीवान जोन की स्थापना में महत्वपूर्ण एवं सार्थक प्रयास तथा छपरा शहर में बैंक ऑफ इंडिया का ई गैलरी के उदघाटन के अवसर पर फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कॉ सुनील कुमार का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.

सभा की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉo डॉ. अच्युतानन्द द्वारा की गयी. उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों का स्वागत कॉमरेड अभिजीत कुमार एवं संचालन कॉo संजीत कुमार रवि के द्वारा किया गया.

उपरोक्त सभा में मुजफ्फपुर एवं सीवान अंचल के विभिन्न जिलों से आए लगभग 100 अधिकारी शामिल में हुये. मुख्य वक्ता के तौर पर सभा को संबोधित करते हुये कॉo सुनील कुमार ने कहा की सीवान अंचल कार्यालय के स्थापना से छपरा, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिलों में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहको को बेहतर एवं सुलभ सेवा प्राप्त होगा। हमें विश्वास है इन जिलो के विकाश में बैंक ऑफ इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसी कड़ी में छपरा शहर में पहला ई-गेलरी सेवा का आज उदघाटन किया गया जिससे ग्राहकों को एक ही स्थान पर नगद जमा, निकासी पासबुक प्रिंट कराने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार की बैंक विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि सरकारी बँक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके साथ किसी तरह का छेड़छाड़ पूरी अर्थव्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होगा। बैंको के निजीकरण से देश की गरीब जनता को बैंक की सुलभ एवं सस्ती सेवा से विमुक्त होना पड़ेगा जिसका हमे पुरजोर विरोध करना है।

इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर अंचल अधिकारी संघ के उप महासचिव कॉo  जलज सुब्रत, सीवान जोन के आंचलिक प्रबन्धक देवदत्त, कार्यसमिति के सदस्य अभिजीत कुमार एवं अभिषेक पराशर, कॉमरेड प्रेमजीत प्रसाद, कॉमरेड विनय कुमार सिंह, कॉमरेड प्रमोद भारती, कॉमरेड हेमंत कुमार कॉमरेड प्रिय रंजन, कॉमरेड कुमार दुर्गेश आदि उपस्थित थे. सभा के अंत में कॉमरेड अमित कुमार ओझा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ती हुई.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया ग्राम में अगलगी की भीषण घटना में आधा दर्जन किसानों के खेतो मे लगी गेहूं की तैयार फसल जलकर स्वाहा हो गई. घटना रविवार दोपहर की बताई गई है.घटना की सूचना मिलने पर दर्जनो युवा देवरिया मुसेहरी के बीच चंवर मे पहुंच गए.सभी तपती दोपहरी मे अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने मे लग गए.चंवर मे स्थित पंपिग सेट को चालू किया गया.सैकड़ो बाल्टियों से युवा पानी का बौछार करने लगी.इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से भीषण अगलगी को और फैलने से रोका तथा आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया.पीड़ित किसानों में हीरा मांझी, चंद्रमा माझी ,घूरल राय मिश्री राय सहित आधा दर्जन किसान शामिल हैं

.मिश्री राय ने गेहूं काटकर बोझा खेत में रखा था,उनके 50से अधिक बोझे जलकर खाक हो गए. सभी पीड़ित किसानो के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था. उन्हे सालभर के अनाज की चिंता सताए जा रही थी .क ई के घरों मे शादियां भी है.आग लगी में पीड़ित किसानों के हजारों रुपए के गेहूं का नुकसान हुआ है. गांव के युवाओं मुखिया राजू साह ,वार्ड सदस्य अमर कुशवाहा, बंटी प्रसाद, अमृतेश सिंह ,योगेन्द्र राय ,डा धनंजय पांडे सहित कई अन्य ने आग को फैलने से रोकने मे अहम भूमिका निभाई. ग्रामीणों का कहना था कि समय पर फायर ब्रिगेड की टीम यदि घटना स्थल पर नहीं पहुंचती तो नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता.फायरब्रिगेड की टीम के सहयोग की तारिफ करते हुए ग्रामीणों ने पीड़ित किसानो को प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार अवैध बालू के भंडारण आदि के विरुद्ध सदर अनुमंडल अंतर्गत गठित धावा दल, जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, DCLR सदर, जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी रिविलगंज, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर, थानाध्यक्ष दाऊदपुर/मांझी/रिविलगंज के द्वारा 150 पुलिस बल के साथ रिविलगंज थाना अंतर्गत सिताबदियारा में भंडारित 9,84,000 ( 09 लाख 84 हजार ) रुपया मूल्य का 24000Cft ( करीब 53 हाइवा) अवैध बालू जप्त किया गया। इस संदर्भ में रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra:छपरा नगर निगम की कार्यप्रणाली इस कदर बिगड़ चुकी है कि अब उसे केवल मेयर और उप मेयर के चुनाव का ही ध्यान आता है. नगर निगम प्रशासन पर जब भी सवाल खड़े किए जाते हैं वे अक्सर खनुआ नाला और तमाम बातों को सामने लाकर अपने नाकामियों को छिपाने का प्रयास करती है.

नगर निगम प्रशासन शहर के सफाई को लेकर कितना चिंतित है, यह बात शहर की स्थिति देखकर बिल्कुल साफ हो जाती है.

छपरा शहर के अति महत्वपूर्ण और व्यस्त रहने वाले मौना चौक में इस भीषण गर्मी में जल जमाव की स्थिति है. जलजमाव से दुकानदारों को अपनी दुकानदारी में परेशानी हो रही है. वही आसपास से गुजरने वाले लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारी रोज रास्ते से गुजरते हैं लेकिन जल जमाव को दूर करने का कोई प्रयास उनके द्वारा नहीं किया जाता है. दुकानदारों का कहना है कि जलजमाव से होने वाले बदबू से दुकान पर आने वाले लोग इधर आने से हिचक रहे हैं. जिस कारण से उनकी बिक्री कम हो गई है.

इस भीषण गर्मी में जलजमाव की स्थिति देखने से यह साफ लगता है कि नगर निगम अपने कार्य के प्रति बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. उसे शहर की साफ सफाई से कोई वास्ता नहीं है.

इस क्षेत्र में लोग सब्जी की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. जिससे जल जमाव होने से साफ सफाई पर भी असर पड़ता है और लोगों  के बीमारियों के चपेट में आने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं.

देखिये ये रिपोर्ट: 

 

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप शनिवार को एक बाइक में अचानक आग लग गयी. जिससे बाइक धू धू कर जलने लगी. बाइक को जलता देख आसपास अफरातफरी की स्थिति हो गयी, सभी अपने बाइक को सुरक्षित करने लगे.

स्थानीय लोगों ने इनकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुँचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

आग के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है. बाइक सवार अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वे कोर्ट से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में अचानक आग लग गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया पर काबू नही कर सके. बाद में पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया. तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी.

घटनास्थल पर मौजूद कुछ ने अत्यधिक गर्मी के कारण बाइक में आग लगने की संभावना व्यक्त की. इस घटना में बाइक सवार पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं.

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. भीषण गर्मी का असर स्कूलों के बच्चों पर भी पड़ रहा है. बिहार में भीषण गर्मी की वजह से सभी जिलों के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गयी है. अब सभी प्राइवेट स्कूल 11 बजकर 30 मिनट तक ही चलेंगे.

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भगवान बाजार स्थित भागवत विद्यापीठ में राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता ‘शतरंज खेल उत्सव’ का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरि ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजन गिरि ने कहा कि शतरंज का खेल हमें मानसिक मजबूती प्रदान करता है । उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी शतरंज के एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं । इस अवसर पर उपस्थित जिला शतरंज संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया । जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य के 12 सक्रिय खेलों में शतरंज शामिल किया गया है जिसे सरकार ने आर्थिक मजबूती देने की बात कही है ।

एस डी एस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को शतरंज खेलने के लिए प्रेरित किया ताकि उनका ध्यान एकाग्र चित्त हो सके और वह पढ़ने-लिखने में भी अच्छा कर सकें । प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा सिंह ने खिलाड़ियों को हार-जीत से ऊपर उठने की बात कही । सामाजिक कार्यकर्ता सुषमा सोनी ने खिलाड़ियों को हर संभव आर्थिक सहयोग देने की बात कही । इस अवसर पर गाइडलाइन के निदेशक विकास गुप्ता, आईबीटी के निर्देशक सौरभ राज, नटराज संगीत कला संस्थान के निदेशक विश्वनेक प्रियदर्शी, प्रो. अरविंद कुमार गिरी उपेंद्र कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने किया जबकि मंच संचालन संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने किया ।अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के निदेशक राजशेखर ने की ।
मुख्य निर्णायक कुमार शुभम के अनुसार प्रतिभागियों की कुल संख्या 115 है ।

प्रथम चक्र की समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे :

बालिका वर्ग :
अवनि गुप्ता, सान्या, अनुष्का सिंह, शिवानी राज, सोनाली कुमारी, खुशी कुमारी, किरुबा वत्स, सुहानी प्रिया, तान्या वर्मा एवं वैष्णवी एक- एक अंक प्राप्त कर ली हैं।

बालक – अंडर 15 :
प्रेम कुमार, अभी राज, निखिल कुमार, अभिनव सिंह, पल साक्षी, प्रत्यय श्री, अम्बर श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, ऋत्विक राज, रोहन राज, रुद्र प्रताप सिंह, शशांक रंजन, शौर्य सिन्हा, श्रेयांश कुमार, आर्यन सिंह, सुमित कुमार, दिव्यांशु वर्मा, हर्ष कुमार, केशव कुमार यशवंत, किशु तिवारी, विभोर आनंद एवं यश राज ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर एक-एक अंक प्राप्त कर लिए हैं ।

ओपन वर्ग :
अमनदीप चौहान, मोहम्मद तबशिर आलम, रणधीर कुमार निलेश कुमार, पीयूष कुमार मिश्रा, जैफ हुसैन, शिवम आनंद, सनी कुमार सिंह, आयुष कुमार, आदित्य कुमार, सम्राट कुमार, अमन कुमार, शुभम कुमार, अनीश कुमार, अंकित कुमार एवं विशाल कुमार मांझी ने एक-एक अंक बना लिए हैं ।

0Shares

फुलवारीशरीफ में पति-पत्नी का विवाद कुछ इस कदर बढ़ा कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या कर लाश को मोरहर नदी में फेंकवा दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गौरीचक थाना पुलिस ने मोरहर नदी से 37 वर्षीय अर्जुन मांझी की लाश बरामद कर ली है. पुलिस का कहना है कि शव को देखने से ऐसा लगता है कि मारपीट व गला दबाकर उसकी हत्या कर लाश नदी में फेंक दी गयी थी. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक अर्जुन मांझी को एक बेटी है, जिसे रिश्तेदारों के हवाले किया गया है. पुलिस टीम पूरे मामले में मृतक अर्जुन मांझी की बेटी से भी पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है. वहीं अर्जुन मांझी की हत्या के बाद उसकी पत्नी राजमणि देवी फरार हो गयी. वहीं मृतक की पत्नी के फरार हो जाने के चलते भी पुलिस को उसकी पत्नी पर हत्या का शक गहरा गया है.

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि अर्जुन मांझी की पत्नी राजमणि देवी का किसी गैर मर्द से नाजायज रिश्ता था, जिसकी जानकारी होने पर अर्जुन मांझी लगातार उसका विरोध करने लगा. पति के विरोध और मारपीट से खफा होकर पत्नी ने प्रेमी के साथ साजिश रच कर पति की हत्या करा दी. थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा की उसकी हत्या कैसे हुई.

0Shares

जलालपुर : प्रखंड के सकड्डी बाजार पर जीर्णशीर्ण हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सांसद सिग्रीवाल ने पहल करते हुए मंदिर निर्माण समिति को तीन लाख रूपये दिए .हनुमान जयंती के अवसर पर उन्होंने पहल करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 331 की ओर से तीन लाख रुपए की राशि दी. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 1981 में निर्मित यह मंदिर जीर्णशीर्ण अवस्था में आ गया था .इसके भव्य पुनर्निर्माण के लिए उन्होंने पहल करते हुए एनएच 331 की ओर से मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष अछूता सिंह को ₹300000 की राशि दी है.

उन्होंने बताया कि हनुमानजी सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं. आज उनकी जयन्ती है.आज का दिन ऐतिहासिक इसलिए भी है कि आज शनिवार है तथा हनुमान जयन्ती. हनुमान जी का प्रिय दिन शनिवार है.यह संयोग 31वर्षों बाद बना है. इस दिन यह पुनीत कार्य शुरू हो रहा है.उन्होंने बताया कि भव्य हनुमान मंदिर वर्तमान के अपने स्थान से थोड़ा पीछे बनेगा. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग का कुछ भाग अपूर्ण था उसे भी पूरा किया जाएगा. हनुमान जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि भगवान महावीर सबका कल्याण करें. सभी स्वस्थ रहें. हनुमान जी की कृपा से सभी का जीवन बुद्धि, बल व विद्या से सदा भरा रहे . मौके पर पूर्व मुखिया अजय सिंह, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, विपिन भारती, नीलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह सहित सभी बाजार वासी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सावधान! अगर आप एक शिक्षक हैं और उसके साथ साथ बीएलओ का कार्य भी करते हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. जिले में इन दिनों फ्रॉड कॉलर के निशाने पर बीएलओ है.

ताजा मामला इसुआपुर प्रखंड का है जहां के एक बीएलओ को फ्रॉड कॉलर ने निर्वाचन पदाधिकारी बनकर कॉल किया. अपने आप को बतौर निर्वाचन पदाधिकारी बनकर कॉल करने वाले ने अपना नाम राकेश मिश्रा बताया. बीएलओ से बातचीत के क्रम में फ्रॉड ने पहले बीएलओ के नाम की पुष्टि की. जिसके बाद फॉर्म 6, 7, 8 के बारे में जानकारी लेते हुए उसके ऑनलाइन वेरीफिकेशन को लेकर एनीडेस्क एप्प डाउनलोड करने को कहा.

बीएलओ को एनीडेस्क की पूर्व जानकारी होने से उसने इस ऐप को डाउनलोड करने से मना कर दिया. जिसके बाद फ्रॉड कॉलर अपने को कथित पदाधिकारी का गुमान दिखाते हुए बार-बार अनावश्यक दबाव बनाया गया. लेकिन बीएलओ द्वारा ऐप डाउनलोड नहीं करने की बात पर अडिग रहने से फ्रॉड कॉलर ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया.

बताते चलें कि एनीडेस्क एप ऐसा ऐप है. जिसके डाउनलोड करने और मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद कोई भी दूसरा व्यक्ति अपने मोबाइल से आपके मोबाइल या लैपटॉप को ऑपरेट कर सकता है और आपकी निजी जानकारियाँ चुरा सकता है.   

फ्रॉड के इस नए तरीके से खाते से रुपए की निकासी भी ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद की जा सकती है. साथ ही साथ कई गोपनीय दस्तावेज की जानकारी जो मोबाइल में है, उन्हें दूसरा व्यक्ति आसानी से पढ़ सकता है. फ्रॉड कॉलर द्वारा निर्वाचन आयोग के वेबसाइट से आसानी से बीएलओ का नाम और नंबर निकाल कर फोन कर उन्हें पदाधिकारी बनकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. इस लिए सभी को सतर्क रहने की जरुरत है.

0Shares