धानौरा मे आयोजित रामकथा मे बह रही भक्ति की बयार 

गडखा: प्रखंड के कोठिया-नरांव के धनौरा मे चल रहे रूद्र महा यज्ञ के प्रांगन मे मंच से राम कथा श्रवण करने वालो की जन शैलाब उमर रही है. मंच से श्रीराम चंद्र जी के महिमा का गुणगान करते हुए अयोध्या के प्रख्यात कथा वाचक पवन दास शास्त्री ने यज्ञ के पाॅचवे दिन रविवार को रात्रि मे कहा कि राम जी से बैर भाव रखते हुए भी रावण का नाम अमर हो गया. क्योकि राम ने अधर्मी का वध कर राम राज कायम कर आम लोगो को सुकून दिया था. रावण को आज हम राम के चलते याद करते है और जबतक श्रृष्टि रहेगी याद करते रहेंगे. रावण जैसे अधर्मी का भी मोक्ष और उद्धार हुआ. रामजी से जुडे हर लोग सदा के लिए याद किए जाते रहेंगे. उनके पिताजी को भी हम याद करते है क्यो ! क्योकि वे श्रीराम के जन्मदाता थे. उनके प्रसंग को सुनकर लोग आत्म विभोर हो गये और उनके कथा मे छूपी शित्श्क्षा को ग्रहण करते हुए राम के जीवन चरित्र पर चलने की गुर सीखी. कथा के साॅथ उनके मनोरम भजन भी मन भावन था.
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे
वो अमर नाम दुनिया मे कर जायेंगे।
यह भजन उपस्थित जन समुदाय को कथा वाचक के साॅथ झूमने पर विवश कर दिया. लोग देर रात तक कथा श्रवण किए उसके बाद बक्सर से आए राम मंडली का स्वागत पुर्व मुखिया धनंजय सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अजय मांझी, पंचायत के सरपंच आदित्य सिंह दीक्षित, पंचायत समिति सदस्य जालंधर ठाकुर एवं रनंजय सिंह द्वारा राममंडली के सदस्यों को सम्मानित किया गया. उसके बाद सबने राममंडली का आनन्द देर रात तक सबने लुत्फ उठाया.

0Shares

Chhapra: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में पटना में आयोजित बिहार स्टेट अंडर 9 चेस चैंपियनशिप के गर्ल्स कैटेगरी में छपरा की मोहिनी पंडित सभी चक्रों को जीत कर विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में विजयी होने के साथ ही अब वो राष्ट्रीय अंडर 9 प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। विदित हो कि मोहिनी मसुमगंज निवासी एवं दिल्ली में शतरंज के कोच अमरेंद्र कुमार की सुपुत्री हैं। मोहिनी की इस उपलब्धि से पूरा छपरा जिला शतरंज संघ गौरवान्वित है ।

इस उपलब्धि पर छपरा जिला शतरंज संघ के संरक्षक डॉ एस के पांडेय , डॉ हरेन्द्र सिंह, डॉ देवकुमार सिंह, अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष कुमार धीरज, सुमन कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, यशपाल सिंह, धनंजय कुमार कोषाध्यक्ष विक्की आनंद , राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह, राजशेखर सहित कई पदाधिकारियों, शतरंज खिलाड़ियों एवं शतरंज प्रेमियों ने बधाई दी है ।

0Shares

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा)2022 अवॉर्ड शो का समापन शनिवार को हो गया है। 2 से 4 जून तक चले इस अवार्ड शो में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। शो के आखिरी दिन विनर्स का भी ऐलान किया गया। सेरेमनी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर ‘शेरशाह’ की धूम रही। इसे बेस्ट फिल्म चुना गया और इसके खाते में 4 अवॉर्ड गए। ‘सरदार उधम’ के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर और ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

इनको भी मिले अवॉर्ड

बेस्ट डेब्यू एक्टर- अहान शेट्टी (तड़प)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- एआर रहमान, तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद- मोहसिन, विक्रम, बी ब्राक, जानी (शेरशाह)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- जुबिन नौटियाल (रातां लंबियां)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- अनीस कौर (रातां लंबियां)

बेस्ट सॉन्ग लिरिक्स- कौसर मुनीर (लहरा दो)

बेस्ट पिक्चर- शेरशाह

बेस्ट एक्ट्रेस लीड रोल- कृति सैनन (मिमी)

बेस्ट एक्टर लीड रोल- विकी कौशल (सरदार उधम)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- साई ताम्हणकर (मिमी)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- पंकज त्रिपाठी (लूडो)

बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल- लूडो

बेस्ट स्टोरी अडाप्टेड- 83 द फिल्म

बेस्ट डेब्यू फीमेल- शरवरी वाघ (बंटी और बबली 2)

0Shares

मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके पिता व मशहूर लेखक सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इसकी शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की गहन छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार सलमान खान के पिता सलीम खान रविवार को सुबह जॉगिंग के लिए जा रहे थे, तभी वह आराम करने के लिए एक बेंच पर बैठे थे। इसी बेंच पर धमकी भरा पत्र रखा था। इस पत्र में लिखा था कि सलमान खान और सलीम खान को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा। इसके बाद सलीम खान ने इस पत्र को बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम को सौंप दिया। बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस सलमान खान के घर के सीसीटीवी फुटेज और जहां धमकी भरा पत्र मिला था, वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

0Shares

Chhapra: रोटी बैंक के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन रोटी बैंक  के कार्यालय मोहन नगर में किया गया है.

इस जांच शिविर में कोलेस्ट्रॉल, थायरॉइड, सी.बी.सी, शुगर का जांच पूर्णतः निःशुल्क किया गया. इसमें 75 लाभार्थी शामिल होकर अपना ब्लड सैंपल दिया.  इसमें मुख्य रूप से विद्यासागर पांडेय, टुनेश्वर उपाध्याय,राधा गुप्ता,निर्मला देवी, मीना देवी, सरस्वती देवी आदि ने अपना रक्त परीक्षण करवाया.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के सदस्यों ने स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम के पास डाक बंगला रोड से मारुति मानस मंदिर के आगे तक लगभग 15 छायादार एवं हवादार पेड़ों का पौधारोपण किया तथा उसकी सुरक्षा के लिए जाली लगाई।

पौधा रोपण करते हुए क्लब के संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने बताया कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है अतः हमें पेड़ लगाकर मानव जाति के कल्याण में सहभागी होना चाहिए।

क्लब के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने बताया की वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है, अतः मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेवारी बहुत बढ़ जाती है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आसपास के जीव जंतु को बचाये एवं पेड़ पौधों को लगाएं एवं उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लें। मनुष्य पांच तत्व जल,अग्नि, आकाश, पृथ्वी और वायु से बना है इस दृष्टिकोण से भी पर्यावरण का सुरक्षित एवं स्वच्छ होना हमारे जीवन के लिए बहुत ही खास है। आइए हम सब मिलकर पेड़ पौधे लगाने एवं अपनी धरती को हरी-भरी रखने एवं उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लें।ये हमारी जिम्मेदारी है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थें. 

0Shares

Chhapra : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छपरा नगर निगम के मतदाता सूची के विखंडन के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह ने नगर निगम के कुल 45 वार्ड को 5 यूनिट में बांटा है. इन सभी यूनिट के लिए एक एक पर्यंवेक्षीय पदाधिकारी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को बनाया गया है.

वही रिवाइजिंग अथॉरिटी छपरा सदर के BDO आनंद कुमार विभूति को दिया गया है निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ के निर्देशानुसार प्रत्येक यूनिट में 9-9 वार्ड को शामिल किया गया है. सभी संबंधित वार्ड के लिए 6 यूनिट प्रभारी बनाए गए हैं. जिसमें पंचायत सचिव आवास सहायक विकास मित्र तथा सभी संबंधित बूथों के बीएलओ को शामिल किया गया है.

नगर निगम के मतदाता सूची के विखंडन से लेकर अंतिम तैयारी तक के लिए पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के रूप में अपर अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर अर्शी साहिल को बनाया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र में मोबाइल झपट्टा मारकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि 3 जून 2022 को सुबह में पीपरा एसएच 73 पर एक युवक फोन पर बात करते हुए टहल रहे थे इसी बीच सोनहो की ओर से आ रही एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियों के द्वारा फोन पर बात कर रहे व्यक्ति के हाथ से मोबाईल को झपटा मारकर छिनकर परसा की ओर भाग रहे थे. मोबाईल छीन कर मोटरसाईकिल से भाग रहे अपराधकर्मियों का पीछा किया गया भागने के क्रम में सगुनी नहर के पास अपराधकर्मियों की मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और अपराधकर्मी मोटरसाईकिल से गिर गए.

तत्पश्चात परसा थाना द्वारा अपराधकर्मी मयंक मधुकर, पिता मुन्ना कुमार वर्मा, सा0 मुकुन्दपुर तरैया थाना तरैया, जिला सारण, अभिषेक कुमार उर्फ अंकित उम्र करीब 25 वर्ष, पिता स्व0 सुमन सिंह , सा0 विषुनपुरा पूर्वी टोला, थाना मुफ्फसिल , जिला सारण को दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईलिक के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में परसा थाना कांड सं0-145 / 22 , दिनांक 03.06.22 धारा -414 / 356 / 379 मा0 द0 वि0 दर्ज की गई है.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर इस कांड संलिप्त अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु छपामारी की जा रही है. पूछ – ताछ एवं अनुसंधान में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा कई अन्य कांडो में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी गयी है, जिस संबंध में सत्यापन एवं कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में उज्जवला योजना के तहत 50 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन के साथ-साथ एक भरा सिलेंडर, चूल्हा, पाइप और रेगुलेटर दिया गया।

वितरण समारोह में छपरा नगर निगम की मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता, श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के ऑनर वरुण प्रकाश ने कहा कि छपरा नगर निगम क्षेत्र की जनता के लिए लगातार यह सेवा में जुटें हैं। विगत 6 महीने से निःशुल्क जन सेवा केंद्र श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में जारी है। लगातार दूसरी बार कैंप लगाकर वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ छपरा नगर निगम की जनता तक पहुँचाया जा रहा है। पिछले 6 माह से निःशुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से लगभग 80 हज़ार से अधिक लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया है। छपरा की जनता श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स आकर नया वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन बना सकते है।

राखी गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक यह उज्जवला योजना माताओं एवं बहनों के लिए संजीवनी है। अब कोई भी माताओं बहनों को लकड़ी के चूल्हे पर खाना नहीं बनाना होगा। केंद्र सरकार की यह योजना जन जन तक पहुंच रही है। छपरा नगर निगम क्षेत्र के वंचित जनता को चिन्हित कर यह लाभ पहुँचाने की कोशिश की जारी है।

ओम इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी के मालिक अभिषेक सिंह ने कहा कि हर संभव हमारी कोशिश है कि प्राप्त आवेदन पर काम करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसका ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। कम समय में 50 से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन के साथ भरा सिलिंडर, चूल्हा, पाइप और रेगुलेटर दिया गया है। अभी और आवेदन प्राप्त है उन सभी परिवार के बीच गैस का वितरण किया जायेगा।

 

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा एकमा प्रखंड के रसूलपुर चट्टी बाजार पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज उनके कार्यकाल की उपलब्धियों पर धन्यवाद पदयात्रा देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा स्थल से होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया गया तत्पश्चात हनुमान मंदिर के नजदीक आभार सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महाराजगंज के लोकप्रिय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व विधायक गरखा ज्ञानचंद मांझी, जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने भाग लिया। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा ने पदयात्रा में शामिल व आभार सभा में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित एवं स्वागत किया।


सांसद श्री सिग्रीवाल जी द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में जटिल समस्याओं के निराकरण के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला जिसमें धारा 370, राम जन्मभूमि आंदोलन, तीन तलाक जैसे जटिल मुद्दों को समाप्त किया गया। उन्होंने महिलाओं एवं किसानों एवं निचले तबके के लिए की गई योजनाओं पर प्रकाश डाला जैसे उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, फ्री राशन, आयुष्मान भारत जैसे योजनाओं को गरीब हित में लागू करने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया।
जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने विश्व में भारत का डंका मोदी सरकार में संभव हुआ जिस पर विशेष प्रकाश डाला. सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा मनोज पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष अभिनाश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से धन्यवाद पदयात्रा एवं आभार सभा में जिला उपाध्यक्ष भाजपा बृजमोहन सिंह, तारा देवी, प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा अनिल सिंह, जिला मंत्री वीरेंद्र पांडे, भाजपा नेता सुदामा तिवारी, क्षेत्रीय प्रभारी किसान मोर्चा चैतेन्र्दनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अर्द्धेन्दु शेखर, जितेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता अशोक कुमार, पंकज सिंह, प्रदीप सिंह, मुकेश सिंह, भोला प्रसाद, बंटी ओझा, रोशन चौधरी, संजय शाह, मनजीत कुमार, अजय राय, सूर्यनंदन शाही, विकास शाही, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र गुप्ता सहित रसूलपुर बाजार के सभी व्यवसायिक बंधु एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

0Shares

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ियों के रेक संरचना में अतिक्ति कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– छपरा से 10 जून, 2022 से चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– मथुरा से 10 जून, 2022 से चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– छपरा से 11 जून, 2022 से चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– दिल्ली से 12 जून, 2022 से चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– लखनऊ जं. से 15 जून, 2022 सेे चलने वाली 15011 लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।
– चंडीगढ़ से 16 जून, 2022 सेे चलने वाली 15012 चंडीगढ़- लखनऊ जं. एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा द्वारा नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, बुडको एवम् पुल निगम के पदाधिकारियों के साथ छपरा नगर निगम में जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण तथा नागरिक सुविधाओं को बहाल रखने के निमित्त बरसात पूर्व तैयारी तथा जलजमाव से निपटने की तैयारी के साथ साथ STP की प्रगति एवम् डबल डेकर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समय पूर्व सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया.

बताते चलें कि छपरा शहर मे बीते कई सालों से बरसात के मौसम मे शहर तलब बन जाता है. बिना मौसम बरसात के भी कई इलाकों मे जलजमाओ कि स्थिति बरकरार है. दूसरी ओर खानुआ नाले के जीर्णोद्धार का करी भी हो रहा है. इस वर्ष बरसात जिला प्रशासन और छपरा नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती है.

0Shares