स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न होगी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा, 7948 परीक्षार्थी होंगे शामिल

स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न होगी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा, 7948 परीक्षार्थी होंगे शामिल

स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न होगी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा, 7948 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभागार में केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ करते हुए अपर समाहर्ता डाॅ गगन के द्वारा बताया गया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2022 को कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह परीक्षा सारण जिला के बीस परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 12.06.2022 रविवार को आयोजित होगा. परीक्षा का आयोजन एक पाली में पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 1.15 बजे तक किया जाएगा जिसमें कुल 7948 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि विश्वेश्वर सेमिनरी, जिला स्कूल, राजपूत हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, एलएनबी उ0 विद्यालय, सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, जलालपुर बाजार, जे. एम. उ. विद्यालय सह इंटर कॉलेज रायपुरा, गरखा, बी.एन. हाई स्कूल महम्मदपुर गरखा, राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल छपरा, जनता उ0 विद्यालय सह इंटर कॉलेज रामपुर वीरभान गऱखा, रामकृष्ण उ0 विद्यालय सह इंटर कॉलेज सेमरिया रिविलगंज, एस.डी.एस. गर्ल्स हाइस्कूल जलालपुर, सारण एकेडमी छपरा, साधुलाल पृथ्वीचन्द प्लस टू स्कूल, छपरा, गांधी उ0 विद्यालय सह इंटर कॉलेज, छपरा, गौतम ऋषि प्लस टू स्कूल रिविलगंज, उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठेपुर कदना, गरखा, अब्दुल क्यूम अंसारी प्लस टू उ0 विद्यालय ब्रहमपुर छपरा, राजकीय कन्या उ0 वि0 सह इंटर कॉलेज छपरा, लोकमान्य उ0वि0 सह इंटर कॉलेज छपरा, मिश्री लाल साह आर्य कन्या उ0वि0 छपरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर 52 केन्द्र प्रेक्षक, 20 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 10 गश्ती दण्डाधिकारी, 07 उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जो परीक्षा प्रारंभ तिथि को पूर्वाह्न 07 बजे से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे.

उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है.

उन्होंने कहा कि यह परीक्षा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के अंतर्गत आने के कारण परीक्षा प्रारंभ होने के समय से परीक्षा के समाप्त होने तक की अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेद्याज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है. परीक्षा तिथि को केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्वेष्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा. किसी व्यक्ति के द्वारा लाठी, भाला एवं अन्य घातक, विस्फोटक लेकर चलने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है.

परीक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधि का वीडियोग्राफी करायी जाएगी. परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी भी करायी जाएगी. उस समय प्रत्येक अभ्यर्थी के चेहरे से मास्क हटा कर ही फोटोग्राफी होगी ताकि चेहरा स्पष्ट दिखे. सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे. सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके. परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे. प्रेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि अभ्यर्थी मास्क, चप्पल, हाफ-शर्ट/कुर्ती में ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे. परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा.

परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 06:00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा. जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी सदर, आई.वी.मोरगेन मोबाइल नं0-9304259750 रहेंगी. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नम्बर-9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें