Chhapra: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय मंगल पांडे द्वारा फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के एफ एफ आई लाडली विंग की संयोजिका व रक्त विरांगना रचना पर्वत एवं एफ एफ आई जिलाध्यक्ष व रक्त वीर मकेसर पंडित एवं सक्रिय सदस्य व रक्त वीर अरुण कुमार दुबे को विश्व रक्तदाता दिवस पर पटना के चानक्या होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी पटना द्वारा किया गया. कार्यक्रम में रक्त वीर जो पीछले साल भर में चार बार रक्तदान किया हो व रक्त वीरांगना जो पीछले साल भर में तीन बार रक्तदान किया हो उन्हें सम्मानित किया गया. विदित हो कि रचना पर्वत विगत तीन वर्षों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस पर सर्वश्रेष्ठ रक्तदाता के लिए सम्मानित होते आ रहीं हैं वहीं अरूण दुबे का दुसरा बार है वहीं जिलाध्यक्ष मकेसर पंडित का पहली बार है, विदित हो कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा विगत 6 वर्षों से निरंतर लोगों को नुक्कड़ नाटक, रैली व विभिन्न माध्यमों से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है साथ ही साथ नियमित रूप से सारण पुलिस के साथ मिलकर समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है । टीम के सदस्यों को सम्मानित होने पर टीम के सभी सदस्यों ने बधाई दी ।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों को जनता को बताने के उद्देश्य से सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. ऐसी ही एक सभा छपरा शहर के नगर निगम के परिसर में मंगलवार को हुई. सभा में बिहार के कला और संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे.

कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं का जबरदस्त जमावड़ा देखने को मिला लेकिन सामने लगी कुर्सियां बिल्कुल खाली दिखीं. नेताओं के अलावा मोदी सरकार की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों को सुनने के लिए जनता की उपस्थिति नगण्य थी.

इस दौरान केवल भाजपा के नेता ही कुर्सी पर बैठे थे पीछे की सारी कुर्सियां खाली थी.

मोदी सरकार के द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन वैसे तो जनता को सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए किया जा रहा है पर इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर जनता में कोई रुचि नही दिखी.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से जनता को जोड़ने के लिए पार्टी लगातार प्रयास करती है, लेकिन स्थानीय स्तर पर समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जनता कार्यक्रम से नहीं जुड़ पाती. वही इस वही इसे लेकर विपक्ष का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी से लोगों का रुझान अब कम हो रहा है. जिसको लेकर भी कुर्सियां खाली रह गई होंगी.

0Shares

• जिलाधिकारी – आईटीबीपी के जवानों और युवाओं ने किया रक्तदान
• रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

Chhapra:  रक्तदान से दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है। इसका अहसास हमें तब होता है, जब कोई अपना जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है, इसीलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए, जिससे दूसरे की जिंदगी को बचाया जा सके। उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में कही। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें खूद जिलाधिकारी ने भी रक्तदान किया। उन्होने कहा कि यह रक्त जरूरतमंद लोगों के काम आता है। कहा कि ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे समाज का भला हो जाए। इस दौरान जिलाधिकारी के अलावा आटीबीपी के जवान और रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा विंग के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर बुलंद हौसलों के साथ रक्तदान किया। जिलाधिकारी राजेश मीणा ने रक्तदान करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से अस्पताल में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राज्य के अन्य जिलों की तुलना में इस जिले में ब्लड की उपलब्धता की स्थिति सबसे अच्छी है और यहां से आवश्यकता पड़ने पर राज्य के दूसरे अस्पतालों को भी ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है । इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी की युवा इकाई के सदस्यों का सबसे अहम योगदान है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीएस डॉ. एसडी सिंह, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डॉ. किरण ओझा, धर्मवीर कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।


रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक
रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जिन्नत जरीना मसीह ने कहा कि रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं, जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है, लेकिन न केवल समाज सेवा है, बल्कि सबसे बड़ा दान है ।

रक्त दान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है

वही संस्था के सदस्य डॉ० सहजाद आलम ने कहा कि रक्त दान करने से न केवल हम लोगों की जान बचाने में अपना योगदान करते हैं, बल्कि उस व्यक्ति के साथ खून का रिश्ता जोड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है। रेड क्रॉस द्वारा आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पे स्वैच्छिक रक्तदान करने वालो भुवनेश्वर कुमार,राहुल कुमार प्रजापति, सूरज कुमार चौधरी, रोहित कुमार,अभय कुमार आईटीबीपी के जवान हवलदार रमेश दाता,धनंजय महतो,नोपोनाथ,आलोक कुमार,रमेश कुमार राय,चंदन कुमार,आदि शामिल हैं। युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में युवा सदस्य आलोक राज,अमन सिंह,अरविंद शर्मा,(शिक्षक),भुनेशर अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

0Shares

साले ने जीजा की बहन से कर ली शादी, अब दोनों आपने रिश्ते का नाम खोज रहे है

Patna: शादियों का मौसम चल रहा है. वर और वधू की आपस में डोर बंधने के साथ कई अनगिनत नए रिश्ते भी अपने आप बन जाते है. साला साली, जीजा बहनोई, समधी समधन वाले रिश्तों के अनुसार आपसी मजाक भी उपज जाता है.

इसी बीच बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक अजब-गजब प्रेम कहानी और उसका अंजाम सामने आया है. एक शख्‍स का दिल अपने ही जीजा की बहन पर आ गया. दोनों लंबे अरसे से एक-दूसरे से बातचीत करते थे. जब बातचीत नाकाफी साबित होने लगा तो उन्‍होंने शादी करने का फैसला कर लिया. परिजनों को भी उनकी इच्‍छा के सामने अपना सिर झुकाना पड़ा. इसके बाद पुलिस स्‍टेशन में बने शिव मंदिर में लड़का और लड़की पक्ष के परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़ा पति-पत्‍नी के बंधन में बंध गए. शादी के साथ ही जीजा और साले का संबंध भी बदल गया. अब दोनों रिश्‍ते में एक-दूसरे के साले हो गए. इस शादी की इलाके में चर्चा हो रही है.

शादी का यह विचित्र मामला बिहटा थाना क्षेत्र का है. गोखुलपुर गांव निवासी दिनेश पासवान की 20 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर गांव निवासी स्‍वर्गीय गोपी पासवान के 23 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार से पिछले कई सालों से फोन के जरिए बात करती थीं. सुधा और आदित्‍य के बीच लंबे से प्रेम संबंध चला आ रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों परिवार की राजामंदी से पुलिस की मौजूदगी में बिहटा थाना परिसर में बने शिव मंदिर के प्रांगण में प्रेमी जोड़े की शादी कर दी गई. सुधा आदित्य के जीजा की बहन लगती हैं. ऐसे में आदित्‍य और सुधा के प्रेम संबंधों को लेकर दोनों पक्षों के परिवारों के बीच मनमुटाव चल रहा था.

दोनों पक्ष के परिवारवाले बिहटा थाना पहुंचे, जहां काउंसलर संगीता कुमारी ने उनकी बात सुनी. इस दौरान सुधा ने आदित्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि बताया कि पिछले कई वर्षों से उनकी एक-दूसरे से बातचीत हो रही है. दोनों के बीच अंतरंग संबंध भी स्‍थापित हो चुके हैं. सुधा का कहना है कि इसके बावजूद आदित्‍य बार-बार शादी की बात को टाल रहा था. इसके बाद उन्‍होंने थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. मामला बिहटा थाना पहुंचने के बाद काउंसलर संगीता कुमारी ने दोनों परिवार को थाने में बुलाकर बातचीत की. आदित्‍य का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था. दबाव बनने के बाद खुद आदित्‍य और उनका परिवार शादी के लिए तैयार हुआ. दोनों बालिग होने के सबूत मिलने के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के निर्देश पर पूरे हिंदू रीति-रिवाज से थाना परिसर में बने शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.

थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के गोखुलपुर निवासी सुधा कुमारी पिछले कई दिनों से थाने की चक्कर काट रही थीं और न्याय की गुहार लगा रही थीं. सुधा ने अपनी शिकायत महिला कोषांग में की जिसके बाद काउंसलर द्वारा लड़के के परिवार को बुलाया गया, जहां दोनों पक्षों में बातचीत हुई. छानबीन में यह भी पता चला कि दोनों बालिग हैं. इसके बाद दोनों की शादी परिवार की रजामंदी से करा दी गई.

0Shares

सिवानः सिवान में प्रेमी के साथ फरार विवाहिता प्रेमिका की जहर खाने से मौत हो गई हैं. वहीं मृतका के पिता ने प्रेमी के द्वारा जहर खिलाने की आशंका जताई है. मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा रामपुर गांव की हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक जमादार महतो की 23 वर्षीय बेटी पुतुल कुमारी की शादी सारण के मढौरा थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी रमेश महतो के साथ हुई थी. शादी के बाद भी महिला का प्रेम प्रसंग गांव के एक युवक से चल रहा था. दोनों मोबाइल पर हमेशा एक दूसरे से बातचीत करते रहते थे. दो बच्चों की मां पुतुल अपने प्रेमी के प्यार में इस कदर अंधी हुई कि पति से झूठ बोलकर वह मायके आ गई. फिर बाजार जाने की बात कहकर वह घर से निकली.

चर्चा है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने साथ मरने का निर्णय लेकर जहर खा लिया. जिससे प्रेमिका की मौत हो गई. हालांकि प्रेमी युवक का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. उसके घर पर ताला लटका हुआ मिला है. मृतका के पिता जामदार महतो ने बताया कि मेरी बेटी का गांव के ही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. दोनों घर से लापता थे. अचानक सूचना मिली कि उनकी पुत्री ने जहर खा लिया है. ढूंढते- ढूंढते बाजार की तरफ पहुंचे तो उसका शव मिला. आशंका है कि उसके प्रेमी ने उसे जहर खिला दिया है. सूचना मिलते ही बसंतपुर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना को लेकर मृतका के पिता के द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

0Shares

पटना: पिछले कुछ महीनों से बिहार में अपराध बढ़ है, जिसे नियंत्रण में करने के लिए बिहार पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार चला रखा है। जिसके तहत अभियान चलाकर ताबड़तोड़ अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है लेकिन इस सफलता के लिए पुलिस के जवानों को अपराधियों का शिकार भी होना पड़ रहा है।

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़े के अनुसार पिछले पांच महीने में पुलिस को 1297 बार अपराधियों के हमले का शिकार होना पड़ा। साल जनवरी से मई तक पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन प्रहार के दौरान 27059 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि इस दौरान पुलिस पर हर महीने औसतन 259 हमले किए गए।

पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच महीने में पुलिस पर जनवरी में 374, फरवरी में 211,मार्च में 227, अप्रैल में 190 और मई में 295 बार हमला हुआ। वहीं इस दौरान जनवरी में 5196, फरवरी में 5146, मार्च में 5769,अप्रैल में 4369 और मई में 6576 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।

 

 

 

Courtesy: HS

0Shares

Chhapra: गंगा, सरयू और सोन नदी के संगम तीर्थ चिरांद में ज्येष्ठ पूर्णिमा को होने वाले गंगा महाआरती की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 

चिरांद विकास परिषद व गंगा समग्र के तत्वावधान में गंगा महाआरती के साथ शुरू होने वाले गंगा गरिमा रक्षा संकल्प व चिरांद चेतना महोत्सव में इस वर्ष केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मुख्य अतिथि होंगे.

गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रसाद सिंह उपाख्या लल्लू बाबू की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के विशिष्ट अतिथि सारण के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम लाल शर्मा, राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा, पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह होंगे.

चिरांद विकास परिषद के सचिव व गंगासमग्र उत्तर बिहार के सह संयोजक श्रीराम तिवारी ने बताया कि इस वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा 14 जून 2022 मंगलवार को है. संध्या 5 बजे से यह समारोह शुरू हो जाएगा. सम्पूर्ण भारत इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. समारोह में सारण गाथा की प्रस्तुति होगी. जिसमे सारण के गौरवशाली अतीत की जीवंत प्रस्तुति होगी. प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुति के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में सारण के योगदान की प्रस्तुति भी होगी.

ज्ञात हो कि विश्व के दुर्लभ पुरातात्विक स्थलों में से एक चिराद में यह भव्य समारोह विगत पंद्रह वर्षो से अनवरत हो रहा है. इसमें सारण व बिहार के अन्य जिलों से श्रद्धालु शामिल होते हैं. गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ती है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के लचर कुव्यवस्था को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघर्ष मोर्चा के शीर्षनेताओं की अहम बैठक सर्किट हाउस छपरा में संपन्न हुई। छात्र संघर्ष मोर्चा में एआईएसएफ, छात्र राजद, एसएफआई, छात्र जनशक्ति, छात्र जनाधिकार परिषद के नेताओं ने अतिथि गृह में उपस्थित हुए। अध्यक्षता छात्र राजद के प्रिंस कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि ज़ेपी विवि के सूरते हाल बदलने को लेकर छात्रों को एकजुट होना पड़ेगा। वरिष्ठ छात्र नेता शेख नौशाद ने कहा कि विद्यालय में 3 वर्ष से अधिक दिनों से कार्यरत पदाधिकारियों को दूसरे जगह स्थानांतरित किया जाए।एआईएसफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि छात्र संघर्ष मोर्चा के सभी साथियों ने जेपी विश्वविद्यालय के सूरते हाल को बदलने के लिए सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन जारी की रणनीति बनाई है जिसका बिगुल 22 जून से फुंका जाएगा एसएफआई जिला मंत्री सद्दाब मजहरी ने कहा की छात्रों के जीवन के साथ कुलपति महोदय ने खिलवाड़ किया है।जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 22 जून 2022 मंगलवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में इन सभी समस्याओं के मद्देनजर उग्र आंदोलन होगा।

आज के बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ छात्र नेता शेख नौशाद, छात्र राजद के प्रमंडलीय प्रमुख प्रिंस कुमार सिंह, छात्र जनशक्ति परिषद अध्यक्ष रचित भारती, एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, राहुल यादव,जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता,रंजीत सिंह, आदि नेता मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: रविवार को छपरा में रेलवे का ओवरहेड तार अचानक टूटकर गिर गया. इस कारण करीब दो घंटों तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. चिलचिलाती धूप में यात्री परेशान दिखे. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन होता है, इस वजह से डाउन लाइन पर गाड़ियों की परिचालन पूर्णतः बाधित हो गया. रेल लाइन बाधित हो जाने पर छपरा कचहरी, छपरा जंक्शन के अलावे आसपास के स्टेशनों पर लगभग आधा दर्जन गाड़ियां जहां-तहां खडी हो गयी. वहीं भीषण गर्मी में रेल यात्री घंटों परेशान रहे.

बताया गया है कि छपरा ग्रामीण स्टेशन के गेट नंबर 38 के समीप अचानक ओएचई ओवरहेड इक्विपमेंट इलेक्ट्रिक तार टूट गया. तार टूटने की खबर मिलते ही रेल कर्मियों व पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ओवरहेड तार टूटने के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. इस दौरान लगभग आधा दर्जन गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.

रेल कर्मियों ने इस बात की सूचना कंट्रोल को दी. सूचना पाकर टावर वैगन उक्त स्टेशन पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे के बाद रेलवे परिचालन बहाल कराया गया. छपरा और सोनपुर से टावर वैगन गाड़ी लेकर दोनों रेल खंडों के सीनियर सेक्शन इंजीनियर छपरा से टीआरडी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनोज कुमार पहुंचे और रेल लाइन पर गिरे इलेक्ट्रिक तार को ठीक कराया गया. उसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. इस दौरान छपरा जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी. आरपीएफ के छपरा पोस्ट इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह और आरपीएफ के कई जवान स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पेट्रोलिंग करने लगे.

इस दौरान फुलवरिया पैसेंजर, सोनपुर-छपरा पैसेंजर, गोंदिया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, समेत कई गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. इस दौरान इस चिलचिलाती गर्मी के बीच आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों पर सवार हजारों यात्री परेशान हो गए.

0Shares

प्रतिभाओं की कमी नहीं, जरूरत उचित मंच की है: डॉ गगन

Chhapra: शहर का एकमात्र प्रोफेशनल ट्रेनिंग कॉलेज विद्या विहार कॉलेज द्वारा प्रतिभा सम्मान सह फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्र, वर्तमान छात्र, अभिवावक, समाजसेवी व मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम डॉ गगन कुमार ने शिरकत की और एक मोटिवेशनल स्पीकर के नाते उन्होंने बच्चो का हौसला बढ़ाया.

विद्या विहार कॉलेज के निदेशक सुधाकर भारद्वाज ने कहा कि हम प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे हैं, आज छपरा में रह कर आप कई प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं, कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं. आप यहीं से आगे बढ़ सकते हैं. विद्या विहार कॉलेज आपको हर संभव मदद करेगा.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद डॉ प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, संजीवनी नर्सिंग होम के निदेशक डॉ अनिल कुमार, युवा समाजसेवी राजा वरुण प्रकाश, प्रो आर एन चौधरी, शोभा कुमार ( नियोजन पदाधिकारी), अजीत नारायण सिंह आदि मौजूद रहे.

कार्यक्रम का संचालन सुशांत कुमार ने किया और साथ ही अमृत ओझा, अमरदीप कुमार व अन्य की उपस्थिति रही.

आपको बता दें कि मौलाना मज़हरुल हक़ अरेबिक एंड पर्शियन यूनिवर्सिटी पटना से मान्यता प्राप्त विद्या विहार कॉलेज जिसमें कई तरह के प्रोफ़ेशनल कोर्सेस जैसे BBA, BCA, BLISS, BJMC कराए जाते हैं. इस कॉलेज के हाल हीं में पास आउट हुए बच्चे जिन्होंने अपने क्षेत्र में डिस्टिंक्शन पाए और साथ ही बाहर बड़े संस्थान में जगह पाए उन्हें पुरस्कृत किया गया.

0Shares

नि:शुल्क पैथोलॉजिकल शिविर का श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स ने किया आयोजन

Chhapra: श्रीप्रकाश ओर्नामेंट्स और एक निजी डायग्नोस्टिक्स के संयुक्त तत्वावधान में शहर के थाना चौक पर नि:शुल्क पैथोलॉजिकल शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश, श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स की सह संचालिका व मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता और डाइग्नोस्टिक के मालिक प्रणव सिंह ने फीता काटकर कैम्प का उदघाटन किया।

शिविर में पहुँचने वाले लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहायता से विभिन्न प्रकार की जांच कराई और उनसे परामर्श लिया. बदलते मौसम से बचने और अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया।

श्री प्रकाश ने इस मौके पर कोरोना के दौरान अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा करने के लिए सभी चिकित्साकर्मियों का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य का महत्त्वपूर्ण स्थान है। स्वास्थ्य व्यक्ति की अमूल्य निधि है। यह केवल व्यक्ति विशेष को प्रभावित नहीं करता, बल्कि जिस समाज में वह रहता है उस सम्पूर्ण समाज को प्रभावित करता है। स्वस्थ मनुष्य ही सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह कुशलतापूर्वक कर सकता है।

राखी गुप्ता ने भी अपनी बात रखी और कहा कि आज के समय में लोग इतने व्यस्त है कि वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना भूल जाते हैं। यह समझना आवश्यक है कि स्वास्थ्य सबसे पहले है। स्वास्थ्य को अनुकूलित करने और सेहतमंद रहने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत ज़रूरी है।

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के सिसवा गांव में शुक्रवार की रात्रि में अपने प्रेमिका से से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी शादी करा दी. लड़की की मां सुंदरी देवी ने बताया कि वह शादी में अपने मायके नेवाड़ी गयी थी. जहां उनको छोड़ने उनका बेटा भी गया था. बहन घर में अकेली होने के कारण रात्रि दस बजे वापस घर आ गया. घर पहुंचकर जब उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. तब सशंकित होकर उसने घर का दरवाजा तोड़ दिया तब तक उसकी बहन घबरायी उसके सामने आई .उसके साथ एक लड़का दिखाई दिया. दरवाजा टूटने की आवाज से ग्रामीण वहां पहुंचे तथा उन लोगों ने लड़के को पकड़ लिया तथा उसे उसका नाम पूछा तो उसने नाम अनिकेत मिश्रा ग्राम धनाव थाना बनियापुर जिला सारण बताया. ग्रामीणों ने मामला प्रेम प्रसंग का बताकर शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

0Shares