Chhapra: विगत दिनों सोशल मिडिया पर एक खैरा थानान्तर्गत नर्तकी के साथ डांस करते हुए पिस्टल लहराने का वायरल विडियो देखा गया। वारयल विडियों का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा थानाध्यक्ष खैरा थाना को वारयल विडियो का सत्यापन कर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। सत्यापनोपरान्त थानाध्यक्ष खैरा थाना द्वारा सोशल मिडिया पर नर्तकी के साथ पिस्टल लहराते हुए तथा रूपया फेकते हुए डांस कर रहे युवक खैरा थाना के स्थानीय चौकीदार 7/17 पिन्टु मॉझी के रूप में पहचान की गई। सत्यापन के दौरान वायरल विडियो में लहराये गए पिस्टल को प्लास्टिक खिलौना वाला लाईटर पिस्टल पाया गया। स्थानीय चौकीदार द्वारा इस प्रकार के क्रियाकलाप सरकारी कर्मी के व्यवहार के प्रतिकूल है तथा इससे विभाग की छवि धुमिल हुई है। थानाध्यक्ष खैरा थाना द्वारा प्लास्टिक खिलौना वाला लाईटर पिस्टल को जप्त किया गया।


अतः उक्त आरोप में पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा तत्काल प्रभाव से चौकीदार 7/17 पिन्टु मॉझी को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु आदेशित किया गया है। आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों द्वारा इस तरह के व्यवहार / अनुचित कार्य करने में संलिप्त रहने संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना / साक्ष्य हो तो उसका ऑडियों या विडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेंजे ताकि ऐसे मामलों में संलिप्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध अग्रतर कठोर विधि सम्मत् कार्रवाई की जा सकें।

0Shares

Chhapra:  गरखा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गरखा थाना का गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गरखा थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना / मनवीय सूचना प्राप्त हुई की गरखा थानान्तर्गत भैसमारा के आस – पास कुछ अपराधियों द्वारा कोई घटना कारित करने की योजना बनाया जा रहा है। गुप्त सूचना पाकर गरखा पुलिस टीम एवं गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 अपराधकर्मियों 1. उत्सव सिंह , पे0 ब्रजेश सिंह 2. सुबोध सिंह , पे0 राजेश सिंह दोनो सा0 भैसमारा थाना गरखा जिला सारण को 01 देशी पिस्टल , 08 जिन्दा कारतूस , 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफतार किया गया। जिस सम्बंध में गरखा थाना कांड सं0-402 / 22 दि0-27.06.22 धारा 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर इनके अन्य सहयोगियों के गिफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है ।


» गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पताः
1. उत्सव सिंह , पिता – ब्रजेश सिंह , सा0 भौसमारा , थाना गरखा , जिला सारण।
2. सुबोध सिंह , पिता- राजेश सिंह , सा0 भैसमारा , थाना गरखा , जिला सारण।
» गिरफ्तार आपराधकर्मी उत्सव कुमार का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. गरखा थाना कांड सं0-247 / 20 दिनांक- 10.06.20 , धारा -147 / 148 / 149 / 341 / 323 / 307 भा0 द0 वि0।
2. छपरा मुफ्फसिल थाना कांड सं0-345 / 19 , दिनांक – 08.09.19 , धारा -394 भा0 द0 वि0।
3. भेल्दी थाना कांड सं0-81 / 20 दिनांक 08.02.20 , धारा -392 भा0 द0 वि0।
4. भेल्दी थाना कांड सं0-102 / 20 , दिनांक 11.06.20 , धाराक -392 / 412 भा0 द0 वि0
» बरामदगी / जप्ती की विवरणी :
1. देशी पिस्टल – 01
2. जिन्दा कारतूस – 08
3. मोटरसाईकिल – 01
4. मोबाईल – 02

0Shares

Chhapra: सारण जिले मंगलवार की शाम आई तेज आँधी के साथ बारिश मे वज्रपात के कहर ने 4 लोगों की जान ले ली. मानसून की बारिश शुरू ही हुई है कि वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है. जिले के अलग अलग जगहों पर 4 की मौत हो गयी है. परसा के बड़की सिरिसिया में वज्रपात से बालक की मौत हो गयी. वहीं दरियापुर में मां और बेटी की वज्रपात से मौत हो गयी. दाउदपुर में ही एक युवक और मवेशी की मौत वज्रपात से हो गयी.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण की युवा इकाई लियो क्लब ऑफ छपरा सारण का नए सत्र 22-23 का अध्यक्ष लियो सोनू सिंह को बनाया गया है । लियो क्लब की बैठक में हुए निर्णय के बाद सर्वसम्मति से लायंस पदाधिकारियों एवं लियो सदस्यों ने लियो नए सत्र के अध्यक्ष के रूप में लियो सोनू सिंह एवम उपाध्यक्ष लियो सुशांत को चुना । वहीं लियो छोटू को सचिव, लियो कुमार आशुतोष को कोषाध्यक्ष एवं लियो सुप्रीम ने पी आर ओ का पदभार संभाला ।

वहीं अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद लियो सोनू सिंह ने कहा कि वह बहुत हीं हर्ष और जिम्मेवारी के साथ इस सम्मानित पद को स्वीकार कर रहें हैं । पहले वह सदस्य के रूप में इस क्लब से जुड़े रहें हैं लेकिन अब अध्यक्ष के तौर पर समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है । उन्होंने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहा है और आगे भी वह मेरे नेतृत्व में समाज में एक नई ऊंचाई हासिल करेगा ।

इस शुभ मौके पर बैठक में मौजूद पूर्व जिलापाल लायन डॉ एस के पांडे, लियो चेयरपर्सन लायन डॉ एन के द्विवेदी, लायन मनोज वर्मा संकल्प, लायंस क्लब छपरा सारण के उपाध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, पूर्व लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लायन साकेत श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के लिए लियो सोनू और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है और साथ हीं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । साथ हीं बैठक में लियो धनंजय, लियो चंदन, लियो सुशांत, लियो गोलू, लियो सुप्रीम, लियो स्वराज, लियो आशुतोष, लियो विशाल, लियो प्रकाश, लियो शुभम, लियो हर्ष आदि सदस्यगण मौजूद थें ।

0Shares

कोई कचड़ा ना फेंके इसके लिए देवी देवताओं की टाइल्स लगा देना बन गया है ट्रेंड !

Chhapra: आमतौर पर शहर की सड़कों और खासकर गलियों में इधर उधर कचड़े का अंबार आपको जरूर दिख जायेगा. निश्चित तौर पर यह कचड़े का अंबार ठीक किसी के दरवाजे के सामने, किसी के दुकान के आगे, किसी चौराहे के बीचों बीच या फिर किसी गली के किनारे दिखना आम बात है. हालांकि कुछ लोग वैसे भी है जिन्होंने बंद घर देखा नही कि वहा कचड़ा डंप करना शुरू कर दिया. कुल मिलाकर लोग अपने घर को साफ और दूसरे के दरवाजे पर मौका देखकर अपना कचड़ा फेंक चलते बनते है. जिसके कारण मुहल्ले के लोगों और घरवालों को मजबूरन देवी देवताओं के टाइल्स का सहारा लेना पड़ता है. यह उपाय कारगर भी होता है.

नगर निगम द्वारा शहर के किसी भी वार्ड में कही भी कूड़ा कचड़ा फेंकने का स्थान निर्धारित नहीं है लिहाजा कही भी अपने घर से निकाल कर लोग कचड़ा फेंकते है और चलते बनते है. दिक्कत उनको होती है जिनके दरवाजे, घरों के मुहाने, गली मोहल्लों पर यह कचड़े का अंबार लगता है. शहर के लाह बाजार में भी अचानक से बीच सड़क पर लोगों ने कचड़ा फेंकना शुरू कर दिया. जिसको देखते हुए लोगों ने वहां कूड़ा कचड़ा ना फेंकने का बोर्ड लगा दिया जब इतने से भी बात नही बनी तो तो दो देवी देवताओं की टाइल्स लगा दी. भले ही स्थानीय लोगों के लिए यह कारगर और असरदार उपाय साबित हुआ लोगों ने कचड़ा फेंकना बंद कर दिया लेकिन यह टाइल्स जमीन से थोड़ी ऊपर लगी है. धर्म में चित्रों के पूजन की मान्यता है लेकिन यहां इनके चित्रों के आसपास हवा से कचड़ा इक्कठा हो जाता है. ना ही इन चित्रों को कोई साफ करता है और ना ही इनकी यहां पूजा हो पाती है. जिससे कि सनातन में इनका अपमान ही हो रहा है.

दीवार पर लगी इन चित्रों के आगे कभी कोई बाइक खड़ा करता है तो कोई साइकिल, कोई ठेला लगा देता है तो कोई गाड़ी. पूरे दिन इन चित्रों के आगे किसी ना किसी प्रकार का जूठन, कपड़ा अन्य सामान आते जाते है जो इनकी पवित्रता को अशुद्ध करते है.

बहरहाल धर्म में आस्था है तो उनका सम्मान भी ज़रूरी है. सम्मान में भले ही लोग इस चित्र लगी दीवारों के सामने कचड़ा ना फेंके. लेकिन हम इनका सम्मान नही कर रहे है, जहां तहां इन चित्रों को लगाने से इनका सम्मान नही बल्कि इनका अनादर ही हो रहा है.

0Shares

सवारी गाड़ी ढो रहे है समान, व्यवसायिक वाहन चालकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति, आवेदन देकर एसपी और डीटीओ से लगाई गुहार

Chhapra: बाजार समिति में सामान ढोने का काम करने वाले पिकअप चालकों की चिंता इन दिनों बढ़ गयी है. उनका कहना है कि बाज़ार में माल ढुलाई के लिए ग्राहक नहीं मिलने से उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है.

छोटे व्यावसायिक वाहनों के मालिकों और चालकों का कहना है कि बाजार समिति में आये व्यापारी और आम लोग प्राइवेट सवारी गाड़ियों और बैटरी से चालित छोटे निजी और सवारी वाहनों से सामान ढो रहें है. जिससे इन्हें ग्राहक नहीं मिल रहें है. जबकि निजी और पैसेंजर ढोने वाले वाहनों से माल की ढुलाई नहीं की जा सकती है. ऐसा करने से उनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है और वाहनें दिन भर खड़ी रह जा रहीं हैं. जिससे वाहनों के बैंक से लिए गए ऋण की किश्तें भी भरने में समस्या उत्पन्न हो रही है.

वाहन चालक लाल ल बाबू ने बताया कि सरकार पैसेंजर और माल ढोने वाले वाहनों से अलग अलग टैक्स वसूलती है. व्यावसायिक वाहनों कि जगह पैसेंजर वाहनों जैसे बैटरी चालित छोटे टोटो, ऑटो और अन्य वाहनों ने माल की ढुलाई नहीं की जा सकती. इसके लिए सरकार ने व्यावसायिक वाहनों को ही परमिट दी है.

वही दूसरी ओर छोटे वाहनों का उपयोग कर माल ढोने वाले छोटे व्यवसायियों का कहना है कि उन्हें जहाँ सस्ता और सुगम व्यवस्था मिलती है उसी से सामान ले जातें है. छोटे वाहनों में कम खर्च में सामान चले जाते है तो कोई बड़े वाहनों की बुकिंग क्यों करे. जबकि आम लोग जो अपना सामान लेकर जाते है वह किस वाहन से अपना सामान लेकर जाएंगे ये निर्णय उनका होता है.

वाहन चालकों ने एसपी और परिवहन पदाधिकारी को आवेदन देकर इस मामले में पहल करने का आग्रह किया है. जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति समाप्त हो सकें.

0Shares

छपरा में एसडीओ के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

Chhapra: सदर अनुमंडल पदाधिकारी की सुरक्षा में कार्यरत एक पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक विवाद से आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. मृत पुलिसकर्मी का नाम प्रवीण चौधरी है. जिसका घर बेगूसराय जिले के तेघरा में है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर सुरक्षा में लगे एक पुलिसकर्मी द्वारा अपने ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली गई. आनन-फानन में आवास पर उपस्थित कर्मियों द्वारा सदर अस्पताल इलाज के लिए पुलिस को ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ही पुलिस की मृत्यु हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पूरे मामले की जानकारी ली.

उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी की सुरक्षा में कार्यरत एक पुलिसकर्मी द्वारा खुद को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली गई है. जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. अभी आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के बाद उक्त पुलिसकर्मी ने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि पुलिस अभी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण पता चल पाएगा.

0Shares

Chhapra:  प्रथम इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा में बहाली का इंतजार कर रहे युवाओं को आठ साल बाद खुशी देखने को मिली है। बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ओर से साल 2014 में निकली इंटर स्तरीय भर्ती का रिजल्ट जारी हुआ है।इस प्रतिष्ठित परीक्षा में रिविलगंज के विजय राय के टोला के रहने वाले अतुल सिंह ने भी कामयाबी हासिल की है। दवा व्यवसाय से जुड़े अजीत सिंह व गृहिणी  विमला देवी के होनहार पुत्र अतुल की सफलता पर गांव व प्रखंड में खुशी का माहौल है। नवोदय विद्यालय बलिया से अपनी  प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले अतुल इससे पहले भी कई परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके हैं। सफलता के बाद उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करने पर परीक्षा में सफलता तय है। आगे सिविल सेवा परीक्षा में सफलता  की चाह रखने वाले अतुल ने कहा कि परिश्रम का फल भी मीठा होता है। परीक्षा देने के आठ साल बाद रिजल्ट में सफलता पाने पर जो खुशी हो रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता , गुरुजन,बहन रीना-अलका, भाई अमूल,दोस्तों के अलावे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आरएन यादव को देते हुए कहा है कि विपरीत परिस्थितियों में भी सभी ने उनका हौसला अफजाई किया। इसका परिणाम भी सकारात्मक रहा। अतुल ने कहा कि दादा स्व नाथ नारायण सिंह व दादी स्व कमला देवी जीवित रहती तो खुशी दुगुनी होती। अतुल का कला संस्कृति एवं युवा विभाग में चयन हुआ है।

0Shares

जितेंद्र प्रसाद गुप्ता बने छपरा मंडल कारा के नए जेलर, जहानाबाद मंडल कारा से छपरा हुआ तबादला

Chhapra: राज्य सरकार द्वारा सूबे में कार्यरत जेलरों का तबादला किया गया है. इस तबादले में सारण के मंडल कारा के जेलर बदले गए है.

नई प्रतिनियुक्ति के अनुसार

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फर के जेलर सुनील कुमार मौर्य को उपकारा किशुनगंज का प्रभार सौंपा गया है. 

वही सीतामढ़ी मंडल कारा के जेलर भोला प्रसाद शर्मा अब बांका मंडल कारा का प्रभार संभालेंगे. 

वहीं मनोज कुमार सिंह को समस्तीपुर मंडल कारा से केंद्रीय कारा मोतिहारी भेजा गया है. 

वही रामानुज राम का तबादला केंद्रीय कारा गया से आदर्श केंद्रीय कारा,बेऊर किया गया है. 

जितेंद्र प्रसाद गुप्ता जहानाबाद मंडल कारा से छपरा भेजे गये हैं. 

तो वही रामविलास दास पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे जिन्हें सीतामढ़ी मंडल कारा का प्रभार सौंपा गया है. 

पदस्थापन की प्रतीक्षा रहे संजय कुमार की पोस्टिंग मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में दी गयी है. 

पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे अरविंद कुमार को जहानाबाद मंडल कारा भेजा गया है. 

वही शिवमंगल प्रसाद दरभंगा मंडल कारा के जेलर बनाए गये हैं.

0Shares

“रात भर ढील द, हउ वाला फिल द” गाना सुनने वाले शिक्षक और आदेशपाल निलंबित

Chhapra: दरियापुर उच्च विद्यालय के स्मार्ट क्लास में बच्चों के साथ “रात भर ढील द, हऊ वाला फिल द” गाना देखने वाले कर्मियों पर प्रशासन ने करवाई कर दी है. जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि आरबी उच्च विद्यालय बाखे परसौना के उन्नयन कक्षा में “रात भर ढील द, हऊ वाला फिल द” गाना चलाने के वायरल वीडियो के जांचोपरांत जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा करवाई की गई है.

इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को अपना विस्तृत जांच प्रतिवेदन सौंप दिया है.

जांच प्रतिवेदन में उन्नयन के नोडल शिक्षक संजय कुमार जो विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष भी हैं को स्पष्ट रूप से दोषी करार दिया गया है. वायरल वीडियो में दिख रहे कर्मचारी सुनील मिश्रा आदेशपाल हैं.

दोनों सरकारी कर्मचारी के घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को काफी गंभीरता से लेते हुए उन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा निलंबित करने का फैसला लिया गया है.

0Shares

सीवान: जिले में मैरवा थाना क्षेत्र के छोटकी बभनौली गांव से एक विवाहिता की ससुराल वालों के द्वारा गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मैरावा थाना पुलिस के मुताबिक ससुराल वाले हत्या के बाद शव को कमरे के अंदर बंदकर कुंडी लगाकर फरार हो गये. घटना का अंजाम रविवार को दिया गया है. लेकिन लोगों को इसकी जानकारी सोमवार को अहले सुबह को मिली. मृत विवाहिता की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के छोटकी बभनौली गांव की कलामुद्दीन अंसारी की 26 वर्षीय पत्नी बेबी खातून के रूप में हुई है. इधर घटना की जानकारी के बाद सुबह मैरवा थाने की पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाना अंतर्गत ईगुरी लाला के टोला निवासी शौकत अंसारी की पुत्री बेबी खातून की शादी मैरवा थाना क्षेत्र के छोटकी बभनौली गांव निवासी करामतुल्लाह अंसारी के पुत्र कलामुद्दीन अंसारी के साथ 12 अप्रैल 2018 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सभी के मंजूरी से संपन्न हुई थी. मृतका के पति कलामुद्दीन अंसारी सऊदी अरब में रहकर नौकरी करते है. मृतका के परिवार को घटना की जानकारी मुंबई में रहने वाले पड़ोसी ने घटना से संबंधित पूरी जानकारी फोन के माध्यम से दी . जिसके बाद मृतका की मां आसमा खातून अपने परिवार के लोगों के साथ रोती- बिलखती हुई सोमवार की सुबह मैरवा पहुंची और अपनी पुत्री को आगोश में लेकर विलाप करने लगी.

0Shares

भोजपुर जिले में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में दबंगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को गोली मार दी. जमीन जोतने को लेकर हुए विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभी उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. गांव में हुई इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरा गांव निवासी तपेश्वर सिंह और माना सिंह उर्फ रामजी सिंह के बीच खेत जोतने को लेकर विवाद शुरू हुआ जिसके बाद दोनों ओर से कहासुनी हुई और फिर हाथापाई में बदल गई. इसी बीच देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें गोली लगने से एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.

घटना में गोली लगने से घायल अंकित कुमार ने बताया कि हम लोग माना सिंह के घर विवाद को लेकर शिकायत करने गए थे. लेकिन वहां इसी दौरान माना सिंह के पुत्र मनोज और सरोज ने अंधाधुन गोलियां चलानी शुरू कर दी.

0Shares