श्रावणी मेला की प्रशासनिक तैयारी को लेकर डीएम, एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
Chhapra: सावन का महिना शुरू होने में अब छह दिन शेष रह गये है. कांवरिया मार्ग में प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण में है. इसी कड़ी में कांवरियों के रूट मार्ग पहलेजा घाट से गंडक पुल तक जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने स्थलीय निरीक्षण.
आगामी 14 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर तैयारियों का जायजा भी लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक निदेश दिए गए.
जिलाधिकारी ने सोनपुर अनुमंडल सभागार में विधि व्यवस्था संबंधी समीक्षात्मक बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश दिए.





इसके पूर्व एनएसएस की स्वयसेविका ने स्वागत गीत एवं कुलगीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर में मानविकी डीन प्रो. गजेंद्र कुमार, सोशल साइंस डीन प्रो. आरडी राय माइस डीन प्रो. उदय अरविंद, वित्त परामर्शी आईटी सेल के डा. धनंजय आजाद, पीजी हिन्दी विभाग की हेड डा. अनिता, जविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. राणा विकम, स्नातकोत्तर भीतिक विभाग के हेडा महेंद्र सिंह पीजी मनोविज्ञान विभाग की हेड डा. पूनम सिंह, पीजी भूगोल विभाग की हेड डॉ. वीरेंद्र कुमार, पीजी गणित विभाग के डेटा अशोक कुमार, पीजी दर्शन शास्त्र के हेड प्रो. रामनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे।













