03 से 05 जून तक मतदाता जागरूकता हेतु चलाया जाएगा विशेष स्वीप अभियान
chhapra: 03 जून को विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर साईकिल रैली से लेकर 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ” वोट फ़ॉर अर्थ, वोट फ़ॉर डेमोक्रेसी” थीम के साथ त्रिदिवसीय विशेष स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
03 जून, 2025 को विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा।दिव्यांगजनों के लिए भी ट्राई साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। महिलाओं की सहभागिता से महिला सशक्तिकरण साईकिल रैली आयोजित की जायेगी।जिला/प्रखंड एवं मतदान केंद्र स्तर पर साईकिल रैली का आयोजन होगा।
विभिन्न स्तरों पर मतदाता शपथ, रंगोली, रील मेकिंग आदि का भी आयोजन किया जायेगा।
04 जून 2025 को पार्क एवं सामुदायिक केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदाता संवाद रथ, स्वीप आइकॉन द्वारा सोशल मीडिया लाइव,मेंहदी/पोस्टर/रंगोली/रील प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मतदाता वृक्षारोपण अभियान, ग्रीन वोटर वॉक/ मतदाता जागरूकता मार्च, स्वच्छता अभियान एवं मतदाता शपथ तथा “एक वोट, एक पौधा अभियान” के तहत स्वैच्छिक रूप से नव मतदाता द्वारा पौधा रोपण किया जायेगा।
इन कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर उपविकास आयुक्त सह अध्यक्ष जिला स्वीप कोर कमेटी की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की बैठक आहुत की गई। सभी स्तर के पदाधिकारियों को संबंधित गतिविधियों का उद्देश्यपूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
0Shares

छपरा: शिशु पार्क छपरा को मेंटेनेंस हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वन विभाग को हस्तांतरित किया गया है।

इस पार्क के बेहतर विकास एवं इसके अनुश्रवण हेतु एक पर्यवेक्षण समिति बनाई जायेगी। यह निर्णय आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आहुत बैठक में लिया गया।

समिति का होगा गठन

इस समिति में वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा, सहायक निदेशक उद्यान, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत छपरा पश्चिम, जनप्रतिनिधि आदि शामिल रहेंगे।

यह समिति इस पार्क के विकास एवं मेंटेनेंस का अनुश्रवण करेगी तथा इसके बेहतर प्रबंधन हेतु आवश्यक सलाह देगी।

0Shares

Patna, 2 जून (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सोनपुर मेला स्थल, सारण में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास और आधुनिकीकरण के लिए 24.28 करोड़ रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृत दी गई है।

सीबीडीडी  के तहत सोनपुर मेला विकास की योजना को स्वीकृति दी गई है

साेमवार काे यहां उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बताया कि स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0 की उप-योजना (सीबीडीडी ) के तहत सोनपुर मेला विकास की योजना को स्वीकृति दी गई है। इससे स्थानीय रोजगार और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढावा मिलेगा।

कैशलेस भुगतान, वर्चुअल दर्शन और स्मार्ट पार्किंग जैसी सेवाओं का निर्माण किया जाएगा

सम्राट चौधरी कहा कि सरकार सोनपुर मेले को देशभर में ही नहीं , बल्कि वैश्विक पर्यटन के लिए डिजिटल और पर्यावरण-संवेदनशील स्थल के रूप में विकसित कर रही है। सम्राट चौधरी  ने बताया कि इस योजना के तहत प्रवेश द्वार, हाट निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, घाट तक संपर्क, पार्किंग और शटल सेवा का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नये स्वरूप में प्लास्टिक मुक्त मेला क्षेत्र, अपशिष्ट प्रबंधन, सौर ऊर्जा और पर्यावरण जागरूकता अभियान जैसी हरित पहल पर भी काम किया जाएगा। वहीं डिजिटल पहल के तहत मेला मोबाइल ऐप, कैशलेस भुगतान, वर्चुअल दर्शन और स्मार्ट पार्किंग जैसी सेवाओं का निर्माण किया जाएगा।

व्यापार के नए अवसर सृजित होंगे और सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सारण जिले का सोनपुर मेला स्थल एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। सरकार के प्रयासों से यहां पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। मेला स्थल के समग्र विकास से आने वाले पर्यटकों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं मिलेंगी,व्यापार के नए अवसर सृजित होंगे और सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।

इसे एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है

उल्लेखनीय है कि सोनपुर में गंगा-गंडक नदी के संगम पर हर वर्ष शरद ऋतु में कार्तिक पूर्णिमा ( इस वर्ष 5 नवंबर) पर महीने भर चलने वाला मेला लगता है। इसे एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है। यह मेला हाथी-घोड़ा, गाय-बैल और दूसरे पशुओं की खरीद-बिक्री के लिए प्रसिद्ध रहा है।

 

0Shares

एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहुत की गई।

जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 से 2025 तक इस अधिनियम के तहत दर्ज कुल 2455 कांडों में से 2101 मामलों में पीड़ित/आश्रित को देय मुआवजे के प्रथम क़िस्त की राशि का भुगतान किया गया है। 345 मामलों में संधि/सुलह की गई है। सिर्फ वर्ष 2025 के 9 मामलों में प्रथम क़िस्त के मुआवजे का भुगतान लंबित है। जिलाधिकारी ने इन मामलों में त्वरित भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। वर्ष 2025-26 में कुल 129 मामलों में अभी तक 84.19 लाख रुपये मुआवजे का भुगतान किया गया है।

इस अधिनियम के तहत दर्ज मृत्यु के मामलों में 54 निकटम आश्रितों को नियमानुसार पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।सभी का माह अप्रैल 2025 तक के पेंशन का भुगतान किया जा चुका है। तीन आश्रितों को सरकारी नौकरी दी गई है। दो अन्य मामलों में आश्रितों को नौकरी देने हेतु कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, जिसे अविलंब पूरा करने का निदेश दिया गया।

बैठक में विधायक गड़खा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जिला कल्याण पदाधिकारी, समिति के अन्य सदस्यगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न थाना प्रभारी जुड़े थे।

0Shares

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

– जिला और प्रखंडस्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों में चला अभियान

– विभिन्न जानलेवा बीमारियों की जड़ है तम्बाकू का सेवन

– स्वास्थ्यकर्मियों ने तंबाकू उत्पादों को न लेने की खायी शपथ

Chhapra: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत सभी पीएचसी पर लोगों को तंबाकू से होने वाले शारीरिक नकुसान के बारे में जानकारी दी गयी। वहीं छपरा सदर अस्पताल में एएनएम छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ हीं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मौके पर एनसीडीओ डॉ भूपेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी तरह का तंबाकू उत्पाद स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हितकर नहीं है. एक तरफ यही व्यक्ति में असाध्य रोगों को जन्म देता है दूसरी ओर इससे निकलने वाला कचरा वातावरण को दूषित करता है। तम्बाकू के सेवन के प्रति रुचि आजकल न सिर्फ युवाओं में बल्कि स्कूली बच्चों में बढती जा रही है।तम्बाकू सेवन बहुत से गंभीर बीमारियों की जड़ है। इसलिए इसको रोकने और इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष 31 मई को पूरे विश्व में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की शुरुआत डब्ल्यूएचओ द्वारा 1987 में की गयी थी। इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। इस मौके पर एनसीडीओ डॉ. भूपेंद्र कुमार, साइकोलॉजिस्ट डॉ. निधि कुमारी, डॉ. वरूण सिंह, राजीव गर्ग समेत अन्य मौजूद थे।

विभिन्न जानलेवा बीमारियों की जड़ है तम्बाकू का सेवन:

सिविल सर्जन सागर दुलाल सिन्हा ने बताया तम्बाकू सेवन बहुत सी नुकसानदायक बीमारियों की जड़ है। कैंसर जैसी बीमारी भी तम्बाकू के सेवन से ही होती है। फेफड़ों की बीमारियां जैसे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस व एम्फिसेमा होने की मुख्य वजह धूम्रपान ही है। क्रोनिक यानी लम्बे समय तक धूम्रपान करने से फेफड़े एवं सांस की नली के कैंसर होने की सम्भावना ज्यादा होती है। दुनिया में कैंसर से होने वाली मौतों में फेफड़े के कैंसर के मरीजों की संख्या ज्यादा है। जिसकी मुख्य वजह अत्यधिक धूम्रपान का करना ही होता है। खैनी, पुड़िया, जर्दा, पीला पत्ती आदि के सेवन से मुंह का कैंसर(ओरल कैंसर) की संभावना बनी रहती है। इन सभी तरह की रोगों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए धूम्रपान का खत्म होना ही सबसे जरूरी विकल्प है। तम्बाकू उत्पादों का सेवन सार्वजनिक स्थानों पर रोकने के लिए सरकार द्वारा कानून बनाया गया है। इसके लिए तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम कोटपा लागू किया गया है। कोटपा के तहत तम्बाकू के साव स्थानों इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर लोगों को धारा 4, 5, 6 तथा 7 के तहत कानूनी कार्यवाही व आर्थिक दंड वसूला जा सकता है।

सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू सेवन रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाया गया है कानून :

साइकोलॉजिस्ट डॉ. निधि कुमारी ने बताया तम्बाकू सेवन बहुत सी नुकसानदायक और बीमारियों की जड़ है। कैंसर जैसी बीमारी तंबाकू के सेवन से ही होती है। फेफड़ों की बीमारियां जैसे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस व एम्फिसेमा होने की मुख्य वजह धूम्रपान ही है। क्रोनिक यानी लम्बे समय तक धूम्रपान करने से फेफड़े एवं सांस की नली के कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है। दुनिया में कैंसर से होने वाली मृत्यु में फेफड़े के कैंसर के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। जिसका मुख्य वजह अत्यधिक धूम्रपान का करना है। जैसे – खैनी, पुड़िया, जर्दा, पीला पत्ती आदि के सेवन से मुंह का कैंसर (ओरल कैंसर) की संभावना बनी रहती है। इन सभी तरह की रोगों को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए धूम्रपान का खत्म होना ही सबसे बड़ा और पहला विकल्प है।

तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा) के तहत तय किया गया कानून :

• सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 200 रुपये की जुर्माना देय है (धारा – 4).

– •तम्बाकू पदार्थों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर 1 से 5 साल की कैद व 1000 से 5000 तक का जुर्माना देय है (धारा- 5).

– •18 वर्ष से कम आयु वर्ग के अवयस्कों को तम्बाकू पदार्थ बेचने वालों को 200 रुपये जुर्माना लगाया जाता है (धारा- 6).

– •बिना चित्रित व पैकेट के 85% भाग पर मुख्य रूप से न छपे वैधानिक चेतावनी के तम्बाकू पदार्थ बेचने पर 2 से 5 साल की कैद व 1000 से 10000 तक जुर्माना लगाया जा सकता है (धारा- 7)।

0Shares

शिक्षक स्थानान्तरण: 20 जून तक शिक्षकों को मिल जायेगा नया स्कूल, 30 जून से पहले करना होगा योगदान

Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि स्थानांतरित किए गए सभी एक लाख, 30 हजार शिक्षकों को आगामी 20 जून तक उनके नए स्कूलों का आवंटन कर दिया जाएगा। नव स्थानांतरित शिक्षक आगामी 30 जून से पहले अपने नए स्कूलों में योगदान कर दें। उनके स्कूल आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानांतरित शिक्षकों को अब उनके पुराने स्कूलों से विरमित होने की कोई जरूरत नहीं है। वे जैसे ही अपने नए स्कूल में अपना योगदान देंगे, वे पुराने स्कूल से अपने आप विरमित हो जाएंगे

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ अपने साप्ताहिक कार्यक्रम शिक्षा की बात-हर शनिवार में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। अपर मुख्य सचिव ने स्थानांतरित शिक्षकों से यह भी अपील की है कि वे अपनी पदस्थापना के लिए बेवजह जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाएं। क्योंकि पूरी पादर्शिता के साथ स्थानांतरित शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन किया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: शराब बंदी वाले राज्य में शराब सेवन के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया गया है। जबकि होमगार्ड जवान को ड्यूटी से वंचित करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के साथ भगवानबाजार थानान्तर्गत गंडक कॉलोनी स्थित नाका नं0-01 में विधिवत छापामारी की गई।

छापामारी के क्रम में नाका नं0-01 के प्रभारी पु०अ०नि० श्याम बिहारी पाण्डेय, गृहरक्षक सि0/201950 विराट राज आनंद सहित अन्य तीन व्यक्तियों के द्वारा नाका-01 के रूम में शराब का सेवन करते हुए पाये गये।

तीन व्यक्तियों की शराब पीने की पुष्टि

तत्पश्चात ब्रेथ एनालाईजर से जाँच के क्रम पु०अ०नि० श्याम बिहारी पाण्डेय, गृहरक्षक सिपाही/201950 विराट राज आनंद एवं साथ अन्य तीन व्यक्तियों की शराब पीने की पुष्टि हुई तथा मौके से 180 एमएल का दो बोतल अंग्रेजी शराब एवं छः ग्लास में विदेशी करीब 600 एमएल शराब बरामद किया गया। जिस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड सं0-291/25, दिनांक-30.05.25, धारा-30 (ए)/37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

एक पुलिस पदाधिकारी निलंबित

उक्त घटना के संबंध में भगवानबाजार थाना द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर एसएसपी सारण द्वारा नाका-1 के प्रभारी, पु०अ०नि० श्याम बिहारी पाण्डेय, थाना को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है एवं 07 दिनों के भीतर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। साथ हीं गृहरक्षक सि0/201950 विराट राज आनंद के विरूद्ध आजीवन ड्यूटी से वंचित की अग्रतर कार्रवाई हेतु वरीय समादेष्टा, गृहरक्षा वाहिनी, सारण को प्रतिवेदन भेजी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 

पु०अ०नि० श्याम बिहारी पाण्डेय, प्रभारी नाका न० 1 भगवानबाजार थाना।

गृहरक्षक सि०/201950 विराट राज आनंद।

आशीष कु० मिश्रा, पिता-मिथलेश मिश्रा, साकिन रोजा पश्चिम, थाना-नगर, जिला-सारण

पवन कु० नंदन, पिता-देवनंदन राय, सा०- घेघटा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण।

अनिल कुमार, पिता-श्याम बहादुर राय, साकिन-नयी बाजार, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण।

सारण जिला पुलिस द्वारा कहा गया है कि गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा।

0Shares

Chhapra: एफएलसी ओके इवीएम के मॉक पोल में एक भी मशीन में त्रुटि नहीं आना कार्य की गुणवत्ता का द्योतक है. गुरुवार को दो प्रतिशत इवीएम पर पांच सौ मॉक पोल कार्य के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने अपनी संतुष्टि का इजहार किया. उन्होंने कहा कि जितनी सूक्ष्मता, सतर्कता और पारदर्शिता के साथ इवीएम का एफएलसी होता है चुनाव के दौरान मशीनों में परेशानी की संभावना उतनी ही कम होती है.

उन्होंने कहा कि कार्य में लगे अधिकारी, कोषांग कर्मी, इसीआईएल इंजीनियर और मास्टर ट्रेनर ने पूरी तन्मयता, सतर्कता और कुशलता से कार्य को अंजाम दिया. कार्य पूर्ण होने पर जिलाधिकारी ने चुनाव आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुए वेयरहाउस को सील करने का निदेश दिया.

वेयरहाउस पर प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अब यहां चुनाव में उपयोग के लिए उपलब्ध मशीनें भंडारित हैं. इसलिए सुरक्षा में किसी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होगी. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को कैंपस में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. रोस्टर के अनुसार 24 घंटे अनिवार्य सन्तरी ड्यूटी होनी चाहिए. लॉग बुक का विधिवत संधारण होना चाहिए.

डबल लॉक सिस्टम से हुई सीलिंग

इस अवसर पर कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निदेश के अनुसार इवीएम और वीवी पैट बिल्डिंग के हर फ्लोर को डबल लॉक में सील किया गया. ताले को भी चपरा व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सील से मुहरबंद किया गया. सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी.

दो लोगों के पास रहती है चाभी

नोडल पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश ने बताया कि अंतिम रूप से 6099 बीयू, 4948 सीयू और 6077 वीवी पैट चुनाव में उपयोग के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि एसओपी के प्रावधान के अनुसार एक ताले की सभी चाभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास और दूसरे ताले की सभी चाभियां उप निर्वाचन पदाधिकारी की अभिरक्षा में रहती हैं. आदेश होने पर दोनों अधिकारी या उनके द्वारा नामित अधिकारी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ ही सील खोलते हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में गुरुवार को बजट की संपुष्टि के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई गई। बैठक कुछ देर चलने के बाद ही स्थगित कर दी गई।
पार्षदों का कहना था कि  जबतक बजट का उपस्थापन नहीं होता बजट की संपुष्टि कैसे होगी। जबकि महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि विगत बैठक में पार्षद शामिल हुए थे, सभी को बजट की प्रति उपलब्ध भी कराई गई थी और सभी ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई थी, तो बजट उपस्थापित कैसे नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कुछ पार्षद अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए छपरा के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।


उपमहापौर से कोई राय नहीं ली गई
वहीं  उपमहापौर रागिनी कुमारी ने कहा कि बजट पास होना जरूरी, लेकिन बजट का प्रारूप बनाते समय पार्षदों और उपमहापौर से कोई राय नहीं ली गई। पार्षद रामाकांत डब्लू ने कहा कि बिना उपस्थापन के बजट की संपुष्टि नहीं हो सकती। इसे लेकर बहुमत के आधार पर बैठक को स्थगित किया गया है। 

19 मई को हुई थी बैठक 

बात दें कि 19 मई 2025 को बजट को लेकर बोर्ड की बैठक आहूत की गयी थी, पार्षदों का कहना था कि उस दिन जब उपस्थापन का बहिष्कार किया गया था तो आज संपुष्टि की बात कहा है।  पार्षदों का कहना था कि महापौर के द्वारा आपस में बैठक नहीं की जाती और कोई विचार भी नहीं करते। जिसके कारण सभी पार्षदों ने बजट का बहिष्कार किया उनका महापौर पर आरोप लगाया गया की सभी कामों में मनमानी की जा रही है। जिसके कारण सभी पार्षद नाखुश थे। 

महापौर के द्वारा सभी पार्षदों के विरोध करने के बाद बोर्ड की बैठक बीच में ही स्थगित कर दिया गया। बैठक में सभी वार्डो के पार्षद मौजूद थे। 

बैठक में नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय समेत नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी उपलब्ध उपस्थित थें।

0Shares

Chhapraछपरा में 19.72 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण होगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड के निर्माण हेतु निविदा निकाली गई है। 

इस बस स्टैन्ड का निर्माण जिला परिषद द्वारा कराया जायेगा।  करिंगा पंचायत के रतनपुरा मौजा में 5 एकड़ भूमि में इस आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा।

जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति देने के उपरांत अब निविदा निकाली गई है।  यह बस स्टैन्ड विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा तथा अन्तर्राज्यीय एवं अंतरजिला बसों का यहाँ से परिचालन हो सकेगा। 

इसे भी पढ़ें: छपरा में 19.72 करोड़ रुपये की लागत से होगा आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण

 

0Shares

Chhapra: डोरीगंज थानांतर्गत अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई हुई है।

28 मई 2025 को तीन पीला बालू लदे ट्रैक्टर को बिना परिवहन चालान के पकड़ा गया है।  पकड़े गए वाहनों के मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दंड अधिरोपण किया गया है।

0Shares

दस्तावेजों में भूमि की श्रेणी निर्धारण हेतु तकनीक की सहायता पर जोर 

छपरा: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्कोर की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला अवर निबंधक सहित सारण जिलांतर्गत सभी निबंधन कार्यालयों के अवर निबंधक उपस्थित थे। बैठक में कंप्यूटराइज्ड निबंधन व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दस्तावेजों में भूमि की श्रेणी निर्धारण हेतु तकनीक की सहायता अधिक से अधिक ली जाए  तथा जमीन की पहचान इसके longitude तथा latitude से भी की जाए ।

जिला अवर निबंधक ने बताया कि पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुसार दस्तावेज में पक्षकार द्वारा भूमि का longitude, latitude सलंग्न किया जा रहा है जिसके आधार भी पर श्रेणी की जांच की जाती है। साथ ही सभी अवर निबंधकों को अभिलेख की सुरक्षा और सत्यापन हेतु निर्देश दिया गया। इस क्रम में बताया गया कि जिला निबंधन कार्यालय के जिल्दों का सत्यापन किया जा रहा है तथा वर्ष 1938 तक के जिल्दों का लगभग सत्यापन करा लिया गया है।

अवर निबंधक मशरक द्वारा सम्पूर्ण जिल्दों का सत्यापन करा लिया गया है जिसकी सूची भी उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा पृच्छा के क्रम में बताया गया कि सभी कार्यालय के अभिलेखागार में सीसीटीवी कैमरा पर्याप्त संख्या में लगाया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा जनसुविधा हेतु वेटिंग रूम, स्वच्छ जल , अलग काउंटर इत्यादि की व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया।अभिलेखों के स्कैनिंग का कार्य सभी कार्यालयों में किया जा रहा है जिसे तेजी से करने का निर्देश सभी निबंधन पदाधिकारी को दिया गया

0Shares