Chhapra: विश्व नृत्य दिवस प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को मनाया जाता है। यह दिन नृत्य की वैश्विक महत्ता को रेखांकित करता है और दुनिया भर में विभिन्न नृत्य शैलियों के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। इसके साथ ही नृत्य को एक सार्वभौमिक कला रूप के रूप में पहचान दिलाता है।

भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत में शास्त्रीय नृत्य एक अनमोल धरोहर है। इन नृत्य शैलियों में कत्थक विशेष स्थान रखता है, जो न केवल एक कला रूप है, बल्कि यह भारतीय आध्यात्मिकता, भक्ति और भावनात्मक अभिव्यक्ति का जीवंत माध्यम भी है।

आज की आधुनिक पीढ़ी जहाँ तकनीक और पश्चिमी प्रभावों के बीच बड़ी हो रही है, वहाँ इस शास्त्रीय परंपरा को जीवित रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है। लेकिन समर्पित नृत्यगुरु, कलाकार और संस्थान इस चुनौती को अवसर में बदल रहे हैं। वे कत्थक को नई पीढ़ी के लिए सुलभ, आकर्षक और अर्थपूर्ण बना रहे हैं। सारण की युवा नृत्यांगना कुमारी अनीषा उन्हीं में से एक हैं।

महज 28 साल की उम्र में उन्होंने कई कला आयोजनों में अपनी प्रस्तुति दी है और सराहना बटोरी रहीं हैं। हिमेश चन्द्र मिश्रा व सुनीता मिश्रा की पुत्री अनीषा बतातीं हैं कि उन्होंने नृत्य की शिक्षा पंडित राजेश मिश्रा और गुरु बक्शी विकास से ग्रहण की। प्रयाग संगीत समिति से कत्थक नृत्य में प्रभाकर की उपाधि प्राप्त की है। अनिशा ने छोटे उम्र में ही कई उपलब्धि हासिल की है। विश्व प्रसिद्ध सुबह-ए-बनारस समेत कई बड़े आयोजनों में कत्थक की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही कई पुरस्कार और सम्मान भी अपने नाम किए। अनीषा बतातीं हैं कि उनका उद्देश्य न केवल नृत्य की प्रस्तुति करना है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक गर्व की भावना भी विकसित करना है।

कत्थक: एक कथा कहने वाली कला
कत्थक शब्द की उत्पत्ति ‘कथा’ से हुई है, जिसका अर्थ है ‘कहानी’। इस नृत्य शैली की शुरुआत प्राचीन कथावाचकों द्वारा हुई, जो कथा कहने के दौरान अभिनय और नृत्य का उपयोग करते थे। धीरे-धीरे यह कला विकसित हुई और आज इसे भारत की आठ प्रमुख शास्त्रीय नृत्य शैलियों में एक माना जाता है।

कलाकारों द्वारा यह परंपरा सशक्त रूप में आगे बढ़ाई जा रही है। वे न केवल मंच पर प्रस्तुतियाँ दे रही हैं, बल्कि युवा छात्राओं को प्रशिक्षित कर एक सांस्कृतिक श्रृंखला का निर्माण कर रही हैं, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहेगी।

हम सब के लिए यह आवश्यक है कि इस सांस्कृतिक प्रयास का हिस्सा बनें। चाहे एक शिष्य के रूप में, दर्शक के रूप में या संरक्षक के रूप में। कत्थक केवल एक नृत्य नहीं, यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और गौरव का प्रतीक है।

 

 

 

0Shares

 

  • अपर समाहर्त्ता को पूरे मामले की जाँच कर 28 अप्रैल तक स्पष्ट जाँच रिपोर्ट समर्पित करने का डीएम ने दिया निदेश
  • दोषी पाये जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी
  • जिला अवर निबंधक कार्यालय में पूर्व के वर्षों के अनुपलब्ध (मिसिंग) दस्तावेजों की सूची तैयार कर नगर निगम छपरा एवं सभी अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराने का दिया निदेश

Chhapra: विभिन्न माध्यम से समाहर्ता अमन समीर को जानकारी प्राप्त हुई की जिला निबंधन कार्यालय में पूर्व के वर्षों यथा-1960,1961, 1962 आदि के कुछ दस्तावेज कार्यालय में नहीं मिल रहे हैं एवं मिसिंग है। मिसिंग कुछ दस्तावेजों के रिकॉर्ड संख्या को आधार बनाकर फर्जी तरीके से जमीन की खरीद बिक्री कुछ लोगों द्वारा की जा रही है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार को इस मामले की गहनता से जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया है तथा 28 अप्रैल की संध्या तक स्पष्ट जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जांच के क्रम में जो भी कर्मी/पदाधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने जिला अवर निबंधक, सारण को पूर्व के वर्षों के सभी मिसिंग दस्तावेजों की सूची 1 महीने के अंदर तैयार करने को कहा है। संपूर्ण सूची तैयार कर इसे छपरा नगर निगम एवं सभी अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि भविष्य में कभी भी संदर्भित दस्तावेजों का संबंधित कार्यालय में उपयोग करने वाले लोगों पर कार्यालय प्रधान द्वारा विशेष निगरानी रखी जा सके तथा एक ही दस्तावेज का कई बार उपयोग करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके।

0Shares

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का आयोजन जून से अगस्त के बीच किया जाएगा। यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट (kmy.gov.in) पर शुरू कर दी गई है।

विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित इस पवित्र तीर्थ यात्रा में इस वर्ष कुल 15 बैच भेजे जाएंगे। इनमें से 5 बैच उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से और 10 बैच सिक्किम के नाथू ला दर्रे से यात्रा करेंगे। हर बैच में 50 यात्री शामिल होंगे । यानी इस वर्ष 750 यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर सकेंगे।

विदेश मंत्रालय ने आज इस संबंध में वक्तव्य जारी कर कहा कि यात्रियों का चयन एक निष्पक्ष, कम्प्यूटर जनित और महिला-पुरुष संतुलन प्रक्रिया से किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल है। 2015 से ही यह प्रणाली पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड हो गई है। अब इच्छुक यात्रियों को आवेदन या जानकारी के लिए पत्र या फैक्स भेजने की आवश्यकता नहीं है।

मंत्रालय का कहना है कि यात्रा से जुड़ी किसी भी जानकारी, सुझाव या प्रतिक्रिया के लिए वेबसाइट पर ही विकल्प उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे वेबसाइट का ही उपयोग करें।

0Shares

Chhapra: कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए राज्य भर के कलाकारों के लिए बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से एक शानदार अवसर प्रदान किया गया है।

जिसके तहत कला के विभिन्न विधाओं (संगीत:- शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, लोक संगीत, नृत्य-शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य, चित्रकला, नाट्यकला, कविता, लेखन, मूर्तिकला एवं विभिन्न कलाओं के कलाकारों के लिए बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती ने बताया कि पोर्टल का उद्देश्य राज्य के विभिन्न विधाओं की कला एवं उनके कलाकारों के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के साथ ही उनको सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कार, सांस्कृतिक आयोजनों से सीधे जोड़ना है।

पंजीकरण प्रक्रिया
पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कला संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि पंजीकरण पोर्टल https://artistregistration.bihar.gov.in पर मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण के पश्चात प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आइडी दी जाएगी, जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगा। इसका लाभ ग्रामीण स्तर से लेकर के जिला स्तर के युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों को मिल सकेगा, जिससे सरकारी योजना एवं अनुदानों तक कलाकार पहुँच पायेंगे।

जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती ने जिले के सभी विधाओं के कलाकारों से अनुरोध किया है कि वे यथा शीघ्र इस पोर्टल पर पंजीकरण करें।

बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल की विशेषता
बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी कला रूपों-शास्त्रीय, लोक, समकालीन, चाक्षुष एवं प्रदर्श कलाओं से जुड़े कलाकारों की जानकारी को डिजिटल रूप में संकलित किया जाएगा। कलाकार स्वयं अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं एवं अपनी कला/ विधा से जुड़ी विस्तृत जानकारी भर सकते हैं।

प्रत्येक पंजीकृत कलाकार को विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान की जाएगी, जो भविष्य में विभागीय योजनाओं, सम्मान, अनुदान एवं प्रदर्शन अवसरों के लिए उपयोगी होगी। समूह कलाकारों के लिए भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। इससे कलाकारों की प्रोफाइल प्रदर्शित की जाएगी, जिससे उनकी प्रतिभा को पहचान मिल सकेगी। डेटा फिल्टरिंग की सुविधा से विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की जानकारी को वर्गीकृत एव विश्लेशित किया जा सकेगा। विभाग के माध्यम से विभिन्न आयोजनों में भाग लेने वाले कलाकारों की कम्प्रिहेन्सिव परफॉर्मेंस की सूची इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए लूट गिरोह के 4 सदस्यों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया हुआ।

एसपी ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम आटा पूरब टोला पुराना चिमनी के पास एक करकट नुमा कमरा में कुछ लोग अवैध हथियार के साथ इकट्ठा हुए है एवं लूट की योजना बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में टीम गठित कर बताये गये स्थान पर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में लूट की योजना बना रहे 4 अपराधकर्मियों को 3 देशी कट्टा एवं 6 जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0- 264/25, दिनांक- 23.04.25, धारा 310(4)/310(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26 (2)/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा मढ़ौरा थाना कांड सं0- 263/25, दिनांक-23.04.25 में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है एवं इनके स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर 24 घंटे के अंदर इस कांड में लूटी गई मोटरसाइकिल एवं अन्य सामानों को बरामद किया गया। साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि ये सभी साथ मिलकर दिन में लूट की योजना बनाते हैं एवं रात को राहगिरों से लूट-पाट करते हैं। उपरोक्त दोनों कांडों में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक कुमार सिंह, पिता-भेनेश्वर यादव, साकिन पूरब टोला शिल्हौरी, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण,  विक्की कुमार, पिता-विजय शर्मा, साकिन हसनपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, अभय कुमार, पिता-स्व० संजय राय, साकिन-टेहरी, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सुबोध कुमार, पिता-संतोष राय, साकिन गनौरा, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण 26 अप्रैल 2025 को अपना 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है और इस अवसर पर स्थानीय भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा रजत जयंती समारोह का आयोजन होगा।

क्लब के निदेशक लायन डा एस के पांडे ने क्लब के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संगठन है और लगभग 216 देशों में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। वहीं छपरा में लायंस क्लब का गठन वर्ष 2000 में 15 से 20 सदस्यों के साथ हुआ था और उसके बाद लायंस क्लब के सेवा कार्यों को देखकर छपरा शहर के प्रतिष्ठित, बुद्धिजीवी तथा समाज के हर वर्ग के लोगों का साथ मिला और आज यह क्लब लगभग 100 सदस्यों का है और 2025 में हम अपना 25वाँ वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं जो कि सभी लायन सदस्यों के लिए गर्व का बात है।

वहीं रजत जयंती समारोह के चेयरपर्सन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि लायन विक्की आनंद ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब छपरा सारण अपने 25 वर्ष के सेवा कार्यों को दिखाएगा साथ हीं इन 25 वर्षों में जिन भी लोगों का साथ क्लब को मिला है इस समारोह में हम उनका सम्मान भी करेंगे। साथ हीं वह सदस्य जो इस 25 वर्ष की यात्रा में बीच में हीं हमारा साथ छोड़कर इस दुनिया से चले गए हम उनके सहयोग को याद करते हुए उन्हें भी याद करेंगे। इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए हमारे सदस्य पिछले एक महीने से लगातार कार्य कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के जिलापाल लायन गणवत मल्लिक होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे होंगे।

अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उनके कार्यकाल में क्लब अपना रजत जयंती समारोह मना रहा है इससे वह बहुत हीं प्रफुल्लित है और इसे अपना सौभाग्य मानते हैं। उक्त अवसर पर क्लब के पदाधिकारीगण के साथ साथ कई सदस्य मौजूद रहें।

0Shares

Chhapra: पीएम इंटर्नशिप योजना में बिहार ने दूसरा स्थान एवं बिहार में छपरा नगर निगम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। 

पीएम इंटर्नशिप योजना में दिनांक 7 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक छपरा नगर निगम ने 536 ऑनलाइन आवेदन करवाकर बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है।  साथ ही योजना को सफल बनाने में अहम् योगदान दिया गया।

आपको बात दें कि जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने सभी वार्डो मे विशेष जागरूकता अभियान चलाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओ एवं स्वच्छता साथी के सहयोग से पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन ऑनलाइन कराया था। 

नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने इस योजना में मिली उपलब्धि के लिए नगर निगम के सभी पदाधिकारियों के सहयोग के लिए आभार जताया है। पदाधिकारियों ने लक्ष्य को हासिल कर लिया और पूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल करने मे कोई कसर नहीं छोड़ा।

इस कार्य के लिए विशेष अहम् योगदान नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान, आर.टी.पी.एस ऑपरेटर चन्दन कुमार पासवान का है। इस कार्य के लिए स्वच्छता साथी को भी इस कार्य मे लगाया गया था।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में SFI के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना दिया। छात्र संगठन के नेताओं ने प्री पीएचडी टेस्ट में धांधली का आरोप लगाया। साथ ही विवि में छात्रों के हित के कई मुद्दों पर धरना और प्रदर्शन किया।

संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से पैदल मार्च निकला जो सभा और धरना प्रदर्शन में तबब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता रुपेश कुमार ने करते हुए कहा कि जो भी परीक्षाए हो रही है उसके परिणाम में गड़बड़ी देखने को मिल रहा है। जो कही से सही नहीं है।

सभा में छात्रों को सम्बोधित करते हुए एसएफआई के जिला सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार के साथ साथ छात्रों का आर्थिक दोहन एवं जानबूझ कर परीक्षा परिणाम मे गलती किया जा रहा है। इससे छात्र – छात्राएं बहुत परेशान है, लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियो के कानो में आवाज़ नहीं जा रहा। समस्याओं से परेशान होकर अगर छात्र- छात्राए उग्र हुए तो इसका सारा जवाबदेही जेपीयू प्रशासन की होंगी।

एसएफआई छात्र नेता गौरव कुमार ने कहा कि पीएचडी में बड़े लेवल पर धांधली हुआ है। परिणाम आया लेकिन स्कोर कार्ड जारी नहीं किया गया। परिणाम का लीपा पोती कर दिया गया। अगर इसकी जांच कर करवाई नहीं होती है तो राजभवन तक शिकायत किया जायेगा।

जिला संयुक्त सचिव गोलू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जेपीयू प्रशासन छात्रों की समस्याओं का निदान करने से कन्नी काट रही है, जो सही नहीं है। इससे छात्रों का धैर्य टूट रहा है जिसका भुगतान करना पड़ेगा। उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि छात्रों की मांग अगर पूरी नहीं होती  है तो छात्रों को गोलाबंद कर सड़क से लेकर राजभवन तक संघर्ष किया जायेगा।

सभा को मुख्यरूप से ख़ुशी कुमारी, सिवानी कुमारी, निशा कुमारी, नविन कुमार, विनय कुमार, कल्पनाथ राम, शुभम गुप्ता, चन्दन कुमार, निशा कुमारी आदि ने भी सम्बोधित किया।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों से विश्वविद्यालय में अधिकारियों का शिष्टमंडल मिला और मांगों पर जल्द कार्रवाई करने के आश्वासन दिए हैं।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्थानीय नेहरू स्मारक पार्क में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पांच फलदार एवं फलदार पौधे लगाए गए। पौधे लगाने के साथ हीं लियो सदस्यों ने पौधों की देख-भाल के लिए भी संकल्प लिया।

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष सुप्रीम ने कहा कि यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जो 22 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन, हम एक स्वच्छ और स्वस्थ पृथ्वी की वकालत करते हैं। वहीं लायन साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि पौधारोपण करने के साथ साथ हमें पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु प्लास्टिक का उपयोग भी नहीं करना चाहिए। साथ हीं जल के संकट को देखते हुए, जल का भी दुरुपयोग नहीं करना चाहिए और हमें अगली पीढ़ी के लिए भी प्रकृति द्वारा दिए हुए उपहार को बचाना चाहिए।

मौके पर लायंस क्लब के सचिव शैलेंद्र कुमार, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन साकेत श्रीवास्तव , लियो सचिव विकास पटेल, कोषाध्यक्ष आदिल खान, धनंजय कुमार आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर से लैपटॉप और अन्य सामानों की चोरी कि घटना को अंजाम देने वाले 7 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  

पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक- 21.04.25 को नगर थानान्तर्गत गश्ती के क्रम में राजेंद्र सरोवर के पास से एक व्यक्ति बाबर खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन दहियावां, थाना-नगर, जिला-सारण को एक Invertor के साथ शक के आधार पर पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया।

पूछ-ताछ के क्रम में बाबर खान के द्वारा बताया गया कि ये Invertor चोरी का है जिसे मैंने अपने साथी 1. मो० हबीब उर्फ देबर, 2. नबी हुसैन उर्फ मुन्नू, 3. मो० मुस्ताक के साथ मिलकर डाक बंगला रोड छपरा स्थित Vision Classes Coaching centre से चुराया था।

उक्त Invertor के साथ-साथ हम लोग Vision Classes Coaching centre से 9 laptop एवं 1 बड़ी बैट्री भी चोरी किए थे। चोरी गए सामान में से 7 laptop एवं एक बैट्री को अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दिया गया तथा 2 laptop मो० मुस्ताक के पास है। बाबर खान के निशानदेही पर 7 laptop, 1 बैट्री तथा 1 Invertor को बरामद किया गया।

बरामद किए गए सामान में से (1) टिंकू प्रसाद पे०- रामलाल प्रसाद सा०- महतो मुसहरी थाना मुफ्फसिल जिला सारण (वर्तमान पत्ता- मछली मार्केट साढा ढाला थाना नगर जिला सारण) के किराए के मकान से Dell कंपनी का 2 laptop एवं 1 बैट्री (2) अमित कुमार पे०- राधाकृष्णा प्रसाद सोनी सा०- करीमचक राहत रोड थाना नगर जिला सारण के किराए के मकान से Dell कंपनी का 1 laptop (3) सूरज राम पे० स्व० विरेन्द्र राम सा०- सरायबक्स थाना भेल्दी जिला- सारण (वर्तमान पता काशी बाजार थाना भगवान बाजार जिला- सारण) के काशी बाजार स्थित मकान से Dell कंपनी का 2 laptop (4) सोनू कुमार सिंह पे० विजय शंकर सिंह सा० सुकसेना थाना जलालपुर जिला सारण के जलालपुर थानान्तर्गत सा० सर्बी सरेया स्थित सोनू टेलीकॉम मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर से Dell कंपनी का 2 laptop बरामद किया गया।

पुलिस ने विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया है। इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-199/25. दिनांक-20.04.25, धारा-334 (1)/303 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में  बाबर खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन दहियावां, थाना-नगर, जिला-सारण, मो० हबीब उर्फ ढेबर, पिता-मो० सकुर, साकिन राजेन्द्र स्टेडियम डाक बंगला रोड छपरा, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण, नबी हुसैन उर्फ मुन्नू पिता मो० मुस्तकीम, साकिन राजेन्द्र स्टेडियम डाक बंगला रोड छपरा, थाना-भगवान बाजार, जिला- सारण, टिंकू प्रसाद, पिता-रामलाल प्रसाद, सा०-महतो मुसहरी, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, अमित कुमार, पिता-राधाकृष्णा प्रसाद सोनी, साकिन करीमचक राहत रोड, थाना-नगर, जिला-सारण, सूरज राम, पिता-स्व० विरेन्द्र राम, साकिन-सरायबक्स, थाना-भेल्दी, जिला-सारण, सोनू कुमार सिंह, पिता-विजय शंकर सिंह, सा०-सुकसेना, थाना-जलालपुर, जिला-सारण शामिल हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. बाबर खान :- नगर थाना कांड सं0-712/21, दिनांक-22.12.21, धारा 30 (ए) बि०म०नि०उ०, भगवानबाजार थाना कांड सं0-347/23, दिनांक-31.08.23, धारा 379/411 भा०द०वि० ।

2. सूरज राम :- भगवानबाजार थाना कांड सं0-123/22, दिनांक-15.03.22, धारा 37 (सी) बि०म०नि०उ० ।

 

0Shares

बेंगलुरु, 21 अप्रैल (हि.स.)। कर्नाटक के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में सोमवार को एचएसआर लेआउट पुलिस थाने की टीम ने उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पत्नी पल्लवी ओम प्रकाश की हत्या की प्रमुख संदिग्ध है। घटना के समय ओम प्रकाश खाना खा रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। यह इतना बढ़ गया कि पत्नी ने उनकी हत्या कर दी। पल्लवी ने पहले ओम प्रकाश पर मिर्ची पाउडर फेंका, जब जलन से राहत पाने के वे इधर-उधर भाग रहे थे तो पल्लवी ने उनकी गर्दन, पेट और छाती पर चाकू से 10-12 वार किए गए। इस वारदात के दौरान बेटी कृति भी वहीं मौजूद थी। पति की मौत के बाद पल्लवी ने थाने को इसकी सूचना दी।

बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर पूर्व डीजीपी की पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। कार्तिकेश ने आरोप लगाया कि उसकी मां पल्लवी पिछले एक सप्ताह से पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थीं। धमकियों के कारण पिता अपनी बहन के घर रहने चले गए थे। दो दिन पहले छोटी बहन कृति वहां गई और पिता को उनकी मर्जी के खिलाफ वापस ले आई। दोनों अक्सर पिता से झगड़ती थीं। पुलिस की पूछताछ में पल्लवी ने बताया कि उसने आत्मरक्षा में हत्या की। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं और डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बिहार के मूल निवासी ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और 2015 से 2017 तक कर्नाटक के डीजीपी रहे। उन्होंने अपना करियर हरपनहल्ली में एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के तौर पर शुरू किया था।

0Shares

देवरिया, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी (भांजे) के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। गांव से करीब 70 किलोमीटर दूर युवक का शव शूटकेस में मिला था। पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, घरवालों का कहना है कि आरोपितों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र स्थित पकड़ी पटखौली गांव के गेहूं खेत में ट्राली बैग में युवक का शव मिला था। पासपोर्ट से उसकी पहचान मईल थानाक्षेत्र के भटौली गांव में रहने वाले अली अहमद के पुत्र नौशाद के रूप में हुई। पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि इस हत्या के पीछे उसकी पत्नी रजिया का हाथ है।

नौशाद की दूसरी बहन निसात ने पुलिस को बताया कि दस दिन पहले ही भाई सऊदी अरब से अपने घर आया था। उसे भाभी रजिया और उसके भांजे के संबंधों की जानकारी हुई थी। इस पर भाई ने भाभी को फटकार भी लगाई थी। दोनों में विवाद चल रहा था। इसके बाद रजिया ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शनिवार की रात पति नौशाद की हत्या कर दी और लाश को शूटकेस में भरकर पटखौली गांव के खेत में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति नौशाद की हत्या हुई है। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पत्नी रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमी की तलाश की जा रही है।

0Shares