Chhapra Nagar Nigam: निजी महत्वकांक्षा के लिए कुछ पार्षद नहीं चाहते छपरा का विकास: महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता

Chhapra Nagar Nigam: निजी महत्वकांक्षा के लिए कुछ पार्षद नहीं चाहते छपरा का विकास: महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता

Chhapra: छपरा नगर निगम में गुरुवार को बजट की संपुष्टि के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई गई। बैठक कुछ देर चलने के बाद ही स्थगित कर दी गई।
पार्षदों का कहना था कि  जबतक बजट का उपस्थापन नहीं होता बजट की संपुष्टि कैसे होगी। जबकि महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि विगत बैठक में पार्षद शामिल हुए थे, सभी को बजट की प्रति उपलब्ध भी कराई गई थी और सभी ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई थी, तो बजट उपस्थापित कैसे नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कुछ पार्षद अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए छपरा के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।


उपमहापौर से कोई राय नहीं ली गई
वहीं  उपमहापौर रागिनी कुमारी ने कहा कि बजट पास होना जरूरी, लेकिन बजट का प्रारूप बनाते समय पार्षदों और उपमहापौर से कोई राय नहीं ली गई। पार्षद रामाकांत डब्लू ने कहा कि बिना उपस्थापन के बजट की संपुष्टि नहीं हो सकती। इसे लेकर बहुमत के आधार पर बैठक को स्थगित किया गया है। 

19 मई को हुई थी बैठक 

बात दें कि 19 मई 2025 को बजट को लेकर बोर्ड की बैठक आहूत की गयी थी, पार्षदों का कहना था कि उस दिन जब उपस्थापन का बहिष्कार किया गया था तो आज संपुष्टि की बात कहा है।  पार्षदों का कहना था कि महापौर के द्वारा आपस में बैठक नहीं की जाती और कोई विचार भी नहीं करते। जिसके कारण सभी पार्षदों ने बजट का बहिष्कार किया उनका महापौर पर आरोप लगाया गया की सभी कामों में मनमानी की जा रही है। जिसके कारण सभी पार्षद नाखुश थे। 

महापौर के द्वारा सभी पार्षदों के विरोध करने के बाद बोर्ड की बैठक बीच में ही स्थगित कर दिया गया। बैठक में सभी वार्डो के पार्षद मौजूद थे। 

बैठक में नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय समेत नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी उपलब्ध उपस्थित थें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें