


19 मई को हुई थी बैठक
बात दें कि 19 मई 2025 को बजट को लेकर बोर्ड की बैठक आहूत की गयी थी, पार्षदों का कहना था कि उस दिन जब उपस्थापन का बहिष्कार किया गया था तो आज संपुष्टि की बात कहा है। पार्षदों का कहना था कि महापौर के द्वारा आपस में बैठक नहीं की जाती और कोई विचार भी नहीं करते। जिसके कारण सभी पार्षदों ने बजट का बहिष्कार किया उनका महापौर पर आरोप लगाया गया की सभी कामों में मनमानी की जा रही है। जिसके कारण सभी पार्षद नाखुश थे।
महापौर के द्वारा सभी पार्षदों के विरोध करने के बाद बोर्ड की बैठक बीच में ही स्थगित कर दिया गया। बैठक में सभी वार्डो के पार्षद मौजूद थे।
बैठक में नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय समेत नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी उपलब्ध उपस्थित थें।