शराब सेवन के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी निलंबित, 5 गिरफ्तार

शराब सेवन के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी निलंबित, 5 गिरफ्तार

Chhapra: शराब बंदी वाले राज्य में शराब सेवन के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया गया है। जबकि होमगार्ड जवान को ड्यूटी से वंचित करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के साथ भगवानबाजार थानान्तर्गत गंडक कॉलोनी स्थित नाका नं0-01 में विधिवत छापामारी की गई।

छापामारी के क्रम में नाका नं0-01 के प्रभारी पु०अ०नि० श्याम बिहारी पाण्डेय, गृहरक्षक सि0/201950 विराट राज आनंद सहित अन्य तीन व्यक्तियों के द्वारा नाका-01 के रूम में शराब का सेवन करते हुए पाये गये।

तीन व्यक्तियों की शराब पीने की पुष्टि

तत्पश्चात ब्रेथ एनालाईजर से जाँच के क्रम पु०अ०नि० श्याम बिहारी पाण्डेय, गृहरक्षक सिपाही/201950 विराट राज आनंद एवं साथ अन्य तीन व्यक्तियों की शराब पीने की पुष्टि हुई तथा मौके से 180 एमएल का दो बोतल अंग्रेजी शराब एवं छः ग्लास में विदेशी करीब 600 एमएल शराब बरामद किया गया। जिस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड सं0-291/25, दिनांक-30.05.25, धारा-30 (ए)/37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

एक पुलिस पदाधिकारी निलंबित

उक्त घटना के संबंध में भगवानबाजार थाना द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर एसएसपी सारण द्वारा नाका-1 के प्रभारी, पु०अ०नि० श्याम बिहारी पाण्डेय, थाना को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है एवं 07 दिनों के भीतर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। साथ हीं गृहरक्षक सि0/201950 विराट राज आनंद के विरूद्ध आजीवन ड्यूटी से वंचित की अग्रतर कार्रवाई हेतु वरीय समादेष्टा, गृहरक्षा वाहिनी, सारण को प्रतिवेदन भेजी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 

पु०अ०नि० श्याम बिहारी पाण्डेय, प्रभारी नाका न० 1 भगवानबाजार थाना।

गृहरक्षक सि०/201950 विराट राज आनंद।

आशीष कु० मिश्रा, पिता-मिथलेश मिश्रा, साकिन रोजा पश्चिम, थाना-नगर, जिला-सारण

पवन कु० नंदन, पिता-देवनंदन राय, सा०- घेघटा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण।

अनिल कुमार, पिता-श्याम बहादुर राय, साकिन-नयी बाजार, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण।

सारण जिला पुलिस द्वारा कहा गया है कि गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें