Chhapra: छपरा शहर के सलेमपुर, गोपी बाबू का हाता निवासी स्वर्गीय चंद्र भूषण वर्मा और हीरा वर्मा के पुत्र निशांत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के AoR की परीक्षा प्रथम प्रयास में पास कर के अपना और अपने जिले का नाम रौशन किया है.

निशांत ने बताया कि हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष लगभग 1200 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जिसमे उनका चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड पर एडवोकेट ऑन रिकॉड वह अधिवक्ता होता है, जो उसके समक्ष सही, अपने अधिकार के रूप में, उपस्थित हो सकता है, वकालत कर सकता है और संबोध‌ित कर सकता है.अन्य अधिवक्ता (नॉन-एओआर), यदि वे कोर्ट को संबोधित करना चाहते हैं, तो या तो उन्हें एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड की ओर से निर्देश दिया जाना चाहिए या कोर्ट की ओर से अनुमति दी जानी चाहिए.

उनकी इस उपलब्ध पर उनके परिवार और मित्रों में ख़ुशी का माहौल है.

 

 

 

 

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत 27 जुलाई 2022 को एक यात्री के साथ रेलवे स्टेशन से बस स्टैण्ड आने के क्रम में हुए लूट कांड मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इस सम्बंध में सारण पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा कैश एवं मोबाईल लूट की घटना को कारित किया गया था, जिस संबंध में भगवान बाजार थानान्तर्गत कांड सं0-372 / 22, दिनांक-27.07.22, धारा-392 भा0द0वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना, सारण को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों जितेन्द्र कुमार, पिता सिकंदर राम, रंजीत राम, पिता-दिलीप राम, दोनों सा० काशी बाजार डोमपाड़ा, रोहित उर्फ इल्लू पिता-भुनेश्वर प्रसाद, सा० मछली बाजार स्टेशन के पास सभी थाना भगवान बाजार, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया. इनके निशानदेही के आधार पर लूटी गई एक मोबाईल, नगद राशि 2600रू एवं लूटकांड में प्रयुक्त 2 चाकू को बरामद किया है. अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की कार्रवाई की जा रही है.

 

0Shares

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गुरुवार को गरखा थाना क्षेत्र के मीठापुर आदि क्षेत्रों में अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी की गई.

छापेमारी के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, अधीक्षक मद्य निषेध, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय और गरखा थाना पुलिस मौजूद थी.

इस दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही डेढ़ सौ लीटर चुलाईं शराब, 3000 केजी जावा गुल, 6 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, एक सिलेंडर, एक गैस चूल्हा बरामद किया गया है और एक मकान को सील किया गया है.

0Shares

Chhapra: मंकीपॉक्स संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंकीपॉक्स की रोकथाम संबंधी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। जिला स्तर पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल के पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि मंकीपॉक्स जानवरों से मनुष्यों फैलने वाला एक वायरस है, जिसमें स्मॉल पॉक्स जैसे लक्षण होते हैं। हालांकि यह इलाज की दृष्टि से कम गंभीर है। 1960 में चेचक के उन्मूलन और बाद में स्मॉल पॉक्स के टीकाकरण की समाप्ति के साथ मंकीपॉक्स सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बेहद गंभीर समस्या बनकर उमरा है। मंकीपॉक्स वायरस एक डबल-स्ट्रैंडेड डीएनए वायरस है जो पॉक्सविरिडि परिवार के ऑर्थोपॉक्स वायरस प्रजाति से संबंधित है। कई जानवरों की प्रजातियों को मंकीपॉक्स वायरस के लिए जिम्मेदार माना गया है। इन जानवरों में रस्सी गिलहरी पेड़ गिलहरी, गैम्बिया पाउच वाले चूहे, डर्निस, गैर-मानव प्राइनेट और अन्य प्रजातियां शामिल हैं । मंकीपॉक्स वायरस के प्राकृतिक इतिहास पर अनिश्चितता बनी हुई है और इनके प्रकृति में बने रहने के कारणों की पहचान करने के लिए आगे के अध्ययन की आवश्यकता है। यदि मंकीपॉक्स का शक है तो स्वास्थ्य कर्मियों को उपयुक्त नमूना इकट्ठा करना चाहिए और इसे उचित क्षमता के साथ प्रयोगशाला में सुरक्षित रूप से पहुंचाना चाहिए। कारकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को उन उपायों के बारे में शिक्षित करना मंकीपॉक्स की मुख्य रोकथाम की रणनीति है।

स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट:

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी किसी मामले में तुरंत आवश्यक इलाज सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा गया है। जिला में मंकीपॉक्स को लेकर अभी तक कोई मामला नहीं देखा गया है। लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी रखनी है. हालांकि यह एक संक्रामक रोग है लेकिन इसका इलाज मौजूद है। इसलिए रोग के प्रति भयभीत नहीं होना है। यह रोग जानलेवा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

छह से 13 दिन में दिखता है रोग का लक्षण-
स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल में इस बात की जानकारी दी गयी है कि मंकीपॉक्स एक संक्रामक रोग है जो वायरस से होता है। यह स्मॉल पॉक्स के समान ही एक रोग है। संक्रमण के छह से 13 दिनों के अंदर इस रोग के लक्षण सामने दिखते हैं। संक्रमण के लक्षणों बुखार के रूप में दिखते हैं. इसके साथ ही सिरदर्द, मांसपेशियों में जकड़न, अत्यधिक कमजोरी रहता है. बुखार के साथ त्वचा पर रैश हो जाता है। इसकी शुरुआत चेहरे से होती है। बाद में यह शरीर के दूसरे हिस्से में फैल जाती है। रैश होने पर इसमें खुजली हो सकती और आखिर में यह पपड़ी बन जाता है। संक्रमण आमतौर पर खुद ठीक हो जाता है। . हालांकि इसमें 14 से 21 दिन लग सकते हैं। रोग से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह रोग होता है। ऐसे में संक्रमण को दूर रखने के सभी एहतियात का पालन करना आवश्यक है।

जागरूकता बढ़ाना रोकथाम की मुख्य रणनीति:

यदि मंकीपॉक्स का शक है तो स्वास्थ्य कर्मियों को उपयुक्त नमूना इकट्ठा करना चाहिए और इसे उचित क्षमता के साथ प्रयोगशाला में सुरक्षित रूप से पहुंचाना चाहिए। कारकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को उन उपायों के बारे में शिक्षित करना मंकीपॉक्स की मुख्य रोकथाम की रणनीति है। मंकीपॉक्स संदिग्धों की पहचान करने के लिए टीकाकरण विभाग द्वारा खसरा निगरानी को बढ़ाना सुनिश्चित हो । दिल्ली से रिपोर्ट किए गए मंकीपॉक्स के कुछ मामलों के कारण, हमें सतर्क रहने और निगरानी को बढ़ाने की आवश्यकता है। मंकीपॉक्स के लिए कोर सर्विलांस स्ट्रेटजी की जानी चाहिए।

0Shares

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन असम कैडर के आईपीएस आनंद कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

आईपीएस आनंद कुमार मिश्रा ने अपने जीवन काल मे 100 से अधिक इनकाउंटर अवार्ड तथा प्रेसिडेंट गैलेंट्री तथा मुख्यमंत्री अवार्ड जैसी बेमिशाल उपलब्धि हासिल की है।

विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने मुख्य अतिथि को बुके और शॉल देकर अभिवादित किया। इस समारोह के अंतर्गत विद्यालय के तमाम प्रतिभाशाली बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रदर्शन किया।

विद्यालयी बच्चो ने मुख्य अतिथि का स्वागत स्वागत गान के साथ किया ततपश्चात सांस्कृतिक नृत्य, कविताएँ, देश गान इत्यादि गाकर बच्चों ने उपस्थित दर्शकगणो को प्रभावित किया।

कार्यक्रम के मध्य में उन तमाम बच्चों को मैडल, प्रशस्ति-पत्र, मोमेंटो इत्यादि से सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें उत्साहवर्धित किया गया, जो पिछले सत्र 2021-22 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुए थे तथा रंगोली, दीप सज्जा इत्यादि प्रतियोगिता के प्रतिभागी थे। इसके अतिरिक्त विगत दिनों में दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों ;श्रेया 98.2%, लूशी कुमारी 94.4%, युवराज सिंह 92.2%, प्रिंस यादव 90.8%, प्रांजल 90.6%, अभिजीत राज 90.6%, प्रिंस कुमार 90.5%, सतीश गुप्ता 90.3%, नीतीश गुंजन 90.2%, दिव्या कुमारी 90.1% को भी मुख्य अतिथि द्वारा मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया।

इसके साथ ही विद्यालय के निदेशक डॉ० राहुल राज ने रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद पहले भी घोषणा की थी और आज भी इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय की जिला टॉपर श्रेया कुमारी की +2 की पढ़ाई का समुचित खर्च विद्यालय प्रबंधन द्वारा वहन किया जाएगा। इन उत्तीर्ण 10 बच्चों में 4 बच्चे विद्यालय के छात्रावास के ही रहे हैं।

वी० आई० पी० क्रिकेट एकेडमी के विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने इस खुशी के मौके पर तमाम बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रारंभ काल से ही अपने लक्ष्य का ध्यान रखना चाहिए तथा उसी के अनुरूप अपनी पढ़ाई करनी चाहिए, क्योकि ऐसा करने से बच्चे 95 फीसदी अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी बच्चों के माता-पिता तथा शिक्षक को भी उनकी रुचि एवं इच्छा का विशेष ध्यान रखते हुए उनके मार्ग प्रशस्त करने होंगे, सभी के भीतर आगे बढ़ने की, कुछ कर दिखाने की चाह है, बस थोड़ा उचित मार्गदर्शन मिल जाने पर ये अपनी जागृति को उजागर कर सकते हैं।

इस उत्साह भरे माहौल में बच्चों की अनोखी प्रस्तुति देख विद्यालय के निदेशक ने कहा कि ये बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है। इस विद्यालय का निर्माण वर्ष 2016 में मेरे पिताजी रिविलगंज पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह ने इसी उद्देश्य से करवाया था कि हर क्षेत्र के बच्चे चाहे वे किसी भी समुदाय, जाति, धर्म या वर्ग से हो, वे अपने बच्चों को इस विद्यालय में नामंकित कर अपने बच्चों के सपनो को पूरा करने तथा उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दे सके।

कार्यक्रम के संचालन के उदघोषक विद्यालय के वरीय गणित शिक्षक संतोष कार्की रहे तथा उनके साथ-साथ कार्यक्रम के प्रत्येक भाग में अंग्रेजी शिक्षिका अनुराधा मैडम, रोहित मिश्रा, शिखा सिंह समेत सभी अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

0Shares

सीवान: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के पैतृक ग्राम पंचायत पकहां के नौगांव टोले से बुधवार की सुबह अपहृत कपड़ा व्यवसाय मुकेश कुशवाहा को सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बरामद किया गया है।

बताते चलें कि मुकेश कुशवाहा बुधवार की सुबह अपने गांव में टहल रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया था। अपहरण की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस की अपहृत के मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार जांच में जुटी हुई थी।

उक्त मामले को लेकर दोपहर यूपी पुलिस के डीआईजी जे रविंद्र कुमार नौगावां पहुंच कर अपह्रत व्यवसायी की पत्नी से घटना की जानकारी ले रहे थे तभी पत्नी के फोन पर एक अनजान नंबर से अपह्रत व्यवसायी ने फोन कर के बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसे बिहार के सीवान जिले में छोड़ दिया है।

अपह्रत व्यवसायी मुकेश का लोकेशन मिलते ही यूपी पुलिस के डीआईजी ने सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी और पहले से ही बिहार में मौजूद यूपी पुलिस की विशेष टीम को भी लोकेशन की ओर प्रस्थान करने का आदेश दिया।

सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने यूपी के अपह्रत व्यवसायी के लोकेशन को सीवान पुलिस की एसआईटी को सुपुर्द करते हुए लोकेशन की ओर रवाना किया। सीवान पुलिस लोकेशन के आधार पर सीवान – सिसवन मुख्य सड़क पर स्थित हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर रौजा मोड़ से सकुशल बरामद कर लिया। वहीं यूपी पुलिस के विशेष टीम को सीवान पहुंचते ही अपह्रत व्यवसायी मुकेश कुशवाहा को उसे सुपूर्द कर दिया गया। यूपी पुलिस अपहृत व्यवसाई को अपने साथ लेकर चली गई।

यूपी से सीवान पहुंच यूपी पुलिस के डीएसपी यश त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि बुधवार को अहलेसुबह व्यवसायी अपने घर से सुबह टहलने के लिए निकला था। जिसे अपहरणर्ताओं ने चारपहिया वाहन से उठाकर सीवान की ओर चल पड़े थे। इसकी सूचना परिजन ने यूपी पुलिस व यूपी के कृषि मंत्री प्रताप शाही को दिया। जो अपहृत के गांव के बताए जा रहे हैं। उन्होंने तुरंत देवरिया एसपी को कार्रवाई को कही। उसके बाद देवरिया एसपी ने सीवान एसपी से सम्पर्क कर बरामदगी में दोनों राज्यों की एसआइटी की टीम जुट गई थी, जिसका परिणाम है कि अपहृत व्यवसाई को सकुशल बरामद कर लिया।

0Shares

 

Chhapra: जिला के अंबेडकरी अभिभावक, शोषितों वंचितों, बेजुबानों की आवाज, प्रख्यात बहुजन चिन्तक धर्मनाथ राम की द्वितीय पुण्यतिथि डॉ अम्बेडकर स्मारक स्थल पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई.

पुण्यतिथि समारोह पर उनके अनुयायियों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी, साथ ही उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया.

इस मौके पर “आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और भारत का वंचित वर्ग” विषयक एक स्मृति व्याख्यामाला का भी आयोजन किया गया.

उक्त आयोजन में बहुजन चिन्तक एवं यादव शक्ति पत्रिका के सम्पादक देवरिया से आये बतौर स्मृति वार्ताकार चन्द्र भूषण सिंह यादव ने स्मृतिशेष धर्मनाथ राम के समाज हित मे किये गए उत्कृष्ट कार्यो को अनुकरणीय बताते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के दरम्यान व सेवानिवृति के बाद भी 80 वर्ष की उम्र तक समाज हित मे अपना तन-मन-धन समर्पित रखा, यह न केवल लम्बे समय तक याद किया जाता रहेगा वरन हमें ऐसा करने हेतु प्रेरित भी करेगा.

श्री यादव ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ व वंचित समाज की दशा का खाका खींचते हुये कहा कि देश की आजादी का 75 वां वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जाना है, लेकिन 75 साल आजादी के बाद शिक्षा मंहगी, रोजगार प्राइवेट और सम्मान वर्णगत/जातिगत होने की तरफ अग्रसर है. उन्होंने कहा कि शिक्षा,रोजगार और सत्ता ही वह हथियार है, जिससे वंचित भी अमृतपान कर सकता है. अपने लंबे व्यक्तव्य में उन्होंने सामाजिक व सांस्कृतिक गुलामी छोड़ वैज्ञानिक सोच अपनाने की अपील की.

इसके पूर्व विषय प्रवेश की जिम्मेदारी निभा रहे डॉ लालबाबू यादव ने बड़े सलीके से स्मृतिशेष धर्मनाथ राम जी के लम्बे सामाजिक जीवन की चर्चा कर उन्हें एक जुझारू और क्रांतिकारी व्यक्तित्व बताया, उन्होंने कहा कि धर्मनाथ बाबू में गजब का साहस था, वे किसी से डरते नहीं थे और वंचितों शोषितों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर व सजग रहते थे. डॉ यादव ने विमर्श के विषय की ओर इंगित करते हुए आगे कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी देश का बहुजन समाज उच्च शिक्षा और सम्मान से वंचित है. उन्होंने समाज को तार्किक बनाने पर बल दिया.

इस अवसर पर ई डी एन दत्ता, प्रो दिनेश पॉल, प्रो बीरेंद्र चौधरी, प्रो योगेंद्र यादव, देवेंद्र राम, भगवान राम, पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र राय, वार्ड सदस्य विजय कुमार, अशोक कुशवाहा, हरेंद्र मांझी, अधिवक्ता रामराज राम, व्यास मांझी, शैलेंद्र चौधरी, धर्मवीर भारती, मेहंदी हसन, विनोद चौधरी, शैलेंद्र राम, डा शशि रंजन, डॉ मेराज आलम, डॉ शंकर चौधरी, जयप्रकाश रजक, शिक्षिका कल्याणी कुमारी, संगीता कुमारी, रेखा कुमारी, अनन्या कश्यप, श्रीकांत प्रसाद सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत मांझी ने की जबकि संचालन नदीम अहमद ने किया. दिवंगत राम के पुत्र चंद्रशेखर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की.

 

विपक्ष से डरी सरकार ने 23 सांसदों को किया निलंबित: राहुल गांधी

 

 

0Shares

चोरी की 2 मोटरसाईकिल के साथ बाइक काटकर पार्ट्स बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नगर थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से नगर थाना गस्ती दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानान्तर्गत बिचला तेलपा के आस – पास चोरी के मोटरसाईकिल का कारोबार करने की सूचना पर कार्रवाई करने पहुॅची तो पुलिस वाहन को देखकर दो व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसमें से भाग रहे एक व्यक्ति को पुलिस बल की सहायता से पकड़ा गया.

पूछताछ एवं जॉच के क्रम में व्यक्ति की पहचान मनीष कुमार पाण्डेय , पिता- सत्यनारायण पाण्डेय , सा0 रूपगंज थाना नगर , जिला सारण के रूप में की गई एवं यह बात प्रकाश में आई की ये लोग चोरी के मोटरसाईकिल को काटकर उसके पार्ट्स को बेचने का कारोबार करते है.

पकड़े हुए व्यक्ति के निशानदेही के आधार पर चोरी के 02 मोटरसाईकिल एवं 01 मोटरसाईकिल के कटे हुए पार्ट्स को बरामद कर अभियुक्त मनीष कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया.

जिस संबंध में नगर थाना कांड सं0-461 / 22 , दिनांक 25.07.22 धारा -413 / 414 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई. गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामरी कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

छपरा जंक्शन पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 59 कछुआ बरामद कीमत है 5 लाख, 1 गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे कछुआ को आरपीएफ पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने इसकी तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. बरामद कछुआ का मूल्य करीबन 5 लाख है.

इस आशय की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि ऑपरेशन वन्य जीव सुरक्षा के तहत विभिन्न ट्रेनों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस संदर्भ में मंगलवार को रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन के विजय रंजन मिश्रा, मनोज सिंह, कान्स शिव प्रकाश कान्स, विजय प्रताप सिंह व कान्स वीरेंद्र कुमार सभी रेसुब पोस्ट छपरा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर गाड़ी संख्या 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या 4 पर आने के दौरान कोच संख्या S5 के सीट नम्बर 49 के नीचे 3 अदद पिठ्ठू बैग (जिससे कुछ तीक्ष्ण गंध महसूस किया गया) व बैग के बरामद किया गया.

पूछताछ व चेकिंग के दौरान बैग के पास बैठे एक व्यक्ति द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया. जिसे हमराह स्टाफ की मदद से मौके पर रोका गया.

पूछताछ के दौरान उक्त के द्वारा बताया गया कि वह आज़मगढ़ से गंगा नदी का कछुआ खरीद कर दवा में उपयोग हेतु बैरकपुर (पश्चिम बंगाल) बेचने के लिए ले जा रहा था.

गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि आज़मगढ़ साइड से गंगा नदी से निकाले गए कछुवे को जुट की बोरी व पिठ्ठू बैग या बड़े बैग में डाल कर पश्चिम बंगाल साइड ले जाकर बेच देना था. गिरफ्तार अभियुक्त प्रियालाल मंडल पिता राधागोविंद मंडल, मुक्तिनगर, पंचारहत, थाना- खैरातूल, जिला- सिंहभूम (पश्चिम बंगाल) का निवासी है. बरामद 59 अदद जिंदा कछुआ है जिसका अनुमानित मूल्य 5 लाख है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई.

0Shares

Chhapra: उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और क्लियर दृष्टि आई केयर के द्वारा निःशुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

आँख जाँच शिविर में लगभग 1400 लोगों ने आँख जाँच के साथ डॉक्टर से परामर्श प्राप्त किया। निःशुल्क दवा और चश्मा भी दिया गया। डॉक्टर के परामर्श के बाद लगभग 150 लोगों का ऑपरेशन 07 अगस्त को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में होगा।

ट्रस्ट के अध्यक्ष राखी गुप्ता ने कहा कि दूसरी बार फिर श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। छपरा नगर निगम की जनता ने अपने आँखों का जाँच कराया। पिछले बार भी 95 लोगों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया था। पिछले कई वर्षों से ट्रस्ट के द्वारा जन सेवा के भाव से कार्य किया जा रहा है। पिछले 6 महीने से निःशुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

महासचिव वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि लोगों की सेवा के लिए लगातार के सदस्य प्रयासरत हैं। हर वर्ग के लिए कैंप लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। निःशुल्क आँख जांच शिविर में डॉक्टरों के द्वारा आंख जांच के साथ-साथ दवा एवं चश्मा निशुल्क दिया जाएगा। लोगों की जरूरतों को देखते हुए आने वाले महीने में मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिन लोगों के घर में 60 वर्ष से उपर के बुजुर्ग है उनका पेंशन भी बनाया जा रहा है उसके साथ जिनका भी पेंशन रुक गया है उनका सत्यापन भी कराया जा रहा है।

इस अवसर पर सत्यनारायण प्रसाद, गौरव कुमार, चन्दन सिंह, राजेश डाबर, सुमित चाँद गोटिया, दीपक कुमार, ट्विंकल सौरभ, डॉ सुनील शर्मा, पिंकू कुमार, बिकास बाबा आदि उपस्थित थे.

0Shares

मशरक पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

Mashrakh: थाना पुलिस ने दर्जनों शराब काण्ड के नामजद अभियुक्त व शराब तस्कर को गिरफ्तार कर छपरा मंडल कारा भेज दिया.

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव से मशरक पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जो क्षेत्र में शराब तस्करी का धंधेबाज है.

पुलिस ने फरार तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दारोगा राजेश रंजन, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार व दलबल के साथ की गई छापेमारी में कारोबारी भिखारी मांझी उर्फ संदीप मांझी पिता स्व ठाकुर मांझी को चांद कुदरिया अवस्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

शराब कारोबारी कांड संख्या 181/2022 में बरामद 900 लीटर शराब में फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त कारोबारी पर उत्पाद अधिनियम एवम अन्य मामले का कुल 8 मामला मशरक थाना में पूर्व से दर्ज है.

शुरुआती मामला कांड संख्या 82/2009 के तहत धारा 341, 323, 324, 504 का मामला दर्ज है. तबसे लेकर उत्पाद अधिनियम कांड संख्या 140/2013, कांड संख्या 137/2019, कांड संख्या 82/2019, कांड संख्या 396/2020, कांड संख्या 205/2020, कांड संख्या 560/2020, कांड संख्या 488/2021 सहित अन्य मामला दर्ज है.

0Shares

सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान सप्ताह का आयोजन

Chhapra: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के जन्मदिन के अवसर के आलोक में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया. 25 जुलाई से 2 अगस्त 22 तक चलने वाले कार्यक्रम का उदघाटन प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया.

इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के व्याख्यानमाला एवं विज्ञान क्रियाकलाप एवम् समाज के विज्ञान विद्वत जनों का मार्गदर्शन पूरे सप्ताह मिलते रहेंगे. विज्ञान सप्ताह के प्रथम दिवस पर प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास एवं हेमकांत झा द्वारा आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जीवनी एवं विज्ञान में उनका योगदान पर प्रकाश डाला गया.

विद्यालय के छात्र विवेक कुमार एवं छात्रा शांभवी द्वारा प्रफुल्ल चंद्र राय के द्वारा विज्ञान में योगदान को बताया. वही रामा रश्मि ने अपने क्रियाकलाप द्वारा सिद्ध किया कि कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति में ज्वलन प्रक्रिया संभव नहीं हो सकता.

0Shares