Chhapra: साउथ ईस्ट एशियन देशों के रेडियो, ऑडियो और पॉडकास्ट की दुनिया के दिग्गजों का जमावड़ा अगले महीने 6-7 सितंबर, मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में लगने वाला है। ऐसा पहली बार हुआ है जब सारण के प्रतिष्ठित कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर को भी विशेष आमंत्रण प्राप्त हुआ है और इस दो दिवसीय कांफ्रेंस “रेडियो डेज एशिया” में स्टेशन हेड और चीफ अभिषेक अरुण भी शिकरत करेंगे और बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आपको बता दें कि रेडियो मयूर 2016 से ही लगातार कम्युनिटी जागरूकता के लिए काम करते आया है । यूनेस्को द्वारा निर्देशित SDG ‘s के तहत अपनी प्रोग्रामिंग और बेहतरीन जमीनी स्तर के कंटेंट के लिए रेडियो मयूर को जाना जाता है । यही वजह है की रेडियो डेज जैसे अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में आज रेडियो मयूर का हिस्सा लेना अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है ।

इस खबर से रेडियो मयूर के सभी सदस्य उत्साहित और खुश हैं और साथ ही इसके श्रोता वर्ग में भी खुशी ली लहर है ।

अभिषेक कहते हैं कि,

“ये मेरे लिए , मेरी टीम के लिए , हम सब छपरा वासियों के लिए, बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है । हम देश के कार्यक्रमों में शामिल होते ही थे ये पहली बार है जब किसी दूसरे देश से बुलावा आया है । मैं पूरी कोशिश करूंगा की जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे मैं शिद्दत से निभाउंगा । हम सब कम्युनिटी रेडियो वाले सामुदायिक जागरूकता के लिए काम करते हैं और ऐसे हौसले जब मिलेंगे तो काम करने का मजा दुगुना हो जाता है । मेरा वादा है की मैं वहां से बहुत कुछ सीख कर आऊंगा और अपने अनुभव वहां अंतर्राष्ट्रीय मंच पर साझा करूंगा । “

रेडियो डेज एशिया, रेडियो और ऑडियो की दुनिया में दुनिया भर में क्या क्या हो रहा है , नई टेक्नोलॉजी, एक दूसरे की कला को सीखने समझने का मंच है । इस बार इस मंच पर सारण के इकलौते रेडियो , रेडियो मयूर को देखना एक गौरवान्वित करने वाला क्षण होगा ।

रेडियो मयूर , सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार , के मार्गदर्शन में संचालित होता है तथा सरकार के द्वारा कई बार प्रोत्साहित किया जा चुका है । हाल हीं में कोविड जागरूकता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की वजह से स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य सचिव लव अग्रवाल ने ट्वीट करके रेडियो मयूर को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया था ।

स्थानीय स्तर पर रेडियो मयूर युवाओं के बीच काफी मशहूर है और फ्री ट्रेनिंग भी देता है। मास मीडिया में इच्छुक छात्र यहां आते हैं और अपने भविष्य का रास्ता बनाते हैं ।

अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए रेडियो मयूर की पैतृक संस्था मयूर कला केंद्र के वरिष्ठ सदस्य जैसे -पशुपति नाथ अरुण, डॉ लाल बाबू यादव, शशि कुमार, रूपेश नंदन, श्याम सानु आदि ने पूरी टीम को बधाई दी और रेडियो की टीम जैसे – RJ रजत, नेहा, आरती, कविश, प्रियांशु, संजना आदि ने अपनी खुशी जाहिर की ।

0Shares

Chhapra: राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के विभिन्न प्रकर्मों  में सारण जिला के कुल 10 नगर निकायों (01 नगर निगम एवं 09 नगर पंचायत) में वर्ष 2022 में 3 (तीन) पद यथा- पार्षद / उप मुख्य पार्षद / मुख्य पार्षद पदो के लिए “आम निर्वाचन” सम्पन्न कराया जाना है.

निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजेश मीणा ने निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति की है.

छपरा नगर निगम के लिए एडीएम डॉ गगन को निर्वाची पदाधिकारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

देखिये पूरी सूची

 

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गस्ती कर रहे दल ने  गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर टी0 पी0 एस0 कॉलेज के आस – पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ एवं तलासी के क्रम में व्यक्ति की पहचान राजा राम , पिता- वैधनाथ राम , सा0 रामनगर निर्मोहि , थाना- मुफ्फसिल, जिला सारण के रूप में की गई. उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक चाकू एवं एक मोबाईल बरामद किया गया है. इस सम्बंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-631 / 22 दिं0-25 . 08.22 धारा- 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त राजा राम के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है  उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
0Shares

Chhapra: जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में 286 लोगों ने समस्याओं, शिकायतों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा. जिसे सुनकर उनके समाधान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) व पुलिस निरीक्षक (विशेष कार्या पदाधिकारी) समेत अन्य संबंधित शाखा प्रभारी/पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में अपने कार्यालय में आगंतुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना जाता है और  समाधान हेतु कार्रवाई की जाती है. साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को यह कार्य विशेष रूप से निर्धारित ‘‘जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक’’ कार्यक्रम आयोजित कर किया जाता है. 
0Shares

Chhapra: आरएसए के एक प्रतिनिधिमंडल ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली से मिलकर एक स्मार पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से आर एस ए के छात्र नेता कुणाल सिंह, संरक्षक आशीष यादव उर्फ गुलशन यादव, सहसंयोजक विकास सिंह सेंगर थे।

छात्र -छात्राओं के हित में संगठन के द्वारा निम्नलिखित मांग है:-

(1) पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2022 का नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किया जाए।
(2) पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2021का अंक पत्र , सर्टिफिकेट, प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी एवं स्नातक प्रथम खंड अंकपत्र की हार्ड कॉपी जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए।
(3) सभी स्नातकोत्तर विभागो जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में पेयजल की व्यवस्था की जाए।

(4) ओबीसी छात्रावास को खाली कराकर छात्र- छात्राओं को आवंटित की जाए।
(5) वोकेशनल कोर्स नामांकन पर लगी रोक को हटाया जाए और नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।

(6) दिव्यांग छात्र -छात्राओं के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस सहित सभी महाविद्यालयों में अलग से दिव्यांग सेल बनाया जाए।

(7) जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा में एनसीसी का एक यूनिट खोला जाए।

(8) स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022 -23 का नामांकन हेतु मेघा सूची का प्रकाशन जल्द से जल्द जारी किया जाए।

(9) खेल कैलेंडर एवं सांस्कृतिक कैलेंडर जल्द से जल्द जारी की जाए।

स्नातक तृतीय खंड का एग्जाम रूटीन जल्द से जल्द जारी किया जाए।

उक्त बिंदुओं पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ।छात्र -हित में जल्द निर्णय लिया जाए नहीं तो संगठन बाद होकर आंदोलन प्रारंभ करेगा जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी ।

 

0Shares

सारण इनर व्हील क्लब ने अन्नपूर्णा प्रोग्राम के तहत असहाय, गरीब, रिक्शा, ठेला चालकों को कराया भोजन

Chhapra: समाजसेवी संस्था इनर व्हील क्लब की सारण इकाई के द्वारा गरीब, असहाय, रिक्शा एवं ठेला चालकों को अन्नपूर्णा प्रोग्राम के तहत भोजन कराया गया.

शहर के साढा ढाला पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत क्लब के अध्यक्ष सुषमा गुप्ता के नेतृत्व में गरीब, असहाय, रिक्शा, ठेला चालकों के बीच अन्नपूर्णा योजना के तहत कूपन का वितरण किया गया. जिसके पश्चात उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया.

इनर व्हील क्लब छपरा की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने बताया कि अन्नपूर्णा प्रोग्राम के तहत असहाय एवं गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक वर्ष तक प्रतिमाह अलग अलग स्थानों पर क्लब द्वारा आयोजित किया जाएगा.

इसका मुख्य उद्देश्य है कि असहाय को भोजन मिल सके. इसकी शुरुआत हो चुकी है. यह लगातार जारी रहेगा.

इस मौके पर इनर व्हील क्लब की प्रोजेक्ट एडिटर कामनी जयसवाल, सदस्य मंजू गुप्ता और रचना गुप्ता उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्णलता देवी की 49वीं पुण्यतिथि इस बार भी नया क्षितिज कार्यालय में आयोजित की जाएगी.

28 अगस्त 1973 को छपरा में ही स्वर्णलता देवी ने अपने जीवन की अन्तिम सांसें ली थीं. उस समय से आज तक उनके पुत्र अमिय नाथ चटर्जी और सारण वासी हर पुण्यतिथि पर उनको स्मरण करते आए हैं.

इस बार देश भी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर देश अपने स्वतन्त्रता सेनानियों को स्मरण कर रहा है.
साहित्यकार कश्मीरा सिंह ने बताया कि वीरांगना को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम दिन के 1 बजे से नया क्षितिज कार्यालय, डॉ. हरधन बसु लेन, भगवान बाजार छपरा में आयोजित है.

0Shares

बनवार गांव में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, नही हो सकी पहचान

Daudpur: छपरा सिवान रेलखंड पर बनवार गांव स्थित ढाला संख्या 59 के समीप दोनों रेलवे ट्रैक के बीच एक महिला का क्षत-विक्षत शव क्षेत्र अधिकार के चक्कर मे कई घंटे तक पड़ा रहा. बाद में स्थानीय पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. उक्त महिला की पहचान नही हो सकी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बनवार 59 सी ढाला के पूरब एक महिला का शव अप और डाउन ट्रैक के बीच ड्यूटी के दौरान गैंगमैन ने देखा तो इसकी सूचना दाउदपुर स्टेशन मास्टर को दी.

स्टेशन मास्टर द्वारा स्थानीय पुलिस व छपरा जीआरपी को सूचना दी गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को देखा मगर अधिकार क्षेत्र के बाहर की बात कर नही उठाया.

उसके बाद रेल पुलिस पहुंची और शव को स्थानीय पुलिस के अधिकार के अंदर का हवाला देकर नही उठाया.

शव उठाने को लेकर रेल पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस क्षेत्राधिकार के जद्दोजहद में पड़ी रही. जिससे मृत महिला का शव शाम चार बजे तक रेलवे ट्रेक पर पड़ा रहा. बाद में स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि उक्त घटना बुधवार के देर शाम की है. महिला ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन का शिकार हो गई थी. 18 घंटे बाद शव को उठाया गया जो काफी बदबू दे रहा था.

0Shares

अब वर्ष में चार बार जुड़ेंगे मतदाता सूची में नाम, निर्धारित तिथियों पर 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले बनेंगे मतदाता

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार एवं अपर समाहर्ता डाॅ गगन के द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचक से आधार डाटा के संग्रहण के लिए तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2023 के तहत युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत साल में चार बार यानी 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टुबर तारीख को जो भी नागरिक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे वे अपना पंजीकरण करा सकते है.

उन्होंने कहा कि इस अभियान में जागरूकता रथ सारण समाहरणालय छपरा से मतदाताओं के बीच प्रचार-प्रसार हेतु सारण जिलान्तर्गत सभी अनुमण्डल, प्रखण्डों में जाकर मतदाताओं को जागरूकता करेगी. ताकि मतदाता निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारण की अमित कुमार, अपर समाहर्ता डाॅ गगन के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण, जिला निर्वाचन शाखा के सभी कर्मियों के साथ समाहरणालय के कर्मीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

0Shares

एच आर इंपीरियल पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड के प्रथम सोपान शिविर का हुआ आयोजन

जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार ने ध्वजारोहण करके शिविर का किया उद्घाटन

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन एच आर इंपीरियल पब्लिक स्कूल में किया गया है।यह शिविर छह दिनों तक चलेगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में श्री सुरेश(विशेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय)और गाइड में मनोरमा कुमारी(मध्य विद्यालय उमधा)को नियुक्त किया गया है।वही शिविर सहायक के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज और गाइड मे एडवांस गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है।

बुधवार को शिविर का उद्घाटन जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह एवम विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया।

उद्घाटन समारोह मे जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है।वही प्राचार्य नीरज कुमार ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है। शिविर में एच आर इंपीरियल पब्लिक स्कूल के लगभग 120 स्काउट और 60 गाइड भाग ले रहे है।

शिविर में सहायता के लिए विद्यालय के शिक्षक प्रसून राज,रामानुज यादव, रिचा राज सिंह, राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन सिंह, सुमित सिंह, चंदन पंडित, स्काउट सोनु कुमार और बिपुल कुमार को लगाया गया है।

0Shares

Chhapra: जदयू जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह की अध्यक्षता में सारण स्नातक चुनाव की तैयारी बैठक आहूत की गई. बैठक में सारण जिला संगठन प्रभारी मंजीत सिंह ने जिले के सभी पंचयत में पचास नये मतदाता बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रखंड संगठन प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने प्रभार वाले प्रखंडो में जाकर कैंप करें और पचास नये मतदाता बनाने का कार्य करें. उन्होंने बताया कि बिहार विधान परिषद की सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ वीरेंद्र नारायण यादव महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी होंगे.

स्नातक चुनाव को लेकर महागठबंधन के विधान पार्षद ने कहा कि आप कार्यकर्ता के बदौलत जीत सुनिश्चित होगी.

जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू ने कहा की आप समर्पित कार्यकर्ता पार्टी के धरोहर है. स्नातक पास साथियों को अधिक से अधिक स्नातक चुनाव में मतदाता बनाने का कार्य करें

बैठक में कामेश्वर सिंह, अरशद परवेज, जयप्रकाश यादव, राजेश त्यागी, सुरेश कुमार सिंह,महेश सिंह,माहेश्वर चौधरी,डॉo दिनेश कुशवाहा, राज बलभव कुशवाहा, पशुप्तिनाथ पटेल, मनोज पटेल, डॉo अशोक कुशवाहा, ललन देव तिवारी, काजिम रजा रिजवी जदयू जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज, प्रभास शंकर, रमेश किशन कुशवाहा, चाँदनी सिंह, कुसुम देवी, लालमुनी देवी गुड्डीया जायसवाल, राखी कुशवाहा, शकीला बेगम, अभिशेख रंजन, रवि प्रकास, इम्तेयाज परवेज, सम्भु मांझी, मन्नू गिरी, जहागीर आलम मुन्ना, प्रभुनाथ पटेल, संजय राम, लालबाबू पाण्ड्य, आनत गोंड, शंकर मलाकर, सोहाग सिंह, गणेश सिंह, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवम प्रखण्ड अध्यक्ष सम्मलित थे.

0Shares

जिला बाल संरक्षण कमिटी एवं चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित

Chhapra: सारण समाहरणालय सभागार में जिला बाल संरक्षण कमिटी एवं चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड के समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं अध्यक्ष, जिला परिषद सारण द्वारा की गई.

बैठक में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई सारण के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम एवं नियमावली के विभिन्न प्रावधानों एवं जिले में कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बैठक की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थानों एवं उसमें आवासी बच्चों से संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया.

बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बाल संरक्षण इकाई के एजेंडा को बिंदुवार समीक्षा कर आपसी समन्वय स्थापित करत हुए कार्यों का निष्पादन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए.

बैठक में बताया गया कि सारण जिले में बाल देखरेख एवं संरक्षण के चार संस्थान संचालित हैं पर्यवेक्षण गृह बालक गृह, बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान संचालित है.

पर्यवेक्षण गृह में वर्तमान में 69 बच्चे आवासित है. बालक गृह में 37 बच्चे, बालिका गृह में 38 बच्चे एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 13 बच्चे आवासित है. इन गृहों में आवासीत बच्चों के नियमित शिक्षा तथा इन्हें कौशल विकास से जोड़ने हेतु आवष्यक निर्देष जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने एवं उनके पाठ्यक्रम के अनुरूप पाठ्य सामग्रियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

उप विकास आयुक्त के मार्गदर्शन में सभी गृहों के अधीक्षकों को आवासीत बच्चों के कौशल विकास हेतु सकारात्मक पहल एवं प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा सभी अधीक्षक एवं समन्वय को प्रत्येक बच्चे का सूक्ष्मता से परामर्श कर उनके परिवार की जानकारी प्राप्त की जाए हेतु निर्देशित किया गया ताकि यथाशीघ्र बाल कल्याण समिति से आदेश प्राप्त कर बच्चों को उनके परिवार में पुनर्वासित किया जा सके. परवरिश योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना में अनाथ बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु होने अथवा कुष्ठ रोग से ग्रसित बच्चे या कुष्ठ रोग से ग्रसित माता-पिता के बच्चे तथा एचआईवी एड्स से ग्रसित बच्चे अथवा इससे ग्रसित माता-पिता के बच्चों को यह लाभ दिया जाता है.

इस योजना के अंतर्गत बच्चे के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक प्रतिमाह एक हजार रूपए बच्चे एवं उसके अभिभावक के संयुक्त खाते में समाज कल्याण निदेशालय द्वारा डी.बी.टी. के माध्यम से प्रदान किया जाता है.

जिला पदाधिकारी द्वारा डी.पी.ओ, आई.सी.डी.एस. को निर्देशित किया गया कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सर्वे कराकर इस योजना से वंचित रह गए बच्चों को योजना का लाभ प्रदान करने की त्वरित कार्यवाही की जाए.

विदित है कि इस योजना के लिए आवेदन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की अनुशंसा द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी के पास प्रेषित किया जाता है.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के स्तर से आर.टी.पी.एस. पर प्राप्त आवेदनों एवं पूर्व से लंबित आवेदनों का अबिलंब जांच कराकर जिला बाल संरक्षण इकाई को पोर्टल के माध्यम से प्रेषित करने की आवश्यकता बताई गई और इसके लिए लंबित मामलों को जिला स्तरीय समन्वय बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. चिल्ड्रन इन स्टेट सिचुएशन के बच्चों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सहायक निदेशक को एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के उप विकास आयुक्त की मार्गदर्शन में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. प्रभारी सिविल सर्जन को पर्यवेक्षण गृह में पारा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने तथा पुलिस विभाग को गृहों में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया .

बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को अधिनियम एवं नियमावली तथा प्रावधानों के विस्तृत जानकारी एवं संवेदनशील तरीके से त्वरित कार्रवाई करने हेतु एक वृहद प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बैठक में विमर्श किया गया तथा जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को पारस्परिक समन्वय द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को शीघ्र ही क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया. बाल संरक्षण के क्षेत्र में अधिक संवेदनशीलता लाने हेतु जिले के कुछ चयनित स्थानों को बाल मैत्री थाने के रूप में विकसित करने का निर्देश सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को दिया गया.

बाल श्रम एवं कोविड केयर से प्रभावित बच्चों की बेहतरी के लिए भी बैठक में विस्तृत विमर्श किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉ गगन, प्रभारी सिविल सर्जन सारण, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी,एस. श्रम अधीक्षक, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहित विभिन्न बाल देखरेख संस्थानों के अधीक्षक समन्वयक जिला बाल संरक्षण इकाई के अन्य पदाधिकारी गण एवं कर्मी किशोर न्याय परिषद के सदस्य अध्यक्ष बाल कल्याण समिति तथा रेड क्रॉस के सचिव उपस्थित हुए.

0Shares