मढ़ौरा से अवैध रेल टिकट बिक्री करने वाले दुकानदार को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
मढ़ौरा: अवैध ई टिकट दलाली के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार को रेसुब छपरा जंक्शन एवं सीआईबी द्वारा मढ़ौरा के स्टेशन रोड चौराहा स्थित राज कम्युनिकेशन नामक दुकान पर छापेमारी की गई.
जिसमें अवैध तरीके से रेल टिकट के कारोबार के जुर्म में संचालक शरदेन्दु कुमार सिंह पिता स्व. नंदकिशोर सिंह ग्राम पकहा, थाना- मढ़ौरा, जिला- छपरा, उम्र- 46 वर्ष को हिरासत में ले लिया.
मामले में संचालक शरतेंदु कुमार सिंह को फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 300 से 400 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लाभ लेकर बेचने को लेकर आरोपित किया गया है.
छापेमारी में कुल 50 व्यक्तिगत पर्सनल और 01 एजेंट आईडी रखने की जानकारी मिली.
छापेमारी में बरामद रेल आरक्षित व रेलवे तत्काल, सामान्य ई टिकट कुल 22 टिकट जिसकी कीमत करीब 43751.7/- रुपये है. वही आगे की तिथियों का तत्काल ई टिकट 08 अदद कीमत करीब 8806.2/- रुपये तथा पीछे की तिथियों का तत्काल ई टिकट 12 अदद कीमत करीब 31132.8/- व सामान्य ई टिकट 02 अदद कीमत करीब 3812.7/- रुपये है उनको बरामद किया गया.
अवैध धंधे में प्रयुक्त उपकरण में 02 लैपटॉप, 01 प्रिंटर व 02 मोबाईल के साथ ही नगद 2610/- रुपया बरामद हुआ है. आरोपित पर प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर Covid तत्काल का भी प्रयोग का जुर्म है.
इस अपराध को लेकर रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन वाद पंजीकृत किया गया, जिसकी जांच उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, रेसुबल छपरा द्वारा की जाएगी.
-
पुराने दिनों के मनोरंजन का साधन बायस्कोप, क्या आपने देखा है?
-
गणतंत्र दिवस: बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
-
गणतंत्र दिवस समारोह 2023 | छपरा | Chhapra Today
-
गणतंत्र दिवस 2023 | आकर्षक झांकियां | Chhapra Today
-
राजेंद्र महाविद्यालय में सरस्वती पूजा का हुआ आयोजन
-
सरस्वती वंदना | सत्येंद्र दूरदर्शी | Saraswati Vandana | Satyendra Doordarshi | Bhojpuri भोजपुरी
-
गणतंत्र दिवस 2023 | ध्वजारोहण | Chhapra Today
-
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन
-
गणतंत्र दिवस को लेकर छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया सघन जांच अभियान
-
छपरा में फिल्म पठान के विरोध में उतरे हिंदुत्ववादी संगठन, विरोध के बाद पुनः शुरू हुआ शो