3 महीनों से वेतन की टकटकी लगाए शिक्षकों की उम्मीद पर फिरा पानी, दुर्गपुजा के बाद ही वेतन के आसार

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक वेतन को लेकर टकटकी लगाए रहते है. एक तरफ सरकार जहां सूबे में रोजगार को लेकर बड़े बड़े वादे कर रही है वही दूसरी ओर कार्यरत कर्मचारियों के वेतन के लाले पर रहे है. कर्मियो की हालत ऐसी हो चली है कि बच्चों की पढ़ाई और अन्य खर्चे को कौन कहे दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो चला है. दो महीने से वेतन की टकटकी लगाए समग्र शिक्षा से वेतन पाने वाले शिक्षकों को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है. अब उनकी दुर्गापूजा भी फीकी रहेगी.

राज्य के शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मियों की लापरवाही के चलते शिक्षकों को दशहरा के मौके पर भुगतान नहीं होने जा रहा है. ऐसे में राज्य के लाखों शिक्षकों की उम्मीद फिर से धराशाई हो गई है.

दो महीनो से वेतन की आस में टकटकी लगाए शिक्षकों को इस दुर्गापूजा में वेतन की आस थी. वेतन की प्रक्रिया भी चल ही रही थी जिससे शिक्षक खुश थे कि बच्चों का मेला का आनंद लेगे. लेकिन विभाग के कर्मियो की लापरवाही के चलते उनकी उम्मीदों पर पानी फिर चुका है जिसके चलते अब दुर्गापूजा के बाद ही वेतन की आस है.

बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के राज्य कार्यालय द्वारा समग्र शिक्षा से वेतन पाने वाले शिक्षकों का आवंटन जारी किया जाना था. लेकिन आवंटन बिल में गड़बड़ी होने के कारण पूरी संचिका वापस हो गई. अब इस संचिका को दुरुस्त कर नए सिरे से आवंटन बिला तैयार किया जाएगा जिसमे 3 से 4 दिन का समय लगेगा. पूरी प्रक्रिया में एक से डेढ़ सप्ताह का समय लगेगा तब जाकर शिक्षकों के वेतन की राशि जिले के प्राप्त होगी. इन प्रक्रियाओं के बीच में ही बैंक दुर्गापूजा के लिए बंद हो जायेगे जो पूजा बाद खुलेगे. इन प्रक्रियाओं के आधार पर अगर सबकुछ ठीक रहा तो दुर्गापूजा बाद ही शिक्षको को वेतन नसीब होगा.

0Shares

 

Chhapra: सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में 17 सितंबर 2022 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मढ़ौरा खूर्द के आस – पास आपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुये है. तत्पश्चात मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा सूचना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए सूचना का सत्यापन कर कार्रवाई करने हेतु उपरोक्त स्थान पर पुलिस टीम पहुँची तो कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ा लिया गया.

पकड़ाये व्यक्तियों की पहचान विवेक कुमार उर्फ चुन्नू बाबा , पिता – राज किशोर सिंह सा0- मढ़ौरा खूर्द वैश्व टोला, थाना – मढ़ौरा , जिला – सारण, पवन कुमार , पिता- विरेन्द्र राय उर्फ नन्ही राय , सा0- मनी सिरिसया हुस्सेपुर , थाना – अमनौरा , जिला – सारण और रविदास कुमार , पिता विद्यासागर राम, सा0 विकमपुर , थाना- मढ़ौरा , जिला – सारण के रूप में हुई है.

इनके पास से 01 पिस्टल , 02 देशी कट्टा , 06 जिन्दा कारतूस 03 मोबाईल एवं मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया. पूछ – ताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों चोरी के मोटरसाइकिल से अपराधिक घटना का अंजाम देने की योजना बना ही रहे थे कि पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया.

जिस संदर्भ में मढौरा थाना कांड संख्या -611 / 22 दिनांक- 18.09.22 . धारा 467/468 / 471/413/420/120 ( बी ) भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है.

0Shares

रजिस्ट्री शटल योजन के तहत निशुल्क बस सेवा का लाभ उठाएंगे रजिस्ट्रीकर्ता, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Chhapra: सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय परिसर से ‘‘रजिस्ट्री शटल’’ 11 मिनी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया गया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा निःशुल्क रजिस्ट्री वाहन बस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. रजिस्ट्रीकर्ता के घर से अपने संबंधित निबंधन कार्यालय तक जाने के लिए रजिस्ट्री शटल नाम से मिनी बस वाहन की सुविधा पूर्णता निशुल्क उपलब्ध कराई गई है.

जिलाधिकारी ने बताया कि माॅडल डीड के माध्यम से दस्तावेजों के निबंधन हेतु निबंधन विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के आम निबंधनार्थी जनता बिना बिचैलियों एवं दलाल के पारदर्शी तरीके से अपने दस्तावेज का निबंधन करा सके.

इस उद्धेश्य को और भी जनोन्मुखी बनाने हेतु निबंधन विभाग द्वारा ‘‘रजिस्ट्री शटल’’ के माध्यम से निःशुल्क बस परिवहन सेवा की शुरूआत की गई है.

जिला निबंधन कार्यालय, सारण सहित जिला के सभी क्षेत्रीय निबंधन कार्यालयों से संबंधित अंचलों में विभिन्न मार्ग के द्वारा निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

इस अवसर पर जिला अवर निबंधक सारण के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे. इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु विभाग द्वारा प्रदत्त टाॅल फ्री नं0- 14544 तथा हेल्पलाइन नं0- 0612-2215195, 2230876,9199893041 पर संपर्क किया जा सकता है.

0Shares

ट्रेन से कटकर महिला की मौत

छपरा: थावे रेल खंड स्थित खैरा के बन्नी स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव की शिनाख्त खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव निवासी मोहम्मद हबीब मियां की 28 वर्षीय पत्नी सुल्ताना के रूप में की गई. इस सूचना के बाद परिवार वाले घर छोड़कर फरार हो गये.

सूचना के बाद मृतका के नाना मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि मोहम्मद हबीब शराबी है और अपनी पत्नी के साथ हमेशा मारपीट किया करता है. कुछ रोज पहले खैरा थाना पुलिस द्वारा उसे शराब पीने में जेल भेजा गया था. छूट के आने के बाद वह फिर वह शराब पीकर अपनी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. बीती रात्रि भी उसके द्वारा पत्नी को पीटा गया था.

जिसके बाद आज सुबह बन्नी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर उसकी मृत्यु हुई है. ऐसा प्रतीत होता है गुस्से में आकर ट्रेन के नीचे जाकर कट गई होगी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना के बाद उसके ससुराल वाले फरार हो गए हैं.

0Shares

चेहेल्लुम पर निकला मातमी जुलूस

छपरा: अधर्म के खिलाफ धर्म की और अन्याय के खिलाफ न्याय की विजय का प्रतीक चेहलुम जिले भर में अकीदत व एहतेराम के साथ रविवार को मनाया गया. यजीद जो अपने जमाने का सुपर पावर था जिसका शासन दुनिया भर पर था यजीद बहुत बड़ा जालिम जो हर बुराई, जुल्म और आतंक को अच्छाई का नाम दे रहा था. वही हजरत इमाम हुसैन जो उस समय इस्लाम, इन्सानियत, सत्य के सबसे बड़े रहबर थे, उन्होंने यजीद की बातो का इंकार किया और यजीद के खिलाफ आवाज बुलंद की तभी यजीद ने इमामहुसैन को मदीना से बुलाकर कर्बला के मैदान में तीन दिनों तक पानी बंद रखा उसमे इमामहुसैन का सबसे छोटा बेटा अली असगर जो 6 माह का दूधमुहा बच्चा था उसे भी यजीदी फौज ने पानी न देकर तीरों से मार डाला.

हजरत इमाम हुसैन आतंक के खिलाफ, जुल्म बुराई को खतम करने के लिए 72 साथियों के साथ अपनी शहादत दी. उसी की याद में शहर के दहियावां स्तिथ शिया कॉलोनी में अंजुमने जाफरया एव अंजुमने असगर या के तत्वाधान में मातमी जुलूस स्व तकिनावाब के अजाखाना से या हुसैन या हुसैन के मातम के साथ बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, फातमी इमामबाड़ा, डॉक्टर महमूद चौक, थाना चौक, मौना चौक होते हुए तेलपा कर्बला पहुंचा जगह जगह मौलाना ने तकरीर भी की जुलूस में कर्बला में शहीद हजरत इमामहुसैन का ताबूत, उनके छोटे भाई हजरत अब्बास का अलम एव 6 माह के अली असगर का झूला को देख सभी की आंखे नम रह गई.

दाऊद अली ने कहा की इमामहुसैंन ने कर्बला में अपने 72 साथियों के साथ बलिदान देकर मानवता की रक्षा कर दिन ए इस्लाम को बचाया. उन्होंने कहा की कैद से मुकती के बाद असिराने करबला का काफिला चेहलुम के दिन करबला ए मोआल्ला पहुंचा तो करबला का कण कण मातम से गौण उठा.

जुलूस में जंजीरी मातम चौक चौराहे पर बच्चे बूढ़े जवान कर कर्बला के 72 शहीदों की याद माना रहे थे. जुलूस में

सदर अनुमंडल के साथ पदाधिकारी की ड्यूटी भी लगाई गई थी. जुलूस में संस्थाओं द्वारा कोल्डड्रिंक, बिस्किट, आर ओ पानी पिलाया गया.

जुलूस में गुलाम पंजतन, असकरी रजा, शकील हैदर, बबलू राही, अशरफ हैदर, जफर अब्बास रिजवी, ताबिश, दानिश ने नौहा पढ़ कर मातम कराया.

0Shares

शहर में आदर्श आचार संहिता का उड़ रहा माखौल, हर सड़क चौराहे पर टंगे है भावी प्रत्याशियों के बड़े बड़े होडिंग्स और बैनर

Chhapra: नगरपालिका आम चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. दो चरणों में हो रहे नगर पालिका आम चुनाव के लिए छपरा नगर निगम एवं विभिन्न नगर पंचायतों के लिए वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया इन दिनों रफ्तार में है.

जिले में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू की गई है, लेकिन इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों को कौन कहे शहर में ही नहीं दिख रहा है.

आम दिनों की भांति शहर के मुख्य चौक-चौराहों के साथ-साथ गली मोहल्लों में सभी भावी प्रत्याशियों के बैनर टंगे हैं. शहर के थाना चौक एवं नगरपालिका चौक को छोड़ दें तो मोना चौक, साहेबगंज, गांधी चौक सांढा रोड सहित अन्य सड़कों पर विद्युत पोल के साथ-साथ बड़े-बड़े होर्डिंग्स एवं बैनर आदर्श आचार संहिता में भी लोगों के बीच विभिन्न पदों पर अपने प्रत्याशी बनने की खबर पहुंचा रहे हैं.

इन मुख्य सड़कों से पूरे दिन जिला प्रशासन के दर्जनों वाहन गुजरते हैं. यहां तक की इस चुनाव को लेकर बनाए गए निर्वाचन पदाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष, नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी पूरे दिन गुजरते हैं, लेकिन आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते बैनर और होर्डिंग किसी को दिखाई नहीं देती है.

शहर के मुख्य चौराहा मौना चौक के चारों तरफ बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हैं. जिन पर प्रत्याशियों द्वारा चुनावी मैदान में खड़ा होने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. छपरा नगर निगम चुनाव को लेकर इन बैनर और होर्डिंग में दावे कर रहे कुछ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दर्ज करा दिया है तो वही कुछ प्रत्याशी अगले कुछ दिनों में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू है, घोषणा के उपरांत सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को पत्र निर्गत करते हुए छपरा नगर निगम, माझी, कोपा, एकमा बाजार, जलालपुर, सहित सहित अन्य क्षेत्रों में नगर निगम चुनाव को लेकर टंगे बैनर पोस्टर एवं होल्डिंग्स को हटाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने थाना चौक से दरोगा राय चौक, नगरपालिका चौक होते हुए कुछ सड़कों से बैनर और पोस्टर होल्डिंग्स को हटा दिया. लेकिन इसके बावजूद भी शहर की मुख्य सड़कों चौक चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स इन कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करता है.

शहर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के 1 सप्ताह बाद भी इन बैनर पोस्टर होल्डिंग्स का ना हटना आदर्श आचार संहिता का माखौल उड़ा रहा है.

बहरहाल नगर पालिका आम चुनाव को लेकर दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर जारी है. सोमवार को प्रथम चरण के नामांकन का अंतिम दिन है, वही दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी. विभिन्न पदों पर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज करा रहे हैं. जिसके बाद उनके नामांकन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी की प्रक्रियाओं के बाद उन्हें सिंबल प्रदान किया जाएगा.

जिसके बाद वह क्षेत्र में मतदाताओं के बीच अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर प्रचार प्रसार करेंगे लेकिन इस चुनाव में अभी से ही बड़े-बड़े होर्डिंग्स इन भावी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को गोलबंद कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

0Shares

कौशल केंद्र छपरा में हुआ कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

छपरा:  शनिवार को कौशल केंद्र छपरा में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे सर्वप्रथम प्रशिक्षुओं तथा कर्मियों के द्वारा विश्वकर्मा पूजन किया गया उसके बाद पूर्व में स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके तथा अपने स्किल ट्रेनिंग के बदौलत जीवन यापन कर रहे सैकड़ों युवकों तथा युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं को ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया इस अवसर पर कौशल केंद्र छपरा के प्रशिक्षुओं के द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छपरा नियोजनालय के असिस्टेंट डायरेक्टर अमित कुमार, जिला रोजगार अधिकारी शोभा कुमारी, एम जी एन एफ गार्गी शर्मा, डिस्ट्रिक्ट स्किल्स एक्सपर्ट सुधीर कुमार मौजूद रहे आज के मुख्य अतिथि ने स्किल प्रशिक्षण से हो रहे परिवर्तन तथा रोजगार के अवसरों एवम प्रशिक्षण के उपरांत कार्य क्षेत्र में लगन से काम करने पर मासिक आय निरंतर बढ़ोतरी होगी तथा कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समय-समय पर और स्किल्स लेने पर बल दिया.उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों की सराहना भी की.

इस मौके पर लरनेट स्किल लिमिटेड के ऑपरेशन हेड ज्योति प्रकाश सिन्हा ने संस्था द्वारा चलाए गए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित युवाओं एवम युवतियों के बारे में बताया. इस मौके पर छपरा के जोनल हेड निखिल कुमार, एम.आई.एस को-ऑर्डिनेटर मयंक कुमार,छपरा केंद्र से राजेश पांडेय, प्रेम कुमार, नेहा कुमारी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

0Shares

सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से हुई पूजा

Chhapra: सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई. सभी लोगों ने अपने अपने घरों में लोहे के सभी औजार, हथियार सहित वाहनों की पूजा की. इस अवसर पर कल कारखानों, मोटर गैराज सहित आईटीआई, पॉलीटेक्निक में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई.

इस पूजा की तैयारियों को लेकर बड़ों के साथ छोटे छोटे बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. बड़ो को देखकर बच्चों ने भी अपने अपने साइकिल को साफ सुथरा कर फूल माला चढ़ाकर पूजन किया.

वही बड़े बड़े मोटर गैराज, बाइक रिपोयरिंग दुकान में विशेष पूजा की गई.

0Shares

Chhapra: बेख़ौफ़ अपराधियों ने छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला के समीप पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए हैं. अपराधियों ने जवानों पर चाकू से हमला किया है. घायल जवानों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

घटना के सम्बन्ध में घायल जवान ने बताया कि पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने गयी थी इसी दौरान अपराधियों ने हमला बोल दिया और चाकू मार कर घायल कर दिया. जिसमे जवान विवेकानंद यादव और अजित कुमार घायल हुए हैं. हालाकि इस दौरान एक अपराधी को भी पुलिस ने दबोच लिया है.

इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर और अस्पताल में पहुँच मामले की पड़ताल में जुटे हैं.

0Shares

एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग पटना के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा निबंधन एवं परामर्श केंद्र छपरा में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें नियोक्ता स्कील कनेक्ट के प्रतिनिधि धनंजय कुमार द्वारा कंपनी के बारे में विस्तृत रूप से आवेदकों को जानकारी दी गई.

स्किल कनेक्ट के प्रतिनिधि द्वारा बजाज मोटर, महिंद्रा आदि कंपनियों के लिए चयन किया गया है.एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी के देखरेख में आयोजित किया गया.

जिसमें कुल 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 70 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. यह जॉब कैंप के सफल संचालन में जिला कौशल विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबंधक विजेंद्र कुमार, जिला कौशल प्रबंधक भारत भूषण एवं जिला कौशल प्रबंधक मयंक, कनीय सांख्यिकी सहायक मिथिलेश कुमार एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय के कर्मचारियों की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण सहभागिता रही.

0Shares

टास्क फोर्स की बैठक में वन स्टॉप सेंटर के कार्यो की हुई समीक्षा

Chhapra: सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा द्वारा शुक्रवार को वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन सारण के सुचारू ढंग से संचालन हेतु टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए.

जिलाधिकारी ने बैठक में वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि सेंटर को सुचारु रुप से संचालन हेतु कुछ समानों की क्रय करने आवश्यकता हैं.

जिलाधिकारी के द्वारा आवश्यक साम्रगियों के क्रय करने का निदेश दिया. बैठक में वन स्टॉप सेंटर के लिए बनाये जा रहे भवन एवं उसके सफलता पूर्वक संचालन हेतु आवश्यक सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को नये भवन में सेंटर के स्थानांतण से पूर्व सभी तैयारी पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया ताकि सरकार के निर्देशानुसार पीड़ित महिला को एक साथ सभी सुविधा उपलब्ध कराया जा सके.

जिलाधिकारी के द्वारा वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन के कार्यो की चर्चा करते हुए बताया गया कि महिला अगर किसी भी तरह की हिंसा झेलती है तो उसकी अतिशीघ्र मदद करने के लिए यह सेंटर बनाया गया है. जैसे मेडिकल सहायता, कानूनी सहायता, अस्थायी रूप से रहने के लिए स्थान, मानसिक और भावनात्मक सहयोग.

एसे हालातो में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि उस महिला को ये सभी मदद एक ही स्थान पर मिल सके और उसे अलग-अलग जगहों पर भटकने की जरूरत न पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ‘वन स्टॉप सेंटर योजना’ की शुरुआत की। इसके तहत किसी भी महिला को जिस तरह की भी मदद चाहिए उसे यह सेंटर प्रदान करती है.

इस योजना को भारत सरकार के द्वारा अप्रैल 2015 से हिंसा प्रभावित महिलाओं के मदद करने के लिए लागू की गई थी. इस योजना के अंतर्गत हिंसा, जाति, वर्ग, धर्म या फिर किसी भी तरह की वैवाहिक स्थिति से प्रभावित 18 साल से कम उम्र की लड़कियों समेत सभी महिलाओं का सहायता प्रदान की जाती है. इस सेंटर में किसी भी तरह की हिंसा झेल रही महिला, बलात्कार, लैंगिक हिंसा, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, दहेज संबंधित हिंसा, सती, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, भ्रुण हत्या जैसे मामलों से पीड़ित कोई भी महिला यहां आ सकती है.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन सारण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सारण, पुलिस उपधीक्षक मुख्यालय, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई सारण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस-सह-नोडल पदाधिकारी, वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन सारण एवं परियोजना प्रबंधक, वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन सारण उपस्थित थे.

0Shares

19 से 24 सितम्बर 2022 के बीच कराये अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन: जिलाधिकारी

Chhapra: जिला दण्डाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया है कि आगामी नगर निगम चुनाव-2022 के परिप्रेक्ष्य में सारण जिलान्तर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन स्थानीय थाना में दिनांक 19 से 24 सितंबर 2022 के बीच किसी दिन संबंधित थानाध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की उपस्थिति में कराना सुनिश्चित करेंगे.

समय सीमा के अन्तर्गत अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.

0Shares