पूजा पंडाल में स्थापित प्रतिमाओं के खुले पट, जुटने लगी भक्तो की भीड़, वातावरण हुआ भक्तिमय
पूजा पंडाल में स्थापित प्रतिमाओं के खुले पट, जुटने लगी भक्तो की भीड़, वातावरण हुआ भक्तिमय
Chhapra: दुर्गापूजा के सातवे दिन शहर सहित गांव के सभी पूजा पंडाल और मंदिरों में स्थापित माता की प्रतिमा के साथ साथ अन्य प्रतिमाओं के भी पट खुल गए. रविवार सुबह से ही वैदिक मंत्रोचारण के बीच प्रतिमाओं के पट खुलने शुरू हो गए. प्रतिमाओं के पट खुलने के साथ ही भक्तो की भीड़ दर्शन के लिए पूजा पंडालों और मंदिरों में जुटने लगी. शहर से लेकर गांव तक वातावरण भक्तिमय हो गया.
ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रहे देवी गीत वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे. दुर्गापूजा के अवसर पर शहर के लगभग सभी चौक चौराहों पर माता की प्रतिमा स्थापित की गई है. वही गली मुहल्लो में भी छोटे छोटे प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है.
दुर्गापूजा के अवसर पर पूरा शहर रौशनी से जगमग है. सड़क के दोनों ओर रंगबिरंगी रौशनियों से चमक रही है.
शहर के मुख्य बाजार नगरपालिका चौक, थाना चौक पर खाने पीने और खिलौनों की दुकानें सजी है. जहां भीड़ काफी है.
वही ग्रामीण इलाको में कोपा, जलालपुर, मांझी, एकमा, तरैया, मशरक, मढ़ौरा, गड़खा, अमनौर के मुख्य बाजार में भी मां दुर्गा की प्रतिमा बड़े बड़े पंडालों में स्थापित की गई है. रविवार को पट खुलते ही भक्तो की भीड़ पूजा के लिए जुटने लगी.
















