नई दिल्ली, 8 जून (हि.स.)। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी को सार्वजनिक मंचों से आरोप लगाने की बजाय सीधा आयोग से संवाद की अपील की है। आयोग का कहना है कि आरोप लगाने के स्थान पर उन्हें अपनी शिकायतों को लिखित तौर पर आयोग को देना चाहिए और समय निकाल कर मुलाकात करनी चाहिए।

सूत्रों का कहना है कि प्रक्रिया के अनुसार सार्वजनिक जानकारी है कि चुनाव आयोग सहित कोई भी संवैधानिक संस्था, तभी औपचारिक रूप से प्रतिक्रिया देती है जब संबंधित व्यक्ति लिखित में पत्र भेजता है। यह भी आश्चर्यजनक है कि “राहुल गांधी एक ओर इन मुद्दों को बेहद गंभीर बता रहे हैं लेकिन जब उन्हें लिखित रूप में देने की बात आती है, तो पीछे हट जाते हैं।” दूसरी ओर, जब कांग्रेस को 15 मई को आयोग से मिलने का आमंत्रण दिया गया, तब उसने आगे मिलने के लिए समय माँग लिया और पीछे हट गई।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने राहुल गांधी की चुप्पी पर आश्चर्य जताया है। आयोग ने कहा कि 24 घंटे बीतने के बाद भी राहुल गांधी ने न तो कोई पत्र लिखा और न ही मिलने का समय माँगा। “वे अपने आरोपों को गंभीर बताते हैं लेकिन उन्हें लिखित रूप में देने से बच रहे हैं।”

सूत्रों का कहना है कि वास्तव में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों, पोलिंग और काउंटिंग एजेंटों की आलोचना कर दी है। दूसरी ओर, आयोग द्वारा पूरे देश में नियुक्त 10.5 लाख बूथ लेवल अधिकारी, 50 लाख पोलिंग अधिकारी और 1 लाख काउंटिंग सुपरवाइज़र उनके इन निराधार आरोपों से नाराज़ हैं, जो उनकी ईमानदारी और मेहनत पर सवाल उठाते हैं।

वहीं, सीसीटीवी फुटेज को लेकर आयोग का कहना है कि किसी भी चुनाव याचिका में उच्च न्यायालय मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर सकता है। यह व्यवस्था चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने और मतदाताओं की गोपनीयता की रक्षा के लिए है। ऐसे में राहुल गांधी या उनके एजेंट मतदाताओं की गोपनीयता क्यों भंग करना चाहते हैं? क्या उन्हें उच्च न्यायालयों पर भी भरोसा नहीं है?

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर पांच बिंदुओं पर कथित चुनावी गड़बड़ियों की बात कही थी। इनमें चुनाव आयुक्त पैनल की नियुक्ति में पक्षपात, फर्जी मतदाताओं का नाम जोड़ना, मतदान प्रतिशत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना, टार्गेटेड बूथों पर बोगस वोटिंग और सीसीटीवी रिकॉर्ड न देने जैसे मुद्दे शामिल थे।

चुनाव आयोग ने इन सभी विषयों का जवाब दिया है। आयोग का कहना है कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही तीन सदस्यीय पैनल के माध्यम से शुरू हुई है। इसके पहले सरकारें सीधी नियुक्ति किया करती थी। मतदाता, मतदान प्रतिशत तथा बोगस वोटिंग के आरोपों पर आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की ओर ध्यान कराया है।

0Shares

Chhapra: एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विभिन्न थानों के टीम आज अहले सुबह छापामारी कर 21 नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया गया । इसके साथ ही 3 आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार किया गया।

मई-2024 से अबतक के विशेष अभियान में कुल 188 लड़कियों को मुक्त कराकर 23 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

सारण पुलिस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर महिला थाना द्वारा टीम गठित कर मढ़ौरा, खैरा, तरैया एवं अमनौर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया।

इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 21 नाबालिग लड़कियों (जिनमें पश्चिम बंगाल-15, असम-03, उत्तर प्रदेश-01 एवं बिहार-02) को मुक्त कराया गया तथा 03 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में महिला थाना कांड सं0-50/25, दिनांक-07.06.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

मई-2024 से अबतक सारण जिलान्तर्गत कुल-188 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 23 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. अजीत कुमार उर्फ बिल्ला, पिता-संजय प्रसाद, साकिन-कॉलेज रोड, अमनौर, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
  2. रवि कुमार ठाकुर, पिता-स्व० राम प्रसाद ठाकुर, साकिन गंगापुर, थाना-मुसरीघरारी, जिला-समस्तीपुर।
  3. विकास शर्मा, पिता-काशी शर्मा, साकिन चौसा, थाना-पानापुर, जिला-सारण।

छापामारी दल में शामिल सदस्य

  1. थानाध्यक्ष महिला/मढ़ौरा / खैरा/तरैया/अमनौर थाना एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
  2. मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य।
  3. रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य।
  4. नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य।
  5. रेस्कयू एण्ड रिलीफ फाउन्डेशन, पश्चिम बंगाल ।

उल्लेखनीय है की सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सुचना और सहयोग की अपील है यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी बात हम तक पहुँचाएं।

0Shares

Chhapra: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक ने प्रेमिका के पिता की चाकू मारकर हत्या की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है।

सारण पुलिस ने बताया कि अमनौर थाना क्षेत्र के खासपट्टी ग्राम में मोतीलाल महतो को उनके घर पर चाकू घोप कर हत्या कर दी गयी है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा संदर्भित स्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

घटनास्थल से हत्याकांड में प्रयुक्त खून लगे चाकू को बरामद कर इस घटना में संलिप्त मृतक की पुत्री सहित रामबाबू कुमार, पिता नथुनी महतो, ग्राम-खासपट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

मृतक के परिजन के फर्दब्यान के आधार पर अमनौर थाना कांड सं0-172/25, दिनांक-07.06.25, धारा-331 (6)/126 (2)/118(1)/118(2)/109 (1)/103 (1)/3 (5) भा०न्या०सं० दर्ज किया गया। सारण पुलिस ने बताया कि दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी।

0Shares

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर 16वें वित्त आयोग के अंशकालिक सदस्य नियुक्त

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर को 16वें वित्त आयोग का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है। वे अपना कार्यभार संभालने की तिथि से लेकर आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक यानी 31 अक्टूबर, 2025 तक, जो भी पहले हो, अपने पद पर बने रहेंगे।

वित्‍त मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर को 16वें वित्त आयोग का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया है। वे कार्यभार संभालने की तिथि से लेकर आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक यानी 31 अक्टूबर, 2025 तक, जो भी पहले हो, पद पर बने रहेंगे। टी. रबी शंकर की नियुक्ति 16वें वित्‍त आयोग के पूर्णकालिक सदस्यों में से एक अजय नारायण झा के व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने के परिणामस्वरूप हुई है।

16वें वित्‍त आयोग का गठन 31 दिसंबर, 2023 को किया गया था, जिसके अध्यक्ष नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया हैं। 16वें वित्‍त आयोग को 01 अप्रैल, 2026 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि के लिए 31 अक्टूबर, 2025 तक अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करनी हैं।

0Shares

अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के चार गिरफ्तार, छपरा के युवक शामिल, अफीम की खेप बरामद

पूर्वी चंपारण: एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले में ड्रग्स और मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान ढाका थाना पुलिस को शुक्रवार की देर रात बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाबा मस्तराम कॉलेज के समीप से कार सवार चार अंतराज्यीय अफीम तस्करों को 1073 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में छपरा के नंदलाल कुमार, बड़हरवा लखनसेन के उमेश महतो, बेलाही के विवेक कुमार और बंजरिया थाना के दारोगा टोला निवासी महेंद्र साह शामिल हैं।

प्रारंभिक पूछताछ गिरफ्तार तस्करो ने बताया कि अफीम की खेप मणिपुर से ट्रेन से लायी गई थी।जिसकी डिलीवरी बंजरिया के दारोगा टोला में महेंद्र साह को देनी थी। तस्करो की निशानदेही पर पुलिस ने महेंद्र साह के घर पर छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक तराजू और पॉली बैग बरामद किया हैं। जांच में पता चला कि महेंद्र यह अफीम चिरैया के हरिनाथ राय और मुजफ्फरपुर के मोहम्मद साबिर को बेचता था।पुलिस इनके खुलासे के बाद

इस अंतरराज्यीय गिरोह के ठिकानो पर छापेमारी में जुटी है।पुलिस के अनुसार इस गिरोह में शामिल अन्य लोगो की गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे होगे।

0Shares

Chhapra: नकली और गलत दस्तावेज बनाने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पांच दस्तावेज जिन पर दस्तावेज संख्या 9652, वर्ष 1982 तथा एक दस्तावेज जिसमें दस्तावेज संख्या 1961 वर्ष 1964 दर्ज था के जांच के पश्चात जिला निबंधन कार्यालय द्वारा सभी लाभुक, गवाह, पहचान, कातिब सहित नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वशिष्ठ तिवारी के द्वारा दिए गए परिवाद पत्र के आलोक में एक दस्तावेज जिसपर दस्तावेज संख्या 9652 दिनांक 13/08/1982 तथा एक दूसरा दस्तावेज जिस पर दस्तावेज संख्या 1961 दिनांक 13/03/1964 अंकित था की जांच की गई। इसी क्रम में वर्ष 1982 के ही पांच अन्य दस्तावेज जिन पर दस्तावेज संख्या 9652 ही अंकित था भी कार्यालय के संज्ञान में आया। निबंधन पदाधिकारी द्वारा जांच में दिनांक के आधार पर सभी दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। इन दस्तावेजों की रजिस्ट्री नहीं थी तथा
स्वार्थी तत्वों द्वारा कहीं अन्य इन नकली दस्तावेजों का निर्माण अपने स्वार्थ और लाभ के लिए किया गया था। पुनः इनकी जांच अपर समर्हता द्वारा भी की गई, जिनके द्वारा भी इसे संदिग्ध पाया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पर कारवाई करने का निर्देश मिलते ही सभी लाभुक पर क्रेता, पहचान, गवाह, कातिब सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जिला अवर निबंधक द्वारा बताया गया कि एक वर्ष में एक से अधिक दस्तावेज संख्या संभव ही नहीं है। अतः प्रथम दृष्टया ही ये संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। कुछ तत्वों द्वारा बाहर ही इन नकली दस्तावेजों को तैयार कर लाभ लेने की कोशिश की गई है। ये रजिस्टर्ड दस्तावेज नहीं हैं। नकली दस्तावेज तैयार करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कारवाई की गई है। वर्तमान जिला अवर निबंधक द्वारा पहले भी पहल करते हुए गलत करने वालों पर नगर थाना में दिसंबर 2024 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गलत दस्तावेज से बचने तथा इसका प्रयोग नहीं करने की अपील सभी से की गई है।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, वरीय परियोजना अभियंता, बुडको तथा नगर निगम के अभियंताओं के साथ छपरा शहर के सभी सड़कों के सुदृढ़ीकरण, जल निकासी की स्थाई व्यवस्था, वेडिंग जोन निर्माण तथा सभी पोखरा/पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु बैठक की गई।

एक सप्ताह के अंदर सभी वार्डों में मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश

जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी 45 वार्डों में अवस्थित सभी मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश दिया है। उन्होंने संबंधित पथों का अमीन से नापी कराकर अधिक से अधिक चौड़ाई में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अथवा पथ प्रमंडल या अन्य योजना के तहत सभी जर्जर पथों का निर्माण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि RURBAN प्लान के तहत जो सभी नालों के सुदृढ़ीकरण की योजना बनी है, उसपर हुए अतिक्रमण के संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो नालों के संपूर्ण भाग पर हुए अतिक्रमण को नियमित रूप से हटवाना सुनिश्चित करें ताकि जल निकासी सही ढंग से कराया जा सके। साथ ही जो नाले बार बार जाम हो जाते हैं, उन नालों के पक्का निर्माण हेतु बुडको प्राक्कलन तैयार करें ताकि उसे भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में लेकर पक्का नाला का निर्माण कराया जा सके।


वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराने के निदेश

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मज़हरूल हक चौक से लेकर महमूद चौक तक सड़क के पूर्वी भाग में काफी खाली भूमि तथा अध्यक्ष, जिला परिषद के आवास के पीछे अवस्थित भूमि तथा बस स्टैंड के पास अवस्थित बिहार परिवहन निगम के बगल में अवस्थित भूमि पर वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण

साथ ही छपरा नगर निगम अवस्थित सभी पोखरों यथा शिल्पी पोखरा, शाह बनवारी लाल पोखरा, राजेंद्र सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण हेतु अविलंब प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि अगले माह से सभी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके।

साथ ही सभी छोटे मोटे अतिक्रमणों को हटवाते हुए खनुआ नाला का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी I बैठक में 2025-26 के बजट पर चर्चा की गयी I

बैठक में CA राहुल कुमार के द्वारा बजट 2025 -26 के प्राकलन के सभी बिन्दुओ को सशक्त स्थायी समिति के समक्ष रखा गयाI सशक्त स्थायी समिति के द्वारा टावर टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी, विज्ञापन टैक्स, अन्य करों के बारे मे चर्चा की गयीI सभी विभागीय मानक के अनुसार बजट प्रारूप में रखा है I

बनेगा मल्टी लेबल आवास

शहरी मलिन बस्तियों के लोगों के लिए नगर निगम के द्वारा मल्टी लेबल आवास बनाकर दिया जाने हेतु प्रस्ताव बजट में रखा गया है I

नगर निगम ने बजट प्रारूप में राजस्व आय की प्राथमिकता रखी गयी है I बजट के प्रारूप मे सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के द्वारा संसोधन भी कराया गया I गरीबो के हित के लिए बजट मे विशेष बल दिया गया है I

बैठक में उप महापौर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत कुमार, अजय साह, नेहा देवी, उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, नगर प्रबंधक, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव मिश्रा, CA राहुल श्रीवास्तव,आदि उपस्थित थे I

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र में हुए अभित श्रीवास्तव हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। सारण पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।

क्या था मामला

दरअसल दिनांक 3 मई 2025 को नगर थानान्तर्गत श्री घाट राहत रोड, तेलपा में अभित श्रीवास्तव को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी। जब वह अपने घर से सब्जी लेने के लिए बाजार जा रहा था। जिस संदर्भ में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर सारण पुलिस ने नगर थाना कांड सं0-315/25, दिनांक-04.06.25, धारा-103 (1)/61 (1) बी०एन०एस० दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया था। पुलिस द्वारा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी।

इसी क्रम में 6 जून 2025 को सारण पुलिस की दबिश के कारण इस कांड के मुख्य नामजद आरोपी सोनू कुमार उर्फ बिट्टु सिंह, पिता-सुरेन्द्र सिंह, साकिन-राबल टोला, थाना-नगर, जिला-सारण ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि न्यायालय से पूछताछ हेतु सोनू कुमार उर्फ बिट्टु सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा।

0Shares

Chhapra: सेवा कुटीर सारण ने 3 साल बाद कैलाश सहनी को उनके परिजन को खोज कर सौंपा। सेवा कुटीर सारण में आवासित लाभार्थी कैलाश सहनी को उनके परिवार को बुलाकर सौंपा गया। कैलाश सहनी मूल रूप से मधुबनी जिला के ग्राम –फुल्काही थाना –फुलपाराशर पोस्ट–महतौड़ा के मूल निवासी हैं।

कैलाश साहनी जब स्वस्थ थे तो वह करनाल में पोलदारी का कार्य करते थे। लगभग वहां 10 वर्ष कार्य किया। उसके बाद वर्ष 2019 में गांव वापस आये तो कुछ दिनों के बाद उनकी मानसिक स्थिति थोड़ी खराब हो गई। उनका इलाज रांची के मानसिक अस्पताल में चल रहा था। रांची से आने के क्रम में वह रास्ते से भटक गये और अपना भरण पोषण करने के लिए भीख मांगने लगे।

इसी क्रम में छपरा में आ गये और छपरा में सेवा कुटीर के क्षेत्र समन्वयक की नजर उन पर पड़ी। उनको सेवा कुटीर लाया गया। सेवा कुटीर के नियम के अनुसार उनको सब सुविधा दी गई और आवासित किया गया। उनको लगातार मेडिकल सुविधा भी दिया गया धीरे धीरे वह स्वस्थ हो गये।

उसके बाद उनके परिजन को सूचना देकर घर भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई और परिजन के साथ घर भेज दिया गया।


0Shares

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन

गोपेश्वर: केंद्रीय लघु मध्यम उद्योग एवं उद्यमिता विकास मंत्री जीतन राम मांझी पारिवारिकजनों के साथ शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बदरीविशाल की पूजा अर्चना कर देश खुशहाली की कामना की।

केंद्रीय मंत्री जीतन के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर बीकेटीसी, जिला प्रशासन और तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत कर मंदिर में वेद पाठ पूजा संपन्न करवाई। दर्शन के पश्चात बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। केंद्रीय मंत्री ने मुख्य कार्याधिकारी से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली। मुख्य कार्याधिकारी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अभी तक 14 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।

इसमें से छह लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये हैं। तीर्थयात्रियों के लिए सरल सुगम दर्शन व्यवस्था की गयी है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड सरकार एवं मंदिर समिति की ओर से की गई यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना की।

इस अवसर बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, डिमरी पंचायत उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित आदि मौजूद रहे।

0Shares

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स)। महंगाई दर में नरमी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने नीतिगत ब्‍याज दर (रेपो रेट) को 0.50 फीसदी घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया है। रिजर्व बैंक गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने आज द्वैमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक के बाद यह एलान मुंबई में किया। आरबीआई के इस फैसले से होम लोन और कार लोन की ईएमआई कम होने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, ऐसा बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती के एलान के बाद ही हो पाएगा।

इस फैसले से होम लोन और कार लोन की ईएमआई कम होने का रास्ता साफ

आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने एमपीसी बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महंगाई दर में नरमी के बीच आरबीआई ने घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से प्रमुख नीतिगत ब्‍याज दर रेपो रेट को 0.50 फीसदी घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा, “चालू वित्‍त वर्ष 2025-2026 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.50 फीसदी रहने का अनुमान है, जो हमारे पहले के पूर्वानुमान के अनुसार जारी रहेगी, जिसमें पहली तिमाही 6.50 फीसदी, दूसरी तिमाही 6.7 फीसदी, तीसरी तिमाही 6.6 फीसदी और चौथी तिमाही 6.4 फीसदी रहेगी। “

उल्‍लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने साल 2025 में लगातार तीसरी बार एमएमसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दरों रेपो रेट में कटौती का एलान किया है। इससे पहले आरबीआई ने इस वर्ष फरवरी और अप्रैल में लगातार दो बार रेपो रेट में 0.25-0.25 फीसदी तक की कटौती की थी, जिससे यह घटकर 6 फीसदी पर आ गई थी, जो इस बार की कटौती के बाद घटकर 5.50 फीसदी हो गई है।

0Shares