Chhapra: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक ने प्रेमिका के पिता की चाकू मारकर हत्या की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है।
सारण पुलिस ने बताया कि अमनौर थाना क्षेत्र के खासपट्टी ग्राम में मोतीलाल महतो को उनके घर पर चाकू घोप कर हत्या कर दी गयी है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा संदर्भित स्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।
घटनास्थल से हत्याकांड में प्रयुक्त खून लगे चाकू को बरामद कर इस घटना में संलिप्त मृतक की पुत्री सहित रामबाबू कुमार, पिता नथुनी महतो, ग्राम-खासपट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।
मृतक के परिजन के फर्दब्यान के आधार पर अमनौर थाना कांड सं0-172/25, दिनांक-07.06.25, धारा-331 (6)/126 (2)/118(1)/118(2)/109 (1)/103 (1)/3 (5) भा०न्या०सं० दर्ज किया गया। सारण पुलिस ने बताया कि दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी।