हिन्दी कैलेण्डर के अनुसार आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को ‘शरद पूर्णिमा’ मनाई जाती है। इस दिन रास-उत्सव और कोजागर व्रत किया जाता है। पौराणिक आख्यान है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण ने महारास किया था। अतः शरद पूर्णिमा की रात्रि का विशेष महत्व है। इस रात को चन्द्रदेव अपनी पूर्ण कलाओं के साथ पृथ्वी पर शीतलता, पोषक शक्ति एवं शांतिरूपी अमृतवर्षा करते हैं।

शरद पूर्णिमा की रात्रि में विधि व निषेध ?
दशहरे से शरद पूर्णिमा तक चन्द्रमा की चांदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं। इन दिनों चन्द्रमा की चांदनी का लाभ लेने से वर्षभर स्वस्थ और प्रसन्न रहा जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक करने से नेत्र ज्योति बढ़ती है।

धर्मग्रंथों में अश्विनी कुमार को देवताओं के वैद्य कहा गया हैं, जो भी इन्द्रियां शिथिल हो गयी हों, उनको पुष्ट करने के लिए चन्द्रमा की चांदनी में खीर रखना और भगवान को भोग लगाकर अश्विनी कुमारों से प्रार्थना करना कि ‘हमारी इन्द्रियों का बल-ओज बढ़ायें।’ फिर वह खीर प्रसाद स्वरूप ग्रहण करनी चाहिए। इस रात सूई में धागा पिरोने का अभ्यास करने से भी नेत्रज्योति बढ़ती है ।

शरद पूर्णिमा दमे की बीमारी वालों के लिए है वरदान
छोटी इलाइची को, चन्द्रमा की चांदनी में रखी हुई खीर में मिलाकर खा लें और रात को सोएं नहीं। श्वास रोग ठीक हो जायेगा। चन्द्रमा की चांदनी गर्भवती महिला की नाभि पर पड़े तो गर्भ पुष्ट होता है। शरद पूर्णिमा की चांदनी का अपना महत्व है लेकिन बारहों महीने चन्द्रमा की चांदनी गर्भ को और औषधियों को पुष्ट करती है।

अमावस्या और पूर्णिमा को चन्द्रमा के विशेष प्रभाव से समुद्र में ज्वार-भाटा आता है। जब चन्द्रमा इतने बड़े समुद्र में उथल-पुथल कर विशेष कम्पायमान कर देता है तो हमारे शरीर में जो जलीय अंश है, सप्तधातुएं हैं, सप्त रंग हैं, उन पर भी चन्द्रमा का प्रभाव पड़ता है। इन दिनों में काम क्रिया से दूर रहना चाहिए, नहीं तो विकलांग संतान अथवा जानलेवा बीमारी हो जाती है और यदि उपवास, व्रत तथा सत्संग किया तो तन तंदुरुस्त, मन प्रसन्न और बुद्धि कुशाग्र होती है।

खीर को बनायें अमृतमय प्रसाद
शरद पूर्णिमा पर बनाई जाने वाली खीर मात्र एक व्यंजन नहीं होती है। ग्रंथों के अनुसार ये एक दिव्य औषधि होती है। खीर को रसराज कहते हैं। यदि संभव हो तो ये खीर चांदी के बर्तन में बनाएं। इसे गाय के दूध में चावल डालकर ही बनाएं। चावल को हविष्य अन्न यानी देवताओं का भोजन बताया गया है। महालक्ष्मी भी चावल से प्रसन्न होती हैं।

खीर बनाते समय शुद्ध चांदी के बर्तन अथवा सोना (सुवर्ण) धोकर के खीर में डाल दो तो उसमें रजतक्षार या सुवर्णक्षार आयेंगे। लोहे की कड़ाही अथवा पतीली में खीर बनाने से लौह तत्व भी उसमें आ जायेगा।

इसके साथ ही गाय का घी, केसर, बादाम, इलायची, छुहाड़ा आदि सूखे मेवों का उपयोग भी इस खीर में कर सकते हैं इलायची का प्रयोग अवश्य करें। यदि संभव हो तो खीर को चंद्रमा की रोशनी में ही बनाना चाहिए। रात्रि में महीन कपड़े से ढंककर चन्द्रमा की चांदनी में रखी हुई खीर प्रातः भगवान को भोग लगाकर प्रसाद रूप में लेनी चाहिए। खीर दूध, चावल, मिश्री, चांदी, चन्द्रमा की चांदनी, इन पंचश्वेतों से युक्त होती है, अतः सुबह बासी नहीं मानी जाती।

0Shares

साहेबगंज में भरत मिलाप समारोह 9 को

Chhapra: आगामी आगामी 9 अक्टूबर को भरत मिलाप का आयोजन स्थानीय साहिबगंज स्थित भरत मिलाप चौक पर किया जाएगा.

आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. भरत मिलाप आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि इस आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. शहर के साहेबगंज स्थित भरत मिलाप चौक पर प्रतिवर्ष भरत मिलाप समारोह का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी हर्ष और उल्लास के साथ भरत मिलाप समारोह का आयोजन किया जाएगा.

भरत मिलाप समारोह के आयोजन को लेकर शोभा यात्रा साहेबगंज के कठिया बाबा मंदिर से निकाली जाएगी जो साहेबगंज, सोनारपट्टी, कटहरी बाग, मौना नीम, मौना चौक होते हुए साहेबगंज स्थित भरत मिलाप चौक पर पहुंचेगी.

शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ हजारों श्री राम भक्त शामिल होंगे. संध्या समय में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी लोगों में उत्साह है.

वही विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी सक्रिय है. भरत मिलाप शोभायात्रा के साथ-साथ आयोजन स्थल भरत मिलाप चौक पर पुलिस बलों की तैनाती के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

0Shares

Chhapra/Sitab Diyara:  सिताब दियारा की ग्रामीण सड़कों का पथनिर्माण विभाग निर्माण कराएगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उनके गाँव पहुँच श्रद्धांजलि देने के बाद की. 

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करा दिया गया है. जहाँ इलाज की सुविधा रहेगी. साथ ही इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण लोकनायक की पत्नी प्रभावती देवी के नाम पर प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया है.

30 लोगों के  ईलाज की व्यवस्था की व्यवस्था है जिसे और बढाया जायेगा. चिकित्सकों के यहाँ रहने की भी व्यवस्था की जाएगी. चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा.

साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहूलियत के लिए सिताब दियारा और रिविलगंज के बीच पीपा पुल का निर्माण भी होगा. ताकि छपरा से आना जाना सुचारू किया जा सके. 

मुख्यमंत्री ने सारण के जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गाँव के विकास के लिए एक एक चीज को देखिये. यहाँ के सभी लोगों से मिलिए उनकी समस्याओं को जानिए. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से सिताब दियारा पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन बेहद चौकस नजर आया.  

  

0Shares

जुलूस-ए-मुहम्मदी के माध्यम से दिया जाएगा अमन चैन का पैगामः हाजी आफताब आलम खान

Chhapra: हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम रहमतुल- लिल-आलमिन हैं यानी पुरे संसार के लिए रहमत हैं. नबी करीम स०अलै० की य़ौम-ए-पैदाइश के मुबारक मौक़े पर पुरे दुनिया में 08 अक्टूबर 2022 शनिवार को जश्न-ए-ईद मिलाद-उन- नबी स०अलै० मनाया जाएगा. जिसमें सारण ज़िला के हर गाँव और शहर की मस्जिदों को सजाया जाएगा और मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर मस्जिदों में इबादत करेंगे. साथ ही साथ सुबह फ़र्ज़ की नमाज़ के बाद हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पे बेहतरीन अंदाज में विशेष सलाम पेश करेंगे.

इस आशय की जानकारी देते हुए हाजी आफताब आलम खान ने बताया कि रात्रि ईशा की नमाज़ के बाद लगभग सभी मस्जिदों में ज़िक्र-ए-नबी स०अलै० की महफ़िल मुनक्किद की जाएगी. जिसमें मुल्क की सलामती अमन व चैन के लिए विशेष दुआ की जाएगी. वही 09 अक्टूबर 2022 इतवार को सुबह 06 बजे से सारण ज़िला के हर गाँव क़स्बे से शांतिपूर्ण माहौल में शान व शौकत के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाएगा और पुरे मुल्क में अमन का पैगाम दिया जाएगा.

जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारी मुकम्मल तौर पर की जा रही है जिसमें बहुत ख़ूबसूरत और बेहतरीन झांकियां भी नज़र आएगी.

0Shares

जाड़े एवं कोहरे के मौसम में संरक्षित और तीव्र रेलगति को लेकर छपरा जंक्शन का मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी जाड़े एवं कोहरे के मौसम को ध्यान में रखकर संरक्षित और तीव्रगामी रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिये कार्ययोजना के तहत शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य संरक्षा आयुक्त मुकेश मल्होत्रा एवं उनकी टीम द्वारा छपरा जं एवं छपरा- सुरेमनपुर रेल खण्ड का सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही साथ छपरा जं पर दुर्घटना राहत यान एवं चिकित्सा राहत/ मेडिकल यान का गहन निरीक्षण किया और उनमें उपलब्ध उपकरणों एवं मेडिसिन की जाँच की उक्त यानों के उपकरणों के क्रमिक अनुरक्षण की समीक्षा की गयी.

इस अवसर पर मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक,गोरखपुर आलोक सिंह, मुख्य विद्युत जनरल इंजीनियर ओ पी सिंह, चीफ रोलिंग स्टाक इंजीनियर/फ्रेट एस.के.भारती, मुख्य सिगनल इंजीनियर नीरज गुप्ता, उप मुख्य इंजीनियर(ट्रैक) राजेन्द्र प्रसाद,अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) एस पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य) ए के सक्सेना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) ए के श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

मुख्य संरक्षा अधिकारी मल्होत्रा एवं सेफ्टी ऑडिट टीम ने अपने निरीक्षण के क्रम में छपरा जं के आर आर आई पैनल, रिले रूम, बैटरी रूम, डीजल लॉबी, गार्ड/लोकोपायलट रनिंग रूम,पॉइंट एण्ड क्रासिंग का गहन निरीक्षण किया और उपकरणों के समयबद्ध अनुरक्षण की जानकारी ली साथ ही छपरा जं में कार्यरत संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों का संरक्षा के प्रति ज्ञान परखा.

इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना राहत यान (ART) एवं दुर्घटना राहत मेडिकल यान (ARME) का गहन निरीक्षण किया तथा उसमें उपलब्ध विभिन्न उपकरणों एवं मेडिसिन की गुड़वत्ता की समीक्षा की.

इसके साथ ही दुर्घटना राहत यान के कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति सदैव उत्तरदायी रहने की शपथ दिलाई गई. डीजल लॉबी के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी.

तदुपरान्त सेफ्टी ऑडिट टीम निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा-गौतम स्थान रेल खण्ड पर किमी संख्या-07/9-10 पर पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया और विद्युत विफलता अथवा आपात काल में फेल-सेफ पध्दति समेत अर्थ की जाँच की. इसके बाद सेफ़्टी ऑडिट टीम गौतम स्थान -बकुलहाँ रेल खण्ड पर किमी सं-10/07-08 पर स्थित इंजीनियरिंग समपार सं-64 का निरीक्षण किया और गेट मैन का संरक्षा ज्ञान परखा. इसके बाद दो किलोमीटर लम्बे किमी सं-14/06 से 16/07 तक कर्वेचर संख्या 05 के इन्डेन्ट एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की जाँच करते हुए किमी सं-17 से18/02 पर स्थित महत्वपूर्ण ब्रिज संख्या 16 पर पहुँची और फाउन्डेशन, ट्रैक फिटिंग्स, बोल्ट फिटिंग्स, लाइनर एडजस्टमेंट एवं ट्रैक्शन लाइन फिटिंग्स का निरीक्षण किया और संतुष्ट होने के पश्चात बकुलहाँ स्टेशन पहुँचे और संरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु इंजीनियरिंग, सिगनल, ऑपरेटिंग विभाग के संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों की सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पीरियाडिकल मेडिकल परिक्षण रिपोर्ट की जाँच की गयी. इसके साथ ही स्टेशन सेक्शन में संस्थापित बर्थिंग ट्रैकों, पॉइंट मशीनों, सिगनलों, पैदल उपरिगामी पूल की ऊँचाई एवं अप्रोच, प्लेटफार्म लेंथ क्लियरेंस ,फायर एलार्म, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम,पॉइन्ट क्रासिंग तथा विभिन्न उपकरणों की फेल सेफ साइड प्रणाली आदि का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की और सम्बंधित को निर्देश दिए.

इसके पश्चात सेफ्टी ऑडिट टीम निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बकुलहाँ – सुरेमनपुर रेल खण्ड पर किमी सं-26/01-02 पर स्थित समपार सं-22AC पर बने लो हाइट सब-वे का निरीक्षण करते हुए सुरेमनपुर स्टेशन पहुँचे.

उन्होंने सुरेमनपुर के स्टेशन पैनल, संरक्षा उपकरणों यथा ब्लॉक यन्त्र, ई के टी, वीडर काउन्टर, आपात कैंसिलेशन, रिले रूम, बैट्री रूम, पॉइंट्स एण्ड क्रासिंग, अनुरक्षण रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया.

अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने में ट्रैक्शन ओवर हेड लाइन, पावर फिडर, समपार फाटकों, कर्वेचर, पूल पुलियाओं के स्टैंडर्ड मानकों का परीक्षण करते हुए ब्लाक सेक्शन के मध्य रेल खण्ड का स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स और उसपर संस्थापित सिगनलो, टर्न आउट्स , बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर पर्याप्त क्लियरेंस, पॉइंट्स एंड क्रासिंग, रेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्स, विद्युतिकृत कलर लाइट सिगनल, लॉक एण्ड ब्लाक टोकन लेस इंस्ट्रूमेंट, ब्लाक ओवरलैप, ब्लाक एवं सिगनल ओवरलैप, fauling mark, प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा /संरक्षा के सम्बन्ध में निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इस खण्ड में स्थित विभिन्न समपार फाटकों के बूम लॉक की लाकिंग एवं हाईट गेजों के संस्थापन को सुनिश्चित किया एवं इस खंड में पड़ने वाले पुल-पुलिया एवं कर्वेचर पर ट्रैक फिटिंग्स का गहन निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देश दिया.

इस दौरान इस ब्लाक खण्ड में गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेल ज्वाइन्टस तथा जाग्लड फिश प्लेटों के बोल्ट होल का परीक्षण एवं ल्यूब्रीकेशन कार्य का निरीक्षण किया गया और एल.डब्लू.आर. एवं सी.डब्लू.आर. की डिस्ट्रेसिंग के साथ ही रेल पथ की सारी खामियों को दूर कराने का निर्देश दिया गया.

ठंड के मौसम में कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग हेतु प्रबन्धन की समीक्षा की गयी. रेल के तापमान की नियमित रूप से जाँच कराने तथा इसका रिकार्ड रजिस्टर में भी दर्ज किये जाने का निर्देश दिया गया. सेफ्टी टीम ने साथ ही पर्याप्त मात्रा में पटाखा सिगनल की उपलब्धता, सिगनल साइटिंग बोर्ड पर ट्रैक के आर-पार लाइम मार्किंग (चूने की मार्किंग), सिगनल साइटिंग बोर्ड, डब्लू.एल.बोर्ड, फॉग सिगनल पोस्ट, समपारों के लिफ्टिंग बैरियर पर पीले/काले ल्यूमिनस स्ट्रिप की व्यवस्था स्पष्ट दृश्यता हेतु सभी अपेक्षित कार्य पूरे पाए गये.

0Shares

त्यौहार में आनंद विहार से सहरसा के लिए विशेष ट्रेन, छपरा के रास्ते जाएगी ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04016 / 04015 आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 23 अक्टूबर (रविवार) एवं 26 अक्टूबर (बुधवार) 2022 तथा सहरसा से 24 अक्टूबर(सोमवार) एवं 27 अक्टूबर (बृहस्पतिवार) 2022 को 02 फेरो के लिये किया जायेगा.

04016 आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर ,2022 को आनन्द विहार टर्मिनस से 15:25 बजे प्रस्थान कर, मुरादाबाद से 17:50 बजे, बरेली से 20:12बजे, सीतापुर से 23:30 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02:20 बजे,गोरखपुर से 05:10 बजे, सीवान से 07:02 बजे, छपरा से 08:25 बजे, हाजीपुर से 09:45 बजे, मुजफ्फरपुर से 10:40 बजे,समस्तीपुर से 11:45 बजे, बरौनी जंक्शन से 12:55 बजे, बेगूसराय से13:17 बजे,खगड़िया से 14:02 बजे,एस बख्थियारपुर 15:05 छूटकर सहरसा 16:00 बजे पहूँचेगी.

वापसी यात्रा में 04015 सहरसा – आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर, 2022 को सहरसा से 19:00 बजे प्रस्थान कर एस बख्थियारपुर से 19:22 बजे,खगड़िया से 20:22 बजे,बेगूसराय से 20:54 बजे, बरौनी जंक्शन से 21:35 बजे,, समस्तीपुर से 22:30 बजे, मुज़फ्फपुर से 23:25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00:20 बजे, छपरा से 02:10 बजे, सिवान से 03:02 बजे,गोरखपुर से 05:10 बजे,गोंडा से 07:45बजे, सीतापुर से 11:00 बजे, बरैली से 15:37 बजे, मुरादाबाद से 17:20 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20:10 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11,शयनयान श्रेणी 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

Chhapra: परिवार, समाज और देश को सुखी रखते हुए अगले साल पुनः आने की कामना के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला जारी है।

गुरुवार की रात तक करीब सभी ग्रामीण क्षेत्रों और नगर दुर्गा पूजा समिति के प्रतिमाओं को श्रद्धा और भक्ति के साथ विसर्जित करने के लिए विसर्जन जुलूस निकला। विसर्जन के दौरान तमाम जगहों पर भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

बैंड बाजों की आवाज और शहनाई की धुन में महिलाओं का यह पारंपरिक गीत वातावरण को और भक्तिमय बना रहा था। 

इस दौरान जुटी भक्तों की भीड़ भगवती से परिवार, समाज और देश के लिए मंगल कामना किया। नगर भ्रमण के बाद मुख्यालय की सभी प्रतिमा बड़ी तालाब पहुंची, जहां कि हजारों लोगों ने नम आंखों से माता को विदाई दी. 

बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों को लगाया गया है, गोताखोर भी तैनात किए गए हैं।

0Shares

मसरख के रास्ते पटना थावे ट्रेन का परिचालन 13 नवंबर तक प्रतिदिन, यहाँ देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 03215 / 03216 पटना- थावे-पटना पूजा विशेष डेमू

गाड़ी का संचलन पटना से 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2022 तक प्रतिदिन तथा 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर 2022 तक प्रति दिन थावे से 24 फेरो के लिये किया जायेगा.

03215 पटना – थावे पूजा विशेष डेमू गाड़ी 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2022 तक प्रति दिन पटना से 12:10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12 :22 बजे, पाटलिपुत्रा से 12 :45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12 :51 बजे, दिघवारा से 13 :52 बजे, छपरा ग्रामीण जं से 15:00 बजे, खैरा से 15 :13 बजे , मढ़ौरा से 15 :32 बजे ,मसरख से 15 :48 बजे, राजपट्टी से 16 :03 बजे, दिघवा डुबौली से 16 :18 बजे, सिधवलिया से 16 :35 बजे, रतन सराय से 16 :48 बजे, गोपालगंज से 17:17 बजे छूटकर थावे 17 :40 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 03216 थावे –पटना पूजा विशेष डेमू गाड़ी 20 अक्टूबर से 13 नवम्बर 2022 तक प्रति दिन थावे से 18 :25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज 18 :35 बजे, रतन सराय से 18 :58 बजे, सिधवलिया से 19 :12 बजे, दिघवा डुबौली से 19 :33 बजे, राजपट्टी से 19 :49 बजे, मसरख से 20 :02 बजे, मढ़ौरा से 20 :29 बजे, खैरा से 20 :44 बजे, छपरा ग्रामीण जं से 21 :10 बजे, दिघवारा से 21:32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23 :00 बजे, पाटलिपुत्रा से 23 :10 बजे, फुलवारी शरीफ से 23 :35 बजे प्रस्थान कर पटना 23 :45 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में सभी कोच साधारण श्रेणी के होंगे.

0Shares

मुजफ्फरपुर आनंदविहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 अक्टूबर से, छपरा में क्या है समय, पढ़ें पूरी ख़बर…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01676 / 01675 आनन्द विहार टर्मिनस-मुज्जफरपुर -आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 17 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को तथा मुज्जफरपुर से 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 08 फेरो के लिये किया जायेगा.

01676 आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 17 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23:15 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन मुरादाबाद से 02:40 बजे, चंदौसी से 03:22 बजे, लखनऊ से 09:40 बजे, गोरखपुर से 14:45 बजे, छपरा से 18:10 बजे, हाजीपुर से 20:45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 22:00 बजे.

वापसी यात्रा में 01675 मुजफ्फरपुर – आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को मुज्जफरपुर से 23:45 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन हाजीपुर से 01:00 बजे छपरा से 02:15 बजे, गोरखपुर से 05:15 बजे, लखनऊ से 12:00 बजे, चंदौसी से 18:52 बजे, मुरादाबाद से 20:30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 23:30 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12,शयनयान श्रेणी 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

छपरा के रास्ते आनंद बिहार के लिए 18 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहाँ देखें समय सारणी…

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की की सुविधा हेतु 04010/04009 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी -आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक मंगलवार तथा जोगबनी से 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 04 फेरो के लिये किया जायेगा.

04010 आनन्द विहार टर्मिनस- जोगबनी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23:45 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन गाजियाबाद से 00:25 बजे, मुरादाबाद से 03:00 बजे, चंदौसी से 04:00 बजे, बरेली कैंट से 05:27 बजे, सीतापुर से 08:30 बजे, गोंडा से 11:10 बजे, बस्ती से 12:42 बजे, गोरखपुर से 14:30 बजे देवरिया सदर से 15:20 बजे, सीवान से 16:15 बजे, छपरा से 18:45 बजे, सोनपुर से 19:50 बजे, हाजीपुर से 20:05 बजे,शाहपुर पटोरी से 21:15 बजे,बरौनी से 22:25 बजे,बेगूसराय से 22:47 बजे, खगड़िया से 23:19 बजे तीसरे दिन नौगछिया से 00:23 बजे, कटिहार से 02:10 बजे, पुरनिया से 03:00 बजे, अररिया कोट से 03:40 बजे, अररिया से 03:55 बजे छूटकर जोगबनी 05:20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04009 जोगबनी -आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को जोगबनी से 09:00 बजे प्रस्थान कर अररिया से 10:10 बजे, अररिया कोट से 10:22 बजे,पुरनिया से 11:20 बजे, कटिहार से 13:10 बजे, नौगछिया से 14:00 बजे, खगड़िया से 15:02 बजे, बेगूसराय से 15:47 बजे, बरौनी से 16:30 बजे, शाहपुर पटोरी से 17:12 बजे, हाजीपुर से 18:00 बजे, सोनपुर से 18:12 बजे, छपरा से 19:50 बजे, सीवान से 20:40 बजे, देवरिया सदर से 21:45 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 23:20 बजे दुसरे दिन बस्ती से 00:28 बजे, गोंडा से 01:45 बजे, सीतापुर से 05:05 बजे, बरेली कैंट से 08:10 बजे,चंदौसी से 10:30 बजे, मुरादाबाद से 12:40 बजे,गाजियाबाद से 15:27 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 16:05 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

18 अक्टूबर से 11नवंबर तक छपरा के रास्ते दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की की सुविधा हेतु 04040/04039 नई दिल्ली- बरौनी- नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा बरौनी से 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 08 फेरों फेरो के लिये किया जायेगा.

गाड़ी सं- 04040 नई दिल्ली- बरौनी पूजा विशेष गाड़ी नई-दिल्ली से 19:25 बजे प्रस्थान कर, मुरादाबाद से 22:38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00:03 बजे, लखनऊ से 03:40 बजे, गोरखपुर से 09:15 बजे, सिवान से 11:15 बजे, छपरा से 12:05 बजे हाजीपुर से 13:30 बजे छूटकर कर 16:00 बरौनी पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 04039 बरौनी- नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2022 तक प्रत्येक बुधवार तथा शानिवार को बरौनी से 19:40 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21:05 बजे, छपरा से 22:35 बजे, सिवान से 23:42 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 01:30 बजे, लखनऊ से 08:05 बजे बरेली से 11:37 बजे, मुरादाबाद से 13:35 बजे छूटकर नई दिल्ली 16:40 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11 शयनयान श्रेणी 11 तथा एस .एल .आर के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायगे.

0Shares

भाजपा ने सीएम नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला फूंका

Chhapra: छपरा भाजपा जिला इकाई के द्वारा नगर निकाय चुनाव में आरक्षण नीति को लेकर तथा उसके अधिकारों से वंचित रखने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन नगर पालिका चौक पर किया गया.

रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री तथा उप मुख्य मंत्री के खिलाफ बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शुंभु तथा जिला भाजपा के अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया है कि तकरीबन 4600 जनप्रतिनिधियों जो नगर निकाय आरक्षण नहीं कर पाने से वंचित हो गए हैं, अपने अधिकारों से वंचित रह गए हैं. यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का खेल है.

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भु, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमण, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राज राजेंद्र, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, महामन्त्री शान्तनु कुमार, मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, इन्दर राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह, श्याम बिहारी, अग्रवाल, रणजीत सिंह, राहुल राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

0Shares