Chhapra: सारण लोहार विकास मंच के अध्यक्ष अ. प्रो. (डॉ.) इंद्रकांत ‘बबलू’ के नेतृत्व में सारण एवं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के लोहारों का एक प्रतिनिधिमंडल महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल  से मिलकर बिहार के लोहारों की समस्याओं को लेकर चर्चा की तथा मांग की।

बिहार के लोहारों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा पुनः बहाल की जाए तथा केंद्र सरकार द्वारा निरसन एवं संशोधन अधिनियम 23/ 2016 को लागू किया जाए एवं जनजातीय मंत्रालय के उस पत्र को जिसमें सेक्शन 6A द जनरल क्लॉज़ एक्ट 1897 की अधिसूचना को रद्द करने के पश्चात केंद्र की सरकार एक स्पष्ट अधिसूचना जारी कर बिहार के लोहारों को पुनः अनुसूचित जनजाति की दर्जा बहाल करें। 

साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने सांसद सिग्रीवाल को शॉल, बुके तथा माला पहनाकर सम्मानित एवं स्वागत किया, स्वागत करने वालों में डॉ.परशुराम शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, रोहित शर्मा, द्वारिका शर्मा, मुखिया प्रभुनाथ शर्मा, पशुपति नाथ शर्मा, राकेश शर्मा, विश्वकर्मा शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विश्वजीत शर्मा, विजय लाल शर्मा, संतोष शर्मा, स्वामीनाथ शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

सांसद ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही केंद्र की सरकार एवं गृह मंत्री  से मिलकर मैं इस मुद्दे को बारीकी से रखेंगे तथा संवैधानिक गतिरोध को दूर कर समस्या का समाधान कराएंगे ।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मशरक – इसुआपुर प्रखंडों में विगत दिनों जहरीली शराब से मौत को पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह हृदय विदारक घटना करार देते हुए कहा कि इस घटना में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जबकि प्रशासनिक आंकड़ा काफी कम बताया जा रहा है.

अपने आवास पर प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा बताया कि सबसे ज्यादा मौत मशरख प्रखण्ड और इसुआपुर प्रखण्ड में हुई है. जिसमे बेनछपरा चन्द्रबरिया, बहरोली, गोपालबाडी, हनुमानगंज सिसयाँ शामिल है. इसुआपुर में महुली, सढ़वारा, अटाली, छपियाँ, डोईला, चकहन, भगवानपुर ब्लॉक में ब्रह्मस्थान के लोगों की मौत हुई है.
है।

उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है और उनके ढांढस को बढ़ाया है. उन्होंने इस घटना पर राजनीति ना करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि घटना का सही आँकड़ा बताना मुश्किल है. लोग पुलिस के डर से शव छुपाकर जलाते गये हैं और पूछने पर लोगों का कहना है कि लोग ठण्ढ के वजह से मरे हैं. उनके मन में डर बैठा दिया गया है कि शराब पीने के कारण मृत्यु बताई जाएगी तो उनके परिवार को भी जेल हो जायेगा. मरने वालों में लगभग सभी गरीब परिवार से हैं उनके साथ हमदर्दी और सहानुभूति रखने की जरूरत है.

उन्होंने तीन बिन्दुओं पर गहन जाँच की मांग की है.

1. ये जहरीली शराब बनाने वाले कौन है?

2. जहरीली शराब को छोटे-छोटे वेण्डरों तक पहुँचाने वाले कौन है?

3. देहात के गाँव-गाँव में बेचने वाले कौन हैं?

उन्होंने माँग किया है की जहरीली शराब का कारोबार करने वाले लोगों को शीघ्र चिन्हित कर न्यायालय द्वारा सजा- दिलवाया जाए. साथ ही उनके अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाए.

0Shares

Chhapra: गोली लगने के बाद सदर अस्पताल लाए गए एक मरीज के ईलाज को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की.

परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची भीड़ ने डयूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों के साथ धक्कामुक्की और दुर्व्यवहार किया. जिससे अस्पताल के चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करने से किया इंकार कर दिया. बिहार हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के सचिव डा के एम दुबे जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर चिकित्सक उपस्थित थे उन्होंने जरूरी जानकारी हासिल करनी चाही तबतक कुछ लोग उग्र हो गए और हाथापाई पर उतारू हो गई. जिससे चिकित्सक और कर्मियों को चोटें आई हैं.

इसके घटना के बाद चिकित्सकों ने बैठक की और इमरजेंसी और ओपीडी सेवा को बंद कर दिया. जिससे इलाज कराने आए मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि रिविलगंज के देवरिया में शनिवार की सुबह प्रॉपर्टी डीलर गोरख महतो को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसी दौरान परिजनों के साथ उपस्थित लोगों ने चिकित्सकों के साथ हाथापाई की. जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया.

बाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद चिकित्सक पोस्टमार्टम करने के लिए राजी हुए.  

0Shares

जहरीली शराब से मौत के पीड़ित परिवार से मिले चिराग पासवान, गोद में नवजात को लेकर हो गए भावुक

Mashrakh: ज़हरीली शराब से हुई मौत को लेकर सियासी खींचतान लगातार जारी है. शनिवार को एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान मशरक पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की. इस दौरान एक महिला उन्हें पकड़कर फुट-फूटकर रोने लगी. उसने अपने दर्द बयां किए, जिसे सुनकर चिराग भावुक हो गए. उन्होंने उस नन्ही बच्ची को भी गोद में लिए जिसके सिर से पिता का साया जहरीली शराब पीने के कारण उठ चुका है.

मशरक पहुंचकर चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला. बताते चले कि विगत दिन शुक्रवार को चिराग पासवान पटना पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश पर हत्या के आरोप लगाए थे. चिराग ने कहा था कि मशरक में लोगों की शराब से मौत नहीं बल्कि उनकी हत्या हुई है. वहीं, उन्होंने सीएम से इस्तीफे की भी मांग की. मौत के लिए उन्होंने नीतीश कुमार को दोषी ठहराया है.

उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून फेल है. मुख्यमंत्री के बयान से स्पष्ट है कि शराबबंदी कानून ही इन्हें गद्दी से उतारेगा. चिराग पासवान छपरा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की.

एलजेपी अध्यक्ष श्री पासवान बनियापुर के भिठ्ठी भी गए. वहां उन्होंने विगत रविवार को जमीनी विवाद में चाकू मारकर 3 लोगों की हत्या के बाद हुई मृतक के परिजनों से मुलाकात की.

श्री पासवान ने राज्य में प्रशासनिक विफलताओं के साथ बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर सरकार को घेरा.

0Shares

बाइक सवार अपराधियों ने रिविलगंज में प्रॉपर्टी डीलर को दरवाजे पर मारी गोली, मौत

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया में अपने घर के बाहर अखबार पढ रहे एक शख्स को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक गोरख महतो जमादार महतो के पुत्र बताए जाते हैं.

हत्या के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से भी परिजन भीड़ गए जैसे-तैसे पुलिस ने मामले को शांत करा कर परिजनों को शांत कराया.

बताया जा रहा है कि गोरखनाथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और सुबह मैं अपने घर के बाहर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधी पहुंचते हैं और उन्हें सीने पर और सिर में गोली मार देते हैं. घायल अवस्था में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया जाता है लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: छपरा से स्कूली बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए पटना लेकर जा रहे बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर के पास हुई जब एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी.

राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार छपरा के एक निजी विद्यालय के बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर पटना लेकर जाया जा रहा था इसी दौरान दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद बस के क्षतिग्रस्त हो जाने से बच्चों को दूसरे बस से आगे के लिए रवाना किया गया.

0Shares

 

Chhapra: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए सारण जिले के छह नगर पंचायतों में शुक्रवार को चुनाव प्रचार थम गया। जिनमें सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिवीलगंज, एकमा और परसा बाजार नगर पंचायत शामिल हैं।

इन छह नगर पंचायतों केलिए 18 दिसंबर को मतदान होगा। जिसे लेकर मढ़ौरा के एसडीएम कार्यालय में बने डिस्पैच सेंटर से कर्मियो को भेजा गया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रिविलगंज के कुल 21 वार्डो में 43 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत एकमा में कुल 19 वार्डो में 39 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत परसा बाजार में कुल 22 वार्डो में 45 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत सोनपुर में कुल 21 वार्डो में 37 मतदान केन्द्र,
नगर पंचायत दिघवारा में कुल 18 वार्डो में 34 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत मढ़ौरा में कुल 16 वार्डो में 30 मतदान केन्द्र है। जहाँ दिनांक 18 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए नगर निकायवार, वार्डवार सेक्टर से सम्बद्ध मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सेक्टर दंडाधिकारी अपने सेक्टर से संबंद्ध मतदान केन्द्रों एवं इससे संबंद्ध गांव, टोले, मुहल्ले विशेषकर अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्गों के टोले, मुहल्लों का भ्रमण किया जाएगा। सेक्टर दंडाधिकारी विशेष रूप से कमजोर वर्गों के टोले, मुहल्लों के मतदाताओं की पहचान एवं
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में ध्यान केन्द्रित करेंगे एवं संबंधित थानाध्यक्ष से विमर्श कर प्रतिवेदन अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित करेंगे।

चुनाव के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसी दिन अपना प्रतिवेदन विधि व्यवस्था कोषांग एवं जिला पंचायत कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है. चुनाव के दौरान सभी सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी
मतदान समाप्ति तक अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत रहने एवं अपने कार्यों में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया है। वही सेक्टर पदाधिकारी को अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और इसके फलाफल से वे
तत्काल संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, व्यवस्था कोषांग (जिला गोपनीय शाखा) को भी अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

0Shares

शराबबंदी पर सर्वदलीय बैठक जरूरी, नगरपालिका से लेकर एमएलए एमपी का चुनाव बिना शराब के नही होता: पप्पू यादव

Mashrakh: सारण के मशरक में जहरीली शराब का सेवन करने वाले मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. एक एक करके जिले के लगभग 4 प्रखंडों में सबसे ज्यादा मौत मशरक में हुई है.

गुरुवार की संध्या जाप सुप्रीमों पप्पू यादव मशरक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. श्री यादव ने मशरक के बहरौली सहित अन्य गांवों में जाकर पीड़ित परिवार का दर्द बांटा. इस दौरान उन्होंने मशरक में कहा कि राज्य में कोई चुनाव बिना शराब के नही होती है. नगरपालिका से लेकर लोकसभा तक के चुनाव में शराब को बांटा जाता है. मशरक में जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर श्री यादव ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर राज्य में सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए.

शराबबंदी के नियमों की समीक्षा जरूरी है. सर्वदलीय बैठक से मूल चूक बदलाव को करने की जरूरत है. आज युवाओं के हाथ में शराब के बदले ड्रग्स है. शराब बंदी का विरोध सब कर रहे है लेकिन इसके नियमों में बदलाव करने की जरूरत है. जहरीली शराब के सेवन के बाद ऐसी घटनाए दुखद है ऐसी स्थिति पर रोक लग चाहिए.

0Shares

सारण में जहरीली शराब का सेवन करने से 38 की मौत, दो दर्जन के करीब अस्पताल में भर्ती

Chhapra: सारण जिले में एक बार फिर से ज़हरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इसबार जिले के इसुआपुर, मसरख, अमनौर और मढ़ौरा में लोगों की मौत हुई है. वही दो दर्जन लोग इलाजरत है. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार मौत का अकड़ा ज्यादा है. इलाज के पहले ही बहुत से लोगों की मौत हो गई है जिसकी वास्तविक जानकारी नहीं लग पा रही है.

सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमे इसुआपुर और मशरख के लोग शामिल है.

0Shares

अमर्यादित भाषा के लिए माफी मांगें नीतीश कुमार : सुशील मोदी

पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार विधानसभा में भाजपा सदस्यों के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए। जहरीली शराब से फिर 20 लोगों की मौत पर दुखी होने और शराबबंदी की समीक्षा करने के बजाय इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री का आवेश में आना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे बात-बात पर आपा खो रहे हैं।

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा पूर्ण मद्यनिषेध के पक्ष में है। इसकी समीक्षा होनी चाहिए और समीक्षा का मतलब शराबबंदी समाप्त करना नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी लागू करने में पूरी तरह विफल हैं जबकि यह गुजरात में बेहतर तरीके से लागू है। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद 6 साल में 1000 से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से मरे, 6 लाख लोग जेल भेजे गए और केवल शराब से जुड़े मामलों में हर माह 45 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में रोजाना 10 हजार लीटर और महीने में 3 लाख लीटर शराब जब्त की गई। जब इतनी बड़ी मात्रा में शराब आ रही है, तब सरकार शराबबंदी लागू करने में अपनी विफलता स्वीकार करे।

0Shares

जहरीली शराब से सारणवासियों की मौत का मुद्दा रूडी ने लोकसभा में उठाया

Chhapra: लोकसभा में स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने सारण में जहरीली शराब से हो रही मौत से संबंधित विषय को जोरदार ढंग से उठाया. विदित हो कि इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत की सूचना है. जहरीली शराब से मौत की सूचना आमलोगों की तरफ से स्थानीय सांसद के कंट्रोल रूम में भी लगातार मिल रही है और लोग चिंता व्यक्त कर रहे है. इसे देखते हुए सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है पीड़ितो के समुचित इलाज की व्यवस्था को कहा है.

सांसद कंट्रोल रूम पीड़ितों के इलाज की मॉनिटरिंग कर रहा है और इससे संबंधित हर सूचना से सांसद को अवगत करा रहा है.

सांसद रूडी ने बताया कि लाचार होकर मुझे इस तरह के मुद्दों को सदन में उठान पड़ता है. मैं विकास का हिमायती रहा हूँ और विकास की बातों को ही सदन में उठाता रहा हूँ. बहुत क्षोभ और दुःख होता है जब ऐसे मुद्दों को सदन में उठाना पड़ता है.

सारण सांसद ने लोकसभा में कहा कि बिहार मौतों का पर्यटन स्थल हो गया है. राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सांसद ने कहा कि निश्चय ही यह महागठबंधन सरकार की विफलता का परिणाम है. अगर शराबबंदी है तो राज्य सरकार को उसे मजबूती से लागू रखना चाहिए, वैसे भी विधि व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेवारी है और वह इसमें विफल साबित हो रही है.

लोकसभा में पीठासीन अध्यक्ष को संबोधित कर संसद रूडी ने गुजरात का हवाला देते हुए कहा कि शराबबंदी वहां भी है मगर, वहां जहरीली शराब से मौते नहीं होती.

सदन के बाहर पत्रकारों से रूडी ने कहा की वह शोक संतप्त परिवार के साथ है और घायलों में समुचित इलाज के लिए सांसद कंट्रोल रूम सक्रिय है.

0Shares

सारण में जहरीली शराब का सेवन करने से 10 की मौत, दो दर्जन के करीब अस्पताल में भर्ती

Chhapra: सारण जिले में एक बार फिर से ज़हरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इसबार जिले के इसुआपुर, मसरख, अमनौर और मढ़ौरा में लोगों की मौत हुई है. वही दो दर्जन लोग इलाजरत है. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार मौत का अकड़ा ज्यादा है. इलाज के पहले ही बहुत से लोगों की मौत हो गई है जिसकी वास्तविक जानकारी नहीं लग पा रही है.

सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमे इसुआपुर और मशरख के लोग शामिल है.

मृतकों में

1. विजेन्द्र राय पिता नरसिंग राय ( डोइला,इसुआपुर थाना)

2 हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त,मशरक थाना

3 रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख )

4 अमित रंजन पिता दीवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना

5 संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइला, इसुआपुर थाना )

6 कुणाल सिंह, पिता यदु सिंह ( मशरख )

7 अजय गिरी, पिता सूरज गिरी, बहरौली, मशरक थाना

8 मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा, मशरक

9 भरत राम, पिता मोहर राम, मशरक तख्त, मशरक थाना

10 जयदेव सिंह, पिता बिंदा सिंह, बेन छपरा, मशरक

शामिल है. इसके अलावे अमनौर और मढ़ौरा में भी संदिग्धावस्था में मौत की घटना सामने आ रही है.

उधर मशरक में इस घटना से गुस्साए लोगों ने छपरा मशरक महमदपुर और मलमलिया शीतलपुर रोड को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों एवम मृतक के परिजनों ने मशरक थाना के समीप शव रखकर सरकार विरोधी नारे लगाए. सड़क पर यातायात बाधित होने के कारण आमजन को काफी परेशानी हुई.

जहरीली शराब पीने से मौत के बाद जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, डीडीसी, एसडीओ मढ़ौरा, एसडीपीओ मढ़ौरा, सहित अन्य प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने मशरक और इसुआपुर के डोईला का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

डीएम एवं एसपी ने एसडीओ और एसडीपीओ को क्षेत्र में लगातार बने रहने और गतिविधियों पर नजर रखने के साथ साथ आवश्यक निर्देश दिए.

0Shares