लोहारों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा पुनः बहाल हो: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
Chhapra: सारण लोहार विकास मंच के अध्यक्ष अ. प्रो. (डॉ.) इंद्रकांत ‘बबलू’ के नेतृत्व में सारण एवं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के लोहारों का एक प्रतिनिधिमंडल महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मिलकर बिहार के लोहारों की समस्याओं को लेकर चर्चा की तथा मांग की।
बिहार के लोहारों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा पुनः बहाल की जाए तथा केंद्र सरकार द्वारा निरसन एवं संशोधन अधिनियम 23/ 2016 को लागू किया जाए एवं जनजातीय मंत्रालय के उस पत्र को जिसमें सेक्शन 6A द जनरल क्लॉज़ एक्ट 1897 की अधिसूचना को रद्द करने के पश्चात केंद्र की सरकार एक स्पष्ट अधिसूचना जारी कर बिहार के लोहारों को पुनः अनुसूचित जनजाति की दर्जा बहाल करें।
साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने सांसद सिग्रीवाल को शॉल, बुके तथा माला पहनाकर सम्मानित एवं स्वागत किया, स्वागत करने वालों में डॉ.परशुराम शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, रोहित शर्मा, द्वारिका शर्मा, मुखिया प्रभुनाथ शर्मा, पशुपति नाथ शर्मा, राकेश शर्मा, विश्वकर्मा शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विश्वजीत शर्मा, विजय लाल शर्मा, संतोष शर्मा, स्वामीनाथ शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
सांसद ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही केंद्र की सरकार एवं गृह मंत्री से मिलकर मैं इस मुद्दे को बारीकी से रखेंगे तथा संवैधानिक गतिरोध को दूर कर समस्या का समाधान कराएंगे ।