छपरा नगर निगम चुनाव: प्रत्याशियो की धड़कन हुई तेज, किसकी होगी ताजपोशी

छपरा नगर निगम चुनाव: प्रत्याशियो की धड़कन हुई तेज, किसकी होगी ताजपोशी

-मतदान का काउंटडाउन शुरू
-बिसात पर शह मात का खेल जारी, कौन होगा दूर, किसकी होगी ताजपोशी

Chhapra:  नगर निगम चुनाव का प्रचार थमने के बाद जनता कानफाड़ू शोर और ध्वनि प्रदूषण से राहत महसूस कर रही है। वही अब चुनाव व मतगणना का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियो की धड़कने भी तेज होने लगी है। अगले 24 घंटो में उम्मीदवारो का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा।

बताते चले कि छपरा  नगर निगम में 45 वार्ड हैं.  जहां  के 1 लाख 74 हजार 679 मतदाता मेयर पद के लिए 24 व डिप्टी मेयर पद के लिए 15 उम्मीदवारो के साथ वार्ड पार्षद के 215 उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला अगामी 28 दिसबंर को शहर में बनाये गये 196 बूथो पर करेगे।

इस बार जनता सीधे अपना मेयर और उप मेयर चुनेगी। इसके लिए बड़े बड़े सुरमा अपना जोर आजमाइश कर रहे हैं। यहां दलीय आधार पर चुनाव नही होने के बाबजूद दलीय लोग भी अपनी अपनी राजनैतिक दावपेंच आजमा रहे है और अपने प्रत्याशी के पक्ष में सेटिंग कर रहे हैं। जातीय गणित से लेकर चुनावी खेल हो रहा है। 

वही दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं के बेहतर होने की आस लगाए जनता अपने नेता को चुनने के लिए तैयार हो चुकी है।  ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शह मात के खेल में किसकी ताजपोशी होगी और कौन होगा इससे दूर होगा।  बहरहाल जरा सा वक्त बचा है इंतजार का, जिसके बाद तय हो जाएगा कि छपरा की जनता इस नए

व्यवस्था की बागडोर के लिए किस पर अपना भरोसा जताती है।

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें