मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में दरियापुर के भैरोपुर में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को ‘समाधान यात्रा के क्रम में सारण जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री दरियापुर प्रखंड की सज्जनपुर मटिहान पंचायत के भैरोपुर-मानपुर गांव पहुंचे और वहां लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

मैरोपुर-मानपुर में अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना के तहत शुरू किए गए रागिनी शू हाऊस का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया और वहां के निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने वहां जीविका दीदियों से मुलाकात की और स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 90 परिवारों को 12 लाख 23 हजार 950 रुपये का चेक सौंपा।

जीविका दीदियों ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। साथ ही जीविका दीदियों ने अपने द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को भी मुख्यमंत्री को भेंट किया।

जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीविका से जुड़ने के बाद हमलोगों के जीवन में काफी बदलाव आया है और अब हमलोगों का परिवार खुशहाल है। ये सब आपकी कृपा से हुआ है।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार महादलित विकास मिशन से जुड़े लोगों से मुलाकात की और उन्हें समाज सुधार अभियान तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाते रहने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके प्रति लोगों को भी जागरूक करते रहिए।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमां खान, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम सहित सारण जिले के विधायकगण, विधान पार्षदगण, अन्य प्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्ठी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सह पथ निर्माण प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन डी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव देवेश सेहरा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका सह मिशन निदेशक जल-जीवन-हरियाली अभियान राहुल कुमार, बिहार राज्य चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार, आयुक्त सारण प्रमंडल पूनम, पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण रेंज विकास कुमार, जिलाधिकारी छपरा राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक छपरा गौरव मंगला सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

सीएम नीतीश कुमार ने सारण डीएम को कहा: आप भी कलक्टर है, यंगर है, इनसब पर ध्यान दीजिए

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समाधान यात्रा के तहत सारण पहुंचे. जहां उन्होंने दरियापुर के मटिहान स्थित भैरोपुर गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नल, जल, गली नाली के साथ साथ जनकल्याण योजनाओं के तहत लाभान्वित लोगों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जाना. सीएम ने भैरोपुर में जीविका दीदी से भी मुलाकात की उनकी प्रदर्शनी को देखा और प्रसन्न हुए.

सीएम ने महिलाओं से सीधी बातचीत की. इस दौरान महिलाओं ने सीएम नीतीश के कार्यों की सराहना की और कहा कि पहले से उनकी आर्थिक स्थिति बदली है. कई महिलाओं ने जीविका समूह से जुड़ने के बाद परिवार के आर्थिक उत्थान को लेकर सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया.

भैरोपूर में महिलाओं की समस्याओं से रूबरू होने के दौरान उपस्थित महिलाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा का मुद्दा उठाया. जिसमे महिलाओं का कहना था कि खाली जमीन पर से अगर कब्जा हट जाए तो वहां अपनी बकरियों को बांधने, बच्चों के खेलने की जगह मिल जायेगी.

महिलाओं की बातों पर तत्काल सीएम नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी राजेश मीणा को जीविका दीदी के कार्यों की लगातार समीक्षा करने उनसे मिलने और समस्याओं को सुनने को कहा. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि आप कलक्टर है, यंगर है इनसब बातों पर ध्यान दिया करिए.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी को मिले. कोई भी इससे वंचित न रहे. इसपर विशेष ध्यान दें. उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जीविका दीदियों से मिलते रहिए। उनकी समस्याओं को सुनिए और उनके सुझाव पर भी ध्यान दीजिए. जीविका दीदियों के लिए और बेहतर क्या हो सकता है, इसपर भी काम कीजिए.

0Shares

Chhapra: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत सोमवार को छपरा पहुंचेंगे. सीएम की यात्रा को लेकर शहर चमचमा रहा है. शहर के निर्धारित सभी मार्गो पर जहां तोरण द्वार बनाए गए है वही दूसरी ओर प्रशासन द्वारा सड़कों की रंगाई पुताई और मरम्मती का कार्य भी पुरजोर तरीके से किया गया है. कुल मिलाकर इस समाधान यात्रा को लेकर सभी चीजे व्यवस्थित की जा चुकी है जिसमे सीएम को चकचक साफ सफाई दिखेगी.

शहर में अधूरे निर्माण कार्यों पर रंगीन कपड़े डालकर उन्हें भी लीकप्रूफ बना दिया गया है. सड़कों से अतिक्रमण नदारद है वही ऑटो चालकों के मार्ग परिवर्तन के साथ कई स्थानों पर इनका आवागमन भी रोक दिया गया है.

सीएम नीतीश कुमार अपनी निर्धारित यात्रा के तहत पहले दरियापुर के मटिहान पहुंचेंगे. जहां विकास कार्यों के अवलोकन के बाद वह राजकीय मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम जिले के नवनिर्मित प्रेक्षागृह में जीविका दीदी के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं के तहत उनको लाभान्वित किया जाएगा.

इसके बाद थोड़ी देर विश्राम के बाद सीएम जिला सभागार में जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे. संध्या में सड़क मार्ग से उनकी वापसी यात्रा भी निर्धारित है.

विकास योजनाओं की समीक्षा, अद्यतन स्थिति और भावी योजनाओं के साथ जीविका समूह को लेकर केंद्रित इस समाधान यात्रा में सूबे के आलाधिकारी की टीम छपरा पहुंच चुकी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम है.

सीएम की निर्धारित यात्रा के सभी मार्गो पर बैरकेटिंग और सिपाहियों के साथ दंडाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है. शहर में छोटे टोटो और ऑटो का परिचालन लगभग बंद दिख रहा है. सीएम के निर्धारित मार्ग ही शहर के पूरी छोड़ का पश्चिमी छोड़ से जुड़ाव सड़क है ऐसे में यातायात को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है.

मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर 1 बजे जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे, इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम प्रारंभ होंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में मुख्यमंत्री का आगमन है। VIP रूट के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

शहर की कई सड़कें डबल डेकर निर्माण को लेकर बंद हैं। दूसरी ओर डाकबंगला रोड दिनभर VIP रूट के कारण बाधित भी रहेगा। जगह जगह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी समाधान यात्रा पर सारण पहुंचेंगे, दरियापुर के मटिहान पंचायत, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, प्रेक्षा गृह और समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम और बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। 

0Shares

आज का पंचांग
दिनाँक 09 /01/2023 सोमवार,पौष कृष्णपक्ष तिथि द्वितीया ,सुबह 09:39 उपरांत तृतीय,नक्षत्र अष्लेशा,चन्द्र राशि कर्क,विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:37 सुबह,सूर्यास्त 05:16 संध्या,चंद्रोदय 07:19 संध्या,चंद्रास्त 08 :24 सुबह,लगन वृश्चिक 04:58 सुबह,उपरांत धनु लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,अमृत 06:37 सुबह 07:57 सुबह,काल 07:57 सुबह 09:17 सुबह,
शुभ 09:17 सुबह10:37 सुबह,रोग 10:37 सुबह11:57 सुबह ,उद्देग 11:57 सुबह 01:16 दोपहर,चर 01:16 दोपहर 02:36 दोपहर,लाभ 02:36 दोपहर 03:56 शाम अमृत 03:56 शाम 05:16 शाम,राहुकाल,सुबह 07:57 से 09 :17 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:35 से 12:18 दोपहर,

दिशाशूल, पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेचैनी रहेगी. प्रयास सफल रहेंगे. धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा.निवेश शुभ रहेगा.यदि आपके पास कोई प्रॉपर्टी पड़ी हैं तो उसे बेचने का ख्याल मन में आ सकता है. ऐसे में कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले उस पर अच्छे से विचार अवश्य कर ले.

शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 5

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी.स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा.घर में खुशी का माहौल तो रहेगा लेकिन आपके शत्रु इसका लाभ उठाने का सोचेंगे. इसलिये थोड़ा सतर्क रहे और घर की बाते बाहर कहने से बचे.

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 1

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जल्दबाजी से चोट लग सकती है. दूर से शोक समाचार मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. थकान व कमजोरी रह सकती है.मन एक जगह एकाग्रचित्त करने में परेशानी होगी जिस कारण काम भी जल्दी नहीं बनेंगे.घर में कोई धार्मिक कार्य होने की संभावना है.

शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 9

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.निवेश में जल्दबाजी न करें.अपने पार्टनर को कुछ समय दे अन्यथा दूरियां और बढ़ जाएगी. मन में किसी प्रकार की दुर्भावना को ना आने दे जो गलतफहमी पैदा करेगी.

शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 8

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराना रोग उभर सकता है. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी. अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे.किसी पुराने प्रोजेक्ट के काम को फिर से शुरू करने का विचार मन में आ सकता हैं और आप इसके लिए कुछ नया प्लान भी कर सकते हैं.

शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 6

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जल्दबाजी न करें. कोई समस्या खड़ी हो सकती है. शरीर शिथिल हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. कही निवेश करने का सोच रहे हैं तो बिल्कुल ना करें. आज के दिन यदि कहीं पैसा लगाते हैं तो उसके डूब जाने की आशंका ज्यादा है.

शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 8

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धनहानि संभव है, सावधानी रखें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाद से बचें. शत्रु शांत रहेंगे. घर में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती हैं लेकिन आप धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति बिगड़ने की बजाए संभल जाएगी.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 9

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें.बात बढ़ सकती है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी.यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ हैं. ऐसे में अपने चारो ओर नज़र बनाए रखे.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 6

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
शत्रु सक्रिय रहेंगे. शारीरिक कष्‍ट संभव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.यदि आप किसी काम से बाहर जाते हैं तो वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरते खासकर मोड़ पर. साथ ही बाहर का खाना भी ना खाए.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 7

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी. नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा. मान-सम्मान मिलेगा.आर्थिक मामलों में आपको अपने दोस्तों का साथ मिल सकता हैं जिससे आपकी बहुत हद तक सहायता होगी. किसी दोस्त के साथ आपके घनिष्ठ संबंध भी स्थापित हो सकते हैं.

शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 3

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा. किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ हैं. आप अपने पार्टनर के लिए आज के दिन कुछ नया करने का प्रयास अवश्य करे.
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 2

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में संतोष रहेगा. निवेश शुभ रहेगा.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती भारी पड़ सकती हैं.

शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 4
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: मानव और पशु में केवल सेवा ही अन्तर पैदा करता है. ईश्वर ने हमें संसार में एक दूसरे की मदद के लिए अपने प्रतिनिधि को रूप में भेजा है. उक्त बातें रोटरी के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद ने करीमचक अवस्थित मकबूल आलम कंपाउंड में आयोजित नव प्रस्तावित रोटरी क्लब के उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि समाज व मानव सेवा सभी लोग स्थानीय तथा व्यक्तिगत स्तर पर करते हैं. मगर रोटरी से जुड़ कर आपकी पहुंच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो जाती है. उन्होंने कहा कि रोटरी में सभी लोग नहीं जुड़ सकते बल्कि चुनिंदा और परिष्कृत लोगों को ही उसका सदस्य बनाया जाता है. प्रारम्भ में असिस्टेंट गवर्नर डॉ शहजाद आलम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी का परिचय प्रस्तुत किया और बैठक के औचित्य पर प्रकाश डाला.

पास्ट प्रेसिडेंट आईडब्ल्यूसी डॉ दीप्ति सहाय ने रोटरी ज्वाइन करने के लाभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की सेवा से खुद के लिए सहानुभूति तो मिलती ही है. आत्म संतोष की भी अनुभूति होती है. रोटरी के प्लेटफार्म से आपका फलक व्यापक होकर विश्व स्तर का हो सकता है. इसके सदस्य दुनिया के किसी भी कोने में मदद कर और पा सकते हैं.

पास्ट प्रेसिडेंट वीणा शरण ने रोटरी के फोर स्टेप टेस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह धर्म, जाति और राजनीति से ऊपर संगठन है. उन्होंने बताया कि दुनिया में 32 हजार रोटरी क्लब हैं जिनके 13 लाख सदस्य एक वैश्विक समाज बनाते हैं. उन्होंने संगठन के संरचना पर प्रकाश डाला. बताया कि प्रत्येक वर्ष नए थीम पर कार्य किया जाता है. हमारा स्लोगन स्वयं से ऊपर सेवा है. रोटरी सदस्य आफताब आलम खान ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी लोगों से रोटरी से जुड़ कर बेहतर समाज बनाने की अपील की.

बैठक में शाहिद अख्तर, तारिक आज़म इंजीनियर इम्तियाज आलम, इश्तेयाक अहमद, तारिक अनवर, मुन्ना मिस्री, कलीम अहमद, मो मिन्हाज, सैयद मेराज हुसैन, मनव्वर हुसैन अंसारी, मो समीउज्जमां, अमीरुल हुसैन, जलालुद्दीन अंसारी और शकीलुज्जमां आदि उपस्थित थे.

0Shares

क्रीड़ा भारती की सारण जिला इकाई गठित, अमरेंद्र बने अध्यक्ष तो पंकज कुमार बने मंत्री

छपरा: क्रीड़ा भारती की सारण जिला इकाई के गठन के लिए एक बैठक आयोजित की गई। रविवार को अयोजित बैठक में सारण जिला की नवगठित इकाई की सर्वसम्मति से घोषणा की हुई। जिसमें अमरेंद्र सिंह को नवगठित जिला इकाई का अध्यक्ष बनाया गया। वही मंत्री पंकज कुमार कश्यप एवं कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार बनाए गए।

पुनर्गठित नव इकाई के जिला इकाई में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए प्रमुख सूरज कुमार, कीड़ा केंद्र प्रमुख कुमार कौशलेंद्र एवं प्रचार प्रमुख के लिए मनोकामना सिंह के नाम पर आम सहमति जताई है। मातृशक्ति प्रमुख के लिए आरती कुमारी का मनोनयन किया गया।

वही अनुमंडल स्तर पर भी नवगठित इकाई की विस्तार की घोषणा की गई। जिसमें छपरा सदर अनुमंडल से संयोजक सुशील कुमार, सहसंयोजक निकुंज कुमार, मढ़ौरा अनुमंडल के संयोजक संजीव कुमार, सहसंयोजक प्रभाकर सिंह, सोनपुर अनुमंडल के संयोजक वैभव कुमार एवं सहसंयोजक दीपक कुमार एवं गौरी शंकर कुमार को बनाया गया।

प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ के विभाग संचालक विजय कुमार सिंह, उत्तर बिहार प्रांत के सह मंत्री नवीन सिंह परमार की सहमति से जो अन्य प्रस्ताव पर मुहर लगी, उसमें प्रत्येक अनुमंडल से न्यूनतम 30 सदस्य को जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया।

वहीं राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल संचालन हेतु कार्यक्रम के कार्यक्रम प्रमुख भी नामित किए जाएंगे। इस बैठक में ओम प्रकाश गुप्ता, विनय पंडित, रवि सोनी, रामबाबू पांडे, बृजेश देशमुख, सुरेश प्रसाद सिंह, अनिल कुमार आजाद समेत दर्जनों लोग शमिल रहे।

0Shares

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी की ओर से रिविलगंज के इनई ग्राम में असहाय महिला,पुरुष और बच्चों के बीच कपड़ा वितरित किया गया।कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे खिले नजर आए। क्लब के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, सचिव अवध बिहारी ने कहा कि गरीबों की सेवा करने जैसा पुनीत कार्य कुछ भी नहीं है। इस कड़ाके की ठंडी मे असहाय लोगों की सेवा बढ़ चढ़ करनी चाहिए।समाजसेवी धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि गरीबों की सेवा करने को हम अपना कर्तव्य मानते हैं।इसके पूर्व में कई वर्षों से लगातार वस्त्रदान प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों में कपड़ा वितरित करते हमारा क्लब आ रहा है.प्रेसिडेंट इलेक्ट महताब आलम ने कहा कि क्लब के माध्यम से सबके चेहरे पर ख़ुशी लाना ही हमारा उद्देश्य है.इस मौके पर ग्राम की मुखिया रीना देवी, जेपी सिंह,अखिलेस्वर सिंह,चुमनसिंह, धर्मेंद्र चौहान,उपाध्यक्ष महताब आलम,सचिव अवध बिहारी प्रसाद,सैनिक कुमार,नीरव कुमार,पूर्व उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: सात जनवरी को सारण जिला क्षत्रिय महासभा क्षत्रिय छात्र निवास के प्रांगण में श्री कामेश्वर सिंह के अध्यक्षता में एक भव्य बैठक का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह, विधान परिषद पटना, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, छोटू सिंह तथा पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने अपने सारण जिला के क्षत्रिय वंशजों को एकजुट होकर समाज में कार्य करने को आह्वान किया जिससे समाज में पुनः मान सम्मान के साथ समरसता बन सके सके। श्री संजय सिंह ने अपनी गर्जना भाषण में कहा कि क्षत्रियों का यह इतिहास रहा है कि समाज के किसी भी धर्म या जाति के लिए एक छत्र का काम किया है लेकिन समाज के कुछ ऐसे लोगों ने गलत धारणा भ्रमित किया है जिससे हमारे मान सम्मान में काफी कमी आई तथा आपस में बिखरा हुआ है।

श्री सिंह ने गरीब और मेधावी छात्रों को छत्रिय आवास में रहने, पढ़ने तथा उनकी समुचित विकास हेतु अपने घोषणा को ये कहते हुए दोहराया कि जो मैंने पूर्व में पच्चीस लाख रुपए का घोषणा किया है तो इस वर्ष में उसे पूरा करूंगा क्योंकि रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई, यही है क्षत्रियों का इतिहास जिसके कुल देव महाराणा प्रताप,बाबू वीर कुंवर सिंह, पृथ्वीराज चौहान, झांसी की रानी और ना जाने कितने लोग गुमनाम है जो हँसते हँसते बाली वेदी पर अपनी कुर्बानी दी। साथ ही 23 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में 11:00 बजे राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस मनाने हेतु जिले के तमाम क्षत्रियों को आने का न्योता दिया जिससे हमारे पूर्वज वीर बाँकुरा महाराणा प्रताप जी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

इस अवसर पर अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया तथा पटना चलने हेतु निवेदन किया । साथ ही बैठे पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण, क्षत्रिय संगठन नेत्री डॉ किरण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर तथा जिले के सभी सम्मानित क्षत्रिय वंशज के लगभग 200 से अधिक संगठन सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

0Shares

सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन हटा रहा अतिक्रमण

Chhapra: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार सोमवार को अपने समाधान यात्रा के तहत छपरा आयेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी विभाग अपने अपने कार्यों को संपन्न करने में जुटे है वही दूसरी ओर सड़कों की रंगाई पुताई के साथ साथ युद्ध स्तर पर मरम्मती भी हो रही है. इन सबके अलावे सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए शनिवार को मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया साथ ही साथ सड़कों पर लगने वाले ठेले, खोमचा वालों को कड़ा निर्देश दिया गया कि वह अपनी दुकानों को सड़कों पर ना लगाए.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दिघवारा के मटिहान गांव में निर्धारित है जहां वह गांव के विकास कार्यों को देखने के बाद छपरा आयेंगे. सांढा ढाला ओवरब्रिज, योगिनिया कोठी से होते हुए सीएम शहर में प्रवेश करेंगे. निर्धारित रूट को देखते हुए ओवरब्रिज, योगीनिया कोठी, नगरपालिका चौक, डाक बंगला रोड से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. वही मटिहान से छपरा तक के रास्ते को भी चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है.

0Shares

महाराजगंज भाजपा सांसद ने मलमलिया रेलवे ओवरब्रिज का फीता काट किया उद्घाटन

Chhapra: महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर किमी सं-25/6-7 पे स्थित मलमलिया नेशनल हाइवे 227 A रेलवे क्रासिंग संख्या 12 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है. इस नव निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन शनिवार 07 जनवरी 2023 को किया गया. नवनिर्मित मलमलिया रेलवे ओवर ब्रिज NH-227 पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के कर कमलों द्वारा फीता काटकर एवं फलक अनावरण कर किया गया है.

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में महाराजगंज में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करने लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग संख्या 12 सी पर सीवान से छपरा, गोपालगंज से छपरा एवं सीवान से पटना आने-जाने वाले लगभग 15000 सड़क वाहनों को लम्बे जाम में फंसना पड़ता था.

महाराजगंज जिले के इस नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के खुल जाने से न सिर्फ महाराजगंज जिले के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि महाराजगंज से गुजरने वाले लाखों लोगों को भी अब सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना से आने-जाने में बहुत सुविधा होगी. विशेष रूप से महाराजगंज जिले के ग्रामीण अंचल से इलाज, शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले सड़क यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा.

इसके साथ उन्होंने बताया कि वैसे तो उपरिगामी पूल के निर्माण में होने वाला व्यय में केन्द्र एवं राज्य का बराबर योगदान किया जाता है. किन्तु इस उपरि गामी पूल के निर्माण में कुल व्यय 40 करोड़ पूर्ण रूप से केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है.

इसके लिए मैं माननीय रेलमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने ने मेरे अनुरोध पर अल्प समय मे इस परियोजना को मूर्त किया जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे.

इसके पूर्व वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया. इसके साथ ही अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया की जनता की माँग एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा हेतु महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर किमी सं-25/6-7 एवं नेशनल हाई वे 227A की रेलवे क्रासिंग संख्या 12 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया है.

उन्होंने बताया की इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से महाराजगंज समेत आस-पास की जनता को भी सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना तक सड़क यात्रा में समय की बचत होगी और सड़क यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.

इसके साथ ही महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन समयपालन में सुधार होगा जो प्रायः गेट जाम के कारण गेट सिगनल लाल होने के कारण विलम्बित होतीं थीं. इस ब्रिज के खुल जाने से क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ रेलवे को भी गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन में सुविधा होगी साथ ही संरक्षा बढ़ेगी और फटक पर दुर्घटना की सम्भावना समाप्त हो गयी हैं.

इस अवसर पर गोरयाकोठी के विधायक देवेशकान्त सिंह, वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह, उप मुख्य इंजीनिअर(निर्माण) बी. के सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनिअर (प्रथम) ऋषि श्रीवास्तव, उप मुख्य इंजीनिअर (गतीशक्ति) आई.सी सुभाष, सहायक मंडल इंजीनियर(सीवान) राजेश कुमार मिश्रा, मशरक भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, समेत निर्माण संगठन के रेलवे के वरिष्ठ पर्यवेक्षक, कर्मचारी तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी.

0Shares

वन्दे मातरम् – भारत माता की जय के नारों से गूंजा छपरा, छात्रों के शोभायात्रा का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार के 64वे प्रदेश अधिवेशन के तीसरे दिन शनिवार 07 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमे पूरे प्रदेश से आए छात्र-छात्रा एवं शिक्षक शामिल हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के नारों के साथ निकली । शोभा यात्रा के विहंगम दृश्य ने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । यह शोभा यात्रा अधिवेशन स्थल महर्षि दधीचि नगर (राम जयपाल महाविद्यालय) से निकलकर थाना चौक, साहेबगंज, खनुआ, कटहरी बाग़, के रास्ते मेवालाल चौक होते हुए मौना नीम, मौना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए योगिनिया कोठी के रास्ते कचहरी स्टेशन परिसर में पहुंचा।

इस दौरान पूरे मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों तथा शहर के लोगों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत व उत्साहवर्धन किया।

कचहरी स्टेशन परिसर में अभाविप के खुले अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र नेताओं ने हुंकार भरी।

विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी, प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समृद्धि सिंह राठौड़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार, प्रदेश सह मंत्री मनीष पासवान तथा छपरा के नगर मंत्री रविशंकर चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर खुले अधिवेशन का शुभारंभ किया।

उद्घाटन के पश्चात खुले अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि छपरा की जनता ने छात्र तरुनाई का जो स्वागत किया है वो ऐतिहासिक है। हिंदुस्तान के स्वाभिमान तिरंगा को कभी झुकने नही देने के भाव के साथ परिषद कार्य कर रहा है। छात्राओं की सुरक्षा के लिए मिशन साहसी कार्यक्रम के माध्यम से स्वावलंबी और आत्मसुरक्षा का भाव जगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान में उद्योग नहीं है जो पूर्व के समय में काफी समृद्ध था। लेकिन अब बिहार को कुर्सी कुमार की नजर लग गई। उन्होंने कहा कि बिहार की व्यवस्था लाचार है, कुर्सी का भूखा सरदार है।

बिहार में अपहरण उद्योग संचालित हो रहा है। एक साल में हजारों मामले सामने आए है। सारण के बगल के जिले में जैसा अपराध का तांडव चलता था उसे भी परिषद के कार्यकर्ताओं ने समाप्त कराया था। इस प्रदेश का सिस्टम लाचार हो गया है। 2012 से 2022 तक बीपीएससी पेपर लीक का उद्योग भी बिहार में चल रहा है। सत्ता के लोलूपो ने बिहार के छात्रों का भविष्य गर्त में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि जो 5 लाख पद पहले से रिक्त है उसे कब भड़ेगे ये बताने कि जगह 10 लाख नौकरी देने का झांसा सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए युवराज बिहार के युवाओं को दे रहें है।

कोरोना में बिहार के लोग पैदल चले। 75 साल में आखिर ऐसी नीति क्यों नही बनी कि लोग बिहार से बाहर प्रवासी के रूप में रहने के लिए विवश हैं। बिहार से पलायन रोकने के लिए सरकार की क्या योजना है? इसे बताना होगा। देश में हर तीसरा बेरोजगार बिहारी छात्र होता है। 3 साल की डिग्री 5 साल में मिल रही है। विश्वविद्यालय में पद खाली है। प्रभारी कुलपति, कुलसचिव के माध्यम से विश्वविद्यालयों की व्यवस्था चल रही है। अब इसे रोकने के लिए अभियान चलाना होगा। गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए शंखनाद करने की जरूरत है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आप सभी कमर कसो, बिहार के बदलाव का वाहक बनो।

उन्होंने कहा कि यहां की सरकार शराब पर विधानसभा में चर्चा करती है पर शिक्षा व्यवस्था में कैसे सुधार आए इसपर कोई चर्चा नहीं करती। बिहार की शिक्षा के विकास के लिए हम सब को साथ आना होगा। हम सभी एक नूतन बिहार की संकल्पना के साथ इस अधिवेशन से वापस जायेंगे।

वहीं प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि कभी ज्ञान के लिए पहचाने जाने वाले बिहार की शैक्षणिक स्थिति बदतर है। विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार है। प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आभाव है। हजारों करोड़ खर्च करने के बाद भी संसाधनों की कमी है। प्राथमिक शिक्षा विकसित हो ना हो नेता और अधिकारी मालमाल हो रहें हैं।

शिक्षकों और संसाधनों के आभाव में महाविद्यालयों के प्रयोगशालाएं नही खुली है। राजभवन भ्रष्टाचारियों के गिरोह को संरक्षण दे रहा है। भ्रष्ट पदाधिकारियों की नियुक्ति विश्वविद्यालयों में की जा रही है। बिहार के छात्र बेरोजगार हैं और इसपर किसी का ध्यान नहीं है।

जबकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग उच्च शिक्षा को गर्त में मिलाने में जुटे है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। राज्य के महामहिम और मुख्यमंत्री शिक्षा को बदहाल बना रहें है। 3 साल में मिलने वाली डिग्रियां 5 साल में मिल रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि राज्य के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था नहीं मिलेगी तो परिषद जिम्मेदार लोगों की ईंट से ईंट बजाने का कार्य करेगा। बिहार के छात्र दूसरे प्रदेश में जाकर पढ़ रहें हैं। राज्य में कोई परीक्षा सही से संपन्न नही हो रही है। छात्रों द्वारा रोजगार मांगने पर इन पर लाठियां बरसाया जा रहा है। राज्य के परीक्षार्थियों को परीक्षा के पत्र लीक होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परीक्षा में सेटिंग की परम्परा को राज्य सरकार रोकने में विफल है। बिहार के विश्वविद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं। महाविद्यालय, विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। सत्ता में बैठे लोगों को इसकी चिंता तक नहीं है।

सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समृद्धि सिंह राठौड़ ने कहा कि हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर के अमृत वर्ष मना रहें पर क्या महिलाओं को आजादी मिली है? महिलाओं को नेतृत्व का मौका नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सभी से नारी सम्मान के लिए आगे आने की अपील की।

खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री मनीष पासवान ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में अपराध चरम पर है। लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग इस पर मौन है । अवैध घुसपैठियों को रोकने के लिए वर्तमान की सरकार कोई कदम नहीं उठा रही जो आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है ।

छपरा के नगर मंत्री रवि शंकर चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि छपरा की यह भूमि त्याग के साथ-साथ क्रांति की भी भूमि है। बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ क्रांति का विगुल इस धरती से फूंक दिया गया है, अब परिवर्तन होकर रहेगा । इसके पश्चात उन्होंने इस अधिवेशन में आए बिहार के सभी प्रतिनिधियों, गणमान्य प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदो तथा पत्रकार बंधुओं व छपरा की आम जनमानस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सभा का संचालन संचालक समिति की सह नियंत्रक निशा सिंह ने किया।

0Shares