Chhapra: सारण्य की सभ्यता संस्कृति को अक्षुण्ण बनाएँ रखने, सारण के प्रतिभाओं को सम्मान देने व संस्कृति को संरक्षित करने हेतु सारण्य महोत्सव सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह का आयोजन शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम सभागार में हुआ। 

सारण्य महोत्सव 2023 के बैनर तले सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ स्वस्ति वाचन, भोजपुरी संस्कार गीत और बटोहिया गीत से हुआ। कार्यक्रम का उद्धघाटन संजय प्रकाश मयुख राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद, डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह पूर्व मंत्री, डाॅक्टर चंद्रमा सिंह पूर्व विधान पार्षद, डॉक्टर रवि प्रकाश बबलू कुल सचिव जेपीयू, स्वामी अति देवानंद महाराज, विशाल कुमार सिंह रिन्कू युवा जदयू के राष्ट्रीय नेता, सबीर दास क्षेत्रीय प्रबंधक इंडियन ऑयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

गाई के गोबर महादेव संस्कार गीत से प्रारंभ समारोह में भोजपुरी के राष्ट्रीय गीत सुनदर सुभुमी भईया भारत के देशवा हो के साथ हीं कई होली गीतों की प्रस्तुति स्थानीय व बाहर से आए हुए कलाकारों ने दीं।

विभिन्न क्षेत्रों में सारण के गौरव को बढ़ाने वाले सारण प्रमंडल के कोने-कोने से आएँ अतिथियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से टेघड़ा निवासी स्वतंत्रा सेनानी स्वर्गीय परमात्मा सिंह को मरणोपरांत सम्मानित किया गया उनका सम्मान उनके पौत्र बंटी सिंह को दिया गया। सम्मानित होने वालों में खेलो इंडिया में राष्ट्रीय पदक प्राप्त आकाश कुमार, कृषक उदय सिंह, कृषक नर्मदेश्वर गिरी, मेहदी शॉ, डाॅ नताशा सिंह, डॉ प्रियंका शाही, अनीमा सिंह समाजसेवा, ज्ञानेश्वर गौतम खेलकूद, विशाल सिंह, पंकज कश्यप, प्रखर पूँज, डॉक्टर संजय सिंह सहित दो दर्जन से अधिक सारण के विभूतियों को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि संजय प्रकाश मयूख व डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सम्मान समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सारण के गौरवशाली अतीत और वर्तमान की याद दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश राज ने किया। कार्यक्रम का संचालन संजय भारद्वाज तथा श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया।

आगत अतिथियों का स्वागत अमरेंद्र कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार ने किया। शिवा अनुग्रह नारायण सिंह ने सारण के भूगोल इतिहास व वर्तमान को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश राज, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉक्टर देवेश कुमार, शशि भूषण शाही, अमितेश, अशोक कुमार, अर्धेन्दू शेखर, कुमार अर्नज, राजेंद्र सिंह, जटी विश्वनाथ, नागेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, राकेश मिश्रा, रजनीश रंजन बाबा, विनोद कुमार सिंह व एस पी चौरसिया ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्थानीय स्कूल राम कृष्ण मिशन, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, एस बी कोचिंग, संस्कृति द माॅडल स्कूल व सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

0Shares

Chhapra: सारण जिले का सुप्रसिद्व शैक्षिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के परिसर में सोमवार को विद्यालय का 7वां भव्य वार्षिकोत्सव दिवस सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के कर कमलों द्वारा महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा रामदयाल शर्मा, पूर्व मंत्री उदित राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, निदेशक डॉ० राहुल राज, अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

विद्यालय के निदेशक डॉ० राहुल राज के द्वारा मुख्य अतिथि का अभिवादन अंगवस्त्र, बुके तथा मोमेंटो के साथ किया गया। ततपश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। उन्होंने अपने मंतव्यों में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह छपरा का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जो अच्छी शिक्षा का केंद्र तो है ही साथ ही अच्छे संस्कार देने वाला भी है। यह विषय की शिक्षा के अलावा सामाजिक शिक्षा, व्यवहार की शिक्षा, संस्कार की शिक्षा, अनुशासन की शिक्षा सहित देश भक्ति की शिक्षा का केंद्र भी है।उन्होंने कहा कि शिक्षा नहीं मिले तो किसी का जीवन पूर्ण नही होता हैं और जीवन की पूर्णता के लिए यह जरूरी है की बहुयामी शिक्षा दी जाए और बच्चो में सर्वांगीण विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग हमेशा अच्छे कार्य करते हैं। उन्होंने विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज की भावनाओ की सराहना की। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों से मिलते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब विश्व गुरु बनने के कगार पर है जिसमे विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भी अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है।

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस हर्षित बेला में शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षक केवल बच्चों को पढ़ाते ही नहीं बल्कि राष्ट्र का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण भी जरूरी है। जिला अध्यक्ष भाजपा रामदयाल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी के लिए विद्यालय दूसरा घर के समान है। वही शक्तिशाली व्यक्ति या राष्ट्र है,जिसके पास शिक्षा रूपी अस्त्र है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बदौलत बड़ा से बड़ा कार्य किया जा सकता है। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ राहुल राज ने कहा कि शिक्षा सभी स्तर पर अपना एक विशेष स्थान रखता है।

कार्यक्रम के दौरान छोटे-बड़े सभी वर्ग के बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक नृत्य जैसी भव्य प्रस्तुति की गई। इतना ही नही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में विगत दिनों मे आयोजित हए जी० के०/जी० एस० प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी के अंतर्गत रेंजर साईकल, द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण प्रतिभागी को स्पेशल डिजिटल बोर्ड तथा तृतीय श्रेणी से उतीर्ण प्रतिभागियों को क्रिकेट किट के रूप में पुरस्कार वितरण किया गया। यही नही इसके अतिरिक्त चारों ग्रुपों से 20-20 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय से उतीर्ण सारण जिला टॉपर 2022 श्रेया कुमारी समेत दर्जनों उत्तीर्ण बच्चों को एवं उसके अभिभावक को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य विद्यालय के शिक्षक सन्तोष कार्की, गौरव अग्रवाल एवं दीक्षा मिस के द्वारा किया गया। विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने भी सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित करने के उपरांत अपने मंतव्य में सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम के मौके पर मांझी सी० ओ०, रिविलगंज बी० डी० ओ० एवम सी० ओ०, सारण के एस० डी० एम०, एस० डी० पी० ओ०, थाना अध्यक्ष रिविलगंज, कोपा, मुखिया मनोज कुमार, मुखिया मनोककामना सिंह, बुलबुल मिश्रा, नागेंद्र राम, मुन्ना सिंह, जिला महामंत्री शांतनु, डब्लू, अजीत, पंकज एवं शिक्षक नेता राजा जी राजेश, पुनीत रंजन, प्रमंडल अध्य्क्ष शंकर यादव, मनोज कुमार, मुन्ना राम, राजेश राय उर्फ करीमन राय,अमित सिंह,मुंशी राजनरायण यादव, गुप्ता,शंभूनाथ पांडेय,अरुण मिश्रा,चरण दास सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।।

 

 

 

आज का पंचांग | राशिफल | फाल्गुन शुक्ल नवमी

0Shares

बाजार समिति के प्रांगण से हटाया गया अतिक्रमण, 57 अतिक्रमणकारियों को नोटिस

Chhapra: छपरा बाजार समिति के प्रांगण में अवैध रूप से लगाई गई गुमटी और दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ऐसे 57 दुकानदारों को पहले नोटिस दी गई है। ताकि वे अपने दुकानों को हटा लें। जिसके बाद भी यदि दुकानें नहीं हटाई जाती तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सह प्रभारी बाजार समिति कपिल प्रसाद ने बताया कि सभी अवैध दुकानदारों को नोटिस दिया गया है कि वे खुद से अवैध दुकानों को हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हे हटा दिया जाएगा।

0Shares

उमड़े श्रद्धालु. हजारों की संख्या में पहुँचे सत्संग विहार,
गाजे बाजे के बीच निकाली गई शोभा यात्रा ने लोगों का मोहा मन,
धर्मसभा में ठाकुर के बतलाए रास्ते पर चलने को किया प्रेरित.

Chhapra: जय राधे राधे कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद बोलो रे, राधे गोविन्द गोविन्द, गोविन्द गोविंद, गोविंद बोले सदा डाको रे,
जॉय राधे राधे कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद बोलो रे. यह ठाकुर गीत बजते हीं श्रद्धालुओं में उमंग की आभा प्रस्फुटित हो गई और वे भाव विह्वल होकर झूम उठे. पूरा सत्संग विहार भक्तिमय वातावरण से ओतप्रोत हो गया. बैंड बाजे की धुन गीत को और भी आनंदमयी बना रही थी. देखते ही देखते पूरा परिसर ठाकुर के अनुयाइयों के उत्साह का गवाह बन गया. फिर एक भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ जो नवीगंज स्थित सत्संग विहार से निकल शहर के दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर होते कटरा के रास्ते हॉस्पिटल चौक पहुंची, फिर वहां से मुख्य मार्ग होते हुए राजेंद्र कालेज, गुदरी बाजार के रास्ते वापस श्रीमंदिर पहुंच धर्म सभा में तब्दील हो गई.

पूरे रास्ते ठाकुर के भजन का वादन और गायन चलता रहा. महिला पुरुष बच्चे वृद्ध सभी अपने ईष्ट की भक्ति में लीन हो शालीनता के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए. इसके पूर्व सत्संगी वृंदो द्वारा प्रातः 4:30 बजे उषा कीर्तन करते हुए नगर में प्रभात फेरी निकाली गई. 11 बजे धर्मसभा प्रारंभ हुई जिसमें कई एसपीआर ने ठाकुर से जुड़ी हुई घटनाओं की चर्चा की साथ ही मानव जीवन को सुखमय बनाने के रास्ते बताए.

देवघर से आशीर्वाद प्राप्त प्रतिनिधि के रुप में पधारे एसपीआर प्रकाश चंद्र झा दा ने ठाकुर जी से जुड़ने और उनके बताए पांच विधान जजन जाजन इष्टवृति, स्वस्तैनी और सदाचार के बारे में विस्तार से समझाया. वीरगंज नेपाल से पधारे अशोक चौरसिया दा ने बतलाया कि मन, बुद्धि, चित्त और अहंकार मनुष्य जीवन के चार विषाक्त तत्व हैं इनसे मुक्ति का मार्ग इस्टगुरु को आत्मसात कर उनके श्रीचरणों में समर्पित हो जाना है. उन्होंने जीवन को रोग व शोकमुक्त बनाने के लिए ठाकुर की शरण में जाने को जरूरी बताया.

जटाधारी प्रसाद एवम डा रामजीवन प्रसाद ने भजन कीर्तन गाकर सत्संगियों का मन मोह लिया. धर्मसभा को अरेराज से आए ब्रजकिशोर सिंह व जितेंद्र सिंह, वीरगंज नेपाल के बृजेश तिवारी, श्री राम गिरी आदि ने संबोधित किया. संचालन एसपीआर विनय प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर पशुपतिनाथ सिंह, गंगा व्यास, गांधी यादव, दिलीप कुमार, हरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अधिवक्ता, अशोक कुमार सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, जनकदेव ठाकुर,रोहित कुमार मिश्र, रजनीश जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, शिवलाला चौधरी, पुष्पा गुप्ता मां, डा रूबी चंद्रा मां, इंदिरा मां पूनम मां, रेणुका मां, सीमा मां, आदि उपस्थिति रहे.

0Shares

 

Chhapra: सारण जिला के माझी थानांतर्गत स्थित ग्राम मुबारकपुर हत्या कांड मामले के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इस मामले में मांझी थाना कांड संख्या- 38/23 के अनुसंधान में जुटी SIT द्वारा इस कांड में नामजद विजय यादव को रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शेष अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

0Shares

गोल्डेनगंज के समीप सबवे निर्माण को लेकर छपरा सोनपुर रेलखंड पर कई रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द, यहां देखें सूची

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज के बीच समपार सं. 39 पर तथा कठकुईया-पडरौना के मध्य समपार सं. 62 एवं 63 पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण के लिये ब्लाॅक देने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण निम्नवत् किया जायेगा.

इन रेलगाड़ियों का हुआ निरस्तीकरण

– सोनपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सोनपुर एवं पंचदेवरी हाल्ट से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– पाटलिपुत्र एवं थावे से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 03215/03216 पटना-थावे-पाटलिपुत्र अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सोनपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05155/05156 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सोनपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– थावे एवं कप्तानगंज से 13 एवं 18 मार्च, 2023 को चलने वाली 06165/05166 थावे-कप्तानगंज-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

इन रेलगाड़ियों का हुआ है मार्ग परिवर्तन

– भागलपुर से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुज्फ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– पाटलिपुत्र से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

– गोरखपुर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र छपरा ग्रामीण स्टेशन से शार्ट से चलाई जायेगी ।

– लखनऊ जं. से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

– पाटलिपुत्र से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. छपरा स्टेशन से चलाई जायेगी ।

इन ट्रेनों को किया गया है नियंत्रण

– अमृतसर से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– अहमदाबाद से 01 मार्च, 2023 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– जयनगर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

पुनर्निधारण

– गोरखपुर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 200 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– सहरसा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– हावड़ा से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– बलिया से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया से 250 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– जयनगर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी जयनगर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– हटिया से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी। इस आशय की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे के पंकज कुमार सिंह ने दी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

0Shares

छपरा से पनवेल होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 फेरों में, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra : रेल प्रशासन द्वारा आगामी होली त्योहार पर यत्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05193/05194 छपरा-पनवेल होली विशेष गाड़ी का संचलन 02, 09 एवं 16 मार्च, 2023 को छपरा से तथा 03, 10 एवं 17 मार्च, 2023 को पनवेल से 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय≤ पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

फलस्वरूप 05193 छपरा-पनवेल होली विशेष गाड़ी 02, 09 एवं 16 मार्च, 2023 को छपरा से 15..20 बजे प्रस्थान कर बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19..50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, प्रयागराज से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, कटनी से 03..35 बजे, जबलपुर से 05.00 बजे, इटारसी से 08.55 बजे, भुसावल से 13.25 बजे, नासिक रोड से 17.00 बजे, कल्यान से 19.50 बजे छूटकर पनवेल 21.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05194 पनवेल-छपरा होली विशेष गाड़ी 03, 10 एवं 17 मार्च, 2023 को पनवेल से 22.50 बजे प्रस्थान कर कल्यान से 23.43 बजे, दूसरे दिन नासिक रोड से 02.35 बजे, भुसावल से 06.05 बजे, इटारसी से 11.35 बजे, जबलपुर से 16.20 बजे, कटनी से 17.45 बजे, सतना से 19.05 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज से 02.05 बजे, बनारस से 04.00 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.00 बजे, बलिया से 07.05 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर/एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीये श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण की निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन सारण समाहरणालय सभागार में हुआ।  जिसमें सरकार के द्वारा निर्धारित सहायता राशि पीडितों को अविलम्ब उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।

प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर होने वाले अत्याचार पर काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि निवारण के लिये आरोपित पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश प्राप्त है।

बैठक में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को अत्याचार से संबंधित दर्ज होने वाले प्राथमिकी की जानकारी तत्काल जिला कल्याण पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया। उपस्थित सरकारी अधिवक्ता को मुकदमें की पैरवी मुस्तैदी से करने का निर्देश दिया गया ताकि दोषी व्यक्तियों को अधिकतम दण्ड न्यायालय से दिलवाया जा सके। इस संबंध में दर्ज मामलों में नियमानुसार प्राप्त होने वाली सरकारी सहायता राशि को भी पीड़ितों को अविलम्ब देने का निर्देश दिया गया। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास सहायक पुलिस अधीक्षक सारण, मुख्यालय को भेजने का आदेश सभी थाना प्रभारी को दिया गया।

प्रभारी जिलाधिकारी के द्वारा 30 दिसंबर 2022 के बाद दर्ज किए गए 70 मामलों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि वैसे सभी मामलें जिसमें प्राथमिकी दर्ज है, चार्जशीट दाखिल करने की जरूरत है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इनमें 61 मामलों में लाभुकों को भुगतान हो चुका है और शेष 09 मामलों के भुगतान के लिए भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।

बताया गया कि नियमित मॉनिटरिंग करने से अधिक से अधिक लोगों को इस एक्ट का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक्ट का दुरुपयोग नहीं हो इसके लिए भी संबंधित पदाधिकारियों को गहनता से जांच करने की जरूरत है। स्पष्ट कहा गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

0Shares

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में दो युवाओं ने अपनी जान गवां दी। घटना शाहदरा के कांति नगर इलाके की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान वंश पंडित (23) और वरुण (20) के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार, वंश और वरुण की आपस में गहरी दोस्ती थी। दोनों को रील बनाने का शौक था, दोनों आकर्षक रील बनाने चक्कर में लगे रहते थे। लोगों ने बताया कि बुधवार देर शाम दोनों कांति नगर के रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे। इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।

वंश परिवार के साथ कांति नगर एक्सटेंशन के बी ब्लॉक में रहते थे उन्होंने हाल ही में बीटेक पूरी की है। वह नौकरी की तलाश में थे। उसके परिवार में पिता विनय, मां, छोटा भाई व अन्य परिजन हैं। वंश के घर के पास ही गली में वरुण रहते थे। वह पास के परचून की दुकान पर काम करते थे। परिवार में पिता राजू, मां, एक बड़ा भाई व अन्य परिजन हैं।

वंश की इंस्टाग्राम पर दो प्रोफाइल हैं. एक पर वह खुद को वीडियो क्रिएटर बताया है, जबकि दूसरे पर पोलिटीशियन (युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, शाहदरा जिला) लिखा है। वहीं वरुण की इंस्टाग्राम पर मोनू के नाम से दो प्रोफाइल हैं। एक पर खुद को फोटोग्राफर, दूसरी पर वह अपने आप को वीडियो क्रिएटर बताया हुआ है। इनके प्रोफाइल पर रेलवे ट्रैक के पास पहले खींची गई फोटो के अलावा वीडियोज भी उपलब्ध हैं।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि दोनों की मौत किस हालात में हुई है, दोनों के मोबाइल को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल इस हादसे को लेकर पीड़ित परिवार कुछ भी कहने की स्तिथि में नहीं है।

0Shares

Chhapra: तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा (भा.प्र.से.) ने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त, सारण प्रमंडल का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया।

प्रमंडलीय आयुक्त के छपरा पहुँचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर सारण प्रमंडल एवं  जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

सारण: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से मद्यनिषेध विभाग ने स्कैनर के माध्यम से 55 लाख रुपये मूल्य की शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। शराब के साथ पकड़े गए कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रथम दृष्ट्या सभी संलिप्त लोगों के खिलाफ हमारी टीम जांच कर रही है। इकोनॉमिक ट्रांससेफ लॉजेक्टिक कंपनी के कागजात पर लुधियाना के पांडेय ट्रेडर्स से सिलीगुड़ी के आरपी ट्रेडिंग कंपनी को समान भेजा जा रहा था। इसमें संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मद्यनिषेध विभाग को भ्रमित करने के लिए कंटेनर में सामान पैक करने का मटेरियल होने की बिल्टी तैयार की गई थी। शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर और छपरा में देनी थी।

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि आज सुबह मांझी चेक पोस्ट पर इस खेप को पकड़ा गया। कंटेनर से 278 कार्टून शराब बरामद की गई। इसका बाजार मूल्य 55 लाख रुपये है। इसे मद्यनिषेध विभाग द्वारा मांझी थाना को सुपुर्द कर दिया गया। कंटेनर को रोके जाने के बाद ड्राइवर द्वारा ट्रांसपोर्ट का ओरिजनल कागजात दिखाया गया। लेकिन स्कैनर से स्कैन करते ही सभी को सच दिख गया। सीलबंद कंटेनर के बीचों बीच भारी संख्या में शराब लदी हुई थी।

शराब के साथ पकड़े गए ड्राइवर ने बताया कि शराब का ट्रांसपोर्ट बिल्टी चंडीगढ़ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक का बनाया गया था। ट्रांसपोर्ट के ओरिजनल कागजात के आधार पर पुलिस और मद्यनिषेध विभाग को भ्रामित करने का प्लान था। ड्राइवर को डिलीवरी का स्थान हरियाणा में बैठे शराब तस्कर द्वारा फोन पर बताया जा रहा था।

0Shares

Chhapra: शहर के दौलतगंज में समाजसेवी आशीष रंजन चंद्रवंशी के द्वारा स्व० रीना देवी स्मृति तृतीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में जरुरतमन्द लोगों ने जांच कराया। शिविर में ईएनटी, डेंटल, ऑर्थो और जेनरल फ़िजिसियन उपस्थित रहें।

आयोजक आशीष रंजन चंद्रवंशी ने बताया कि माँ की पुण्यतिथि पर विगत तीन वर्षों से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करते या रहें हैं ताकि जरुरतमन्द लोगों की जांच कराई जा सके। इस अवसर पर लगभग 400 लोगों की जांच की गई। साथ ही सभी को चिकित्सीय परामर्श और दवाइयाँ भी दी गईं। इस अवसर पर प्रीतम यादव, गुड्डू चंद्रवंशी समेत कई लोगों उपस्थित थें।

0Shares