Chhapra: सारण जिले में अपराध नियंत्रण एवं बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा निर्देश के आलोक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलांतर्गत विभिन्न थानों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शिखर चौधरी के द्वारा भौतिक रूप से उपस्थित होकर वाहन चेकिंग किया गया एवं उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संदिग्धों पर विशेष नजर रखने एवं उनपर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: रिवीलगंज थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में लगी आग, 50 बाइक एवं दो चारपहिया जले, SSP ने किया निरीक्षण

0Shares

Patna, 28 जून (हि.स.)। बिहार ने भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नई डिजिटल क्रांति की शुरुआत कर दी है। देश में पहली बार मोबाइल से ई-वोटिंग की सुविधा को जमीनी हकीकत में बदलते हुए, तीन जिलों की 6 नगरपालिका में हुए उपचुनावों में हजारों मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

विभा देवी ने देश की पहली महिला ई-वोटर बनकर इतिहास रच दिया

पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ी दयाल की निवासी विभा देवी ने देश की पहली महिला ई-वोटर बनकर इतिहास रच दिया, जबकि मुन्ना कुमार पहले पुरुष ई-वोटर के रूप में वोट डाला। ई-वोटिंग के माध्यम से कुल 67 प्रतिशत लोगों ने अपने मातधिकार का प्रयोग किया।

बक्सर जिले की प्रेमावती देवी, जो उम्र के कारण पहले मतदान केंद्र नहीं जा पाती थीं, उन्होंने भी आज मोबाइल से पहली बार वोट डालकर गर्व महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि “मोबाइल से वोट डालना आसान नहीं था, पर बच्चों ने सिखाया और मैंने घर बैठे ही लोकतंत्र में हिस्सा ले लिया।

बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार यह एक पायलट प्रोजेक्ट है

ई-वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई। 67 प्रतिशत ई-वोटर्स ने मतदान में हिस्सा लिया। 80 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, दिव्यांग, असाध्य रोग से पीड़ित और प्रवासी बिहारियों को ई- मतदान का मौका दिया गया। बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसकी सफलता पूरे देश में ई-वोटिंग प्रणाली के विस्तार की संभावनाएं खोल सकती है। नगर पंतायत के लिए हुए मतदान के नतीजे 30 जून को घोषित किए जाएंगे।

प्रवासी बिहारी मतदाता मोबाइल के जरिए ई-वोटिंग प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं

बिहार राज्य चुनाव आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिला, असाध्य रोगों से ग्रसित व्यक्ति और प्रवासी बिहारी मतदाता मोबाइल के जरिए ई-वोटिंग प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय यूथ कबड्डी (U18) प्रतियोगिता का आयोजन 28 जून से 01 जुलाई के बीच हरिद्वार में होगा। इस प्रतियोगिता में सारण से आदित्य और शुभम का चयन बिहार टीम में किया गया है। चयन की जानकारी सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने दिया और बताया की दोनों खिलाड़ियों से सारण और बिहार को काफी उम्मीदें है।

विदित है कि आदित्य और शुभम् ने कुछ दिन पहले सारण में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र दरियापुर के रहने वाले है।

इस अवसर पर सारण ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी, संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, देवकुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सभापति बैठा, चाँदनी प्रकाश, मृत्युंजय कुमार, राकेश सिंह, कौशलेंद्र, सूरज कुमार, सुशील सिंह, राजेश मेजर, नीरज तिवारी, दीपक सिंह, शिव शंकर, रोहित कुमार, सहित सभी खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं है ।

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत घटित दोहरे हत्या कांड के आरोपी विजय सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

दिनांक-27.05.25 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर कौशल विकास केन्द्र ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के पास दो व्यक्तियों की नृशंश हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर 02 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना कांड सं0-288/25, दिनांक-28.05.25, धारा-103 (1)/61 (2)/3 (1) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पूर्व में इस कांड के 01 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

इसी क्रम में आज दिनांक-27.06..25 को सारण पुलिस की दबिश के कारण इस कांड के एक अन्य नामजद आरोपी विजय सिंह, पिता- सामा सिंह, साकिन-रामनगर भादरिया, थाना- खैरा, जिला- सारण ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। न्यायालय से पूछताछ हेतु विजय सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा।

क्या था पूरा मामला:

समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह और शम्भूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या

दोहरा हत्याकांड: DIG से मिले विधायक डॉ सी एन गुप्ता, कहा- हत्यारों की हो अविलबं गिरफ़्तारी

Double Murder Case में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार

0Shares

Chhapra: गुदरी बाजार में विगत 10 दिनों से टूटे पुलिया को नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की देख रख में प्री कास्ट ड्रेन के माध्यम से तीन दिनों के अंदर दुरुस्त कर दिया गया है।

नाला सफाई के समय पानी सप्लाई की पाइपलाइन टूटने से कार्य में बाधा उत्पन्न हुई थी, जिसे दुरुस्त कर के प्री कास्ट के माध्यम से पुलिया को बनाया गया है।
अब जलजमाव को रोकने को लेकर पहल शुरू किए गए हैं।  

उप महापौर रागिनी कुमारी एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के संयुक्त प्रयास से गुदरी बाजार मे बर्षो से जल जमाव से झेल रहे मुहल्लावासी को छोटी पुलिया का निर्माण कर दिया गया।

एक सप्ताह से लगातार गुदरी बाजार मे जल जमाव और छोटी पुलिया का टूट जाने से बाजार मे जल जमाव हो गया था जिसका शिकायत जिलाधिकारी के पास चला गया था। जिसके कारण जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय से इस समस्या का समाधान तुरंत करने को कहा गया।  दिन रविवार को सुबह नगर आयुक्त सभी टीम के साथ, महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं उप महापौर रागिनी कुमारी के द्वारा स्थल का निरीक्षण कर त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया गया। नल जल का पाइप टूट जाने से गुदरी मे पानी बढ़ने लगा था इसलिए नगर आयुक्त ने पम्प को तत्काल बंद करवाया गया ताकि पानी अवैध रूप से बाहर नहीं गिरे।

रविवार से लगातार गुदरी मे कार्य शुरू किया गय।  रात्रि मंगलवार को छोटी पुलिया का निर्माण कर आवागमन शुरू कर दिया गया है। शहरवासी इस कार्य से बहुत ख़ुश है। बार बार गुदरी का शिकायत रहती थी जो नगर निगम के अथक प्रयास से दूर कर दिया गया है।  नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने सभी इंजीनियरिंग शाखा एवं सभी पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

0Shares

Patna, 23 जून (हि.स.)। बाल श्रम और बच्चों की ट्रैफिकिंग से जुड़े नेटवर्क के खिलाफ चलाए गए अभियानों में वर्ष 2024-25 में बाल मजदूरों को मुक्त कराने के मामले में बिहार देश में दूसरे स्थान पर रहा। बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए नागरिक समाज संगठनों के देश के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के सहयोगी संगठनों ने इस दौरान कुल 53,651 बाल मजदूरों को मुक्त कराया। जिसमें 3,974 बच्चे बिहार से छुड़ाए गए। बाल मजदूरों को मुक्त कराने में तेलंगाना शीर्ष पर रहा जहां 11,063 बच्चे छुड़ाए गए।

 छापों के बाद 38,388 मामले दर्ज किए गए और 5,809 गिरफ्तारियां हुईं

जेआरसी के सहयोगी संगठन इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन के शोध प्रभाग सेंटर फॉर लीगल एक्शन एंड बिहेवियर चेंज (सी-लैब) की बाल श्रम के संबंध में एक रिपोर्ट ‘बिल्डिंग द केस फॉर जीरो : हाउ प्रासीक्यूशन एक्ट्स ऐज टिपिंग प्वाइंट टू इंड चाइल्ड लेबर’ में उजागर हुए, रिपोर्ट के अनुसार मुक्त कराए गए बच्चों में 90 प्रतिशत उन क्षेत्रों में काम कर रहे थे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन व भारत सरकार बाल मजदूरी का सबसे बदतरीन स्वरूप मानती है। इन छापों के बाद 38,388 मामले दर्ज किए गए और 5,809 गिरफ्तारियां हुईं। इनमें 85 प्रतिशत गिरफ्तारियां बाल मजदूरी के मामलों में हुईं। यह रिपोर्ट 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच देश के 24 राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों के 418 जिलों में काम कर रहे जेआरसी के 250 से भी ज्यादा सहयोगी संगठनों के बाल श्रम और ट्रैफिकिंग के शिकार बच्चों को मुक्त कराने के लिए की गई छापामार कार्रवाई के आंकड़ों पर आधारित है।

दोषियों के खिलाफ सख्त व त्वरित कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की गई है

रिपोर्ट में समग्र नीतिगत बदलावों, सरकारी खरीदों में बाल श्रम का इस्तेमाल कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति, खतरनाक उद्योगों की सूची के विस्तार, राज्यों को उनकी विशेष जरूरतों के हिसाब से नीतियां बनाने, बाल मजदूरी के खात्मे के लिए सतत विकास लक्ष्य 8.7 की समय सीमा को 2030 तक बढ़ाने, दोषियों के खिलाफ सख्त व त्वरित कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

2024-25 में बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराने में तेलंगाना देश में अव्वल रहा

रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान सबसे ज्यादा तेलंगाना में 7,632 छापे मारे गए जबकि इसके बाद उत्तर प्रदेश (2,469), राजस्थान (2,453) और मध्यप्रदेश (2,335) रहे। यह दर्शाता है कि देशभर में चलाए गए बाल मजदूरी विरोधी अभियान प्रभावी रहे हैं, लेकिन स्थायी बदलाव तभी आएगा जब कानून का डर और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। रिपोर्ट बताती है कि छापेमारी के साथ बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराने में भी तेलंगाना अव्वल रहा वर्ष 2024-25 में बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराने में तेलंगाना देश में अव्वल रहा जहां 11,063 बच्चे छुड़ाए गए जबकि इसके बाद बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

बिहार में 3,974, राजस्थान में 3,847, उत्तर प्रदेश में 3,804 और दिल्ली में 2,588 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया।

जेआरसी के राष्ट्रीय संयोजक रवि कांत ने बातचीत में कहा कि “इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का बाल श्रम के सबसे वीभत्स स्वरूपों में इस्तेमाल यह बताता है कि सरकार व नागरिक समाज के तमाम प्रयासों के बावजूद बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराने का हमारा राष्ट्रीय संकल्प अभी अधूरा है। देश अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के कन्वेंशन 182 यानी बाल श्रम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संधि का हस्ताक्षरकर्ता देश है जिसमें बाल श्रम के सभी खतरनाक स्वरूपों को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई गई है।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के समस्त वार्डो में साफ-सफाई की गिरती अवस्था, जल-जमाव तथा प्रकाश व्यवस्था के प्रति जिलाधिकारी अमन समीर ने गंभीर रोष व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने व्यवस्था में अपेक्षित सुधार के लिए दिनांक 21 जून 2025 को पत्र के माध्यम से नगर आयुक्त को निदेश दिया है।

जिलाधिकारी के सख्त तेवर के बाद छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने महापौर, उप महापौर और सभी वार्ड पार्षदों की बैठक बुलाई है। नगर आयुक्त द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिला पदाधिकारी के दिनांक 21 जून 2025 के पत्र के द्वारा नगर निगम छपरा के समस्त वार्डो में साफ-सफाई की गिरती अवस्था, जल – जमाव तथा प्रकाश व्यवस्था के प्रति गंभीर रोष व्यक्त करते हुए उसमें अपेक्षित सुधार का निदेश दिया गया है।

नगर आयुक्त द्वारा महापौर, उप महापौर को जारी पत्र

जिसके आलोक में निगम क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जल जमाव तथा वार्ड की विभिन्न योजनाओ की समीक्षा हेतु बैठक बुलाई गई है। बैठक 23 जून 2025 को निगम सभाकक्ष में पूर्वाहन 11:00 बजे से होगी। जारी पत्र में वार्ड की समस्याओं के तथ्यपरक विवरणी के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेने की बातें कहीं गई हैं। ताकि एक सप्ताह के अन्दर अपेक्षित सुधार हेतु सार्थक प्रयास किया जा सके।

जलजमाव और लचार सफाई व्यवस्था से स्थानीय लोग परेशान 

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम क्षेत्र के की मुहल्ले के निवासी जलजमाव, साफ सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था के आभाव में जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे में जिलाधिकारी के द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए निगम के नगर आयुक्त को निदेश दिए जाने के बाद निगम प्रशासन नींद से जागा है और आनन फानन में समीक्षा बैठक आहूत की गई है।  

 

 

 

0Shares

Yog Diwas 2025: सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया योग दिवस, बच्चों ने किया योगाभ्यास

Chhapra: स्थानीय विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी राजेश कुमार पाठक, वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी, मणि भूषण सिंहा, विशाल कुमार सिंह द्वारा महर्षि पतंजलि एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रस्तावना राजेश कुमार पाठक द्वारा दिया गया । जबकि मंच संचालन मणि भूषण सिंहा द्वारा किया गया ।

प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ के नेतृत्व में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी, विशाल कुमार सिंह ,अनिल कुमार आजाद, मणि भूषण सिंहा राजेश कुमार पांडे द्वारा सूक्ष्म योग, प्राणायाम, व्यायाम योग, सूर्य नमस्कार, गीत योग, सूर्य नमस्कार इत्यादि योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया।

योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी द्वारा योगाभ्यास के महता पर प्रकाश डालते हुए कही की हम सब योग के अष्टांग अंग को धारण करके हम एक स्वस्थ मानव के साथ-साथ एक स्वस्थ समाज का भी निर्माण कर सकते हैं। इसलिए आज के भाग दौड़ की जिंदगी में अपने आप को हर तरह से स्वस्थ रखने के लिए योग करना आवश्यक है।

कार्यक्रम का समापन अनिल कुमार आजाद के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भैया – बहन, अभिभावकगण, आचार्य – बंधु भगिनी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जीवन के लिये योग कीजिये, लोकतंत्र के लिये वोट कीजिये के थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में योगाभ्यास एवं मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया.

जिला स्तरीय कार्यक्रम खेल भवन में हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम अमन समीर ने कहा कि योग की अपनी महत्ता है. निर्वाचन आयोग ने इस अवसर पर स्वस्थ नागरिक, सजग मतदाता के नारे के साथ नागरिकों को जागरूक करने की पहल की है.

उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये योग करना लाभकारी है. इसी तरह स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण हेतु प्रत्येक मतदाता को वोट देना आवश्यक है. उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव में सभी मतदाताओं को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचक सूची के शुद्धीकरण का सतत अभियान चलाया जा रहा है. जेंडर रेशियो 911 से बढ़ा कर 933 किया गया है. इसे जनगणना औसत के रेशियो के बराबर 954 तक पहुंचाना है. अभी युवा मतदाताओं का प्रतिशत लक्ष्य से काफी पीछे है जिसे आसन्न चुनाव के पूर्व समानांतर करना है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की जानकारी लोगों को दें. युवा और महिलाओं को निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने को प्रेरित करें. आगामी एक वर्ष में 18 की उम्र पूरी करने वाले फ्यूचर वोटर को भी ईनरॉल कराएं. हमारा लक्ष्य बेहतर और स्वस्थ निर्वाचक सूची निर्माण का है.

उन्होंने बुजुर्ग और युवाओं से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.

मौके पर डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, एसडीएम नीतेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीपीआरओ रतन परवेज, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती, डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा, मास्टर ट्रेनर सहित अन्य पदाधिकारी एवं योग प्रेमियों ने योगाभ्यास किया. तरुण कुमार सिंह, सर्वेश और दामिनी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने म्युजिकल योगा डेमो प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवी बनाया. योग इंस्ट्रक्टर प्रवीण सागर ने विभिन्न योगासनों की महत्ता बताते हुए अभ्यास कराया.

0Shares

Chhapra: शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेल भवन परिसर में योगाभ्यास किया गया।

इस मौके पर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर समेत पदाधिकारी मौजूद रहे। जहां सभी लोगों ने योग किया।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फिट इंडिया, वोट इंडिया थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर जिलाधिकारी ने सभी लोगों को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग और लोकतंत्र को स्वस्थ रखने के लिए मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर जिला उप निर्वाचित पदाधिकारी जावेद इकबाल, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी समेत पदाधिकारी उपस्थित थें। 

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) के तहत छपरा नगर निगम में उप महापौर रागनी कुमारी एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा 91 लाभुकों को चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया.

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) तहत प्रधानमंत्री द्वारा सिवान से कुल 6684 लाभुकों का गृह प्रवेश सांकेतिक रूप से चाभी देकर कराया गया। जिसमे छपरा नगर निगम के कुल 91 लाभुकों का उप महापौर रागनी कुमारी एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा सांकेतिक चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया।

कार्यक्रम में वार्ड 2 से चयनित लाभुक रिंकी देवी एवं सीता देवी, वार्ड 35 से रेखा देवी, वार्ड 41 से कमल राय एवं अनीता देवी को सांकेतिक रूप से चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया। इन लाभुकों को कुल 2 लाख रुपया चार किस्तों मे हस्तातंरित किया गया है। लाभुक द्वारा प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। जिनके कारण इनके सपनो का घर बन पाया।

कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, आवास के अभियंता शुभम, अंजन कुमार, सुनील कुमार, नसीम आरिफ, स्वयं सहायता समूह की महिलाये, सी. आर. पी. छोटी देवी, अनामिका कुमारी, रानी गुप्ता, मीणा देवी, सुशीला देवी, निशा सिंह, सीमा, सुषमा, मीरा देवी, स्वेता देवी, पिंकी देवी, बिमला देवी, स्वछता साथी दीपमाला कुमारी, वर्षा कुमारी, पूजा कुमारी, सुधीर कुमार, एवं नगर निगम के कर्मी उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में दोषी पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों पर कठोर कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष को दिघवारा थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० टिन्कु कुमार के द्वारा सट्टेबाज, जुआ खेलने वाले बंटी कुमार गुप्ता को पकड़कर कर थाना लाने एवं 2 लाख रूपया लेकर उसे छोड़ने के आरोप में व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज एवं अवैध बालु परिवहन को लेकर ऑडियो, वीडियो प्राप्त हुआ।

जिसकी जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर से करायी गयी। जाँच एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के अवलोकनोपरांत यह तथ्य सामने आया है कि दिघवारा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक टिंकु कुमार द्वारा दिनांक 13.06.2025 की रात्रि में करीब 01:49 बजे बंटी कुमार गुप्ता को थाना लाया गया तथा बिना किसी सनहा, प्राथमिकी दर्ज किए 04:01 बजे पी०आर० बॉण्ड पर छोड़ दिया गया। थाना दैनिकी में संबंधित सनहा या कोई विवरणी भी दर्ज नहीं किया गया, जो संदेहास्पद आचरण का द्योतक है.

उक्त मामले में प्राप्त वायरल ऑडियो, वीडियो की जाँच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि पु०अ०नि० टिंकु कुमार एवं दिघवारा थाना के चौकीदार 2/15 गणेश कुमार पासवान की अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाई गई। चौकीदार द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने बालू कारोबारी से पु०अ०नि० टिंकु कुमार की बात करायी थी। वीडियो साक्ष्य में भी बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की पुष्टि हुई है।

 

उक्त आरोप के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० टिंकु कुमार एवं चौकीदार गणेश कुमार पासवान को गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं भ्रष्ट आचरण को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए 05 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरुद्ध कठोर कारवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। कृपया सूचना दें सहयोग करें.

0Shares