भ्रष्ट आचरण एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी एवं एक चौकीदार निलंबित

भ्रष्ट आचरण एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी एवं एक चौकीदार निलंबित

Chhapra: सारण जिला में दोषी पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों पर कठोर कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष को दिघवारा थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० टिन्कु कुमार के द्वारा सट्टेबाज, जुआ खेलने वाले बंटी कुमार गुप्ता को पकड़कर कर थाना लाने एवं 2 लाख रूपया लेकर उसे छोड़ने के आरोप में व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज एवं अवैध बालु परिवहन को लेकर ऑडियो, वीडियो प्राप्त हुआ।

जिसकी जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर से करायी गयी। जाँच एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के अवलोकनोपरांत यह तथ्य सामने आया है कि दिघवारा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक टिंकु कुमार द्वारा दिनांक 13.06.2025 की रात्रि में करीब 01:49 बजे बंटी कुमार गुप्ता को थाना लाया गया तथा बिना किसी सनहा, प्राथमिकी दर्ज किए 04:01 बजे पी०आर० बॉण्ड पर छोड़ दिया गया। थाना दैनिकी में संबंधित सनहा या कोई विवरणी भी दर्ज नहीं किया गया, जो संदेहास्पद आचरण का द्योतक है.

उक्त मामले में प्राप्त वायरल ऑडियो, वीडियो की जाँच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि पु०अ०नि० टिंकु कुमार एवं दिघवारा थाना के चौकीदार 2/15 गणेश कुमार पासवान की अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाई गई। चौकीदार द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने बालू कारोबारी से पु०अ०नि० टिंकु कुमार की बात करायी थी। वीडियो साक्ष्य में भी बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की पुष्टि हुई है।

 

उक्त आरोप के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० टिंकु कुमार एवं चौकीदार गणेश कुमार पासवान को गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं भ्रष्ट आचरण को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए 05 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरुद्ध कठोर कारवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। कृपया सूचना दें सहयोग करें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें