Chhapra: शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेल भवन परिसर में योगाभ्यास किया गया।
इस मौके पर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर समेत पदाधिकारी मौजूद रहे। जहां सभी लोगों ने योग किया।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फिट इंडिया, वोट इंडिया थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर जिलाधिकारी ने सभी लोगों को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग और लोकतंत्र को स्वस्थ रखने के लिए मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला उप निर्वाचित पदाधिकारी जावेद इकबाल, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी समेत पदाधिकारी उपस्थित थें।