Pradhanmantri Aawash Yojna: (शहरी) के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र के 91 लाभुकों चाभी सौंपकर कराया गया गृह प्रवेश

Pradhanmantri Aawash Yojna: (शहरी) के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र के 91 लाभुकों चाभी सौंपकर कराया गया गृह प्रवेश

Chhapra: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) के तहत छपरा नगर निगम में उप महापौर रागनी कुमारी एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा 91 लाभुकों को चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया.

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) तहत प्रधानमंत्री द्वारा सिवान से कुल 6684 लाभुकों का गृह प्रवेश सांकेतिक रूप से चाभी देकर कराया गया। जिसमे छपरा नगर निगम के कुल 91 लाभुकों का उप महापौर रागनी कुमारी एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा सांकेतिक चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया।

कार्यक्रम में वार्ड 2 से चयनित लाभुक रिंकी देवी एवं सीता देवी, वार्ड 35 से रेखा देवी, वार्ड 41 से कमल राय एवं अनीता देवी को सांकेतिक रूप से चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया। इन लाभुकों को कुल 2 लाख रुपया चार किस्तों मे हस्तातंरित किया गया है। लाभुक द्वारा प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। जिनके कारण इनके सपनो का घर बन पाया।

कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, आवास के अभियंता शुभम, अंजन कुमार, सुनील कुमार, नसीम आरिफ, स्वयं सहायता समूह की महिलाये, सी. आर. पी. छोटी देवी, अनामिका कुमारी, रानी गुप्ता, मीणा देवी, सुशीला देवी, निशा सिंह, सीमा, सुषमा, मीरा देवी, स्वेता देवी, पिंकी देवी, बिमला देवी, स्वछता साथी दीपमाला कुमारी, वर्षा कुमारी, पूजा कुमारी, सुधीर कुमार, एवं नगर निगम के कर्मी उपस्थित थें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें