ब्लड डोनेशन कैंप में 8 लोगों ने किया रक्तदान

Chhapra: चांदमारी रोड स्थित स्कूल में ब्लड डोनेशन कैम्प का अयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया.

इस कैम्प का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के माध्यम से बीमारों और जरूरतमंद लोगों की मदद करना था. इस दौरान ड़ेंगू एवम शुगर जाँच भी निशुल्क किया गया.

इस कैम्प में शहर के जाने माने वाक एवम श्रवण रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कांत पराशर द्वार निशुल्क चिकित्सा सलाह दी गई.

साथ ही कान से बहरा गूंगा लूला लंगड़ा के लिए भी डॉक्टर ने सलाह दिया. इस मौके पर कार्यकारणी सदस्य अमरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि सामाजिक कार्यक्रम में रेड क्रॉस का अद्वितीय योगदान है और हर आपदा की घड़ी में रेड क्रॉस जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहता है.

सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता को देखते हुए उन्होंने अपने विद्यालय में इस तरह का आयोजन की तुरंत सहमति दे दी.

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में कई तरह के लाभ लोगों को मिलेंगे और सबसे ज्यादा इलाके के गरीब लोग लाभान्वित होंगे. शिविर में आठ लोगों ने रक्तदान किया.

डेंगू जांच में सभी मरीज नेगेटिव निकले वहीं कुछ लोगों में कान संबंधित बीमारियों की शिकायत मिली जिसे डॉक्टर ने उचित उपचार कर सलाह दिया.

मौके पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबन्धक विकास कुमार ,संजीव चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

दिनकर जयंती के अवसर पर राजेन्द्र कॉलेज में व्याख्यान एवं काव्यपाठ

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के तत्वावधान में 14 सितंबर 2023 से जारी हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के क्रम में शनिवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर व्याख्यान एवं छात्रों के काव्य पाठ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम दिनकर के छायाचित्र के समक्ष प्राचार्य डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त प्राध्यापकों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार ने स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्तन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रकवि दिनकर को अपने युग के सर्वाधिक प्रतिष्ठित ओजस्वी कवि के रूप में रेखांकित किया और उनकी प्रासंगिकता वर्तमान में भी निरूपित की।

तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में रामधारी सिंह दिनकर को एक ओजस्वी कवि के रूप में रेखांकित करते हुए उनकी सांस्कृतिक चेतना को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और गद्य लेखक के रूप में उनके कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि हिंदी के पाठकों को उनके द्वारा रचित “संस्कृत के चार अध्याय” नामक ग्रंथ को जरूर पढ़ना चाहिए।

अगले क्रम में हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. ऋचा मिश्रा ने “सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रीय भावना के कवि दिनकर” विषय पर केंद्रित अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने दिनकर के आरंभिक संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कठिन परिस्थितियों एवं संघर्ष से ही महानता के सोपान पर पहुंचने वाली उनकी साहित्यिक यात्रा का विस्तार से रेखांकन किया। उन्होंने कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, उर्वशी इत्यादि उनके प्रसिद्ध काव्यों का उदाहरण देते हुए उन्हें एक महान कवि एवं भारतवर्ष की सांस्कृतिक चेतना से समन्वित मनीषी निरूपित किया।

तत्पश्चात विभिन्न संकायों में अध्यनरत महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा काव्य पाठ का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लगभग 50 छात्र छात्राओं ने सहभागिता दर्ज की।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. पूनम, अकादमिक मंडल के सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. इकबाल जफर अंसारी, डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. रजनीश कुमार यादव, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, प्रशाखा पदाधिकारी हरिहर मोहन सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. बेठियार सिंह साहू एवं डॉक्टर सुनील कुमार पांडेय द्वारा किया गया तथा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. श्वेता गुप्ता ने किया।

0Shares

डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा को यातायात के लिए बना नया रूट, कैसे जाएगी गाडियां यहां पढ़ें पूरी ख़बर

Mashrakh: मशरक प्रखंड अंतर्गत डूमरसन में 23 सितंबर एवं 24 सितंबर को महाबीरी पूजन, जुलूस, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अखाड़ा को लेकर प्रशासन के द्वारा बड़ी गाड़ियों के लिए नई रूट चार्ज सुनिश्चित किया गया।

पटना, छपरा से आने वाली गाड़ियों के लिए

पटना एवं छपरा से आने वाली सभी बड़ी गाड़ी सवारी गाड़ी हो या भाड़ वाली बड़ी वहां उसे मशरक बस स्टैंड से मलमलिया होकर जाना पड़ेगा।

महमदपुर से आने वाली गाड़ियों के लिए

वही मोहम्मदपुर दिघवादुबौली से राजापट्टी आने वाली सभी बड़ी वाहन को कर्णकुदरिया गोलंबर से पानापुर होते हुए अपने आगे का सफर तय करना होगा।

महावीरी पूजा जुलूस को लेकर प्रशासन के द्वारा कुल 18 मजिस्ट्रेट की सूची जारी किया गया। जो अपने बताए गए रूट चार्ट के अनुसार अपना ड्यूटी पर तैनात रहेंगे । जिससे आम लोगों को सहूलियत होगी। महावीरी पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

महावीर पूजा की देखभाल के लिए नियंत्रक कक्ष प्रभारी के रूप में मशरक अंचल अधिकारी एवं प्रतिनिधि कर्मी का नाम मनोज कुमार तिवारी कृषि समन्वक, ओम प्रकाश सिंह कृषि समन्वक, त्रिलोकी राय कृषि समन्वक, अशोक कुमार सिंह कृषि समन्वयक को नियुक्त किया गया है।

भारी वाहनों के लिए मशरक महावीर चौक पर वरीय पदाधिकारी के रूप में रमेश रंजन प्रसाद एवं प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में कुमार जैनेंद्र पंचायत रोजगार सेवक, अनिल कुमार पंचायत रोजगार सेवक को नियुक्त किया गया है।

कर्णकुदरिया गोलंबर पर दंडाधिकारी के रूप में प्रकाश कुमार पंचायत रोजगार सेवक को नियुक्त किया गया है।

इन पदाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति

मशरक महावीर चौक : श्रीकांत कुमार सहकारिता पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी : एस आई उपेन्द्र कुमार यादव

कर्णकुदरिया गोलंबर : अखिलेश प्रसाद, कनीय अभियंता मनरेगा, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी : ए एस आई कृष्णा दुबे

नहर चौक 40आरडी बाइक पेट्रोलिंग : अखिलेश कुमार ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, पी एस आई सूर्यकांत कुमार

राजापट्टी नहर चौक : अंचल अधिकारी अमनौर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई सुमन कुमार

रेलवे फाटक राजापट्टी : अंचल अधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई जनार्दन सिंह।

स्टेशन रोड राजापट्टी: वशिष्ठ शाह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई प्रदीप मुखर्जी

महावीर मंदिर राजापट्टी (सिउरी) संजय कुमार सिंह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई प्रमिला देवी

सिसई रोड डुमरसन : संदीप कुमार सहकारिता पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई छोटेलाल शर्मा

फुटानीगंज मोड़ : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तरैया, प्रतिनिधि पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार

डुमरसन गांव शीला साह के घर के पास : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मशरक, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक अनिता कुमारी

बंगरा काली स्थान : कार्यक्रम पदाधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पूजा कुमारी

राजापट्टी गोला मेला स्थल : मुकेश कुमार ओझा कृषि समन्यवक, प्रतिनियुक्ति पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार

राजापट्टी गोला अवस्थित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल : प्रखंड विकास पदाधिकारी अमनौर

डुमरसन शिव मंदिर मेला स्थल : प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया, सारण, प्रतिनियुक्ति अवर निरीक्षक मुकेश कुमार

डुमरसन शिव मंदिर मेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी इसुआपुर

डूमरसन कुम्हार टोली जाने वाली सड़क : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमनौर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक सुशील कुमार

23 सितंबर एवं 24 सितंबर को जुलूस के साथ अंचल अधिकारी इसुआपुर, प्रखंड कार्यक्रम इसुआपुर।

24 सितंबर 2023 को अखाड़ा के पास : प्रखंड विकास पदाधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार।

0Shares

Chhapra: इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया से सारण जिला को प्राप्त एम थ्री माॅडल के वीवी पैट का एटीपी शुक्रवार को प्रारम्भ हुआ. इसके लिए इसीआईएल ने अपने दो अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किया है. जिनकी निगरानी में कार्य किया जा रहा है. उक्त जानकारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने दीं.

उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस के एफएलएसी हॉल में पूरे एसओपी का अनुपालन करते हुए एटीपी किया जा रहा है. इसके लिए पूर्व में निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आदेश जारी किया था. जिससे राजनीतिक दलों को भी अवगत कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त 5400 वीवी पैट का एटीपी किया जाना है. इसके लिए कुल 20 अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और कम्प्यूटर ऑपरेट को लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व अप्रैल में जिला को प्राप्त चार-चार हजार बीयू व सीयू का एटीपी किया जा चुका है. श्री एकबाल ने कहा कि एटीपी एक ऐसी प्रक्रिया है जो विनिर्माता कंपनी से नई मशीनें प्राप्त होने पर किया जाता है. इसमें भौतिक रूप से मशीनों की जांच के साथ ही यह भी देखा जाता है कि उसके सभी पुर्जे कार्य कर रहे हैं. यह प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी की तरह की ही प्रक्रिया है.

पहले दिन श्री एकबाल सहित इवीएम प्रभारी-सह- डीएमडब्ल्यूओ रजनीश कुमार ने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया. उन्होंने अभियंताओं और कर्मियों को सूक्ष्मता और सावधानी के साथ चुनाव आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुए कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया.

0Shares

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम -2015 के तहत अपील की सुनवाई जिला पदाधिकारी ने की

Chhapra:  जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 के तहत कुल 08अपीलाथिॅयों के द्वारा किए गए द्वितीय अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

जिला पदाधिकारी के द्वारा शुक्रवार को कुल 08 विभिन्न तरह के मामलों के लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों की द्वितीय अपील की सुनवाई कार्यालय कक्ष में परिवादकर्ता के उपस्थिति में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित पदाधिकारियों के उपस्थिति में की गई।

इनमें से 03 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित करते हुए शेष 05 मामलों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से प्रतिवेदन की मांग करने का आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

0Shares

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: जिलाधिकारी ने स्कूली छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा 22 सितंबर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन कन्या विद्यालय छपरा में दीप प्रज्वलित कर एवं छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में छात्राओं को कृमि नाशक दवा के सेवन से होने वाले लाभ के संबंध में बताया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा छात्राओं से संवाद कर पूछा गया कि कृमि मुक्ति दिवस आयोजित करने का क्या उद्देश्य है। कृमि के शरीर में रहने से क्या दुष्प्रभाव एवं बीमारियां होती है। उनके द्वारा बताया गया कि कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल के सेवन से शरीर कृमि मुक्त हो जाता है। इससे हम जो पौष्टिक आहार लेते हैं,उसका अवशोषण शरीर पूरी तरह से होता है इससे हमारे शरीर को पूरी ऊर्जा मिलती है एवं हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है। कृमि हमारे आंत में रहते हैं एवं मानव रक्त का सेवन करते हैं जिससे शरीर में खून की कमी हो जाती है। कृमि नाशक दवा के सेवन से शरीर में मौजूद कृमि समाप्त हो जाते हैं एवं एनीमिया से बचाव होता है।

कार्यक्रम में प्रभारी सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक उपस्थित थे।

0Shares

खनुआ नाले पर बनी दुकानों को तोड़ने का काम दूसरे दिन भी जारी, अबतक 160 दुकानें तोड़ी गई

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशालोक में आज नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाले पर बने हुए दुकान को तोड़कर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।

शुक्रवार को दूसरे दिन भी सुबह से ही अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान अभियान के तहत पहले दिन कुल 90 दुकानों को हटाया गया। शुक्रवार को दूसरे दिन भी अभियान चला कर कल 70 दुकानों को हटाया गया। लगातार अभियान चलाकर सभी अतिक्रमण किए हुए दुकानों को तोड़कर खनुआ नाले को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर के साथ प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं भारी बल में पुलिस बल उपस्थित थे। चार जेसीबी नगर निगम के तरफ से एवं अतिरिक्त मानव बल लगाकर खनुआ नाले पर बने दुकान को तोड़ा जा रहा है।

पर्याप्त मात्रा में ट्रैक्टर,सफाई कर्मी एवं नगर निगम के कर्मी को लगाया गया है। अभियान के दौरान लगातार माइकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।जिला प्रशासन और नगर प्रशासन के आपसी सहयोग से आज खनुवा नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।

0Shares

महिला सशक्तिकरण के नए युग में प्रवेश करेगा भारत: ई चांदनी प्रकाश

सारण लोकसभा सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित करने की हुई मांग

छपरा: लोकसभा और राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” पूर्ण बहुमत से पारित होने के बाद छपरा की महिला नेत्री इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

चांदनी प्रकाश ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना हम सबके लिए ऐतिहासिक और गौरव भरा पल है. लंबे समय देश की महिलाओं को इसका इंतजार था, आज हमने महिला सशक्तिकरण के एक नए युग में प्रवेश किया है. यह कानून लागू होने के बाद महिलाओं को भी लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में 33 फ़ीसदी आरक्षण मिलेगा.

उन्होंने कहा कि मातृशक्ति सम्पूर्ण राष्ट्र की ताकत है. जिसके बिना भारत के नव निर्माण की कल्पना बेमानी है. उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण लागू हो जाता है तो लोकसभा में 181 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी.

सारण लोकसभा सीट भी हो महिलाओं के लिए आरक्षित

इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने मांग करते हुए कहा कि सारण लोकसभा सीट को भी महिलाओं के लिए आरक्षित करना चाहिए ताकि यहां की महिला सदन मजबूती से अपने जिले का प्रतिनिधित्व करे और विकास में अपना योगदान दें. वहीं बिहार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 243 विधानसभा सीटें हैं जिसमें लगभग 80 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी जो अपने आप में बड़ी बात होगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नारी शक्ति को पहचान है और हमें आरक्षण देकर अपने अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है.महिलाओं ने पहले ही जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित कर दी है.

उन्होंने देश की देश की सभी महिलाओं को मैं बधाई देना चाहूंगी जो राजनीति में आगे आकर अपने क्षेत्र, अपने देश के लिए कुछ करना चाहती हैं. लोकसभा व विधानसभा में आरक्षण के लिए सालों से सदन में मुद्दा उठाया जा रहा था, इस विधेयक के पास होने से महिलाओं को प्रत्यक्ष राजनीति में आगे आने और देश के लिए कुछ करने का बेहतर मौका होगा.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर सहित सम्पूर्ण सारण जिले में विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूजा समितियों के द्वारा पंडालों का निर्माण प्रारंभ हो गया है।

पंडालों को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए दूसरे राज्यों से कारीगरों को बुलाया गया है। पूजा समितियों के द्वारा हर बार अलग अलग जगह के मंदिरों चर्चित स्थानों के जैसे पंडालों का निर्माण कराया जाता है। जो देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं।

छपरा शहर में नगरपालिका चौक, गांधी चौक, श्याम चौक, पंकज सिनेमा रोड, नेहरू चौक आदि प्रमुख स्थानों पर पंडालों का निर्माण होता है।

पूजा समितियों के द्वारा एक महीना पूर्व से ही पंडालों और मूर्तियों के निर्माण को शुरू कर दिया जाता है। कारीगर दिन रात मेहनत कर पंडालों का निर्माण करते हैं। जिसके बाद लोगों को भव्य और आकर्षक पंडाल देखने को मिलतें हैं। 

       

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाले पर बने हुए दुकान को तोड़कर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशा पर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह से ही अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ।

इस दौरान मछली बाजार से मौना चौक तक 110 दुकान तोड़ा जाएगा। लगातार चार दिनों अभियान चलाकर सभी अतिक्रमण किए हुए दुकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर के साथ प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं भारी बल में पुलिस बल उपस्थित थे।

चार जेसीबी नगर निगम के तरफ से एवं अतिरिक्त मानव बल लगाकर खनुआ नाले पर बने दुकान को तोड़ा जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में ट्रैक्टर, सफाई कर्मी एवं नगर निगम के कर्मी को लगाया गया है।

अभियान के दौरान लगातार माइकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। जिला प्रशासन और नगर प्रशासन के आपसी सहयोग से खनुवा नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।

 

0Shares

भदेया छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने डुबते सूर्य को दिया अर्घ्य, शुक्रवार को चौथे दिन उदयीमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ व्रत होगा संपन्न 

Chhapra: : चार दिवसीय अनुष्ठान भदेया छठ महापर्व के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को छठ व्रतियो ने डुबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दे छठ व्रती पारण कर चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन करेंगे।

जिले के इसुआपुर, मशरक, बनियापुर, मढ़ौरा सहित कई पोखड़ एवं तालाब में बने छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया। चार दिवसीय अनुष्ठान लोक आस्था का महापर्व भदेया छठ पर्व मंगलवार को नहाए खाए के साथ शुभारंभ हुआ। बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना किया। बृहस्पतिवार को डुबते हुए सूर्य को छठ व्रती पहला अर्घ्य दिया है, तथा शुक्रवार क उदीयमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रती पारण कर चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत का समापन कर लोगो को प्रसाद खिलायेंगे।

भदेया छठ महापर्व को ले जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में काफी चहल पहल दिख रही है। बृहस्पतिवार को भी छठ व्रती बाजार से ईख व फल तथा छठ व्रत की सामग्री खरीदारी कर घर ले जा रहे है।

भदेया छठ पर्व को लेकर बाजार सहित गांवों में भक्ति का माहौल बना हुआ है। इसुआपुर, मढ़ौरा, बनियापुर, गौरा, नगरा, मशरक, डुमरसन, धर्मासती बाजार, बहरौली, गोढना आदि हाट-बाजारों पर छठ सामग्री की खरीदारी कर घर ले जा रहे थे। छठगीत के बजाए जाने से पुरा इलाका छठमय हो गया है। छठ पर्व को लेकर बृहस्पतिवार को भी बाजारों में चहलकदमी देखा गया। ईख, अलपान, सेव, नारियल, मूली, आदि समानों की विक्री बढ़ गई थी।

0Shares

आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर में बाल विकास परियोजना छपरा सदर सेक्टर 4 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 57 पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूकता फैलाई गई.

जागरूकता कार्यक्रम में केवल स्तनपान एवम ऊपरी आहार हेतु परामर्श व जागरूकता गतिविधि करवाई गई.

इस दौरान उपस्थित जनसमूह को पोषण भी पढ़ाई भी के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही एनीमिया के लक्षण कारण एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई.

मोटे अनाज से बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजन यथा मरुआ का हलवा, लिट्टी, रोटी, मोमो, पूआ, इडली सहित अन्य व्यंजन का प्रदर्शन कर मोटे अनाज के उपयोग एवं इसमें उपलब्ध पोषक तत्व के बारे में बताया गया साथ ही स्थानीय खाद्य पदार्थ में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में भी जानकारी दी गई.

किशोरी बालिकाओं के बीच एनीमिया एवं पोषण के संबंध में प्रश्नोत्तरी, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया. किशोरी बालिकाओं द्वारा साइकिल, मोटर साइकिल रैली, आंगनबाड़ी सेविका एवम स्थानीय महिलाओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाली गई.

0Shares