बिहार पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर ABVP ने पुतला फूंका 

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के नगर पालिका चौक पर बिहार सरकार मुर्दाबाद, छात्र विरोधी सरकार नहीं चलेगी, मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के नारों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला फूंका.

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा बिहार के अंदर कोई भी प्रतियोगी परीक्षा सफल रूप से नहीं हो पा रहा है. कभी एसएससी, कभी बीपीएससी कभी बिहार पुलिस कभी एस आई का पेपर लीक हो जाता है. जिससे प्रतिभावान छात्रों का नुकसान हो रहा है. यह छात्रों के साथ धोखा है या छात्र विरोधी सरकार है.

काफी मेहनत और लगन के साथ बिहार के प्रतिभावान छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं का तैयारी करते हैं. जब परीक्षा देने जाते हैं तो इस आशा और विश्वास के साथ जाते हैं कि इस बार हमें सफलता मिल जाएगी परंतु परीक्षा देकर लौटते -लौटते पता चलता है कि बिहार के परीक्षाओं का पेपर लिक हो गया और परीक्षा स्थगित हो गई. आखिरकार यह ड्रामा कब तक चलेगा बिहार का छात्र नौजवान इस छात्र विरोधी सरकार को बिहार के सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

उधर बिहार में हत्या, लूट, अपहरण ,बलात्कार बैंक फिरौती के मामलों से पूरा बिहार आक्रांताओं का दंश झेल रहा है. बिहार सरकार पूरी तरह से विफल है बिहार के मुखिया को इस्तीफा दे देने की आवश्यकता है.

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, सोशल मिडीया प्रमुख नितेश दूबे, आशीष कुमार रामजयपाल काॅलेज अध्यक्ष नितेश महराज, कॉलेज मंत्री आशीष कुमार पटेल, मो.मुस्ताक, गुड्डु कुमार, पिंटू कुमार धर्मेंद्र कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज यादव ,अमर पांडे नगर सह मंत्री रोहित कुमार, प्रकाश कुमार बादल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में राजेंद्र कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम

Chhapra: सारण फॉरेस्ट डिविजन के द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता में राजेंद्र महाविद्यालय के रूपेश कुमार निषाद को प्रथम, अनुप्रिया को द्वितीय तथा मोहित कुमार शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विदित है कि तीनों प्रतिभागी राजेंद्र कॉलेज के छात्र हैं।

राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि तस्वीरों की अपनी एक भाषा होती है, अगर हम उसको कमरे में कैद कर लें तो अपनी कहानी वह खुद बयां करती है। प्रकृति, वन्य जीव आदि से संबंधित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन वन विभाग सारण के द्वारा किया गया था।

जिसमें जिला वन अधिकारी राम सुंदर एम ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वन्यजीव हमारे पर्यावरण को महान स्थिरता प्रदान करते हैं जिसमें वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्राकृतिक प्रक्रियाओं में शामिल होते हैं और मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए वन्यजीवों को मारता है। इन सभी दुर्भाग्यपूर्ण स्थितीयों पर रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा कई कड़े कदम उठाए जा चुके है जिसमें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम भी है।इसमें सारण जिला के सभी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतिभागिता करनी थी।

छात्रों के उपलब्धि पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन, डॉ. जया कुमारी पांडे, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, एनसीसी अधिकारी प्रो. संजय कुमार तथा तथा स्वयंसेविका अरुणिमा, शिप्रा, निधि, अंशु, तरन्नुम सहित सभी शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

0Shares

रेलयात्रियों को मिली यह सुविधा, इन स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्न एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

– ग्वालियर से 14 अक्टूबर 2023 से चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भाटपार रानी स्टेशन पर 04.13 बजे पहुंचकर 04.15 बजे छूटेगी।

– बरौनी से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस भाटपार रानी स्टेशन पर 02.18 बजे पहुंचकर 02.20 बजे छूटेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 18.05 बजे पहुंचकर 18.07 बजे छूटेगी।

– छपरा से 12 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 08.12 बजे पहुंचकर 08.14 बजे छूटेगी।

– दुर्ग से 11 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 17.08 बजे पहुंचकर 17.10 बजे छूटेगी।

– नौतनवा से 13 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 15.12 बजे पहुंचकर 15.14 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 23.46 बजे पहुंचकर 23.48 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 13 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 18.01 बजे पहुंचकर 18.03 बजे छूटेगी।

– पुणे से 12 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 22.15 बजे पहुंचकर 22.17 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 18.01 बजे पहुंचकर 18.03 बजे छूटेगी।

– अहमदाबाद से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 15.52 बजे पहुंचकर 15.54 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 15 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 22.54 बजे पहुंचकर 22.56 बजे छूटेगी।

– छपरा से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर 05.27 बजे पहुंचकर 05.28 बजे छूटेगी।

– वाराणसी से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर 22.14 बजे पहुंचकर 22.15 बजे छूटेगी।

– गोमतीनगर से 09 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस पिपराइच स्टेशन पर 00.28 बजे पहुंचकर 00.30 बजे छूटेगी।

– छपरा कचहरी से 09 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस पिपराइच स्टेशन पर 03.15 बजे पहुंचकर 03.17 बजे छूटेगी।

0Shares

छपरा से यात्रा शुरू करने वाले रेलयात्री ध्यान दें, यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर कई ट्रेन रद्द तो कई के शॉर्ट टर्मिनेशन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को लेकर छपरा जं. के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में 06 से 28 अक्टूबर 2023 तक ब्लाक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण कर निम्नवत चलाई जायेगी।

निरस्तीकरण

– 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 06 से 28 अक्टूबर,2023 तक निरस्त रहेगी ।

रि-शिड्यूलिंग

– 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।

– 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 अक्टूबर,2023 को सीवान से चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी।

– 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 एवं 29 अक्टूबर,2023 को सीवान से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी।

– छपरा से 13, 20 एवं 27 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 07652 छपरा-जलना अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी ।

– जलना से 11, 18 एवं 25 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 07651 जलना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

नियंत्रण

– 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 14007, 14015, 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

0Shares

एलआईसी की छपरा शाखा में मनाया गया लियाफी का स्थापना दिवस

Chhapra:  एलआईसी की छपरा शाखा 2 के अभिकर्ता कक्ष में आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन (लियाफी) का स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया।

जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रंजन शर्मा, मंडल सचिव गंगा शरण सिंह, कोषाध्यक्ष राजू यादव, संगठन सचिव धर्मेंद्र पर्वत, श्रवण कुमार, जयप्रकाश सिंह आदि के द्वारा केक काटकर किया गया। वहीं अंजनी कुमार उर्फ चुन्नू सिंह को छपरा शाखा 2 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

जिसकी अध्यक्षता राजू यादव ने की। ततपश्चात समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंजन शर्मा ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी है लियाफी ने हमेशा अभिकर्ताओं व बीमा धारकों के हित में मजबूती से अपनी आवाज को बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि संगठन में हीं वह ताकत होती है जो किसी भी अधिकारी की मनमानी व संस्था को निरंकुश होने से रोक सकती है।संगठन को मजबूत बनाये रखने के लिए मनभेद को मिटाकर हमें एकजुटता बनाये रखने की जरूरत है।

समारोह को गंगा शरण सिंह, धर्मेंद्र पर्वत, श्रवण कुमार, उमेश श्रीवास्तव, चुन्नू सिंह, सुधांशु शेखर, शत्रुध्न प्रसाद आदि ने संबोधित किया। समारोह में संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार, विजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार सहाय, आश महम्मद, अनिल सिंह ब्रज किशोर सिंह, सुबोध सिंह, दुलार सिंह, अजित कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, तारकेश्वर प्रसाद समेत बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: आगामी 8 अक्टूबर को होनी वाली क्षत्रिय सम्मान रैली की सफलता को लेकर युवराज सुधीर सिंह ने राज्य के क्षत्रिय समाज को अपने हक और अधिकार की रक्षा के लिए एक जुट होने का आह्वान किया.

सुधीर सिंह ने कहा कि पटना के ज्ञान भवन में आगमी 8 अक्टूबर को क्षत्रिय समाज का जुटान है. जहां देश के कोने कोने से एक छत के नीचे क्षत्रिय समाज एकत्रित हो रहा है. उन्होंने राज्य के सभी क्षत्रिय से यह आह्वान किया कि वह भी अपने सम्मान में रैली में शामिल हो.

श्री सिंह ने कहा कि राज्य और देश के विकास में क्षत्रिय समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. लेकिन आज राजनीति के कारण इस समाज को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान को लेकर हमारे पूर्वजों ने कार्य किया उन्ही के पदचिन्हों पर आज हम भी कार्य कर रहे है. उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह अपने पूर्वजों के बलिदान और लिए गए कार्यों को याद करें.

श्री सिंह ने बिहार की जाति आधारित गणना के आंकड़ों का खण्डन करते हुए कहा की वह इस आंकड़े को नही मानते है. सरकार निष्पक्ष रूप से किसी एजेंसी के द्वारा इस कार्य को करते जिससे जाति की गणना के वास्तविक स्थिति का पता चल सकें.

0Shares

Chhapra: बनियापुर थानाक्षेत्र के 56 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का शस्त्र अनुज्ञप्ति निर्धारित समय के समाप्त हो जाने के बाद भी सत्यापन नहीं कराने के कारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबित अनुज्ञप्ति वाले शस्त्रों को थाना के मालखाना में जमा करने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि शस्त्र सत्यापन हेतु पूर्व से निर्धारित तिथि 23: .07.2023 से 31.07.2023 तक को विस्तारित करते हुए दिनांक 01.08.2023 से 10.08.2023 तक निर्धारित कर समाचार-पत्र के माध्यम से सभी अनुज्ञप्तिधारियों को संबंधित थाना में उपस्थित होकर अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने की सूचना दी गई थी। साथ ही सभी थानाध्यक्ष को अपने चौकीदार के माध्यम से नोटिस निर्गत कर अनुज्ञप्तिधारियों को सूचित कर सत्यापन कराने का निदेश दिया गया था। परन्तु पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि बनियापुर थानान्तर्गत 56 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी द्वारा संबंधित थाना के चौकीदार द्वारा नोटिस देने तथा दूरभाष से सूचना देने के बावजूद अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक, सारण के माध्यम से थानाध्यक्ष, बनियापुर से ऐसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति रद्द करने का प्रस्ताव मिलने के बाद अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति के शर्तों के उल्लंघन करने के कारण 56 अनुज्ञप्तिधारियों की शस्त्र अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उस पर धारित शस्त्रों को बनियापुर थाना के मालखाना में जमा कर सूचित करने का आदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है।

जिलाधिकारी  के द्वारा सभी अनुज्ञप्तिधारियों को निदेशित किया गया है कि उपरोक्त अनियमितता के लिए पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर अपना स्पष्टीकरण, अद्यतन साक्ष्य सहित देना सुनिश्चित करें कि क्यों नहीं आपकी अनुज्ञप्ति आयुध अधिनियम 1959 की धारा-17 (3) के तहत रद्द कर दी जाए। निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अनुज्ञप्तिधारियों का स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई कर अनुज्ञप्ति रद्द की जा सकती है। जिलाधिकारी के द्वारा थानाध्यक्ष, बनियापुर को निदेशित किया गया है कि निलंबित अनुज्ञप्तिधारी को तामिला कराकर तामिला प्रतिवेदन एवं उनके शस्त्र को थाना के मालखाना में जमा करें।  

0Shares

जिला स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

Chhapra:  जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्कूल प्रबंधन समिति के बैठक कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। बैठक में उपस्थित छपरा सदर विधायक सी एन गुप्ता एवं विधान परिषद वीरेंद्र नारायण यादव ने जिला स्कूल को विकसित करने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव बैठक में दिए। इनमें जिला स्कूल भवन के मरम्मति एवं पूर्णतः जीण॔ शीण॑ को ध्वस्त कर नया निर्माण करने से संबंधित सलाह महत्वपूर्ण था।

जिला पदाधिकारी ने जिला स्कूल के विकास हेतु पांच सदस्यीय टीम गठित करने का निर्देश दिया। टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, वरीय उपसमाहर्ता प्रभारी विकास शाखा, जिला स्कूल के प्रधानाचार्य, सहायक अभियंता शिक्षा विभाग, एवं कनीय अभियंता भवन प्रमंडल शामिल होंगे।

5 सदस्यीय गठित टीम को जिला स्कूल परिसर में सभी भवनों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर प्रतिवेदन देने के साथ-साथ जिला स्कूल भवन परिसर में अतिक्रमण की स्थिति एवं ड्रेनेज की स्थिति पर भी 15 दिनों के अंदर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया।

परिसर में अवस्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति का सौंदर्यीकरण का कार्य भी करवाया जाएगा। बैठक में जिला स्कूल परिसर में जिला स्कूल विकास कोष से एक महीने तक सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

छात्र कोष से जिला स्कूल में पुस्तकालय संचालित करने तथा पुस्तकालय में समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति की भी समीक्षा की गई। संख्या कम होने पर इस पर अभिभावक शिक्षक बैठक में विस्तृत चर्चा करने को भी कहा गया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को विद्यालय में उपस्थित रहने हेतु प्रेरणा सत्र चलाने का भी निर्देश दिया गया।

0Shares

जिला समन्वय समिति की बैठक में डीडीसी ने सड़क परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन की कार्रवाई को और तेज करने का दिया निर्देश

Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारीगण सभागार में एवं अनुमंडल स्तरीय प्रखंड, अंचल स्तरीय पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

बैठक में सर्वप्रथम उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर प्रति शपथ दायर करने का निर्देश देते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि इसमें थोड़ी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय के लिपिक एवं प्रधान लिपिक के द्वारा संधारित लॉग बुक का नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया। समय से संचिकाओं को प्रस्तुत नहीं करने वाले सहायकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। विभिन्न कार्यालय से संबद्ध महत्वपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा बैठक में की गई।

बैठक में उच्च न्यायालय में सी डब्ल्यू जे सी एवं एम.जे.सी. से संबंधित चल रहे मामलों, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों पर बैठक में विस्तृत समीक्षा की गई। सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को प्राथमिकता के तौर पर प्रति शपथ हाईकोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा में लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान देंगे। जिससे आदेश पत्रों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।

उप विकास आयुक्त के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत किया जाय ताकि लंबित मामलों की संख्या शून्य हो सके। उन्होंने सभी पदाधिकारीगणों को कार्य संस्कृति का माहौल बनाने के क्रम में सभी महत्वपूर्ण पंजियों को नियम के अनुसार नियमित रूप से अद्यतन करते रहने को निर्देशित किया। जिला के महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन की कार्रवाई को और तेज करने का निदेश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, मढ़ौरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी जुड़े हुए थे।

0Shares

Chhapra: खनुआ नाला पर बने कुल 330 दुकानों में 305 दुकानों को तुड़वा दिया गया है। आज कुल 38 दुकान तोड़े गए। सभी तरह के बड़े -छोटे अतिक्रमण एवं अवरोध को हटाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।  
जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सख्त लहजे में निर्देश दिया गया है कि खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को अविलंब हटवावें। उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
0Shares

12 करोड़ 71 लाख रुपए से आमी दिघवारा पुराने NH-19 सड़क का होगा जीर्णोद्धार, निविदा जारी: रूड़ी

Chhapra: एनएच-19 (नया एनएच-31) पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से शुरू नहीं होने की स्थिति में आमी से दिघवारा तक राजमार्ग के पुराने भाग का मरम्मत और रखरखाव एनएचएआई द्वारा किया जायेगा जिसके लिए निविदा आमंत्रित किया गया है।

इस आशय की जानकारी स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने देते हुए आगे बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव एवं अध्यक्ष से इस विषय पर मेरा कई बार विमर्श हुआ था जिसमें इस इस बात पर सहमती बनी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक एनएच 31 का काम पूरा नहीं हुआ है वैसी स्थिति में पुराने एनएच की मरम्मती और रखरखाव एनएचएआई करेगा।

4 महीने में कार्य को पूरा करने के लिए 12 करोड़ 71 लाख की निविदा आमंत्रित की गई है। पुराना एनएच-19 के किमी 174.300 से 179.700 तक और किमी 180.200 से 197.800 तक के भाग का जीर्णोद्धार किया जायेगा। आमी से दिघवारा तक पुराना एनएच 19 का भाग जर्जर है। खराब तथा जर्जर सड़क से वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी होती है। इसके निर्माण के बाद अब वाहनों का सुगमता से परिचालन हो पायेगा।

0Shares

लायंस क्लब छपरा सारण का नि:शुल्क मेगा डायबिटीज़ चेकअप कैंप

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा मंगलवार की सुबह मारुति मानस मंदिर के पास नि:शुल्क डायबिटीज चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । इस आयोजन में लगभग 120 मरीजों का डायबिटीज जांच किया गया ।

मौके पर मौजूद अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल ने पूरे विश्व में डायबिटीज जांच को प्रमुखता से रखा है। इसी कड़ी में लोगों को जांच की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लायंस क्लब छपरा सारण ने नि:शुल्क डायबिटीज जांच एवं डॉक्टर से परामर्श दिलाकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया है। जिसके तहत शहर में इस सप्ताह में लगातार अलग-अलग जगहों पर कैंप का आयोजन किया जाना है, जिसमें सोमवार को पुलिस लाइन में, मंगलवार को मारुति मानस मंदिर एवं गुरुवार को राजेंद्र कॉलेज मोड़ आदि जगहों पर किया जाएगा। शिविर में शुगर, बीपी, डेंगू, वायरल फीवर आदि का भी जांच क्लब के डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया । आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया ।

इस शिविर में मुख्य रूप से डा उदय पाठक, डा ओ पी गुप्ता, डा एस एस पांडे, डा संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें। डॉक्टरों की टीम ने कहा कि आजकल के भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहना चाहिए और समय-समय पर अपने शरीर का जांच कराते रहना चाहिए क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ शरीर का होना बहुत जरूरी है। डा एस एस पांडे ने बताया कि जिंदगी में अगर आप कितना पैसा भी कमा ले और आपने अपने स्वास्थ पर ध्यान नहीं दिया तो सफलता के कोई मायने नहीं रह जाएंगे, आपका सारा पैसा आपकी बीमारियों पर खर्च होगा। शिविर के लाभुकों ने भी नि:शुल्क स्वास्थ लाभ ले कर लायंस क्लब छपरा सारण का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर क्लब के सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, अमर कुमार, जगदीश शर्मा, सुधीर कुमार, शैलेंद्र सिंह, गणेश पाठक, पिंटू गुप्ता, रजनीश कुमार आदि सदस्य मौजूद रहें।

उक्त जानकारी क्लब के पी आर ओ साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares