वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता एवं आधारभूत संरचना के सुदृढीकरण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग एवं भटनी-पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर,2023 तक प्री-नान इण्टरलॉक एवं 04 से 08 नवम्बर,2023 तक नान इण्टरलॉक कार्य तथा 08 नवम्बर,2023 को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं पुनर्निधारण निम्नवत किया जायेगा ।

निरस्तीकरण-
– वाराणसी सिटी से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर से 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– भटनी तथा बरहज से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05149/05150 भटनी-बरहज-भटनी विशेष गाड़ी भटनी से सलेमपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।
– भटनी तथा बरहज से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05151/05152 भटनी-बरहज-भटनी विशेष गाड़ी भटनी से सलेमपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।
– बनारस तथा भटनी से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 01748/01747 बनारस-भटनी-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– वाराणसी सिटी से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– भटनी से 28 अक्टूबर से 09 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर एवं छपरा से 28 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– मऊ एवं छपरा से 28 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05444/05443 गोरखपुर-छपरा-मऊ विशेष निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर से 04 से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– सीवान से 05 से 09 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 30, अक्टूबर एवं 01, 06 तथा 08 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– बनारस एवं गोरखपुर से 02 से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– छपरा एवं नौतनवा से 04 से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– लखनऊ जं0 एवं पाटलिपुत्र से 04, 07 एवं 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन-
– सीतामढ़ी से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-इन्दारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इन्दारा के रास्ते चलाई जायेगी ।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इन्दारा-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
– कटिहार से 27 अक्टूबर से 07 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– दरभंगा से 28 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– नई दिल्ली से 04 से 07 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– बरौनी से 28 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– नई दिल्ली से 03 से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– अमृतसर से 27 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर,2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– छपरा से 28 तथा 30 अक्टूबर, 02, 04 एवं 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-इन्दारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इन्दारा के रास्ते चलाई जायेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 एवं 31 अक्टूबर तथा 02, 04 एवं 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इन्दारा-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
– सहरसा से 29 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गोरखपुर से 30 अक्टूबर तथा 05, 06 एवं 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गुवाहाटी से 30 अक्टूबर एवं 06 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गोरखपुर से 01, 04 एवं 08 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-इन्दारा-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज- सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
– नई दिल्ली से 03 से 05 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– दुर्ग से 01 नवम्बर,2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-वाराणसी-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर- प्रयागराज-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 03 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– नौतनवा से 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर- अयोध्या-सुलतानपुर-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
– लखनऊ जं0 से 05 एवं 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– पाटलिपुत्र से 05 एवं 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– बरौनी से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– मथुरा जं0 से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 22532 मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– दरभंगा से 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– सहरसा से 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– हावड़ा से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– बनमंखी से 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– अमृतसर से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15232 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– शालीमार से 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी- शाहगंज-अयोध्या-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गुवाहाटी से 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– कोलकाता से 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– बरौनी से 29 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– अमृतसर से 04 एवं 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– डिब्रूगढ़ से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26, 27, 30 अक्टूबर एवं 02, 03, 06 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ जं. स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 27, 28, 31 अक्टूबर एवं 03, 04, 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी।
– दादर से 28, 29, 31, अक्टूबर एवं 02, 04, 05 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी मऊ जं. स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 30, 31 अक्टूबर एवं 02, 04, 06, 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी मऊ जं. स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी।
– अहमदाबाद से 01, 02, 03, 04, 05, 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 02, 03, 04, 05, 06 एवं 08 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी।
– लखनऊ जं से 01 से 07 नवम्बर, 2023 तक चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर जं. पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-वाराणसी सिटी के बीच निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी से 02 से 08 नवम्बर, 2023 तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.एक्सप्रेस गोरखपुर जं. से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी वाराणसी सिटी-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
– बांद्रा टर्मिनस से 06 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ स्टेशन के बीच निरस्त रहेगी।

पुनर्निधारण
– हटिया से 27 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– हटिया से 28, 30 अक्टूबर, 03, 04, 05, 06, 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– काठगोदाम से 27 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– दरभंगा से 28 एवं 29 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 03 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– नौतनवा से 26, 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– छपरा से 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– न्यू जलपाईगुडी से 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुडी-नई दिल्ली एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुडी से 180 मिनट पुनर्निधारित कर जायेगी।
– उदयपुर सिटी से 06 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।

0Shares

Chhapra: कायस्थ परिवार छपरा सारण की बैठक विजयदशमी के सुअवसर पर (आशीर्वाद मार्केट काम्प्लेक्स)भरत मिलाप चौक, भगवान बाजार (छपरा) में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजेश कुमार सिन्हा ने की साथ ही सदस्यों का अभिवादन किया।

समस्त कायस्थ परिवार के सदस्यों को जोड़ने का कार्य प्रिंस राज ने किया। जिनके सराहनीय प्रयास से आज सफल बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य रूप से 3 दिसंबर 2023 को देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ छपरा के कायस्थ रत्नों को जो अलग अलग क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान दे रहे है, उनको सम्मानित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

युवा नेतृत्व की बात को भी बढ़ाया गया। जिसने अभिजीत श्रीवास्तव, राज सिन्हा व रवीश कुमार श्रीवास्तव अन्य युवावों को आगे सक्रिय रूप से जुड़ने की बात की गई।

एक अन्य प्रस्ताव में समाज के लिए मांगलिक कार्यों में इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तनों को खरदीने की बात रखी गई। जिसका उपयोगी कायस्थ समाज व अन्य समाज के लोग सहयोग राशि देकर कर सके।

बैठक में दिलीप कुमार(अधिवक्ता), अजीत श्रीवास्तव, भूपेश नंदन, बी . बी . सिन्हा, मनीष रंजन, माधव जी, राजीव श्रीवास्तव, विकास कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार, संजीव कुमार, सुनील वर्मा, अनूप श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र भास्कर, वरुण कुमार, सुमन कुमार सोनू, प्रमोद रंजन, सुबोध कुमार सिन्हा, अजीत कुमार, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, रविशंकर दत्ता, पवन किशोर, राजीव कुमार, अजय कुमार सहाय आदि सम्मिलित हुए ।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि दशहरा दुर्गापूजा के अवसर पर काफी संख्या में जनसमूह सड़कों पर भ्रमण हेतु निकलते है। परिणाम स्वरूप मूर्ति विसर्जन होने तक छपरा शहर में काफी भीड़ होने की संभावना बढ़ जाती है। भीड़-भाड़ के म‌द्देनजर यातायात के सुगम एवं सुचारू ढंग से संचालित कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा के द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि बड़ी वाहन मांझी-रिविलीगंज के तरफ से छपरा की आने वाली बड़ी वाहन ब्रह्मपुर चौक से कोपा-एकमा जाने वाली सड़क में बसडीला तक जायेगी तथा वहां से बसडीला-जलालपुर चौक होते हुए उमद्या चौक-बाईपास सड़क से मेथवलिया-मेहियां ओभर ब्रिज के नीचे से गरखा या डोरीगंज की ओर जायेगें। मेथवलिया चौक से फल/सब्जी/ FCI वाहन बस को छोड़कर बड़ी वाहनों के आने पर प्रतिबंध रहेगा तथा बस साढ़ा बस स्टैण्ड तक आयेगी। वहां से आगे साढा-जगदम कॉलेज दाला की तरफ नही जायेगी। नेवाजी टोला से रामनगर-मठिया मोड़ के तरफ तथा नेवाजी टोला से गरखा दाला-गाँधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों के परिचालन आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। भिखारी ठाकुर चौक से गाँधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

बताया गया कि व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु कई स्थानों पर बैरियर लगाने हेतु चिन्हित किया गया है। उमधा चौक के पास, उमद्या चौक से भगवान बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर, मेथवलिया चौक के पास, मेथवलिया-बाजार समिति की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर। सांढा ढाला गेट नंबर-05 के पास, सादा-जगदम कॉलेज दाला की ओर जाने वाले मुख्य सड़क पर। नेवाजी टोला चौक के पास, रामनगर-मठिया मोड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर। नेवाजी टोला चौक के पास, गरखा ढाला गाँधी चौक के तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर। भिखारी ठाकुर चौक के पास, भिखारी ठाकुर चौक से पुलिस केन्द्र-गाँधी चौक के तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर।
छोटी वाहनों में चार चक्का एवं तीन चक्का वाहनों के परिचालन हेतु भी निर्देश जारी किये गए है। सांढा ढाला ओभर ब्रिज के उपर चार चक्का/तीन चक्का वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त वाहन सांढा ढाला-शक्त्तिनगर-दहियावां टोला-जगदम कॉलेज ढाला तक जायेगी। भिखारी ठाकुर चौक से पुलिस लाईन के पहले हवाई अड्डा मोड़ से हवाई अड्डा तक जायेगी।

नेवाजी चौक से गरखा ढाला की ओर चार चक्का/तीन चक्का वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। नेवाजी चौक से गरखा ढाला की ओर चार चक्का/तीन चक्का वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। ब्रह्मपुर चौक से गुदरी बाजार की ओर तीन चक्का/चार चक्का वाहनों के परिवहन परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। उमधा चौक से मगाईडीह तक तीन/चार चक्का वाहन जा सकते है। उससे आगे नही जायेगें।

इनई की तरफ से आने वाली निचली रोड में अजायबगंज तक 3/4 चक्का वाहनों का परिचालन होगा। उससे आगे नही जायेगें। इस व्यवस्था के कियान्वयन हेतु बैरियर लगाया जाएगा।

साढा ढाला ओभर ब्रिज के उत्तरी छोर मुख्य सड़क पर,जगदम कॉलेज ढाला के पास वैरियर मुख्य सड़क पर। हवाई अड्डा मोड़ से पश्चिम बैरियर मुख्य सड़क पर।
गरखा ढाला के पास बैरियर मुख्य सड़क पर। मगाई डीह के पास वैरियर मुख्य सड़क पर। अजायबगंज पुल के पास बैरियर मुख्य सड़क पर।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा के द्वारा बताया गया कि यातायात को सुचारु ढंग से नियंत्रण के लिए इसके अलावा तीन/चार चक्का वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। जगदम कॉलेज छपरा का मैदान, छपरा हवाई अड्डा का मैदान, प्रभुनाथ सिंह कॉलेज का मैदान।

बताया गया कि रावण पुतला दहन कार्यकम दिनांक- 24.10.2023 के अवसर पर छपरा शहर में यातायात भीड़ नियंत्रण हेतु दारोगा राय चौक से डाकबंगला-थाना चौक की जाने जाने वाली सड़क में सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर 12 बजे दिन से प्रतिबंध रहेगा।गोपेश्वर नगर से शिशु पार्क की ओर जाने वाली सड़क में सभी प्रकार के बाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। वरीय पदाधिकारियों के वाहन पार्किग हनुमान मंदिर कैम्प में, अन्य सरकारी वाहनों की पार्किग गर्ल्स हाई स्कूल, छपरा में की गई है।कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, सारण, छपरा को निर्देशित किया गया है कि बैरियर ड्रॉप गेट समय लगवाना सुनिश्चित करेंगे।ताकि छपरा शहर में भीड़ नियंत्रण, यातायात के सुचारू एवं निर्बाध संचालन किया जा सके। रावण पुतला दहन कार्यकम (राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा) दिनांक-24.10.2023

ड्रॉप गेट लगाने हेतु चिन्हित स्थल में दारोगा राय चौक, पीर बाबा, मजार चौक, मालखान चौक, डाक बंगला रोड में डा० संजीव गुप्ता के पास, छपरा परिसदन की ओर जाने वाले रास्ता में, एस०डी०ओ० आवास के उतरी किनारा के पास सड़क पर, डाकबंगला से स्टेडियम की तरफ जाने वाली सड़क पर, बेतिया राज मार्केट में सत्यम् मोटर्स व नीलकमल दूकान के बीच वैरियर,नगर एवं भगवान बाजार थाना सीमा प्रारम्भ लिखित बोर्ड के पास अन्दर जाने वाली सड़क में (सीमा शुल्क कार्यालय के पास) रामजयपाल कॉलेज के पास,डाकबंगला रोड सड़क पर एकता भवन की ओर जाने वाले सड़क पर, ब्रजकिशोर गली में V2 के पास, नगर थाना चौक पर जिला नियंत्रक कक्ष के पास सड़क पर, नगरपालिका चौक पर, जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर।

इस व्यवस्था के कियान्वयन एवं अनुश्रवण करने के दृष्टिकोण से सभी चिन्हित बेरियर पर पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित, पुलिस केन्द्र, सारण, छपरा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करेगें। थानाध्यक्ष, यातायात, सारण, छपरा को निदेश दिया गया है कि छपरा शहर अवस्थित वैरियर पर यातायात नियंत्रण के दृष्टिकोण से यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेगें।

0Shares

Chhapra: आगामी मेयर चुनाव को लेकर वैश्य समाज ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है.

इस बात की जानकारी देते हुए महासभा के चतुरी प्रसाद एवं गंगोत्री प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज के साथ समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने एवं उनके निश्वार्थ सेवा का भाव रखने वाले राजेश फैशन को मेयर प्रत्याशी के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जिताने के लिए वैश्य समाज अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी.

इस अवसर पर शिव कुमार बयाहुत, विजय, अजय कुमार, पंकज कुमार, पंचा प्रसाद, राजेश डाबर, उदय गुप्ता, बासुकी गुप्ता सत्यनारायण प्रसाद विजय ब्याहुत राजीव कुमार सतीश प्रसाद अनिल कुमार ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजेश फैशन छपरा के विकास के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहते है साथ ही सभी के द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने का समर्थन किया गया।

0Shares

Chhapra: बिहार बाल भवन किलकारी द्वारा मोहनपुर स्थित एल.एन.बी. के विघालय परिसर में किलकारी के बच्चों द्वारा डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन किलकारी के बच्चों ने किया।

इस अवसर पर बाल भवन सारण के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिसर सारण के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश मांझी उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में बच्चों ने डांडिया उत्सव को मनाया।

दीप प्रज्जवलन और मं़त्रोच्चार से कार्यक्रम के उदघाटन के उपरांत बच्चों ने खूबसूरत डांडिया व उनके सुन्दर पोशाक की प्रतियोगिता मे भाग लिया। सांस्कृतिक आयोजन में बच्चों नवरात्र के पावन अवसर पर थीम ंडांस महिसाष्ुार मर्दिनी नृत्य एवं भजन प्रस्तुत किया। गुजराती मोर बोले गीत पर नृत्य किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने दशहरा के अवसर पर पूर्वी बिहार का चर्चित लोकनृत्य झिझिया कि भी प्रस्तुत की। बाल कलाकार सोमनाथ श्रीवास्तव ने प्रचंड हैं गीत गाया।
अंत में बच्चों और उनके अभिभावको ने घंटो गरबा का आनंद लिया। कार्यक्रम के बाल प्रतिभागियो में जान्हवी कुमारी,़रुबी कुमारी, नंदिनी कुमारी, दीक्षा कुमारी, राजनंदिनी, खूशबू कुमारी, अमन, आकाश, राजवीर पटेल, मुन्ना कुमार, अमित, चंदन, सोमनाथ श्रीवास्तव, रौशन, आशीष, रवि, अजीत आदि ने भाग लिया।

कार्यक्रम में गया बाल भवन के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक सूरज कूमार भी उपस्थिति बनी रही।

उक्त कार्यक्रम में प्रमंडल कार्यक्रम सहायक पदाधिकारी यशस्वी निधि एवं रश्मि आनन्द, प्रशिक्षक मो.आरिफ, अखिल राज सिंह, मंजू कुमारी की देखरेख में कार्यक्रम समपन्न किया गया। डांडिया प्रतियोगिता की विजेता। लडका- बब्लू कुमार, लडकी-श्रृृष्टी कुमारी, बेहतरीन पोशाक की विजेता, राजनंदनी। 

धन्यवाद ज्ञापन यशस्वी निधि ने किया।

0Shares

Chhapra: गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ छपरा और सारण वन प्रमंडल ने सॉफ्टशेल कछुओं के 319 टुकड़े को छपरा स्टेशन में जब्त किया है। सारण वन प्रमंडल द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

बांके पासवान, रेंज ऑफिसर, छपरा के मार्गदर्शन में मनीष कुमार और चंद्रमणि वनरक्षी द्वारा जब्ती की गई।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण, रामसुंदर ने कहा कि कछुए भारतीय नरम शैल कछुए की किस्म के थे, जिन्हें कानून के तहत अनुसूची I जानवर के रूप में वर्गीकृत किया गया है जो प्रजातियों के शिकार और कब्जे पर रोक लगाता है।

बताया गया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वे मांस के लिए कछुए के टुकड़े ले जा रहे थे। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत यह एक गैर जमानती अपराध है जिसमें जुर्माने के साथ 3 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। कुछ लोग कछुओं को पालतू जानवर के रूप में भी घर में पालते हैं जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत निषिद्ध है।

0Shares

मतदाता सूची के प्रारुप का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी को: डीएम 

Chhapra : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सारण समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हत्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का कार्यक्रम आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार एकीकृत मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन दिनांक 27.10.2023, दावे और आपत्ति दाखिल करने की तिथि-27.10. 2023, विशेष अभियान तिथि 28-29 अक्टूबर 2023 एवं 25-26 नवम्बर 2023, दावे एवं आपत्ति का निराकरण की तिथि-26.12.2023 निर्धारित है। मतदाता सूची के प्रारुप का अंतिम प्रकाशन 05.01.2024 को होगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 का मुख्य उदेश्य युवा निर्वाचकों का अधिकाधिक पंजीकरण एवं निर्वाचक सूची लिंगानुपात (912) को जनगणना लिंगानुपात (954) के समरूप करना है। बताया गया कि आवेदको द्वारा दिये जाने वाले प्रपत्र में प्रपत्र-6 नये मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु, प्रपत्र-06 (क) प्रवासी भारतीय का नाम जोड़ने हेतु, प्रपत्र-07 नाम हटाने हेतु एवं प्रपत्र-8 विद्यमान प्रविष्टियों में सुधार हेतु ईपिक प्रतिस्थापन हेतु निवास स्थानान्तरण, पता बदलने हेतु दिव्यांगता चिहिंत करने हेतु प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के लिए दावा-आपत्ति अवधि में आवेदक अपने समान्यतः निवास स्थान से संबंधित बी.एल.ओ. को आवेदन दे सकते है। दावा आपत्ति हेतु www.nvsp.in पर ऑनलाईन आवेदन भी किया जा सकता हैं। इसके अलावे voter Helpline Mobil APP के माध्यम से भी ऑनलाईन आवेदन दाखिल किया जा सकता है।

विशेष अभियान के तहत अब 17 प्लस वर्ष के युवा मतदाता निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते है। अब एक वर्ष में निर्वाचक बनने हेतु चार अर्हता तिथियां निर्धारित की गई जिसमें पहला- 01 जनवरी, दूसरा-01 अप्रैल, तीसरा 01 जुलाई एवं चौथा 01 अक्टूबर। आवेदक इस संदर्भ में अपना अग्रिम आवेदन दिनांक 27.10.2023 से ही कर सकते है। निर्वाचक नामावली प्रत्येक तिमाही में अद्यतन की जायेगी और पात्र युवाओं को उस वर्ष की अगली तिमाही में पंजीकृत किया जा सकता है।

जिसमें उन्होने 18 वर्ष की पात्रता आयु पूरी कर ली हो। जिला स्तर पर पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफलता के लिए सोशल मीडिया यथा Facebook, Youtube, Whatsapp आदि पर पुनरीक्षण कार्यकम एवं उसके उद्देश्यों के बारे में अधिकाधिक जानकारी अपलोड की जायेगी। ताकि युवा मतदाता इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। अन्य माध्यमों से भी आवश्यकतानुसार प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधियों से भी इसके प्रचार-प्रसार करने रहने हेतु अपील की गयी। बताया गया कि निर्वाचन संबंधी जानकारी, सुझाव के लिए TOLL FREE No-1950 पर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है। बताया गया कि मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर के इस आशय की जानकारी दी गई है उपलब्ध करा दी गयी है तथा उनसे भी प्रचार-प्रसार हेतु सहयोग की अपील की गई है। साथ ही सभी दलों से बी.एल.ए. नियुक्त करने का भी आग्रह किया गया है।

0Shares

दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला दंडाधिकारी के द्वारा दिये गये कई आवश्यक निर्देश

विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता- डीएम व एसपी

आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय स्खें, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करें

असामाजिक तत्वों पर सतत कड़ी निगरानी रखने एवं अफवाहों का त्वरित खंडन करने का पदाधिकारियों को दिया गया निदेश

Chhapra  : जिला दण्डाधिकारी अमन समीर के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में दशहरा / विजय दशमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी को दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरणः में संपन्न कराने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला, अपर समाहर्ता सारण, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं विभिन्न विभाग के अभियंतागण सभागार में उपस्थित थे जबकि सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

जिला दण्डाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दुर्गा पूजा के अवसर विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। बताया गया कि सभी थानाक्षेत्रों में नियमित रूप से गश्ती करने हेतु वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है जो अपने-अपने क्षेत्रों में अनुमंडल स्तर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी की उपस्थिति की जाँच भी करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र अंतर्गत गश्ती करना सुनिश्चित करेंगे। निर्देशित किया गया कि पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ एवं सक्रिय रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करेंगे।

जिला दण्डाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नवरात्रा के क्रम में दिनांक 21, 22, 23 एवं 24 अक्टूबर को क्रमशः सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी तथा विजयादशमी मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न देवालयों तथा सार्वजनिक दुर्गा पूजन स्थलों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने की संभावना है। विधि-व्यवस्था संधारण, यातायात प्रबंधन, शांति-व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन हेतु प्रशासनिक सतर्कता, यथोचित निगरानी तथा सुरक्षामूलक कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। जिला दंडाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें।

जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की गई। अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को पूजा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक हर हाल में कर लेने का निर्देश दिया गया। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पंडाल का निर्माण तथा प्रतिमा विसर्जन हेतु निर्धारित मानकों का अनुपालन अनिवार्य बताया गया। कोई भी पंडाल बिना सक्षम स्वीकृति प्राप्त किये नही बनाये जायेंगे। सभी पूजा स्थलों पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं को शत-प्रतिशत लाइसेंसी होना आवश्यक होगा। पंडालों एवं जुलूस में डी.जे. बजाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक पंडाल में प्रवेश एवं निकास द्वारा अलग-अलग होगा एवं पंडाल में किसी तरह का सीढ़ी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। पंडाल के नजदीक पेयजल, पार्किंग एवं शौचालय की बेहतर सुविधा सुनिश्चित करवाने को कहा गया।   ‌

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूजा आयोजन हेतु अनुज्ञप्ति में अंकित जुलूस मार्ग का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी विसर्जन, जुलूस बिना स्कार्ट के नहीं रहेगा। स्कार्ट की यह व्यवस्था विसर्जन एवं जुलूस की वापसी तक करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भीड़-प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए हम सबको तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा। कोई भी पंडाल रात्रि में सुरक्षाविहीन नहीं रहेगा। यह संबंधित थानाध्यक्ष की व्यक्तिगत जवाबदेही होगी और वे पंडाल एवं प्रतिमा की सुरक्षा हेतु पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर समुचित करवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला दंडाधिकारी ने कहा कि आयोजकों के साथ बैठक में पूजा पंडालों में चिन्हित स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरों अस्थायी रूप से लगवाने की बात कही गयी। ताकि भीड़ की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने तथा सोशल मीडिया पर भी अफवाहों से बचने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही माईकिंग भी कराने हेतु निर्देशित किया गया। अफवाह फैलाने चाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अतर्गत नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। विसर्जन के दिन नदी में बिना अनुमति के नाव परिचालन पर रोक रहेगी। प्रतिमाओं का विसर्जन तालाबों, पोखरों में अपरिहार्य हो, वैसी स्थिति में विसर्जन स्थल की पहचान कर पूर्ण सुरक्षा उपायों के साथ इसकी व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक नगर निकाय में विसर्जन हेतु तालाब पोखरों को चिन्हित कर साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग का कार्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला दण्डाधिकारी के द्वारा लोगों को नदी की जगह स्थानीय तालाब एवं कृत्रिम तालाब में प्रतिमा विसर्जन करने का अनुरोध भी किया गया। रात्रि 10 बजे से सुबह 06.00 बजे तक लाउडस्पीकर के प्रयोग पर रोक रहेगी। पूजा के अवसर पर सिविल सर्जन आपाताकलीन चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला अग्निशमन पदाधिकारी, सारण को फायर ब्रिगेड प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला दण्डाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को निदेश दिया जाय कि पूजा पंडालों में कहीं भी लूज वायर न रहे। नगर निगम, नगर पंचायत अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूर्णरूपेण सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला दंडाधिकारी महोदय ने जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ अनुमंडल स्तरों पर नियंत्रण कक्ष को सक्रिय करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 21.10.2023 से क्रियाशील रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06152-242444 है। जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता सारण, मो० मुमताज आलम, मोबाईल नम्बर-9473191268 रहेंगे। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, डॉ राकेश कुमार, मोबाईल नम्बर-8544428112 को भी किसी महत्वपूर्ण घटना की सूचना दी जा सकती है।

0Shares

या देवी सर्वभूतेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

ॐ ह्रीं नम:।। चन्द्रहासोज्जवलकराशार्दुलवरवाहना। कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी।। ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥

Patna:  नवरात्रि के छठे दिन माता के अलौकिक स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। मां कात्यायनी स्वरूप में माता शेर पर सवार, सिर पर मुकुट सुशोभित है। माता की चार भुजाएं हैं। माना जाता है कि मां के इस स्वरूप की पूजा अर्चना से विवाह में आ रही परेशानी दूर हो जाती है।

शुक्रवार को महाकाल मंदिर के पुरोहित गुरु साकेत ने बताया कि मां कात्यायनी को शहद और पीले रंग का भोग अत्यंत प्रिय है। माता को शहद से तैयार हलवे का भोग लगाना चाहिए। गुरु साकेत ने बताया कि नवरात्रि के छठे दिन माता के कात्यायनी स्वरूप की पूजा के लिए सुबह नहाने के बाद साफ वस्त्र धारण कर पूजा का संकल्प लेना चाहिए। मां कात्यायनी को पीला रंग प्रिय है इसलिए पूजा के लिए पीले रंग का वस्त्र धारण करना शुभ होता है। मां को अक्षत, रोली, कुमकुम, पीले पुष्प और भोग चढ़ाएं। माता की आरती और मंत्रों का जाप करें।

गुरु साकेत ने बताया कि ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण इनका नाम कात्यायनी रखा गया। मां कात्यायनी की पूजा से विवाह संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। धार्मिक मान्यता है कि इनकी कृपा से योग्य वर और विवाह की सभी अड़चनें दूर हो जाती है। ये ब्रज मंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं। मां कात्यायनी सफलता और यश का प्रतीक हैं। भगवान कृष्ण को पाने के लिए ब्रज की गोपियों ने इन्ही की पूजा कालिंदी नदी के तट पर की थी। ये ब्रज मंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित हैं। इनका स्वरूप अत्यंत ही भव्य और दिव्य है। इनका वर्ण स्वर्ण के समान चमकीला और भास्वर है। शेर पर सवार मां की चार भुजाएं हैं, इनके बायें हाथ में कमंडल, तलवार व दाहिनें हाथों में स्वास्तिक और आशीर्वाद की मुद्रा अंकित है।

गुरु साकेत ने बताया कि मां कात्यायनी की पूजा अमोघ फलदायिनी हैं, मान्यता है कि देवी कात्यायनी जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसे अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। देवी भागवत पुराण के अनुसार देवी के इस स्वरूप की पूजा करने से शरीर कांतिमान हो जाता है। इनकी आराधना से गृहस्थ जीवन सुखमय रहता है और साधक के रोग, शोक, संताप और भय आदि सर्वथा नष्ट हो जाते हैं। शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए भी मां कात्यायनी की पूजा की जाती है यह स्वयं नकारात्मक शक्तियों का अंत करने वाली देवी हैं।

गुरु साकेत ने बताया कि नवरात्रि पर्व के छठे दिन सबसे पहले स्नान-ध्यान के बाद शुभ रंगों के वस्त्र पहनकर कलश पूजा करें और इसके बाद मां दुर्गा के स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा करें। पूजा प्रारंभ करने से पहले मां को स्मरण करें और हाथ में फूल लेकर संकल्प जरूर लें। इसके बाद वह फूल मां को अर्पित करें। फिर कुमकुम, अक्षत, फूल आदि और सोलह श्रृंगार माता को अर्पित करें। उसके बाद भोग अर्पित करें। फिर जल अर्पित करें और घी के दीपक जलाकर माता की आरती करें। देवी की पूजा के साथ भगवान शिव की भी पूजा करनी चाहिए।

0Shares

छपरा के जलालपुर में 80 फीट का जलेगा रावण, युद्ध के दौरान भिड़ेगी राम और रावण की सेना

Chhapra: शहर से सटे जलालपुर गांव में रावण वध को लेकर 80 फीट का रावण बनकर तैयार हो चुका है. अब रावण को सिर्फ बाहरी आवरण पहनाने का ही काम बचा हुआ है. स्थानीय लोग उत्साहित है और बेसब्री के साथ 24 अक्टूबर विजयदशमी के दिन का इंतजार कर रहे है.

आयोजन कर रहे दुर्गा पूजा एवं नाट्य कला समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत 1980 में पूजा की स्थापना हुई थी. स्थापना का वर्ष याद रहे इसी उद्देश्य से अब दुर्गा पूजा के साथ साथ 80 फीट के रावण का पुतला भी दहन किया जाता है.

समिति के सदस्य अरविंद कुमार ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह से गांव के युवाओं पर निर्भर है. पुतला के लिए बांस काटने से लेकर उसे बांधने और ढांचा तैयार करने में युवा तन मन और धन से एकजुट होकर अपना श्रमदान करते है.

रावण वध के दौरान सुरक्षा के मानक को पूरा किया जाता है साथ ही साथ भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए वॉलेंटियर भी तैयार रहते है.

हिमांशु कुमार यादव ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्रीराम और रावण की सेना में युद्ध क्रिया होगी जिसके बाद श्रीराम के धनुष से बाण निकलकर रावण की नाभी में जायेगा और रावण का पुतला दहन होगा.

भगदेव प्रसाद ने बताया कि रावण वध के दौरान भव्य आतिशबाजी होगी. जिसमे कई तरह के बम और पठाखे लगाए जा रहे है.

वही समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद आजाद, उपाअध्यक्ष सकलदीप प्रसाद विद्यार्थी, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, दीपक कुमार गणेश ने सभी जलालपुर पंचायत निवासियों के साथ साथ आसपास के सभी ग्रामीण और शहरी जनता से इस रावण वध कार्यक्रम में शामिल होकर भव्य आतिशबाजी का आनंद उठाने और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने का आह्वान किया है.

0Shares

छपरा एवं सोनपुर आयोजना क्षेत्र के सुनियोजित विकास पर होगी सार्थक पहल: जिलाधिकारी

Chhapra : जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, सोनपुर प्रायोजना क्षेत्र प्राधिकार एवं छपरा आयोजना क्षेत्र प्राधिकारी ‘की अध्यक्षता में दोनों प्राधिकार की बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ट में आयोजित की गई।

इस बैठक में जिलाधिकारी अमन समीर ने आयोजना क्षेत्र से संबद्ध क्षेत्रों के अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, भूमि उपसमाहर्ता, जिला उद्योग महाप्रबंधक अवर निबंधक, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल, श कार्यपालक अभियंता बुडको एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित करने का निदेश दोनों प्राधिकार (छपरा एवं सोनपुर आयोजना क्षेत्र) के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया। आज की बैठक में आयोजना क्षेत्र के मास्टर प्लान हेतु RFP के प्रारूप को अनुमोदित किया गया।

बैठक में दोनों आयोजना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लेआउट की स्वीकृति कराये बिना प्लॉटिंग के आधार पर भूखंडों की खरीद बिक्री को अधिनियमित करने हेतु प्लॉट की बिक्री बिना पहुँच-पथ के न हो, इस पर अवर निबंधक सारण (छपरा ) एवं सोनपुर को निर्देशित किया गया। साथ ही यह निदेशित किया गया कि 25 डिसमिल से कम क्षेत्रफल वाले भूखंडों की खरीद-बिक्री के समय भूखंड के सामने कम से कम 20 फीट चौड़ सड़क का प्रावधान होना चाहिए ताकि अनियोजित विकास को रोका जा सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहरों में एवं प्रायोजना क्षेत्रों में लगातार भवनों का निर्माण हो रहा है लेकिन बाहरी दीवारों को लोग बिना प्लास्टर के ही छोड़ देते हैं। सभी भवन निर्माताओं से यह अनुरोध किया जाए कि निर्धारित समय सीमा के अंदर घरों /भवनों के बाहरी दीवारों पर प्लास्टर करना सुनिश्चित कर लें। बैठक में सर्वसम्मति से “यह निर्णय लिया गया कि दोनों आयोजना क्षेत्रों में G+2 तक की ऊंचाई वाले भवनों पर 0.5% एवं G+2 से अधिक ऊंचाई वाले भवनों पर 1% आधारभूत संरचना विकास शुल्ल लेने का निर्णय लिया गया। इससे प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग आयोजना क्षेत्रों के आधारभूत संरचना के विकास पर किया जाएगा।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सोनपुर आयोजना क्षेत्रांतर्गत निबंधित भूखंड पर भवन निर्माण/ सोसायटी विकास पर प्रति डेसिमल विकास शुल्क के रूप में 10,000 (दस हजार) तथा छपरा आयोजना क्षेत्रनिर्गत 50,000 (पचास हजार) प्रति डेसिमल लिया जाएगा । इस राशि का उपयोग आयोजना क्षेत्रों के आधारभूत संरचना पर किया जाएगा। आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छपरा आयोजना क्षेत्र एवं सोनपुर आयोजना क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप / गैस स्टेशन की स्थापना हेतु अनापति प्रमाण-पत्र निर्गत करने के क्रम में processing fee के रूप में 50,000 (पचास हजार) रुपये दर निर्धारित किया गया

बैठक में इस नगर आयुक्त छपरा-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी छपरा आयोजना क्षेत्र प्राधिकर, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, मो0 मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, कुमार निशांत विवेक, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा (सदर), मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार रणजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कन्हैया कुमार, डी० आर० डी० ए० निदेशक, बलदेव चौधरी, अवर निबंधक सोनपुर एव प्राधिकार के सदस्य कार्यपालक अभियंता कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं कार्यपालक, पथ निर्माण अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग उपस्थापित थे।

0Shares

आमी घाट से 10 फिट के घड़ियाल को किया गया रेस्क्यू 

Chhapra: सारण जिला के दिघवारा धामी घाट पर नदी से बाहर निकल आए एक घड़ियाल को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। सूचना पर वनपाल भीम कुमार, वन रक्षक मनीषा कुमारी और सुवेन्दु शेखर मौके पर पहुंचे और घड़ियाल को बचाया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण, रामसुंदर ने कहा कि पशु चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक निरीक्षण और टैगिंग के बाद इसे वापस गंडक नदी में छोड़ दिया जाएगा।

बचाया गया घड़ियाल 10 फीट लंबा है और लोग आमतौर पर इसे मगरमच्छ समझ लेते हैं। घड़ियाल प्राकृतिक रूप से गंडक नदी में पाया जाता है और यह सूर्य की रोशनी के लिए नदी से बाहर किनारों पर आता है। घड़ियाल मछली खाने वाला है, यह आमतौर पर हानिरहित होता है और मनुष्यों पर हमला नहीं करता है। उकसाए जाने पर यह हमला कर सकता है।

यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित है और घड़ियाल को नुकसान पहुंचाने पर 3 साल की जेल और जुर्माना लगेगा।

0Shares