22 जनवरी को मंदिरों में विशेष पूजन की तैयारी के साथ घर घर जलेंगे दीये, तैयारियां जोरों पर

Chhapra: आगामी 22 जनवरी को भले ही अयोध्या में राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है लेकिन इसकी तैयारी छपरा में भी देखने को मिल रही है. शहर से लेकर गांव तक मंदिरों में इस दिन विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया जाए इसकी तैयारी जोरों पर है.

वही सभी घरों में भी इस दिन दीए जलाकर दीपावली मनाने की तैयारी शुरू है.

श्रीराम लला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मंदिरों में श्रीराम चरित मानस पाठ, दीप दीपावली, भंडारे के आयोजन के साथ साथ विशेष पूजन की तैयारी की जा रही है.

शहर एवं गांव में पताके लगाए जा रहे है जिसपर जय श्री राम लिखा गया है. लोगों ने अपने घरों पर भी यह ध्वज लगाकर राम उत्सव की तैयारी कर रहे है. सभी जगहों पर पूरा माहौल भक्तिमय बन चुका है.

ग्रामीण इलाकों में भी इस दिन को खास बनाने की तैयारी शुरू है. मंदिरों की साफ सफाई से लेकर सजावट का काम चल रहा है. वही कई मंदिरों के पास अष्ट्याम और भंडारे के साथ साथ मेले के आयोजन की तैयारी अब अंतिम चरण में है.

22 जनवरी की इस तैयारी से लोग उत्साहित है. भले ही वह अयोध्या नही जा पा रहे हो लेकिन वह अपने गांव मुहल्ले के मंदिरों में पूजा कर इस दिन को खास बनाने की तैयारी में है.

File photo

0Shares

26 जनवरी समारोह पूर्वक मनाने के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Chhapra: “गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के निमित जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा इस संबंध में 11 जनवरी 2024 को आहूत परामर्शदातृ समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। कार्यक्रम की अंतिम रुपरेखा भी तय कर दी गयी है।

26 जनवरी 2024 के प्रातःकाल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा छपरा शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को ठंड को देखते हुए विशेष ऐतिहातन कदम के साथ प्रभात फेरी निकलवाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सिविल सर्जन को चिकित्सा सुविधा के साथ एंबुलेंस तैयार रखने का भी निर्देश दिया गया। सुगम यातायात की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी छपरा, सदर को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि झंडोतोलन का मुख्य कार्यक्रम स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में सारण जिला के प्रभारी मंत्री-सह-विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री, बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह के द्वारा 09:00 बजे पूर्वाह्न में झंडोतोलन किया जाएगा।

राजेंद्र स्टेडियम अवस्थित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी का प्रदर्शन एवं पुलिस के विभिन्न प्लाटूनों के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाएगा।

9:45 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त कार्यालय भवन पर आयुक्त, सारण प्रमंडल द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

9:55 बजे पूवाह्न में सारण समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

10:10 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय भवन पर झंडोत्तोलन किया जाएगा।

10:25 बजे पूर्वाह्न जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, छपरा के कार्यालय परिसर में उप विकास आयुक्त, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

10:50 बजे पूर्वाह्न में छपरा पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

11:30 बजे पूर्वाह्न में जिला पदाधिकारी सारण के साथ-साथ जिला के वरीय पदाधिकारीगणों के द्वारा विभिन्न महादलित समुदाय के टोला / गाँव में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया जाएगा।

01 बजे अपराह्न से 03 बजे अपराह्न तक जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक / मीडियाकर्मी के साथ राजेन्द्र स्टेडियम में 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।

03:30 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न तक प्रेक्षा गृह, छपरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को राजेन्द्र स्टेडियम में बैरिकेडिंग के साथ-साथ रंग-रोगन को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बताया गया कि छपरा नगर निगम के द्वारा शहर कि विभिन्न चौक-चौराहों पर अवस्थित महापूरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन करवाया जाएगा। पुलिस परेड में डी.ए.पी. पुरुष एवं महिला प्लाटून के साथ गृह रक्षा वाहिनी एवं स्काऊट/ गाइड के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। कुल बारह विभागों के द्वारा झांकी निकालने की स्वीकृति दी गयी। इसमें शिक्षा विभाग, डी.आर.डी.ए., स्वास्थ्य, आई.सी.डी.एस., कृषि/ आत्मा एवं मद्य निषेद्य विभाग, जीविका, पी.एच.ई. डी, जिला उद्योग केन्द्र, परिवहन, नियोजन एवं डी.आर.सी.सी शामिल है।

राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रशन सारण के फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। आमंत्रण पत्र भेजने की जिम्मेवारी जिला नजारत शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को दी गयी है। संध्याकाल में आहूत सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी को राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम कराने का निदेश दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 22 से 23 जनवरी 2024 को इस संबंध में स्क्रीनिंग करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डों गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता, मो० मुमताज आलम एवं जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

नशा मुक्ति पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

छपरा: छपरा के सदर ब्लॉक स्थित बुनियाद केंद्र मे नशा मुक्ति हेतु एक दिवसीय संगोष्टि का आयोजन किया गया. जिसमे सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग छपरा सारण रशमी कुमारी के नेतृत्व मे नशा मुक्ति पर शपथ लेते जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड सारण आलोक रंजन, गाइड कैप्टन राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रियंका कुमारी, कार्यालय कर्मी, अधिकारी गण तथा स्काउट और गाइड के साथ NCC के कैडेट भाग लेते हुए।

कार्यक्रम में स्काउट और गाइड के साथ एनसीसी के क्रेडिट को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलवाया गया तथा नशा मुक्ति के प्रति अपने कर्तव्य को याद दिलाया गया साथ ही उन्हें नशा से होने वाले खतरों से भी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा क्वेश्चन रश्मि कुमारी के द्वारा अवगत कराया गया।

0Shares

बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने लिए सारण टीम रवाना

Chhapra: बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला कबड्डी संघ द्वारा दिनांक 19 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण जिला जूनियर बालक कबड्डी का ट्रायल स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में किया गया।ट्रायल का विधिवत उद्घाटन कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद सिंह एवं सचिव पंकज कश्यप ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन एवं खिलाड़ियों से परिचय के साथ किया। चयनकर्ता के रूप मे नीरज तिवारी, रोहित कुमार सिंह, ऋषिकेश कश्यप उपस्थित थे। प्रतियोगिता में सारण जिले के कबड्डी टीम के साथ कोच के रूप मे श्री रामानुज यादव रहेंगे।

चयनित 12 सदस्यीय टीम

अंशराज सिंह, उज्जवल पाठक, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार,विक्रम कुमार, अनिकेत कुमार, आशुतोष कुमार, सूरज कुमार, हिमांशु कुमार, मोनू कुमार, अभिषेक कुमार-2, प्रिंस कुमार।

सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री रमाकांत सोलंकी, संरक्षक डॉ एच के वर्मा, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, राठौर नितांत, सभापति बैठा, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास कुमार, हेमंत सिंह, कौशलेंद्र, राकेश सिंह, सुशील कुमार, सूरज कुमार, राजेश कुमार, भँवर किशोर, मृत्युंजय कुमार, दीपक कुमार सहित सभी ने शुभकामनाएं दी।

0Shares

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान : सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) को लेकर जिले में पेशेंट प्लेटफॉर्म का गठन शुरू

दरियापुर के ककरहट एचडब्ल्यूसी पर फाइलेरिया के मरीजों का बनाया गया पेशेंट प्लेटफॉर्म

Chhapra: जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर विभिन्न स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत जिले में हाथीपांव के मरीजों को जोड़कर पेशेंट प्लेटफॉर्म का गठन शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में जिले के दरियापुर प्रखंड अंतर्गत ककरहट गांव स्थित हेल्थ एंड वेसनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर स्थानीय क्षेत्र के फाइलेरिया मरीजों को जोड़कर पेशेंट प्लेटफॉर्म का गठन किया गया है। साथ ही, फाइलेरिया के मरीजों को प्लेटफॉर्म कार्यों और सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) के संबंध में विस्तार से बताया गया। बैठक में एएनएम रजनीबाला, पीरामल स्वास्थ्य के प्रखंड समन्वयक तेजनारायण गुप्ता, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के जिला समन्वयक विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड समन्वयक रंजन सिंह सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने भाग लिया।

आगामी 10 फरवरी से आईडीए अभियान का होगा शुभारंभ

वीबीडीसी घनश्याम यादव ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में 10 फरवरी से आईडीए अभियान शुरू होने वाला है। जिसको लेकर जिला स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक लोगों को दवाओं का सेवन कराया जाएगा। ताकि, आगे आने पीढ़ियाें को इस भयानक बीमारी से बचाया जा सके। 10 फरवरी से आशा दीदी घर-घर जाकर फाइलेरिया बचाव की दवा खिलाएंगी। ये दवाएं सभी को खानी है। सिर्फ दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति और गर्भवती महिलाएं को यह दवा नहीं खानी है।

आशा दीदियां डोर टू डोर भ्रमण कर लोगों को खिलाएंगी फाइलेरिया रोधी दवा: सीएचओ

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) काजल कुमारी ने फाइलेरिया मरीजों और ग्रामीणों को बताया कि 17 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान आशा दीदियां डोर टू डोर भ्रमण कर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अपने सामने कराएंगी। इन दवाओं का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। साथ ही, दवाओं का सेवन करने से फाइलेरिया से बचे रहेंगे। न केवल फाइलेरिया मरीजों के परिजन, बल्कि सभी लोगों को इन दवाओं का सेवन करना जरूरी है। ताकि, सभी को फाइलेरिया से सुरक्षित किया जा सके।

जागरूकता अभियान में सभी लोगों का सहयोग जरूरी: मुखिया

बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय मुखिया सुनिल कुमार राय ने कहा कि फाइलेरिया जैसी भयानक बीमारी समाज के लिए एक अभिशाप से कम नहीं है। इसलिए इसको नष्ट करना बेहद जरूरी है। लेकिन इस पुनीत कार्य में आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी संस्थान के द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान पंचायत के फाइलेरिया मरीजों के साथ हीं स्थानीय ग्रामीणों का भी सहोग मिलेगा। इसीलिए हम सभी लोग एक साथ मिलकर स्थानीय लोगों को आईडीए के दौरान दवाओं का सेवन करने के लिए जागरूक और प्रेरित करेंगे। इस दौरान बैठक में शामिल स्थानीय ग्रामीण देवेंद्र सिंह और रविंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान में भरपूर सहयोग करने की बात कही गई।

मील का पत्थर साबित होगा पेशेंट प्लेटफॉर्म का गठन: एमओआईसी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मेजर एसके सिंह ने कहा कि फाइलेरिया मरीजों को मिलाकर पेशेंट प्लेटफॉर्म का गठन और उनके माध्यम से लोगों को आईडीए के दौरान लोगों को जागरूक करने का कार्य काफी सराहनीय है। इससे आम लोग भी फाइलेरिया के दुष्प्रभाव को समझेंगे और अनिवार्य रूप से दवाओं का सेवन करेंगे। जो मील का पत्थर साबित होगा। यदि सभी लोग दवाओं का सेवन करेंगे तो आने वाली पीढ़ी को फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचाया जा सकता है।

पेशेंट प्लेटफॉर्म अपने आप में सराहनीय कदम: डॉ दिलीप सिंह

दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि आईडीए अभियान के दौरान पिछले दो-तीन वर्षो से सिफार के द्वारा गठित पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है। इसी को देखते हुए जिले में फाइलेरिया मरीजों का पेशेंट प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। जो अपने आप में सराहनीय कदम है। जिन प्रखंडों में पेशेंट सपोर्ट ग्रुप का गठन नहीं हो पाया है। वहां पर पेशेंट प्लेटफॉर्म की मदद से जागरूकता फैलाई जाएंगी।

0Shares

नैनी द्वारकाधीश मंदिर का जिला अध्यक्ष के नेतृत्व भाजपा नेताओ ने चलाया सफाई अभियान

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा नेताओं ने जिले के प्रसिद्ध नैनी के द्वारकाधीश मंदिर में जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पूरे मंदिर प्रांगण में सफाई अभियान चलाकर मंदिर की सफाई की.

जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर भाजपा पुरे देश में 14 जनवरी से २२ जनवरी रामलला के स्थापना उद्घाटन तक पूरे देश के मंदिरों तीर्थ स्थानों की सफाई भाजपा कार्यकर्ता नेताओं द्वारा करनी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री स्वयं सभी मंदिरों में सफाई कर रहे हैं. इस घड़ी में भाजपा सारण द्वारा नैनी के द्वारकाधीश मंदिर, राम जानकी मंदिर एवं गढ़देवी माई पर सफाई अभियान चला कर सफाई की गई और देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया गयाा.

पूर्व राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व की बात है कि अयोध्या में 500 सालों के बाद कितने संघर्षों के बाद 22 तारीख को रामलला अपने घर में विराजमान होंगे.

इस अवसर पर जिले के सभी मंदिर मठ तीर्थ स्थान पर भाजपा के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है एवं 22 तारीख को दीपोउत्सव सभी मंदिरों में किया जाएगा.

छपरा विधानसभा प्रभारी महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि प्रतिदिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर मठ एवं तीर्थ स्थानों की सफाई पूरे मनोयोग किया जा रहा है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह, मंत्री अर्धदु शेखर, सैनिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक अखिलेश कुमार सिंह, मंडल उपाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजा सिंह, भानु सिंह, अंकुर सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, रणधीर कुमार सिंह किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, इत्यादि बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।

0Shares

गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा किया जाएगा भव्य झांकी का प्रदर्शन

Chhapra: गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा भव्य झांकी का प्रर्दशन किया जाएगा। विभागीय झांकियां को और भव्यता प्रदान करने के लिए उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी कि अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कि गयी। उप विकास आयुक्त के द्वारा समिति के सदस्यों को झांकी की भव्यता हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम में अभी भाषण के उपरांत झांकी का आयोजन किया जाता है। बताया गया कि विभिन्न विभागों के द्वारा जल-जीवन-हरियाली, शराब बंदी, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बाल-विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन, सात निश्चय, शिक्षक नियुक्ति आदि सरकार के प्रमुख जनपयोगी योजनाओं की आकर्षक झाँकी को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जायेगा।

झाँकी प्रदर्शन में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वालों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम में झांकी का प्रदर्शन होने के उपरांत सभी झांकी कतार पूर्वक राजेंद्र स्टेडियम से थाना चौक, नगर पालिका चौक होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

उप विकास आयुक्त द्वारा समिति के सदस्यों से दिनांक 20.01.2024 के पूर्व विभिन्न विभागों झाँकी हेतु संकल्पना प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि दिनांक 22 जनवरी 2024 तक सभी प्रस्तावों को देखकर झाँकी संबंधी अंतिम निर्णय लिया जा सके। उप विकास आयुक्त द्वारा समिति के सदस्यों से विचार विमर्श किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

0Shares

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों में अभिनन्दन कार्यक्रम का होगा आयोजन: चांदनी प्रकाश

प्राण प्रतिष्ठा के दिन लाखों दीयों से जगमग होगा छपरा

छपरा: श्री राम जानकी मंदिर समिति की अध्यक्ष व छपरा नगर निगम की मेयर प्रत्याशी इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा की 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे शहर में उत्सव माहौल रहेगा. बता दें की चान्दनी प्रकाश की अध्यक्षता में छपरा शहर में पिछले साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात शोभा यात्रा निकाली जायेगी.

उन्होंने छपरा शहर के विभिन्न पूजा समितियां से अलग-अलग स्थान पर व मंदिरों में अभिनंदन समारोह का आयोजन करने की अपील की, इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्री राम जानकी मंदिर समिति द्वारा मन्दिर में रामचरितमानस का पाठ व कई तरह के पूजा पाठ आयोजन किए जाएंगे पूरे शहर वासियों से उन्होंने अपील किया की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे शहर के वक एक घर में पांच- पांच दीया जलाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को छपरा में मतदान भी होगा, ऐसे में उन्होंने लोगों से पहले मतदान करके पूजा उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्री राम जानकी मंदिर समिति परिसर में रामचरितमानस का पाठ का आयोजन किया जायेगा, इस दौरान उन्होंने लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के मुख्य पार्षद के रिक्त पद पर उप निर्वाचन हेतु दिनांक 22 जनवरी 2024 को मतदान एवं मतगणना दिनांक- 24 जनवरी 2024 को होना निर्धारित है। सम्बद्ध 45 वार्डों में 196 मतदान केन्द्र बनाए हैं।

सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न0)-सह- जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के निमित्त एवं विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण एवं सूचनाओं को संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उस पर अनुश्रवण कर यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमण्डल स्तर पर अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष तथा नगर निकाय स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जो दिनांक 20.01.2024 से 24.01.2024 तक तक कार्यरत रहेगा। अनुमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का दायित्व अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा का दिया गया है।

नियंत्रण कक्ष मतदान हेतु निर्धारित तिथि के दो दिन पूर्व से मतदान समाप्ति एवं पोल्ड सामग्रियां वज्रगृह में जमा होने तथा मतगणना समाप्ति तक कार्य करेगा। मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष प्रातः 05.00 बजे से कार्यरत हो जायेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं- 06152-242444 है। इसके प्रभार में मो० जावेद इकबाल, सारण, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 9934712122 रहेगें। इनके सहयोग के लिए श्री मिथिलेश कुमार, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी, सारण, मो0- 9709595004 को प्रतिनियुक्ति किया गया है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों के बीच कार्य का पालीवार विभाजन करना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कर्मचारी सुपर जोनल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सेक्टर दण्डाधिकारी, पेट्रॉलिंग दण्डाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित अंचल अधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष से लगातार सम्पर्क स्थापित कर सूचनाओं को संग्रहित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली सूचनाओं/शिकायतों को पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी यह दायित्व होगा कि मतदान दलों के योगदान की स्थिति, मतदान कर्मियों के अंतिम प्रशिक्षण की स्थिति,मतदान दलों को नियुक्ति पत्र वितरण करने की स्थिति, मतदान दलों के बीच सामग्री वितरण की स्थिति एवं अन्य सामान्य सूचनाएं यथा आवासन शौचालय, पेयजल, भोजनालय, वाहन आदि की व्यवस्था से संबंधित सूचनाएं एकत्रित करना।

मतदान हेतु निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व नियंत्रण कक्ष निर्वाची/सहायक निर्वाची पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर मतदान दलों के निर्धारित योगदान स्थल से मतदान केन्द्रो पर प्रस्थान की स्थिति, मतदान दल एवं पुलिस बल के मतदान केन्द्र पर पहुंचने की स्थिति, PCCP के योगदान की स्थिति, PCCP के बीच मतदान सामग्री वितरण, PCCP के लिए निर्धारित योगदान स्थल से प्रस्थान की स्थिति की जानकारी रखना।

मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी सूचनाएं प्राप्त करेंगे एवं प्राप्त होने वाली विभिन्न प्रकार के सूचनाओं/शिकायतों पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेंगे। गश्ती दल दण्डाधिकारी से मतदान केन्द्र पर मतदान सामग्री ससमय उपलब्ध होने की जानकारी प्राप्त करना। सेक्टर/जोनल/सुपर जोनल दण्डाधिकारी से मतदान प्रारम्भ होने की सूचना प्राप्त करना। मतदान प्रारंम्भ होने के प्रत्येक दो-दो घंटे पर जोनल दण्डाधिकारियों से मतदान प्रतिशत की सूचना प्राप्त करना, मतदान समाप्ति पर मतदान प्रतिशत की सूचना प्राप्त करना।

सभी मतदान केन्द्रों से पोल्ड ई०वी०एम० के साथ मतदान दलों के प्रस्थान की सूचना प्राप्त करना, पोल्ड ई०वी०एम० वज्रगृह में जमा होने की सूचना प्राप्त करना, मतदान के दिन जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि विभिन्न श्रोतों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं/शिकायतों को प्रभारी पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर उस पर की जाने वाली कार्रवाई का आदेश प्राप्त कर लेंगे, साथ ही संबंचित पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त सूचना, शिकायत पर की गयी कार्रवाई का विवरणी संधारित पंजी में अंकित करेंगे एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी पदाधिकारी महत्वपूर्ण सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न०) सह जिला पदाधिकारी के अवलोकनार्थ भेजेंगे।

उप निर्वाचन पदाधिकारी, सारण छपरा पंजी तैयार कर मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात प्रत्येक दो घंटे पर मतदान का प्रतिशत संकलित करेगा। जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सारण, राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त विभिन्न प्रपत्र जिला नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध करायेंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी, सारण छपरा विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार कर जहां आवश्यक हो तो अधोहस्ताक्षरी से अनुमोदन प्राप्त कर राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना को भेजेंगे। मतदान के अवसर पर विधि व्यवस्था संबंधी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में समुचित संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति पुलिस अधीक्षक, सारण छपरा सुनिश्चित करेंगे। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को बैठने की व्यवस्था अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर छपरा सुनिश्चित करायेंगे।

मतदान की तिथि के एक दिन पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण, छपरा दो छोटे वाहन ईधन सहित की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में करेंगे, ताकि आवश्कतानुसार इसका प्रयोग किया जा सके। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, छपरा मतदान की तिथि को एक Ambulance एवं प्राण रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्त्ति जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार करेंगे तथा सदर अस्पताल में दो सुरक्षित टीम रखेंगे।

जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, सारण जिला नियंत्रण कक्ष में छपरा नगर निगम का Communication plan तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सारण, छपरा जिला नियंत्रण कक्ष में दो सुरक्षित विडियोग्राफर एवं मतदान केन्द्र की सूची की छायाप्रति उपलब्ध करायेंगे। इसके अतिरिक्त निर्वाची पदाधिकारी नगर निकाय स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करेंगे एवं इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सारण को उपलब्ध करायेंगे। जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी, मीडिया कोषांग जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना एवं इसमें कार्यरत दूरभाष के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

 

0Shares

सर्दियों में दिल्ली एनसीआर एवं देश के अन्य प्रदेशों सहित बिहार के कई शहरों की हवा प्रदुषित हो चुकी हैं। सर्दियों में गंगा के मैदानी भाग में बसे उत्तर बिहार के शहरों वायु प्रदुषण कहर बरपा रहा है।

इन शहरों की वायु गुणवत्ता ए क्यू आई 300 – 400 के बीच बनी हुई है जो बहुत खतरनाक है। उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच AQ I को अच्छा 51 और 100 के बीच संतोषजनक 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब 401 से 500 के बीच बेहद खराब और 500 के ऊपर गंभीर माना जाता है। भागलपुर, आरा, छपरा, पटना, राजगीर, किशनगंज जैसे शहर प्रदुषित वायु के गिरफ्त में है।

बिहार में सड़कों की धूल, गाडियां, कचरों के जलने के अलावा भौगोलिक परिस्थितियां जैसे जलौढ़, मिट्टी, बाढ़ आदि के कारण उपजी धूल को वायु प्रदुषण के लिए ज़िम्मेदार माना जा रहा है। नागरिकों के द्वारा सड़कों पर कचड़ा फेंकने, नगर निगमों की लापरवाही के कारण सफाई नही होने एवं उसपर गाड़ियों के चलने से धूलकण उड़ने से वायु प्रदुषण बढ़ रहा है।

वायु प्रदूषण जहर का काम कर रहा है जो धीरे धीरे मनुष्य के शरीर को क्षति पहुंचाता हुआ उम्र को कम करता जा रहा है। गंदी हवा गैसों और कणों का जटिल मिश्रण है। PM 2.5 कण जिनमे से कुछ इतने छोटे होते हैं कि वे रक्त प्रवाह मे चले जाते है जो बहुत घातक होते हैं। 2019 मे वायु प्रदूषण घर के अंदर और बाहर, दुनिया भर मे लगभग सात करोड़ मौतों मे यौगदान देने अनुमान है जो वैश्विक मृत्यु दर का लगभग 12 प्रतिशत है।

‌इसका असर शरीर के विभिन्न प्रणाली को प्रभावित करता है। सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के लंबे समय तक सम्पर्क में रहने से संज्ञात्मक गिरावट हो सकती है। मस्तिस्क की संरचना मे परिवर्तन से अल्जाइमर रोग का खतरा बढ़ जाता है।

तंत्रिका प्रणाली ( Nervous System ) : प्रदूषण न्यूरो डेवलपमेंटल विकारों और पार्किनसन्स से होने वाली मौतों से जुड़ा हुआ है। कण केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र की यात्रा कर सकते हैं और प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को सक्रिय कर सकते हैं।

‌हृदय प्रणाली ( Cardio Vescular System ) संसर्ग हृदय रोगों से मृत्यु के बढ़ते जोखिम से जुड़ा है जिसमें कोरोनरी धमनी रोग, दिल का दौरा, आघात और रक्त के थक्के शामिल हैं।

‌श्वसन प्रणाली ( Respiratory System ) प्रदूषण वायु मार्गों को परेशान कर सकता है और सांसों की तकलीफ, खांसी, अस्थमा और फेफड़ों के कैंसर का कारण बन सकता है। यह Chronic Obstructive Pulmonary Disease ( COPD ) में खतरे को बढ़ा सकता है।

अंतः स्त्रावि तंत्र ( Endicrine System ) कण प्रदूषण एक अंत स्त्रावी अवरोधक है जो मोटापा और मधुमेह जैसे रोग होते हैं। दोनों हृदय रोग के लिए जोखिम है। गुर्दे की प्रणाली ( Renal System ) लम्बे समय तक सूक्ष्म कणों में वायु प्रदूषण के संपर्क मे रहने से क्रॉनिक किडनी रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। शहरी क्षेत्रों में गुर्दे की बीमारी की दर सबसे अधिक है।

‌प्रजनन प्रणाली ( Reproductive System ) प्रदुषण कम, प्रजनन क्षमता और असफल गर्भधारण से जुड़ा हुआ है। प्रसव पूर्व संसर्ग से समय से पहले जन्म, जन्म के समय वजन और सांस की बीमारियां हो सकती हैं।

प्रदूषण के कारण सांस की बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। मेडिकल जर्नल लॉसेंट मे प्रकासित एक अध्ययन के मुताबिक़ तीन दशक में सांस की बीमारी Chronic Obstructive Pulmonary Disease से पीड़ित मरीजों की संख्या देश में करीब 4.2 % व 2.9% लोग अस्थमा से पीड़ित हैं। इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण को माना गया है। प्रदूषण के कारण कम उम्र के लोगों में भी फेफड़े का कैंसर देखा जा रहा है। जो लोग धुम्रपान नही करते वे भी फेफड़े के कैंसर का शिकार हो रहे हैं।

वायु प्रदूषण एवं पर्यावरण सम्बन्धित समास्याओं को समझने , विश्लेषण करने और समाधान के लिए सरकार और जनता दोनों में जागरूकता की आवश्यकता है अन्यथा भावी पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी।

यह लेखक के निजी विचार हैं

लेखक डॉ प्रशांत सिन्हा, पर्यावरणविद हैं 

 

0Shares

शिक्षा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को दी गई लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव, बिहार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विभागों की लोकोपयोगी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व से संचालित ‘जन-संवाद’ कार्यकम की तर्ज पर ‘शिक्षा संवाद’ कार्यकम आयोजित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इन लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा होती है तथा कभी कभी उन्हें इसके लाभ से वंचित रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में शिक्षा संवाद आयोजित करने का निदेश सरकार से प्राप्त हुआ है।

यह शिक्षा संवाद जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा और इसका कार्यकम इस प्रकार से तैयार किया गया है कि निर्धारित अवधि में जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय आच्छादित हो जाय।

0Shares

डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के बनियापुर एवं दाउदपुर थाना लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक-16.01.24 को बनियापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली की सा०-नगडीहा स्थित बगीचा के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 06 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाईकिल एवं 9 मोबाइल को जब्त किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-23/24, दिनांक-16.01.24, धारा-399/402/413/414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

पकड़ाये अपराधियों के द्वारा बनियापुर थाना कांड संख्या-17/24 में दिनांक 10.01.24 को मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया है।

साथ ही दाउदपुर थाना कांड संख्या-12/24 में दिनांक 12.01.24 को मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्‌तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. सुदीप कुमार शर्मा, पिता स्व० ओमप्रकाश शर्मा, सा०-भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

2. सोनू कुमार शर्मा, पिता सत्येंदर शर्मा, सा०- भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

3. नंदू राय, पिता चंद्रमा राय, सा०- भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

4. संदीप कुमार, पिता अजय राम, सा०- भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

5. मुन्ना कुमार, पिता योगेन्द्र मांझी, सा०-हंसराजपुर, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।

6. सत्या कुमार, पिता संजय गिरी, सा०-नगडीहा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।

➤ जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः

देशी कट्टा-03, जिंदा कारतूस-03, मोबाइल -07 लूट की मोबाईल-02, एवं लूट की मोटरसाईकिल-03|

संदीप कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या-66 /23, धारा-30 (a)/41 बि० म० नि0 एवं उत्पाद अधि०।

2. जलालपुर थाना कांड संख्या-266/22, धारा-30 (a)/41 बि० म० नि0 एवं उत्पाद अधि०

नंदू राय का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या 116/22, धारा-342/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स अधि0 |

2. जलालपुर थाना कांड संख्या-263/22, धारा-147/148/149/295/497/353/504 भा0द0वि0 1/2

> सुदीप कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या 19/22, धारा-366 (ए)/34 भा0द0वि0

मुन्ना कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या 209/20, धारा-414/34 भा0द0वि0

0Shares