Chhapra: शीतलहरी व सर्द हवाओं से ठंड को देखते हुए समाजसेवी व भाजपा नेता, धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने गड़खा विधानसभा के डुमरी पंचायत में रसूलपुर, सिंगही, टिकुलिया टोला, डुमरी ,चंदेल टोला, मुकुंदराय टोला, मदन पट्टी गांवों में कम्बल वितरण कर इस विधानसभ के साथ साथ छपरा और सोनपुर विधानसभा के सभी गांवों, टोला मोहल्ला में गरीब, जरूरतमंद के घर घर जा कम्बल वितरण आभियान प्रारम्भ किया।

डुमरी पंचायत में शुक्रवार के देर रात और शनिवार की सुबह, ठंड से ठिठुरते गरीब,असहाय, निर्धन लोगों के बीच समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिला तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल गए। धर्मेन्द्र कुमार सिंह का धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए। ठण्ड की इस रात में उनका हाल चाल देखने आए व कंबल देकर मदद करने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की। साथ ही धर्मेन्द्र कुमार सिंह की इस पहल की सराहना की।

वहीँ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गरीब व निर्धन, असहायों को सर्दी से बचाव के लिए गड़खा, छपरा, सोनपुर विधानसभा के गांवों, मुहल्लो, नुक्कड़, चौक, चौराहा, बाजार आदि जगहों पर बेसहारा लोगों के बीच यह कम्बल वितरण अभियान के तौर पर निरंतर चालू रहेगा।

देर रात कंबल वितरण होता देख लोगों ने कहा की उन्होंने सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कम्बल वितरण कर खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है। मौके पर श्याम बाबू राय, राम बाबू सिंह, विश्वकर्मा शर्मा, बिजलाल महतो, दुर्गा महतो, श्याम बाबू राय, कामेश्वर राय आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: दिघवारा प्रखंड के पंचायत सरकार भवन बरूआ में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में आम जनों ने भाग लिया। जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए सक्षम अधिकारी/कार्यालय से मिले, बिचौलियों से बचे। उन्हें कहा कि उपस्थित अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी समस्या का पंचायत में समाधान हो, उसी अनुसार पंचायत में अधिकारी/कर्मी की बहाली की गई है, ताकि आपको सभी सुविधा का लाभ ससमय मिले। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का युग है। सबके पास स्मार्ट फोन है। संबंधित विभाग के वेबसाइड पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पंचायत का सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग करें, ताकि ये पंचायत आत्मनिर्भर/समृद्ध हो सके। आपका दायित्व है कि एक आदर्श पंचायत बनाए। उन्होंने पंचायत WPU निर्माण चर्चा करते हुए स्वच्छता कर्मियों को यूजर चार्ज देने का अनुरोध किया ताकि स्वच्छ एवं समृद्ध गांव का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में काफी चीजें बदली हैं। स्कूल, पानी, अच्छी रोड बन गयी है। पंचायत विकास की ओर अग्रसर है। बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए अस्पताल में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न योजनाओं जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपने हुनर को पहचाने, हुनरमंद बने और आगे बढ़े। डीआरसीसी की योजना का लाभ लें। महिला सशक्तिकरण में जीविका दीदी बन कर अपनी बातों को रख रही हैं यह भी अपने-आप मे एक मायने रखता है। महिला सशक्तिकरण की ओर समाज काफी आगे आयी है। बेटी के जन्म से शिक्षा तक विभिन्न योजनाओं से अच्छादित है। बेटी के जन्म को उत्सव के रूप में मनाया जाए। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा कुरीतियों को दूर करें। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है, जब मेरे माता-पिता ने अवसर दिया शिक्षा ग्रहण करने की, तभी आज हम यहां पहुंचे हैं। अपने बच्चों को भी मौका दें। सामाजिक बुराइयों से बच्चों को दूर रखें। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप खेती-बाड़ी कर रहे हैं तो कृषि विभाग से जुड़े सभी योजनाओं का लाभ लें।मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताए गए योजना का भी लाभ लें।

बताया गया कि सरकार के विभिन्न विभागों के लोक कल्याणकारी योजना का लाभ कितने लोगों ने लिया है तथा उनसे कितने लोग वंचित हैं, इसे जनसंवाद कार्यक्रम द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइ‌याँ/कुरीतियाँ बाल विवाह, दहेजप्रथा, इसके लिए जागरूक होना है तथा इस अपराध से बचना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के समस्याओं के लिए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इसी प्रकार साइबर अपराध के लिए साइबर थाना की स्थापना की गई है। जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप सभी स्वच्छता अभियान से जुड़े और गांव को समृद्ध व स्वच्छ बनाने में प्रशासन को सहयोग करें। अपने दायित्व को समझे, यूजर चार्ज दें ताकि सर्वेक्षता कर्मी/प्रवेक्षक का नियमित तौर पर रखा जा सके।

डीआरसीसी के माध्यम से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, Startup आदि की भी जानकारी दी गई। जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा जन–समूह को जिले में संचालित सरकार की महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

0Shares

इंडिया गठबंधन ने सांसदों के निलंबन के विरोध में किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

Chhapra: इंडिया गठबंधन के तत्वावधान में विपक्षी सांसदों के अकारण निलंबन के विरोध में प्रदर्शन मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें गठबंधन की राजद, जदयू, कांग्रेस, सी पी (आई), सी पी एम सहित सभी दलों ने भाग लिया।

विरोध प्रदर्शन नगर निगम से शुरू होकर थाना चौक, म्युनिसिपल चौक होते हुए गुजरी और नगर निगम में एक सभा के रूप में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए सारण राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि विपक्षी सांसदों का निलंबन गैर लोकतांत्रिक है

जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने अपने संबोधन में कहा कि देश ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ की स्थिति से गुजर रहा है। मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक पर सांसद यदि संसद भवन में और गृह मंत्री से सवाल नहीं पूछेंगे तो किससे पूछेंगे ? सी पी आई के सुरेंद्र सौरभ ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संसद के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इतने सांसदों को एक साथ निलंबित किया गया है।

पूर्व मंत्री व जदयू के मुनेश्वर चौधरी ने इसे केंद्र सरकार के अहंकार का परिणाम बताया। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि दुनिया में बड़ी-बड़ी हिटलरशाही का वजूद समाप्त हो गया है और इस मोदीशाही का भी अंत होगा। राज्य परिषद सदस्य चंदेश्वर राय ने कहा कि हमलावरों का संसद में प्रवेश कैसे हुआ इसका जवाब सरकार को देना ही होगा? इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जहांगीर आलम मुन्ना, राजद नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, भूतपूर्व विधायक मुद्रिका राय, राधे कृष्णा यादव जदयू प्रदेश महासचिव सत्य प्रकाश यादव, उपेंद्र राय, राम राय, कमलेश राय, हरे लाल यादव, सागर नौशेरवाँ आदि ने भी सभा को संबोधित किया। उक्त जानकारी राजद जिला प्रवक्ता डॉ अमित रंजन ने दी।

0Shares

Chhapra: जन सुराज मिलन समारोह का हथुआ मार्केट में गुरुवार को आयोजन किया गया। इस दौरान युवा समाजसेवी ई. चांदनी प्रकाश दर्जनों समर्थकों  के साथ जन सुराज में शामिल हुईं। एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने उन्हें पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर जन सुराज में शामिल कराया।

इस दौरान ई. चांदनी प्रकाश ने कहा कि प्रशांत किशोर बीते 15 महीनों से जन सुराज पदयात्रा कर रहे हैं, इससे मैं काफी प्रभावित हुई। यही वजह है कि मैं जन सुराज परिवार में शामिल हुई हूं और छपरा के विकास तथा यहां के जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।

समारोह में मुख्य अतिथि ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता जन सुराज को एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में जन सुराज में जितने लोग आए हैं वो कुछ लेने नहीं बल्कि नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने आए हैं। उन्होंने ई. चांदनी प्रकाश के शामिल होने पर कहा कि इनके आने से जन सुराज अभियान को बल मिलेगा।

ई. चांदनी प्रकाश के साथ जन सुराज में अरुण प्रकाश, सवालिया पांडेय, राकेश कुमार, मुकेश कुमार सोनी, सत्य प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद अलाउद्दीन, नौशाद आलम, मोहम्मद आजाद, सूरज प्रकाश सोनी, अरुण कुमार गुप्ता, जय प्रकाश सोनी (जेपी सेनानी), सोनू कुमार, अमित कुमार, राजेश प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम पुकार मेहता ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सभापति अशोक सिंह, महासचिव अभय सिंह, जिला अभियान समिति के संयोजक मुन्ना भवानी, सह संयोजक राहुल कुमार सिंह, कविता सिंह, संपत राम राही, खुर्शीद नय्यर, अमिता सहनी, मनोरमा कुमारी, उदय शंकर सिंह, विनोद मांझी , राजेश नाथ प्रसाद उर्फ मुन्ना जी,ओम प्रकाश गुप्ता , आनंद मोहन उर्फ गार्ड साहब सहित सैकड़ों की संख्या में जन सुराजी शामिल रहे. मंच संचालन नवनीत यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने किया।

0Shares

Chhapra: शहर के कचहरी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया योगिनिया कोठी के समीप रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मोबाइल लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक की चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी. घटना गुरुवार शाम की है।  मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राठौर टोला निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र अंकित कुमार (18)  के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायलों में राठौर टोला निवासी आशीष कुमार एवं सचिन कुमार शामिल है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कचहरी रेलवे स्टेशन के पास से चाय पीने के बाद योगिनिया कोठी के समीप रेलवे ओवरब्रिज होते हुए अपने घर जा रहे तीन दोस्तों से ओवरब्रिज के नीचे खड़े अपराधियों के द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। इसी दौरान अंकित उन अपराधियों से उलझ गया। जिसके बाद अपराधियों ने उसके ऊपर चाकू एक के बाद एक की वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसका मोबाईल छिन लिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे आशीष कुमार पर भी अपराधियों ने हमला बोल दिया. जिससे दोनों घायल हो गए। जिसके बाद सभी अपराधी भाग गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।  

इस संबंध में सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि करीब 07:00 बजे शाम में छपरा कचहरी रेलवे फुट ओवर ब्रीज के नीचे अंकित कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता मिथलेश सिंह, आशीष कुमार, उम्र-17 वर्ष, पिता अभय सिंह, दोनों सा0 राठौर टोला, थाना मुफ्फसिल, जिला सारण को 2-3 अज्ञात अपराधियों द्वारा उनका मोबाईल लूटने के क्रम में विरोध करने पर उन्हें चाकू मार कर जख्मी करने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद नगर थाना पुलिस दल एवं छपरा जी0आर0पी0 थाना ने घटनास्थल पर पहुच कर जख्मियो को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। जहा ईलाज के क्रम में अंकित कुमार की मृत्यु हो गई तथा जख्मी आशीष कुमार ईलाजरत है। घटना के संबंध में छपरा जी0आर0पी0 थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए 22 जनवरी को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार 21 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

मेयर पद के नामांकन के लिए सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।

उप विकास आयुक्त कार्यालय में सभी प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे। इसके साथ ही सहायक निर्वाची पदाधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक क्यूम अंसारी, बीडीओ सदर विनोद आनंद, बीडीओ बनियापुर कर्पूरी ठाकुर, बीडीओ रिविलगंज लालबाबू पासवान, सीओ सदर सत्येंद्र सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सदर अलका कुमारी, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, बीसीओ सदर कमलेश कुमार एवं प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक दिनेश कुमार को बनाया गया है।

अधिसूचना 21 दिसंबर 2023 को जारी होगी। नामांकन की प्रक्रिया 21 से 29 दिसंबर 2023 तक होगी। संविक्षा 30 से 1 जनवरी 2024 को होगी। नाम वापसी 2 जनवरी से 4 जनवरी तक होगी। मतदान 22 जनवरी 2024 को होगा। जबकि मतगणना 24 जनवरी 2024 को होगी। नामांकन  11 बजे पूर्वाह्न से 3:00 अपराह्न तक होगा। 

चुनाव को लेकर निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। छपरा नगर निगम के 45 वार्ड में नए सिरे से मतदाता सूची बनाया गया है। एक लाख 76 हजार 187 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

0Shares

Chhapra: केंद्रीय विद्यालय छपरा के प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में की गई।

बैठक के क्रम में निर्देश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग आवश्यकता अनुसार प्रिंसिपल के साथ बैठक कर जी प्लस 5 भवन का मॉडल एस्टीमेट तैयार करेंगे। नया भवन वर्तमान में परिसर में ही जर्जर भवन की जगह पर बनवाया जाएगा। जिसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जल जमाव की समस्या के निदान हेतु बुडको एवं नगर आयुक्त को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।

विद्यालय के नाले को नमामि गंगे के तहत बनने वाले नाले से जोड़ा जाएगा। केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया । फरवरी में आयोजित होने वाले वार्षिक खेलकूद दिवस हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। तत्पश्चात केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

0Shares

Chhapra: बिहार स्टेट बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान बुधवार को हुआ। छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में मतदान के लिए 3 बूथ बनाए गए थे।

स्टेट बार काउंसिल के 25 पदों के लिए अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतदान को लेकर न्यायालय परिसर में सुबह से ही गहमा गहमी देखी गई।

अधिवक्ताओं ने पंक्तिबद्ध होकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।

0Shares

Chhapra: राज्य में प्रखंडों एवं सुदूर पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु बस उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र एवं प्रखंडों से जिला मुख्यालय तक आम जनों को यात्री परिवहन सुविधा व्यवस्था सुलभ कराना एवं राज्य में बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का सृजनकरना है।

इस योजना के तहत बस क्रय के लिए प्रति बस 5 लाख रुपए अनुदान का भुगतान किया जाएगा। बुधवार को सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने इसके लिए प्रचार रथ को रवाना किया।

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार 5 लाख रुपए का अनुदान प्रदान करेगी। इस योजना के तहत सारण जिले के 19 प्रखंडों में 7- 7 लाभुकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 133 का लक्ष्य रखा गया है जबकि अब तक 94 आवेदन मिल गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है।

इस योजना के तहत रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और आवागमन में भी सहूलियत होगी।

0Shares

उत्तर प्रदेश के मजदूर की मढ़ौरा में हत्या, ईट भट्ठे पर काम करता था मजदूर

Chhapra: छपरा के मढ़ौरा में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक ईट भट्टा मजदूर को गोलीमार हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने बीड़ी नहीं देने पर उस मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेज पूर्व पंचायत के लेरुआ स्थित सुरेश महतो के चिमनी पर घटित हुई है. घटना बीती रात्रि करीब 9:00 की बताई जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है की बाइक पर सवार कुछ अपराधी चिमनी पर पहुंचे जहां चार मजदूर काम कर रहे थे अपराधियों के द्वारा बीड़ी की मांग की गई जिस पर मजदूर ने कहा कि हम बीड़ी नहीं पीते हैं तब उसे नीचे बुलाया गया जैसे ही मजदूर नीचे आया उसके सीने में सटाकर गोली मार दी गई.

गोली लगते ही मजदूर फिर वापस ऊपर गया और गिर कर दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पहचान यूपी के इलाहबाद जिले के कुशाम्भी निवासी राकेश पासी के 23 वर्षीय पुत्र ललन कुमार उर्फ़ लवलीन के रूप में की गयी है.

लवलीन 15 दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए आया था. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: शहर मे सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा दो धावा दल के माध्यम से छापमारी किया गया।

छापमारी के दोनो धावा दल का नेतृत्व उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह के द्वारा किया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए लगातार छापमारी करके निगम क्षेत्र मे प्लास्टिक उपयोग करने वालो को आर्थिक दंड लगाया गया।

 एक जुलाई 2022 से सम्पूर्ण बिहार मे सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है । शहर मे अब प्रतिदिन जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक थोक एवं खुदरा विक्रताओ को ड्राइव करके पूर्ण रूप से बंद कराने के आदेश दिया गया है।

नगर निगम के नगर आयुक्त के आदेशानुसार प्रतिदिन छापमारी किया जा रहा है।उप नगर आयुक्त के नेतृत्व मे छापमारी करके 8900 रुपया वसूला गया और 20 kg प्लास्टिक जब्त किया गया।

छापामारी दल मे नीरज कुमार झा, नगर प्रबंधक, सहायक लोक स्वच्छता एवं आपसिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, पृथ्वी राय, नसीम आरिफ, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, अभिनव कुमार, नितेश चौहान, शुभम आदि थे। 

0Shares

Chhapra: सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त अधिसूचना में निहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत सारण समाहरणालय अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित कार्यालय परिचारियों को उच्चत्तर पद निम्नवर्गीय लिपिक के विहित वेतनमान (वेतन स्तर-02) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया गया है।

विदित हो कि इसके पूर्व सन 1991 में लगभग 30 वर्षों के पूर्व प्रोन्नति दी गई थी।वरियता क्रमांक मूल कोटी 47-आत्मा सहाय, 50- ललितेश्वर कुमार,64- जय प्रकाश कुमार, 85- पवन कुमार साह, 88- रवि कुमार, 89- अभिनेष कुमार, 90-छोटू कुमार पाण्डेय एवं 95- सूर्य प्रकाश राय शामिल है।

जिलाधिकारी अमन समीर  के द्वारा बताया गया कि यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त अधिसूचना में निहित शर्तों के अधीन है। उच्चत्तर पद के साथ विहित वेतनमान का आर्थिक लाभ निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर उनके पदस्थापन कार्यालय में योगदान की तिथि से अनुमान्य होगा। निर्धारण के अनुसार अकार्यकारी प्रभार की यह व्यवस्था सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन सिविल अपील संख्या-4880/2017, बिहार सरकार बनाम अन्य में पारित होने वाले अंतिम आदेश के फलाफल से प्रभावित होने की शर्त पर अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार प्रदान की जा रही है।

0Shares