बिहार की 40 लोकसभा सीट पर कितने मतदाता करेंगे मतदान, आ गया आंकड़ा

Patna: बिहार की 40 लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू है. मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है ऐसे में किस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करेंगे इसका आंकड़ा भी सामने आ गया है.

बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की अपडेट संख्‍या

1. वाल्‍मीकिनगर — 18150732

2. पश्चिम चंपारण — 1741105

3. पूर्वी चंपारण — 1776305

4. शिवहर — 1814961

5. सीतामढ़ी — 1904566

6. मधुबनी — 1918763

7. झंझारपुर — 1986590

8. सुपौल — 1911396

9. अररिया — 1985549

10. किशनगंज — 1820318

11. कटिहार — 1812246

12. पूर्णिया — 1881293

13. मधेपुरा — 2057837

14. दरभंगा — 1771584

15. मुजफ्फरपुर — 1849028

16. वैशाली — 1848911

17. गोपालगंज — 2010682

18. सीवान —1881115

19. महाराजगंज — 1924476

20. सारण — 1789914

21. हाजीपुर — 1949189

22. उजियारपुर — 1724753

23. समस्‍तीपुर — 1800893

24. बेगूसराय — 2178221

25. खगडि़या — 1824990

26. भागलपुर — 1926316

27. बांका — 1838957

28. मुंगेर — 2027616

29. नालंदा — 2272519

30. पटना साहिब — 2263319

31. पाटलिपुत्र — 2052596

32. आरा — 2156040

33. बक्‍सर — 1913488

34. सासाराम — 1898970

35. काराकाट — 1868138

36. जहानाबाद — 1660460

37. औरंगाबाद — 1862027

38. गया — 1803744

39. नवादा — 1990464

40. जमुई — 1899003

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेयी ने वैदिक विधि विधान से सरस्वती पूजा किया। विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एवं शुभ मुहूर्त में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर की गई सरस्वती पूजा में कुलपति एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ ज्योति बाजपेयी ने यजमान की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि सरस्वती पूजा हमारी सांस्कृतिक विरासत में सम्मिलित है। हमें अपने विरासत को अक्षुण्ण रखना चाहिए। इस पूजा के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के एसओ राजीव कुमार पाठक एवं रनधीर कुमार यादव ने प्रमुख भूमिका निभाई। यह पूजा सभी अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के आर्थिक सहयोग से की गई।

इस अवसर पर प्रो हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रो रणजीत कुमार कुलसचिव, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, पी ए सुनील कुमार सिंह, रंजन, दीपक विकास कुमार यादव, अंसारी आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: आगामी 15 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा 2024 को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी-सह उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर परीक्षा संपन्न कराने का निदेश दिया गया।

इस संबंध में स्पष्ट कहा गया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। ये बातें अपर समाहर्ता सारण, मो0 मुमताज आलम ने स्थानीय प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलेरी में आयोजित ब्रीफिंग में दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी होगी।

अपर समाहर्ता सारण ने परीक्षा के संचालन की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु सारण जिला में 67 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र में 52 (छात्र के लिए 34 एवं छात्रा के लिए-18 केंद्र), सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में छात्रा से लिए 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र में छात्रा के लिए 09 परीक्षा केन्द्र शामिल है। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की कुल संख्या -75524 है। जिसमें सदर अनुमंडल में 57961, मढ़ौरा अनुमंडल में -11362 एवं सोनपुर अनुमंडल में 6201 परीक्षार्थी हैं।

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 से अपराह्न 05:00 बजे तक होगी। परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बोर्ड के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी-सह- उड़नदस्ता दण्डाधिकारी/सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर अवस्थित होंगे एवं परीक्षा की समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर सी. सी. टी. वी लगाया जाएगा ताकि बाहर से परीक्षा में बाधा पहुँचाने वालों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया।

सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया गया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सिटिंग प्लान बोर्ड के द्वारा निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए सुनिश्चित करेंगे। सिटिंग प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावा परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। एक बेंच पर दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लू टूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस, आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईट की व्यवस्था कराने का भी निदेश दिया गया।

कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसके सफल संचालन हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाएँगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों को 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या- 06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा।

0Shares

14 सदस्यीय सारण एथलेटिक्स टीम अहमदाबाद रवाना

19 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट में लेगी भाग

Chhapra: सारण की 14 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम गुजरात के अहमदाबाद के लिए रवाना हुई. टीम को सारण जिला एथलेटिक्स संघ के महासचिव गजेंद्र कुमार सिंह और प्रायोजक ई. अजित कुमार सिंह ने रवाना किया.

टीम छपरा जंक्शन से साबरमती एक्सप्रेस द्वारा अहमदाबाद के लिए रवाना हुई. वह एएफआई के तत्वावधान में 16 से 18 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 19 वीं नेशनल जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट के विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगी. टीम को रवाना करते हुए महासचिव श्री सिंह और प्रयोजक श्री अजित ने उनका मनोबल बढ़ाया.

उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सारण की टीम प्रतिस्पर्धा में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम देश के स्तर पर रोशन करेगी. टीम में अंडर 14 वर्ग के चंदन कुमार, निभा कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रतीची कुमारी और रितु कुमारी तथा अंडर 16 वर्ग के कुंदन कुमार, रितिक कुमार सिंह, आयुष राज, अनीश चौरसिया, कनिष्क कुमार, रूस्तम कुमार और गूँजा कुमारी शामिल हैं. चंदन कुमार सिंह टीम मैनेजर और कमलजीत कुमार टीम कोच के रूप में रवाना हुए.

श्री सिंह ने बताया कि सभी टीम सदस्यों की इंट्री एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पोर्टल पर पूर्व में किया जा चुका है. टीम के रवाना होने पर पर राजकिशोर तिवारी, मृत्युंजय कुमार सिंह, यशपाल सिंह, चंदन कुमार सिंह, बंटी कुमार, विनय कुमार पंडित, निलाभ कुमार, श्वेता कुमारी, आशीष राज, संजय कुमार सिंह, जिला मीट के संयोजक नीतीश पांडेय तथा अमित कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय वेश्म में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई।
बीज वितरण के सबंध में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मूँग, उड़द के 344 क्विंटल बीज का वितरण किसानों के बीच किया जायेगा। इसका वितरण प्रखंडों में बने ई-किसान भवन से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पंचयात सरकार भवन स्तर पर क्लस्टर बनाकर बीज वितरण हेतु पहल करने को कहा। तीनों अनुमंडल कृषि पदधिकारियों को पारदर्शी एवं प्रभावी बीज वितरण हेतु कारगर कार्य योजना तैयार करने को कहा गया। उपविकास आयुक्त को भी बीज वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण करने को कहा गया।

मृदा हेल्थ कार्ड के संबंध में बताया गया कि 4550 मिट्टी के नमूनों का संग्रहण किया गया है। जो निर्धारित लक्ष्य से कम है। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप मिट्टी के नमूनों के संग्रहण का निदेश दिया। जिलाधिकारी ने राजस्व ग्राम वार संपूर्ण जिले की मिट्टी का हेल्थ/फर्टिलिटी मैपिंग हेतु चरणबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा ताकि कुछ वर्षों में संपूर्ण जिले की मिट्टी की फर्टिलिटी मैपिंग के आँकड़े उपलब्ध हो सके। इससे कृषि कार्यों में किसानों को काफी सहूलियत होगी।
आत्मा के तहत किसानों के प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया।

मत्स्य विभाग से संबंधित निजी तालाब जीर्णोद्धार योजना, चौर विकास योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का स्पष्ट निदेश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया गया। चौर विकास योजना के अंतर्गत पाया गया कि 68 हेक्टेयर के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध जिला में अभी तक मात्र 2 हेक्टेयर का कार्य पूर्ण हुआ है एवं 5 हेक्टेयर में कार्य प्रगति पर है।जिलाधिकारी ने इसपर काफी अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी को सभी उपयुक्त क्षेत्रों में लगातार क्षेत्र भ्रमण कर किसानों को जागरूक कर इस योजना का लाभ दिलाने को कहा।

कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिला के 124 राजकीय नलकूप कार्यरत हैं। विभिन्न दोष के कारण बंद परन्तु मरम्मती योग्य नलकूपों की मरम्मती कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने इन नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु टाइम लाइन निर्धारित करने का निदेश दिया। बताया गया कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत पूर्व की 379 योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। नये आवेदन भी सृजित किये जा रहे हैं।
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना द्वितीय फेज के तहत आवेदन प्राप्त करने हेतु पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जा रहा है।

पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि 5 प्रखंडों में पशु चिकित्सालय के लिये जमीन की आवश्यकता है जिसमें से दो जगह पर जमीन चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने अन्य तीन जगहों पर जमीन की उपलब्धता हेतु संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई का निदेश दिया।
बैठक में उपविकास आयुक्त,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से आज आगामी सरस्वती पूजा/बसंतपंचमी, 2024 के अवसर पर समाहरणालय सभागार में तीनों अनुमंडल के शांति समिति के सदस्यों के साथ जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

समिति के सदस्यों से आवश्यक सुझाव प्राप्त करते हुए उक्त त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बताया गया कि किसी भी तरह के जूलूस के आयोजन हेतु लाइसेन्स लेना अनिवार्य होगा। लाइसेन्स में निर्धारित शर्तों के अनुपालन के आधार पर ही आयोजन की अनुमति दी जायेगी। प्रत्येक आयोजन के लाइसेन्स हेतु 10-25 लोगों को पहचान पत्र जमा करना होगा, जिसका सत्यापन भी कराया जायेगा।

जूलूस में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित है।किसी भी तरह के शस्त्र का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। किसी भी तरह के अश्लील/भड़काऊ गीत, संगीत एवं संवाद के उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

प्रतिमा का विसर्जन नदी में नहीं किया जाना है। इसके लिये नदी के किनारे कृत्रिम तालाब के निर्माण हेतु कार्रवाई करने को कहा गया।

समिति के सदस्यों से भी एक एक कर उनके पूर्व के अनुभवों के आधार पर महत्वपूर्ण फीडबैक प्राप्त किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को छपरा नगर निगम के द्वारा दो धावा दल के माध्यम से छापामारी किया गया। धावा दल का नेतृत्व उप नगर आयुक्त के द्वारा किया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए लगातार छापमारी करके निगम क्षेत्र मे प्लास्टिक उपयोग करने वालो को आर्थिक दंड लगाया गया।

छापेमारी भगवान बाजार से शुरु होते हुए गुदरी बाजार तक छापेमारी किया गया।   शहर के लोगो को बार बार अवगत कराए जाने के वावजूद थोक एवं खुदरा विक्रेता के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। शहर के थोक  खुदरा विक्रेता  के दुकान् मे छापेमारी  की गयी  जिसमे एक  क्विंटल प्लास्टिक जब्त किया गया ।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि एक जुलाई 2022 से सम्पूर्ण बिहार मे सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है।  शहर में प्रतिदिन जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक थोक एवं खुदरा विक्रताओ को ड्राइव करके पूर्ण रूप से बंद कराने के आदेश दिया गया है। नगर निगम के नगर आयुक्त  के आदेशानुसार प्रतिदिन छापमारी करके प्रतिवेदन देंगे। जिसके लिए दो धावा दल के माध्यम से छापामारी किया जा रहा है।

उप नगर आयुक्त के नेतृत्व मे छापमारी करके 25000 रुपया वसूला गया और 01 क़्विंटल  प्लास्टिक जब्त किया गया।

छापामारी दल मे नीरज कुमार झा, नगर प्रबंधक, सहायक लोक स्वच्छता एवं आपसिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, पृथ्वी राय, नसीम आरिफ, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, अभिनव कुमार, नितेश चौहान, शुभम, कंचन यादव, सुमित राय आदि थे। 

0Shares

अभाविप का जिला समीक्षा सह योजना बैठक हुआ आयोजित

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा जिला का जिला समिति के माध्यम से जिला समीक्षा सह योजना बैठक शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित हुआ ।जिसमें मुख्य रूप से प्रवासी कार्यकर्ता के नाते उत्तर बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव उपस्थित रहे।

इस बैठक में मुख्य रूप से गत वर्ष में किए गए संगठन विस्तार, गतिविधि सदस्यता, कार्यक्रम आदि पर चर्चा व समीक्षा किया गया तथा आगामी वर्ष में संगठन विस्तार, कॉलेज कैंपस इकाई विस्तार सदस्यता, शैक्षणिक गतिविधियां योजना पर चर्चा किया गया।

बैठक में विभाग संयोजक प्रशांत सिंह, खेलो भारत के प्रांत संयोजक प्रो.विश्वामित्र पांडे प्रांत स्कूली विद्यार्थी कार्य संयोजक रजनीकांत सिंह, जिला संयोजक नीरज यादव, जिला सह संयोजक अमर पाण्डे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रो.राजेश कुमार, रविशंकर चौबे, गुलशन कुमार ,अविनाश कुमार यादव शामिल थे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा शनिवार को शहर के साथ साथ शहर से सटे ग्रामीण इलाको में जलजमाव निराकरण और यातायात को लेकर हो निर्माण कार्य की समीक्षा की गई.

इस दौरान बैठक में उपास्थित उप विकास आयुक्त, छपरा नगर निगम आयुक्त एवम् जिला परिषद/बुडको/पथ निर्माण के अभियंताओं के साथ सांढा ढाला ओवर ब्रिज के पास पथ के चौड़ीकरण एवम् नाला निर्माण, महिला आईटीआई के पास बिनटोलिया में बस स्टैंड के निर्माण, खैरा – बिनटोलिया पथ का फोरलेन तक चौड़ीकरण, खनुआ नाला निर्माण तथा थाना चौक से ब्रह्मपुर तक पथ निर्माण की अद्यतन प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों/अभियंताओं को समय निर्धारित करते हुए सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया.

0Shares

Chhapra: शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए छपरा नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित पोखरा के विकास एवं सौंदर्यीकरण कर इको पार्क के रूप में विकसित करने के लिए कार्यकारी महापौर सह उप महापौर रागिनी कुमारी की अनुशंसा पर नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा नगर विकास विभाग से शिल्पी पोखरा, राजेन्द्र सरोवर , शाह बनवारी लाल पोखरा एवं पुलिस लाइन वार्ड 39 में अवस्थित पोखरा के सौंदर्यकरण के लिए आग्रह किया गया था। 

इन पोखरा को जल जीवन हरियाली योजना के तहत चयन कर उसके सुंदरीकरण एवं इको पार्क में विकसित करने के लिए राशी का आवंटन किया गया है। कार्यकारी महापौर सह उप महापौर रागिनी कुमारी ने बताया कि जल्द ही निविदा निकाल कर कार्य को पूरा किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: शिल्पी पोखरा के सौंदर्यीकरण को लेकर 15 लाख स्वीकृत, जल्द शुरू होगा कार्य

0Shares

Chhapra: छपरा के विभिन्न पोखरों के सौंदयीकरण के लिए प्रशासनिक राशि स्वीकृत करा ली गई है. इसकी जानकारी देते हुए नगर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की छपरा के वार्ड 23 में राजेंद्र सरोवर पोखरा में सीढ़ी घाट एवं एक तरफ पहुंच पथ तथा चारदीवारी रंग रोगन का निर्माण कार्य, वार्ड 39 में पुलिस लाइन कैंपस के एक किनारे पर नया पोखरा का निर्माण तथा सीढ़ी घाट पहुंच पथ चारदीवारी घास एवं पेड़ पौधे लगाने का निर्माण कार्य, वार्ड 9 में अवस्थित शाह बनवारी लाल पोखरा का सौंदर्यीकरण कार्य समेत, वार्ड संख्या 26 में शिल्पी पोखरा के सौंदर्यीकरण कार्य हेतु प्रशासनिक राशि का आवंटन होने से कार्य में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि जल जीवन हरियाली मिशन के तहत इन योजनाओं के कार्य संपादन हेतु राशि आवंटित कराई गई है. शीघ्र ही कार्य शुरू करवाने की योजना है इसके सम्बन्ध में विगत दिनों नगर आयुक्त को निर्देशित भी कर दिया गया है. साथ ही विभाग से प्राप्त पत्र के आधार पर यथोचित कार्रवाई करते हुए कार्य संपादन का निर्देश दिया जा चुका है.

विधायक ने छपरा के आमजन से अपील करते हुए कहा कि योजनाओं से पोखरों का सौंदर्यीकरण हो रहा है जिसमें आमजन की और आसपास के लोगों की सक्रियता भी इसमें काफी भूमिका निभाएगी.योजना से तो काम अच्छा हो जाता है,मेरी लोगों से यह अपील होगी कि जिस दिन यह कार्य पूरा हो जाए उसके बाद इसकी सुंदरता को बनाए रखने में नगर प्रशासन के साथ-साथ आमजन भी इसमें पूरा सहयोग करें.

0Shares

Chhapra: सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन से संबंधित संयुक्तादेश जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉक्टर गौरव मंगल के द्वारा जारी कर दिया गया है।

इस वर्ष सरस्वती पूजा का त्योहार 14 फरवरी को मनाया जायेगा। प्रतिमा विसर्जन 15 फरवरी से किया जायेगा।

सारण जिलान्तर्गत पूर्व से ही सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यकम तथा बसंत महोत्सव का आयोजन भी कुछ स्थानों पर किया जाता है। लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान, छपरा में लगातार कई दिनों तक यह आयोजन धूम धाम से मनाया जाता रहा है। साथ ही अन्य विद्यालयों में तथा सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यकमों में छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों की अधिक भीड़ एकत्रित होती है। पूजा के अगले दिन प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न नदियों और तालाबों में किए जाने की परम्परा है। कहीं कहीं मेलों का भी आयोजन किया जाता है।

सरस्वती पूजनोत्सव एवं प्रतिमा विसर्जन के शान्तिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिये जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों/ पुलिस पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। वरीय पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर भ्रमणशील रहते हुए क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे। प्रतिमा विसर्जन, जुलूस के संबंध में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जुलूसों हेतु शत-प्रतिशत लाइसेन्स निर्गत किया जाय जिसमें उसके मार्ग, प्रतिमा विसर्जन स्थल और गीत-संगीत बजाने से संबंधित दिशा निर्देश भी शामिल रहेंगे। प्रतिमा विसर्जन हेतु अनुज्ञप्ति में निर्धारित समय पर ही सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

जिलाधिकारी ने जिले के चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त प्रशासनिक सतर्कता बरतने को कहा है। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी आवश्यकतानुसार अपने स्तर से इन स्थानों के साथ साथ अन्य संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए स्थिति पर सतर्क नज़र रखना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने निदेश दिया है कि सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक पूजा समिति को अनुज्ञप्ति देने की अनुशंसा करते समय समिति एवं जुलूस के 40-50 व्यक्तियों की सूची उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर, परिचय पत्र आदि की छायाप्रति थाना पर अनिवार्य रुप से रखे तथा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में उनका सहयोग लें। लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति सक्षम प्राधिकार द्वारा दी जाएगी। डी जे का उपयोग सर्वथा प्रतिबंधित रहेगा।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को आदेश दिया गया है कि जिन नदी घाटों पर प्रतिमा विसर्जन होना है वहां पूर्ण प्रशासनिक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे। खतरनाक घाटों की पूर्व से पहचान कर वहां विसर्जन पर रोक लगा दी जाय। बड़ी नदियों के घाटों पर सुरक्षा मानकों के दृष्टिकोण से सुरक्षित जल स्तर तक रस्सी का घेरा लगवा दिया जाय ताकि विसर्जन करने वाले लोग निर्धारित धेरे से आगे नहीं जा सकें। साथ ही नदियों के घाटों पर गोताखोर, बचाव दल की प्रतिनियुक्ति भी करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अनुमण्डल क्षेत्र की विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाय और विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाये। वरीय दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया जाता है कि क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष-06152-242444 कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में श्री नीरज कुमार दास, अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि व्यवस्था, सारण और डॉ० राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सारण रहेंगे। दोनों अधिकारी सम्पूर्ण सारण जिला की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में भी रहेंगे और सभी प्रखंडो की विधि व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे। इस अवसर पर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 06152-245023 भी क्रियाशील रहेगा।

0Shares