Chhapra: सारण जिलान्तर्गत थाने के रूप में उत्क्रमित गौरा, हरिहरनाथ और पहलेज़ा ओ0 पी0 का उद्घाटन किया गया।

जिसमें गौरा थाना का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक, हरिहरनाथ थाना का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व पहलेज़ा थाना का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा किया गया।

इन ओ० पी० को पूर्ण थाना का दर्जा मिलने से स्थानीय लोगो को प्राथमिकी दर्ज कराना व सभी तरह के पुलिसिंग सेवायें प्राप्त इन्ही थानों से होंगी। इससे आम जन को सहुलियत होगी।

0Shares

मसरख नगर पंचायत के कारनामे से राहगीर परेशान, मुख्य सड़क को बना दिया डंपिंग जोन

मसरख: हाल ही गठित मसरख नगर पंचायत के कारनामे से राहगीर परेशान है. नगर पंचायत द्वारा पूरे मसरख का कचड़ा ना सिर्फ मुख्य सड़क पर फेंका जा रहा है बल्कि यू कहे कि नगर पंचायत ने छपरा मसरख मुख्य पथ को डंपिंग जोन में बदल दिया है. राहगीरों की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब नगर पंचायत द्वारा इस मुख्य सड़क पर फेंके गए कचड़े में आग लगा दी जाती है. हवा के थपेड़ों से सड़क धुआं धुआं हो जाता है जिससे दुर्घटना होना स्वाभाविक है.

छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर हनुमानगंज कोल्ड स्टोर से सटे एसएच के दोनों तरफ कचड़े का अंबार लगा है. नगर पंचायत के कर्मी अब मुख्य सड़क पर ही कचड़ा फेंक चलते बन रहे है. जिससे ना सिर्फ सड़क की चौड़ाई कम हो रही है साथ ही साथ जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. हाल ही इस सड़क की मरम्मती का कार्य शुरू हुआ है जिसके बाद सड़क बन चुकी है लेकिन नगर पंचायत के इस नए कारनामे ने राहगीरों की मुश्किल बढ़ा दी है.

इस सड़क से गुजरने वाले हजारों राहगीरों को प्रतिदिन सड़क पर फेंके गए इस कचड़े से दो दो हांथ करना पड़ता है.

सफाई कर्मी इस कचड़े में आग लगाकर गायब हो जाते है. जो हवा से पूरे वातावरण को प्रदूषित करते है.

सड़न और बदबू के साथ धुंध से वाहन चालकों को सामने आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते है जिससे दुर्घटनाएं आम बात है.

0Shares

विभिन्न त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गृह विभाग द्वारा निर्धारित प्रावधानों का सख्ती से करें अनुपालन: आयुक्त

Chhapra: विभिन्न त्योहारों के आयोजन को लेकर जिला में विधि व्यवस्था का संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु गृह विभाग द्वारा स्पष्ट प्रावधान एवं प्रक्रिया निर्धारित है। इन प्रावधानों को निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप जमीनी स्तर पर लागू करना प्रशासन की उच्च प्राथमिकता है।

उक्त बातें आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा एम० सरवनन ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण के साथ आयोजित विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक में कहीं।

उन्होंने कहा कि गृह विभाग द्वारा डीजे के संचालन, लाउडस्पीकर का उपयोग एवं जूलूस के लिये प्रावधान निर्गत है, इसका जमीनी स्तर पर सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

किसी भी सार्वजनिक आयोजन को लेकर लाइसेन्स की अनिवार्यता एवं शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया। सभी आयोजकों एवं शांति समिति के सदस्यों को लाइसेंस की शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा गया।

इन आयोजनों से संबंधित आवश्यक महत्वपूर्ण बिंदुओं का चेकलिस्ट बनाकर उसके आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

संवेदनशील स्थलों की पहचान हेतु वस्तुनिष्ठ पैरामीटर का उपयोग करें तथा उसके अनुरूप आवश्यक पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करें।

प्रत्येक पर्व/त्योहार के आयोजन के उपरांत सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की डीब्रीफिंग कर कमियों का पता लगाकर आगे होने वाले आयोजनों में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। विधि व्यवस्था को लेकर कारगर निरोधात्मक कार्रवाई पर विशेष बल देने को कहा गया।

बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पादधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

लोकसभा चुनाव: 15700 कर्मी कराएंगे निर्वाचन कार्य, डीएम ने तैयारियो की समीक्षा के

Chhapra: आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों द्वारा विभिन्न कार्यों को लेकर पूर्व तैयारी की जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग एवं वज्रगृह कोषांग के कार्यों की समीक्षा की गई।

कार्मिक कोषांग के संदर्भ में बताया गया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ साथ तीन अन्य कर्मी चुनाव का कार्य सम्पन्न करायेंगे। चिन्हित मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्ज़र्वर भी प्रतिनियुक्त रहेंगे। कुछ कर्मियों को आकस्मिक परिस्थिति हेतु सुरक्षित रखा जायेगा। रिजर्व सहित लगभग 15700 पदाधिकारी एवं कर्मी मतदानकेन्द्र पर निर्वाचन का कार्य करायेंगे। सुरक्षा हेतु अलग से केंद्रीय अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। सभी कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर त्रुटियों का निराकरण किया गया है।

ईवीएम कोषांग की समीक्षा के क्रम में बताया गया की सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम के सीरियल नंबर के साथ सूची उपलब्ध कराई गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट रुप से कहा कि ईवीएम को कोई भी मूवमेंट पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत सभी राजनीतिक दलों के संज्ञान से ही सुनिश्चित किया जाय। किसी भी परिस्थिति में ईवीएम का अनावश्यक मूवमेंट नहीं होगा।

मतदान के उपरांत ईवीएम को निर्धारित वज्रगृह में सुरक्षित रखा जायेगा। वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस बलों के लिये पूर्व से उपयुक्त स्थल निर्धारित करने को कहा गया। विभिन्न वज्रगृह में कराये जाने वाले आवश्यक कार्यों के लिये अलग अलग एजेंसी का निर्धारण करने को कहा गया।

निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यों के लिये निर्धारित टाइमलाइन कैलेंडर के अनुरूप पूरा करने का निदेश दिया गया।

बैठक में कोषांग के वरीय पदाधिकारी नगर आयुक्त, कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

पहले दिन 18636 लोगों का बनाया गया आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड

Chhapra: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तरह सारण जिला सहित राज्य के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ हो गया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को इस अभियान के तहत बनाए गए राशन कार्डधारियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत- जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि शत प्रतिशत जिलेवासियों का इस योजना का लाभ मिल सके। इसके लिए सिविल सर्जन और आयुष्मान भारत योजना से संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक घंटे मूल्यांकन और अनुश्रवण करते हुए लक्ष्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पहला दिन शाम 4:30 तक 18636 लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड: आईटी प्रबंधक

आयुष्मान भारत के आईटी प्रबंधक अभिनय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत पहले दिन लक्ष्य 14477 शत प्रतिशत पूरा करते हुए उससे अधिक 18636 जिलेवासियों का कार्ड बनाया गया है। जिसमें सोनपुर में 1683, मशरख में 1335, गड़खा में 1317, दरियापुर में 1229, छपरा में 1169, मांझी में 1084, मढ़ौरा में 1067, इसुआपुर में 976, परसा में 842, दिघवारा में 816, जलालपुर में 742, एकमा में 712, बनियापुर में 656, पानापुर में 626, तरैया में 536, अमनौर में 529, नगरा में 504, लहलादपुर में 434, मकेर में 406 और रिविलगंजा में 89 कार्ड बनाया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित पंचायती राज संस्था से जुड़े जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिला है। कार्ड निर्माण में संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारी, आपूर्ति विभाग के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार और वसुधा केंद्र के अलावा ग्रामीण स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्ड बनाया जा रहा है। दरअसल आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार वासियों के लिए संजीवनी साबित होने वाली है।

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के अवसर पर छपरा में निकल जाने वाले शिव बारात शोभा यात्रा में सुरक्षा को लेकर श्री राम जानकी मंदिर समिति की अध्यक्ष इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने सारण एसपी गौरव मंगला से मुलाकात की, उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शिव बारात के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर मांग की.

चांदनी प्रकाश ने बताया कि शिव बारात शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होती हैं जिनकी सुरक्षा को लेकर आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है, इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त रूप से 30-30 पुलिस व महिला पूरी पुलिस बल की तैनाती की मांग की, इस दौरान सारण एसपी ने कहा कि
पुलिस प्रशासन शिव बारात पर विशेष नजर रखेगी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी करेगा ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो.

इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने कहा कि शिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरो शोरों पर है, 8 मार्च को सुबह 8:30 बजे से यह यात्रा श्री राम जानकी मंदिर छात्रधारी बाजार से निकलकर पूरे शहर में घूमेगी, उन्होंने पूरे शहरवासियों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की.

0Shares

भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई सुनवाई

अधिकारी द्वय द्वारा 13 मामलों का किया गया निष्पादन

Chhapra जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से कुल 13 आवेदकों से प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई शिकायतकर्त्ता की उपस्थिति में की गई।

08 आवेदकों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अंचलाधिकारियों एवम् थानाध्यक्षों के साथ भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई तथा सभी मामलों को निष्पादित किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता भी मौजूद थे।

0Shares

जिले में आज से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों का नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड

प्रधानमंत्री जन- आरोग्य योजना से अयोग्य लाभुकों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से मिलेगी सहयता:

पंचायत जनप्रतिनिधि सहित स्वास्थ कार्यकर्ता भी करेंगे सहयोग: सिविल सर्जन

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारियों को 5 लाख रुपए तक का मिलेगा निःशुल्क चिकित्सा: डीपीसी

जिले में सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा 17160 का हो चुका है इलाज: आईटी प्रबंधक

Chhapra: जिले के राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। अब वैसे राशन कार्डधारी जिनका प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत योग्य लाभुकों की सूची में नाम नहीं है, उनके लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से मदद मिलना निश्चित हो गया है। क्योंकि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान भारत कार्ड भी आज से बनाया जाएगा। इस विशेष अभियान का शुभारंभ दो मार्च शनिवार से होना सुनिश्चित किया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन- आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से सभी जिलेवासियों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर यानि वसुधा केंद्र पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था की गयी है।

पंचायत जनप्रतिनिधि सहित स्वास्थ कार्यकर्ता भी करेंगे सहयोग: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया की जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है कि कार्ड बनवाने से एक भी लोग वंचित नहीं रहें । इसके लिए पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड और पंच सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे। क्योंकि जितना ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाएगा, उतना ज्यादा कार्ड बनाया जा सकेगा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता भी अपने- अपने क्षेत्रों में गृह भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगी और कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगी एवं कार्ड बनने के बाद इलाज में होने वाले सरकारी मदद की भी जानकारी देंगी। प्रखंड स्तर पर संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में चिन्हित किया गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारियों को 5 लाख रुपए तक का मिलेगा निःशुल्क चिकित्सा: डीपीसी

जिला योजना समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि जिले में अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। क्योंकि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तर्ज पर ही 2013 खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारियों को इसका लाभ मिलेगा। किसी कारणवश जो राशनकार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं ले सके हैं, उन लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा। जिसमें पात्र लाभार्थियों को वर्ष में 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने के लिए किया जाता है। योजना का संपूर्ण क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना से संबंधित गोल्डन कार्ड बना कर उपलब्ध कराई जाए।

जिले में सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा 17160 का हो चुका है इलाज: आईटी प्रबंधक

आयुष्मान भारत के जिला आईटी प्रबंधक अभिनय कुमार ने बताया कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। जिसे शत- प्रतिशत सफल बनाने में हम सभी की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। इस अभियान में खासकर पंचायती राज संस्था से जुड़े प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। क्योंकि उक्त कैंप में अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अब तक इस योजना के अंतर्गत 17 हजार 160 लाभार्थियों को इस योजना से लाभांवित किया जा चुका है। जबकि 5 लाख 31 हजार 256 परिवार के 28 लाख 95 हजार 434 सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि जिले में अभी तक 2 लाख 22 हजार 573 लाभार्थियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाया गया है।

आयुष्मान भारत योजना से निबंधित निजी अस्पतालों की सूची: 

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मस्तिचक, परसा, सारण

अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय, सब्जी बाजार, मढ़ौरा

मीरा हॉस्पिटल, काशी बाजार, छपरा

सिद्धि विनायक मेटरनिटी एंड ट्रॉमा सेंटर, काशी बाजार, छपरा

द ऑर्नेट हॉस्पिटल, सोनपुर

इस सूची के अलावा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में इस योजना से तहत सेवाएं उपलब्ध है।

0Shares

सारण की 220 बैंको की शाखाओं से 1100 करोड़ रुपया लाभार्थियों के बीच बंटा: राजीव प्रताप रुडी

· 5 मार्च को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कार्यक्रम

· सेन्ट्रल बैक के प्रबंध निदेशक एम॰वी॰ राव, नाबार्ड अध्यक्ष शाजी के॰वी॰ और SBI अध्यक्ष दिनेश खारा भी कार्यक्रम में

· मा॰प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चमक रहा है देश, जगमग हो रहा सारण

· जिला में 32 हजार करोड़ की योजनाओं का हो रहा है कार्यान्वयन

Chhapra: यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है जब वित्त मंत्री बनने के बाद निर्मला सीतारमण 6 साल में पहली बार बिहार आ रही है और छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में लाभार्थी सम्मेलन में सम्मिलित होंगी।

छपरा में 5 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बातें कहते हुए आगे बताया कि इस कार्यक्रम में एम॰वी॰ राव, प्रबंध निदेशक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाजी के॰वी॰, अध्यक्ष, नाबार्ड और दिनेश खारा, अध्यक्ष, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल होने के लिए छपरा आ रहे है। सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के आगमन के पूर्व ही सारण जिला में पिछले दो महीने में विभिन्न बैंकों की 220 शाखाओं से छपरा में लगभग 1100 करोड़ रुपया लाभार्थियों के बीच में बांटा गया है।

सांसद रुडी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पांच तारीख को छपरा में बेनिफिशरी आउटरीच प्रोग्राम है। इस कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ अन्य सांसद भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी सम्मिलित होंगे। सभी बैंकरों और सभी वित्तीय संस्थाओं से जुड़े राज्य सरकार और भारत सरकार के लोगों के साथ इसकी समीक्षा बैठक आज अमनौर में संपन्न हुआ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश चमक रहा है, सारण जगमग हो रहा है। यह एक बड़ा आयोजन है जिससे विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि सारण जिला में आज की तारीख में 32,000 करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है। दो और छः तारीख को प्रधानमंत्री कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर से शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है।

बरामद की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। शव लगभग 25 वर्षीय युवक का बताया जाता है। जिसने जींस और काला जैकेट पहना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में भगवान बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शव सरोवर में देखा गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरोवर से बाहर निकलवाया। शव एक अज्ञात युवक की है जो लगभग 25 वर्ष की उम्र का है। उसने जींस, शर्ट और काले रंग का जैकेट पहन रखा है।   

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। अज्ञात शव की पहचान को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

0Shares

अधिक से अधिक युवाओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से करें लाभान्वित: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज जिला निबंधन एवम् परामर्श केंद्र पर सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा विभिन्न कोचिंग संस्थान के संचालकों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवम् कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अपने स्तर से जागरूक करने हेतु अनुरोध किया गया।

उक्त प्रक्रिया के तहत विभिन्न कॉलेजों एवम् कोचिंग संस्थानों में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा आयोजित कराए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। साथ ही 18 – 19 वर्ष के युवाओं को मतदाता सूची में नामित कराने हेतु भी जागरूक करने का अनुरोध किया गया।

0Shares

Chhapra/Patna:  छपरा नगर निगम क्षेत्र के हथुआ मार्केट में जल जमाव एवं कूड़े के अंबार की समस्या को विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जोरदार तरीके से सदन के पटल पर रखा.

विधायक ने सदन में सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि प्रतिमाह 100 रुपया कूड़ा हटाने के लिए लिया जाता है। नगर निगम के द्वारा साफ सफाई के नाम पर साथ ही प्रतिमाह करोड़ का टर्न ओवर है, फिर भी नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में कोई सुविधा नहीं है. कई मुख्य मार्केट, व्यावसायिक मंडी समेत प्रत्येक गली मोहल्ले में जलजमाव कूड़ा कचरे का अंबार लगा हुआ है।  हथुआ मार्केट में डेढ़ साल से साफ सफाई की व्यवस्था बेहाल है.

इस सवाल पर मंत्री के जबाब कि सफाई व्यवस्था सही कर दी गई है पर स्थानीय विधायक असन्तुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि मंत्री का जबाब तथ्यों से परे और वस्तुस्थिति के विपरीत है। जिस पर मंत्री सम्राट चौधरी ने जिलाधिकारी से जांच कराने का आश्वसन दिया।   विहदयक 

विधायक ने दूसरे प्रश्न के दौरान शहर में वेंडिंग जोन से संबंधित मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। विधायक ने पूछा कि क्या कारण है कि विगत 8 वर्ष से अभी तक वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं कराया जा सका है। जिससे फुटपाथी दुकानदारों को बीच-बीच में रोजी-रोटी की दिक्कतों पर सामना करना पड़ता है। क्या उन्हें यह हक नहीं है कि वह अपना जीवन यापन सही तरीके से चला सके बीच-बीच में प्रशासनिक अवरोध के कारण वह रोजी-रोटी की समस्या से ग्रसित हो जाते हैं सरकार इस पर क्या कर रही है और कब तक इस पर उचित कदम उठाएगी?

सम्बंधित मंत्री से प्राप्त जबाब पर विधायक ने असंतोष जताते हुए सम्बंधित अधिकारी से जाँच करवाने की मांग की। जिस पर सरकार के तरफ जाँच का आश्वाशन दिया गया. साथ ही मंत्री ने अपने जबाब में यह भी बताया कि पूर्व में वेंडिंग ज़ोन के लिए चयनित स्थानों राजेन्द्र सरोवर और भिखारी ठाकुर चौक पर क्रमशः डबल डेकर और सड़क चौड़ीकरण के प्रस्तावित योजनाओं के कारण निर्माण नहीं हो सकता है। जिसको लेकर विधायक ने सरकारी बाजार और गुदरी बाजार में जगह की उपलब्धता को बताया और विचार करने का आग्रह किया।      

0Shares