महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र चुनाव की अधिसूचना जारी 29 अप्रैल से 6 मई तक होगा नामांकन

Chhapra: सारण समाहरणालय कक्ष में सारण जिलाधिकारी ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में होने वाले महाराजगंज के चुनाव की अधिसूचना की जानकारी देते हुए सारण जिला अधिकारी अमन समीर ने बताया कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी हो चुकी है. जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

महाराजगंज लोकसभा चुनाव को लेकर 29 अप्रैल से 6 मई 2024 तक नामांकन पर्चा दाखिल किया जा सकता है.

श्री समीर ने बताया कि आगामी 7 मई को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वही नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थी 9 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

उन्होंने बताया कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 25 मई को आयोजित किया जाएगा. वहीं मतों की गणना 4 जून को होगी.

उन्होंने बताया कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र चुनाव को लेकर सारण जिले के चार और सिवान जिले के दो विधानसभा क्षेत्र गोरिया कोठी और महाराजगंज मिलकर कुल 6 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आगामी 25 मई को सुबह 7:00 से लेकर संध्या 6:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख 31 हजार 12 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. जिसमें 10 लाख 6087 पुरुष और 924921 महिला मतदाता शामिल है. इसके अलावा इस मतदाता लोकसभा चुनाव में 24 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर साड़ी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

0Shares

छपरा जंक्शन पर रेल यात्रियों के लिए रेलवे की पहल, 20 रुपए में पूरी, सब्जी और आचार

Chhapra: भारतीय रेल द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री इकोनॉमिकल दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है । लम्बी दूरी की ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु सामान्य द्वितीय श्रेणी कोचों के सामने ही इकोनॉमी मील तथा पानी के स्टॉल लगाये जा रहे हैं, जिससे सामान्य द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री उनके कोच के पास ही उपलब्ध हो सके। भारतीय रेल पर 100 स्टेशनों पर 150 इकोनॉमी मील काउंटर संचालित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में, वाराणसी मंडल के बनारस, छपरा जं., सीवान जं. एवं मऊ जं. स्टेशनों पर इकोनॉमी मील यात्रियों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

यह इकोनॉमी मील रू. 20/- मात्र के अंतर्गत 07 पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी (150 ग्राम) एवं अचार (12 ग्राम) बेहतर क्वालिटी पेपर बाॅक्स के साथ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अचार के साथ लेमन राइस (200 ग्राम), अचार के साथ कर्ड राइस (200 ग्राम), अचार के साथ टैमरिंड राइस (200 ग्राम) एवं अचार के साथ दाल खिचड़ी (200 ग्राम) में से कोई एक रू. 20/- मात्र वुडेन चम्मच के साथ एल्युमिनियम फॉयल कैसरोल में उपलब्ध है।स्नैक्स/कॉम्बो मील रू. 50/- मात्र के अंतर्गत स्नैक्स/कॉम्बो मील (350 ग्राम) क्षेत्रीय व्यंजन कैसरोल में उपलब्ध है।

इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के क्रम में सभी स्टेशनों पर शुद्ध पेय जल की उपलब्धता हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वाराणसी मड़ल के विभिन्न स्टेशनों पर 25 अदद वाटर वेण्डिंग मशीने लगाई गयी हैं जिसमें वाराणसी मंडल के छपरा जं. पर 04, सीवान जं. पर 03, देवरिया सदर स्टेशन पर 02, भटनी जं. पर 01, बलिया स्टेशन पर 02, मऊ जं. पर 02, गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 02, आजमगढ़ स्टेशन पर 01, बनारस स्टेशन पर 02, वाराणसी सिटी स्टेशन पर 02, बेलथरा रोड स्टेशन पर 01, सलेमपुर जं. पर 01, कप्तानगंज जं. पर 01, थावे जं. पर 01 सहित कुल 25 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई है तथा छपरा में 02,छपरा कचहरी में 01,सीवान में 01 तथा सुरेमनपुर 01 कुल पाँच स्टेशनों पर वाटर वेन्डिंग मशीन लगाने की प्रक्रिया में है। स्टेशनों पर वाटर वेण्डिंग मशीने लगे होने से यात्रियों को कम कीमत पर शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है । इसके साथ ही मंडल के अन्य स्टेशनों पर यात्रियों के लिये शीतल पेय जल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर सहित पर्याप्त संख्या में पीने के पानी हेतु नल एवं हैंड पम्प कार्यशील हैं।

0Shares

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर बैठक

सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निदेश, आवश्यकतानुसार मतदान केंद्रों पर टेंट के माध्यम से होगी शेड की व्यवस्था

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज लोकसभा आम चुनाव से संबंधित तैयारियों को लेकर बैठक किया।

सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। जहाँ भी इसमें कुछ कमियां हैं, उन्हें तत्काल दूर करने का निदेश दिया गया। सभी संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में 1 मई तक एक्शन टेकेन रिपोर्ट समर्पित करने का निदेश दिया गया।शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता को संबंधित प्रखंड में कैम्प करने को कहा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मतदानकेन्द्र पर वर्त्तमान कमियों को तत्काल दूर कराने का निदेश दिया गया। इसमें विद्यालय भवन में स्थित मतदानकेन्द्र की कमियों को दूर करने हेतु शिक्षा विभाग के संबंधित कनीय अभियंता कार्रवाई करेंगे।

चुनाव कार्य हेतु आने वाले अर्द्धसैनिक बलों के आवासन हेतु चिन्हित विद्यालय भवनों में भी पेयजल, शौचालय एवं स्नानागार से संबंधित कमियों को प्राथमिकता से दूर करने को कहा गया।

जिन मतदान केंद्रों पर प्रतीक्षारत मतदाताओं के लिये अलग से कमरे या बरामदा उपलब्ध नहीं है, वहाँ टेंट के माध्यम से शेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

मतदान कर्मियों को मतदानकेन्द्र पर भेजने एवं वापस लाने हेतु तैयार रुट चार्ट के आधार पर उपयुक्त वाहन के प्रकार की फाइनल सूची अविलंब समर्पित करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। इसके आधार पर विभिन्न प्रकार के वाहनों की वास्तविक आवश्यकता मालूम होगी।

कार्मिक कोषांग को निर्वाचन के समय विभिन्न कार्यालयों, कोषांगों एवं मतदान के अतिरिक्त अन्य निर्वाचन से संबंधित कार्यों के लिये निर्वाचन कर्तव्य से मुक्ति हेतु न्यूनतम कर्मियों की सूची संबंधित पदाधिकारी से प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया गया।

मतदान की तिथि से दो दिन पूर्व सभी मतदानकेन्द्र की सफाई सुनिश्चित कराने को कहा गया। मतदान के दिन सभी मतदान केंद्र पर पेयजल हेतु पानी के जार की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर तैयारी करने को कहा गया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि जुड़े थे।

0Shares

छपरा के रास्ते सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 27 अप्रैल को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04037 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 27 अप्रैल, 2024 को एकल यात्रा हेतु निम्नवत किया जा रहा है।

04037 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 27 अप्रैल, 2024 को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर मानसी से 07.58 बजे, खगड़िया से 08.07 बजे, बेगूसराय से 08.36 बजे, बरौनी से 09.10 बजे, दलसिंह सराय से 09.47 बजे, समस्तीपुर से 10.14 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.20 बजे, छपरा से 14.05 बजे, सीवान से 15.00 बजे, देवरिया सदर से 15.58 बजे, गोरखपुर से 17.05 बजे, खलीलाबाद से 17.46 बजे, बस्ती से 18.11 बजे, गोंडा से 19.40 बजे, बाराबंकी से 21.17 बजे, ऐशबाग से 22.25 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 00.15 बजे, इटावा से 01.42 बजे, टूण्डला से 02.52 बजे, अलीगढ़ से 04.07 बजे तथा गाजियाबाद से 06.02 बजे छूटकर नई दिल्ली 07.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी के सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाये जायेंगे।

0Shares

सारण में रेल भूमि पर लगे वृक्ष, खर पतवार सहित घास की होगी नीलामी, यहां देखें कैसे पूरी करें प्रक्रिया…

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में सहायक मंडल इंजीनियर छपरा के अधिकार क्षेत्र स्टेशनों में रेल भूमि में जल मछियारी, फलादार वृक्ष, ताड़ी चआने,खर-पतवार एवं घास की नीलामी की समयावधि दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2027 (03 वर्ष) तक के लिए www.ner.indianrailways.gov.in वेवसाइट पर दिए गए शर्तों के साथ 14 मई,2024 को समय 11:00 बजे सहायक मंडल इंजीनियर/छपरा कार्यालय में किया गया है।

नीलामी सूचना संख्या 05/24 के अन्तर्गत रेल भूमि जल/मछियारी की नीलामी छपरा(सहित) छपरा कचहरी(सहित), सिधवलिया से थावे तथा नीलामी सूचना संख्या 06/24 रेल भूमि के फलदार वृक्षों एवं ताड़ी चुआने की नीलामी छपरा (सहित) छपरा कचहरी(सहित), राजापट्टी, थावे तमकुहीरोड़, कप्तानगंज तथा नीलामी संख्या रेल भूमि के खर –पतनार एवं घास छपरा(रहित)से सिधवलिया, थावे, तमकुहीरोड, कप्तानगंज की उपरोक्त दिनांक को किया जाएगा।

यदि कोई नीलामी 14 मई 2024 को किसी अपरिहार्य कारणों से नहीं हो पाती है तो यह नीलामी दिनांक 21 मई,2024 को सहायक मंडल इंजीनियर/छपरा कार्यालय में उपरोक्त समय पर की जाएगी। उपरोक्त निलामी में नीलामी संख्या 05/2024 के प्रवेश शुल्क 500 रुपया एवं धरोहर की राशि 20,000 रुपया तथा 06/24 एवं 07/24 के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपया एवं धरोहर की राशि 3000 रुपया निर्धारित किया गया है।प्रवेश शुल्क नानरिफन्डेबल होगा तथा धरोहर की राशि रिफंडेबल होगा।

इच्छुक व्यक्ति नीलामी की सूचना एवं शर्तो को पूर्वोतर रेलवे की वेवसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर देख कर आवेदन कर सकते है ।

0Shares

नगर निगम ने लगाया प्याऊ स्टॉल, राहगीरों के लिए पानी के साथ बैठने की होगी व्यवस्था

Chhapra: गर्महवाएं एवं लू से बचने के लिए महापौर छपरा नगर निगम लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं नगर आयुक्त छपरा नगर निगम सुमित कुमार भा.प्र.से. के द्वारा छपरा नगर निगम के 18 विभिन्न स्थलों पर पनशाला अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया ।

छपरा नगर निगम के निम्न स्थलों पर पनशाला का अधिष्ठापन किया गया.

1. मौना चौक, रविकुल भूषण मो.7903203954,

2.साहेबगंज चौक, राकेश कुमार मो.926335315

3. थाना चौक कंट्रोल रूम, राजकुमार प्रसाद

4. ब्राह्मपुर हनुमान मंदिर, मुस्ताक मियां, मो.8521781534

5. कचहरी स्टेशन, सौरभ कुमार, मो.9852311633

6. दवा मंडी, अजित कुमार, मो.8252733270

7. बस स्टैंड, आशीष कुमार, मो.9162555608,

8. कटहरी बाग हनुमान मंदिर,

9. नेहरू चौक पीपल के पास, कुलदीप कुमार, मो.9835584371

10. भिखारी चौक, राजेश चौधरी

11. गुदरी बाजार मंडी, नरेश प्रसाद मो.9576835077

12.बिहार चित्रालय कचहरी गेट, मो.7903448321

13. गाँधी चौक धनेश कुमार मो.9155366259

14. दरोगा राय चौक, राहुल कुमार चौधरी, मो.6200881856

15. नगरपालिका चौक, दीपक कुमार, मो.8423371253

16. भगवान बाजार, आकाश कुमार, मो7054826785

17.श्याम चौक, बासुकीनाथ चौधरी, मो.9263592394

18. सदर अस्पताल, अवधेश कुमार, मो.9334157190 आदि स्थलों पर पनशाला का संचालन किया जाएगा।

शुक्रवार से ही पनशाला का संचालन किया जा रहा है। पनशाला में शुद्ध पेयजल के अतिरिक्त बैठने की भी व्यवस्था रहेगी साथ ही साथ कुछ स्थलों पर बैठने के लिए कुर्सी एवं ठन्डे पानी की भी व्यवस्था की गयी है ।

गर्म हवाएं एवं लू से बचने हेतु नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के द्वारा आम जनों से आपदा विभाग के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने एवं निम्न उपाय करने की अपील की गई – जितनी बार हो सके पानी पियें, सफर के दौरान पानी हमेशा साथ रखें, बाहर निकलते समय हल्के रंग का सूती कपड़ा एवं ढीले ढाले कपड़े पहने, टोपी गमछा एवं जूता चप्पल पहन कर ही घर से बाहर निकले, अधिक पानी वाले फलों का सेवन करें. अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना तथा खस को शामिल करें.

घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक चीनी का घोल , छाछ, नींबू पानी ,आम पन्ना आदि का नियमित सेवन करें तथा जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकले.

सभी स्थल पर प्रतिनियुक्त कर्मी का स्थल के साथ उस कर्मी का मोबाइल नम्बर भी दिया गया है.

पनशाला का अनुश्रवण उप नगर आयुक्त वेद प्रकाश वर्णनवाल, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा एवं कनीय अभियंता के द्वारा किया जाएगा.

0Shares

सारण लोकसभा चुनाव: पहले दिन लालू प्रसाद यादव के साथ एक अन्य ने दाखिल किया नामांकन पर्चा

Chhapra: लोकसभा चुनाव 2024 में सारण संसदीय क्षेत्र के होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. पांचवें चरण में 20 मई को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम सामने आने लगे हैं.

26 अप्रैल को नामांकन के पहले दिन मढ़ौरा के लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आरती कुमारी ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. सारण समाहरणालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पहले दिन सिर्फ दो प्रत्याशियों ने ही अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

वही 27 अप्रैल शनिवार एवं 28 अप्रैल रविवार को नामांकन की प्रक्रिया स्थगित रहेगी. पुनः 29 अप्रैल सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

0Shares

आज का पंचांग
दिनांक 26 /04 /2024 शुक्रवार
बैशाख कृष्णपक्ष द्वितीया
सुबह 07:45 उपरांत तृतीया
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र :अनुराधा
रात्रि 03:40 उपरांत ज्येष्ठा
चन्द्र राशि वृश्चिक
रात्रि 08 :01 उपरांत वृश्चिक
सूर्योदय 05:17 सुबह
सूर्यास्त :06:18 संध्या.
चंद्रोदय :08:40 रात्रि
चंद्रास्त 06:29 सुबह
लगन :मेष. 06:20 सुबह उपरांत
वृष लगन
ऋतू : ग्रीष्म
चौघडिया
दिन चौघड़िया:
चर 05:17 सुबह 06:54 सुबह
लाभ 06:.54 सुबह 08:32 सुबह
अमृत 08:32 सुबह 10:10 सुबह
काल 10:10 सुबह11:47 दोपहर
शुभ 11:47 दोपहर 01:25 दोपहर
रोग 01:25 दोपहर 03:03 दोपहर,
उद्देग 3:03 दोपहर 04:40 संध्या
चर 04:40 संध्या 06:18 संध्या
राहुकाल
सुबह 10:10 से 11:47 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:22 से 12:13 दोपहर
दिशाशूल पछिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार देना पड़ सकते हैं। बेवजह तनाव रह सकता है। सिर में चोट लग सकती है। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय बढ़ेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मित्रों तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कोई अप्रत्याशित खर्च सामने आएगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। असमंजस की स्थिति बनेगी। लेन-देन में जल्दबाजी व लापरवाही न करें। भावनाओं को वश में रखें। मन की बात किसी को न बतलाएं। प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यात्रा लंबी तथा मनोरंजक रह सकती है। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह से ओत-प्रोत रहेंगे। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर महरुम

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
ऐश्वर्यादि पर खर्च होगा। यश बढ़ेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नए काम मिल सकते हैं। आर्थिक वृद्धि के लिए योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है।
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
सुख के साधन जुटेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। मित्रों का साथ मिलेगा। प्रयास सफल रहेंगे। किसी विवाद में विजय मिल सकती है। सामाजिक काम करने का मन बनेगा। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अनहोनी की आशंका निर्मूल नहीं हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों के मामलों में हाथ न डालें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 9 लकी कलर लाल

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
शारीरिक कष्ट संभव है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। संतान संबंधी बुरी सूचना प्राप्त हो सकती है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। सृजनशीलता का विकास होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। पुराने रोग को नजरअंदाज न करें। व्यय होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। किसी धार्मिक स्थल के दर्शन का कार्यक्रम बन सकता है। मित्रों से भेंट होगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जीवनसाथी की चिंता रहेगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर बैगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
स्थायी संपत्ति की खरीदी-बिक्री की योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। पार्टनरों तथा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होकर 3 मई तक चलेगी।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सारण समेत बिहार के 5 और देशभर की 93 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।नामांकन के बाद मतपत्रों की जांच 4 मई को होगी। जबकि उम्मीदवार अपने नाम की 6 मई को वापस ले सकेंगे।

पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई 2024 को होगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी। 19 सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन अपर समाहर्ता कक्ष में होगा।

नामांकन के लिए सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। समाहरणालय के सामने से गुजरने वाली सड़क की बेरिकेडिंग की गई है। वहीं आम लोगों के लिए नामांकन के दौरान नगरपालिका चौक से थाना चौक तक जाने वाली सड़क को बंद रखा जाएगा।

बताया गया कि नामांकन के अवसर पर समाहरणालय परिसर एवं इसके पास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

नामांकन के अवसर पर सारण एवं महाराजगंज के लिये निर्धारित तिथियों एवं अवधि में समाहरणालय परिसर के दोनों तरफ थाना चौक एवं म्युनिसिपल चौक के बीच सामान्य यातायात अवरुद्ध रहेगा। नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशी दोनों चौक से आगे समाहरणालय के प्रवेश द्वार तक अधिकतम 3 वाहन के साथ आ सकते हैं। समाहरणालय के प्रवेश द्वार से पैदल निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष तक जायेंगे।

निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी के साथ अधिकतम 4 व्यक्ति, कुल 5 व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्याशी या उनके साथ आने वाले विशिष्ट व्यक्ति को दी गई निर्धारित श्रेणी की सुरक्षा के तहत अनुमान्य सुरक्षा पदाधिकारी/कर्मी उनके साथ समाहरणालय परिसर में प्रवेश कर सकेंगे।

नामांकन के अवसर पर प्रभावी की जाने वाली व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक स्थलों पर बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट बनाया गया है। सारण लोकसभा के लिये 26 अप्रैल से 3 मई की अवधि में 27अप्रैल, 28 अप्रैल एवं 1 मई को छोड़कर शेष दिन प्रातः11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। इसके लिये प्रत्याशी समाहरणालय के गेट नंबर-A (थाना चौक की तरफ वाला गेट) से प्रवेश करेंगे। महाराजगंज लोकसभा के लिये 29 अप्रैल से 6 मई की अवधि में 1 एवं 5 मई को छोड़कर शेष तिथियों को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।इसके लिये प्रत्याशी समाहरणालय के गेट नंबर-C (निगम चौक की तरफ वाला गेट) से प्रवेश करेंगे।

अनुमान्य वाहनों की पार्किंग के लिये सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर, डीआरडीए भवन परिसर एवं जिला परिषद कार्यालय परिसर में स्थल निर्धारित किया गया है।

सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी पदाधिकारियों से एक एक कर उनके कर्तव्य स्थल/प्रतिनियुक्ति स्थल के बारे में जानकारी ली गई तथा आवश्यक निदेश दिया गया। सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पादधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 27 अप्रैल से 29 जून तक

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05317/05318 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 28 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को 10 फेरों हेतु किया जायेगा।

05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पडरौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्री में 05318 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सीवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेट सह लगेज यान का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून तक

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05323/05324 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 09 फेरों हेतु किया जायेगा।

05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पड़रौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्री में 05324 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.32 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सीवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 24 लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 30 अप्रैल से 28 जून तक

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05305/05306 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 30 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 01 मई से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 18 फेरों हेतु किया जायेगा।

05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पडरौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्री में 05306 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 मई से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सीवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय के 10 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares