Chhapra: शहर के दर्शन नगर में अवस्थित विद्या भारती के विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के दिशा निर्देश में शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 का प्रारंभ वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा हुआ।

सनातन परंपरा के अनुसार नव सत्र प्रारंभ करने के पहले विद्वत आचार्य राकेश कुमार मिश्र, योगेश त्रिपाठी एवं अन्य आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण, हनुमान चालीसा पाठ एवं हवन किया गया। उर्जान्वित एवं नए कलेवर में हवन के बाद कक्षाचर्य के द्वारा भैया – बहनों को नए कक्षा में वैदिक रीति द्वारा प्रवेश कराया गया। प्रवेश कराने के बाद कक्षाचार्य भैया बहनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वार्षिक कार्य योजना को बताया।

इसके बाद पठन – पठान प्रारंभ हो गया। इस समारोह में मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: चुनाव कार्य में लगे अधिकारी लीडर की तरह कार्य करें।संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को उनके कार्य और दायित्व को बेहतर ढंग से समझाएं। उनका कांसेप्ट स्पष्ट रखें। पार्टी मिलान, डिस्पैच के समय योजना को केवल क्रियान्वित करें। पूरा चुनाव सफलतापूर्वक आयोजित हो जाएगा।उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त सरवनन एम ने गुरुवार को मढ़ौरा, जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, राजेन्द्र कालेज और बाजार समिति में बनाए गए डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण करने के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि चुनाव अति महत्वपूर्ण कार्य है। इसे बहुत ही गंभीरता से लें। थोड़ी सी चूक पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल अनुभव के आधार पर कार्य करने की बजाए हर एलेक्शन को नया एलेक्शन समझना चाहिए। बहुत कुछ बदल गया है। इस लिए आयोग के निदेशों और पत्रों को पढ़ने और किसी से कुछ पूछने में संकोच न करें। कार्य के प्रति सोंच बिल्कुल क्रिस्टल क्लियर होनी चाहिए। 

प्रत्येक सेंटर पर एआरओ और सेंटर के वरीय प्रभारी पदाधिकारी से प्रथम रेंडेमाइजेशन के बाद इवीएम के स्टोरेज, कमीशनिंग का स्थल, पार्टी मिलान की जगह, डिस्पैच का काउंटर, वाहन लगाने की जगह, रूट चार्ट और ट्रैफिक कंट्रोल प्लान, वाहन के साथ बूथ टैगिंग तथा पेट्रोल पंप को पहले से टैग करने के बारे में जानकारी लेते हुए जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिकोण से चारदीवारी, पहुंच पथ आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। कमिश्नर श्री सरवनन ने कहा कि कार्यों को योजनाबद्ध करते हुए चेक लिस्ट बनाएँ।उसके बाद उसे प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित लोग इस प्रकार कार्य करें कि ऐन वक्त पर उन्हें परेशान न होना पड़े। किसी से कुछ पूछने की नौबत न आए और डीएम एसपी के सामने समस्या न खड़ी हो।

उन्होंने प्रत्येक सेंटर पर पेयजल, नींबु पानी, चाय और स्नैक्स के पे एंड यूज काउंटर, पर्याप्त शेड, बैठने की व्यवस्था, मेडिकल टीम आदि लगाने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि मौसम बहुत ही प्रतिकूल होगा। मतदान दल की सुविधा का खास ख्याल रखें। पार्टी मिलान और इवीएम डिस्पैच के साथ बूथ पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें। बूथ पर पहले से मतदान कर्मियों के भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें। उन्होंने कार्मिक कल्याण को सर्वाधिक प्राथमिकता देने की बात कही।

मौके पर मौजूद डीएम अमन समीर ने अब तक की गयी तैयारियों से अवगत कराया। एसपी डॉ गौरव मंगला ने फोर्स की व्यवस्था और ट्रैफिक कंट्रोल प्लान के सम्बंध में जानकारी दी।

साथ में डीडीसी प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार, निदेशक डीआरडीए कैयूम अंसारी, एसडीएम सदर संजय कुमार राय, एसडीएम मढ़ौरा डॉ प्रेरणा सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप सिंह, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता  मिथिलेश कुमार, डीटीओ राजीव रंजन सिन्हा, डीएसपी रमेश कुमार साह, डीएसपी मुख्यालय डॉ राकेश कुमार, संतोष कुमार, नरेश पासवान, डीसीएलआर सदर विनोद कुमार सिंह, डीसीएलआर मढ़ौरा विनय कुमार साह आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ , भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सारण जिला में विभिन्न स्तरों से लगातार कार्य किये जा रहे हैं।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र में अवैध शराब, मतदाताओं को प्रलोभित करने हेतु वस्त्र, नगदी आदि के वितरण, शराब तथा हथियार के लाने-ले जाने एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने एवं जाँच हेतु सारण जिला में 30 स्टेटिक सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है।

प्रत्येक टीम में एक दंडाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।सभी टीमों द्वारा अपने अपने निर्धारित क्षेत्र में जाँच अभियान के माध्यम से नजर रखी जा रही है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन तीन टीम क्रियाशील है।

0Shares

डीडीसी ने की सात निश्चय योजना के प्रगति की समीक्षा

Chhapra: उप विकास आयुक्‍त, सारण की अध्‍यक्षता में 7 निश्‍चय योजना की समीक्षा बैठक आज दिनांक 03.04.2024 को की गई। जिसके अंतर्गत स्‍टूटडेन्‍ट क्रेडिट योजना, स्‍वयं सहायता भत्‍ता, कुशल युवा कार्यक्रम, हर-घर नल का जल (शहरी / ग्रामीण), ठोस तरल अपशिष्‍ट प्रबंधन (शहरी / ग्रामीण), सोलर स्‍ट्रीट लाईट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी योजनाओं का समीक्षा की गई।

उप विकास आयुक्‍त के द्वारा नाराजगी व्‍यक्‍त की गई उप विकास आयुक्‍त के द्वारा निदेश दिया गया कि जल्‍द से जल्‍द WPU का निर्माण किया जाए वार्डो में अधिक से अधिक सोलर स्‍ट्रीट लाईट लगाया जाए। ठोस एवं तरल अपशिष्‍ट प्रबंधन प्रोसेसिंग का कार्य प्रारम्‍भ किया जाए।

इसके लक्ष्‍य के प्राप्ति के लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत / जिला पंचायती राज पदाधिकारी / प्रबंधक, डी.आर.सी.सी. / नगर निगम / कार्यपालक अभियंता, नहर प्रमाण्‍डल, एकमा एवं मढौरा / कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग को दिशा निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा 19-महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 115 – बनियापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु सुगम एवं समावेशी निर्वाचन के तहत PwD (Person with Disability) के लिए गठित Assembly Constituency Committee on Accessible Election (ACCAE) समिति के बैठक की अध्यक्षता की गयी।

बैठक में कर्मियों को निर्देश दिए गए.

(1) सभी मतदान केन्द्रों पर AMF की शत-प्रतिशत सुविधा उपलब्ध तथा PwDs निर्वाचकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में PwDs निर्वाचकों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित किया जायेगा।

2) पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुवधिा 85 वर्ष अथवा उससे अधिक के आयु वर्ग के वरिष्ठ निर्वाचकों को दिया जायेगा। इसकी सूचना के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निदेशित किया गया।

3) सभी मतदान केन्द्रों पर जीविका दीदी, प्रखण्ड संसाधन केन्द्र के कर्मी, विकास मित्र, NCC, NSS ,स्काउट एवं गाइड के वालंटियर,आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता तथा गैर राजनीतिक संगठन के स्वयंसेवकों के सहयोग से व्हील चेयर का प्रयोग कर PwDs निर्वाचको को सहज मतदान की सुविधा प्रदान कराने का निदेश दिया गया।

4) दिव्यांगजन निर्वाचकों के मतदान केन्द्रों पर सुगम एवं सरल पहॅुॅंच हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर फोल्डेबल व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निदेशित किया गया है।

5) दिव्यांगजन निर्वाचकों के मतदान केन्द्रों पर सुगम पहुॅंच की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश।

6)सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प की उपलब्धता की समीक्षा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी/सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से कर लें और जिन मतदान केन्द्रों पर रैम्प उपलब्ध नहीं है, वहॉं संबंधित विभाग के समन्वय से मानकों के अनुरूप रैम्प का निर्माण करना सुनिश्चित करायेंगे।

7) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित PwDs APP का नाम अब SAKSHAM APP हो गया है। इसका उपयोग PwDs निर्वाचको को मतदाता सूची में चिन्हित करने, नये PwDs मतदाता को पंजीकरण करने, नाम में संशोधन, विलोपन, स्थानांतरण,व्हील चेयर का अनुरोध, शिकायत दर्ज करने, मतदान केन्द्र से संबंधित जानकारी आदि के लिये किया जा सकता है। SAKSHAM APP का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया।

8)लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर सभी सदस्यों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए WhatsApp Group बनाने का निदेश दिया गया।

9)जिला स्तर पर Toll Free Number- 1950 (हेल्पलाइन) निर्वाचन अवधि में प्रातः 9ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक कार्यालय अवधि में कार्यरत रहेगा। इनका प्रचार प्रसार PwDs एवं आम मतदाताओं में किये जाने हेतु निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: सारण विकास मंच ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले 20 सालों में सारण के विकास के लिए किसी राजनेता ने कुछ भी ऐसा नहीं किया है, जिससे सारण के आधारभूत संरचना का विकास हो सके। सारण की जनता आज तमाम मोर्चों पर त्रस्त है लेकिन जनप्रतिनिधियों के साथ सरकारों ने सारण को इग्नोर किया है।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सारण के मढ़ौरा में चीनी मिल बंद हुई और आज भी बंद ही है। 10 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है और सारण की जनता ने पिछले 10 सालों से भाजपा के सांसद को ही जिताया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बाद बावजूद भी इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी इस पर ध्यान नहीं है। यह सारण की जनता के साथ धोखा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में जिस विकास की बात बिहार में सत्तारुढ़ दल करते रहे हैं, उसमें सारण कहीं से भी शामिल नहीं है। राज्य सरकार का ध्यान पूरी तरह पटना के अलावा सिर्फ नालंदा तक सीमित है। तमाम बड़े प्रोजेक्ट्स को पटना के बाद नालंदा भेजा गया। जबकि पटना से सटे सारण को कोई सुविधा नहीं मिली। बिहार में विकास का पैमाना क्षेत्रवाद के आधार पर भेदभावपूर्ण हो जाता है और इसी भेदभाव में सारण को दरकिनार कर दिया गया है।

श्री सिंह ने कहा कि सारण की भूमि देवभूमि है लेकिन यहां की जनता को जनप्रतिनिधियों ने ठगा है, सरकारों ने सारण की जनता के साथ विश्वासघात किया है। हरिहरक्षेत्र पशु मेला पूरे विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला था लेकिन भेदभाव वाली नीतियों के कारण अंतरराष्ट्रीय मंच तो दूर राष्ट्रीय फलक पर भी अब इसका कोई नामलेवा नहीं बचा।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सारण की जनता का अब एक ही नारा है और वो यह है कि जो सारण के विकास की बात करेगा, हम उसी का साथ देंगे। सारण विकास मंच सारण की जनता के इस भावना के साथ आखिरी दम तक खड़ा रहेगा, चाहे वो लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव इसमें मुख्य रूप से मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रमुख धर्मवीर सिंह बीकू, जिला परिषद छविनाथ सिंह, छात्र नेता राजकुमार, छात्र नेता अभिषेक यादव  आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के द्वारा मंगलवार को सभी घटक दलों की बैठक हुई। बैठक में गठबंधन के दलों के नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार विमर्श किया।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में गठबंधन के प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि सारण जैसे छोटे क्षेत्र में गैस पाइपलाइन, सड़कों का जाल, पूलों का संगम और कई  योजनाएं क्रियान्वयान्वित है या पूर्ण हो चुकी है। सारण में लगभग 36 हजार करोड़ की योजनाओं पर काम हो रहा है। जिससे सारण का पूर्ण रूपेण विकास होगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में नरेंद्र मोदी की गारंटी है ठीक उसी प्रकार सारण के विकास के लिए राजीव प्रताप रूडी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन इस बार बिहार की सभी 40 सीटों पर अपनी जीत पक्की करेगी।

विपक्ष के प्रत्याशी के द्वारा मंदिर में दर्शन करने के एक सवाल का जबाब देते हुए राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि भगवान के शरण में तो सभी को जाना है। आज नहीं तो कल जाना ही पड़ेगा। अब यह तो भगवान ही बताएंगे कि उनका आशीर्वाद किसको प्राप्त होगा। मुझे उम्मीद है कि देश के वोटर नरेंद्र मोदी के पक्ष में होंगे।

इसके साथ ही चीनी मील को चालू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिन लोगों ने उसे बंद कराया उनसे सवाल नहीं होकर जो चालू कराने के प्रयास में है सवाल उससे हो रहा है।

उन्होंने कहा कि विगत 35सालों से राजनीति में हूँ, सेवा के लिए राजनीति कर रहा हूँ, राजनीति के लिए राजनीति नहीं कर रहा हूँ । उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच में रहते हैं, गाँव में रहते हैं।

विपक्ष के प्रत्याशी के नाम पर पूछे गए एक सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि विपक्ष का प्रत्याशी कौन है। मैंने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके समधी से भी चुनाव लड़ा है पर चुनाव के बाद पाँच साल तक कोई नहीं दिखा। नामांकन के बाद ही यह तय हो सकेगा क्योंकि यह राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि पारिवारिक पार्टी है।

0Shares

Chhapra: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव अभियान की शुरुआत की। सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार को सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य ने पूजा अर्चना की इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा  चुनाव अभियान की शुरुआत की।

पूजन के दौरान उनके साथ उनके पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, माँ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,  बहन मीसा भारती, MLC सुनील सिंह, राजद नेता प्रीतम यादव, आशीष चंद्रवंशी समेत कार्यकर्ता उपस्थित थें।

 

 

 

#RohiniAcharya #RJD #RJDBihar #Loksabha #LokSabhaElections2024

 

0Shares

Chhapra: रेल पुलिस ने 23 साल से फरार कुर्की वांरटी को गिरफ्तार किया है।

छपरा रेल थाना कांड सं0-35/2001 में धारा-379/411 भा0द0वि0 के फरार कुर्की वारंटी श्रवण कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त कटरा नवाजी टोला का निवासी है जिसे गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत पदस्थापित प्रखंड शिक्षक राकेश प्रसाद के विरुद्ध जनप्रतिनिधीगण के राजनीतिक गतिविधी के अवसर पर उपस्थित रहने की शिकायत प्राप्त हुई।

सरकारी सेवक के रूप में उनका आचरण प्रभावी आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर श्री प्रसाद के विरुद्ध मढ़ौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लोकसभा आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

0Shares

Chhapra: गर्मी के बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इसके रोकथाम के लिए नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार ने सभी वार्डो में एंटीलार्वा केमिकल का छिड़काव हेतु सभी वार्ड में प्रतिनियुक्त सफाई निरीक्षक को आदेश दिया है.

इसके लिए वार्डनुसार टीम गठित करके एंटीलार्वा केमिकल का छिड़काव कराने का आदेश दोनों सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल एवं नीरज कुमार झा को दिया गया है.

वार्ड 01 से वार्ड 06 तक के सफाई निरीक्षक चंद्रमोहन यादव को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने का आदेश दिया गया है,
वार्ड 07 से वार्ड 13 तक के सफाई निरीक्षक अखिलेश राय को दिया गया है,
वार्ड 14 से 20 तक के सफाई निरीक्षक संजय कुमार राम को दिया गया है,
वार्ड 21 से वार्ड 27 तक के सफाई निरीक्षक असगर अली 2 को दिया गया गया है,
वार्ड 28 से 34 तक के सफाई निरीक्षक राजनाथ राय को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने का आदेश दिया गया है,
वार्ड 35 से वार्ड 40 तक के सफाई निरीक्षक सुमित कुमार को दिया गया है.
वार्ड 41 से वार्ड 45 तक के लिए असगर अली 1 को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने हेतु संयुक्त आदेश वार्ड वाइज दिया गया है,

जिसका अनुश्रवन सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल एवं नीरज कुमार झा को दिया गया है. 

0Shares

Chhapra: रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के चेयरमैन सह डी०आई०ओ ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शनिवार को कही।

उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है लेकिन रक्तदान न केवल समाज सेवा है बल्कि सबसे बड़ा दान है।रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य अमन राज ने कहा की रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से अस्पताल में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा इकाई का अहम योगदान है।वहीं युवा इकाई के प्रभारी भुनेश्वर कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से न केवल हम लोगों की जान बचाने में अपना योगदान करते है बल्कि उस व्यक्ति के साथ खून का रिश्ता जोड़ लेते है।

रक्तदान करने वाले में भुनेश्वर कुमार,राहुल प्रजापति, ऋतिक राज,सूरज चौधरी,विकास कुमार,सूरज गुप्ता अन्य ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में रेड क्रॉस युवा इकाई के सदस्य प्रणव,पीयूष कुमार का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

0Shares