Chhapra: सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 19 – महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के नामांकन पत्रों की संवीक्षा(स्क्रूटिनी) की गई।

स्क्रूटिनी के दौरान 13 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। जिसके बाद अब 6 विधिमान्य प्रत्याशी शेष रह गए हैं।

स्क्रूटिनी के उपरांत विधि मान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची:

1) आकाश कुमार सिंह – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

2) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल- भारतीय जनता पार्टी

3) मधुसूदन सिंह- बहुजन समाज पार्टी

4) अखिलेश्वर प्रसाद सिंह- ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन

5) त्रिभुवन राम- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

6) लालू प्रसाद यादव – राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी

स्क्रूटनी के बाद अब प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। जिसके बाद यह साफ हो पाएगा की कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।

0Shares

वीएचपी की बैठक में मतदाताओेंं से मतदान करने की अपील की गई

Chhapra: विश्व हिन्दू परिषद की जिलास्तरीय बैठक स्थानीय  बाजार थाना रोड स्थित दुर्गा मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अगुवाई जिला मंत्री वसंत कुमार सिंह सोनू ने किया । बैठक में मुख्य रूप से उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उन्होंने भी लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया। साथ हीं कहा कि सभी को घरों से निकल कर देशहित और अपने संस्कार – संस्कृति के हित में मतदान करना चाहिए। छोटी छोटी टोली बनाकर बूथ स्तर तक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए.

बैठक में उन्होंने संगठन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की साथ हीं कहा कि आने वाले दिनों में संगठन निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का भी संचालन करेगा। बैठक में हिन्दू समाज से अपील की, सभी को जात पात, भेद भाव आदि छोड़ कर एकजुट हो कर रहना चाहिए.

आगे CAA पर बात कहते हुए कहा कि यह कानून किसी की सदस्यता या नागरिकता छिनने का नहीं है अपितु यह तो उन जैन, सिख, बौद्ध, सिन्धी, इसाई और पारसी परिवारों को नागरिकता देने का काम करेगा जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान,  बंगलादेश आदि जैसे देशों से प्रताड़ित कर भगाए गए हैं.

इसके बाद जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह द्वारा नए कार्यकताओं के दायित्व का घोषणा किया गया और फिर ॐ के उच्चारण के साथ सभी ने अनुमोदन किया। सतेन्द्र कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष पानापुर, प्रभात कुमार प्रखंड अध्यक्ष दिघवारा, विरेश्वर सिंह नगर अध्यक्ष, रिशव मित्तल नगर सेवा प्रमुख, जय प्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष वार्ड न०13, मुन्ना कुमार संयोजक वार्ड 18, राजू कुमार संयोजक वार्ड 37 सुमित कुमार संयोजक वार्ड 30, मोहन राय, संयोजक वार्ड 13 और सोनू कुमार संयोजक वार्ड 27 का दायित्व दिया गया और ॐ के उच्चारण के साथ इसका अनुमोदन किया गया.

इस अवसर पर जिला विशेष सेवा प्रमुख सोहन राय, जिला सेवा प्रमुख गौतम बंसल, जिला धर्म प्रचार प्रमुख अरुण पुरोहित, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रभात कुमार सिंह राजू, जिल ब्लोपासना केन्द्र प्रमुख अनिमेष पटेल सत्या, जिला मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती, नगर सह संयोजक अमित पटेल, दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की अमिता सिंह, रानी देवी, रिंकी, माधुरी, निलम देवी, सपना, बबिता देवी, प्रियंका सहित हजारों की संख्या में कार्यकत्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर द्वारा आज निर्वाची पदाधिकारी 20-सारण -सह- अपर समाहर्ता, सारण के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवम् पुलिस पदाधिकारियों के साथ मढ़ौरा स्थित डिस्पैच स्थल का निरीक्षण किया।

लोकसभा आम चुनाव- 2024 के अवसर पर सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु होने वाले मतदान प्रक्रिया के अंतिम चरण में चल रही तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत अमनौर एवम् मढ़ौरा विधानसभा हेतु चिन्हित मढ़ौरा आईटीआई कॉलेज परिसर अवस्थित डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर वाहन एवं मतदान कार्य हेतु आनेवाले कर्मियों/पुलिस बलों से संबंधित व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को सभी आवश्यक कार्य ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: 20-सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हुई। सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई।

स्क्रूटनी में दो प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया। जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार पांडे और भारत जन जागरण पार्टी के प्रत्याशी अमर प्रसाद शामिल हैं,  

इसके साथ हई दो प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द होने के उपरांत अब 15 विधिमान्य प्रत्याशी रह गये हैं। इसके बाद प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे जिसके बाद यह ते होगा की कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगें। 

स्क्रूटनी के बाद सारण लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी 

1 ) लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी

2) आरती कुमारी, निर्दलीय

3) आचार्य रोहिणी- राष्ट्रीय जनता दल

4) राजेश कुशवाहा- भारतीय लोक चेतना पार्टी

5) मो० सलीम – निर्दलीय

6) शत्रुघन तिवारी- भारतीय सार्थक पार्टी

7) ज्ञानी कुमार शर्मा- भारतीय एकता दल

8) अविनाश कुमार – बहुजन समाज पार्टी

9) राघवेंद्र प्रताप सिंह- निर्दलीय

10) राजीव प्रताप रूडी- भारतीय जनता पार्टी

11) लक्ष्मण पराव यादव – निर्दलीय

12) शेख नौसाद- निर्दलीय

13) बरुण कुमार दास- गण सुरक्षा पार्टी

14) प्रभात कुमार – निर्दलीय

15) गजेंद्र प्रसाद चौरसिया- जनहित किसान पार्टी

 

 

 

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव में राजनीति तेजी से बदल रही है। नेता अपनी रणनीति को बदल रहे हैं ताकि विरोधी को परास्त कर सके। ऐसे में अपनी रणनीति को बदलते हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और जदयू में शामिल होने की घोषणा कर दी है।

इससे पहले रणधीर सिंह ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से 6 मई को नामांकन करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मशरक में हुई बैठक में समिति का गठन किया गया था। समिति समेत महाराजगंज की जनता का कहना है कि चुनाव लड़ना चाहिए।  लेकिन मेरा लक्ष्य है महागठबंधन को इस लोकसभा चुनाव में खतम करते हुए प्रमंडल में उनका खाता नहीं खुलने देने का। जिसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद 14 मई को जनता दल यूनाइटेड में शामिल होना तय हुआ है। 

उन्होंने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है। सजिस के तहत मेरा टिकट काट गया। सांसद, विधायक बनाना कोई मायने नहीं रखता है। मेरा लक्ष्य बिहार से राजद का खात्मा करना है। 

   

0Shares

राष्ट्रहित में मतदान हो, अपने मत को बर्बाद ना करें और बढ़ चढ़कर मतदान करें

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद् बिहार झारखंड के क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार ने कहा कि राज्य के सभी मतदाता अपने अपने बूथ पर जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करें. मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है और इस अधिकार को व्यर्थ या बर्बाद नही करना चाहिए.

श्री कुमार विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जनजागरण अभियान के तहत छपरा पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने छपरा टुडे से बातचीत में बताया कि विश्व हिंदू परिषद मतदाता जनजागरण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में घूम घूमकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है.

श्री कुमार ने बताया कि सभी मतदाता मतदान करें इसका प्रचार प्रसार कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जा रहा है. साथ ही साथ वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र पर शारीरिक अक्षमता के कारण नहीं जा पाते है उनको बूथ पर ले जाने की व्यवस्था की योजना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे भी है जिन्हे प्रत्याशी पसंद नहीं है वही भी इस मतदान की प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान करें. उन्होंने आग्रह किया कि कोई भी मतदाता जिसे जो प्रत्याशी पसंद हो उसको मतदान करें लेकिन नोटा दबाकर अपना मत बर्बाद ना करें. पांच वर्ष बाद मतदाता को उनके अधिकार के उपयोग करने का समय मिलता है जिसे वह पूर्ण रूप से उपयोग करें.

श्री कुमार ने कहा कि देशहित में मतदान करें, इस बात का ध्यान रखें की कौन सी पार्टी देशहित में का कार्य कर रही है. विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता राजनीतिक पार्टी की ना गाड़ी में बैठेगा ना उनका झंडा प्रयोग करके और ना ही किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में किसी से आग्रह करेगा. विश्व हिंदू परिषद की एक विचारधारा है कि आप मतदान करें, राष्ट्रहित और देशहित में अपना कर्तव्य जरूर निर्वहन करें.

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, सजीव कुमार, प्रभात सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर सम्पूर्ण सारण जिला में हर घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु दिया जायेगा आमंत्रण

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कोषांग के माध्यम से विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के निदेशानुसार जिला के सभी मतदाताओं को उनके घर घर जाकर मतदान हेतु आमंत्रण दिया जायेगा।

मतदाताओं को आमंत्रण देने हेतु पंचायतों एवं नगर निकायों में वार्डवार दल का गठन किया गया है। यह कार्य स्थानीय जीविका दीदी, आशा, सेविका, विकास मित्र, शिक्षा सेवक, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक, किसान सलाहकार एवं अन्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर किया जायेगा। इन कर्मियों के बीच घरों का बंटवारा स्थानीय नोडल पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। गृह भ्रमण कर आमंत्रण देते हुए गृह स्वामी का हस्ताक्षर भी प्राप्त करना है। साथ ही प्रतिदिन आमंत्रित किये गये मतदाताओं एवं भ्रमण किये गये घरों के संबंध में जानकारी भी देनी होगी। इन आंकड़ो को जिला स्तर पर समेकित किया जायेगा।

इस अभियान की मॉनिटरिंग हेतु पंचायत स्तर एवं शहरी वार्डों में अलग अलग नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं। यह जिम्मेदारी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी एवं नगर निकायों के टैक्स कलेक्टर को दी गई है।

सभी पंचायतों एवं शहरी वार्डों के प्राधिकृत नोडल पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। सभी नोडल पदाधिकारियों को इस अभियान के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्हें सभी वार्डों के लिये अलग अलग टीम को गठित कर आमंत्रण अभियान चलाने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रतिदिन भ्रमण किये गये घरों एवं आमंत्रित किये गये मतदाताओं से संबंधित आंकड़े जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का स्पष्ट निदेश दिया गया।

इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीसीएम (आशा) सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वीप कोषांग के सभी सहयोगी पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।

0Shares

रेलवे ने रद्द की कई रेलगाड़ियां, यहां देखें सूची…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से निम्नलिखित गाड़ियों का संचलन निरस्त किया जायेगा।

– नकहा जंगल से 03 मई, 2024 को चलने वाली 05036 नकहा जंगल-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सीवान से 03 मई, 2024 को चलने वाली 05035 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 03 मई, 2024 को चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– पाटलिपुत्र से 03 मई, 2024 को चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

0Shares

छपरा के रास्ते सहरसा नई दिल्ली विशेष रेल गाड़ी, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 04 मई, 2024 को एकल यात्रा हेतु निम्नवत किया जायेगा।

04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 04 मई, 2024 को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर मानसी जं. 07.58 बजे, खगड़िया से 08.07 बजे, बेगूसराय से 08.36 बजे, बरौनी जं. से 09.10 बजे, दलसिंह सराय से 09.47 बजे, समस्तीपुर से 10.14 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.20 बजे, छपरा से 14.05 बजे, सीवान से 15.00 बजे, देवरिया सदर से 15.58 बजे, गोरखपुर से 17.05 बजे, खलीलाबाद से 17.46 बजे, बस्ती से 18.11 बजे, गोंडा से 19.40 बजे, बाराबंकी से 21.17 बजे, ऐशबाग से 22.25 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 00.15 बजे, इटावा से 01.42 बजे, टूण्डला से 02.52 बजे, अलीगढ़ से 04.07 बजे तथा गाज़ियाबाद से 06.02 बजे छूटकर नई दिल्ली 07.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ललू मोड़ पर अज्ञात अपराधियों ने ITI के संचालक की उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना भगवान बाजार थाना से 500 मीटर की दूरी पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ललू मोड़ निवासी गणपति ITI के संचालक ओम प्रकाश श्रीवास्तव (40) पुत्र बृजबिहारी श्रीवास्तव को अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह टहलने के लिए अपने घर से निकले थे।

अपराधी ने उनके घर के सामने ही उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग जुटे और आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोली उनके पीठ में लगी है। 

मृतक के भाई श्रीप्रकाश ने बताया कि सुबह गोली की आवाज सुनकर वह जब घर से बाहर निकले तो उनके भाई खून से लतपथ पड़े थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से गंभीरावस्था में अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है, उनके दो छोटे बच्चे हैं। 

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ हई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच शुरू कर दी है।  घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे हत्या की गुत्थी सुलझाने में सहायता मिलेगी। 

0Shares

Chhapra:  राजेंद्र स्टेडियम में हुई राजीव प्रताप रूढ़ी की नामांकन सभा पूरी तरह असफल रही । देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के दो उपमुख्यमंत्री क्रमशः सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, शहनवाज हुसैन जैसे भाजपा के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति के बावजूद स्टेडियम में लगा पंडाल आधे से ज्यादा खाली रहा । उक्त बातें राजद के वरिष्ठ विधायक व पूर्व खेल एवं युवा मंत्री जितेंद्र राय के हवाले से सारण राजद जिला प्रवक्ता डॉक्टर अमित रंजन में कही ।

उन्होंने कहा कि सारण की जनता राजीव प्रताप रूडी के हवा हवाई व्यक्तित्व को समझ चुकी है । यही कारण है कि oनामांकन सभा में उन्हें जनता को लाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा ।

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो नवल किशोर, जिलाध्यक्ष सुनील राय, सागर नौशेरवाँ, डॉ दिनेश पाल, सुबोध कुमार आदि ने कहा कि जनता ने रूडी को नामांकन सभा में ही नकार दिया है ।

0Shares

लोकसभा चुनाव : 80 पर लगा सीसीए  268 थाना बदर एवं 12 असामाजिक तत्वों को किया गया है जिला बदर

बदर किए गए थाना में सदेह उपस्थित होकर हाजिरी नहीं लगाने वाले दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में किया गया पेश, दो-दो लाख के बंध-पत्र एवं शपथ पत्र प्राप्त कर सशर्त दी गई जमानत

Chhapra: आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सारण छपरा के द्वारा बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, 2024 की धारा 3 के तहत आज तक कुल 307 प्रस्ताव प्राप्त हुए।

जिसके आलोक में सारण जिला अंतर्गत 268 सक्रिय अपराध कर्मियों को थाना बदर एवं 12 सक्रिय अपराध कर्मियों को जिला बदर करते हुए विभिन्न थाना में सदेह उपस्थित होकर हाजिरी लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में मशरख थाना अंतर्गत 2 अपराध कर्मियों द्वारा अपने बदर किए गए थाना में सदेह उपस्थित होकर हाजिरी नहीं लगाए जाने की स्थिति में उक्त दोनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों से जमानत के रूप में दो-दो लाख का बंध-पत्र एवं शपथ पत्र प्राप्त कर इस शर्त के साथ छोड़ा गया है कि वह अपने-अपने बदर किए गए थाना में आज से ही सदेह उपस्थित होकर प्रतिदिन हाजिरी लगाना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अतिरिक्त वैसे 13 अन्य अपराधकर्मी , जो अपने-अपने बदर किए गए थाना में हाजिरी नहीं लगा रहे हैं, के विरुद्ध वारंट जारी करते हुए संबंधित थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि अपराध कर्मियों को अविलंब गिरफ्तार कर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे।

जिला प्रशासन सारण, लोकसभा आम चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान तथा मतगणना हो, इसके लिए हमेशा प्रयासरत है। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में किसी भी अपराध कर्मी द्वारा बरती गई अनियमितता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।

0Shares