चुनाव कर्मी गंभीरता से सजग होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें, प्रशिक्षण में भाग नही लेने पर सुसंगत धाराओं के तहत होगी प्राथमिकी

Chhapra: लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर कर्मियों का प्रशिक्षण 13 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा अपने पद के अनुरूप कार्य नहीं मिलने के कारण नोटिस लेने से मना किया जा रहा है एवं पद के अनुरूप कार्य देने का अनुरोध किया जा रहा है।

जिसपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसी तरह के आवेदन पर विचार प्रशिक्षण के बाद विचार किया जाएगा। यदि किसी पदाधिकारी या कर्मी के द्वारा नोटिस लेने से इंकार या प्रशिक्षण में भाग नहीं लिये जाने की स्थिति में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

0Shares

छपरा-उधना के बीच चलेगी अनारक्षित विशेष गाड़ी

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09041/09042 उधना-छपरा-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 10, 11, 12, 15, 17 एवं 18 अप्रैल, 2024 को तथा छपरा से 11, 12, 13, 16, 18 एवं 19 अप्रैल, 2024 को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

फलस्वरूप 09041 उधना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 10, 11, 12, 15, 17 एवं 18 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान कर चलथान से 11.45 बजे, बारडोली से 12.05 बजे, नंदुरबार से 13.35 बजे, भुसावल से 16.45 बजे, खंडवा से 18.50 बजे, इटारसी से 21.30 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, कटनी से 02.50 बजे, सतना से 04.30 बजे, मानिकपुर से 05.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.40 बजे, *वाराणसी जं. से 12.40 बजे, जौनपुर से 14.45 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.35 बजे तथा बलिया से 17.35 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी 11, 12, 13, 16, 18 एवं 19 अप्रैल, 2024 को *छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.35 बजे, जौनपुर से 03.15 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे,* प्रयागराज छिवकी से 10.25 बजे, मानिकपुर से 12.00 बजे, सतना से 13.20 बजे, कटनी से 14.55 बजे, जबलपुर से 16.35 बजे, इटारसी से 20.10 बजे, खंडवा से 23.33 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 01.45 बजे, नंदुरबार से 05.10 बजे, बारडोली से 06.35 बजे तथा चलथान से 06.55 बजे छूटकर उधना 07.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विभिन्न कोषांगों के कार्यों की की समीक्षा

सभी कोषांगों को अपने कार्यों को निर्धारित मानक समय पर पूरा करने का निदेश

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी स्तरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न गठित कोषांगों द्वारा समयबद्ध ढंग से कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

डिस्पैच सेंटर के बारे में बताया गया कि सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु छपरा एवं गरखा विधानसभा क्षेत्र के मतदानकेंद्रों का डिस्पैच बाजार समिति से किया जायेगा। इन दोनों विधानसभा के मतदानदल का पार्टी मिलान एवं वाहन हेतु जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्यवस्था की जा रही है। उपविकास आयुक्त को इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का वरीय प्रभारी बनाया गया है।

अमनौर एवं मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र के मतदानकेन्द्रों का डिस्पैच आईटीआई मढ़ौरा से किया जायेगा। नगर आयुक्त इसके वरीय प्रभारी रहेंगे।

सोनपुर एवं परसा विधानसभा के मतदानकेंद्रों का डिस्पैच रेलग्राम सोनपुर से किया जायेगा। अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत इसके नोडल रहेंगे।

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर एवं एकमा के मतदानकेंद्रों का डिस्पैच जयप्रकाश विश्वविद्यालय से किया जायेगा। अपर समाहर्ता लोकशिकायत इसके वरीय प्रभारी रहेंगे।तरैया विधानसभा क्षेत्र के मतदानकेन्द्रों का डिस्पैच आईटीआई मढ़ौरा से किया जायेगा। नगर आयुक्त इसके वरीय प्रभारी रहेंगे। मांझी विधानसभा क्षेत्र के मतदानकेन्द्रों का डिस्पैच राजेन्द्र कॉलेज से किया जायेगा। अपर समाहर्त्ता इसके वरीय प्रभारी रहेंगे।

सभी डिस्पैच सेंटर पर पार्टी मिलान एवं वाहन पार्किंग को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

डिस्पैच सेंटर हेतु छपरा , मढ़ौरा एवं सोनपुर में स्पष्ट ट्रैफिक प्लान तैयार कर धरातल पर इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

निर्वाचन कार्य हेतु आने वाले अर्द्धसैनिक बलों एवं राज्य पुलिस बल के आवासन हेतु निर्धारित स्थलों पर तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रत्येक आवासन स्थल के लिए एक स्थानीय नोडल पदाधिकारी रहेंगे जो निरंतर आवासित बलों के साथ संपर्क में रहकर किसी भी समस्या का समाधान करेंगे।

मतदान के दिन सेक्टर पदाधिकारियों के लिये निर्धारित मानक के अनुरुप क्लस्टर पॉइंट निर्धारित किया जा रहा है।

नामांकन के अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष एवं परिसर में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया।

डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना केंद्र पर ईवीएम वज्रगृह में सुरक्षा के निर्धारित मानकों के अनुरूप चेकलिस्ट तैयार कर सभी केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश वज्रगृह कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया।

प्रशिक्षण कोषांग को निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कर्मियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

प्रेक्षक कोषांग को लोकसभा चुनाव के अवसर पर प्रतिनियुक्त किये जाने वाले प्रेक्षकों के लिये जिला से संबंधित निर्वाचन संबंधित आवश्यक आंकड़े , आदेश एवं विभिन्न प्रकार के मानचित्रों का फोल्डर तैयार करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही उनको देय अन्य व्यवस्थाओं को भी ससमय उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया गया।

स्वीप कोषांग को आने वाले दिनों के लिये विभिन्न वर्गों के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रभावी कार्यक्रमों के आयोजन का निदेश दिया गया।

अन्य सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों को भी अपने अपने कोषांग से संबंधित कार्यों को निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

लोक सभा आम निर्वाचन -2024 के अवसर पर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु अग्नेयास्त्रों के सत्यापन तथा जमा कराने को लेकर जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया स्पष्ट निदेश

जिला में लागू भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा -144 के तहत अनुज्ञप्त शस्त्रों को लेकर चलने पर भी रहेगी प्रभावी रोक: डीएम

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लोक सभा आम निर्वाचन -2024 के अवसर पर निर्वाचन प्रकिया को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अग्नेयास्त्रों के सत्यापन एवं जमा कराने,अवैध हथियार/कारतूस एवं विस्फोटक पदार्थों को जप्त करने हेतु प्रभावी कार्रवाई का निदेश दिया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव घोषणा के तुरंत बाद सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति, शस्त्र एवं कारतूस की जाँच कराने, शस्त्रों को भौतिक सत्यापन तथा जमा करने, अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थ को जब्त करने का निदेश पूर्व में ही जारी कर दिया गया है। वाहनों की जाँच में सतर्कता बरतने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही इस बात का ध्यान रखने को कहा गया कि असामाजिक तत्वों अथवा शस्त्र, कारतूस को राज्य के बाहर से परिवहन नहीं किया जा सके। बताया गया कि आसूचनाओं का संग्रहण किया जाय ताकि शस्त्रों के अवैध निर्माण एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगायी जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सीआर.पी.सी. की धारा-144 के तहत लागू निषेधाज्ञा के तहत अनुज्ञप्त शस्त्रों को लेकर चलने पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि सभी शस्त्र एवं कारतूस प्रतिष्ठानों की जाँच कर यह सुनिश्चित किया जाय कि उनका स्टॉक अद्यतन रखा गया है। जाँच के दौरान उनके पूर्ववृत्त, अनियमितता में अद्यतन संलिप्तता, व्यवसायिक लेन-देन में विचलन तथा राजनीतिक झुकाव पाये जाने के स्थिति में चुनाव अभियान के दौरान उनके प्रतिष्ठान की कड़ी जाँच करते हुए उनपर निगरानी रखी जाय।

विशेष अभियान चलाकर गैर अनुज्ञप्त शस्त्रों एवं कारतूसों को पता लगाकर उसे जब्त किया जाय। संबंधित पुलिस पदाधिकारी द्वारा बिना लाइसेंस हथियार, गोला बारुद के स्वदेशी निर्माताओं अथवा मभूमिगत हथियार कारखानों के स्थानों की नियमित गहन तालाशी एवं जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी अथवा वाहनों की जब्ती सख्ती से किया जाय।

0Shares

श्रीराम जन्म का नाट्य दृश्य देख दर्शक हुए भाव विभोर

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा बुधवार से संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

गणेश वंदना के साथ शुरू हुए सांस्कृतिक संध्या में मथुरा और वाराणसी से पहुंचे कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई. कृष्ण राधा झांकी के साथ साथ प्रभु श्री राम के जन्म वृतांत की कहानी को देखकर दर्शकों ने खूब जय श्री राम के नारे लगाए.

प्रभु के जन्म का नाट्य दृश्य देखकर उपस्थित लोग भावविभोर हो गए. वही शिव नृत्य को भी दर्शकों ने खूब सराहा. पहले दिन भक्तों सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए डटे रहे.

बताते चले कि आगामी 16 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

इस दौरान मुख्य रूप से नगर निगम महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, विजय कुमार सिंह, महेश जी, पुरुषोत्तम कुमार, धनंजय कुमार, रवि पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष, अरुण पुरोहित अनुज, अमित कुमार सहित दर्जनों भक्त उपस्थित रहे.

0Shares

सारण एसपी की बड़ी कार्रवाई, बालू लदी गाड़ियों को पास कराने के आरोप में आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी निलंबित

Chhapra: सारण एसपी गौरव मंगला ने बालू लदी गाड़ियों को पास कराने के मामले में जांच के उपरांत गशती दल में शामिल आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.

पुलिस कार्यालय के जारी अधिसूचना के अनुसार बताया जाता है कि सोशल मीडिया से प्राप्त सूचना के अनुसार भगवानबाजार थानान्तर्गत गश्ती गाड़ी पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा बालू पासिंग माफिया से मिलकर अवैध रूप से बालू लदे गाड़ियो से वसुली कर पास कराया जा रहा है.

इस संबंध में बातचीत के ऑडियों क्लिप भी प्राप्त हुई. प्रारंभिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत हुआ.

इस संबंध में पु०अ०नि० अजीत प्रसाद, स०अ०नि० किरण कुमारी, सि० 88 मनोज कुमार, म0सि0 / 942 सरिता कुमारी, म0सि0 / 1385 नेहा कुमारी, म0सि0 / 748 सिल्पी कुमारी, चालक सैप/4282945w संतोष कुमार एवं चालक सैप / 14811380F श्याम किशोर सिंह सभी थाना भगवानबाजार के विरूद्ध भगवानबाजार थाना कांड सं0-175 /24, दि0-10.04. 24, धारा-384/385 भा0द0वि० दर्ज किया गया है व सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है एवं इन सभी को निलंबित भी किया गया है.

सारण एसपी ने जनता से अनुरोध है कि किसी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी द्वारा अवैध वसूली, रिश्वतखोरी आदि ऑडियो, विडियो साक्ष्य उपलब्ध होने पर सीधा पुलिस अधीक्षक, सारण के मोबाइल नं० -9431822989 अथवा कन्ट्रोल रूम नं० -9031036406 पर प्रेषित कर सकते है.

सीधा प्रेषित करने पर आपकी पहचान शत्- प्रतिशत गोपनीय रखी जा सकेगी व जनता को प्रताड़ित कर रहे पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसे पुलिस कर्मियों की जबावदेही तय करने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह, विशिष्ट दत्तक संस्थान तथा बालिका गृह का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को सभी गृहों में बच्चों की पढ़ाई तथा स्किल के विकास हेतु आवश्यक निदेश दिए गए ताकि संबंधित बच्चे उक्त गृहों से निकलकर समाज में अपनी अच्छी पहचान बना सकें।

निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, सिविल सर्जन आदि उपस्थित रहे।

0Shares

बीयर और शराब के साथ ट्रेन से युवक को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन पर जांच के दौरान शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया. जिसके पास से 24 पीस शराब बरामद किया गया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त जांच अभियान के द्वारा गाड़ी संख्या 13106 के कोच संख्या एस 5 के शौचालय के पास से 1 पिट्ठू बैग एवं एक प्लास्टिक बैग के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

हिरासत में लिए गए युवक की पहचान दरियापुर निवासी नितेश राय के रूप में हुई है. जिसके पास से 24 बोतल बियर 500 एमएल और 6 बोतल 750एमएल सहित कई अन्य शराब बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 10 हजार 120बताई जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने भगवान बाज़ार थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि दिनांक – 07.04.2024 को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक विडियो प्राप्त हुआ, जिसमे तीन युवको द्वारा हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ अलग-अलग अंदाज़ में प्रदर्शन कर खेल रहे हैं और जनता में खौफ का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उक्त विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि विडियो में दिख रहे युवक की पहचान 1. पियूष कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता- विजय सिंह, सा०- रामलीला मठिया दारोगा राय चौक, थाना भगवान बाज़ार, जिला- सारण,  2. अमन कुमार, उम्र- 24 वर्ष पिता- स्व० मंजीत शर्मा, सा० बिन्दुसार बुजुर्ग, थाना- महादेवा ओ०पी०, जिला-सिवान 3. विकाश कुमार, उम्र- 19वर्ष, पिता- नागेन्द्र राय, सा०- प्यारेपुर, थाना बनियापुर, जिला- सारण के रूप में की गयी है। 

इस सम्बन्ध में भगवानबाज़ार थाना काण्ड संख्या 167/24, दिनांक 07.04.2024, धारा- 188 भा0द0वि0 एवं 25(1- b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों अभियुक्त को 01 जिन्दा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थाना में कार्यरत महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में विज्ञप्ति के माध्यम से सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08.04.24 को मढ़ौरा थाना में कार्यरत महिला सिपाही सं०-1418 कुसुम लता कुमारी के द्वारा स्वयं अपने बाँये हाथ के कलाई का नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिसकी जाँच की गई। जांच के उपरांत  पाया गया कि उक्त महिला सिपाही का एक अन्य सिपाही जो दूसरी जाति का है जिससे प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिससे शादी की बात पर अन-बन के बाद यह क़दम उठाया गया है। 

पुलिस ने बताया है कि उक्त महिला सिपाही ख़तरे से बाहर है एवं इनके परिजन को सूचित किया गया है। इस संबंध में घटना की जाँच की जा रही है।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05616 गुवाहाटी-श्री गंगानगर एकल यात्रा विशेष गाड़ी का संचलन 15 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को किया जायेगा।

05616 गुवाहाटी-श्री गंगानगर एकल यात्रा विशेष गाड़ी 15 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को गुवाहाटी से 18.00 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 18.17 बजे, गोलपारा टाउन से 20.12 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 21.45 बजे, कोकराझार से 22.10 बजे, अलीपुर द्वार जं0 से 23.15 बजे, दूसरे दिन दलगांव 00.57 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 04.05 बजे, किशनगंज से 05.17 बजे, बरसोई जं0 से 06.03 बजे, कटिहार जं0 से 07.15 बजे, नौगछिया से 08.15 बजे, खगड़िया जं0 से 09.10 बजे, बेगूसराय से 09.48 बजे, बरौनी जं0 से 10.25 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर जं0 से 12.40 बजे, हाजीपुर से 13.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे, सीवान से 16.17 बजे, भटनी से 17.15 बजे, देवरिया सदर से 17.55 बजे, गोरखपुर से 19.50 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, अयोध्या धाम जं0 23.35 बजे, अयोध्या कैण्ट से 23.58 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.20 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.20 बजे, इटावा से 06.40 बजे, शमशाबाद टाउन से 09.32 बजे, आगरा कैण्ट से 10.40 बजे, भरतपुर जं0 से 11.22 बजे, बांदीकुंई जं0 से 13.45 बजे, गांधीनगर जयपुर से 14.48 बजे, जयपुर जं0 से 15.25 बजे, रिंगस जं0 से 16.10 बजे, सीकर जं0 से 17.20 बजे, चुरू से 20.00 बजे, रतनगढ़ से 20.55 बजे, श्री डूंगरगढ़ से 21.50 बजे, चैथे दिन बीकानेर से 00.25 बजे, लूनकरनसर से 01.30 बजे, अरजनसर से 02.32 बजे, सूरतगढ़ जं0 से 03.35 बजे, रायसिंह नगर से 04.25 बजे तथा श्री करनपुर से 04.53 बजे छूटकर श्री गंगानगर 06.45 बजे पहुंचेगी ।

इस गाडी में शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जी.एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय अंतर्विभागीय कार्य समूह की बैठक

Chhapra: खेतों में फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण के नुकसान के साथ साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कम होती है।

राज्य सरकार द्वारा फसल अवषेश प्रबंधन हेतु विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों- स्ट्रॉ बेलर, हैप्पी सीडर, जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, रीपर-बाइंडर , स्ट्रॉ रीपर, रोटरी मल्चर आदि पर अनुदान दिया जाता है।

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फसल अवशेष हेतु जिला स्तरीय अंतर्विभागीय कार्य समूह की बैठक आहुत की गई।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभागीय प्रावधान के अनुसार जिला में किसी भी कंबाइन हार्वेस्टर के संचालन हेतु प्राप्त आवेदन के आधार पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा पास निर्गत किया जायेगा। बगैर वैध पास के हार्वेस्टर का संचालन अवैध होगा।

खेतों में फसल अवशेष जलाने वाले किसानों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है। ऐसे किसानों को डीबीटी पोर्टल पर तीन वर्षों के लिये ब्लॉक कर दिया जाता है। इस अवधि में वे कृषि विभाग के किसी भी योजना का लाभ लेने से वंचित रहेंगे।

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग एवं आत्मा के माध्यम से किसानों को निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसान चौपाल के माध्यम से उन्हें लगातार जागरूक किया जा रहा है।

अन्य विभागों के सहयोग से भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से भी किसानों को इस संबंध में जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares