छपरा के रास्ते सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 24 अप्रैल को

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04925 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 24 अप्रैल, 2024 को एकल यात्रा हेतु निम्नवत किया जायेगा।

04925 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल, 2024 को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर मानसी जं. 07.58 बजे, खगड़िया से 08.07 बजे, बेगूसराय से 08.36 बजे, बरौनी जं. से 09.10 बजे, दलसिंह सराय से 09.47 बजे, समस्तीपुर से 10.14 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.20 बजे, छपरा से 14.05 बजे, सीवान से 15.00 बजे, देवरिया सदर से 15.58 बजे, गोरखपुर से 17.05 बजे, खलीलाबाद से 17.46 बजे, बस्ती से 18.11 बजे, गोंडा से 19.40 बजे, बाराबंकी से 21.17 बजे, ऐशबाग से 22.25 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 00.15 बजे, इटावा से 01.42 बजे, टुंडला से 02.52 बजे, अलीगढ़ से 04.07 बजे तथा गाज़ियाबाद से 06.02 बजे छूटकर नई दिल्ली 07.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी के सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाये जा रहे है।

0Shares

नगर निगम ने शहर में दो दर्जन स्थानों पर लगाया प्याऊ

Chhapra: भीषण गर्मी को देखते हुये महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहर के बिभिन्न चौक चौराहो पर प्याऊ की व्यस्था की जा रही है।

शहर के विभिन्न इलाको एवं दूर दराज से आने वाले व्यक्तियो के लिए नगर निगम प्रशासन ने 13 जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है।  जिसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है।

गाँधी चौक, मौना चौक, तिनकोनिया, साहेबगंज, थाना चौक, नगर निगम चौक, कचहरी स्टेशन, साढ़ा रोड, कटहरी बाग, सदर अस्पताल, भगवान बाजार स्टेशन, गुदरी बाजार, श्याम चौक, रौजा पोखरा आदि जगहों पर प्याऊ की व्यस्था की जा रही है। जिससे लोगो को इस भीषण गर्मी मे राहत मिलेगी। सभी जगहों की अनुश्रवन उप नगर आयुक्त, स्वछता पदाधिकारी,सिटी मैनेजर, कनीय अभियंता के द्वारा किया जाएगा।

0Shares

लोकसभा चुनाव में क्या मुद्दा विहीन हो गई है राजनीति? जनता की समस्याओं और मुद्दों से उलट कभी मछली और कभी सत्तू पर तो कभी बच्चों की संख्या पर घूम रही है राजनीति।
स्थानीय मुद्दों से क्यों बच रहे है नेता?

इन सभी विषय पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण से #Exclusive बातचीत।
#LokSabha #LokSabhaElections2024
#loksabhachunav2024

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव की प्रक्रिया के तहत विभिन्न निर्धारित महत्वपूर्ण अवसरों पर सामान्य विधि व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने विभिन्न संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

बताया गया कि जिला में बेहतर यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से दो दिन पूर्व भारी वाहनों के परिचालन का रूट एवं समय को रेगुलेट करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को इसका अनुपालन कराने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिये गए हैं। सभी संबंधित पदाधिकारियों को फिलहाल 7 दिनों के लिये लिये गये इस प्रायोगिक निर्णय को प्रभावी बनाने का निदेश दिया गया।

सीसीए के तहत पारित आदेश के आलोक में जिस भी व्यक्ति द्वारा संबंधित थाने में निर्धारित तिथि को अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जायेगी, उनके विरुद्ध समाहर्त्ता द्वारा वारंट निर्गत किया जायेगा।

जिन शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों द्वारा अपने शस्त्रों का सत्यापन अभी तक नहीं कराया गया है, उनकी नाम-पता सहित सूची उपलब्ध कराने का निदेश सभी थाना प्रभारी को दिया गया। इन लोगों के शस्त्र लाइसेंस को नियमानुसार रद्द/निलंबित करने की कार्रवाई की जायेगी। शस्त्र दुकानों के भौतिक सत्यापन के क्रम में उनसे अनुज्ञप्ति धारकों को बेचे गए कारतूस की जानकारी ली जा रही है। जिसका सत्यापन सभी संबंधित क्रेताओं से किया जा रहा है। सत्यापन में कोई भी भिन्नता पाये जाने पर ऐसे शस्त्रों को नियमानुसार जमा कराने/जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

नामांकन हेतु सारण एवं महाराजगंज के लिये निर्धारित तिथियों एवं अवधि में समाहरणालय परिसर के दोनों तरफ थाना चौक एवं म्युनिसिपल चौक के बीच सामान्य यातायात अवरुद्ध रहेगा। नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशी दोनों चौक से आगे समाहरणालय के प्रवेश द्वार तक अधिकतम 3 वाहन के साथ आ सकते हैं। समाहरणालय के प्रवेश द्वार से पैदल निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष तक जायेंगे। निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी सहित अधिकतम 5 व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्याशी या उनके साथ आने वाले विशिष्ट व्यक्ति को दी गई निर्धारित श्रेणी की सुरक्षा के तहत अनुमान्य सुरक्षा पदाधिकारी/कर्मी उनके साथ समाहरणालय परिसर में प्रवेश कर सकेंगे।

नामांकन के अवसर पर प्रभावी की जाने वाली व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

सारण लोकसभा के लिये 26 अप्रैल से 3 मई की अवधि में 27 अप्रैल, 28 अप्रैल एवं 1 मई को छोड़कर शेष दिन प्रातः11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। महाराजगंज लोकसभा के लिये 29 अप्रैल से 6 मई की अवधि में 1 एवं 5 मई को छोड़कर शेष तिथियों को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।

ईवीएम एवं कर्मियों के डिस्पैच के अवसर पर भी विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।

0Shares

लोकसभा चुनाव में बिहार की राजनीति में सत्तू की इंट्री हो गई है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह को सत्तू पीने की सलाह दी है। ऐसे में अब सत्तू को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में हमने सत्तू के विषय में आम लोगों से चर्चा की और उनके राय को जानना चाहा।

देखिए पूरी बातचीत

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा टाउन और छपरा टुडे के संयुक्त तत्वावधान में छपरा शहर में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ छपरा अनुमण्डल पदाधिकारी संजय कुमार राय, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक लायन डॉ एस के पाण्डेय, लायन सुशील वर्मा, लायन विकास गुप्ता, लायंस गोविंद सोनी, लायन रणधीर जयसवाल ने हरी झंडी दिखा कर किया। मतदाता जागरूकता रैली का संयोजन अध्यक्षता लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने किया।

लियो क्लब के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली आयोजित करने पर सदर अनुमण्डल अधिकारी संजय कुमार राय ने सराहना करते हुए कहा कि नवयुवकों के द्वारा युवा मतदाताओं सहित अन्य लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत जरूरी है, एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।

वही नेत्र चिकित्सक लायंस के पूर्व जिलापल डॉ एस० के० पाण्डेय ने लियो क्लब तमाम सदस्यो के द्वारा आज मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ये संदेश देने का काम किया गया है की हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें ।

लियो मनीष कुमार मनी ने कहा कि आज के परिवेश में हमे मतदान के दिन अपने मतों का प्रयोग करना हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है। हमारा वोट ही हमारा भविष्य तय करता है।

लियो क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा सारण के सदस्यो के साथ गाइड लाइन केमेस्ट्री क्लासेज के बच्चो ने “पहले मतदान करे, फिर जलपान करें”, “बच्चा बच्चा करें पुकार, वोट डालना है हमारा अधिकार”, “लोकतंत्र की है पहचान, मत मतदाता और मतदान” जैसे नारों के साथ छपरा शहर में रैली निकाल मतदाता को जागरूक किया।

मतदाता जागरूकता अभियान रैली में लायन कुंवर जयसवाल, लायन मयंक जयसवाल, लायन सतीश चंद्रा,लायन अमर गुप्ता, लायन साकेत श्रीवास्तव, लियो अमित सोनी, विकास, अभिषेक, शबाना खातून, लक्ष्मी सिंह, सर्वेश रंजन, मो सलमान, शुभम सिंह लियो सदस्यो की मुख्य भूमिका निभाई ।

0Shares

Chhapra: जिला के कई महत्वपूर्ण शहरों एवं मुख्य बाजारों में भारी वाहनों के परिचालन के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होने की शिकायत जिलाधिकारी को प्राप्त हो रही है।

ट्रैफिक जाम के कारण आम लोगों के साथ साथ दलों के चुनाव प्रचार एवं अन्य प्रशानिक कार्यों में भी कठिनाई संज्ञान में आ रही है।
इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ०गौरव मंगला द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई।

दिन में भारी वाहनों के परिचालन के कारण लग रहे ट्रफिक जाम से निदान को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था के सबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी से सुझाव प्राप्त किये गये।

प्राप्त सुझावों के आधार पर आगामी 7 दिनों के लिये प्रायोगिक तौर पर दिन में भारी वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये:-

1) हाजीपुर से छपरा आने वाले भारी वाहनों के परिचालन को रेगुलेट करने हेतु सोनपुर के शिवबचन चौक से भारी वाहनों को डायवर्ट कर रामाशीष चौक से अंजान पीर पर मोड़ते हुये लालगंज, रेवाघाट, मकेर, परसा होते हुये छपरा जायेगी। इसके लिये शिवबचन चौक पर बैरियर लगाने तथा रूट डायवर्सन से संबंधित बड़े बैनर लगाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को दिया गया।

2) दरियापुर एवं परसा में भारी वाहनों के परिचालन पर नियंत्रण हेतु परीक्षण चौक से आगे विजय ढाबा के पास भारी वाहनों एवं आवश्यकतानुसार छोटे वाहनों का रूट डायवर्ट कर फोरलेन के रास्ते हराजी होते हुये छपरा अथवा डेरनी से भेल्दी होते हुये NH-722 के माध्यम से मकेर अथवा छपरा जायेगी। इसके लिये विजय ढाबा के पास बैरियर एवं रूट डायवर्सन से संबंधित बड़ा बैनर लगाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को दिया गया।

3) अमनौर, तरैया एवं मशरख में भारी वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने हेतु सोनहो चौक, भेल्दी चौक एवं ख़रीदाहाँ चौक पर बैरियर लगाने एवं रुट डायवर्सन से संबंधित बड़ा बैनर लगाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा को दिया गया। सभी भारी वाहन NH-722 के माध्यम से ही छपरा तथा छपरा से मशरख की ओर जायेंगे।

यह यातायात व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर 7 दिनों के लिये रहेगी। एक सप्ताह के बाद पुनः इसकी समीक्षा कर इसे जारी रखने/संशोधित करने के संदर्भ में निर्णय लिया जायेगा।इन सभी रूट में भारी वाहनों के परिचालन से संबंधित रोक/डायवर्सन प्रातः 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक के लिए लागू रहेगी। रात्रि 11 बजे के बाद प्रातः 5 बजे तक सभी बड़े वाहन सामान्य रूप से सभी मार्गों में परिचालन कर सकेंगे।

0Shares

छपरा के रास्ते सहरसा नई दिल्ली ग्रीष्मावकाश ट्रेन का परिचालन 21 अप्रैल को

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 04063 सहरसा-नई दिल्ली वाया छपरा, सीवान, देवरिया ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 21 अप्रैल, 2024 को एकल यात्रा हेतु निम्नवत किया जा रहा है।

04063 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2024 को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर मानसी से 07.58 बजे, खगड़िया से 08.07 बजे, बेगूसराय से 08.36 बजे, बरौनी से 09.10 बजे, दलसिंहसराय से 09.47 बजे, समस्तीपुर से 10.14 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.20 बजे, छपरा से 14.05 बजे, सीवान से 15.00 बजे, देवरिया सदर से 15.58 बजे, गोरखपुर से 17.05 बजे, खलीलाबाद से 17.46 बजे, बस्ती से 18.11 बजे, गोण्डा से 19.40 बजे, बाराबंकी से 21.17 बजे, ऐशबाग से 22.25 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.15 बजे, इटावा से 01.42 बजे, टुण्डला से 02.52 बजे, अलीगढ़ से 04.07 बजे तथा गाजियाबाद से 06.02 बजे छूटकर नई दिल्ली 07.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी के सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाये जा रहे है।

0Shares

छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 अप्रैल को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 अप्रैल, 2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या, 09104 छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2024 को छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 08.05 बजे, बनारस. से 09.35 बजे, प्रयागराज जं0 से 11.10 बजे, नैनी से 11.27 बजे, मानिकपुर से 13.52 बजे, सतना से 15.15 बजे, कटनी मुरवारा से 17.05 बजे, दमोह से 19.05 बजे, सागर से 20.45 बजे, बीना से 22.20 बजे, दूसरे दिन सन्त हरदाराम नगर से 01.25 बजे, उज्जैन से 04.20 बजे, रतलाम से 06.00 बजे, गोधरा से 09.02 बजे, वड़ोदरा से 10.10 बजे, भरूच से 11.02 बजे, सायण से 11.32 बजे तथा सूरत से 12.15 बजे छूटकर उधना 13.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 19 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 21 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

स्वीप कार्यक्रम में भाग लेकर जीते पुरस्कार, पेंटिंग, निबंध, गीत संगीत प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर लोगों की सहभागिता के उद्देश्य से स्वीप कोषांग, सारण द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है:-

1)निर्वाचन से संबंधित लोगो प्रतियोगिता

2) मतदान से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता

3) “लोकतंत्र एवं हम” विषय पर निबंध प्रतियोगिता

4) निर्वाचन एवं मतदान थीम पर गीत/संगीत प्रतियोगिता

कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपनी रुचि की विधा से संबंधित कंटेंट तैयार कर अपने पूरा नाम,पता एवं मोबाईल नंबर के साथ अपने फेसबुक/एक्स/यूट्यूब आईडी से शेयर कर उसका एक लिंक ईमेल Sveepsaran@gmail.com एवं व्हाट्सएप नंबर 9748433841/ 9631010032 पर अपने पहचान के साथ प्रेषित कर सकते हैं।

उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन, सारण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

0Shares

स्वीप प्रोग्राम के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

हम हैं भविष्य, लोकतंत्र के!हमारी बात, युवा संवाद!

“मेरा पहला वोट देश के लिए” संदेश के साथ लोकतंत्र की थीम पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में गंगा सिंह महाविद्यालय की टीम “डेमोक्रेसी” रही अव्वल, जगदम महाविद्यालय की टीम “वीवीपैट” द्वितीय एवं जगलाल महाविद्यालय की टीम ” मॉक पोल” तृतीय स्थान पर रही

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर युवाओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा आज लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन छपरा के प्रेक्षा गृह में किया गया।

इस प्रतियोगिता में छपरा के 7 महाविद्यालयों की टीम ने भाग लिया। पृथ्वीचंद विज्ञान महाविद्यालय की टीम “ईवीएम”, जगदम महाविद्यालय की टीम “वीवीपैट, जगलाल चौधरी महाविद्यालय की टीम “मॉक पोल”, राजेन्द्र कॉलेज की टीम “नॉमिनेशन”, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की टीम “कांस्टीट्यूएंसी”, रामजयपाल सिंह यादव महाविद्यालय की टीम “वोटर्स” एवं गंगा सिंह महाविद्यालय की टीम “डेमोक्रेसी” ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता में चार अलग अलग राउंड में लोकतंत्र एवं निर्वाचन से संबंधित थीम पर प्रश्न पूछे गये। अंत में गंगा सिंह महाविद्यालय की टीम “डेमोक्रेसी” ने प्रथम स्थान पाया। जगदम महाविद्यालय की टीम “वीवीपैट” द्वितीय एवं जगलाल महाविद्यालय की टीम ” मॉक पोल” तृतीय स्थान पर रही।

विजेता टीमों को उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी सहभागिता हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया।

क्विज कांटेस्ट का संचालन चंचला तिवारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त ने अपने संबोधन में सभी युवाओं से अनिवार्य रुप से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं चुनाव के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सभी युवाओं को जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित किया। नगर आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करते हुये मतदान कर्मी मतदान कराने हेतु बूथ पर जाते हैं। सभी लोगों को मताधिकार के अपने महत्वपूर्ण अधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिये।

इस अवसर पर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी कुमारी अनुपमा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित कोषांग के अन्य सहयोगी पदाधिकारी/कर्मी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी व लालू यादव की पुत्री डा रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को छपरा नगर निगम क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने सभी से अपने पक्ष में समर्थन मांगा, इस दौरान उनका जगह जगह राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं से आशीर्वाद लिया वहीं इस दौरान एक बच्ची उनसे मिलने पहुंची, जिसने खराब सड़क और जलजमाव की समस्या को उनके समक्ष रखा। जिस पर डॉ रोहिणी आचार्य ने कहा कि “इस बार दीदी की सरकार बनाओ, दीदी सब काम करेगी।”

उनकी बातों को सुनकर बच्ची ने उनका आभार जताया। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय, प्रीतम यादव समेत राजद के कई नेता उपस्थित थे।

0Shares