Chhapra: लोकसभा आम चुनाव- 2024 के पंचम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 

इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अधिकतर बूथों पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बल अथवा BSAP बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।  संवेदनशील बूथों की गतिविधि की जांच कैमरे की वेब- कास्टिंग के माध्यम से की जा रही है।

बूथों पर प्रतिनियुक्ति के अलावा विभिन्न स्तर पर चलन्त दस्ते बनाये गए हैं, जिनमें भारी संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जैसे की सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, बाइक गश्ती, QRT आदि | सभी दलों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा चुनाव के दौरान कोई भी व्यवधान उत्पन्न करने की स्थिति में द०प्र०स० की सुसंगत धाराओं के तहत तुरंत निरुद्ध कर लिया जाय |

जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा सम्पूर्ण जिलान्तर्गत द० प्र०स० की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश पारित किया गया है। अपराध करने की मंशा से 5 या उससे अधिक संख्या में व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते हैं। जिलान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर चेकपोस्ट बनाये गए हैं, जहाँ सघन वाहन चेकिंग की जाएगी | घुडसवार दस्ता, नाव गश्ती दस्ते एवं बम निरोधक दस्ते की भी तैनाती की गई है। जिन व्यक्तियों के विरुद्ध द०प्र० स० की धारा-107/110 के तहत निरोधात्मक बंधपत्र भरवाया गया है, उनके द्वारा चुनाव के दौरान किसी भी विधि-विरुद्ध कार्य में शामिल होने पर न केवल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी बल्कि बंधपत्र की राशि भी वसूली जाएगी |

जिन व्यक्तियों के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी द्वारा नये CCA अधिनियम के तहत थाना बदल अथवा जिला बदल का आदेश पारित किया गया है, उन्हें मतदान का पूरा दिन आवंटित थाने में ही व्यतीत करना होगा | केवल हाजिरी बनाकर लौट नहीं सकते हैं। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों की तुरंत गिरफ़्तारी कर ली जाएगी | हालाँकि ये व्यक्ति सुबह में अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, जिसे सम्बंधित थाना सुनिश्चित कराएँगे |

पुरे जिलान्तर्गत किसी भी प्रकार का अस्त्र, शस्त्र का प्रदर्शन या उसे लेकर घूमना पुर्णतः वर्जित है । इसके उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी |

मतदान के समय जिले में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का भय, प्रलोभन दिये जाने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी | उपरोक्त निर्देशों का कहीं भी उल्लंघन होने पर जिला कंट्रोल रूम न0-06152-231235, 06152-231236, 06152-231237, 06152-231238, 06152-231239, 06152-231240 पर सूचित कर सकते हैं | उपरोक्त के अतिरिक्त कोई भी audio/video को पुलिस कंट्रोल रूम की व्हाट्सएप न0- 9031036406 पर भी भेज सकते हैं।

सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि बूथ पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें | मतदान केंद्र पर व्यवस्थित रूप में कतार में खड़े होकर शांतिपूर्ण माहौल में ज्यादा-से-ज्यादा की संख्या में आकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें ।

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को मतदान होगा। सारण लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 95 हजार 10 है।

जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 54 हजार 230 है। जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 40 हजार 771 है। वहीं अन्य 9 और 5 हजार 780 सेवा मतदाता है। सारण लोक सभा क्षेत्र में मतदान के लिए 1776 बूथ बनाए गए हैं। 

आइए जानतें हैं, कौन कौन है प्रत्याशी

सारण लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और राजद नेत्री रोहिणी आचार्य के बीच है। इस सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

  1 ) अविनाश कुमार —– बहुजन समाज पार्टी ——हाथी 

2) राजीव प्रताप रूडी—– भारतीय जनता पार्टी—–कमल 

3) रोहिणी आचार्य——–राष्ट्रीय जनता दल—-लालटेन 

4) गजेंद्र प्रसाद चौरसिया——जनहित किसान पार्टी—–हेलमेट 

5) ज्ञानी कुमार शर्मा——– भारतीय एकता दल——–बैट्री टॉर्च 

6) बरुण कुमार दास———गण सुरक्षा पार्टी———मोतियों का हार 

7) राजेश कुशवाहा———भारतीय लोक चेतना पार्टी——–चिमनी 

8) शत्रुघन तिवारी——–भारतीय सार्थक पार्टी—- आदमी व पाल युक्त नौका 

9)आरती कुमारी———निर्दलीय——-टायर 

10) प्रभात कुमार ——- निर्दलीय——– लैपटॉप 

11) मो० सलीम ———- निर्दलीय———डिश एंटीना  

12) राघवेंद्र प्रताप सिंह———-निर्दलीय———आरी 

13) लक्ष्मण पराव यादव——— निर्दलीय——–बाल्टी 

14) शेख नौसाद—————-निर्दलीय———-ब्लैक बोर्ड 

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पाँचवे चरण में सारण संसदीय सीट पर सोमवार को मतदान होगा। मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

रविवार को जिले के तीन डिसपैच केंद्रों से पोलिंग पार्टी को उनके संबंधित बूथों के लिए रवाना किया गया। सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। 

सारण लोकसभा सीट से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें मुख्य मुकाबला राजद की रोहिणी आचार्य और भाजपा के राजीव प्रताप रुडी के बीच है।   

0Shares

Chhapra: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने  इसुआपुर में चुनावी रैली कर महाराजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के लिए वोट माँगा.

उन्होंने कहा राहुल गांधी और लालू यादव ने आकाश को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. आकाश कुमार सिंह के जीत के साथ महागठबंधन की मजबूत सरकार केंद्र में बनेगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व का सबसे झूठा प्रधानमंत्री हैं. नफ़रत की राजनीति के सहारे भाजपा के लोग ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं. 17 साल से बिहार और 10 साल से केंद्र में एन डी ए की सरकार हैं तरैया सहित महाराजगंज को एन डी ए ने विकास के लिए कोई परियोजना नहीं दी. ये लोग बनावटी, मिलावटी और दिखावटी हैं.

ये लोग सिर्फ मार्केटिंग करते हैं. प्रधानमंत्री काम की नहीं बेकार की बात करते हैं. इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनाने जा रही हैं. 17 महीने के कार्यकाल में हमलोगों ने पाँच लाख लोगों को रोज़गार दिया. केंद्र में इंडिया अलायंस की सरकार बनने पर गरीब लोगों को दस किलों अनाज और बहनों को 8333 प्रतिमाह दी जाएगी. शिक्षा और 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.

वी आई पी के संरक्षक मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव बहुत ख़ास हैं. हमारा संविधान ख़तरे में हैं. देश के संविधान को बचाना होगा. बाबा साहब के संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है.

मोदी से अच्छे दिन और रोज़गार पर सवाल करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जनता जैसे मालिक से झूठ बोलते हैं. यह सरकार जुमले वाली सरकार हैं. इस बार जुमले वाली सरकार को एक नंबर पर बटन दबाकर महाराजगंज से आकाश कुमार सिंह जीतकार बदल दीजिए.

इसुआपुर की रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह ने कहा कि देश में मोदी की सरकार में महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है, उन्होंने सभा में आए हुए लोगों से अपील किया की राहुल और तेजस्वी यादव का जो गारंटी है वो महिलाओं, यूवाओ और किसानों के साथ-साथ हर लोगो के लिए है। वही बीजेपी सांसद के 10 वर्षों के कार्यकाल में हुए काम पर सवाल खड़ा करते हुए लोगों से कांग्रेस को वोट करने के लिए अपील किया।

इसुआपुर में इंडिया गठबंधन के द्वारा आयोजित रैली को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश साहनी, महाराजगंज कांग्रेस से प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह, सी एल पी लीडर शकील अहमद खान, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, पूर्व प्रत्याशी सिपाही लाल महतो, पूर्व विधायक मुंन्द्रिका प्रसाद यादव, इशुआपुर प्रमुख जितेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रत्याशी तरैया मिथिलेश राय, पूर्व पार्षद गीता सागर, अजय राय प्रधान महासचिव, चंदेश्वर राय पूर्व जिला पार्षद, उदय प्रताप सिंह, डॉ वकील राय राज, कुमार राय, हरेंद्र सहनी, गप्पू राय, हीरालाल यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया.

0Shares

Chhapra:  सारण लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम को 14 प्रकार की दवाओं वाली स्वास्थ्य किट के साथ मौजूद रहने के लिए सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से दिशा निर्देश दिया गया है। जिसके आलोक में सभी तरह की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

सारण के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छः विधानसभा सोनपुर, परसा, अमनौर, मढ़ौरा, गड़खा और छपरा में 20 मई को मतदान होना है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट के साथ सीएचओ, एएनएम और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओ की प्रतिनियुक्ति कराई गई है। इसके अलावा विभागीय स्तर पर मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है। सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक के लिए चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी के अलावा कई अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
चुनाव के दिन सभी मतदान केंद्रों पर फर्स्ट एड किट के साथ उपलब्ध रहने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

चुनाव के दिन अत्यधिक गर्मी होने की संभावना को देखते हुए स्वस्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि चुनाव के दिन अत्यधिक गर्मी होने की संभावना है। जिसको लेकर स्वस्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। हालांकि मतदान के दिन गर्मी के कारण कोई भी मतदान कर्मी या मतदाता को सिर दर्द, चक्कर, बुखार, मुंह सूखना, चक्कर आना, बेहोशी या उल्टी होने जैसी लक्षण दिखाई दें तो मरीज को तुरंत पेड़ के नीचे छांव में लिटा दें और शरीर को ठंडे पानी से बार- बार धोएं।

वही मेडिकल टीम के पास उपलब्ध या अन्य प्रकार की व्यवस्था के आधार पर ओआरएस की घोल प्रचूर मात्रा में पिलाते रहे। जबकि किसी को बुखार की शिकायत आ रही है तो पैरासिटामोल की गोली उपलब्ध कराना चाहिए। वहीं अगर किसी को कोई कीड़ा, बिच्छू काट ले तो संबंधित भाग को बर्फ से सेंकना लाभप्रद होता है। जबकि सर्पदंश का मामला सामने आए तो मरीज के कटे हुए भाग में एंटीसेप्टिक सेवलोन से पोछ दें और कटे हुए भाग के ऊपर मजबूत पकड़ के साथ बैंडेज से बांधना फायदा होता है। लेकिन प्रत्येक आधे घंटे के अंतराल पर थोड़ी देर के लिए ढीला करते रहना चाहिए। फिर पुनः बांध दें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल भेजने की व्यवस्था कर पहुंचा दिया जाए। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीएचओ और एएनएम मौजूद रहेंगी।

सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दिन छः विधानसभा क्षेत्र में 1776 स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया प्रतिनियुक्त: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दिन सभी 1776 मतदान केंद्रों पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

ताकि हीट वेब के कारण किसी को कोई परेशानी हो तो उसका उपचार किया जा सके। जिसमें मढ़ौरा में 293, छपरा में 331, गड़खा में 305, सोनपुर में 292, परसा में 280 और अमनौर में 275 मतदान केंद्र के नजदीक आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एएनएम, आशा फेसिलेटर के अलावा आशा कार्यकर्ताओ को चुनाव के दिन प्रतिनियुक्त किया गया है। मेडिकल किट के साथ चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, सीएचओ, एएनएम उपलब्ध रहेंगी। वही सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर चिकित्सक, आरबीएसके चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम, पारा मेडिकल कर्मी मौजूद रहेंगे।

0Shares

नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। आज इस चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इस चरण मेें 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।

इस चरण में बिहार की 5, जम्मू एवं कश्मीर की 1, झारखंड की 3, लद्दाख की 1, महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की 5, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ओडिशा के विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा।

इस चरण में बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर। झारखंड की चतरा, कोडरमा और हज़ारीबाग। महाराष्ट्र की धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर – पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण। ओडिशा की बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का। उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा। पश्चिम बंगाल की बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग। जम्मू और कश्मीर की बारामूला तथा लद्दाख की लद्दाख सीट पर मतदान होगा।

इस चरण में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीट पर मतदान होगा। गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली इन सीटों पर कांग्रेस इंडी गठबंधन के तहत अपने प्रत्याशी उतारे हैं। रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं। लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उम्मीदवार हैं। कैसरगंज सीट से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण उम्मीदवार हैं।

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी का एनडीए गठबंधन से मुकाबला है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई उत्तर, अधिवक्ता उज्ज्वल निकम मुंबई उत्तर-मध्य से भाजपा उम्मीदवार है और यहां उनका मुकाबला धारावी से चार बार की विधायक कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ से है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का मुकाबला शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार वैशाली दरेकर राणे से कल्याण सीट पर है। राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से उम्मीदवार हैं। हाजीपुर से चिराग पासवान उम्मीदवार हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बारामूला से चुनाव मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। आम चुनावों के पहले चार चरणों के दौरान लगभग 45.1 लोगों ने मतदान किया है। पिछले यानी चौथे चरण में 96 लोकसभा सीटों में 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सोमवार के मतदान के बाद दो चरणों (25 मई और 01 जून) रह जाएगा। चार जून सभी चरणों के लिए मतगणना होगी।

0Shares

छपरा। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ छपरा के कार्यालय पर व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता, जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, पूर्व मेयर छपरा नगर निगम एवं नगर निकाय प्रकोष्ठ सहसंयोजक राखी गुप्ता, राजू कुमार गुप्ता, पारस गुप्ता, कुमार क्रांति क्षेत्रीय सह प्रभारी, किसान मोर्चा के प्रदेश सहसंयोजक अमरेश कुमार, चरण दास, राजेंद्र कुमार जी, पारस प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, लड्डू प्रसाद,ने उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलीत कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजीव गुप्ता ने कहा कि सारण सहित बिहार के सभी व्यापारियों ने मन बना लिया है कि इस बार फिर से केंद्र में मोदी  की सरकार को लाना है। कमल खिलाना है। विरोधी जब शासन काल में थे तो उनका दंस सबसे पहले व्यापारियों न ही झेला है। सभी व्यापारियों को वक्त याद है।

मुख्य अतिथि उप पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहार की 40 सीट हम सब मिलकर जीतेंगे। मोदी जी के 400 पर के नारे को सफल बनाने में बिहार का अहम योगदान होगा। हर एक व्यापारी 20 तारीख को कमल का बटन दबाकर भारी बहुमत से सारण संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को जिताएंगे।

व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश ने चुनाव में व्यापारियों से मुख्य भूमिका निभाने की अपील की |

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय चन्द्रवँशी जिला सभा की आम बैठक आयोजित की गई। जिसमें चन्द्रवँशी समाज के लोगो ने भाग लिया।

बैठकर में सारण में कई वर्षों से लंबित फोरलेन सड़क, छपरा और पटना के बीच ट्रेन सुविधा के आभाव, स्वस्थ सुविधा की लचर स्थित, बेरोजगारी, शिशु पार्क का अभाव, जलजमाव, छपरा और आरा के बीच सड़क पर भीषण जाम की समस्या और उसके लिए कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग का अभाव एवं अन्य कई गम्भीर समस्या को लेकर त्रस्त होकर चन्द्रवँशी समाज ने रोहणी आचार्य को समर्थन देने पर सहमति जताई।

मौके पर भीम सिंह, छठुलाल सिंह, वीरेंदर सिंह, आशीष रंजन, विश्वनाथ सिंह आदि उपस्थिति थे।

0Shares

Chhapra: शहर के होटल में शुक्रवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक नागेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में राष्ट्रहित में मतदान करने का आह्वान किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री नितीन नवीन ने कहा कि अगर भारत को विश्वगुरु बनाना है, तो नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधान मंत्री बनाना होगा, और इसके लिए कायस्थ समाज और छपरावासी जमकर मतदान करना होगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव ने नरेन्द्र मोदी को विकास पुरुष बताया, और जमकर मतदान करने आह्वान किया। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा छपरा सदर के महामंत्री अंकुश श्रीवास्तव ने साहेबगंज चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की।

सभा को संबोधित करते हुए जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज सिन्हा ने देशहित में मतदान करने की अपील की।

धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ने किया।

इस मौके पर नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप मेयर रागिनी देवी, वरीय अधिवक्ता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिन्हा, हम के जिलाध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, भाजपा विधिक्ष प्रकोष्ठ जिला सह यह संयोजक अभिषेक रंजन, प्रवीण श्रीवास्तव, राकेश नारायण सिन्हा, अरविन्द कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: शहर के एक विवाह भवन में डॉ पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में मुख्यतः आगामी लोकसभा चुनाव में कायस्थों की भागीदारी एवं भूमिका पर विचार विमर्श हुआ।

सम्मेलन में सारण संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार डॉ रोहिणी आचार्य को सर्वसम्मति से अपना समर्थन देने की अपील की गई। वर्तमान परिपेक्ष्य में कायस्थ नेताओं की राजनीतिक पार्टियों में सक्रिय भूमिका में मौजूदगी होने पर बल दिया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लालू प्रसाद यादव की गरीमामयी उपस्थिति से कायस्थ परिवार को काफ़ी प्रसन्नता हुई। लालू यादव ने अपने संबोधन में सारण के कायस्थ समाज को लेकर बहुत यादें साँझा की। सम्मेलन में कायस्थ परिवार की महिलाओं एवं युवाओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

कायस्थ महासभा के विनोद श्रीवास्तव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोतिहारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीक़ी, पूर्व मंत्री उदित राय मौजूद थे।

मंच से शहर के डॉ पंकज कुमार, डॉ ज्योति शरण, वीणा शरण, अनिल शरण, विकास बहादुर चाँद, राजेश नारायण सिन्हा, अभिजीत श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा मिंटू, सुबोध श्रीवास्तव, प्रिंस राज ने अपने अपने विचार व्यक्त रखे। सोनपुर विधानसभा एवं अन्य प्रखंड के चित्रांशों ने अपने विचार को व्यक्त किया । इस अवसर पर मनन श्रीवास्तव, आनंद बिहारी श्रीवास्तव, मिथलेश कुमार सिन्हा, रणजीत सिन्हा, मुकुंद मोहन राजू , राजेश वर्मा , अजय सहाय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें। 

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा के एकमा विधानसभा के जनता बाजार हाई स्कूल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जन आशीर्वाद सभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी 1947 में हुई परंतु 2014 के बाद ही विकास हुआ। समाज के प्रत्येक वर्ग विकास हुआ।  भारत को सोने का चिड़िया बनाना है। भारत गरीब देश जाना जाता था परंतु आज उसका तस्वीर दुनिया में बदला है। दुनिया का आर्थिक महाशक्ति बनाया। 

उन्होंने कहा कि लालू ने आरक्षण किसको दिया अपनी पत्नी और बेटा को। सारण की बेटी को घर से निकाल बाहर किया।  बिहार का 40 सीट प्रधानमंत्री के झोली में डालना है। नीतीश कुमार के हाथ का मजबूत करना है। 

कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह चुनाव देश विरोधी ताकतों पर लगाम लगाने का काम करेगा। आप सभी मतदान केंद्र पर जाकर अधिक से अधिक मत दे।  रिकॉर्ड वोट से चुनाव जीतना का काम करें। हम महाराजगंज के रहने वाले हैं।

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह ने आज दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 बेहद निर्णायक है. यह देश की तस्वीर बदलने वाला है और 10 साल का विषकाल खत्म होने वाला है. इसलिए हम महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता से आग्रह करेंगे कि महाराजगंज और देश की बदहाली को खत्म करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करिये और कांग्रेस के हाथ छाप को चुने. मुझे बेटे के रूप में आशीर्वाद स्वरूप अपना एक – एक मत देकर सेवा का मौका दीजिए. उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तब श्री राहलु गाँधी जी युवा न्याय के संकल्प के साथ रोजगार देंगे, जिसका फायदा महाराजगंज के युवाओं को भी मिलेगा. उसी तरह अगले साल जब राज्य में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी, तब वे भी राज्य में युवाओं को नौकरी देंगे. जब युवाओं की बेरोजगारी दूर होगी, तब बदहाली का अंत होगा और खुशहाली आएगी.

आकाश कुमार सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी निशाने पर लिया और कहा कि मैंने अब तक ४५० से अधिक गाँवों का दौरा किया है, लेकिन कहीं भी विकास नहीं दिख रहा है. सडकें ख़राब हैं. किसानों की हालत सही नहीं है. महंगाई चरम पर है. युवा बेरोजगार हैं. स्थिति इस लोकसभा की सही नहीं है. अगर यहाँ के साथ के 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा, तो उसमें यही आएगा कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सांसद की जिम्मेवारी निभाने में पूरी तरह से विफल रहे हैं. यहाँ तक कि इन 10 सालों में उनका जनता से सोशल कनेक्ट भी खत्म है. यही वजह है कि जहाँ भी जाता हूँ, वहां महाराजगंज की जनता में अपने सांसद के प्रति आक्रोश दिखता है. इससे स्पष्ट है कि महाराजगंज में बदलाव की लहर है और आगे हम लोगों को मतों के मार्जिन को बढ़ाने के लिए काम करना है.

उक्त बातें आज उन्होंने महाराजगंज विधानसभा अंतर्गत महाराजगंज प्रखंड के हजपुरवा पंचायत, सारंगपुर पंचायत सकरा बाज़ार, शिवदह पंचायत मिश्रवलिया पोखर, माधोपुर पंचायत चांदपुर बाज़ार, बलिया पंचायत गौर बाज़ार, पोखरा बाज़ार, आकाशी मोड़, कसदेवड़ा पंचायत, रिसौरा बाज़ार, हवा श्री जयराम यादव के पास, धोव बलिया बाजार, देवरिया पटेढी जोगी बाबा स्थान, सिकटिया, दलपतपुर, बलऊ पंचायत, लेरुवा बाजार, पिपरा खुर्द और तककीपुर में जन सम्पर्क कर कही और कांग्रेस के हाथ छाप पर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर महाराजगंज भेजा है, इसलिए जनता से आशीर्वाद लेने आये हैं. आकाश प्रसाद सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार का मेनिफेस्टो राहुल गाँधी जी, लालू यादव जी, तेजस्वी यादव जी व गठबंधन दल के अन्य नेताओं ने मिलकर बनायीं है. इस मेनिफेस्टो को आज घर – घर पहुँचाने की जरूरत है. आकाश कुमार सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार अग्निवीर जैसी देश विरोधी योजना को खत्म करने का काम करेगी. इसके अलावा किसानों की एमएसपी दुगनी करने वाली है. महिलाओं के खाते में एक लाख देने वाली है. ऐसी कई नीतियाँ हैं, जिसका लाभ जनता को सीधे तौर पर मिलेगा. इसलिए याद रखिये हाथ ही बदलेगा हालत. तो आईये कांग्रेस को चुनिए और हाथ छाप पर जमकर मतदान करिए.

0Shares