Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होकर 3 मई तक चलेगी।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सारण समेत बिहार के 5 और देशभर की 93 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।नामांकन के बाद मतपत्रों की जांच 4 मई को होगी। जबकि उम्मीदवार अपने नाम की 6 मई को वापस ले सकेंगे।

पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई 2024 को होगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी। 19 सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन अपर समाहर्ता कक्ष में होगा।

नामांकन के लिए सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। समाहरणालय के सामने से गुजरने वाली सड़क की बेरिकेडिंग की गई है। वहीं आम लोगों के लिए नामांकन के दौरान नगरपालिका चौक से थाना चौक तक जाने वाली सड़क को बंद रखा जाएगा।

बताया गया कि नामांकन के अवसर पर समाहरणालय परिसर एवं इसके पास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

नामांकन के अवसर पर सारण एवं महाराजगंज के लिये निर्धारित तिथियों एवं अवधि में समाहरणालय परिसर के दोनों तरफ थाना चौक एवं म्युनिसिपल चौक के बीच सामान्य यातायात अवरुद्ध रहेगा। नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशी दोनों चौक से आगे समाहरणालय के प्रवेश द्वार तक अधिकतम 3 वाहन के साथ आ सकते हैं। समाहरणालय के प्रवेश द्वार से पैदल निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष तक जायेंगे।

निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी के साथ अधिकतम 4 व्यक्ति, कुल 5 व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्याशी या उनके साथ आने वाले विशिष्ट व्यक्ति को दी गई निर्धारित श्रेणी की सुरक्षा के तहत अनुमान्य सुरक्षा पदाधिकारी/कर्मी उनके साथ समाहरणालय परिसर में प्रवेश कर सकेंगे।

नामांकन के अवसर पर प्रभावी की जाने वाली व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक स्थलों पर बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट बनाया गया है। सारण लोकसभा के लिये 26 अप्रैल से 3 मई की अवधि में 27अप्रैल, 28 अप्रैल एवं 1 मई को छोड़कर शेष दिन प्रातः11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। इसके लिये प्रत्याशी समाहरणालय के गेट नंबर-A (थाना चौक की तरफ वाला गेट) से प्रवेश करेंगे। महाराजगंज लोकसभा के लिये 29 अप्रैल से 6 मई की अवधि में 1 एवं 5 मई को छोड़कर शेष तिथियों को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।इसके लिये प्रत्याशी समाहरणालय के गेट नंबर-C (निगम चौक की तरफ वाला गेट) से प्रवेश करेंगे।

अनुमान्य वाहनों की पार्किंग के लिये सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर, डीआरडीए भवन परिसर एवं जिला परिषद कार्यालय परिसर में स्थल निर्धारित किया गया है।

सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी पदाधिकारियों से एक एक कर उनके कर्तव्य स्थल/प्रतिनियुक्ति स्थल के बारे में जानकारी ली गई तथा आवश्यक निदेश दिया गया। सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पादधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 27 अप्रैल से 29 जून तक

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05317/05318 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 28 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को 10 फेरों हेतु किया जायेगा।

05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पडरौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्री में 05318 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सीवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेट सह लगेज यान का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून तक

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05323/05324 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 09 फेरों हेतु किया जायेगा।

05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पड़रौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्री में 05324 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.32 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सीवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 24 लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 30 अप्रैल से 28 जून तक

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05305/05306 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 30 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 01 मई से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 18 फेरों हेतु किया जायेगा।

05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पडरौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्री में 05306 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 मई से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सीवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय के 10 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा-अजमेर अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी यहां देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05001 छपरा-अजमेर अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 26 अप्रैल,2024 को एकल यात्रा के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

05501 छपरा-अजमेर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26 अप्रैल,2024 को छपरा से 06.10 बजे प्रस्थान कर सीवान से 07.05 बजे, थावे से 07.46 बजे, तमकुही रोड से 08.18 बजे, पड़रौना से 08.55 बजे, कप्तानगंज से 10.20 बजे, गोरखपुर से 11.30 बजे, खलीलाबाद से 12.10 बजे, बस्ती से 12.43 बजे, गोण्डा से 14.10 बजे, बाराबंकी से 15.52 बजे, गोमतीनगर से 16.45 बजे, ऐशबाग से 17.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 19.20 बजे, इटावा से 20.47 बजे, शमशाबाद टाउन से 22.22 बजे, आगरा कैण्ट से 23.25 बजे, अछनेरा से 23.57 बजे, दूसरे दिन भरतपुर से 00.25 बजे, बांदीकुंई से 03.12 बजे, दौसा से 03.36 बजे, खातीपुरा से 04.32 बजे तथा जयपुर से 05.05 बजे छूटकर अजमेर 07.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

प्रयागराज में चल रहा है प्लेटफार्म पर कार्य, छपरा से जानें वाली कई रेलगाड़ियों के मार्ग बदले

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज जं. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7 एवं 8 (लाइन सं. 10 एवं 11) के उन्नयन कार्य के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

– गोरखपुर से 28 अप्रैल से 11 जून, 2024 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 16.18 बजे पहुँचकर 16.20 बजे प्रस्थान करेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल से 10 जून, 2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 07.20 बजे पहुँचकर 07.22 बजे प्रस्थान करेगी।

– पुणे से 02 मई से 06 जून, 2024 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 16.00 बजे पहुँचकर 16.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– गोरखपुर से 04 मई से 08 जून, 2024 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 01.00 बजे पहुँचकर 01.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– पुणे से 29 अप्रैल से 10 जून, 2024 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 16.10 बजे पहुँचकर 16.12 बजे प्रस्थान करेगी।

– बनारस से 01 मई से 05 जून, 2024 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे प्रस्थान करेगी।

– दादर से 29 अप्रैल से 10 जून, 2024 तक चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 18.35 बजे पहुँचकर 18.37 बजे प्रस्थान करेगी।

– बलिया से 28 अप्रैल से 09 जून, 2024 तक चलने वाली 01025 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 21.40 बजे पहुँचकर 21.42 बजे प्रस्थान करेगी।

– दादर से 28 अप्रैल से 09 जून, 2024 तक चलने वाली 01027 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 18.35 बजे पहुँचकर 18.37 बजे प्रस्थान करेगी।

– बलिया से 27 अप्रैल से 11 जून, 2024 तक चलने वाली 01028 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 21.40 बजे पहुँचकर 21.42 बजे प्रस्थान करेगी।

– जालना से 01 मई से 05 जून, 2024 तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.47 बजे प्रस्थान करेगी।

– छपरा से 03 मई से 07 जून, 2024 तक चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 05.13 बजे पहुँचकर 05.15 बजे प्रस्थान करेगी।

– छपरा से 28 अप्रैल से 11 जून, 2024 तक चलने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– पनवेल से 28 अप्रैल से 11 जून, 2024 तक चलने वाली 05194 पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।

– छपरा से 28 अप्रैल से 11 जून, 2024 तक चलने वाली 08796 छपरा-दुर्ग विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– पनवेल से 28 अप्रैल से 11 जून, 2024 तक चलने वाली 08795 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।

0Shares

गर्मी के करनी है रेल यात्रा तो इन रेलगाड़ियों में है सीट, अभी बुक करें…

Chhapra: ग्रीष्मकालीन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ में यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है।

ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों में 25 अप्रैल, 2024 को सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है।

– छपरा से 30 अप्रैल,2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-08796 छपरा –दुर्ग ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 280 बर्थ / सीट उपलब्ध है।

– बनारस से 07 मई,2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 789 बर्थ/ सीट उपलब्ध है।

– बलिया से 02 मई,2024 को प्रथान करने वाली गाड़ी सं-04055 बलिया- आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 172 एवं 09 मई,2024 को प्रथना करने वाली गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 597 बर्थ/ सीट उपलब्ध है।

– मऊ से 02 मई,2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 81, वातानुकूलित इकोनामी तृतीय श्रेणी में 355, शयनयान श्रेणी में 105 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 173 सीट उपलब्ध है।

– मऊ से 09 मई,2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 81, वातानुकूलित इकोनामी तृतीय श्रेणी में 405, शयनयान श्रेणी में 376 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 189 सीट उपलब्ध है।

– छपरा से 08 मई,2024 को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 43, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 219 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 27 सीट उपलब्ध है।

– छपरा से 03 एवं 10 मई,2024 को प्रस्थान करने वाली 07652 छपरा-जालना ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी में 03 मई,2024 को सामान्य द्वितीय श्रेणी 202 एवं 10 मई,2024 को सामान्य द्वितीय श्रेणी में 254 सीट उपलब्ध है।

– छपरा से 02 मई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01926 छपरा-झाँसी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 35, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 418 बर्थ,इकोनामी तृतीय श्रेणी-271,शयनयान श्रेणी में 278 एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 91 सीट उपलब्ध है।

– छपरा से 09 मई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01926 छपरा-झाँसी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 37, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 421 बर्थ,इकोनामी तृतीय श्रेणी-270,शयनयान श्रेणी में 296 एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 94 सीट उपलब्ध है।

यात्रीगण से अपील है की इन विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद एवं आरामदेह बनावें।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में भीषण गर्मी और लू के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले में संचालित सभी सरकार और गैर-सरकारी विद्यालयों, प्री स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक ही संचालित करने का आदेश जारी किया हैं। यह आदेश 30 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगा।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है।

जिले के कक्षा I से XII तक के निजी स्कूल (प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित) 30-04-2024 तक सुबह 11.30 बजे से शाम 04.00 बजे के बीच संचालित नही किए जायेंगे।

विदित हो कि जिले में भीषण गर्मी और लू चल रही है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है।

0Shares

Chhapra: शहर के शारदा क्लासेज के छात्र शुभोमोय डे ने जेईई मेन -2 में 99.82 परसेंटाइल पाया है।

 

शुभोमय को भौतिकी में 100 परसेंटाइल, गणित में 99.59 परसेंटाइल तथा रसायन शास्त्र में 99.51 परसेंटाइल आया है। शुभोमोय कक्षा 9 से ही शारदा क्लासेज का छात्र रहे हैं और कोरोना काल में भी वीडियो के माध्यम से पढाई करते रहे हैं ।

शुभोमोय के बड़े भाई देबोमोय भी शारदा क्लासेज का पूर्णकालिक छात्र रहे हैं और उन्होने आई आई टी दिल्ली बी टेक की पढाई पूरी कर ली है।

 

शुभोमोय ने बताया की बचपन में बड़े भाई को देर रात तक जग कर मेहनत करते देखना उसके लिए प्रेरणा दायक रहा है और बड़े भाई के नक़्शे कदम पर चलने का मन उसी समय से बना लिया था।

 

दोनों भाई दर्शन नगर के देबाशीष डे और मौसमी डे के पुत्र हैं।

 

विदित हो कि शारदा क्लासेस छपरा के संचालक दो भाई सिद्धार्थ कुमार और वसुमित्र सिंह भी आई आई टी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और उन लोगों ने बड़े शहरों की बड़ी नौकरियां छोड़कर छपरा शहर में शारदा क्लासेस को स्थापित किया।

 

वसुमित्र सिंह ने बताया कि शुभोमोय का अच्छा करना अपने लक्ष्य की ओर पूर्ण समर्पण का परिणाम है। उन्होंने मई महीने में होने वाले एडवांस की परीक्षा में और बेहतर करने का भरोसा भी जताया।

वसुमित्र सिंह ने कहा कि हम लोगों ने छोटे शहर के अल्प साधन युक्त छात्रों और अभिभावकों के बड़े सपनों को पूरा करने के लक्ष्य को लेकर छपरा में काम करने का निर्णय लिया था। यह परिणाम फिर से साबित करता है कि आई आई टी की परीक्षा में सफलता के लिए दिल्ली और कोटा जाना जरूरी नहीं है। प्रतिभावान बच्चे इस शहर में रह कर भी देश के सर्वोच्च संस्थानों में हर साल प्रवेश पा रहे हैं।

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले नामांकन कार्यक्रम को लेकर छपरा शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

सारण लोकसभा के लिये नामांकन 26 अप्रैल से 3 मई की अवधि में (27अप्रैल, 28 अप्रैल एवं 1 मई को छोड़कर) प्रातः11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जा सकेगा।

वहीं महाराजगंज लोकसभा के लिये नामांकन 29 अप्रैल से 6 मई की अवधि में (1 एवं 5 मई को छोड़कर) पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा।

छपरा शहर में भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण हेतु छपरा शहर में आने वाले सवारी वाहनों एवं तीन पहिया वाहनों का निम्न प्रकार रूट निर्धारित किया जाता है:-

1. पटना की तरफ से आने वाली सवारी बस मेहियां-मेथवलिया चौक तक ही आयेगी, वहां से वापस पुनः उसी मार्ग अपने गंतव्य को जायेगी।

2. सिवान, एकमा के तरफ से आने वाली सवारी बस ब्रह्मपुर मोड़ तक ही आयेगी। अगर उन्हे छपरा से बाहर जाना हो तो ब्रह्मपुर तीन मुहानी से होकर कोपा, बसडीला, जलालपुर, उमधा, मेथवलिया चौक, मेहिया होते हुए अपने गंतव्य को जायेगी।

3. मांझी, रिविलगंज के तरफ से आने वाली सवारी बस जिन्हे छपरा आना हो वे ब्रह्मपुर चौक तीन मुहानी तक आयेगी अगर उन्हे छपरा से बाहर जाना हो तो ब्रह्मपुर तीन मुहानी से होकर कोपा, बसडीला, जलालपुर, उमधा, मेथवलिया चौक, मेहिया होते हुए अपने गंतव्य को जायेगी।

4. बनियापुर के तरफ से आने वाली सवारी बस जिन्हे छपरा आना हो वे जलालपुर उमधा के रास्ते मेथवलिया चौक तक आयेगी, वहां से पुनः उसी मार्ग से अपने गतंव्य को जायेगी।

5. मढौरा, नगरा के तरफ से आने वाली सवारी बस जिन्हे छपरा आना हो वे मेथवलिया चौक तक आयेगी, वहां से पुनः उसी मार्ग से अपने गतंव्य को जायेगी।

6. गरखा के तरफ से आने वाली सवारी बस जिन्हे छपरा आना हो वे मेहियां, मेथवलिया चौक तक आयेगी,

वहां से पुनः उसी मार्ग से अपने गतंव्य को जायेगी। 7. डोरीगंज के तरफ से आने वाले सवारी बस जिन्हे छपरा आना हो वे भिखारी ठाकुर चौक, नेवाजी टोला चौक, मेहियां के रास्ते मेथवलिया चौक तक आयेगी, वहां से पुनः उसी मार्ग से अपने गतंव्य को जायेगी।

8. मेथवलिया चौक के 500 मीटर तक कोई भी बस/वाहन वहां अपना वाहन पार्क नही करेगें, जिन्हें पार्किंग करना हो वे उमधा तथा मेहियां ओभर ब्रिज के नीचे से विशुनपुरा के तरफ किनारे पार्किंग करेगें।

9. तीन पहिया वाहन यथा ई-रिक्शा, टेम्पु का परिचालन ब्रह्मपुर से शहर के तरफ निषेध रहेगा। यदि आवश्यकता होगी तो इनई हनुमान मंदिर से नीचली रोड में परिचालन किया जायेगा तथा साढा ओवर ब्रिज के उपर से किसी भी तीन पहिया वाहन का प्रवेश शहर से वर्जित रहेगा। आवश्यकतानुसार उसका परिचालन साढ़ा ढ़ाला से प्रभुनाथ नगर-जगदम कॉलेज ढ़ाला बस स्टैण्ड तक किया जायेगा।

10. गाँधी चौक से शहर की तरफ सभी प्रकार के तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

11. कटहरी बाग हनुमान मंदिर से आगे शहर में तीन पहियों वाहनों पर परिचालन वर्जित रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर कटहरी बाग से नीचली रास्ते में हीं परिचालन किया जायेगा।

12. राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका चौक के तरफ तीन पहियां वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

व्यवस्था का कार्यान्वयन नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने की तिथि से चुनाव चिन्ह आवंटित होने की तिथि तक प्रातः 07:00 बजे से सांय 07:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। उक्त अवसर पर उपरोक्त चिन्हित किसी भी मार्ग से ट्रकों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।

 

लोक सभा निर्वाचन के अवसर पर नाम निर्देशन के लिये छपरा शहर में आने वाले निजी वाहनों के पार्किंग के लिये चिह्नित पार्किंग स्थलः-

 

1. कन्या उच्च विद्यालय

2. जगदम कॉलेज

3. बिशेश्वर सेमिनरी स्कूल

0Shares

विश्व हिंदू परिषद् ने हनुमान जन्मोत्सव पर किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

Chhapra: विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय कटरा स्थित धर्मनाथ धनी मंदिर में पूरे धूम धाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया और हनुमान जी को एक्यावन किलो लड्डुओं का भोग लगाया गया। ।

इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भजन किर्तन का आयोजन किया गया जिसमे भारी  संख्या में श्रद्धालुओं ने सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। विभिन्न वक्ताओं ने इस अवसर पर हनुमान जी के जीवन से जुड़ी रोचक घटनाओं की भी चर्चा की।

वक्ताओं ने रामायण की भी चर्चा कि कैसे हनुमानजी ने राम रावण युद्ध में धर्म का साथ दिया । कार्यक्रम के अंत में आरती हुआ और फिर प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

इस अवसर पर जिला मंत्री वसंत कुमार सोनू, जिला सेवा प्रमुख गौतम बंसल, जिला संपर्क प्रमुख सोहन राय, कोषाध्यक्ष बिनोद सिंह, उदय प्रताप सिंह, राणा यशवंत सिंह, प्रदिप गुप्ता, छठ्ठीलाल, शिवमंगल प्रसाद, चंदन कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए ।

0Shares

कीड़ा भारती ने हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा का किया आयोजन

Chhapra: क्रीडा भारती सारण के जिला कार्यकारिणी द्वारा श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर खेल एवं खिलाड़ियों के मंगलकामना हेतु सामुहिक रूप से पूजा पाठ किया गया. उक्त सामूहिक कार्यक्रम अमरेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में हरि मोहन गली में किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्री हनुमान जी महाराज विश्व के सभी खिलाड़ियों के आदर्श है. सभा को संबोधित करते हुए प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि हनुमान जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर अखिल भारतीय स्तर पर खेल एवं खिलाड़ियों के लिए समर्पित कीड़ा भारती संस्था का स्थापना किया गया था.

इस अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज के तैलचित्र पर कार्यक्रम प्रमुख सुशील कुमार के मार्गदर्शन में विधिवत पूजन किया गया. मौके पर जिला मंत्री पंकज कश्यप, नरेंद्र कुमार हिमांशु कुमार, पंकज कुमार, सूरज कुमार, शंभू कुमार, राकेश कुमार उपस्थित रहे.

सभी आगंतुक का स्वागत जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया. साथ ही आने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता हेतु सूरज को जिम्मेदारी दी गई.

0Shares