• 10 जुलाई की बैठक के अनुपालन की समीक्षा बैठक होगी आज
  • सांसद रुडी डीएम के साथ अधिकारियों संग समाहरणालय सभागार में करेंगे बैठक  
  • कई स्थानों पर जल-जमाव की स्थिति की समीक्षा बैठक सुबह 10.30 बजे
  • भारी एवं बालू लदे वाहनों के व्यवस्थापन संबंधी बैठक दोपहर 1.30 बजे

 

Chhapra: जिले के शहर, बाजार एवं सड़क के कई स्थानों पर जल-जमाव की स्थिति और जिला में भारी एवं बालू लदे वाहनों के व्यवस्थापन हेतु पूर्व में हुई बैठक के अनुपालन की अद्यतन स्थिति के लिए सोमवार को जिला के अधिकारियों के साथ स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी समीक्षा बैठक करेंगे। 

समीक्षात्मक बैठक से पूर्व लिये गये निर्णय की प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारी प्रस्तुत करेंगे। इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि सभी कार्यों को अनिवार्यतः समय-सीमा में पूर्ण करना सबकी जिम्मेवारी है। समय-सीमा में काम पूर्ण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी।

भारी एवं बालू लदे वाहनों के व्यवस्थापन से संबंधित बैठक 11.30 बजे समाहरणालय सभागार में आहूत है।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, सदर छपरा एवं मढ़ौर, जिला परिवहन पदाधिकारी सारण, खनिज विकास पदाधिकारी सारण, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल और भवन प्रमंडल छपरा और सोनपुर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सारण, अंचल अधिकारी सदर छपरा, गरखा, मकेर, इसुआपुर और दरियापुर, थानाध्यक्ष छपरा मु॰, डोरीगंज, गरखा, मकेर, रिविलगंज, जलालपुर, मशरक, अमनौर, इसुआपुर, दरियापुर, अवतारनगर, सदर छपरा, गरखा, मकेर, अमनौर, इसुआपुर और दरियापुर तथा एनएचएआई के परियोजना निदेशक उपस्थित रहेंगे।

दुसरी बैठक दोपहर 01 बजे जल-जमाव की स्थिति की समीक्षा संबंधी होगी। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त सारण, नगर आयुक्त नगर निगम छपरा, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, सदर छपरा और मढ़ौरा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर, मढ़ौरा, परसा, रिविलगंज और दिघवारा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा एवं सोनपुर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सोनपुर, मढ़ौरा एवं छपरा, कार्यपालक अभियंता हाउसिंग बोर्ड छपरा, अंचल अधिकारी, सदर छपरा, गरखा, मकेर, रिविलगंज, अमनौर, दरियापुर, परसा, मढ़ौरा, नगरा, दिघवारा और सोनपुर उपस्थिति रहेंगे।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मांझी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen-centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिश- निर्देश दिए गये।

मांझी थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखो व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, थाना में साफ-सफाई रखने एवं थाना भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे।

साथ ही मौके पर जिला प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षु आईएएस शिप्रा चौधरी भा०प्र०से० भी मौजूद रही और थाना संबंधी कार्यों को देखा और जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के क्रम में मांझी थाना में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने तथा आसूचना संकलन में बेहतर कार्य करने हेतु चौकीदार 4/1 अजय मांझी एवं चैकीदार 3 /1 व्यास मांझी को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।

थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब आफ छपरा ग्रेटर के द्वारा 192 गरीबों एवं भूखे को अन्नपूर्णा खिचड़ी-वितरण का कार्यक्रम दावत रेस्टोरेंट के नीचे किया गया। 
क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन एस जेड ए रिज़वी ने बताया कि खिचड़ी-वितरण का यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को दिन में 1:00 बजे से 6 माह से हर शनिवार को किया जा रहा है और इस कार्य को सफल बनाने में सभी मेंबर का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका प्रोग्राम अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं चंदन शर्मा क्लब क्लब उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा राजेश कुमार उपाध्याय सुमन कुमार सिंह दिलीप कुमार चौरसिया की रही। 

इस कार्यक्रम में क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एस जेड ए रिज़वी उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, जयप्रकाश, चंदन शर्मा, राजेश कुमार उपाध्याय, सुमन कुमार सिंह, नवनीत कुमार, शेखर कुमार, रिजवी राज, लायन साथी ने कार्यक्रम को सफल बनाया। 

0Shares

Chhapra: राज्य में शिक्षा विभाग में व्यापक बदलाव के संकेत दिख रहे है. वर्षो से शिक्षकों के स्थानान्तरण की मांग भी अब पूरी होती दिख रही है.

शिक्षा विभाग के एसीएस द्वारा गठित कमिटी स्थानांनतरण और प्रोनत्ति सहित कई मांग पर कार्य कर रही है. वही इस मामले में पहली बैठक के बाद दूसरे दिन भी बैठक कर इन मुद्दों पर चर्चा की गई.

शनिवार को कमिटी की बैठक में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए एसीएस ने बताया कि राज्य में शिक्षकों के प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़े की बात सामने आ रही है. जिसको देखते हुए आगामी 1 अगस्त से राज्य के सभी विद्यालयों में कार्यरत बीपीएससी शिक्षक, वर्ष 94 और 99 के साथ साथ 34540 शिक्षक और नियोजित शिक्षक, सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक सभी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

इस काउंसलिंग में सभी शिक्षक भाग लेकर अपने प्रमाण पत्रों की जांच करवाएंगे. जिससे की फर्जीवाड़ा समाप्त हो सकें.

वही बताया जा रहा है इस प्रक्रिया के बाद शिक्षकों के स्थानांनतरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसमे चार स्तरों पर शिक्षकों का स्थानांनतरण किया जाएगा. पहाड़, नदी, सेमी अर्बन, रूरल एरिया चार स्तरों पर शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी. इस पोस्टिंग में महिला शिक्षक, और दिव्यांग शिक्षक के साथ साथ पति पत्नी शिक्षक को भी ध्यान में रखा जाएगा.

1 अगस्त से सभी जिला में शुरू हो रहे इस काउंसलिंग में करीब 6 से 7 लाख शिक्षक शामिल होंगे.

0Shares

आज का पंचांग
दिनांक 13 /07/2024 शनिवार
आषाढ़ शुक्लपक्ष सप्तमी
दोपहर 03:05 उपरांत अष्टमी
नक्षत्र हस्त
संध्या 07:15 उपरांत चित्रा
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि कन्या
सूर्योदय 05:07 सुबह,
सूर्यास्त :06:43 संध्या,
चंद्रोदय :11:24 सुबह
चंद्रास्त 11:16 रात्रि
ऋतू : ग्रीष्म,
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
काल 05:07 सुबह 06:49 सुबह,
शुभ 06:49 सुबह 08:31 सुबह
रोग 08:31 सुबह 10:13 सुबह
उद्देग 10:13 सुबह 11:55 दोपहर,
चर 11:55 दोपहर 01:37 दोपहर,
लाभ 01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
अमृत 3:19 दोपहर 05:01 संध्या,
काल 05:01 संध्या 06:43 संध्या
लगन :मिथुन,
सुबह 05:24 उपरांत कर्क लगन
राहुकाल
सुबह 08:31 से 10:13 सुबह
अभिजित मुहूर्त,
दोपहर 11:28 से 12:22 दोपहर,
दिशाशूल पूर्व ,
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर निकले यात्रा पूर्ण होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर केशरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर ब्लू

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर बैंगनी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है।
लकी नंबर 7 लकी कलर लाल

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर पिला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर फिरोजा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर गुलाबी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।
लकी नंबर 2 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: सारण साईबर पुलिस द्वारा अवैध निकासी करने वाले दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि दिनांक-15.05.2024 को रिटायर फौजी संतोष कुमार सिंह, सा0-सरगट्टी, थाना गरखा, जिला-सारण से एक कॉल के माध्यम से सिमकार्ड की वैधता बढ़ाने का झांसा देकर 33 लाख रूपये की अवैध निकासी कर ली गई थी। इस संबध मंे साईबर थाना कंाड संख्या-169/24, दिनांक-28.05.2024, धारा-379/419/420 भा0द0वि0 एवं 66/66सी/66डी आई0टी0 अधि0 दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित कर अनुसंधान प्रारभ्ं  की गई। गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम मंे प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड मंे संलिप्त 02 अभियुक्तांे को दिनंाक-12.07.2024 को सारण साईबर पुलिस द्वारा आसनसोल पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। 

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. सुभम तॉती, उम्र-24 वर्ष, पिता-सागर तॉती, सा0-सेंटंल सढ़ग्राम
कोईलवारी, थाना-जमुआरी, जिला-पश्चिम वर्धमान 1⁄4पं0बं01⁄2।
2. मुकेश मोदक, उम्र-31 वर्ष, पिता-मानिकचंद मोदक, सा0-बगरूडीह,
थाना-करमातार, जिला-जामताड़ा1⁄4झारखंड1⁄2।

गिरफ्तार करने वाली टीम में अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष एवं साईबर पुलिस टीम एवं अन्य कर्मी शामिल थें। 

0Shares

Chhapra: समाज कल्याण विभाग के तहत समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत सारण जिला में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन किया गया है।

इनमें से 21 महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके शैक्षणिक दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत पहले ही नियोजन पत्र दिया गया है। इनमें से 17 महिला पर्यवेक्षिकाओं ने योगदान भी दे दिया है।

10 अन्य नियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं के शैक्षणिक दस्तावेज का सत्यापन का कार्य पूरा होने के उपरांत आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने अपने कार्यालय वेश्म में इन सभी को नियोजन पत्र वितरित किया।

आज किरण कुमारी,प्रिती सिंह,पूर्णिमा कुमारी, खुशबू कुमारी,सुधा कुमारी, सरिता कुमारी, कुमारी अम्बालिका, श्वेता कुमारी, निर्मला देवी एवं ममता कुमारी को नियोजन पत्र वितरित किया गया।

शेष 6- कुमारी श्वेता सिंह, बबीता कुमारी, किशोर प्रसाद सुमना, अर्चना देवी, विजया रानी एवं कुसुम शर्मा के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है, सत्यापन पूरा होने के उपरांत इन्हें नियोजन पत्र दिया जायेगा।

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा भी मौजूद थीं।

0Shares

Chhapra: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला और उनके जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की प्रधानमंत्री से मांग का ज्ञापन सौंपा गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार व संचालन जिला संयोजक संन्नी प्रकाश चंदु सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक शर्मा ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चरण दास ने कहा कि विश्व की कुल भूमि का 2 प्रतिशत और 4 प्रतिशत जल की भागीदारी रखने वाला भारत विश्व के 17 प्रतिशत जनसंख्या का भार वहन कर रहा है।  उन्होंने बेहताशा जनसंख्या वृद्धि पर चिंता प्रकट करते कहा कि समय आ गया है अब हम दो हमारे दो ही नही बल्कि सबके दो की नीति को बिहार सहित पूरे देश मे कानून बनाकर लागू किया जाए।

जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर विश्व मे सबसे पहले नीति बनाने वाला भारत संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के अनुसार विश्व मे सर्वाधिक आबादी वाला देश बन चुका है। जिसके प्रकोप से बचने के लिए एक मात्र उपाय है शीघ्र सख्त कानून लागू हो।  फाउंडेशन पिछले 13 वर्षो से पूरे देश मे आमजन को जागरूक करने के साथ सरकार से कानून बनाने की मांग करती आ रही है। 

0Shares

राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता हुआ आयोजित

Chhapra:  अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ABVP के 76वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच के तत्वावधान में चार दिवसीय छपरा कला महोत्सव के अंतर्गत आज चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन गंगा सिंह महाविद्यालय में किया गया ।इस मौके पर प्रतियोगिता मे सैंकडो़ प्रतिभागीयों ने भाग लिया

कार्यक्रम में डॉ. अर्चना सिन्हा,डॉ. कुमारी नीतू सिंह,नम्रता कुमारी, विकाश सिंह राठौर जज के रुप में उपस्थित रहे।

साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे,विभाग संगठन मंत्री पुरूषोत्तम कुमार, जिला संयोजक नीरज यादव, सोनम कुमारी, आशीष कुमार, गौरव गोस्वामी, राजन सिंह अंकित राज, प्रवीण प्रभाकर, कुंदन कुमार, अजीत कुमार, सचिन चौरसिया, अर्पित कुमार आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

0Shares

पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक ने गोरखपुर-छपरा खण्ड का किया विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण, छपरा स्टेशन एवं यार्ड का निरीक्षण किया

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने 11 जुलाई, 2024 को गोरखपुर -छपरा विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर मानसून में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन, ट्रैक क्लियरेंस एवं सिगनल की स्पष्ट दृश्यता हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया साथ ही ट्रैक के किनारों पर उगे वृक्षों एवं झाड़ियों की छँटाई का भी निर्देश दिया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक ने संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर पड़ने वाले स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का संज्ञान लिया।

अपने निरीक्षण के क्रम में डी के सिंह गाड़ी सं 12554 वैशाली एक्सप्रेस से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए अपराह्न छपरा जं स्टेशन पहुँचे । अपर महाप्रबंधक ने छपरा जं स्टेशन के विस्तार एवं विकास के अंतर्गत स्टेशन तथा यार्ड में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया। उन्होनें छपरा जं स्टेशन के विस्तार के साथ नवीनीकृत प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार, प्लेटफार्मो शेडों के बदलाव, पे एण्ड यूज प्रसाधन के निर्माण तथा यात्रियों की सुविधा हेतु प्रतीक्षालयों के आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण, बैठने की समुचित व्यवस्था, स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के साइनेज, स्टेशन के नाम ग्लोसाइन बोर्ड, स्टेशन एवं यार्ड के जल निकासी (वाटर ड्रेनेज), यात्री आरक्षण केन्द्र भवन एवं उसमें आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटरों का निरीक्षण किया ।

इसके उपरान्त उन्होंने छपरा जं स्टेशन के दूसरे छोर पर बन रहे द्वितीय प्रवेश द्वार अप्रोच रोड, टिकट बुकिंग कार्यालय, रिसेप्शन एरिया, पार्सल बुकिंग कार्यालय, दूसरे पैदल उपरिगामी तथा नवनिर्मित प्लेटफॉर्मों का निरीक्षण किया । इसके पश्चात अपर महाप्रबंधक ने स्टेशन पर स्थित डीजल लॉबी का निरीक्षण किया और सी एम एस कियॉस्क पर साइन ऑन/ऑफ, ब्रीथ एनालाइजर एवं ड्यूटी बुकिंग रजिस्टर की जाँच की।

तदुपरान्त उन्होंने स्टेशन परिसर में स्थित गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम का निरीक्षण किया और रनिंग रूम में कर्मचारियों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। अंत में उन्होंने ने रेलवे सुरक्षा बल बैरेक का निरीक्षण कर नियमित पेट्रोलिंग, आकस्मिक जाँच अभियान एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा से जुड़े क्राइम ग्राफ का अवलोकन किया और अपराध नियंत्रण शाखा के सुरक्षा कर्मियों की सराहना की।

इस अवसर पर उनके साथ वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर द्वितीय यशवीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर. एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(परिचालन) अनिल कुमार श्रीवास्तव, मंडल परिचालन प्रबन्धक रतन दिप गुप्ता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, सहायक मंडल इंजीनियर छपरा ए के राय सहित  वरिष्ठ पर्वेक्षक एवं स्टेशन के रेल कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:आगामी मुहर्रम के अवसर पर प्रमंडल के सभी जिलों में विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने को लेकर आज प्रमंडलीय आयुक्त एम सरवनन ने प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक किया।

सभी जिलों से एक एक कर विधि व्यवस्था हेतु की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई। जिला में जुलूस की संख्या, संवेदनशील स्थलों की पहचान, जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन, जिला/अनुमंडल/थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आदि के बारे में बिंदुवार जानकारी ली गई एवं महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया।

बताया गया कि इस वर्ष सिवान जिला में 959, सारण जिला में लगभग 450 एवं गोपालगंज जिला में लगभग 250 जुलूस निकाले जाने की सूचना है। सभी जिलों में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है जहाँ दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सभी जुलूस में डीजे के उपयोग पर रोक रहेगी। इस संबंध में सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी देने को कहा गया।

सभी जुलूस मार्गों का विधिवत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया। जुलूस मार्ग में बिजली के लटकते तारों को ठीक कराने को कहा गया। सभी जूलूस मार्गों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था रखने को कहा गया।
सभी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आहुत करने को कहा गया। आयुक्त ने कहा कि विधि व्यवस्था हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तब तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करें, जबतक उन्हें विधिवत रिलीव नहीं किया जाता है। पूर्व की घटनाओं को लेकर अद्यतन स्थिति की मॉनिटरिंग करने को कहा गया।

आसूचना संकलन पर विशेष बल देने को कहा गया। सभी जिलों को निरंतर अलर्ट मोड में रहने को कहा गया। सभी आवश्यक बिंदुओं को समाहित कर चेकलिस्ट तैयार कर इसकी प्रतिदिन मोनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक विकाश बर्मन, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिवान एवं गोपालगंज जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक जुड़े थे।

0Shares

जिला में सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

व्यवसायिक मालवाहक ट्रकों का परिचालन निर्धारित मार्गों से ही हो सुनिश्चित

Chhapra: सारण जिला में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के उद्देश्य से लगातार पहल की जा रही है।

विगत माह में भी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इस सबंध में बैठक की गई थी। इसमें निर्धारित मार्ग/रुट से ही ट्रकों का परिचालन सुनिश्चित करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निदेश दिये गये थे।

पुनः जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पूर्व के निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की तथा आगे के लिये महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया। दरियापुर-परसा मार्ग एवं दिघवारा-भेल्दी मार्ग में व्यवसायिक मालवाहक ट्रकों के परिचालन की अनुमति नहीं होगी। इसमें आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को छूट रहेगी। इसके लिये पीरगंज, मटिहान चौक एवं हराजी मोड़ पर बड़े बड़े संकेत चिन्ह लगाने का निदेश दिया गया।

इसमें वैकल्पिक रुट की भी जानकारी रहेगी।इन स्थलों पर आवश्यकतानुसार ड्रॉप गेट, ट्रैफिक ट्रॉली एवं प्रतिनियुक्त पुलिस बल के लिये आवश्यक शेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इसके लिये अतिरिक्त होम गार्ड को भी लगाया जायेगा। सभी ट्रकों का परिचालन राष्ट्रीय उच्च पथों के माध्यम से ही सुनिश्चित किया जायेगा।

मशरख तरैया मोड़ एवं अंबेडकर चौक पर भी ड्रॉप गेट, साइनेज, ट्रॉली एवं शेड की व्यवस्था की जायेगी। सोन्हो से अमनौर एवं सोन्हो से परसा की तरफ भी कोई ट्रक नहीं जायेगा। इन स्थलों पर भी पर्याप्त पुलिस बल/होम गार्ड की प्रतिनियुक्ति अलग अलग पालियों में सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत लगातार यातायात रेगुलेशन का निरीक्षण एवं समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया।

सोनपुर, मढ़ौरा, दरियापुर, परसा एवं नगरा में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अभियान चलाने का निदेश दिया गया।

निर्माणाधीन छपरा-हाजीपुर फोर लेन सड़क के किनारे बनाये जा रहे ढाबों के जमीन की भी जाँच कर अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया गया।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला समादेष्टा सहित अन्य पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जुड़े थे।

0Shares