सांसद रुडी अधिकारियों के साथ करेंगे जिला में जलजमाव और यातायात व्यवस्थापन संबंधी समीक्षा बैठक

सांसद रुडी अधिकारियों के साथ करेंगे जिला में जलजमाव और यातायात व्यवस्थापन संबंधी समीक्षा बैठक

 

  • 10 जुलाई की बैठक के अनुपालन की समीक्षा बैठक होगी आज
  • सांसद रुडी डीएम के साथ अधिकारियों संग समाहरणालय सभागार में करेंगे बैठक  
  • कई स्थानों पर जल-जमाव की स्थिति की समीक्षा बैठक सुबह 10.30 बजे
  • भारी एवं बालू लदे वाहनों के व्यवस्थापन संबंधी बैठक दोपहर 1.30 बजे

 

Chhapra: जिले के शहर, बाजार एवं सड़क के कई स्थानों पर जल-जमाव की स्थिति और जिला में भारी एवं बालू लदे वाहनों के व्यवस्थापन हेतु पूर्व में हुई बैठक के अनुपालन की अद्यतन स्थिति के लिए सोमवार को जिला के अधिकारियों के साथ स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी समीक्षा बैठक करेंगे। 

समीक्षात्मक बैठक से पूर्व लिये गये निर्णय की प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारी प्रस्तुत करेंगे। इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि सभी कार्यों को अनिवार्यतः समय-सीमा में पूर्ण करना सबकी जिम्मेवारी है। समय-सीमा में काम पूर्ण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी।

भारी एवं बालू लदे वाहनों के व्यवस्थापन से संबंधित बैठक 11.30 बजे समाहरणालय सभागार में आहूत है।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, सदर छपरा एवं मढ़ौर, जिला परिवहन पदाधिकारी सारण, खनिज विकास पदाधिकारी सारण, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल और भवन प्रमंडल छपरा और सोनपुर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सारण, अंचल अधिकारी सदर छपरा, गरखा, मकेर, इसुआपुर और दरियापुर, थानाध्यक्ष छपरा मु॰, डोरीगंज, गरखा, मकेर, रिविलगंज, जलालपुर, मशरक, अमनौर, इसुआपुर, दरियापुर, अवतारनगर, सदर छपरा, गरखा, मकेर, अमनौर, इसुआपुर और दरियापुर तथा एनएचएआई के परियोजना निदेशक उपस्थित रहेंगे।

दुसरी बैठक दोपहर 01 बजे जल-जमाव की स्थिति की समीक्षा संबंधी होगी। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त सारण, नगर आयुक्त नगर निगम छपरा, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, सदर छपरा और मढ़ौरा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर, मढ़ौरा, परसा, रिविलगंज और दिघवारा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा एवं सोनपुर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सोनपुर, मढ़ौरा एवं छपरा, कार्यपालक अभियंता हाउसिंग बोर्ड छपरा, अंचल अधिकारी, सदर छपरा, गरखा, मकेर, रिविलगंज, अमनौर, दरियापुर, परसा, मढ़ौरा, नगरा, दिघवारा और सोनपुर उपस्थिति रहेंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें