Chhapra: शहर के दरोगा राय चौक पर खुल रहे A TO Z सुपरमार्केट को जरूरत है सेल्स एग्जीक्यूटिव और सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले लोगों की. इसके लिए सुपरमार्केट ने आवेदन मांगे हैं. जल्द ही इस सुपरमार्केट का शुभारंभ होने वाला है.

आवेदनकर्ता को कंप्यूटर के बारे में जानकरी होना अनिवार्य है. ज्यादा जानकारी के लिए दरोगा राय चौक स्थित महादेव कॉम्प्लेक्स, आदित्य विजन बिल्डिंग में बने A to Z सुपरमार्केट में जाकर जानकरी ले सकते हैं. साथ ही 6299355086  पर काल भी कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: शहर के भिखारी चौक पर पियाजीगो कंपनी के नए शोरूम अशरफी ऑटो मोबाइल्स का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता व जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण के द्वारा किया गया.

इस मौके पर शोरूम के मालिक ने बताया कि पियाजियो बिहार की नंबर वन ब्रांड है. जिसने हमेशा अपने ग्राहकों के लिए ससमय लोन सुविधा आसान किस्तों पर उपलब्ध कराती रही है.इस मौके पर प्रोपराइटर पंकज कुमार द्वारा गाड़ियों की विशेषता के बारे में बताया गया. जिसमें 42 महीने की वारंटी का भी जिक्र किया गया.

15 तक विशेष ऑफर

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा खरीदारों को वाटर कूलर मुफ्त में दिया गया. इस दौरान मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह ऑफर 15 जुलाई तक ग्राहकों के लिए प्रत्येक खरीद पर दिया जाएगा.

0Shares

नई दिल्लीः शुक्रवार को मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने कहा है कि पशुचारे की महंगाई की वजह से उसे किसानों को दूध की खरीद के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी ने दो साल से ज्यादा समय के बाद दूध के दाम बढ़ाए हैं. इससे कुछ दिन पहले अमूल ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए थे.

मदर डेयरी ने केवल पॉली पैक दूध की कीमतों में ही वृद्धि की है. टोकन के जरिये बेचे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. कंपनी ने बयान में कहा, “एक लीटर के पैक पर केवल एक रुपये और आधा लीटर के पैक पर दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह आधा लीटर के पैक पर एक रुपये का इजाफा होगा.’’

0Shares

वैशाख महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है. अक्षय तृतीया का मतलब ऐसी तिथि है, जिसका कभी भी क्षय ना हो. हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ काम के लिए इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है.

इस दिन खरीदी गई चीजों का क्षय न होने के कारण इस दिन को अक्षय तृतीया कहा जाता है. हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार इस दिन स्‍वर्ण आभूषणों की खरीदारी को शुभ बताया गया है.

अक्षय तृतीय को लेकर छपरा में भी आभूषण दुकानदारों ने तैयारियां की है. इस दिन लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंचते है. अक्षय तृतीया को लेकर आभूषण बाज़ार में रौनक देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़े: हर शुभ काम के लिए बेहद शुभ होती है अक्षय तृतीया

इस दुकानदारों ने की है खास ऑफर्स की व्यवस्था. श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स, प्रकाश ओर्नामेंट्स, बी. अलंकार ज्वेलर्स, जे. अलंकार ज्वेलर्स, सुमन ज्वेलर्स.

0Shares

मोबीलिटी द मोबाइल स्टोर ने निकाला आफर

chhapra: लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन तथा अनेकों सामाजिक संगठनों के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ताकि मतदाता अपने मत के अधिकार को समझे तथा ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करे. इसी बीच छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर स्थित मोबिलिटी द मोबाइल स्टोर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की हैं.

स्मार्टफोन खरीद पर 10 प्रतिशत छूट

मोबिलिटी द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मोबाइल खरीदने पर 10% की छुट देने की पेशकश की गयी है. स्टोर के मालिक सनिष अर्णव ने बताया कि उनकी दुकान से यदि कोई मोबाइल खरीदेगा तो उन्हें कई छूट विशेष उपहार दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि इसके लिए लोगों को वोट डालकर आने होगा. जिसकी उंगली पर स्याही का निशान होगा उसे ही ऑफर दिया जाएगा. सनिष ने बताया कि इस पहल से न सिर्फ सारण में मतदान प्रतिशत बढ़ सकेगा बल्कि शहर में व्यापार में भी इजाफा हो सकेगा. 

कई दुकानदारों ने निकाला आफर

इस पहल में नगरपालिका चौक से लेकर हथुआ मार्केट साहेबगंज समेत शहर के कई दुकानदार शामिल हक गए हैं. ये सभी छूट 6 से 13मई तक आने वाले ग्राहकों के लिए होगा. दुकानदारों की इस सकारत्मक पहल को देखते हुए शहर के कई अन्य दुकानदार भी इसे अपना रहे और लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं.

0Shares

    #Advertorial

Chhapra: शहर के प्रसिद्ध मिर्ची रेस्तरां और बॉम्बे जिम ने मिलकर एक नयी शुरुआत की है. इन दोनों प्रतिष्ठानों ने संयुक्त रूप से किचन तंदूरी नामक किचन शुरू किया गया है. शहर के सलेमपुर चौक के समीप इस किचन को खोला गया है.

नॉनवेज खाने के शौकीनों के लिए खास तौर पर इसे शुरू किया गया है. इसके तहत आपके एक फोन काल और मैसेज पर घर बैठे आपको मनपसन्द नॉनवेज आइटम डिलीवर कर दिए जाएंगे. यूँ तो छपरा का मशहूर मिर्ची रेस्तरां अपने बेहतरीन स्वाद के लिए जाना जाता है. अब मिर्ची और बॉम्बे जिम के शुरू किए गए स्वाद और हेल्थ का यह थीम लोगों को भी पसंद आ रही है.

यदि आप नॉन वेज खाना पसंद करते हैं तो आप 9128008888 पर काल या व्हाट्सअप कर ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावें इस किचन से खुद आकर ले जा सकते हैं.

किचन तंदूरी का थीम है स्वाद भी हेल्थ भी. यानी कि यहां स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. इसको लेकर बॉम्बे जिम के अतुल ने बताया कि आप कितना कैलोरी ले रहे हैं इसका भी ध्यान रखा जायेगा.

नॉन वेज आइटम में चिकन व मटन से सम्बंधित सभी आइटम्स यहां उपलब्ध हैं. साथ ही तन्दूर के भी सभी आइटम यहां आपको आसानी से मिल जाएंगे. यहाँ आपको 100 से अधिक नॉन वेज आइटम मिल जाएंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा के नगरपालिका चौक स्थित सैमसंग स्मार्ट कैफे को नॉर्थ बिहार के हाईएस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन सेलर का अवार्ड मिला है. यह अवॉर्ड पिछले साल जनवरी से लेकर दिसंबर प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री के आंकड़ों के आधार पर दिया गया है.
इसके तहत सैमसंग कंपनी द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सैमसंग के बिहार के विभिन्न आउटलेट्स को यह अवार्ड दिया गया गया है.
इस मौके पर सैमसंग स्मार्ट फोन(मोबाइल जोन) के मालिक मालिक अजय सिंह ने बताया कि छपरा भी अब स्मार्टफोन का बाजार बन गया है. डिजिटलाइजेशन के दौइ इस दौर में प्रीमीयम स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद आ रहा है.
0Shares

Chhapra: कहा जाता है कि पुरुष की सफलता के पीछे महिला का हाथ होता है. महिला अपने परिवार के लिए अपनी प्रोफेशनल लाइफ छोड़कर पति का हाथ बंटाने लगे तो सफलता निश्चित हो जाती है. कुछ ऐसा ही छपरा की चांदनी प्रकाश ने अपने पति के लिए किया.

महिला त्याग का प्रतिक होती है और अपने परिवार के लिए किसी भी तरह की जिम्मेवारी को निभाने के लिए तैयार रहती है. चांदनी ने भी ऐसा ही किया. बेंगलुरु में 6 लाख सालाना पैकेज पर आईटीसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत चांदनी ने छपरा के स्वर्ण व्यवसायी अरुण प्रकाश से शादी के बाद नौकरी छोड़ दी. अच्छी खासी सैलरी मिलने के बावजूद उन्होंने जॉब छोड़कर छपरा में अपने पति के साथ उनके ज्वेलरी शॉप पर हाथ बटाना ही सही समझा. दोनों ने साथ साथ अपने प्रतिष्ठान को छपरा में एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है. हम बात कर रहे हैं शहर के हथुआ मार्केट स्थित प्रकाश ऑर्नामेंट्स की ऑनर अरुण प्रकाश और उनकी पत्नी चांदनी प्रकाश की.

चांदनी ITC कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. कोलकाता जैसे मेट्रोपॉलिटन सिटी में जन्मी चांदनी शुरू से ही महानगरों की चकाचौंध में पली बढ़ी. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद 2012 में उन्हें बैंगलोर में आईटीसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी मिली. इसके बाद उन्होंने NVDIA जॉइन किया. 2015 में फिर से उन्होंने ITC जॉइन कर लिया. उस समय सालाना पैकेज लगभग 6 लाख था.

चांदनी बताती है कि 2016 में उनकी शादी छपरा के अरुण प्रकाश से तय हो गई. शादी के बाद उन्हें जॉब छोड़कर छपरा जैसे छोटे शहर में आना पड़ा समय. 2 महीने बाद उनके पति ने हथुआ मार्केट में प्रकाश ऑर्नामेंट के नाम से ज्वेलरी शॉप खोली.

उन्होंने बताया कि घर में मेरा मन नहीं लगता देख मेरी Mother-in-Law ने मुझे भी दुकान पर जाने को कहा करती. धीरे धीरे मैं वहां रोज जाकर बैठने लगी. वहां मैं बिलिंग सॉफ्टवेर के साथ टेक्निकल कार्यों में हाथ बटाने लगी. धीरे धीरे दुकान चलाना भी सीख लिया. अब हम दोनों मिलकर एक साथ दुकान चला लेते हैं. हम दोनों की मेहनत से हमारी दुकान एक अलग ही मुकाम पर पहुंची है.

चांदनी बताती हैं कि

एक बड़े मेट्रोपोलिटन सिटी से निकलकर छोटे शहर में आकर सेटल होना बहुत कठिन था. बेंगलुरु से नौकरी छोड़कर छपरा आना इतना आसान नहीं था. वहां के मुकाबले यहां चीजें अलग बिल्कुल थी. शुरुआत के 2 महीने बहुत मुश्किल से गुजरे. समय मानो रुक सा गया था. लेकिन अब इसी शहर ने मुझे और मेरे पति को एक अलग पहचान दिलायी है. हालांकि समय बीतने के साथ खुद को यहां सेट कर चुकी हूँ.

जॉब के दौरान बच्चों की नहीं होती है सही पैरेंटिंग
चांदनी बताती हैं कि जॉब छूटने का उन्हें कोई गम नहीं है. अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि जब वो जॉब करती थी तब उनके जिन दोस्तों की शादी हो चुकी थी वे अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर पाते थे. जब वो आफिस आते थे तब अपने बच्चे को क्रेचेस में छोड़ कर जाते थे. लेकिन यहां कम से कम बच्चे सामने तो रहते हैं.

चांदनी ने अपने पति और परिवार के लिए जो त्याग किया है. नौकरी के बाद अब वे अपने पति का बिजनेस बखूबी संभाल रही है. वह अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायक है.

0Shares

Chhapra: अपने 3 साल पूरे होने पर छपरा के सबसे पहले आधुनिक जिम, बॉम्बे जिम ने छपरा वासियों के लिए एक और नये ब्रांच का शुभारंभ कर दिया. मंगलवर को शहर के भरत मिलाप चौक स्थित सुरक्षा डायग्नोस्टिक के ऊपर बॉम्बे जिम की दूसरी शाखा का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर अतुल कुमार ने केक काटकर जिम का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि यह नया ब्रांच पश्चिमी छपरा के लोगों को फिट बनाने के लिए काफी कारगर साबित होगा.

उन्होंने बताया कि पहले पश्चमी छपरा के लोगों को फिटनेस व व्यायाम के लिए सलेमपुर आना पड़ता था. लेकिन भरत मिलाप चौक के समीप बॉम्बे जिम की नयी शाखा खुलने के बाद गुदरी, ब्रह्मपुर व भगवान बाजार के लोगों के लिए अपने आप को फिट रहने का यह अवसर मिला है.

इससे पहले बॉम्बे जिम के 3 साल पूरे होने पर सलेमपुर ब्रांच में भी केक काटकर जश्न मनाया गया.इस मौके पर जिम के सैकड़ों मेंबर मौजूद.

 

0Shares

Chhapra: दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में बैंक से जुड़े कामकाज में ग्रहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल बैंक कर्मचारियों के संगठन ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है. जिसके कारण बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी. वही 22 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार है और 23 को रविवार. जिस कारण लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.

जबकि 24 दिसंबर को सभी शाखाएं खुलेंगी लेकिन 25 दिसंबर को क्रिस्मस होने के कारण फिर बंद रहेंगे. वही 26 को यूनाइटेड फोरम की एक और हड़ताल है. हड़ताल में बैंकों के विलय का विरोध भी शामिल है.

इस तरह से 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच बैंक 5 दिन तक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंकों के कई दिन तक बंद रहने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए अपने जरूरी काम 20 दिसंबर से पहले ही निपटा लें.

0Shares

Chhapra: छपरा में भी सैमसंग के 5 कैमरे वाले स्मार्टफोन Samsung A9 लॉन्च होने के बाद लोगों ने इसकी प्री बुकिंग करना शुरू कर दिया है. यह स्मार्टफोन 28 नवंबर से छपरा के विभिन्न आउटलेट मिलने लगेगा. इसके लिए आपको अभी से आप 2000 रुपय देकर छपरा के चुनिंदा दुकानों में इस फोन की बुकिंग करा सकते हैं.

आसान इन्सटॉलमेंट में भी ले सकतें हैं यह फोन
हालांकि इस फोन को आप आसान किश्तों में भी खरीद सकते हैं. शहर के विभिन्न दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए सैमसंग के इस बेहद खूबसूरत फोन को EMI पर देने का फैसला किया है.कि आपके पास पैसे कम है तो आप इसे प्रत्येक माह के इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद सकते हैं.

ऐसा पहली बार है कि सैमसंग ने इस तरह के 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन में 4 रियर कैमरे हैं. वही एक फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा चारों कैमरों की अलग-अलग खासियत है.

साथ ही साथ इस फोन में दो अलग मॉडल है. A9 के 6जीबी रैम वाले मोबाइल की कीमत 36990 रुपय है.
A9 8 जीबी रैम की कीमत 39990 रुपय है. लोगों को अब 28 नवंबर का इंतजार है. दुकानदारों ने बताया कि लोगों को EMI पर भी HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए 3000 का कैशबैक दिया जा रहा है.

छपरा में यहां से खरीद सकते हैं यह फोन

Mobile Zone- Municipal Chowk – 9504963656| Yantram-salempur- 9852100900| 

3g Mobile Cafe-Municipal Chowk-9798887777 |The Mobile City-Municipal Chowk-9852280067| 

Bv Televenture- Municipal Chowk-9905277777

0Shares