Chhapra: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वर्ष 2019-20 का पूर्णकालिक बजट शुक्रवार को पेश किया. बजट में आम लोगों को राहत मिली है. वही अमीरों पर एक्स्ट्रा टैक्स की बोझ बढ़ी है. जबकि मध्यम वर्ग को कोई ज्यादा राहत नहीं मिली है. सरकार ने इस बजट को दूरगामी परिणाम देने वाला बताया है. जबकि व्यापारियों ने बजट के कई प्रावधानों पर सवाल भी खड़े किये है. पक्ष के लोगों ने सराहना की है. वही विपक्ष ने सिरे से नाकार दिया है.  

छपरा टुडे डॉट कॉम को व्यापारियों और राजनेताओं और शिक्षविद्द लोगों की प्रतिक्रियाएं. आप भी पढ़िए क्या कहा लोगों ने बजट के बारे में…

पवन कुमार अग्रवाल

मध्यम वर्ग को कोई खास लाभ नहीं: पवन अग्रवाल
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद् के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि बजट से मध्यम वर्ग की आशा बह गयी, उन्हें कुछ नहीं मिला है, और तो और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को कुछ लाभ मिलेगा. उन्हें पेंशन इत्यादि की बातें की गयी है. उन्होंने कुल मिलाकर बजट को मिला जुला बताया है. उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट से पूर्णकालिक बजट में कोई खास अंतर नहीं दिखा.

 

 

कामेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

आम लोगों के लिए नकारा साबित होगा बजट: कामेश्वर सिंह 

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह विद्द्वान ने कहा कि यह आम बजट गरीब एवम आम लोगों के लिए नकारा साबित होगा. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने से साफ है कि आम लोगों को लेकर सरकार कुछ नही सोच रही. आम करदाताओं को सरकार ने कोई राहत नही दी है. बजट पूरी तरह से फेल है.

 

 

इसे भी पढ़ें: बजट में सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव को छपरा के व्यापारियों ने नकारा

शैलेन्द्र सेंगर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा

गांव, गरीब और किसान को समर्पित है बजट: शैलेन्द्र सेंगर

बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि यह बजट गांव, गरीब और किसान को समर्पित है. प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना एवं स्वच्छ भारत अभियान पर फोकस करना इस सरकार की नियत को दर्शाता है.

10 हजार नये कृषि उत्पादक संगठन बनाने की पहल, गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किये जाने की घोषणा, अन्नदाता को ऊजार्दाता बनाने के लिए कई योजनाओं की बात की गयी है. कृषि से संबधित ग्रामीण उद्योग में 75 हजार नये उद्यमी तैयार करने की योजना, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अंत्योदय हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ मकान बनाने की घोषणा. 2019-20 से 2021-22 के बीच 1.95 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य. 2022 तक हर ग्रामीण को गैस और बिजली का कनेक्शन की घोषणा ये सभी ग्रामीण सशक्तिकरण के सरकार के प्रयास को दर्शाती हैं.

 

श्याम बिहारी अग्रवाल

सकारात्मक और सराहनीय बजट: श्याम बिहारी अग्रवाल
भाजपा नेता व वस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने आम बजट की सराहना की है. उन्होंने कहा कि बजट 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में पाँच लाख तक की सालाना आमदनी वालों को टैक्स से पूरी तरह से राहत देने की घोषणा को दोहराया हैं, जो सराहनीय है. ई-वीकल्स खरीदने वालों को ऑटो लोन पर डेढ़ लाख के रूपये तक के ब्याज पर इन्कम टैक्स में छूट मिलेंगी. इसके अलावा अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत घर खरीदने के लिए गए लोन के ब्याज पर डेढ़ लाख की अतिरिक्त छूट मिलेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनें पहलें बजट में इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल करनें की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया हैं. ITR फाइल करनें के लिए अब पैन कार्ड की अनिवार्यता नहीं रहेंगी.

 

अशोक कुमार सिंह

सबका विश्वास जितने वाली बजट: अशोक सिंह  
भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बजट 2019 में सभी वर्गों के उत्थान एवं विकास का लक्ष्य स्पष्ट है साथ ही यह बजट भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन को साकार करने का रोडमैप भी है. ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की परिकल्पना को भी साकार करने की दिशा में मजबूत कदम होगा.

 

 

 

धर्मेन्द्र कुमार सिंह

सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा: धर्मेन्द्र सिंह  

भाजपा नेता धर्मेन्द्र कुमार सिंह नए भारत की अर्थव्यवस्था को और तीव्रता प्रदान करेगा. साथ ही देश के गरीबों, किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं, वृद्धजनों समेत सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा.

 

 

रामदयाल शर्मा, शिक्षाविद

देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा बजट: रामदयाल 

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षाविद रामदयाल शर्मा ने कहा कि एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में देश की राजकोषीय घाटे कम करते हुये जी डी पी को और ऊपर ले जाने का संकल्प स्पष्ट दिखता है. साथ ही यह बजट पण्डित दिन दयाल उपाधयाय और महात्मा गांधी के चिंतन पर केंद्रित है. जिसमे भारत की आत्मा गाँवो में है और वहाँ भी सबसे अंतिम छोर पर खरा व्यक्ति का उत्थान ही भारत की प्रगति है. इस चिन्तन को बजट में पहले स्थान पर रखा गया है.

छोटे दुकानदारो को पेंशन, किसानों, विधार्थियो, मजदूरो को बड़ी राहत देते हुए 59 मिनट में ऋण की स्वीकृति की जो बात कही गई है वह वाकई प्रसंसनीय है. सबको घर देने की दिशा में उठाया गया कदम बजट की लोकप्रियता को जहाँ बढ़ाता है वही सबका साथ सबका विकास करते हुए सबके विश्वास पर खड़े उतरने का संकल्प दिखता है. आयकर सीमा में बढ़ोतरी मध्यम वर्ग के लिये बड़ी राहत है. इस प्रकार यह बजट सर्व हितकारी और देश के लिये प्रगतिकारी है. यह बजट देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा

0Shares

Chhapra: भाजपा नेता व वस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने आम बजट की सराहना की है. उन्होंने कहा कि बजट 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में पाँच लाख तक की सालाना आमदनी वालों को टैक्स से पूरी तरह से राहत देने की घोषणा को दोहराया हैं, जो सराहनीय है.

ई-वीकल्स खरीदने वालों को ऑटो लोन पर डेढ़ लाख के रूपये तक के ब्याज पर इन्कम टैक्स में छूट मिलेंगी. इसके अलावा अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत घर खरीदने के लिए गए लोन के ब्याज पर डेढ़ लाख की अतिरिक्त छूट मिलेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनें पहलें बजट में इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल करनें की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया हैं. ITR फाइल करनें के लिए अब पैन कार्ड की अनिवार्यता नहीं रहेंगी.

इसे भी पढ़ें:बजट प्रतिक्रिया: किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा

इसे भी पढ़ें: बजट में सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव को छपरा के व्यापारियों ने नकारा,

इसे भी पढ़ें: गांव, गरीब और किसान को समर्पित है बजट: शैलेन्द्र सेंगर

0Shares

Chhapra: बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षाविद रामदयाल शर्मा ने कहा कि एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में देश की राजकोषीय घाटे कम करते हुये जी डी पी को और ऊपर ले जाने का संकल्प स्पष्ट दिखता है. साथ ही यह बजट पण्डित दिन दयाल उपाधयाय और महात्मा गांधी के चिंतन पर केंद्रित है. जिसमे भारत की आत्मा गाँवो में है और वहाँ भी सबसे अंतिम छोर पर खरा व्यक्ति का उत्थान ही भारत की प्रगति है. इस चिन्तन को बजट में पहले स्थान पर रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: बजट में सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव को छपरा के व्यापारियों ने नकारा

इसे भी पढ़ें: गांव, गरीब और किसान को समर्पित है बजट: शैलेन्द्र सेंगर

इसे भी पढ़ें: सकारात्मक और सराहनीय बजट: श्याम बिहारी अग्रवाल

इसे भी पढ़ें: बजट प्रतिक्रिया: किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा

छोटे दुकानदारो को पेंशन, किसानों, विधार्थियो, मजदूरो को बड़ी राहत देते हुए 59 मिनट में ऋण की स्वीकृति की जो बात कही गई है वह वाकई प्रसंसनीय है. सबको घर देने की दिशा में उठाया गया कदम बजट की लोकप्रियता को जहाँ बढ़ाता है वही सबका साथ सबका विकास करते हुए सबके विश्वास पर खड़े उतरने का संकल्प दिखता है. आयकर सीमा में बढ़ोतरी मध्यम वर्ग के लिये बड़ी राहत है. इस प्रकार यह बजट सर्व हितकारी और देश के लिये प्रगतिकारी है. यह बजट देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को सदन में देश की पहली महिला वित्त मंत्री ने आम बजट पेश किया. मोदी सरकार 2.0 के आम बजट में कई चीजें महंगी हुई तो कई चीजें सस्ती हो गई. सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने से स्वर्ण व्यापारी इस बजट से बिल्कुल नाखुश नजर आ रहे हैं. छपरा के स्वर्ण व्यवसायियों ने मोदी सरकार के इस बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने से सोने की बिक्री और भी महँगी हो जाएगी. जिससे व्यापार पर असर पड़ेगा. वही कई अन्य बाधाएं भी आयेंगी. बीते कुछ समय से सोने के आयात में कमी आयी थी. ट्रेडरों व दुकानदारो ने सोने से कस्टम ड्यूटी घटाने की मांग की थी.

Read Also:दिघवारा थाना के निर्माणाधीन फोरलेन ओवरब्रिज के पास युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक की पहचान उन्हचक जान गांव निवासी विक्की राय के रूप में हुई

यहां पढिये प्रतिक्रिया:

आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छपरा के स्वर्ण व्यवसायी व श्रीप्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश ने कहा कि इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोने के दाम भी बढ़ेंगे. बिक्री में भी समस्या होगी. आम लोगों पर भी इसका बोझ बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से बजट काफी अच्छा था. लेकिन इस इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने के साथ ही कई और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावें कैशलेस ट्रांसेक्शन में भी गिरावट आएगी.

 

 

हथुआ मार्केट स्थित प्रकाश ऑर्नामनेट्स के ओनर अरुण प्रकाश ने कहा कि बजट में इमोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोने के दाम अब आकाश छूने लगेंगे. जिससे अच्छे क्वालिटी का सोना खरीदना अब सबके बस की बात नहीं होगी. इम्पोर्ट ड्यूटी सीधे 10 से 12.5 परसेंट कर देना सही नहीं है. यह ग्राहकों और दुकानदारों के लिए एक झटका है. कोई नहीं चाहता कि कम गुणवत्ता वाला सोना खरीदे लेकिन सरकार के इस बजट ने आम लोगों पर महँगाई का एक बोझ दे दिया है. जिसका असर सीधे व्यापार पर पड़ेगा. व्यापार में मंदी भी होगी.

शहर के मौना चौक स्थित न्यू जे अलंकार ज्वैलर्स के मनोज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के इस बजट से स्वर्ण व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा. पहले से ही कस्टम ड्यूटी घटाने को लेकर मांग की जा रही थी. उल्टा सरकार ने इसे बढ़ाकर लोगों के ऊपर अतिरिक्त बोझ डालने का कार्य किया है. इम्पोर्ट ड्यूटी के बढ़े टैक्स को सरकार को वापस लेना चाहिए. सोने के दाम काफी महेंगे हो गए. अब बिक्री में भी बहुत समस्या आएगी. साथ ही साथ सरकार के इस कदम से स्मगलिंग को बढ़ावा मिलेगा. जो पिछले 2 साल से काफी कम हो गया था.

 

 

वहीं बजट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए साहेबगंज के बी अलंकार ने श्याम कुमार ने कहा कि सरकार ने कुछ प्लान करके की इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई होगी. लोगों पर असर तो पड़ेगा. थोड़ा बाजार में मंदी भी आएगी. दाम बढ़ेंगे तो लोगो को एडजस्ट करके चलना पड़ेगा. सरकार विकास को ध्यान में रखकर टैक्स बढ़ाया होगा. आने वाले कुछ दिनों में इसका असर स्वर्ण बाजारों में जरूर देखने को मिलेगा.

 

0Shares

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया. केंद्र में दोबारा वापस आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार का पहला बजट है. इस बजट से आम आदमी को कई बड़े फायदे होने वाले हैं. वित्त मंत्री सभी सेक्टर्स को खुश करने के की पूरी कोशिश करती हुई दिख रही हैं.

सोना पर शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी टैक्स से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है. तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस लगाया जाएगा.

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि विनिवेश के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जिसमें एयर इंडिया में भी विनिवेश किया जाएगा. साथ ही सरकार ने ऐलान किया कि लोन देने वाली कंपनियों को अब सीधा RBI कंट्रोल करेगी. सरकार ने 1 से 20 रुपये के नए सिक्कों का ऐलान किया है, जिन्हें जल्द लोगों के लिए जारी किया जाएगा.

मोदी सरकार ने ज्यादा कमाई करने वालों को झटका दिया है. अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा और साथ ही 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाने पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना होगा. अगर कोई भी व्यक्ति बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक की राशि निकालता है तो उसपर 2% का TDS लगाया जाएगा. यानी सालाना 1 करोड़ रुपये से अधिक निकालने पर 2 लाख रुपये टैक्स में ही कट जाएंगे. ITR के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब आधार कार्ड से भी लोग अपना इनकम टैक्स भर पाएंगे. यानी अब पैन कार्ड होना जरूरी नहीं है, पैन और आधार कार्ड से काम हो जाएगा.

मिडिल क्लास के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब 45 लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी. हाउसिंग लोन के ब्याज पर मिलने वाली कुल छूट अब 2 लाख से बढ़कर 3.5 लाख हो गई है. इसके अलावा 2.5 लाख रुपये तक का इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर भी छूट दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: संसद में आम बजट 5 जुलाई को पेश होगा. चुनाव के कारण अंतरिम बजट पेश किया गया था. अब पूर्ण बजट पेश होगा. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के इस पहले बजट से आम से लेकर खास लोग आस लगाये हुए है. वही व्यवसायियों को बजट से कुछ राहत मिलने की आस है. ऐसे में छपरा शहर के वस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने आम बजट को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ध्यान कुछ बिन्दुओं पर आकृष्ट कराया है.
जिससे आम आदमी को अपना जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े.

1. हाउसिंग लोन पर लगने वाले टैक्स पर छूट की सीमा बढ़ानी चाहिए.
2. सोना (गोल्ड) पर लगाया गया शुल्क समाप्त करना चाहिए.
3. आयकर छूट की सीमा में बढ़ोतरी हो, यदि संभव हो तो आयकर की सीमा पाँच लाख तक कर दी जाए.
4. गाँवों को भी शहर की तरह सुविधा प्राप्त हो बजट में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए.
5. बजट में युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा हो.
6. आम व्यवहार में आने वाली चीजें सस्ती हो.
7. बजट में कोई अतिरिक्त शुल्क न तो लगाया जाए और न ही बढ़ाया जाए.
8. बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
9. किसी देश का विकसित होना उसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है, ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी घोषणाओं पर आम आदमी के साथ- साथ व्यापारी वर्ग के लिए भी बहुत जरूरी है.
10. विदेशी निवेश देश में आने के भी कई सारे फायदे होते है. एफडीआई पर भी बजट में स्पष्टता हो.

0Shares

शहर के दहियावां टोला स्थित रेड रॉक जिम का पहला वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान जिम के निर्देशक वीरेश्वर कुमार सिंह और मैनेजर सहित सभी ट्रेनरों ने मिलकर केक काटा. साथ ही साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

निदेशक ने बताया कि बहुत ही कम समय में इस जिम ने अपना एक अलग पहचान बनाया है. यह उत्तर बिहार में तीसरा स्थान पर अपना नाम दर्ज करा चुका है. जिम में अत्याधुनिक मशीन महिलाओं के फिटनेस लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहे है. जिम के व्यवस्थापक उज्जवल और अजित के देखरेख में सारा कार्य संपन्न हुआ.

रेड रॉक जिम के निदेशक बुलन सिंह का कहना है कि यहां फिटनेस को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता है.

0Shares

Chhapra: शहर के दरोगा राय चौक पर खुल रहे A TO Z सुपरमार्केट को जरूरत है सेल्स एग्जीक्यूटिव और सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले लोगों की. इसके लिए सुपरमार्केट ने आवेदन मांगे हैं. जल्द ही इस सुपरमार्केट का शुभारंभ होने वाला है.

आवेदनकर्ता को कंप्यूटर के बारे में जानकरी होना अनिवार्य है. ज्यादा जानकारी के लिए दरोगा राय चौक स्थित महादेव कॉम्प्लेक्स, आदित्य विजन बिल्डिंग में बने A to Z सुपरमार्केट में जाकर जानकरी ले सकते हैं. साथ ही 6299355086  पर काल भी कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: शहर के भिखारी चौक पर पियाजीगो कंपनी के नए शोरूम अशरफी ऑटो मोबाइल्स का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता व जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण के द्वारा किया गया.

इस मौके पर शोरूम के मालिक ने बताया कि पियाजियो बिहार की नंबर वन ब्रांड है. जिसने हमेशा अपने ग्राहकों के लिए ससमय लोन सुविधा आसान किस्तों पर उपलब्ध कराती रही है.इस मौके पर प्रोपराइटर पंकज कुमार द्वारा गाड़ियों की विशेषता के बारे में बताया गया. जिसमें 42 महीने की वारंटी का भी जिक्र किया गया.

15 तक विशेष ऑफर

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा खरीदारों को वाटर कूलर मुफ्त में दिया गया. इस दौरान मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह ऑफर 15 जुलाई तक ग्राहकों के लिए प्रत्येक खरीद पर दिया जाएगा.

0Shares

नई दिल्लीः शुक्रवार को मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने कहा है कि पशुचारे की महंगाई की वजह से उसे किसानों को दूध की खरीद के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी ने दो साल से ज्यादा समय के बाद दूध के दाम बढ़ाए हैं. इससे कुछ दिन पहले अमूल ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए थे.

मदर डेयरी ने केवल पॉली पैक दूध की कीमतों में ही वृद्धि की है. टोकन के जरिये बेचे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. कंपनी ने बयान में कहा, “एक लीटर के पैक पर केवल एक रुपये और आधा लीटर के पैक पर दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह आधा लीटर के पैक पर एक रुपये का इजाफा होगा.’’

0Shares

वैशाख महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है. अक्षय तृतीया का मतलब ऐसी तिथि है, जिसका कभी भी क्षय ना हो. हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ काम के लिए इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है.

इस दिन खरीदी गई चीजों का क्षय न होने के कारण इस दिन को अक्षय तृतीया कहा जाता है. हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार इस दिन स्‍वर्ण आभूषणों की खरीदारी को शुभ बताया गया है.

अक्षय तृतीय को लेकर छपरा में भी आभूषण दुकानदारों ने तैयारियां की है. इस दिन लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंचते है. अक्षय तृतीया को लेकर आभूषण बाज़ार में रौनक देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़े: हर शुभ काम के लिए बेहद शुभ होती है अक्षय तृतीया

इस दुकानदारों ने की है खास ऑफर्स की व्यवस्था. श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स, प्रकाश ओर्नामेंट्स, बी. अलंकार ज्वेलर्स, जे. अलंकार ज्वेलर्स, सुमन ज्वेलर्स.

0Shares

मोबीलिटी द मोबाइल स्टोर ने निकाला आफर

chhapra: लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन तथा अनेकों सामाजिक संगठनों के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ताकि मतदाता अपने मत के अधिकार को समझे तथा ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करे. इसी बीच छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर स्थित मोबिलिटी द मोबाइल स्टोर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की हैं.

स्मार्टफोन खरीद पर 10 प्रतिशत छूट

मोबिलिटी द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मोबाइल खरीदने पर 10% की छुट देने की पेशकश की गयी है. स्टोर के मालिक सनिष अर्णव ने बताया कि उनकी दुकान से यदि कोई मोबाइल खरीदेगा तो उन्हें कई छूट विशेष उपहार दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि इसके लिए लोगों को वोट डालकर आने होगा. जिसकी उंगली पर स्याही का निशान होगा उसे ही ऑफर दिया जाएगा. सनिष ने बताया कि इस पहल से न सिर्फ सारण में मतदान प्रतिशत बढ़ सकेगा बल्कि शहर में व्यापार में भी इजाफा हो सकेगा. 

कई दुकानदारों ने निकाला आफर

इस पहल में नगरपालिका चौक से लेकर हथुआ मार्केट साहेबगंज समेत शहर के कई दुकानदार शामिल हक गए हैं. ये सभी छूट 6 से 13मई तक आने वाले ग्राहकों के लिए होगा. दुकानदारों की इस सकारत्मक पहल को देखते हुए शहर के कई अन्य दुकानदार भी इसे अपना रहे और लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं.

0Shares