तेजस्वी यादव ने सपरिवार पंचमुखी हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

पटना : राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सावन की तीसरी सोमवारी पर पटना के राजवंशी नगर स्थित पंचरुपी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां तेजस्वी ने पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी के साथ हनुमान जी की पूजा की। मंदिर के पुजारियों को दक्षिणा दी। पूजा के बाद तेजस्वी यादव ने पत्नी के साथ लोगों को भंडारा में भोजन परोसा।

तेजस्वी को देखने के लिए मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ गई। भंडारे में पत्नी राजश्री के साथ तेजस्वी यादव ने लोगों को पूड़ी -सब्जी पराेसा। तस्वीर में राजश्री भी लाेगाें काे पूड़ी पराेसते नजर आयी। इस दौरान उनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिखा जा रहा है कि तेजस्वी यादव पंचरुपी हनुमान मंदिर में पूजा कर रहे हैं। पुजारी ने उन्हें माला पहनाया।

0Shares

बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण

पूर्णिया: पूर्णिया के व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। गोपाल यादुका की हत्या के बाद से अवधेश मंडल फरार चल रहे थे। घटना 2 जून, 2024 को सुबह लगभग 10:12 बजे हुई थी,जब दो अज्ञात व्यक्ति एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से गोपाल यादुका के दुकान पर आए थे, जिसमे एक व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ था और दूसरे ने काला चश्मा लगाया था।

रंग खरीदने का बहाना बनाकर, एक अपराधी ने गोपाल यादुका की दाहिनी कनपटी में गोली मार दी और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल गोपाल यादुका को पहले भवानीपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर पूर्णिया जीएमसीएच रेफर किया गया , जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इससे पहले, अवधेश मंडल ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अब ऐसी संभावना है कि वे अपनी जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रुख करेंगे। उल्लेखनीय है कि अवधेश मंडल पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।

0Shares

पटना/दरभंगा, 05 अगस्त (हि.स.)। बिहार की तेज तर्रार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी व दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने सोमवार को नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली काम्या मिश्रा ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। इस्तीफे की कॉपी उन्होंने पुलिस मुख्यालय भेजा है। हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने अभी इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है।

काम्या मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं। वो बचपन से ही पढ़ने-लिखने में तेज थीं। 12वीं की परीक्षा 98 फीसदी अंक से पास करने के बाद उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की। 172वीं रैंक हासिल करने के बाद 22 साल की उम्र में वो आईपीएस बनीं। शुरुआत में उन्हें हिमाचल कैडर मिला लेकिन फिर उन्होंने अपना ट्रांसफर बिहार कैडर में ले लिया। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस हैं। ईआईटी बॉम्बे से बीटेक अवधेश सरोज 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं।

दरभंगा में बिहार के पूर्व मंत्री व विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले की जांच की जिम्मेदारी काम्या मिश्रा को सौंपी गयी थी। काम्या मिश्रा ने इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बनी रही थी।

0Shares

पटना/वैशाली, 05 अगस्त (हि.स.)। बिहार में वैशाली जिले के पहलेजा घाट स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे 9 कांवड़ियों की करंट के संपर्क में आने से मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में (नाइपर के सामने) हुई है, जहां हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से 8 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई है। पांचलोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

पुलिस के मुताबिक कांवड़ियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था। बताया जाता है कि कांवरियों का जुलूस गांव से करीब 500 मीटर दूर बढ़ा होगा कि हादसा हो गया। एक ट्रॉली पर डीजे और साउंड सिस्टम सेट किया हुआ था, जो 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। इससे पूरी ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया और इसकी चपेट में कांवड़िये आ गए। करंट लगने से 8 कांवड़ियों की मौत हो गई वहीं पांच झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। हादसे में मृतक कांवड़िया जेठुई गांव के रहने वाले हैं।

इस मामले में हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि डीजे ट्राली में ऊपर बांधकर ले जाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार में सट गया, जिससे ट्राली में करंट फैल गया और आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में झुलसे लोगों में पांच से ज्यादा गंभीर हैं। कांवड़ियों का जत्था हर साल पहलेजा घाट से जल भरकर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक के लिए जाता है।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों का कहना था कि जैसे ही तार में डीजे सटा और करंट फैला, बिजली विभाग को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया। यदि समय पर फोन उठ जाते तो करंट की चपेट में आने वाले युवकों को बचाया जा सकता था। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अफसरों और कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर हंगामा किया और हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर कर दिया। मौके पर पांच थानों की पुलिस और दमकल मौजूद थी। रात करीब पौने दो बजे समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण माने, फिर सभी आठ शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। कई शव बुरी तरह झुलस गए हैं।

घटना में मृतकों की पहचान रवि कुमार पिता धर्मेंद्र पासवान, राजा कुमार पिता स्व. लाला दास, नवीन कुमार पिता स्व. फुदेना पासवान, अमरेश कुमार पिता सनोज भगत, अशोक कुमार पिता मंटू पासवान, चंदन कुमार पिता चंदेश्वर पासवान, कालू कुमार पिता परमेश्वर पासवान, आशी कुमार पिता मिंटू पासवान, अमोद कुमार पिता देवी लाल है। सभी मृतक सुल्तानपुर एवं जादूवा निवासी थे।

मृतकों के परिजनों को बिजली विभाग के तरफ से चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की गई है।

0Shares

पूर्वी चंपारण,04अगस्त(हि.स.)। जिले के दो तस्कर 10 करोड़ के चरस के साथ गिरफ्तार किये गये है। उक्त कारवाई यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेकपोस्ट पर शनिवार को गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना पुलिस ने की है।

बताया गया कि गुप्त सूचना के बाद एनएच 27 पर पूर्वी चंपारण की ओर से आने वाले वाहनों की जांच शुरू की गई, इस दौरान दिल्ली नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखाई दी। जब रोककर कार की तलाशी ली गई तो कार में बनाये गये तहखाने से 71. 140 किलो चरस बरामद किया गया,साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुदीश कुमार व पताही थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के मंदीप कुमार के रूप में हुई हैं।पूछताछ में तस्करो ने बताया कि चरस नेपाल से दिल्ली लेकर जा रहा था।

बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ आंकी गई है। इसकी तहकीकात के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी सूचना दी गई है। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार ड्रग्स तस्करी के इस पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए टीम का गठन किया गया है।

0Shares

भागलपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। जिले में पीरपैंती थाना क्षेत्र के फरार अभियुक्त तथा 25 हजार रुपया का इनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी रविवार को सिटी एसपी श्री राज ने दी।

सिटी एसपी ने बताया कि पीरपैंती थाना कांड सं 146/21 जो हत्या एवं एस०सी०/एस०टी० एक्ट से संबंधित है, का अभियुक्त सुभाष चंद्र यादव कई वर्षों से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपया का इनाम भी घोषित किया गया था।

उन्होंने कहा कि उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरपैंती के निगरानी में एक टीम गठित की गई।टीम द्वारा 02 अगस्त को अभियुक्त सुभाष चंद्र यादव को दिल्ली से विधिवत् गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष चंद्र यादव, पे०-दिपनारायण यादव, सा०-हरिशपुर, थाना-पीरपैंती, जिला-भागलपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार सुभाष चंद्र यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पीरपैंती थाना में मामला दर्ज है। छापेमारी दल में नीरज कुमार थानाध्यक्ष‌पीरपैंती थाना, पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार, डीआईयू, सुशील राज, डीआईयू सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

0Shares

पटना: पिछले 21 महीनों से चल रहे जन सुराज अभियान को 2 अक्टूबर को राजनीतिक दल बनाया जाना है। इसमें युवाओं की भूमिका और उनकी हिस्सेदारी पर चर्चा के लिए जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ 4 अगस्त को एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजन में पूरे बिहार भर से लगभग 20 हजार युवा शामिल हुए। प्रशांत किशोर के स्वागत के लिए हजारों बाइक सवार युवा शेखपुरा हॉउस पहुंचे, जहां प्रशांत ने सबका हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और सबके साथ बापू सभागार के लिए निकले।

बिहार का जो भी काबिल युवा राजनीति में आना चाहता है उसे जन सुराज चुनाव लड़ाएगा, बिहार के युवा 10वीं फेल लोगों के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते हैं

प्रशांत किशोर ने बिहार के अलग-अलग जिलों से आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज बिहार के युवाओं की जिद है। जन सुराज उन युवाओं की जिद हैं जो बिहार में बदलाव चाहते हैं। जन सुराज हम सब का संकल्प है। मैं आज आप सब को बताने आया हूं कि जन सुराज व्यवस्था भी है, जिसके तहत गरीब से गरीब का बच्चा भी अगर चुनाव लड़ना चाहे तो उन्हें कोई दिक्कत न हो। बिहार का ऐसा युवा जो बिहार में रह रहे समाज के लिए कुछ करना चाहता है उसे हर तरीके का संसाधन जन सुराज मुहैया करवायेगा। मैं आज हर युवा को बताना चाहता हूं कि आपको चुनाव लड़ने के लिए पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है आपको हर तरीके का मदद जन सुराज करवाएगा।
बैठक मौजूद युवाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शैक्षणिक योग्यता को जन सुराज में नेतृत्व करने का आधार बनाया जाना चाहिए। इस पर पीके ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के युवा 10वीं फेल लोगों के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते हैं।

0Shares

नवादा 3 अगस्त(हि. स.)। बिहार के कश्मीर के नाम से चर्चित प्रसिद्ध शीतल जलप्रपात ककोलत के सौंदरीकरण कार्य का शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया ।इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की ।मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा की उपस्थित थे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 करोड़ 71 लाख 93 हजार की लागत से ककोलत जलप्रपात में किए गए सौंदर्य करण कार्य का लोकार्पण किया ।जिसमें प्राकृतिक कुंड ,चेंजिंग रूम ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कैफेटेरिया ,प्रशासनिक भवन ,पर्यटक सूचना केंद्र ,अमानती घर ,पार्किंग ,पेयजल केंद्र ,शौचालय आदि शामिल है। आदिकाल से नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के जंगली इलाके के एकतारा गांव के पास ककोलत जलप्रपात अवस्थित है। जहां सदियों से अनवरत शीतल जलप्रपात पर्यटकों को सुकून दे रहा है ।

गर्मी के दिनों में एक किलोमीटर दूर से ही पर्यटकों को ककोलत शीतलता का अनुभव कराती है।झारखंड के हजारीबाग के लोहदंड पहाड़ी के निकली लोहावर नदी से इस जलप्रपात का उद्गम स्थल है ।जहां से लगातार ठंडे जल का प्रवाह हो रही है।

मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दक्षिण बिहार का सबसे महत्वपूर्ण ककोलत शीतल जलप्रपात का सौंदरीकरण कार्य बहुत जरूरी था ।यहां कई राज्यों से पर्यटक आकर गर्मी के दिन में कश्मीर का आनंद लेते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि और भी कई कार्य बाकी हैं ।जिसे जल्द ही निर्माण कर दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ककोलत का सौंदर्य करण पर्यटन की दृष्टि से बड़ा कार्य है। जिससे सरकार ने पूरा किया है । उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब सैलानियों के लिए काफी सुविधाजनक स्थिति बन गई है।वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार ने अथक प्रयास कर ककोलत का सौंदर्य करण किया है। जो बिहार में कश्मीर के नाम से जाना जाता है ।यहां का शीतल जलप्रपात गर्मी के दिनों में सैलानियों को सुकून देता है ।उन्होंने कहा कि और भी व्यापक बनाने के लिए ककोलत में कई कार्य किए जाएंगे ।ताकि सैलानियों को और भी रमणिकता का अनुभव हो सके ।यहां पर एक बेहतर डाक बंगला बनाने की मांग की गई।

जिले के वारिसलीगंज में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अडानी ग्रुप के सीमेंट फैक्टरी का शिलान्यास भी किय्या।कहा कि विकसित बिहार के निर्माण को लेकर युवाओं के लिए रोजगार का सृजन बहुत ही आवश्यक है.इसके लिए केन्द्र की सरकार ने राज्य के 70 फीसदी जिलों रोजगार मुहैया कराने के लिए संकल्पित है.शीध्र ही नवादा जिले के वारिसलीगंज की तरह अन्य जिलों में भी कल-कारखाना का निर्माण कर किए गए वायदे पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री कुमार अस्तित्व विहीन हो चुके वारिसलीगंज चीनी मिल परिसर में अंबुजा सीमेंट का ग्राइंडिंग यूनिट आधार शिला रखने के बाद पत्रकारों से बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि हरहाल में युवाओं को बेरोजगार होकर बैठने नहीं दिया जाएगा.केन्द्र व राज्य की एनडीए सरकार बिहार के विकास को लेकर संकल्पित है.नौकरी के अलावा शिक्षा की प्राथमिकता देते हुए एक भी युवाओं को दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाना नहीं पड़ेगा.इससे पूर्व भारी पुलिसिया संरक्षण के बीच सड़क मार्ग तकरीबन दो बजे लाव-लस्कर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के बड़े व्यापारी अडानी समूह के अधिनस्थ अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में आगमन हुआ.नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ० प्रेम कुमार, स्थानीय विवेक ठाकुर,क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 72 एकड़ भू-भाग में फैले अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री का मुआयना कर उपस्थित अडानी समूह के अधिकारियों को कई निर्देश दिया.मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सफलीभूत कराने को लेकर जिले व प्रखंड स्तरीय अधिकारी समापन के पूर्व दौड़ लगाते रहे.कार्यक्रम समापन के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

0Shares

अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

सहरसा: सौर बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

मामले को लेकर सदर थाना में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार को सौरबाजार थाना के संध्या गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि भवानीपुर वार्ड नंबर 4 स्थित चिमनी के समीप बगीचा में सौरबाजार पुलाघाट का रहने वाला संतोष कुमार अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रहा है। जहां बर्थडे पार्टी में शामिल एक युवक के पास देसी पिस्टल भी है।

प्राप्त सूचना पर गश्ती टीम छापेमारी के लिए जब उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखकर तीन युवक नंदन कुमार पिता वीरेंद्र साह, संतोष कुमार पिता संजय गुप्ता दोनों सौरबाजार एवं नीतीश कुमार पिता सुरेश यादव चंदौर वार्ड नंबर 1 सौरबाजार बाइक से भागने का प्रयास करने लगा।जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जहां बरामद हथियार के साथ तीनों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।गश्ती टीम में सौरबाजार थाना के सअनि फिरोज आलम सहित महिला सशस्त्र बल शामिल थे।

0Shares

राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की जयन्ती पर साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि

अररिया : फारबिसगंज प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्लूडी प्रांगण में इन्द्रधनुष साहित्य परिषद की ओर से साहित्यकार मांगन मिश्र मार्तंड की अध्यक्षता में राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की जयन्ती मनायी गई।कायक्रम का संचालन मनीष राज और प्रतिक तिवारी ने किया।मौके पर मौजूद साहित्यकारों द्वारा उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण और नमन के बाद मांगन मिश्र मार्तंड, हेमंत यादव शशि, हरिनंदन मेहता, निशा पाठक, सुनील दास, रघुनंदन मंडल एवं विनोद कुमार तिवारी ने उनके जीवनी और लेखनी पर प्रकाश डाला।

उत्तरप्रदेश के झांसी में 03 अगस्त 1886 को जन्मे राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त अपनी कविता के द्वारा खड़ी बोली को काव्य-भाषा के रूप में निर्मित करने के प्रयास में सफल कवि रहे हैं।हिन्दी कविता के इतिहास में उनका यह सबसे बड़ा योगदान रहा। उनके जीवन में राष्ट्रीयता का भाव कूट-कूट कर भरे थे, जो उनकी सभी रचनाओं में दिखती है।

वक्ताओं ने बताया कि गाँधीजी ने ही उन्हें राष्ट्रकवि का गौरव प्रदान किया था। वे पद्मभूषण से सम्मानित हुए थे। उनकी कृतियों में जयद्रथ-वध, भारत-भारती, साकेत, यशोधरा, विष्णुप्रिया, अनय आदि हैं।पंचवटी काव्य पुस्तक सबसे लोकप्रिय हैं।12 दिसम्बर 1964 को उनका निधन हुआ। मौके पर मौजूद साहित्यकारों में शिवनारायण चौधरी, पलकधारी मंडल, शिवराम साह, श्यामानंद यादव, मोहन पाठक, दिनेश ठाकुर आदि थे।

0Shares

पटना, 02 अगस्त (हि.स.)। बिहार में पिछले 24 घंटे में राज्य के 04 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पटना में 03, औरंगाबाद में 03, नवादा में 01 एवं सारण में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बजली से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

0Shares

बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में “सिपाही” के पदों पर चयन परीक्षा सात अगस्त से

कटिहार:  जिले में बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में “सिपाही” के पदों पर चयन हेतु 07 अगस्त ,11अगस्त, 18 अगस्त, 21अगस्त, 25 अगस्त एवं 28 अगस्त को अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एकल पाली में होनी है। उक्त परीक्षा के लिए जिले में कुल 22 सेंटर बनाया गया है, जिसमें लगभग 7,847 अभ्यर्थियों की उपस्थित होने की संभावना है।

उक्त छह दिवसीय परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से केन्द्र हेतु नामित नोडल पदाधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की।

इस संदर्भ में सहायक परीक्षा संयोजक-सह-अपर समाहर्ता ने सभी केंद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि परीक्षा केन्द्र पर सम्बन्धित सभी उम्मीदवारों को ई एडमिट कार्ड पर छपे फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जाए। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जायेगा।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सभी महिला परिक्षार्थियों का महिला कर्मियों द्वारा तथा पुरुष अभ्यर्थियों को पुरूष कर्मियों के द्वारा अच्छी से फ्रिस्किंग की जाय। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह- प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 09:30 बजे तक पहुंच जाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 10:30 बजे से पहले अपने-अपने निर्धारित आवंटित रौल नम्बर-सह-फोटो स्टीकर पर अंकित रौल नम्बर एवं फोटो के अनुरूप बैठाये जायेंगे ताकि शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अन्य प्रक्रियाएं भी की जा सके।

0Shares