Bihar: 25 हजार रुपया का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

Bihar: 25 हजार रुपया का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

भागलपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। जिले में पीरपैंती थाना क्षेत्र के फरार अभियुक्त तथा 25 हजार रुपया का इनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी रविवार को सिटी एसपी श्री राज ने दी।

सिटी एसपी ने बताया कि पीरपैंती थाना कांड सं 146/21 जो हत्या एवं एस०सी०/एस०टी० एक्ट से संबंधित है, का अभियुक्त सुभाष चंद्र यादव कई वर्षों से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपया का इनाम भी घोषित किया गया था।

उन्होंने कहा कि उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरपैंती के निगरानी में एक टीम गठित की गई।टीम द्वारा 02 अगस्त को अभियुक्त सुभाष चंद्र यादव को दिल्ली से विधिवत् गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष चंद्र यादव, पे०-दिपनारायण यादव, सा०-हरिशपुर, थाना-पीरपैंती, जिला-भागलपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार सुभाष चंद्र यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पीरपैंती थाना में मामला दर्ज है। छापेमारी दल में नीरज कुमार थानाध्यक्ष‌पीरपैंती थाना, पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार, डीआईयू, सुशील राज, डीआईयू सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें