नवादा 3 अगस्त(हि. स.)। बिहार के कश्मीर के नाम से चर्चित प्रसिद्ध शीतल जलप्रपात ककोलत के सौंदरीकरण कार्य का शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया ।इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की ।मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा की उपस्थित थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 करोड़ 71 लाख 93 हजार की लागत से ककोलत जलप्रपात में किए गए सौंदर्य करण कार्य का लोकार्पण किया ।जिसमें प्राकृतिक कुंड ,चेंजिंग रूम ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कैफेटेरिया ,प्रशासनिक भवन ,पर्यटक सूचना केंद्र ,अमानती घर ,पार्किंग ,पेयजल केंद्र ,शौचालय आदि शामिल है। आदिकाल से नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के जंगली इलाके के एकतारा गांव के पास ककोलत जलप्रपात अवस्थित है। जहां सदियों से अनवरत शीतल जलप्रपात पर्यटकों को सुकून दे रहा है ।
गर्मी के दिनों में एक किलोमीटर दूर से ही पर्यटकों को ककोलत शीतलता का अनुभव कराती है।झारखंड के हजारीबाग के लोहदंड पहाड़ी के निकली लोहावर नदी से इस जलप्रपात का उद्गम स्थल है ।जहां से लगातार ठंडे जल का प्रवाह हो रही है।
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दक्षिण बिहार का सबसे महत्वपूर्ण ककोलत शीतल जलप्रपात का सौंदरीकरण कार्य बहुत जरूरी था ।यहां कई राज्यों से पर्यटक आकर गर्मी के दिन में कश्मीर का आनंद लेते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि और भी कई कार्य बाकी हैं ।जिसे जल्द ही निर्माण कर दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ककोलत का सौंदर्य करण पर्यटन की दृष्टि से बड़ा कार्य है। जिससे सरकार ने पूरा किया है । उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब सैलानियों के लिए काफी सुविधाजनक स्थिति बन गई है।वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार ने अथक प्रयास कर ककोलत का सौंदर्य करण किया है। जो बिहार में कश्मीर के नाम से जाना जाता है ।यहां का शीतल जलप्रपात गर्मी के दिनों में सैलानियों को सुकून देता है ।उन्होंने कहा कि और भी व्यापक बनाने के लिए ककोलत में कई कार्य किए जाएंगे ।ताकि सैलानियों को और भी रमणिकता का अनुभव हो सके ।यहां पर एक बेहतर डाक बंगला बनाने की मांग की गई।
जिले के वारिसलीगंज में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अडानी ग्रुप के सीमेंट फैक्टरी का शिलान्यास भी किय्या।कहा कि विकसित बिहार के निर्माण को लेकर युवाओं के लिए रोजगार का सृजन बहुत ही आवश्यक है.इसके लिए केन्द्र की सरकार ने राज्य के 70 फीसदी जिलों रोजगार मुहैया कराने के लिए संकल्पित है.शीध्र ही नवादा जिले के वारिसलीगंज की तरह अन्य जिलों में भी कल-कारखाना का निर्माण कर किए गए वायदे पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री कुमार अस्तित्व विहीन हो चुके वारिसलीगंज चीनी मिल परिसर में अंबुजा सीमेंट का ग्राइंडिंग यूनिट आधार शिला रखने के बाद पत्रकारों से बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि हरहाल में युवाओं को बेरोजगार होकर बैठने नहीं दिया जाएगा.केन्द्र व राज्य की एनडीए सरकार बिहार के विकास को लेकर संकल्पित है.नौकरी के अलावा शिक्षा की प्राथमिकता देते हुए एक भी युवाओं को दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाना नहीं पड़ेगा.इससे पूर्व भारी पुलिसिया संरक्षण के बीच सड़क मार्ग तकरीबन दो बजे लाव-लस्कर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के बड़े व्यापारी अडानी समूह के अधिनस्थ अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में आगमन हुआ.नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ० प्रेम कुमार, स्थानीय विवेक ठाकुर,क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 72 एकड़ भू-भाग में फैले अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री का मुआयना कर उपस्थित अडानी समूह के अधिकारियों को कई निर्देश दिया.मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सफलीभूत कराने को लेकर जिले व प्रखंड स्तरीय अधिकारी समापन के पूर्व दौड़ लगाते रहे.कार्यक्रम समापन के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
-
#बेतिया में #संस्कार_भारती द्वारा #भोजपुरी_कला_उत्सव का हुआ आयोजन
-
नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना प्राथमिकता: सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में दो छात्रावासों का किया उद्घाटन
-
जिला स्तरीय #डाक #टिकट #प्रदर्शनी, #गौतम #स्थान पर #विशेष #आवरण का हुआ #विमोचन
-
#जिला #स्तरीय #डाक #टिकट प्रदर्शनी #गौतम #स्थान पर विशेष #आवरण का #विमोचन
-
रसूलपुर तिहरा ह'त्याकां'ड, दोषियों को आजीवन कारावास की स'जा और 25 हजार रुपए जुर्मा'ना
-
आज का राशिफल #Chhapra #ChhapraToday #राशिफल #Horoscope #chhapranews #news #latestnews #hindugod
-
#chhapranews #trend #isuapur #jhanda #mela
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #mela 2024
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #jhanda #mela