बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण

बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण

बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण

पूर्णिया: पूर्णिया के व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। गोपाल यादुका की हत्या के बाद से अवधेश मंडल फरार चल रहे थे। घटना 2 जून, 2024 को सुबह लगभग 10:12 बजे हुई थी,जब दो अज्ञात व्यक्ति एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से गोपाल यादुका के दुकान पर आए थे, जिसमे एक व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ था और दूसरे ने काला चश्मा लगाया था।

रंग खरीदने का बहाना बनाकर, एक अपराधी ने गोपाल यादुका की दाहिनी कनपटी में गोली मार दी और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल गोपाल यादुका को पहले भवानीपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर पूर्णिया जीएमसीएच रेफर किया गया , जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इससे पहले, अवधेश मंडल ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अब ऐसी संभावना है कि वे अपनी जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रुख करेंगे। उल्लेखनीय है कि अवधेश मंडल पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें