पटना: राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां महात्मा गांधी सेतु पुल पर अचानक एक बाइक सवार ट्रक और पुल की रेलिंग के बीच जाकर फंस गया। इसे देखते ही आस-पास मौजूद लोग आनन-फानन में भागकर शख्स की मदद के लिए पहुंचे।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए उसने रेलिंग की साइड से बाइक को निकालना चाहा, लेकिन ट्रक और रेलिंग के बीच जगह कम थी। इस वजह से बाइक सवार दोनों के बीच में फंस गया। इस हादसे में युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है।

पटना में बने महात्मा गांधी सेतु पुल को उत्तर बिहार जाने का लाइफ लाइन माना जाता है। पटना के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 33 के पास शनिवार को एक हादसा होते-होते रह गया। यहां एक बाइक सवार युवक ओवरटेकिंग के दौरान एक ट्रक और पुल की रेलिंग के बीच में फंस गया। हादसे में उसका एक पैर ट्रक के चक्के के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना गया। इसके बाद सूचना मिलते ही पटना ट्रैफिक पुलिस की टीम तुरंत महात्मा गांधी सेतु पुल पर पहुंचे।

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम ने राहत का कार्य शुरू किया। किसी तरह से बाइक सवार और ट्रक और रेलिंग के बीच से बाहर निकाला गया। इसके बाद युवक को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रक और रेलिंग के बीच में फंस गया। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसके अलावा पटना ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि महात्मा गांधी सेतु जैसे व्यस्त पुलों पर ओवरटेकिंग से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

0Shares

चीतों का इंतजार होगा खत्म : 20 अप्रैल को गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य में आयेंगे कूनों से दो चीतें

मंदसौर:  चीता प्रोजेक्ट के लिए लंबे समय से गांधी सागर में तैयारी की जा रही थी। आखिरकार वह दिन आ गया, जब चीतें गांधी सागर में दिखाई देंगे। बीस अप्रैल को कूनों से दो चीतें गांधी सागर लाए जाएंगे। इसके लिए सीएम मोहन यादव भी मंदसौर के गांधीसागर आएंगे। इसके अलावा सीएम अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। फिलहाल दौरा कार्यक्रम अधिकरिक रूप से तय नहीं हुआ है।

जिले को सीमा पर स्थित गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य के रामपुरा पठार में 20 अप्रैल को कूनों में जन्मे दो नर चीतों को गांधीसागर में छोड़ा जाएगा। इसके लिए सीएम डॉ. मोहन यादव आएंगे। यहां कई योजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण भी करेंगे। शुक्रवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि सीएम का कार्यक्रम लगभग तय है। गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य में ईको सिस्टम बनाए रखने के लिए रामपुरा पठार क्षेत्र में चीतों को बसाने की कवायद 2 साल से चल रही है। इसके लिए 8 हजार 900 हेक्टेयर में बाड़ा एवं चीतों के लिए क्वारेंटाइन बोमा तैयार है। कई बार अफ्रीका व दिल्ली से टीमें दौरा करके गई । जनवरी में केंद्र से आई 7 सदस्यीय टीम ने ओके रिपोर्ट भी मार्च में शासन को सौंप दी थी। अब चीतों का इंतजार खत्म होने वाला है। गुरुवार को नीमच सीआरपीएफ कार्यक्रम में आए सीएम डॉ. यादव ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि 20 अप्रैल को वे वापस रामपुरा में आएंगे।

0Shares

यूपी से पूर्णिया शादी समारोह में जा रही बस ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर ,चार रेफर, 21 घायल

अररिया: फारबिसगंज के रामपुर पावर ग्रीड के पास फोरलेन एनएच 27 पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार बस ने शुक्रवार सुबह पीछे से जाेरदार टक्कर मार दी,जिसमें बस में सवार करीबन 21 यात्री जख्मी हो गए।बस में सवार लोग उत्तरप्रदेश के अम्बेडकरनगर के टांडा से पूर्णिया मधुबनी बेटी काे लेकर शादी के लिए जा रहे थे। पूर्णिया मधुबनी में एक होटल में आज शादी होनी थी।घायल में दुल्हन कुमारी शिल्पा भी शामिल है।हादसे की सूचना के बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चार की नाजुक हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

अस्पताल में 21 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।घायलों में राजेश वर्मा,राकेश वर्मा,वधू कुमारी शिल्पा,अंजलि वर्मा,इंदु कुमारी,निधि कुमारी,आरती देवी,अभिषेक यादव,श्याम शर्मा,आभा वर्मा,इंद्रजीत वर्मा,गायत्री वर्मा,तारा देवी,अखिलेश कुमार, लता भारती,श्यामराम,आरती देवी,अली हुसैन,लीलावती देवी,विजय लक्ष्मी सहित अन्य शामिल हैं। वहीं लीलावती देवी,श्यामराम,इंदु कुमारी निधि कुमारी की नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

लड़की के पिता घायल राजेश वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी कुमारी शिल्पा का पूर्णिया के मधुबनी में आज शादी होनी है। शादी समारोह में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के टांडा से हमलाेग बस से पूर्णिया जा रहे थे।बस में करीबन 35 की संख्या में लोग थे। इसी क्रम में फारबिसगंज रामपुर के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें करीबन 21 घायल हुए हैं।बाकी अन्य को भी चोटें आई है।उन्होंने कहा कि गाड़ी काफी तेज गति में थी और जब तक बस का ड्राइवर ब्रेक लगाता,बस ने ट्रक में ठोकर मार दी।

फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि श्री श्रृंगी ऋषि बाबा बस ने सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि ट्रक का गुल्ला थोड़ी देर पहले ही टूटा था,जिसके कारण वह सड़क पर खड़ी थी।उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।वहीं रेफर हुए मरीजों को समुचित इलाज के लिए हायर सेंटर भिजवाने भी व्यवस्था की गई है।

0Shares

सभी अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए चलेंगी 166 डीलक्स बसें

– अगले महीने से शुरू होगा परिचालन

पटना: राज्य के सभी 101 अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए जल्द ही डीलक्स बसों का परिचालन शुरू होगा।अगले महीने के दूसरे हफ्ते से ये बसें सड़कों पर दौड़ेंगी।

बीएसआरटीसी (बिहार राज्य पथ परिवहन निगम) 6 शहरों के अनुमंडलों को 109 जोन में बांटकर कुल 166 बसों को चलाने की तैयारी कर रहा है। ये सभी बसें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और गया की पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ेंगी। इनके परिचालन का पूरा रूट निर्धारित कर लिया गया है। अभी सभी बसें परमिट फेज में हैं। जल्द ही इन सभी का परमिट क्लियर कर दिया जाएगा।


बीएसआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी बसें डीजल से चले वाली और नॉन-एसी होंगी, जिनमें 40 लोग बैठ सकेंगे। साथ ही बस में कैमरा, पैनिक बटन और जीपीएस ट्रैकर भी लगा होगा। इन बसों के शुरू होने से लोगों की पहुंच जिला मुख्यालयों के साथ ही राजधानी तक भी सुगम हो जाएगी। आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर से भी बस सुविधा शुरू करने की योजना बन रही है।

इनमें सबसे अधिक 32 बसें राजधानी से अन्य अनुमंडलों के लिए रवाना होंगी। पटना से रक्सौल, नरकटियागंज, जयनगर, गोपालगंज, दरभंगा, रांची, गुमला, नवादा, राजगीर, आरा-रांची, आरा-धनबाद, आरा-वाराणसी, बिहारशरीफ-रांची, बिहारशरीफ-बोकारो, पटना-हावड़ा, पटना-वाल्मीकिनगर-भैंसालोटन के लिए बसें चलेंगी।

पूर्णिया से कुल 25 बसें एक ट्रिप में चलेंगी। भागलपुर से 24, दरभंगा से 24 बस, मुजफ्फरपुर से 30 और गया जिले से 31 डीजल बसें अलग-अलग समय पर चलेंगी। यह सभी बसें राज्य के सभी जिलों को जोड़ने के साथ आगे राजधानी से जुड़ेंगी। इनमें पटना, दरभंगा और गया के अनुमंडलों से झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए भी बस चलाने की तैयारी है।

0Shares

घरेलू विवाद में पति ने गड़ासे से कर दी पत्नी की निर्मम हत्या

डेहरी आन सोन:  रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया तांतो टोला में आज घरेलू विवाद में पति ने चारा काटने वाले गड़ांसा से कई जगह वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपित पति अपने दो बच्चों को लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार मृतका उक्त गांव निवासी विकास कुमार की 26 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी थी। बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर पति पत्नी में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि विकास कुमार ने गुस्से में आकर घर में रखे गड़ासे से कई वार कर पत्नी की हत्या कर डाली। सूचना पर विक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय, इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ सुबोध कुमार, पीएसआइ रूपम कुमारी, डायल 112 व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

सुनीता की शादी 2018 में विकास से हुई थी व दोनों की दो पुत्री व एक पुत्र है। बड़ी बेटी पांच वर्षीय शिवानी कुमारी व छोटी आठ माह की संतोषी कुमारी के अलावा एक चार वर्षीय पुत्र शिवम कुमार भी है। ग्रामीणों ने बताया कि विकास की जबसे शादी हुई है, तब से अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था।

सुनीता अपनी माता पिता की इकलौती पुत्री थी, जिसका मायका राजपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में है। हत्या करने के बाद आरोपित पुत्री शिवानी व पुत्र शिवम को लेकर फरार हो गया है। घटना के समय छोटी पुत्री आठ माह की संतोषी मां की गोद में बैठ कर दूध पी रही थी। खून से लथपथ छोटी को ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने मां के शव से अलग किया। घटना के समय पति पत्नी और बच्चे ही घर में थे।

एसडीपीओ ने बताया कि घटना स्थल से हत्या में उपयोग किया गड़ासा जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सुनीता के स्वजन भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

0Shares

महिला संवाद कार्यक्रम : सरकारी योजनाओं की जानकारी से महिला प्रफुल्लित हुई

सहरसा: महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा संचालित “महिला संवाद कार्यक्रम” का शुभारंभ शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को किया गया । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में 50 संवाद रथों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का आगाज़ किया ।


इसी क्रम में, सहरसा जिले के सभी 10 प्रखंडों में 12 संवाद रथों के माध्यम से 24 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । अगले 60 दिनों तक, 16 जून 2025 तक, ये संवाद रथ जिले के 1468 ग्राम संगठनों तक पहुंचकर महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य- महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करना और उनके गांवों या टोलों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करना है ।

इस संवाद के माध्यम से प्राप्त समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने और सरकार की नीतियों में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने का लक्ष्य है ।आज सहरसा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया । संवाद रथ हर निर्धारित ग्राम संगठन में जाकर महिलाओं से उनकी समस्याओं, आकांक्षाओं और सुझावों को सुन रहा है । महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी दी गई ।

इस संवाद कार्यक्रम ने महिलाओं को उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को साझा करने का एक मंच प्रदान किया । कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को अपनी आवाज उठाने का अवसर मिला, जिससे न केवल उनकी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने में मदद मिलेगी ।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । उन्होंने बताया कि उन्हें जीविका, महिला उद्यमिता, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली । कई महिलाओं ने संवाद के दौरान अपने जीवन में सरकार की योजनाओं से आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया । सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित महिला, हाल ही में शिक्षक, नर्स और पुलिस व अन्य विभाग में नौकरी पाने वाली महिलाओं ने भी अपनी सफलता की प्रेरक कहानियां साझा की।कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने इन अनुभवों से प्रेरणा ली और सरकार की पहल की सराहना की ।

उन्होंने एक सुर में कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है । सभी महिलाओं ने संवाद कार्यक्रम को एक सकारात्मक और परिवर्तनकारी पहल बताया, जो न केवल समस्याओं को हल करने में सहायक है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हो रहा है ।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने इस पहल की सराहना की और इसे सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

संवाद कार्यक्रम ने न केवल उनकी समस्याओं का समाधान करने का विश्वास दिलाया, बल्कि उन्हें राज्य सरकार के साथ सीधे जुड़ने का अवसर भी दिया।महिला संवाद कार्यक्रम का यह प्रयास न केवल महिलाओं के जीवन में बदलाव लाएगा, बल्कि समाज को सशक्त और प्रगतिशील बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

0Shares

मुख्यमंत्री ने शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क का किया निरीक्षण

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क जाकर 23 अप्रैल 2025 को आयोजित होनेवाले वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पार्क को पूरी तरह मेंटेन रखें ताकि यहां पर आनेवाले लोगों को सहूलियत हो और वे आनंदित महसूस करें।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर जेपी गंगा पथ के पास आयोजित होनेवाले एयर शो कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। एयर शो कार्यक्रम को देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यह जगह प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि पटना में पहली बार 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर सूर्य किरण एरोबैटिक टीम, हॉक-132 जेट विमानों द्वारा आकाश में करतबों का प्रदर्शन करेगी। जेपी गंगा पथ पर लगभग एक घंटा का यह भव्य एयर शो होगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘महिला संवाद’ का किया शुभारंभ

पटना, 18 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘महिला संवाद’ का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सभी माताओं / बहनों/ बेटियों को संबोधित किये गये पत्र का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के लिये महिला संवाद जागरूकता वाहनों को एक अणे मार्ग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता वाहन की चारों तरफ से ब्रांडिंग की गयी है। इससे गांव में कार्यक्रम करने के दौरान या एक गांव से दूसरे गांव में जागरूकता वाहन की आवजाही के दौरान सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण से संबंधित किये गये कार्यों के प्रति आम लोगों का ध्यान आकृष्ट होगा।

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिया गया था कि जिले के सभी गांवों में योजनाओं की स्थिति की जानकरी लेने एवं समस्याओं का निदान करने के लिए वरीय पदाधिकारियों को स्थल पर भेजा जाए। इसी क्रम में महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है जहां वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में समुदाय की समस्याओं पर चर्चा होगी।

स्थल पर जाकर वरीय पदाधिकारी वहां की समस्याओं से अवगत होंगे एवं उसका समाधान भी करेंगे।

राज्य के सभी गांवों में महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम लगभग 70 हजार स्थानों पर होगा जिसमें 02 करोड़ से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। इस कार्यक्रम में गांव की सभी महिलाओं को बुलाया जाएगा।

कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए जितने कार्य किए गए हैं, उन सभी बातों की जानकारी दी जाएगी तथा योजनाओं के बारे में जागरुकता फैलायी जाएगी। सरकार द्वारा किए गए कार्यों को वीडियो फिल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा। इसके लिए हर कार्यक्रम स्थल पर जागरुकता वाहन तैनात किया जाएगा जिसमें बड़े टीवी स्क्रीन पर वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी। बड़े टेलीविजन के साथ लगभग 600 जागरुकता वाहन का प्रयोग किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्राप्त सुझावों एवं अपेक्षाओं को संकलित किया जाएगा। संकलित सुझावों एवं अपेक्षाओं को प्रखंड इकाई द्वारा जिला इकाई को भेजा जाएगा। जो अपेक्षाएं नीतिगत विषय से संबंधित हैं उन्हें सरकार के समक्ष आवश्यक निर्णय हेतु प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।

ग्रामीण विकास के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने महिला संवाद के संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण दिया।

कार्यक्रम में ‘महिला संवाद’ से संबंधित एक वीडियो फिल्म प्रस्तुत की गयी।

0Shares

पटना, 17 अप्रैल (हि.स.)। दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने रंगदारी के एक मामले में गुरुवार को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया। विधायक पर एक बिल्डर ने रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया है।

इस बीच रीतलाल यादव ने कोर्ट परिसर में मीडिया से बात करते हुए इस पूरे मामले को एक षड्यंत्र करार दिया और कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। यादव ने कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही थी। बिल्डर को कहा गया कि तुम जाओ रीतलाल से मिलो और हमको बता देना। हम उसपर केस करेंगे कि तुमको (बिल्डर) किडनैप करके लाया था। उसी दौरान हम रीतलाल पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर देंगे। सबको बताएंगे कि हमने किडनैपर के चंगुल से व्यक्ति विशेष को बचा लिया है। यादव ने कहा कि कुछ पदाधिकारियों के द्वारा मुझे मारने के लिए एके-47 मुहैया करायी गई थी। अब मैं जेल जा रहा हूं। सबसे बड़ी बात है कि जेल जाने और कोर्ट आने के दरम्यान मेरी जान को सबसे बड़ा खतरा है। जान बचेगा तब न बेल के लिए फाइल करेंगे।

रीतलाल यादव ने कहा कि ये सारी साजिश दानापुर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए की जा रही है। मेरे विरोधियों द्वारा ये सब किया जा रहा है। ऐसी घटना से हम डरने वाले नहीं हैं। जनता मेरे साथ है। विरोधियों की कोशिश है कि दानापुर किसी भी हाल में छूट जाए। इसके लिए वो रीतलाल की हत्या कराना चाहते हैं या किसी भी मामले में जेल भेज देना चाहते हैं। किसी भी हाल में मैं चुनाव लड़ूंगा।

रीतलाल अपने भाई और दो सहयोगियों के साथ दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे। राजद विधायक पर बिल्डर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इससे पहले पटना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 10.5 लाख रुपये नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, जमीन के दस्तावेज, डीड, स्टांप के साथ कई अन्य सामग्री बरामद हुई थी। छापेमारी का नेतृत्व दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने किया था। यह सब जानकारी भी मीडिया को भानु प्रताप सिंह ने ही दी थी।

0Shares

पटना, 17 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी पटना में विधानसभा की रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार महागठबंधन में शामिल घटक दलों की पहली बैठक गुरुवार शाम हो गई। करीब तीन घंटे चली इस बैठक में में न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने और घटक दलों की एकजुटता मजबूत करने को लेकर सहमति बनी।

महागठबंधन की बैठक राजद कार्यालय में दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई। शाम करीब पांच बजे तक चली इस बैठक में तेजस्वी यादव ने सबसे आखिर में अपनी बात रखी। इसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने, घटक दलों की एकजुटता मजबूत करने को लेकर सहमति बनी। सबसे पहले वीआईपी, वाम दलों और कांग्रेस ने अपनी बातें रखीं। फिर आखिर में राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने प्रस्ताव रखे।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ने के लिए राजग के सभी नेता दोषी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनसे कोई सवाल नहीं पूछते हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मोदी ने बिहार को ठगने का काम किया। बिहार ने इतने सांसद दिए, फिर भी कुछ नहीं किया गया।

महागठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने बिहार के मुद्दों पर बात की। इसमें महिला, युवा, बुजुर्गों, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था खराब है। पुलिस की पिटाई हो रही है, महिलाओं से बर्बरता हो रही है। बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

महागठबंधन की बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए। इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राजद कार्यालय में हो रही इस बैठक से जो तस्वीरें आईं, उसमें राजद की ओर से तेजस्वी यादव, संजय यादव, आलोक मेहता समेत अन्य नेता दिखे। मगर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नहीं मौजूद रहे। महागठबंधन की बैठक में कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पार्टी के विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान शामिल हुए।

महागठबंधन की बैठक पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का तंज-

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन की बैठक पर कहा कि तेजस्वी यादव और कांग्रेस में टकराहट है। राज्य की जनता ने राजग को स्वीकार किया है। उन्होंने दावा किया कि आगे भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।

पशुपति पारस महागठबंधन की बैठक में नहीं हुए शामिल-

रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस महागठबंधन की पटना में हो रही बैठक में शामिल नहीं हुए। दो दिन पहले ही उन्होंने राजग छोड़ने का फैसला लिया था। उनके महागठबंधन में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि वे फिलहाल इस बैठक में नहीं आए।

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री संतोष कुमार सुमन ने महागठबंधन की बैठक को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर गुरुवार को लिखा है कि झूठ–फरेब और खोखले दावों के साथ बिहार की जनता को कैसे बरगलाया जाए, इस पर चर्चा होने वाली है। राजद के लोगों को मेरी नेक सलाह होगी कि अपने सहयोगी दलों से इस बात पर सहमति बनवा लें कि तेजस्वी यादव आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सदन में विरोधी दल के नेता होंगे। वैसे भी चुनाव के बाद राजद को अकेले उतनी सीटों पर जीत मिलने वाली नहीं कि तेजस्वी विपक्ष के नेता बन जाएं।

0Shares

Chhapra: सारण विकास मंच के द्वारा आगामी 23 अप्रैल को पटना के विद्यापति भवन में 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीरकुंवर सिंह विजयोत्सव मनाया जाएगा। इस आयोजन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि होंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक ऐतिहासिक स्मरण नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरित करने का संकल्प है।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह केवल एक क्षेत्रीय योद्धा नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले महानायक थे, लंबे समय तक इतिहास ने वह स्थान नहीं दिया, जिसके ये हकदार थे। वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो नीति को ध्वस्त कर हिंदू-मुस्लिम एकता और जातीय समरसता का अद्भुत उदाहरण पेश किया।

उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह का शौर्य आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने जिस जन समर्थन के साथ लड़ाई लड़ी, उसमें सभी वर्ग, जाति और धर्म के लोगों की एकता देखने को मिली। यह आज के भारत के लिए भी एक गहन संदेश है। यह आयोजन इसलिए जरुरी है क्योंकि आज का युवा वर्ग देश की स्वतंत्रता की बुनियाद रखने वाले अज्ञात नायकों से अनभिज्ञ होता जा रहा है। वीर कुंवर सिंह जैसे योद्धाओं के शौर्य, नेतृत्व और बलिदान की गाथा उन्हें आत्मबल और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दे सकती है। यह आयोजन एक सांस्कृतिक जागरुकता का मंच बनेगा, जहां न केवल इतिहा दोहराया जाएगा, बल्कि वर्तमान को दिशा भी मिलेगी।

श्री सिंह ने बताया कि विजयोत्सव समारोह का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह की पर आधारित सृष्टि शांडिल्य का लोकनृत्य और उदय नारायण सिंह का गायन होगा।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इतिहास में उपेक्षित रहे वीरों को इतिहास की मुख्यधारा में लाना ही इस आयोजन का उद्देश्य है।

0Shares

प्रचार प्रसार के लिए पहुंची खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 मशाल गौरव यात्रा रथ

Bihar: बिहार में पहली बार 4 से 15 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 को लेकर राज्य के 38 जिलों में मशाल गौरव यात्रा शुरू हो गया हैं। गुरुवार को यह यात्रा समस्तीपुर समाहरणालय परिसर पहुंची। जहां इसका स्वागत जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया।

मशाल गौरव यात्रा का नेतृत्व कर रहे टीम लीडर नरेंद्र कुमार व जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने खेलो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप को जिलाधिकारी को हस्तगत कराते हुए समस्तीपुर के युवाओं को प्रेरित करने तथा खेल के क्षेत्र में उन्हें मुख्य धारा में लाने के निमित जन जागरूकता अभियान के सहभागी बनने का संदेश दिया। इससे पूर्व गौरव यात्रा रथ शहर के पटेल मैदान पहुंचा जहां पांच सौ से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं एवं खेल संघ के खिलाड़ियों ने “खेल के रंग बिहार के संग” नारे के साथ भव्य स्वागत किया। जहां बच्चों ने अपने जीवन में खेल को शामिल करने का शपथ लिया।

अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया मशाल गौरव यात्रा प्रचार रथ नगर निगम परिक्षेत्र के विभिन्न स्थान पर भ्रमण करते हुए जन जागरूकता का संदेश देगी और शुक्रवार की सुबह दरभंगा रवाना होगी। उन्होंने बताया कि बिहार पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है, जो बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी संदर्भ में मशाल गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एलइडी स्क्रीन और जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार-प्रसार के संसाधनों से युक्त रथ खेलो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप के साथ बिहार के सभी जिलों में जायेंगे। यह यात्रा 15 अप्रैल से दो मई जारी रहेगी और दो मई की शाम तक रथ पटना लौट जायेंगी। चार मई को पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मशाल को प्रज्वलित कर करेंगे।

0Shares