ओवरटेक के चक्कर में अटकी जान, पुल और ट्रक के बीच फंसा बाइक सवार
पटना: राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां महात्मा गांधी सेतु पुल पर अचानक एक बाइक सवार ट्रक और पुल की रेलिंग के बीच जाकर फंस गया। इसे देखते ही आस-पास मौजूद लोग आनन-फानन में भागकर शख्स की मदद के लिए पहुंचे।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए उसने रेलिंग की साइड से बाइक को निकालना चाहा, लेकिन ट्रक और रेलिंग के बीच जगह कम थी। इस वजह से बाइक सवार दोनों के बीच में फंस गया। इस हादसे में युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है।
पटना में बने महात्मा गांधी सेतु पुल को उत्तर बिहार जाने का लाइफ लाइन माना जाता है। पटना के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 33 के पास शनिवार को एक हादसा होते-होते रह गया। यहां एक बाइक सवार युवक ओवरटेकिंग के दौरान एक ट्रक और पुल की रेलिंग के बीच में फंस गया। हादसे में उसका एक पैर ट्रक के चक्के के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना गया। इसके बाद सूचना मिलते ही पटना ट्रैफिक पुलिस की टीम तुरंत महात्मा गांधी सेतु पुल पर पहुंचे।
इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम ने राहत का कार्य शुरू किया। किसी तरह से बाइक सवार और ट्रक और रेलिंग के बीच से बाहर निकाला गया। इसके बाद युवक को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रक और रेलिंग के बीच में फंस गया। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसके अलावा पटना ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि महात्मा गांधी सेतु जैसे व्यस्त पुलों पर ओवरटेकिंग से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।