सीवान(नवीन सिंह परमार, DNMS): जिले के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामेश्वर सिंह को बिहार ओर्थोपेडिक एसोसिएशन ने ‘डॉ. वी.वी. गांगुली अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों सहरसा में बिहार ओर्थोपेडिक एसोसिएशन के वार्षिक सम्मलेन में डॉ. सिंह ने देश भर से आए 500 सौ से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञों के बीच ‘कुल्हे की हड्डी जोड़ने की नई तकनीक’ विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया था व उक्त शोध पत्र के आधार पर उन्होंने इस वर्ष का ‘डॉ. वी.वी. गांगुली अवॉर्ड’ प्रदान किया गया. SIWAN

बता दे कि सहरसा में आयोजित सम्मेलन में IGMS, NMCH व जयपुर मेडिकल कॉलेज सहित देश के कई महानगरों व कई मेडिकल कालेजों से चिकित्सक शामिल थे और उतने शहरी परिवेश के चिकित्सकों के बीच गैर-शैक्षणिक व सीवान जैसे ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सक को यह सम्मान मिलना अपने आप एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. डॉ. सिंह को उक्त सम्मान मिलने पर सीवान के चिकित्सकों सहित कई सामाजिक व सांस्कृति संगठनों ने उन्होंने बधाई दी है.

0Shares

सीवान(DNMS): सेव सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में रविवार को सीवान, छपरा, गोपालगंज सहित उत्तरप्रदेश के निकटवर्ती जिलो के एस.बी.आई. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालको का वार्षिक सम्मेलन सह ग्राहक जागरूकता बैठक का आयोजन हसनपुरा में अंजुम हसन के आवास पर आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरुआत सेव के निदेशक अजित कुमार सिंह, बिहार राज्य समन्वयक डा. पंकज वैश्य, मार्केटिंग ऑपरेशन मैनेजर कौशिक कुमार नयन, सुनील कुमार, वकार हसन उर्फ़ गुड्डू बाबू व अंजुम हसन ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया.

सम्मेलन की शुरुआत में सेव सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के आगत वरिष्ठ पदाधिकारियो को सम्मलेन में आये हुये सारण प्रमंडल सहित सिवान के निकटवर्ति यूपी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालको ने फूलमाला व बुके दे स्वागत किया. राज्य समन्वयक डॉ0 पंकज वैश्य ने सीएसपी संचालको को स्वागत के लिये आभार व् धन्यवाद देते हुये सभी डेलीगेट्स को वार्षिक मिलान समारोह के आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताते हुये कहा की गांवों की अंतिम व्यक्ति तक सीएसपी के माध्यम से बैंकिंग सेवा पहुचे।तभी जाकर असल में हमारा प्रयास सफल होगा व् लोगो में बैंकिंग के तरफ झुकाव होगा. आगत पदाधिकारियो ने कार्यक्रम के दौरान सीएसपी डेलीगेट को ग्रामीण क्षेत्र में अंतिम आबादी तक बैंकिंग सेवा पहुचाने व डेलीगेट्स को कार्यान्वयन के दौरान होने वाली परेशानियो व उसके समाधान पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया.

समारोह के दौरान बैंकिंग संचालन, अंतरण, आवर्ती जमा योजना व अटल पेंशन योजना में ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने व बेहतर पोरफॉर्मेंस के आधार पर सीएसपी संचालको को ट्रॉफी व गिफ्ट दे आगत अतिथियो द्वारा प्रोत्साहित किया गया।.
पुरुस्कार प्राप्त करने वालो में सीवान से रेशमा परवीन (उसरी), रंजीत कुमार (खापबनकट), संजीव प्रकाश (असाव), छपरा से प्रतिमा देवी (नवतन), सोनू कुमारी (धोबवल), मनोहरलाल पुरुषोतम (मकेर) वही गोपालगंज जिले के रामआशीष सिंह (जटहा), अनीश कुमार चौबे (माझागढ़), नुरूदीन अहमद (माझागोसाई) सहित अन्य सीएसपी संचालक शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के आयोजक वकार हसन ने किया.

0Shares

पटना: राज्य सरकार ने सूबे की कानून व्यवस्था चुस-दुरुस्त करने के मद्दे नज़र शुक्रवार को  21 IPS आधिकारियों का तबादला किया. गृह विभाग द्वारा इसे लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. सरकार ने पांच आईजी, छह डीआईजी के साथ पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला किया है. कुमार आशीष को सरकार ने नालंदा का नया एसपी बनाया है और दीपक रंजन को एसपी निगरानी बनाया गया है. रत्न संजय कटियार को आईजी विशेष निगरानी इकाई बनाया गया है. जबकि अवधेश कुमार शर्मा को आईजी आधुनिकीकरण, प्रदीप कुमार को आईजी तकनीकी सेवाएं और नागेंद्र प्रसाद को कोसी का डीआईजी बनाया गया है. इसके अलावा नवल किशोर सिंह को निगरानी एसपी, विकास कुमार को एसपी मधेपुरा, अश्विनी कुमार को एसपी सहरसा, आशीष भारती को मुंगेर का एसपी, उपेंद्र कुमार सिन्हा को डीआईजी पूर्णिया, असगर ईमाम को डीआईजी मुजफ्फरपुर, वरुण कुमार सिन्हा को डीआईजी भागलपुर, चंद्रिका प्रसाद को डीआईजी कोसी, विनोद कुमार को डीआईजी दरभंगा, सौरभ कुमार को डीआईजी गया और विनोद कुमार को डीआईजी दरभंगा बनाया गया है. नागेंद्र प्रसाद सिंह को नागरिक सुरक्षा आयुक्त, सुनील कुमार को बीएमपी 16 का कमांडेंट, क्षत्रनील सिंह को बीएमपी 14 का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा किशनगंज के डीएसपी का तबादला भी किया गया है.

यहाँ देखे  पूरी लिस्ट, किसका कहाँ हुआ तबादला…

12767752_1080655405299287_184016901_n

12767620_1080655041965990_2087762844_n12746355_1080655375299290_592270576_n12767620_1080655041965990_2087762844_n

0Shares

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप सीएम के जनता दरबार में पहली बार पहुंचे. मंत्री से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा  कि कीड़ा मारने की दवा से बच्चे बीमार क्यों हो रहे है? तो स्वास्थ्य मंत्री भड़क गये और एक विवादित बयान देकर फिर चर्चा में आ गए है. तेजप्रताप ने कहा कि मीडियाकर्मियों के पेट में हानिकारक कीड़ा होता है. इन लोगों को भी एल्बेंडाजोल की दवा देनी पड़ेगी. कहिएगा तो हम व्यवस्था करा देंगे.
बताते चलें कि पिछले बार स्वास्थ्य विभाग की शिकायतों के सुनवाई के दौरान तेजप्रताप नहीं गये थे. जिसके कारण तेजप्रताप की विपक्ष ने आलोचना की थी. आज वन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनी जा रही थी.

0Shares

 सीवान: NUJ(I) के जिला इकाई का वार्षिक सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर नई जिला कार्यसमिति का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. सम्मेलन के समापन के अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र तिवारी ने नई कार्यसमिति की घोषणा किया जो निम्न प्रकार है-

अध्यक्ष- विजय पाण्डेय उपाध्यक्ष- नवीन सिंह परमार, आंनद किशोर मिश्र, रामदर्शन पंडित, उमाशकंर राम और गोपाल पाण्डेय

महासचिव- आकाश कुमार सचिव- अतुल कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार राजू, सरवर जमाल, कमलेश पाण्डेय, गोपी नाथ सोनी

कोषाध्यक्ष- राकेश तिवारी कार्यालय

सचिव- अभिषेक उपाध्याय

कार्यकारिणी सदस्य- सत्येन्द्र पाण्डेय, अमनराज, अभय सिंह, शिवेश्वर महादेव भारती, रौनक अली खान, विरेन्द्र सिंह, राजेश पाण्डेय व धंनजय मिश्र.

0Shares

कटिहार: शनिवार की शाम मनिहारी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर बहियार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त पंजाब के रहने वाले भारतीय सेना के एक जवान के रूप में की गई है. पुलिस को आशंका है कि चलती ट्रेन में उसकी गोली मारकर हत्या कर शव को ट्रेन से नीचे जंगली इलाके में फेंक दिया गया होगा.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंजाब के गुरूदासपुर का रहने वाला था. मिले दस्तावेजों के अनुसार उनका नाम मनजीत सिंह है. फौजी की पैंट की जेब से दिल्ली से न्यू बोगाइगांव तक की नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस की टिकट मिली है. उसकी जेब से पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है.
पुलिस ने बोगाईगांव के सैन्य अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी है. वहां से सेना के अधिकारी शिनाख्त के लिए कटिहार पहुंच रहे हैं.
फौजी के कान के नीचे गोली लगने का निशान है. साथ ही शरीर पर कई अन्य जख्मों के निशान भी मौजूद हैं. ऐसे में उसकी गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली से असम जाने के दौरान अपराधियों ने उसे अपना निशाना बनाया होगा.

0Shares

पटना :  राज्य में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सरकार को 20 फरवरी बिहार बंद की घोषणा की है. बृजनाथी सिंह और विश्वेश्वर ओझा के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पार्टी 20-26 फरवरी के बीच राज्यव्यापी बंद करेगी. जमालपुर स्थित इरमी को बंद करने के विरोध में पार्टी 17 फरवरी को भागलपुर बंद करेगी.
अपने आवास पर शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में सांसद ने कहा कि राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. अपराध करनेवालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.

उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की सरकार कई हिस्सों में बंट गयी है. सरकार में आपसी संतुलन नहीं है.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के सपने में खो गये हैं. सुपर सीएम बिहार चला रहे हैं.

तीसरा सीएम प्रशांत किशोर बन गये हैं. इसका खामियाजा राज्य की जनता को उठाना पड़ रहा है. सरकार ठेकेदाल, माफिया और अपराधियों के पैसे से बनी है व उनको छूट दे रखी है. जेएनयू में गिरफ्तारी वामपंथ व दक्षिण पंथ की लड़ाई का परिणाम है.

0Shares

पटना: बिहार में महागठबंधन के सत्‍ता के आने के बाद कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति बिगड़ने के विपक्ष के आरोपों के बीच बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष विश्‍वेश्‍वर ओझा की शुक्रवार को गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. ओझा को उस समय गोली मारी गई जब वे एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. ओझा जिले की शाहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्‍मीदवार थे, लेकिन उन्‍हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. उन पर हत्‍या, लूट और अन्‍य अपराधों के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे.

पुलिस के मुताबिक, आपसी दुश्‍मनी इस हत्‍या का कारण हो सकती है. ओझा 16 मामलों में आरोपी थे. नीतीश कुमार जब बीजेपी के साथ थे तो आपराधिक छवि के चलते ओझा को कभी चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला. इस दौरान उनके छोटे भाई की पत्‍नी मुन्‍नी देवी ने दो बार (वर्ष 2005 और 2010) साहपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. भाजपा ने पिछले वर्ष हुए चुनाव में उन्‍हें टिकट दिया था, लेकिन आरजेडी उम्‍मीदवार मुन्‍ना तिवारी के हाथों उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा का कहना है कि छपरा जिले में उसके एक वरिष्‍ठ नेता केदार सिंह की भी शुक्रवार को गोली मारकर हत्‍या कर दी गई.

0Shares

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना राजनीतिक गुरू बताते हुए कहा कि उनसे वह सुशासन के गुर सीख रहे हैं. बिहार विधानसभा के स्थापना समारोह सह विधानमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पहली बार निर्वाचित होकर आए तेजस्वी ने कहा कि माता-पिता चलना-बोलना सिखाते हैं. हमारी कोशिश होगी कि आप सभी से ज्ञान प्राप्त करें और इसका उपयोग राज्य के सर्वांगीण विकास में करें.

उन्होंने सदन में पूर्व जीतते आए सदस्यों को अभिभावक की संज्ञा देते हुए कहा कि उनसे भी सीख लेने की कोशिश करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन का अपना तरीका है जिनको वह अपने गुरू के तौर पर देखते हैं तथा उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतर तौर पर कार्य कर रही है.

0Shares

मुजफ्फरपुर: लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जा रही (15610) अवध असम एक्सप्रेस के दो डिब्बे मुजफ्फरपुर जंक्शन के पश्चिमी छोर पर पटरी से उतर गए. हालाकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार अवध असं एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी हो रही थी.12695225_1714521255501170_550898790_o

इसी दौरान ट्रेन की अंतिम दो डिब्बे पटरी से उतर गए. डिब्बे पटरी से उतार कर प्लेटफॉर्म के कुछ हिस्से पर चढ़ गए. इस दुर्घटना से जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 पर परिचालन बंद हो गया.

परेशान यात्री
परेशान यात्री

रेलवे द्वारा दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को अलग कर ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया. दुर्घटना की सूचना पर सोनपुर DRM भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

रद्द रही बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस

इस दुर्घटना से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.

0Shares

पटना: बिहार विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह आज और कल मनाया जायेगा. दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी समेत विधानसभा के सदस्य उपस्थित थे.

इस दौरान सदन में चुन कर आए माननीयों के लिए भी खास तौर पर उदबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें दो बड़े संविधान ज्ञाता विधायकों को विधायी कार्यों के बारे में बताएंगे.

आज (7 फरवरी) स्थापना दिवस और 8 फरवरी को विधानमंडल के सदस्यों का उदबोधन कार्यक्रम होगा. इस बार विधानसभा में 98 से 99 सदस्य पहली बार आये हैं. ऐसे में उन सदस्यों को विधानसभा की बारिकीयों से अवगत कराने के लिए दो खास मेहमान सुभाष कश्यप और जीसी मल्होत्रा को खास तौर पर इस समारोह में बुलाया गया है.

बिहार विधानसभा की स्थापना 7 फरवरी 1931 को हुई थी. आज विधानसभा भवन 95 साल का हो गया. ऐसे में पहली बार बड़े पैमाने पर समारोह का आयोजन हो रहा है.

0Shares

विशाखापत्तनम: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू का शनिवार को भव्य आगाज हुआ. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ifr 2

सशस्त्रबलों के प्रमुख के तौर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नौसेना के युद्ध पोतों का निरीक्षण किया. इस क्रम में वह आईएनएस सुमित्रा पर सवार हुए और भारतीय नौसेना के 71 जहाजों वाले बेड़े का निरीक्षण किया. राष्ट्रपति के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीन अन्य सेवा प्रमुख भी आईएनएस सुमित्रा पर मौजूद थे.

फ्लीट रिव्यू में भारतीय नौसेना के 71 जहाज हैं, जिसमें दोनों विमानवाहक आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विराट भी शामिल हैं. आईएनएस विराट हालांकि जल्द ही भारतीय नौसेना बेड़े को अलविदा कह देगा.

इस अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में लगभग 50 देशों की नौसेनाएं और 24 विदेशी जहाज हिस्सा ले रहे हैं. भारत दूसरी बार इसकी मेजबानी कर रहा है जो अब तक देश की मेजबानी में पहला सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है. इससे पहले 2001 में दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की अध्यक्षता में मुंबई में फ्लीट रिव्यू का आयोजन किया गया था, जिसमें 29 देशों ने हिस्सा लिया था.

0Shares