पटना: गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रकाश उत्सव में शामिल होने पटना पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी को सुरक्षा प्रदान करने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही है. प्रधानमंत्री के पटना प्रवास के दौरान तकरीबन 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे. स्निफर डॉग के अलावा बम निरोधक दस्ते को भी गांधी मैदान में तैनात कर दिया गया है. 

प्रकाश उत्सव के कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 3 घंटे पटना में बिताएंगे और इस दौरान वह गांधी मैदान में ज्यादा वक्त रहेंगे जहां पर सिखों की धार्मिक किताब गुरु ग्रंथ साहिब को रखा गया है.

गौरतलब है कि इसी गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को नरेंद्र मोदी जब लोकसभा के चुनाव के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री के प्रत्याशी थे और एक रैली को संबोधित करने पटना आए थे उसी दौरान इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकवादियों ने गांधी मैदान में कई धमाके किए थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया था.

0Shares

पटना: समस्तीपुर में मंगलवार को एक पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने बृज किशोर नाम के पत्रकार को सरेआम गोली मार दी. जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

आपको बता दें कि इससे पहले अपराधियों ने 13 मई, 2016 को सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जबकि, गत वर्ष 12 नवंबर 2016 को बिहार के सासाराम में एक पत्रकार धर्मेंद्र की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने बक्सर जेल से फ़रार एक कैदी को गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस अन्य फ़रार कैदियों के बारें में जानकारी हासिल करने में जुटी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह ही पुलिस को जानकारी मिली की बक्सर जेल से फ़रार कैदी देवधारी को सड़क पर देखा गया है. जिसके बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस ने देवधारी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ़्त में आते ही देवधारी ने किसी धारदार चीज से अपने हाथों की नस काटने का प्रयास किया जिसके बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सको ने इलाज के बाद देवधारी को पुनः थाने भेजवा दिया है.

उधर पुलिस द्वारा देवधारी से अन्य फरार कैदियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. जिसके देवधारी को बक्सर भेज दिया जायेगा.

विदित हो कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असहनी निवासी देवधारी राय रेप के मामले में सजा याफ्ता है जिसे बक्सर जेल में रखा गया था. विगत दिनों पूर्व बक्सर जेल से देवधारी राय के सहित 4 फरार हो गए थे.

 

 

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल द्वारा अपने यात्रियों के संरक्षित एवं सुरक्षित सफर हेतु लगातार प्रयत्नशील है. यात्रियों को उपलब्ध करायी जा रही संरक्षा सुविधाओं में सुधार एक सतत प्रक्रिया के रुप में जारी है. इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक एस.के.कश्यप के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर रेल फ्रैक्चर जैसी घटनाओं पर नियंत्रण करने हेतु संरक्षा ड्राइव, फुटप्लेट निरीक्षण, रात्रि निरीक्षण, आकस्मिक निरीक्षण, ट्रैक पेट्रोलिंग एवं अनुरक्षण में अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है.

ज्ञातव्य हो कि सीनियर सेक्सन इंजीनियर/रेल पथ/बलिया के अन्तर्गत कार्यरत की-मैन रंजीत तिवारी ने दिनांक-27.12.2016 को बांसडीह रोड-सहतवार रेल खण्ड पर किमी. सं0 54/0-2 पर पेट्रोलिंग के दौरान सुबह 7:30 बजे ट्रैक वेल्ड क्रैक डिटेक्ट कर उसे रिपेयर किया. इसी प्रकार सीनियर सेक्सन/रेल पथ/मऊ/पूर्व के अन्तर्गत कार्यरत ट्रैक मेन्टेनर श्री मुकेश बैरवा एवं ट्रैक मेन्टेनर सुर्दशन राय द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक-30.12.2016 को मध्य रात्री 00:05 बजे जखनियां-सादात रेल खण्ड के मध्य किमी सं0 99/4-5 पर रेल फ्रैक्चर डिटेक्ट कर उसे ठीक किया.

उक्त इंजीनियरींग कर्मचारियों ने विषम परिस्थतियों एवं खराब मौसम में पेट्रोलिंग करते हुए कर्तव्य परायणता और डयूटी के प्रति इमानदारी का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया. उनके सराहनीय प्रयास के कारण उक्त रेल खण्डों को सही समय पर दुरुस्त करके रेल दुर्धटना का बचाव किया जा सका.

वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय राहुल श्रीवास्तव ने उक्त कर्मचारियों कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्यवाही की सराहना की है. मंडल रेल प्रबंधक एस.के.कश्यप ने की-मैन रंजीत तिवारी, ट्रैक मेन्टेनर मुकेश बैरवा एवं सुर्दशन राय को अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

0Shares

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की सुबह प्रेमी जोड़े ने गंगा नदी पर बने गांधी सेतु से छलांग लगाकर जान दे दी. प्राप्त जानकरी के अनुसार प्रेमी जोड़े की इस हरकत को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद इस प्रेमी जोड़े को तलाशने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुबह से ही गंगा में गोताखोरों और नौकाओं को उतार दिया है, लेकिन अभी तक उनके शवों को निकाला नहीं जा सका है. हालांकि, अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि यह प्रेमी जोड़ा कहां का रहने वाला है.

यह भी बता दें कि गंगा में गांधी सेतु से कूदकर जान देने वालों में यह प्रेमी जोड़ा कोई नया नहीं है. इससे पहले ही मार्च में एक प्रेमी युगल ने गांधी सेतु से छलांग लगा दी थी.

0Shares

छपरा: सारण महान नेताओं, वीरों की धरती है. भगवान विष्णु ने भी यहाँ अपने चरण रखे थे. यहाँ आशीर्वाद लेने आया हूँ.  उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद नित्यानंद राय ने स्थानीय हेमनगर स्थित विवाह भवन में आयोजित अभिनन्दन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी को आपके हवाले करने आया हूँ. पार्टी की नीति अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आगे बढ़ेगी. 

उन्होंने कहा लालू यादव पर टिपण्णी करते हुए कहा कि खुद को कृष्ण का अवतार बताते है. प्रदेश के यदुवंशियों को पीछे रखना चाहते है. कृष्ण के वंसज कहलाने का हक़ जातीय फर्क करने वाले के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में पहले जातीय व्यवस्था नहीं थी. आज कई पार्टियां इसे बढ़ावा दे रही है. मैं जातीय व्यवस्था को नहीं मानता. 

उन्होंने कहा कि बिहार के यदुवंशियों को सोचना होगा कि धर्म के साथ चलना है या अधर्म के साथ. अधर्म का साथ छोड़ धर्मरथ पर शामिल होकर भाजपा का साथ दें. उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को भाजपा की जरुरत है. नोटबंदी से काला धन वाले परेशान है. लालू यादव इसका विरोध करके अधर्म के रास्ते पर जा रहे है. अपने गठबंधन के लोगों ने साथ छोड़ दिया कुछ समय बाद यदुवंशी भी साथ छोड़ देंगे.

सभी कार्यकर्ताओं के कंधे पर मेरा गाँव, मेरा देश की जिम्मेवारी लें. सभी एक गांव चुने और उसे विकसित करें. गरीबों के लिए, बच्चों, बालिकाओं के विकास के लिए कार्य करें. 

पहले रोजगार के लिए युवा बिहार छोड़ रहे थे. अब बढ़ते अपराध के कारण बिहारवासी भी बिहार छोड़ने को मजबूर हो रहे है. प्रदेश के मुखिया दूसरे प्रदेश में घूम रहे है. प्रदेश की चिंता नहीं है. प्रदेश की स्थिति को बदलने की जिम्मेवारी भाजपा कार्यकर्ताओं पर है. उन्हें गांव गांव जाना होगा. 

छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि पार्टी को आज के समय में नौजवान अध्यक्ष की जरुरत थी. पार्टी नेतृत्व ने इसको समझा और नित्यानंद राय को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी.

विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार की कमान अब सबका साथ सबका विकास के राह पर चलने वाले के नेतृत्व में है. अगले चुनाव में भाजपा प्रदेश की सत्ता में आएगी.

इससे पहले जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने मोमेंटो और शॉल देकर प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया. वही विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया. 

SONY DSC

अभिनन्दन समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमण, पार्षद संजय मयूख, लालबाबू प्रसाद, विनय सिंह, शिवनारायण प्रसाद, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ. विजया रानी सिंह, विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, ई सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र सेंगर, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, रामदयाल शर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, रमाकांत सोलंकी, चौधरी बाबा, विवेक सिंह ,बलवंत सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, तारकेश्वर सिंह, जय प्रकाश वर्मा, अविनाश चंद्र उपाध्याय समेत भाजपा के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

 

 

0Shares

पटना: नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को महाधरना पर बैठे लालू ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी के बाद लालू यादव ने ‘मोदी हटाओ, देश बचाव का नारा लगाया. लालू ने कहा कि कोई यह नहीं समझे कि वो अकेले हैं. पीएम मोदी ने देश के साथ धोखा किया है. लालू ने धरना में नोटबंदी पर गरजते हुए कहा कि यूपी में मुलायम सिंह यादव की ही सरकार बनेगी.

लालू ने कहा कि नोटबंदी की वजह से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है. लालू ने कहा कि पीएम देश में तनाशाह की तरह काम कर रहे हैं, कालाधन वापस लाने की बात महज एक धोखा है. लालू ने कहा कि बीजेपी वालों के घर से कालाधन ज्यादा मात्रा में निकल रहा है. धरनास्थल पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

लालू ने कहा कि मोदी को हटाने के लिये ही आज धरना दिया है. नोटबंदी के विरोध में बहुत बड़ी रैली करेंगे. इसकी घोषणा भी जल्द करेंगे.

 

Photo: google

0Shares

गोरखपुर/छपरा: कानपुर सेण्ट्रल-टुण्डला रेल खण्ड पर 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के दुर्घनाग्रस्त होने के कारण इस खण्ड से गुजरने वाली अनेक गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण एवं आंशिक निरस्तीकरण किया गया है.

मार्ग परिवर्तन
– 27 दिसम्बर,2016 को मंडुवाडीह से प्रस्थान कर चुकी 12559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली षिवगंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल-झांसी-आगरा कैन्ट-पलवल के रास्ते चलाई जा रही है ।
– 27 दिसम्बर,2016 को मंडुवाडीह से प्रस्थान कर चुकी 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल-झांसी-आगरा कैण्ट-पलवल के रास्ते चलाई जा रही है ।
– 27 दिसम्बर,2016 को आजमगढ़ से प्रस्थान कर चुकी 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी।
– 27 दिसम्बर,2016 को दिल्ली से प्रस्थान कर चुकी 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ के स्थान पर चन्दौसी-बरेली-लखनऊ के रास्ते चलाई जा रही है।
– 27 दिसम्बर,2016 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान कर चुकी 19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-टुण्डला के स्थान पर लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-कासगंज के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ के स्थान पर गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दिल्ली-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ के स्थान पर अम्बाला-सहारनपुर-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी ।
– 27 दिसम्बर,2016 को कटिहार से प्रस्थान कर चुकी 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल-दिल्ली के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को प्रस्थान करने वाली 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैषाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को प्रस्थान करने वाली 19038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैण्ट के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल-झांसी-आगरा कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है।

निरस्तीकरण
– 28 दिसम्बर,2016 को आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी ।
– 28 दिसम्बर,2016 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी।
– 28 दिसम्बर,2016 को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

आंशिक निरस्तीकरण
– 28 दिसम्बर,2016 को आगरा कैण्ट से प्रस्थान करने वाली 12180 आगरा कैण्ट-लखनऊ इण्टरसिटी एक्सप्रेस टुण्डला में समाप्त कर दी जायेगी। यह गाड़ी टुण्डला-लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी ।
– 28 दिसम्बर,2016 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 12179 लखनऊ-आगरा कैण्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस टुण्डला से ओरिजनेट होगी । यह गाड़ी लखनऊ-टुण्डला के बीच निरस्त रहेगी ।
– 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 मुरादाबाद से प्रस्थान करने वाली 55309 मुरादाबाद-रामनगर सवारी गाड़ी पीपलसाना से ओरिजनेट होगी । यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के मध्य निरस्त रहेगी।
– 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 को रामनगर से प्रस्थान करने वाली 55310 सवारी गाड़ी की यात्रा पीपलसाना में समाप्त कर दी जायेगी । यह गाड़ी पीपलसाना-मुरादाबाद के बीच निरस्त रहेगी ।
– 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 को काषीपुर से प्रस्थान करने वाली 55312 काषीपुर-मुरादाबाद सवारी गाड़ी की यात्रा पीपलसाना में समाप्त कर दी जायेगी । यह गाड़ी पीपलसाना-मुरादाबाद के बीच निरस्त रहेगी ।
– 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 को मुरादाबाद से छूटने वाली 55323 मुरादाबाद-रामनगर सवारी गाड़ी पीपलसाना से ओरिजनेट होगी। यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के बीच निरस्त रहेगी ।

जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार  ने दी.

0Shares

सीवान: पत्रकारिता के क्षेत्र में डिजिटल मीडिया के बढ़ते कदम को लेकर स्थानीय अधिवक्ता सभागार में डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव 2016 का आयोजन किया गया. इंडो-गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन आख़र के संपादक संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रविंद्र पाठक, अभिमन्यु सिंह, नन्द प्रसाद सिंह, राकेश कुमार सिंह, सरवर जमाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

अपने संबोधन में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नन्द प्रसाद चौहान ने कहा कि सशक्त युग में आधुनिकता की आवश्यकता है और डिजिटल मिडिया इसका उदाहरण है. कम समय में यह मिडिया क्षेत्र काफी बुलंदियों पर है. आज सभी जगहों पर डिजिटल बनने की सलाह दी जा रही है जिससे देश आगे बढ़ेगा.उन्होंने सोशल माध्यमो के जरिये सकारात्मकता को बढ़ावा देने तथा नकारत्मकता को दरकिनार करने का आह्वान किया. digit

वही बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि वर्त्तमान समय में डिजिटल मिडिया एक सशक्त माध्यम बन गया है. खबरों को त्वरित रूप से प्रसारित करने की बदौलत आज डिजिटल मीडिया अपने इस मुकाम पर है. हालांकि कभी दुष्परिणाम भी निकलता है लेकिन इसके लिए सकारात्मक पहल कर लोगों की लाभ के लिए प्रयोग किया जा सके.

वही पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष की लड़ाई होती है और उस समय जो अपनी पहचान बना लेते है वो आखिरी समय तक काबिज़ रहते है. डिजिटल मिडीया खबरों को तेजी से जन जन तक पहुँचाने का माध्यम बनता जा रहा है. उन्होंने दूसरे देशों के विकास से समन्वय करते हुए कहा कि डिजिटल रूप से विकसित देश आज विकाशील है.उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यो की हमेशा सराहना होनी चाहिए चाहे वह देश की हो या प्रदेश की.

digit2
कॉन्क्लेव को संबोधित करते छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त

इसके अलावे कार्यक्रम को चम्पारण न्यूज वेब पोर्टल के प्रबंध संपादक अतुल कश्यप, छपरा टूडे के संपादक सुरभित दत्त, खबर भोजपुरी न्यूज वेब पोर्टल के प्रबंध संपादक अनुराग रंजन, चम्पारण न्यूज व श्रीनारद मीडिया के राजेश पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोगो ने संबोधित किया. 

इस मौके पर डा० सुधीर कुमार सिंह,  विनत कुमार, देवेन्द्र जी, अर्जुन भारतीय, प्रमोद कुमार, दुर्गा दत्त पाठक, मनोकामना सिंह, संजय सुमन, रविदत्त, विकास तिवारी,  गरिमा मीडिया के प्रबंध निदेशक अभय कुमार, बिहार कथा न्यूज वेब पोर्टल के राजेश कुमार राजू, छपरा टूडे डॉट कॉम के सह-संपादक संतोष कुमार  बंटी, संवाददाता कबीर अहमद, रेडियो स्नेही के राणा प्रताप सिंह, मनीष कुमार,  प्रोफेसर अवधेश शर्मा, रवि रंजन श्रीवास्तव सहित दर्जनों की संख्या में विभिन्न न्यूज वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकार, अन्य मीडियाकर्मी व शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नवीन सिंह परमार ने किया.

0Shares

छपरा/सीवान: श्रीनारद मीडिया सेन्टर व इन्डो-गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, सीवान के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 25 दिसंबर को डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव 2016 का आयोजन किया जा रहा है. सारण प्रमंडल में पहली बार आयोजित हो रहे डिजिटल मीडिया के इस सम्मेलन में देश के जाने-माने पत्रकार भी शामिल होंगे.

कार्यक्रम के समन्वयक नवीन सिंह परमार ने बताया कि ‘डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव-2016’ खास तौर से उन पत्रकारों, व्यक्तियों के लिए आयोजित किया गया है जो डिजिटल मीडिया (वेब पोर्टल) से जुड़े है या सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य कर रहे है.

कार्यक्रम का आयोजन सीवान कचहरी परिसर स्थित जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में किया जायेगा.

0Shares

कोलकाता: अपनी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में गुरुवार को कहा कि उनकी तृणमूल कांग्रेस एक जनवरी से ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ नारे के साथ सड़कों पर उतरेगी. ममता ने कहा कि यह एक मात्र नारा है. हम लोग एक जनवरी से राज्य भर में इस नारे के साथ सड़कों पर उतरेंगे.

उन्होंने कहा कि देश ऐसे व्यक्ति के हाथों में बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, जिसने सांप्रदायिक दंगों के साथ ही राजनीति की शुरुआत की. वह अप्रत्यक्ष रूप से 2002 के गुजरात दंगों के संदर्भ में बोल रही थीं. दंगों में हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनसे कहा था कि आपने राजधर्म नहीं निभाया.

0Shares

पटना: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा है कि तथाकथित ईमानदार पीएम मोदी पर कोई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये और वो चुप रहे. इससे विदेशों में भारत की छवि खराब हो रही है. राजद सुप्रीमो ने एक अन्य ट्वीट में मांग करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्पष्टीकरण दें तथा सुप्रीम कोर्ट के जज से इसकी जांच करावायें, चुप्पी ना खींचे.


पीएम मोदी पर हमला तेज करते हुए लालू प्रसाद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि फकीर कुछ छिपाते नहीं, पारदर्शी जीवन जीते है. फकीर साहब 40 करोड़ का हिसाब-किताब बतायें अन्यथा फकीर और फकीरी से दुनिया का विश्वास उठ जायेगा. उन्होंने आगे लिखा है कि राहुल गांधी ने गुजरात में छाती पर चढ़कर तथ्यों के साथ प्रधानमंत्री पर 40 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ये मामूली बात नहीं है.


मालूम हो कि राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सहारा ने मोदीजी को करोड़ों रुपये दिये. 6 महीने में 9 बार पैसे दिये गये. सहारा के लोगों ने अपनी डायरी में लिखा कि हमने नरेंद्र मोदीजी को पैसे दिये हैं. ढाई साल से मोदी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? सहारा की डायरी की जांच हो. मोदीजी की जांच हो. राहुल ने कहा कि 22 नवंबर 2014 को सहारा कंपनी पर छापा पड़ा. आयकर विभाग के अनुसार 12 नवंबर को ढाई करोड़ रुपया मोदी जी को दिया गया. 29 नवंबर 2014 पांच करोड़ रुपया मोदी जी को दिया गया. राहुल ने कहा कि आयकर विभाग के दस्तावेज के अनुसार बिरला समूह ने मोदी को उस समय 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जब मोदी मुख्यमंत्री थे.

0Shares