छपरा: बिहार दिवस पर कला संस्कृत एवं युवा विभाग द्वारा पटना में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बसडीला गाँव निवासी व राजेंद्र कॉलेज के छात्र सैनिक कुमार उर्फ़ मनीष ने अपने गायन से सबका मन मोह लिया. सैनिक अपनी मधुर प्रस्तुति से सबका ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे.

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित कार्यक्रम में सारण के इस लाल को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडल, प्रतिक चिन्ह व नगद 51 सौ की राशि देकर सम्मानित किया. 

0Shares

पटना: समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों द्वारा धरना दिया जा रहा हैं.सोमवार को प्रदर्शन के दौरान एक बार फिर प्रशासन द्वारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज किया गया.लाठी चार्ज की घटना में सैकड़ों शिक्षक घायल हो गए.

कई शिक्षकों को ज़्यादा चोट आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया गया. लाठी चार्ज की घटना के बाद से शिक्षक और भी आक्रोशित हो गए हैं. शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षकों पर लाठी चार्ज करना सरकार को काफ़ी महँगा पड़ेगा.

हक़ की लड़ाई के लिए शिक्षक धरना दे रहे है ऐसे में सरकार द्वारा निर्दोष शिक्षको पर लाठी चार्ज कराना बेहद शर्मनाक काम हैं.

उन्होंने कहा कि अपनी मांग को लेकर सरकार भले ही जुल्म करें लेकिन शिक्षक साथी डटे रहेंगे.

0Shares

सीवान: भारतीय संस्कृति में नवसवंत्सर की शुरूआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होता है. गुलामी के दिनों में अंग्रेजी कैलेंडर के प्रभाव में आ जाने के कारण भारत की संस्कृति व प्रकृति के अनुकूल मनाये जाने वाला भारतीय नवसवंत्सर अब गुमनाम होता चल रहा है. यें बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर बिहार प्रांत के सम्पर्क प्रमुख डॉ रविन्द्र पाठक ने रविवार को नवसवंत्सर स्वागत समिति, सीवान के तत्वावधान में शहर के मखदुम सराय स्थित महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में नवसवंत्सर विक्रम संवत् की वैज्ञानिकता व प्रासंगिकता विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति मे जिस दिन से सृष्टि का शुभारंभ हुआ, उसी दिन से हमारा नवसवंत्सर शुरू होता है.
डॉ पाठक ने कहा कि आज भी जनमानस से जुङी हुई सभी आयोजन व मांगलिक कार्य विक्रम संवत् के अनुसार ही होते है. बस आवश्यकता है कि हम एक बार मानसिक गुलामी से अपनो को मुक्त कर के अपनी संस्कृति विरासत को अंगीकार करते हुए वैज्ञानिक सिद्धान्तों पर आधारित अपनी कालगणना को स्वीकार करते हुए अपने दैनिक जीवन में भी अंग्रेजी कैलेंडर के स्थान पर भारतीय संस्कृति के अनुरूप अपने विक्रम संवत् की कैलेंडर को अपना लें. वहीं संगोष्ठी में विषय प्रवेश कराते हुये वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर अशोक प्रियंबद ने कहा कि हमारी संस्कृति में जिस समय हमारा सवंत्सर बदलता है उस वक्त समाज में ही नहीं बल्कि प्रकृति में परिवर्तन दृष्टिगोचर होने लगता है. हमें हजारों वर्षों की मानसिक गुलामी को छोड़ कर के वैज्ञानिक व व्यवहारिक दृष्टि से परिपूर्ण विक्रम संवत् को अपने दैनिक जीवन में नवसवंत्सर के स्वीकार करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि समाज परिवर्तन की चल पङा है बस आवश्यकता है कि हम इस परिवर्तन की शुरूआत अपने घरों से प्रारम्भ करें.
संगोष्ठी को डाक्टर रामचन्द्र सिंह, डॉ राकेश तिवारी व लोजपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.

संगोष्ठी का संचालन नवसवंत्सर स्वागत समिति के सह संयोजक नवीन सिंह परमार ने करते हुए नवसवंत्सर विक्रम संवत् को जन-जन तक कैसे पहुंचाया जाए, इस विषय पर समिति की योजनाओं के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला.

0Shares

पटना: आद्री के रजत जयंती समारोह के मौके पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उल्लेखनीय कार्य किये हैं, जिसकी वजह से राज्य में आश्चर्यजनक परिवर्तन आये हैं. यहां की कई जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतरीन असर सामाजिक-आर्थिक परिपेक्ष में दिखा है. इन योजनाओं में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. बिहार की तुलना में झारखंड समेत कई दूसरे राज्यों का विकास दर धीमा रहा है.

बिहार को मौजूदा समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रयत्न करने की आ‌वश्यकता है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की. साथ ही बिहार के समक्ष मौजूद चुनौतियों को गिनाते हुए कहा कि इसे दूर करने के लिए सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में गहन रिसर्च करने की जरूरत है. बिहार को विकास के लिए बंगलादेश के मॉडल को अपनाने का भी सुझाव दिया.

0Shares

पटना: बिहार के 105 वें स्थापना दिवस पर राजधानी का गांधी मैदान नशा मुक्ति को समर्पित हैं. समस्त गांधी मैदान में सरकार के विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर जनहित के सरकारी कार्यो की जानकारी दी जा रही हैं. 

नशा मुक्ति अभियान में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले जन शिक्षा निदेशालय द्वारा पवेलियन बनाया गया है.सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने पवेलियन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सूबे में शराब बंदी की सराहना हो रही.

पुरे देश में कई क्रांति की शुरुआत करने वाले बिहार ने एक बार फिर शराबबंदी कानून बनाकर नई क्रांति की शुरुआत की हैं.उन्होंने साक्षरता कर्मियों के कार्यो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने में आप सबकी अहम् भूमिका हैं.

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नशा मुक्त बिहार के निर्माण की लड़ाई के सेनापति थे और आप सब सैनिक. उन सैनिकों को सलाम जिनकी बदौलत बिहार ने एक नई तस्वीर की रचना की. उन्होंने 21 जनवरी को बनाई गई मानव श्रृंखला निर्माण में सबो के सहयोग को भी धन्यवाद दिया.

वही शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ आर के महाजन ने सबो को बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी लड़ाई में जीत पर सेनापति को सम्मान दिया जाता है.लेकिन लड़ाई का मुख्य पात्र सैनिक है जो रणक्षेत्र में लड़ता है.सैनिक के कार्य और सेनापति की बेहतर रणनीति से हर लड़ाई में विजय संभव है.

इस मौके पर सहायक सचिव शिक्षा विभाग विकास कुमार, SCERT निदेशक संजीवन सिन्हा, निदेशक जन शिक्षा विनोदानंद झा के साथ सहायक निदेशक जन शिक्षा ग़ालिब खान सहित हज़ारो साक्षरता कर्मी मौजूद थे.

0Shares

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार दिवस के दिन 22 मार्च से सभी विश्वविद्यालय मुख्यालय और कॉलेजों में फ्री में वाइ-फाइ की सुविधा बहाल की जायेगी. यह फरवरी में ही होना था, लेकिन विधान परिषद चुनाव के कारण यह संभव नहीं हो सका था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एलान करते हुए कहा कि राज्य में परीक्षाएं अब ऑनलाइन होगी. न तो प्रश्न-पत्र सेट करने की जरूरत, न उत्तर बदलने की और न ही मूल्यांकन में कोई धांधली होगी. सब पारदर्शी तरीके से होगा.

0Shares

पटना: अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकार्इ लियो क्लब ने मौर्य लोक पटना में रविवार को आयोजित एनुअल डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस में भाग लिया. कांफ्रेंस में लियो क्लब के सचिव साकेत श्रीवास्तव ने एक साल के कार्यों को लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट राहुल नथानी के समक्ष रखा जिसमे लियो क्लब छपरा सारण की कार्यों की सराहना की गई.

डिस्ट्रिक्ट प्रिसिडेंट सर्वसहमति से लियो कुंवर जयसवाल को बनाया गया.

इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों के लियो क्लब के साथ  VDG लायन अनुपम सिंघानिया, VDG-2 लायन एसके पाण्डेय, लायन मनोज वर्मा संकल्प, लायन विक्की आनंद, लियो क्लब छपरा सारण के कोषाध्यक्ष  निखिल, आदित्य, सुमित, अली, धीरज, विक्की गुप्ता आदि उपस्थित थे. उक्त जानकारी लियो क्लब छपरा सारण के सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी लियो कबीर ने दी.

0Shares

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद का तबादला हो गया है. उनकी जगह हरिहर प्रसाद को जिले का नया डीएम बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में दीपक आनंद को सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. 

dm trans

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वही 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हरिहर प्रसाद को सारण का जिलाधिकारी बनाया गया है. वे फिलहाल निदेशक मध्याह्न भोजन के पद पर थे.

0Shares

बिहारशरीफ: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 24 मार्च को राजगीर आयेंगे. एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (आद्री) के तीसरे और अंतिम रजत जयंती सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. आद्री की ओर से पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 24-28 मार्च तक किया गया है. कार्यक्रम पूरी तरह से एकेडमिक है. इसे बिहार और झारखंड: साझा इतिहास से साझा दृष्टि तक पर केंद्रीत किया गया है. सम्मेलन में देश विदेश के विशेषज्ञ, शोधकर्ता और सामाजिक-आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में काम करनेवाले विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किया जायेगा.

राष्ट्रपति के राजगीर आगमन को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गयी है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि सुदृढ़ सुरक्षा को लेकर नालंदा जिले को सील कर दिया गया है.

0Shares

पटना: जदयू ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. 16 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है. इनमें सीटिंग काउंसिलर शिखा साह और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रहीं रजिया बानो के भी नाम भी हैं.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी संजय झा ने बताया कि सूची में 80 प्रतिशत बिहार और पूर्वाचंल के निवासी हैं. 22 अप्रैल को होने वाले इस चुनाव में आप का वही हश्र होने वाला है जो गोवा विधानसभा के चुनाव में उसका हुआ. स्वच्छता अभियान की हालत दिल्ली के भाजपा काउंसिलरों के क्षेत्र में आकर देखा जा सकता है.

यहाँ देखें सूची
राजकुमार महतो-संगम विहार
शिखा साह-हरि नगर
पूजा सिंह सोम-ओम बिहार
पूनम सिंह-कालकाजी
मीरा देवी-तिमारपुर
मोनिका देवी-मुबारकपुर दबास
अनिता प्रधान-कादीपुर
मदनपुर खदर पश्चिम-निर्मला गुप्ता
साउथ विकास नगर- डिपंल गुप्ता
पूथ खुर्द-सरिता
मदनपुर खदर इस्ट-सुमन
अलीपुर-सरिता मान
संत नगर-अंजली देवी
जवालापुरी-कमलेश
दक्षिण चावला-रामविलास मिश्र
इस्ट गौतमपुरी-कृष्ण मोहन झा
सीतापुरी-हरिकिशोर ठाकुर
दक्षिण महावीर इन्कलेव-अक्षय कुमार
संगम विहार-किशन कुमार सिंह
उस उल अजीब-राजेश कुमार सिंह
दक्षिण आया नगर-त्रिभुवन कुमार
दक्षिण श्रीनिवासपुरी-सुखविदंर पाल सिंह सेहगल
दक्षिण खानपुर-परवीन कसाना
पांडव नगर-रामनाथ
बदरपुर-योगेश कुमार

Photo: File

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव चुनाव जीत गए है. मतगणना प्रारम्भ होने के बाद से ही महागठबंधन प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीए  के डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह से  आगे चल रहे थे. 

चुनाव में जीत के लिए उन्हें कुल 28552 मतों की आवश्यकता थी. जबकि उन्हें 28385 मत मिले. वही डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह को 23271 मत ही मिल सका. इस प्रकार द्वितीय वरीयता के मतों के माध्यम से फैसला हुआ और डॉ वीरेंद्र नारायण यादव 5114 मतों के अंतर से विजयी घोषित किये गए.

चुनाव जीतने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता ने अपना मत दिया है. उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है. 

वीडियो में सुनिए

 यह भी पढ़े 

⁠⁠⁠सारण स्नातक चुनाव मतगणना के क्रमागत प्रथम वरीयता के परिणाम

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त 

मतगणना के मद्देनज़र मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है. मतगणना स्थान के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ देखी जा सकती है.  secu

परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे समर्थक

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में मतगणना शुरू होते ही विभिन्न दलों के कार्यकर्त्ता परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बनाये गए मतगणना स्थल के पास बने अपने अपने कैंप में समर्थक बैठे नजर आये.

तगणना के लिए 14 टेबल

LIVE रिपोर्ट 

मतगणना के लिए 14 टेबुल बनाये गए थे. मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई पर मतपत्रों के बंडल बनाये जाने के बाद शाम साढ़े आठ बजे के बाद पहले राउंड की जानकारी प्राप्त हो सकी. दिनभर समर्थक टकटकी लगाये मतदान केंद्र के बाहर जमे थे.

अफवाहों का भी चला दौर

सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर भी चला. मतगणना की जानकारी आने के पहले ही कई लोगों के द्वारा अनुमान लगाये जाने लगे और बिना प्रमाणिकता में मेसेज से लोग परेशान हुए.

राउंड के अनुसार मिले वोट 

नौवा राउंड

डॉ वीरेंद्र नारायण यादव 25355

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 21905

ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी 4793

दिनेश सिंह 2688

आठवां राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 23543

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 20346

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 4360

दिनेश कुमार सिंह 2209

सातवां राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 20819

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 17763

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 3559

दिनेश कुमार सिंह 2180

 

दूसरा राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 6018

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 4827

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 834

दिनेश कुमार सिंह 1093

पहला राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 3017

डॉ महाचंद्र प्रसाद  प्रसाद 2264

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 512

दिनेश कुमार सिंह 612

 

0Shares

पटना: कोसी शिक्षक सीट से जदयू प्रत्याशी डाॅ संजीव कुमार सिंह ने भाजपा प्रत्याशी प्रो जगदीश चंद्र को 6013 मतों से पराजित किया. मतगणना के दोनों चरणों में सर्वाधिक मत संजीव कुमार सिंह को मिले. उन्हें 8309 मत और प्रो जगदीश चंद्र को 2296 मत मिले. निर्दल प्रत्याशी डाॅ नीतेश कुमार को 424 मत प्राप्त हुए हैं.

गया शिक्षक सीट से एनडीए (रालाेसपा) प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह ने द्वितीय वरीयता के वाेटाें की गिनती के बाद 5674 मत लाकर विजयी घाेषित किये गये. इससे पहले संजीव श्याम सिंह निर्दलीय चुनाव जीते थे, तब लाेजपा के प्राे डीएन सिन्हा काे 36 मताें के अंतर से हराया था. इस बार दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी हृदय नारायण सिंह रहे, जिन्हें 1953 मत मिले. तीसरे स्थान पर लाेजपा प्रत्याशी प्राे डीएन सिंह रहे, जिन्हें 1741 वाेट मिले. चाैथे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी देववंश सिंह काे 1641 मत हासिल हुए हैं. पांचवें स्थान पर राजद उम्मीदवार प्राे दिनेश प्रसाद यादव रहे. उन्हें महज 1196 मत मिले.

0Shares