Bihar: शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने पर 5 सितम्बर 2020 को बिहार के दो शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर अपने प्रखंड, जिला और प्रदेश का नाम रौशन किया. इस पर बिहार सरकार ने भी सम्मान सभा का आयोजन करने और भारत सरकार द्वारा सम्मानित दोनो शिक्षकों को पटना सचिवालय मे सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया.

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय सिंह द्वारा शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार सिंह द्वारा मोमेंटो व बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा द्वारा तीस हजार रूपये का चेक शिक्षकों को प्रदान किया.

शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन करने पर बिहार के दोनो शिक्षकों को बधाईयां दी. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर्ता शिक्षकों मे बिहार के सारण जिला के गडखा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली बेगुसराय के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता संत सहनी शामिल थे.

इन दोनो शिक्षकों के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर, नालंदा व बेतिया के डीईओ को भी मोमेंटो, पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया गया.

विदित हो कि बिहार मे शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक कल्याण कोष मे सर्वाधिक राशि जमा कराने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारीयों के बिहार सरकार द्वारा सम्मानित करने की परंपरा रही है. लाक डाउन मे भी इन तीन जिला शिक्षा पदाधिकारीयों ने सर्वाधिक राशि जमा कराकर सम्मान प्राप्त किया. तीन शिक्षा पदाधिकारियो मे सारण के पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रहे मनोज कुमार वर्तमान मे नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी है शामिल थे.

सारण के चैनपुर भैसमारा के शिक्षक श्री पाठक ने कहा समाज के मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चे ही हमारे विद्यालयो मे अधिक संख्या मे आते है, जिनको समाज के मुख्य धारा मे जोडने की जबाबदेही हम शिक्षकों पर अधिक होती है.
इसलिए बिहार के तमाम शिक्षक-शिक्षिकांओ से आग्रह करते है कि यह सम्मान हमारा सम्मान नहीं बल्कि सूबे के पाॅच लाख शिक्षकों का सम्मान है. सभी गुणात्मक शिक्षण के लिए तन्मयता पूर्वक कार्य करते रहें. जिससे कि हर समुदाय और हर वर्ग के बच्चे आगे बढे और देश दुनिया मे नाम रौशन कर सकें. बिहार के हर जिले व प्रखंडो के हमारे शिक्षक भाई बहनों का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो सके. सम्मान समारोह के अवसर पर कई अन्य गणमान्य लोग, पदाधिकारी व सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Bihar: शिक्षा विभाग की ओर से राज्य में 28 सितंबर से स्कूल खोलने का बड़ा एलान किया गया है. विभाग कक्षा 9 से 12 तक के क्लास को खोलने का एलान किया गया है.

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अभिभावक की सहमति से बच्चे स्कूल अपने टीचर से सलाह लेने जा सकते हैं. सरकार की ओर से छात्र और स्कूल प्रबंधन के लिए जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.

बिहार सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चा सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन स्कूल जा सकता है. कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए स्कूल जाने की अनुमति होगी.

इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन में भी क्लास 9वी से 12वी तक के बच्चों को 21 सितंबर से स्कूल जाने की अनुमति दी गई थी.

अभिभावक के परमिशन से ही बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही गई थी.

0Shares

Bihar: चलिए, इसबार हाजीपुर से पटना की यात्रा सड़क और ट्रेन की बजाए नाव यानी पानी वाले जहाज़ से करते है. तैयारी शुरू करिए नौका विहार का यह मौका जल्द ही मिलने वाला है.

हाजीपुर और पटना के बीच रेल एवं सड़क मार्ग के अलावे अब जल मार्ग से भी यात्रा किया जा सकेगा, बहुत ही जल्द गायघाट से हाजीपुर जाने वाले लोगों के लिए जहाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

मिली जानकारी के मुताबिक माणिक साह नामक जहाज से यात्रियों के अलावा मालवाहक वाहनों को भी उस पार भेजा जाएगा. भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कार्ययोजना तैयार की है, जिसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.

जहाज में एक साथ 200 पैंसेजर के बैठने की क्षमता हाेगी. जहाज में 200 यात्रियों के अलावा दो ट्रक, चार कार व एक दर्जन से अधिक बाइक को लेकर गंगा उस पार किया जा सकेगा.

प्राधिकरण के उप निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि जहाज आ चुका है. लेकिन इसका परिचालन कब से होगा, यह मुख्यालय से तय नहीं हुआ.

उप निदेशक के अनुसार एक पानी का जहाज़ “विवेकानंद जहाज” वाराणसी में भी पटना के लिए चलेगा.

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पहाड़ी पटना गया रोड पर अवस्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल आईएसबीटी पटना का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रिमोट के माध्यम से आरा, औरंगाबाद, नवादा एवं झाझा के बस अड्डों का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के विभिन्न भागों का निरीक्षण कर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल परिसर में वृक्षारोपण भी किया. राज्य के विभिन्न शहरों में सुगम आवागमन की व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 24 दिसंबर 2016 को पटना में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल परियोजना का कार्य आरंभ किया गया था. बस टर्मिनल में यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है. बस टर्मिनल की कार्यकारी एजेंसी बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड बुडको है.

बस टर्मिनल का निर्माण 25.02 एकड़ भूमि पर किया गया है. आईएसबीटी की शुरुआत होने से बिहार राज्य एवं अन्य राज्यों की बसों का शुभम परिचालन प्रारंभ हो जाएगा. इसके अंतर्गत प्रतिदिन लगभग 3000 बसों का परिचालन होगा एवं लगभग 1.5 लाख   यात्री एक जगह से दूसरी जगह आ-जा सकेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक संसाधनों का भी इस्तेमाल किया गया है. 

0Shares

Patna: बिहार सरकार के गृह विभाग में 4 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के तबादले किए हैं.

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में पश्चिम चंपारण की पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया को आर्थिक अपराध इकाई का पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर नगर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह को बक्सर का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा को पश्चिम चंपारण का पुलिस अधीक्षक और आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को मुजफ्फरपुर नगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

0Shares

Patna: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर के दिन बिहार में urban infrastructure से जुड़ी सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा. इनमें से चार परियोजनाएं जल आपूर्ति से संबंधित है, दो परियोजनाएं सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए तथा एक परियोजना रविर फ्रंट डेवलपमेंट से संबद्ध है. इन सभी परियोजनाओं की लागत 541 करोड़ है. सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बुडको द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री भी  मौजूद रहेंगे. जिसमें छपरा नगर निगम में AMRUT योजना के अंतर्गत जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण होगा. इसके तहत स्थानीय नागरिकों को चौबीसों घंटे पीने का शुद्ध जल मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा में अमृत योजना के प्रथम पेज के कार्य का लोकार्पण करेंगे जिसकी लागत लगभग ₹60 करोड़ रुपये है.

वहीं पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बेऊर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा। पटना नगर निगम क्षेत्र में ही करमलीचक में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा.
सीवान नगर परिषद मे और छपरा नगर निगम के क्षेत्र में AMRUT योजना के अंतर्गत जलापूर्ति योजना का लोकार्पण होगा.

मुंगेर नगर निगम में AMRUT योजना के अंतर्गत ‘मुंगेर जलापूर्ति योजना’ का भी शिलान्यास किया जायेगा। योजना के पूर्ण होने से नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को पाइपलाईन के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध होगा। साथ ही नगर परिषद जमालपुर में भी AMRUT योजना के तहत जमालपुर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया जाएगा.

नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का शिलान्यास किया जायेगा जिसके अंतर्गत मुजफ्फरपुर शहर के तीन घाटों (पूर्वी अखाड़ा घाट, सीढ़ी घाट, चन्दवारा घाट) का विकास किया जायेगा। रिवर फ्रंट पर कई प्रकार की मूलभूत सुविधायें उपलब्ध होगी, जैसेः- शौचालय, इनफार्मेशन कियोस्क, चेंजिंग रूम, पाथवे, वाच टावर इत्यादि.

उक्त घाटों पर आकर्षक साईनेज, सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्याप्त रोशनी भी उपलब्ध होगी. रिवर फ्रंट का निर्माण हो जाने से घाटों का मनोरम दृश्य के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो मुजफ्फरपुरवासियों के लिए भविष्य में आकर्षण का केन्द्र साबित होगा.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अब अंतिम तैयारी में है. पार्टियों के द्वारा बैनर, पोस्टर के जरिए मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित की जा रही है.

ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में लगा एक चुनावी पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर से पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव  की तस्वीर ही गायब है. पोस्टर में लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की तस्वीर है और लिखा हुआ है, “नई सोच, नया बिहार. अबकी बार, युवा सरकार.”

कुछ लोग इसे राजद की युवाओं को लुभाने की रणनीति बता रहे है. वही कुछ लोग लालू यादव और वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर ना होने को लेकर सवाल भी उठा रहे है.

बहरहाल इस मुद्दे पर राजद के कोई नेता कुछ भी बोलने को तैयार नही है.

0Shares

वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चेयरमैन रेलवेबोर्ड एवं सीईओ रेलवेबोर्ड विनोद यादव की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गई. रेलवे के निर्माण संगठन द्वारा कराए जा रहे औंड़िहार से छपरा के बीच दोहरीकरण के कार्य में लॉकडाउन के बावजूद अच्छी प्रगति दर्ज की गई.

इसी क्रम में औंड़िहार- तरांव का दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है यह सेक्शन एक महीने के अन्दर चालू कर दिया जाएगा. तरांव-अंकुशपुर के मध्य भी दोहरीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है. इस दौरान औंड़िहार से छपरा दोहरीकरण क्रम में कुछ रेलवे स्टेशनों में परिचालन की दृष्टि से बदलाव किये गये हैं. उपरोक्त परिचालन में बदलाव सिर्फ गाड़ियों के बेहतर संचालन के मद्देनजर ही किया गया है, जिससे कि समय पालन में वाँछित सुधार किया जा सके.

यहाँ यह सूचित किया जाता है कि यात्री सुविधाओं, जैसे कि स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, पानी की व्यवस्था, सर्कुलाटिंग एरिया तथा बैठने की व्यवस्था में कोई कमी नहीं की जायेगी, बल्कि इन सुविधाओं में और बेहतरी की जायेगी.

उपरोक्त दोहरीकरण परियोजना के क्रम में स्टेशनों पर हाई लेवल प्लेटफार्म तथा फुट ओवर ब्रिज इत्यादि का भी निर्माण कराया जा रहा है जिससे कि यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.

0Shares

Patna: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली. इस खबर के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी.

रघुवंश बाबू के निधन पर राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. ट्वीटर पर अपनी संवेदना में लालू प्रसाद यादव ने लिखा कि

“प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया?

मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए।

नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे।”

बात दें कि 2 दिन पूर्व ही पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के दिग्गज नेता रहे डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद से इस्तीफा दिया था. जिस पत्र के जबाब में राजद सुप्रीमों लालू यादव ने उन्हें पत्र लिख कर कहा था कि आप कही नही जा रहे है.

File photo

0Shares

Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया. वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. जहां उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह फेफड़े में संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती किया गया था. वही कुछ दिनों पूर्व श्री सिंह कोरोना बीमारी से ठीक हुए थे. जिसके बाद फेफड़े के इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

वैशाली से सांसद श्री सिंह लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और राजनीति यात्रा के सच्चे मित्रों में से एक थे, हालांकि कुछ कारणों से विगत दिनों राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ने के लिए राजद सुप्रीमों को चिट्ठी लिखी थी.

श्री सिंह ने एम्स से ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को रिम्स में चिट्ठी लिखी थी. श्री सिंह को लिखी चिट्ठी पर लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश सिंह को चिट्ठी लिखकर यह कहा था कि आप कही नही जा रहे है. समझ लीजिए. इस चिट्ठी के बाद पुनः श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी कुछ सुधार को इंगित किया था.

रघुवंश प्रसाद सिंह राजनीति में एक पिलर के समान थे. राजनीति करियर में जनता के हितों के लिए ही सदैव कार्य किया. जनहित के लिए उन्होंने सड़क से सदन तक आवाज़ उठाई. जिसके फलस्वरूप वह हमेशा जनता और नेता दोनों के बीच अमित छाप छोड़ने वाले नेता बने. कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण और लोहिया को आदर्श मानकर राजनीति में सादा जीवन जीने वाले नेता को हमेशा जनता की चिंता थी. यही कारण है कि उन्होंने राजद से पहले उपाध्यक्ष और फिर पार्टी से अपना इस्तीफा दिया.

श्री सिंह के निधन पर राजद के साथ साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी समवेदना प्रकट की है.

0Shares

Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया. वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. जहां उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली.जानकारी के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह फेफड़े में संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती थे. वही कुछ दिनों पूर्व श्री सिंह कोरोना बीमारी से ठीक हुए थे. जिसके बाद फेफड़े के इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

वैशाली से सांसद
श्री सिंह विगत दिनों राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ा था. श्री सिंह ने एम्स से ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को रिम्स में चिट्ठी लिखी थी. श्री सिंह को लिखी चिट्ठी पर लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश सिंह को चिट्ठी लिखकर यह कहा था कि आप कही नही जा रहे है. समझ लीजिए. इस चिट्ठी के बाद पुनः श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी कुछ सुधार को इंगित किया था.

रघुवंश प्रसाद सिंह राजनीति में एक पिलर के समान थे. राजनीति करियर में जनता के हितों के लिए ही सदैव कार्य किया. जनहित के लिए उन्होंने सड़क से सदन तक आवाज़ उठाई. जिसके फलस्वरूप वह हमेशा जनता और नेता दोनों के बीच अमित छाप छोड़ने वाले नेता बने. कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण और लोहिया को आदर्श मानकर राजनीति में सादा जीवन जीने वाले नेता को हमेशा जनता की चिंता थी. यही कारण है कि उन्होंने राजद से पहले उपाध्यक्ष और फिर पार्टी से अपना इस्तीफा दिया.

श्री सिंह के निधन पर राजद के साथ साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी समवेदना प्रकट की है.

0Shares

पटना: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार ने फ्लाइट और रेल यातायात रोक दिया था. यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक, छठ से पहले बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट चलाई जाएंगी. ये सभी फ्लाइट्स नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होंगी. फ्लाइट्स के लिए बुकिंग सितंबर अंत में शुरू हो जाएगी.

अधिकारियों की पूरी टीम ने केंद्रीय मंत्री को एयरपोर्ट के पूरे ले आउट की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री दरभंगा एयरपोर्ट पर रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का भी जायजा लिया है. केंद्र सरकार की योजना इस एयरपोर्ट को बिहार चुनाव के आस-पास शुरू करने की है. उधर, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई की उड़ान फिर शुरू हो गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले कई महीने से हवाई सेवा बंद थी. इससे पहले ब्रिटेन के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा हुई थी.

सरकार की ओर से चलाए गए बबल्स कनेक्टिविटी के तहत 10 सितंबर से अन्य देशों के लिए फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की गई. कोविड-19 की गाइडलाइंस और अनलॉक 4 शुरू होने के बाद हवाई सेवा में रिकवरी के संकेत नजर आर रहे हैं. गुरुवार को दुबई से पहली फ्लाइट हैदराबाद पहुंची. एमिरेट्स (ईके 526) की यह फ्लाइट बोइंग 777-300ईआर श्रेणी की थी. सुबह 8.25 बजे हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट इसकी लैंडिंग हुई, जबकि सुबह 10 बजे हैदराबाद से यात्रियों को लेकर ईके 527 विमान दुबई के लिए रवाना हुआ.

0Shares