पटना: बिहार में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। पटना में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि सुपौल, दरभंगा, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में वज्रपात से एक-एक लोगों की जान गई है।

इससे पूर्व रविवार को कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गई थी, जबकि इस घटना में छह अन्य लोग भी झुलस गए थे।

आपदा प्रबंधन विभाग ने नेपाल से सटे सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज, छातापुर, प्रतापगंज, बसंतपुर, राघोपुर, सरायगढ़, निर्मली, मधुबनी के लौकही, लदनिया, खुटौना बाबूबरही और अंधराठाढ़ी को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट भारी वज्रपात की संभावना को लेकर भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मौसम विभाग ने 12 मई तक के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश-आंधी और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है, जिसके चलते पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 मई तक इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। वहीं, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और सममस्तीपुर में एक दो जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।Input HS

0Shares

Chhapra: सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा बस स्टेंड समीप अवस्थित उत्कर्ष मायक्रो फिनांस नन बैंकिग शाखा के कर्मी को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने नौ लाख रुपये 49 हज़ार रुपये लूट लिए.

घटना सोमवार को उस समय हुई जब मायक्रो फिनांस कंपनी का कर्मी सोमवार को पैसे जमा कराने पास के बैंक में जा रहा था. लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए.

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुँच चुकी है और जांच शुरु कर दी है.

लॉकडाउन में दिघवारा में दिनदहाड़े हुई इस लूट कांड से स्थानीय लोगों में काफी भय का माहौल है. लोगों का कहना है की इस वक्त सड़के सुनसान है और पुलिस लगातार गस्त कर रही है. बावजूद इसके अपराधी घटन को अंजाम दे रहें है.

0Shares

पटना: बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 11,259 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रविवार को आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,09,190 सैंपल की जांच में कुल 11,259 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक कुल 4,77,389 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या राज्य में 1,10,804 है। रिकवरी दर में भी सुधार हुआ है और यह 80.71 प्रतिशत रहा।
पटना सहित राज्य के केवल 4 जिलों में ही आज 500 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।पटना में 1646, समस्तीपुर में 574, औरंगाबाद में 592 और बेगूसराय में 565 संक्रमितों की पहचान हुई। इसके अलावा राज्य के लखीसराय में 83, कैमूर में 14, जहानाबाद में 70, बक्सर में 45,शिवहर में 90 कोरोना मरीजों की पहचान हुई इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों के 64 मरीज भी टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए।

 

0Shares

पटना: बिहार में अचानक मौसम ने करवट ली है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में अच्छी बारिश हुई। हालांकि इस बीच बक्सर में सबसे ज्यादा 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
बिहार मौसम विज्ञान विभाग ने 12 मई तक के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश-आंधी और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है। जिसको देखते हुए अरवल, जहानाबाद, गया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, जमुई, कैमूर, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 मई तक इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है।सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में एक दो जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
0Shares

पटना: बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी है. इसी बीच रविवार को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की.

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान बिहार में कोरोना के हालात पर चर्चा करते हुए बिहार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. प्रधानमत्री ने बिहार में टीकाकरण बढ़ाने पर भी जोर दिया.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमत्री कोरोना के इस संकट में सभी राज्यों पर नजर बनाये हुए है और बारी-बारी से राज्यों के मुख्यमंत्री से संपर्क में है. इससे पहले पीएम मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी फोन पर बातचीत की थी. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की. इधर रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर पीएम मोदी ने बातचीत की. उन्होंने बिहार के वर्तमान हालात पर चर्चा की.

0Shares

पटना: बिहार में 9 मई यानी रविवार से 18 से 44 साल की उम्र वालों को कोरोनावायरस का टीका लगाया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि 9 मई से 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हो जायेगा. इस अभियान के लिए सरकार को पर्याप्त मात्रा में डोज मिल गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार सरकार को कोरोना वैक्‍सीन की करीब 3.5 लाख डोज मिल गई है.

हेल्थ डिपार्टमेंट ने ट्वीट में कहा कि टीका लगवाने के लिए पूर्व पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग होनी चाहिए. बिहार सरकार ने 18-44 साल की उम्र वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की 3.5 लाख खुराक प्राप्त की है.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि एक मई से पूरे देश में 18 साल से 44 साल के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण मई के पहले सप्ताह में बिहार के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया.
input HS

 

0Shares

Chhapra: जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा शुक्रवार को विश्वप्रभा समुदायिक केंद्र पर बिना अनुमति के पहुंच वहां सुरक्षित रखे गये सरकारी एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त करने व संचालक से फिरौती मागने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की कराई गई है. पप्पू यादव प्रकरण के बाद मामला हाईप्रोफाइल हो गया.

इस मामले की सूचना पर मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा, अमनौर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पहुंच घटना का जायजा लिया. जहां मौके पर सुरक्षा गार्ड व अन्य लोगों से पूछताछ की गई. वहीं क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस का जायजा लिया.

पंचायत एम्बुलेंस संचालक समन्वयक राजन सिंह द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि शुक्रवार को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने चालीस पचास समर्थकों के साथ कोरोना संकट को लेकर सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के जबरन विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र के अंदर पहुंच परिसर में सुरक्षित रखे गए सांसद मद के सरकारी पंचायत एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त किया गया.

इसे भी पढ़ें: पप्पू यादव ने सारण MPLADS से ख़रीदे खड़े एम्बुलेंस पर उठाये सवाल, सांसद रूडी ने की तीव्र भर्त्सना

मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड द्वारा रोके जाने पर पूर्व सांसद पप्पू यादव के सुरक्षा कर्मियों द्वारा धक्का मुक्की कर हथियार का भय दिखा कर रंगदारी व जान से मारने की धमकी दी गई. वहीं राजन सिंह के साथ भी पूर्व सांसद के सुरक्षा कर्मियों द्वारा धक्का मुक्की होने के कारण चोटे आने की बात कही गई है.

मालूम हो कि शुक्रवार को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पर रखे गये दर्जनों एम्बुलेंस पर सवाल उठाते हुए सरकार व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी पर गंभीर आरोप लगाया था. कोरोना काल में एमपीएलएडीएस के तहत दर्जनों एम्बुलेंस यहां क्यू खड़ी है. यह जांच का विषय है. इस मामले में सिविल सर्जन पर मुकदमा चलने की बात कही थी. इधर पंचायत एम्बुलेंस संचालन समिति के लोगों ने बताया कि एमपीएलएडीएस के तहत एम्बुलेंस संचालन के लिए उप विकास आयुक्त, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण सहित नौ सदस्यी कमिटी का गठन किया गया है. जो विभिन्न पंचायतों में एग्रीमेंट के आधार पर एम्बुलेंस का संचालन किया जाता है.A valid URL was not provided.

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को राज्य में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा बैठक हुई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य में टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण का अभी दौर चल रहा है। इससे लोगों के बचाव को लेकर सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल से 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिये पूरी तैयारी रखे। टीकाकरण केन्द्र पर टीका लेने वाले लोग संक्रमित न हों, इसका ख्याल रखें। उनका टीकाकरण सुरक्षित माहौल में करायें।
उन्होंने कहा कि पहले से अस्पतालों/स्वास्थ्य केन्द्रों में जो टीकाकरण किया जा रहा था, अब उसकी जगह सभी लोगों का टीकाकरण की व्यवस्था सरकारी विद्यालयों या महाविद्यालयों में करें। पत्रकारों के टीकाकरण का उन केन्द्रों पर अलग से प्रबंध रखें। लाॅकडाउन के दौरान टीका लेने के लिये लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण वाले स्थलों पर शौचालय, पेयजल आदि सुविधाओं की समुचित व्यवस्था रखें। केन्द्र पर सभी लोग कोविड एप्रोप्रियेट विहेवियर का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग टीके की उपलब्धता को लेकर लगातार प्रयासरत रहे और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करायें।
0Shares

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,948 कोरोना संक्रमित के नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कुल 108010 सैम्पल की जांच हुई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 4,64025 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 112976 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.97 है.

राज्य के 5 जिलों में 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित राजधानी पटना में 2498 नए मामले दर्ज हुए. वहीं, नालंदा में 740 बेगूसराय में 586, बेतिया में 578 और समस्तीपुर में 560 नए कोरोना संक्रमित के मामले दर्ज किए गए.

राज्य के 4 जिलों में 100 से कम कोरोना मरीज
राज्य के 4 जिलों में 100 से कम कोरोना मरीज आज दर्ज किए गए हैं. इनमें लखीसराय में 75 शिवहर में 96, कैमूर में 65 और जहानाबाद में 77 कोरोना संक्रमित के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, 29 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना के नए मामले पाए गए.

0Shares

Patna: कोरोना काल मे शुक्रवार को जाप प्रमुख द्वारा सिवान दौरे के दौरान अमनौर में खड़ी एम्बुलेंस प्रकरण में घमासान मचा है. सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी और जाप प्रमुख पप्पू यादव की बीच बयानबाजी शुरू हो गयी.

शुक्रवार को इस मामले पर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने प्रैसवार्ता की. जाप प्रमुख ने सांसद रूडी के बयान पर करीब 40 लाइसेंस वाले वाहन चालकों की कतार लगा दी और सांसद रूडी को सीधे तौर पर कहा कि ले जाये चालक और दे कोरोना रोगी को निशुल्क सुविधा.

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज 40 लाइसेंस धारी ड्राइवर खड़े कर दिए और कहा कि बिहार सरकार जहां भी एम्बुलेंस को ड्राइवर की जरूरत हो, वे लें जाए. इसके लिए उन्होंने जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह का नम्बर 9334123702 जारी किया और कहा कि सरकार इन ड्राइवर को सरकारी नौकरी भी दे. साथ ही उन्होंने महामारी एक्ट के तहत भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री से कौशल विकास के नाम पर हुए घोटाले की जांच की भी मांग कर दी.

पप्पू यादव ने ये बातें अपने पटना आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही. इस दौरान उन्होंने राजीव प्रताप रूडी और उनके समर्थकों पर अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि अगर जरूरत होगी तो हम ऑडियो भी पब्लिक करेंगे. साथ ही पप्पू यादव ने ये भी कहा कि अगर हमें मार देने से बिहार की जनता को एम्बुलेंस और दवाई, ऑक्सीजन आदि मिल जाये तो हम इसके लिए तैयार हैं. रूडी जी से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से मुझे धमकी दी और राजनीति का आरोप लगाया. तो बस यही कहूंगा कि राजनीति कौन नहीं करता है. नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, जार्ज फर्नांडिस जैसे दिग्गज लोग भी तो राजनीति करते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि रूडी जी, आपने तत्कालीन मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ NH के पास परिवहन क्षेत्र में संभावित रोजगार सृजन के लिए कुशल चालकों के प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया था. फिर यह बंद क्यों हुआ? आपको भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्री पद से हटाया गया. भाजपा को तो आपकी करतूत मालूम है. आप ही बताइए सरकारी पैसे का एम्बुलेंस निजी घर में क्या कर रहा है? रूडी जी, आप हमारे भाई हैं. धमकी न दीजिये. सारण की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, वो निभा लीजिये. जनता के भरोसे पर आप चुनकर गए हैं, अगर आप अपनी जिम्मेदारी लें, लें तो हम खुद घर बैठ जायेंगे. लेकिन अगर आप भूलेंगे, तो हम आपको जगायेंगे. रही बात खत्म होने की तो जो आदमी दिन रात एक कर लाशों की बीच जिंदगी गुजार रहा है. उसे मत डराइये. मैंने जनता के सवाल को उठाया और आप व आपके लोग मेरा अंतिम करने में लग गए. जिसके घर शीशे के हों वो पत्थर नहीं फेंकते. आप कहते हैं ड्राइवर नहीं है. आपके यहाँ से ही कल से आज तक कई लोगों ने ड्राइवर देने की बात कही है. थोड़ा शर्म करिये.

वहीं, पप्पू यादव ने सिवान कोविड सेंटर के बहाने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी आग्रह किया कि कम से कम वे अपने गृह जिले में ICU, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था कर लेते. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जी हमारे मित्र हैं. मैं उनसे आग्रह करूँगा की कि वे सिवान में तो लोगों को असप्तालों में सुविधा मुहैया कराए. वहां ICU नहीं है.वेंटीलेटर नहीं है. ऑक्सीजन नहीं है. रेमडीसीवीर सिर्फ 40 मिला है, जबकि लोग 100 भर्ती हैं. आपके इस्तीफे के लिए ट्विटर पर लाखों ट्वीट हो चुके हैं, लेकिन वक्त काम करने का है. आपको जो जिम्मेदारी बिहार की जनता ने दी है, उसे निभाइए.

0Shares

Chhapra: जनाधिकार पार्टी के मुखिया व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने सारण के अमनौर में सारण MPLADS से खरीदी गयी एम्बुलेंस में से लगभग दो दर्जन के बेकार पड़े रहने पर सवाल उठाये है.

 

पप्पू यादव पहुंचे सारण, एमपी फंड के खड़े एम्बुलेंस पर उठाए सवाल, वही दूसरी ओर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे है. ड्राईवर के आभाव में एम्बुलेंस खड़े है. वही 50 से अधिक एम्बुलेंस आम लोगों की सेवा में जुटे हुए है
Posted by Chhapra Today on Friday, 7 May 2021

शुक्रवार को पप्पू यादव ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के पैतृक गाँव अमनौर पहुँच विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र परिसर में खड़ी लगभग दो दर्जन एम्बुलेंस को लेकर गंभीर आरोप लगाये. पप्पू यादव ने पूछा कि आखिर क्या कारण है कि जब लोग मर रहें है उन्हें एम्बुलेंस के लिए ज्यादा पैसा चुकाना पड़ रहा है ऐसे वक्त एम्बुलेंस को छिपाकर रखना क्या उचित है? उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में खड़े एम्बुलेंस में से कुछ को हटाकर किसी विनोद सिंह मुखिया और चौबे जी के यहाँ भेज दिया गया है. इसको लेकर उन्होंने जांच की मांग की.

इसे भी पढ़ें: सारण में बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध प्रशासन ने की कार्रवाई, 7 लाख फाइन वसूला

वही दूसरी ओर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे है. ड्राईवर के आभाव में एम्बुलेंस खड़े है. वही 50 से अधिक एम्बुलेंस आम लोगों की सेवा में जुटे हुए है. ड्राईवर मुहैया कराने के लिए सिविल सर्जन और जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने पप्पू यादव पर बगैर जानकारी के घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया.

0Shares

पटना: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर बिहार के 15 जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) एक सप्ताह के अंदर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा. एक प्लांट की न्यूनतम उत्पादन क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट होगी. इस प्रणाली के तहत वातावरण से सीधे हवा लेकर पीएसए टेक्नोलॉजी के माध्यम से मेडिकल ऑक्सीजन तैयार की जाएगी.
एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन ने बताया कि अगले सात दिनों के भीतर एनएचएआई को मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की आधारभूत संरचना तैयार कर देनी है. इसके बाद संयंत्र स्थापित किए जाने का काम लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) और टाटा कंपनी करेंगी. इस योजना के तहत पाइपलाइन के माध्यम से अस्पताल तक मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी.
कहां-कहां लगाए जाएंगे मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट 
1. पटना में मसौढ़ी 
2. रोहतास में डेहरी ऑन सोन 
3. वैशाली में महुआ 
4. नवादा में रजौली
5. पश्चिम चंपारण में नरकटियागंज
6. सिवान में महाराजगंज
7. मधुबनी में जयनगर
8. समस्तीपुर में शाहपुर पटोरी
9. पूर्णिया में बनमनखी
10. अररिया में फारबिसगंज
11. सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर
12. बेगूसराय में बलिया
13. भागलपुर में कहलगांव
14. भोजपुर में जगदीशपुर
15. बक्सर में डुमरांव
इसके अलावा पीएम केयर्स फंड से भी बिहार के भोजपुर, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, कटिहार, गया, गोपालगंज, मधुबनी, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पटना, सहरसा और वैशाली जिले में ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाए जाने हैं.
0Shares