पटना: परीक्षा में फेल हुए एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्रों का सोमवार को भी हंगामा जारी रहा. छात्रों ने बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों की OPD बंद कराने की चेतावनी दी है. शनिवार को भी छात्रों ने पटना मेडिकल कॉलेज के साथ नालंदा मेडिकल कॉलेज की OPD बंद करा दी थी. इससे मरीजों को परेशानी हुई थी. सोमवार को भी OPD बाधित होने से मरीज परेशान दिखे.

फेल हुए छात्रों ने एक पत्र पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दिया है. छात्रों का आरोप है कि आर्यभट्‌ट ज्ञान विश्वविद्यालय की तरफ से मनमानी की गई है. आरोप है कि हाल में ही बदले पैटर्न के बीच यूनिवर्सिटी ने मनमाने ढंग से परीक्षा ली. पूरा साल ऑनलाइन पढ़ाकर लगभग एक पेपर में 22 प्रश्न पूछे गए. 18 मार्च को खत्म हुई परीक्षा का रिजल्ट 30 अगस्त को आया.

इधर, दूसरे वर्ष की पढ़ाई शुरू हो चुकी है और रिजल्ट ने कई छात्रों को पीछे धकेल दिया है. पहली बार ऐसा हुआ जब 1147 में 447 (38%) छात्रों को फेल कर दिया गया. बच्चे कॉपी री-चेक की मांग करने यूनिवर्सिटी पहुंचे तो उन्होंने माना कि गलती हुई है. उनका कहना है कि एग्जामिनर्स को नए पैटर्न के बारे में नहीं पता था.

0Shares

पटना: स्वास्थ्य विभाग ने इस दिनों बच्चों को होनेवाले वायरल बुखार को लेकर जिलों को अलर्ट किया है. साथ ही विभाग की ओर से गोपालगंज, सीवान और सारण में डॉक्टरों की टीमें भेज कर प्रभावित गांवों से बुखार से पीड़ित बच्चों के सैंपल जांच के लिए मंगाये जा रहे हैं.

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन जिलों में बच्चों के बुखार से पीड़ित होने की सूचना मिलने के बाद टीमें भेज दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि गोपालगंज जिले के एक गांव में एक बच्चे की मौत बुखार के कारण हुई है.

इसको लेकर उस गांव के 50 बच्चों के सैंपल पीएमसीएच भेजे गये हैं. इन सैंपलों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही बुखार के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सीवान और सारण जानेवाली टीमों ने भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

उन्होंने बताया कि यह मौसमी बुखार है. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर सभी जिलों को अलर्ट भी कर दिया है. साथ ही सभी अस्पतालों में बच्चों के इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गयी है. इधर शुक्र की बात ये है कि अब तक किसी बच्चे की मौत की सूचना नहीं है.

0Shares

Patna: भारत की आजादी के 75वें वर्षगांठ के मद्देनजर देशभर में चल रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के दौरान सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल द्वारा राजभवन पटना में आज ‘‘साईकिल रैली’ आयोजित की गयी.

राज्यपाल 

बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने सशस्त्र सीमा बल पटना सीमान्त के 15 सदस्यीय साईकिल दल को राजभवन परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. 35वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट पवन दीप सिंह के नेतृत्व में पटना सीमान्त बल की यह साईकिल रैली मुजफ्फरपुर में सीमान्त तेजपुर (असम), गुवाहाटी (असम) और सिलीगुड़ी (प. बंगाल) से आ रहे दलों के साथ समायोजित होगा और लगभग 1250 कि.मी. लम्बी यात्रा के दौरान स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े ऐतिहासिक/निर्धारित स्थानों से गुजरते हुए दिल्ली पहुँचेगा.

सशस्त्र सीमा बल की साईकिल रैली में बल के सभी छह सीमान्तों एवं चार अन्य स्थापनाओं के प्रतिनिधियों का 15-15 सदस्यीय दल देश के अलग-अलग भागों से चलकर एक अक्टूबर को नई दिल्ली पहुचेंगे और दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पावन जयंती पर उनके समाधि स्थल राजघाट में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.

राजभवन पटना में साईकिल रैली फ्लैग ऑफ समारोह के मौके पर सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक, कुमार राजेश चन्द्रा, भा.पु.से.,बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह), चैतन्य प्रसाद, सीमान्त पटना के महानिरीक्षक पंकज दाराद भा.प्र.से, उप महानिरीक्षक सुधीर वर्मा, पीआईबी पटना के अपर महानिदेशक एस.के. मालवीय सहित केंद्र/राज्य सरकार के कई वरीय पदाधिकारी एवं सशस्त्र सीमा बल के अन्य बलकर्मी उपस्थित थे.

इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने आशीर्वचनों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों को धन्यवाद दिया. राज्यपाल ने सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एस.एस.बी. द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. मौके पर महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने महामहिम राज्यपाल को बल के तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया. महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने अपने स्वागत अभिभाषण में बताया कि इस साईकिल रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण भारतीयों को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता फैलाना एवं गर्व के उन पलों को याद करना है जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है. उन्होंने महामहिम राज्यपाल को बल की उपलब्धियों और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास में सहभागिता से भी अवगत कराया. महानिरीक्षक सीमांत पटना ने राज्यपाल को इस समारोह में शामिल होने के निवेदन को सहर्ष स्वीकार करने तथा अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया.

0Shares

पटना: पटना एयरपोर्ट का नया समर शेड्यूल एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने जारी कर दिया है. यहां से अब प्रतिदिन 100 विमान उड़ान भरेंगे. साथ ही देश के 16 शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की गयी है. सबसे अधिक यात्री नयी दिल्ली के लिए आ जा रहे हैं, इस कारण वहां के लिए सर्वाधिक 16 जोड़ी फ्लाइट्स दी गयी हैं.

बेंगलुरु व कोलकाता के लिए सात-सात जोड़ी और मुंबई के लिए 6 जोड़ी फ्लाइट्स दी गयी हैं. नये शेड्यूल में अमृतसर से गुवाहाटी की नयी फ्लाइट के साथ ही सूरत, शम्साबाद और अहमदाबाद के लिए नये विमान दिये गये हैं.

सितंबर के दूसरे पखवारे से यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है. आने वाले पर्व-त्योहार को देखते हुए नये शेड्यूल में विमानों की संख्या बढ़ायी गयी है. इसमें छोटे शहरों को भी ध्यान में रखा गया है और पटना को उन्हें जोड़ने की कोशिश की गयी है. पहले जहां 92 विमानों का शेड्यूल जारी किया गया था. वहां कोरोना के कारण मुश्किल से 70 विमानों का ही परिचालन हो रहा था.

22 जोड़ी फ्लाइटें इंडिगो की हैं. स्पाइसजेट 15 फ्लाइटों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है. पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाली शेड्यूल्ड फ्लाइटों की संख्या अब 46 जोड़ी से बढ़कर 50 जोड़ी हो गयी है.

नयी फ्लाइटें
अमृतसर-पटना-गुवाहाटी SG3723/3723 स्पाइसजेट की फ्लाइट अमृतसर से सुबह 7:20 मे पटना आयेगी 7:50 में गुवाहाटी के लिए निकल जायेगी. वासु-पटना-मुंबई SG343/343 स्पाइसजेट की फ्लाइट सुबह 8:55 में वासु से आयेगी और 9:25 में मुंबई के लिए यहां से निकल जायेगी.

पटना शम्साबाद 6E982/523 इंडिगो की फ्लाइट शम्साबाद से दोपहर 11 बजे आयेगी और 11:35 में वहां के लिए वापस उड़ जायेगी. पटना अहमदाबाद 6E261/256 इंडिगो की फ्लाइट अहमदाबाद से शाम 6:40 में आयेगी और 7:10 में वहां के लिए उड़ेगी. सप्ताह में चार दिन सोम, बुध, शुक्र और रविवार को उड़ेगी.

0Shares

पटना: बिहार में इंटर में नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची कल 12 सितंबर को जारी कर दी जायेगी. यह सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ओएफएसएस के माध्यम से जारी करेगी. इस बारे में एक विस्तृत अधिसूचना बोर्ड की ओर से जारी की गयी है. उसके अनुसार ओएफएसएस के माध्यम से इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इसी आधार पर अब दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी.

जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को जारी होने वाली दूसरी चयन सूची के आधार पर छात्र अपने मन पसंद संस्थान और संकाय में प्रवेश के लिए निबंधन करा सकेंगे. संस्थान और संकाय के लिए निबंधन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर 2021 तक चलेगी. वहीं प्रतिदिन होने वाला निबंधन के पूरे डेटा का अगले दिन ओएफएफएस पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री की जाएगी.

0Shares

गोपालगंज: मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस मंगलवार की रात हादसे का शिकार हो गयी. कुचायकोट थाने के सासामुसा में एनएच-27 पर दिल्ली जा रही बस बालू लदे ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी. भीषण दुर्घटना में दिल्ली जा रही बस के कंडक्टर की मौत हो गयी, जबकि करीब 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक कंडक्टर सुशील साह बताया गया, जो मुजफ्फरपुर के साहेबगंज का रहने वाला था.

बस पर सवार यात्रियों के मुताबिक बस मुजफ्फरपुर के कोटवा से होते हुए दिल्ली जा रही थी. बस तेज रफ्तार में थी इसी दौरान कुचायकोट के सासामुसा के पास एनएच-27 पर किनारे खड़े बालू लदे ट्रक में बस ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 18 व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है, जिन्हे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर किया गया है.

घायलों में मोतिहारी के चकिया का संजय कुमार, मोतिहारी के कोटवा का नगेंद्र यादव, मोतिहारी के कोटवा का रूपक कुमार, माझागढ़ के दुबौलिया का मोहम्मद बादशाह भी शामिल हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. हादसा होने के बाद परिचालन कुछ देर के लिए वनवे रहा. मृतक कंडक्टर के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद मुजफ्फरपुर से पहुंचे परिजनों को सौंप दिया गया. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि बस में सवार यात्रियों को निजी वाहनों से घर भेजा गया

0Shares

बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक दुखद खबर सामने आ रही है.कांग्रेस के वरिष्ट नेता व बिहार विधानसभा के भूतपूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का आज बुधवार को निधन हो गया. पटना के सगुना मोड स्थित क्यूरिस अस्पताल में उनका आज सुबह निधन हुआ है.

सदानंद सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. जिसके बाद पटना वापस लाकर उनका इलाज किया जा रहा था. उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना जताइ है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी शोक प्रकट किया है. राजद नेता व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक-वेदना प्रकट की है. वहीं हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर अपना दु:ख प्रकट किया. उन्होंने लिखा कि ‘आज मेरे पुराने साथी ने मेरा साथ छोड दिया.सदानंद बाबू हमें छोडकर चले गए.’

0Shares

मुजफ्फरपुर. समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच बाढ़ का पानी बढ़ते देख रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है. पिछले पांच दिनों से रेलखंड पर ट्रेनें नहीं चल रही है.इसको लेकर सोमवार को गाड़ी संख्या 05549 जयनगर-पटना स्पेशल, 05550 पटना-जयनगर स्पेशल समेत 10 ट्रेनें रद्द रहेगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी.

ट्रेनों का आंशिक समापन

  • 5 सितंबर को खुली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में
  • 5 सितंबर को खुली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में
  • 5 सितंबर को खुली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में
  • 5 सितंबर को खुली 01061 पवन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में

ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ

  • 6 सितंबर को खुलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह बरौनी से
  • 7 सितंबर को खुलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल समस्तीपुर से
  • 7 सितंबर को खुलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल मुजफ्फरपुर से
  •  7 सितंबर को खुलने वाली 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद बरौनी से
  • 7 सितंबर को खुलने वाली 01062 पवन एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 6सितंबर को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल
  • 7 सितंबर को खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल
  • 6 सितंबर को खुलने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल
  • 6 सितंबर को खुलने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल
  • 6 सितंबर को खुलने वाली 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल
  • 6 सितंबर को खुलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
0Shares

Chhapra: राज्य में 14 दिसंबर से सिंगल यूज़ वाले थर्माकोल से बने कप, प्लेट, गिलास, कटोरी सहित अन्य उपयोग के सामानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद के तरफ से जारी सूचना के अनुसार 14 दिसंबर की मध्यरात्रि से यह प्रतिबंध लागू हो जाएगा.

जारी सूचना में कहा गया है कि सिंगल यूज़ वाले थर्माकोल से बने कप, प्लेट, गिलास, कटोरी सहित अन्य पर राज्य में पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा. साथ ही इसके विनिर्माण, आयात, भंडारण, परिवहन, वितरण एवं उपयोग दंडनीय माने जाएंगे.इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1996 की धारा 15 के तहत अधिकतम 5 वर्षों तक की सजा जुर्माना के बिना अथवा अधिकतम एक लाख तक जुर्माना अथवा दोनों की सजा हो सकती है.

0Shares

Patna: वेब पत्रकार स्टैन्डर्ड अथॉरिटी (Web Journalist Standard Authority) को सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मध्यवर्ती दिशा निर्देशों और डिजिटल मीडिया नैतिकता कोड 2021 के तहत पंजीकृत किया गया है. मंत्रालय ने इसकी सूचना वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Web Journalist Association of India) को ई-मेल के द्वारा आधिकारिक तौर पर दी है. इस आशय की सूचना संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता निखिल के डी वर्मा ने दी.

बता दें, वेब पत्रकार मानक प्राधिकरण (WJSA), वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) का एक हिस्सा है जो बिहार सरकार से पंजीकृत है.

वेब पत्रकार स्टैन्डर्ड अथॉरिटी (WJSA) सूचना प्रौद्योगिकी (lntermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) नियम, 2021. के नियम-12 के अनुसार कार्य करेगा.

वेब पत्रकार स्टैन्डर्ड अथॉरिटी (WJSA), जो कि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Web Journalist Association of India) का एक हिस्सा है, में एक अध्यक्ष व 6 सदस्य हैं. इसके अध्यक्ष  माननीय न्यायमूर्ति घनश्याम प्रसाद, पूर्व न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय हैं जबकि सदस्यों में दया शंकर पाण्डेय, आईएएस (रिटायर्ड), रमेश चंद्र सिन्हा, डीजीपी (रिटायर्ड), रोहन प्रियम सहाय, अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय, राणा यशवंत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, आनंद कौशल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया; तथा डॉ. अमित रंजन, राष्ट्रीय महासचिव, वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया हैं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता निखिल के डी वर्मा ने बताया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त ईमेल के अनुसार, WJSA अपने सदस्य पब्लिशर्स /प्रकाशकों (member publishers) से संबंधित शिकायतों को नियमों के तहत Code of Ethics के उप-नियमों (4) और (5) में रखे गए से प्रावधानों के अनुसार दूर करने के लिए काम करेगा.

WJSA यह भी सुनिश्चित करेगा कि इसके सदस्य पब्लिशर्स /प्रकाशकों ने नियमों के रूल-18 के तहत आवश्यक सूचनाओं को सुसज्जित करने सहित नियमों के प्रावधानों का पालन करने के लिए सहमति व्यक्त की है.

0Shares

Patna: भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दो पहिया वाहन धारकों के लिए हेलमेट गुणवत्ता नियंत्रण आदेश 2020 पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया.

इस अभियान के तहत पटना के भट्टाचार्य रोड स्थित हेलमेट विक्रेताओं को इस आदेश के बारे में अवगत कराया गया तथा बी आई एस केयर एप जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है के माध्यम से आईएसआई अनुज्ञप्ति की सत्यता से संदर्भित जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया के बारे में भी जागरूक किया गया.

इस आदेश के अनुसार हेलमेट पर आई एस आई मार्क 1 जून 2021 से आवश्यक हो गया है. भारत सरकार समय-समय पर उपभोक्ताओं के सुरक्षा को ध्यान में रखकर अनिवार्य उपयोगिता की वस्तुओं को अनिवार्य प्रमाणन में लाती है. यह आदेश सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 26 नवंबर 2020 को जारी किया गया था. भारतीय मानक ब्यूरो एक्ट 2016 के नियमों के तहत उल्लंघन करते पाए जाने पर सजा का भी प्रावधान है.

0Shares

Patna: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र के पाठ्यक्रम से लोकनायक जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया के विचारों को बाहर किए जाने के मामले में अब राज्य सरकार एक्शन में दिख रही है.

सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी है. शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय के इस फैसले के अनुचित बताते हुए घोषणा की कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र के पाठ्यक्रम से लोकनायक जयप्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया के विचार नहीं हटाये जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी का तबादला, योगेंद्र कुमार होंगे नए एसडीएम
इसे भी पढ़ें: कुलपति ने किया पीएन महाविद्यालय, परसा का औचक निरीक्षण, बंद मिले विभाग

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार के सीधे अधीन नहीं है, लेकिन वित्तीय बोझ सरकार वहन करती है, इसीलिए किसी न किसी रूप में भूमिका रखनी होती है. उन्होंने कहा कि मामला प्रकाश में आते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कुलपति, कुलसचिव से बातचीत कर जांच भी शुरू कर दी है. इस मामले पर विश्वविद्यालय स्तर से जो जवाब मिला उससे सरकार संतुष्ट नहीं है. वहीँ जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक वर्ष 2018 में ही नई शिक्षा नीति लागू करने के क्रम में पाठ्यक्रम संशोधन को लेकर एक कमिटी बनी थी. कमिटी ने ही अनुशंसा की थी. इसके आधार पर ये कार्रवाई हुई. अब सरकार ने आखिरकार फैसला लिया कि जयप्रकाश और लोहिया के विचार पाठ्यक्रम में शामिल रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: जेपी विश्वविद्यालय अब नहीं पढ़ाए जाएंगे लोकनायक और लोहिया के विचार, नये सिलेबस में नहीं मिली जगह

आपको बता दें कि छात्र संगठन एसएफआई ने इस मामले को उठाया था. जिसके बाद बिहार की राजनीति में इस मामले को लेकर हलचल बढ़ गयी. बाद में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी इस मामले पर ट्वीट कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी और सरकार से तुरंत संज्ञान लेने को कहा था. जिसके बाद नीतीश सरकार इस मामले को लेकर गंभीर हुई और शिक्षा मंत्री को जबाब देना पड़ा. 

0Shares