•  75808 उम्मीदवारों ने दाखिल किए हैं नामांकन
  • राज्य के 36 जिलों के 53 प्रखंडों में होना है चुनाव
  • 35525 पुरुष व 40283 महिला उम्मीदवार मैदान में
  • 7729 भवनों में बनाए गए 11 हजार 318 मतदान केंद्र

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर सोमवार को थम गया। इस चरण में राज्य में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होना है। चौथे चरण के लिए मतदान 20 अक्टूबर को है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चौथे चरण के लिए कुल 75,808 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इनमें 35525 पुरुष एवं 40283 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

आयोग के अनुसार ग्राम कचहरी पंच के कुल 10 हजार 888 सीटों के विरुद्ध 17 हजार 553, सरपंच के 799 सीटों के विरुद्ध 4190, मुखिया के 799 सीटों के विरुद्ध 5835, पंचायत सदस्य के 10 हजार 888 सीटों के विरुद्ध 41 हजार 120, जिला परिषद सदस्य के 119 सीटों के विरुद्ध 1131 और पंचायत समिति सदस्य के 1093 सीटों के विरुद्ध 5979 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

चौथे चरण में मतदान के लिए राज्य में 11 हजार 318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ये केंद्र 7729 भवनों में बनाये गये हैं। आयोग के अनुसार मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए मंगलवार की शाम से ही सुरक्षा बलों की तैनाती व मतदानकर्मियों की तैनाती शुरू कर दी जाएगी।

0Shares

पटना: प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक को दर्जनों युवक ने घेर कर चौक थाना क्षेत्र में अशोक राजपथ पर शहीद भगत सिंह चौक मोड़ के समीप में गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को उपचार के लिए पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी. घटना सेवा शिविर से थोड़ी दूरी पर घटी है. शुक्रवार की देर मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज कटरा बाजार मुहल्ला निवासी दीनानाथ चौधरी का पुत्र विक्की चौधरी (23वर्ष) की एक दर्जन से अधिक युवकों ने घेर कर पिटाई की. इसके बाद कनपटी में गोली मार कर जख्मी कर दिया था.

बताया जाता है कि मालसलामी थाना क्षेत्र से विसर्जन जुलूस अशोक राजपथ होते भद्रघाट के लिए जा रहा था. विसर्जन जुलूस में शामिल लोग डीजे पर बज रहे गीतों पर थिरकते चल रहे थे. इसी बीच एक छोटी प्रतिमा वहां से निकल रही थी, दो प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में पहले आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हुआ, यह विवाद हाजीगंज से चमडोरिया के बीच हुआ था. इसी दौरान डांस करने पर भी विवाद हो गया. चमडोरिया के समीप हमलावर मारपीट करने लगे और एक दूसरे को खदेड़ने लगे.

इससे मेला देख रहे लोगों में भगदड़ मच गयी. अफरा-तफरी के बीच विसर्जन शोभायात्रा चौक मोड़ से आगे बढ़ी, तभी अचानक पीछे से एक दर्जन युवक फिर से दौड़ते हुए आये और विसर्जन जुलूस में शामिल विक्की को घेर कर मारपीट करते हुए गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. जबकि पुलिस की तैनाती भी चौक मोड़ पर थी.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि विक्की का इस विवाद से कुछ मतलब नहीं था. पुलिस ने बताया कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस हत्यारों की पहचान के लिए चौक मोड़ व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पीएमसीएच से पुलिस पोस्ट से बयान आने के बाद ही पूरी तरह से मामला स्पष्ट हो पायेगा.

0Shares

Patna: बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से है जहां आतंकियों ने फिर से निर्दोष बिहारी मजदूरों को अपना निशाना बनाया है।आतंकियों ने आज बिहार के तीन मजदूरों की गोली मारी है जिसमें से दो की मौत मौके पर हो गयी है जबकि एक मजदूर घायल है,जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इनकी पहचान राजा ऋषिदेव, योगोन्द्र ऋषिदेव और चुनचुन ऋषिदेव के रुप में की गई है।आतंकियों ने यह घटना दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के लारन गंजीपोरा में अंजाम दिया है।आंतकियों के इस हिंसक कार्रवाई के बाद सुरक्षाबलों ने संबंधित इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू की है।आतंकियों द्वारा लगातार निर्दोष लोगों को निशाना बनाये जाने से पूरे जम्मू कश्मीर में दहशत के माहौल कायम हो गया है।

गौरतलब है कि बीते दिन आतंकियों ने पुलवामा और श्रीनगर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.इसमें श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार को निशाना बनाया गया था. वहीं पुलवामा में यूपी के निवासी सगीर अहमद को भी मार डाला गया था।आंतकियों ने पहले मृतक की आईडी देखी और उसके बाद गोली मार दी थी।

दरअसल आतंकियों ने नई रणनीति के तहत अप्रवासी लोगों को निशाना बना रहें हैं ।इसमें सबसे ज्यादा टारगेट अभी तक बिहार के मजदूर ही हुए हैं।

0Shares

-देशभर में सभी शैक्षणिक परिसर को अतिशीघ्र खोला जाए: निधि त्रिपाठी

पटना: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को पटना में शुरू हुई। इस बैठक में देश भर के 83 प्रतिभागी सभी प्रांतों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो छगन भाई पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने किया। साल में दो बार होने वाली इस बैठक में अभाविप अपने कार्य की समीक्षा एवं आगामी आंदोलन एवं कार्यक्रमों की योजना बनाएगी।

उद्घाटनकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. छगन भाई पटेल ने अपने उद्बोधन में देश के वर्तमान परिदृश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि “कश्मीर में धारा 370 के हटाए जाने से व्यवस्थाएं सुगम हुई हैं एवं अवसर बढ़े हैं। इससे आतंकवादी बौखलाए हुए हैं और बौखलाहट में निर्दोष अध्यापकों एवं चयनित नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर अनुसूचित जाति के व्यक्ति की हत्या की घटना भी मन झकझोर देने वाली है।”

राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने देश के शैक्षिक परिदृश्य की चर्चा करते हुए कहा कि “दिल्ली विश्वविद्यालय में 100-100 प्रतिशत अंक का खेल शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न खड़ा करता है। देश के सभी राज्यों के सभी शैक्षणिक परिसर तत्क्षण खुलवाने के लिए विद्यार्थी परिषद आंदोलनरत है। जब विद्यालयों को खोला जा सकता है तो शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए महाविद्यालयों को भी तत्काल खोला जाना चाहिए।

भारतीय उच्च शिक्षा आयोग का गठन स्वागत योग्य है और उसके समकक्ष सभी विधाओं को सम्मिलित किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय शोध संस्थान में भी सभी विधाओं के शोध को प्रोत्साहन देने का प्रयास करना चाहिए। राज्य स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के क्रियान्वयन हेतु भी अभाविप ने राज्यों में समितियों का गठन किया है। साथ ही राजस्थान में रीट, एसआई, राजस्थान प्रशासनिक सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे व्यापक फर्जीवाड़े के विरुद्ध भी अभाविप एक महीने से आंदोलनरत है।”

0Shares

मुंबई:  दिवाली व छठ पूजा त्योहार पर यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए मध्य रेल ने नागपुर-करमली, मुंबई-पुणे व भगत की कोठी के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है।

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 01239 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 30.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्येक शनिवार को नागपुर से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे करमली पहुंचेगी। इसी तरह 01240 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 31.10.2021 से 21.11.2021 तक प्रत्येक रविवार को करमली से 20.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। इन ट्रेनों को वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 11 शयनयान, 6 द्वितीय श्रेणी सिटिंग की संरचना की गई है।

इसी प्रकार 01247 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 29.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह 01248 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 30.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्येक शनिवार को नागपुर से 17.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, इगतपुरी (केवल 01248 के लिए), नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 फस्र्ट एसी, 2 एसी-2 टियर, 5 एसी-3 टियर, 5 शयनयान, 6 द्वितीय श्रेणी सिटिंग की संरचना की गई है।

इसी प्रकार 01249 स्पेशल दिनांक 22.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार 01250 साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 23.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 22.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.05 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समधारी और लूनी स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 11 शयनयान, 6 द्वितीय श्रेणी सिटिंग की संरचना की गई है।

पूर्णतया आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 01239, 01247, 01248 और 01249 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 18.10.2021 से कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी। स्पेशल ट्रेनों के ठहराव व समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

0Shares

पटना/आरा (एजेंसी):  बिहार के भोजपुर जिले में बीती रात आरा स्थित बाल सुधार गृह में बंद एक किशोर ने खुदकुशी कर ली। इसी के साथ मौके का फायदा उठाकर बाल सुधार गृह में बंद 10 बंदी मौके से फरार हो गए। बाल सुधार गृह में एक किशोर की खुदकुशी और 10 अन्य बंदियों के भागने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आधी रात के वक्त प्रशासनिक अधिकारी और बाल सुधार गृह के अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

जिस किशोर ने खुदकुशी की है, उसे पिछले दिनों उसे बाल सुधार गृह में लाया गया था और बीती रात उसने खाना खाने के बाद खुदकुशी कर ली। करीब 16 साल के इसने पहले भी अपनी जान देने की कोशिश की थी। वह फिनायल पीकर आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। उसने खुदकुशी क्यों की, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसी महीने की छह तारीख को ही उसे बाल सुधार गृह में लाया गया था। खाना खाने के बाद बाथरूम में जाकर फंदा लगाया और अपनी जान दे दी।

इस घटना का फायदा उठाकर बाल सुधार गृह में बंद 10 अन्य बंदी मौके से फरार हो गये। प्रभारी अधीक्षक रविशंकर वर्मा के मुताबिक बाल सुधार गृह में कुल 87 बंदी है, जिनमें से 14 को क्वारंटाइन करते हुए अलग रखा गया था। खुदकुशी करने वाले को भी इसी क्वॉरेंटाइन रूम में रखा गया था। बाल सुधार गृह के कर्मियों को जब उस के खुदकुशी के बारे में जानकारी मिली तो वह उसे लेकर इलाज के लिए निकले। इसी का फायदा उठाकर 10 अन्य बाल बंदी वहां से फरार हो गए। अब फरार बंदियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

0Shares

पटना: कुछ दिनों पहले दिल्ली से पटना पहुंची राबड़ी देवी गुरुवार को वापस दिल्ली लिए रवाना हो गई। दिल्ली जाने से पहले राबड़ी देवी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि लालू की तबीयत खराब है और वह बिहार नहीं आ सकते।

पूर्व मंत्री के इस बयान के बाद एक बार फिर लालू के बिहार दौरे को लेकर सस्पेंस खड़ा हो गया है, जबकि इस बार उनके आने के बाद चुनाव सभा के तारीख की भी घोषणा हो चुकी थी। हालांकि, राबड़ी देवी ने यह जरूर कहा है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर आरजेडी की जीत होगी। दिल्ली रवाना होने से पहले राबड़ी देवी बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव के आवास पर आयोजित महानवमी की पूजा में भी शामिल हुईं और वहां उन्होंने हवन भी किया। ऐसा माना जा रहा है कि राबडी देवी तेजप्रताप को समझाने और पार्टी के विरोध में काम न करने की बात कही होगी।

उल्लेखनीय है कि पार्टी के एक नेता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चुनावी सभा करने की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने तारीख भी बताया था कि लालू पटना आएंगे और फिर तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर जाकर प्रचार भी करेंगे लेकिन अब राबड़ी देवी ने इस मामले में स्पष्ट कर दिया है कि लालू यादव बिहार नहीं आयेंगे। इससे लालू प्रसाद के बिहार आने पर संशय बन गया है राबडी देवी के इस बयान के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकताओं में उदासी है।

 

file photo

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवरात्र पर्व की महाअष्टमी के दिन अगमकुआं स्थित शीतला माता, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की।मुख्यमंत्री ने मॉ शीतला देवी, मॉ बड़ी पटनदेवी एवं मॉ छोटी पटनदेवी से राज्य की सुख समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना की।

पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग महाअष्टमी के दिन दर्शन करने के लिए यहां आते रहे हैं। पिछली बार कोरोना के कारण सबकुछ प्रतिबंधित था, जिसके कारण नहीं आ पाये थे। आज पुनः यहां आने पर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विधिवत पूजा करायी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की भी पूजा अर्चना की। नीतीश कुमार को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। पूजा अर्चना के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित थे।

0Shares

-जनता के सहयोग से दिसंबर तक आंकड़ा आठ करोड़ के पार होगा

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जनता के सहयोग से शनिवार को राज्य में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा छह करोड़ के पार हो गया है। राज्य सरकार के निरंतर प्रयास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश में इस कार्य को पूरा किया गया, जो राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस कार्य को पूरा कराने के लिए 15 हजार टीका केंद्र कार्यशील रहा एवं पचास हजार से अधिक स्वास्थ्य एवं टीकाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मंत्री पांडेय ने कहा कि यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में कोरोना का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने से संभव हो पाया है। इसके लिए राज्यवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर जनता का सहयोग बना रहा, तो अगले दिसंबर तक राज्य आठ करोड़ से अधिक कोरोना का डोज लगाने में अवश्य सफल होगा। इसके लिए लोगों के पूर्ण सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही राज्य की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि जो लोग कोरोना टीका का पहला डोज ले चुके हैं, वे दूसरा डोज जरूर लें, अन्यथा टीका का प्रभाव बेअसर हो सकता है।

पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम और उससे बचाव के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार का सतत प्रयास जारी है। अनुमंडल अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। थर्ड वेब की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य के हर क्षेत्र को मजबूत किया जा रहा है। जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ मानव बल बढ़ाने की दिशा में भी विभाग लगातार काम कर रहा है।

0Shares

किशनगंज: अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग अयोध्या में उतर बिहार प्रांत से किशनगंज जिला सहित कुल तेरह स्वयंसेवकों का चयन हुआ है।

राष्ट्रीय स्तर के शारीरिक वर्ग में चयनित किशनगंज जिला कार्यवाह देवदास ने हर्ष पूर्वक कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शारीरिक विभाग के तत्वाधान में आयोजित शारीरिक वर्ग अयोध्या में 18 अक्टूबर से प्रारंभ होगी और पांच दिवसीय वर्ग चलेगी।

इस अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग में सर संघचालक मोहन भागवतजी एवं सरकार्यवाह दत्तात्रे हौसबोलेजी का सानिध्य भी प्राप्त होगा।

उन्होने बताया कि उतर बिहार प्रांत से कुल तेरह स्वयंसेवकों का चयन हुआ जिसमें मुझे योगाशन के लिए चुना गया है। और वैसे ही विभिन्न शारीरिक योग में दंड, दणयुद्ध ,पद विनान्यास आदि कुल दस विधाओं में एक -एक स्वयंसेवक चयनित है सभी चयनित स्वयंसेवक अपने विधा का एक शिक्षक होना चाहिए उन्ही का चयन हुआ है।

इस शारिरिक वर्ग में सभी प्रतिभागी स्वयंसेवक को देश के प्रत्येक प्रांत से दिनांक 17 अक्टूबर संध्या सात बजे तक अयोध्या कार्यक्रम स्थल पर पहुचनें का आदेश है।

0Shares

आरा:
जिले के कोइलवर में स्थित बिहार के एकमात्र मानसिक अस्पताल को अब पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड कर दिया गया है।बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान कोइलवर में अब एक क्लिक पर इलाजरत मरीजों की पूरी जानकारी सामने होगी।

मरीजों के भर्ती से लेकर दवा की उपलब्धता और मरीजों के दवा की खुराक से लेकर कई जानकारी को दूर दराज बैठे लोग भी आसानी से कंप्यूटर के माउस के सहारे एक क्लिक पर देख सकेंगे।बिहार के इस इकलौते मानसिक अस्पताल के कंप्यूटराइज्ड हो जाने से इसमें भर्ती मरीजों की सारी जानकारी अपडेट हो जाएगी।

इस मानसिक अस्पताल में स्थित ओपीडी में पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज की पूरी जानकारी अपडेट की गई है।मानसिक अस्पताल में मरीजों के निबंधन से लेकर चिकित्सकों से परामर्श तक की जानकारी कम्प्यूटर पर अपडेट की गई है।मानसिक अस्पताल में मरीजो के अंतिम बार दवा लेने की पूरी डिटेल्स,मरीजो के आधार नम्बर, नाम और पूरा पत्ता सब कुछ एक डेटा के रुप में सुरक्षित की गई है।

मानसिक अस्पताल में निबंधन और दवा वितरण काउंटर को भी पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड कर दिए जाने से बिहार के एक मात्र मानसिक अस्पताल अब हाईटेक हो गया है।मानसिक आरोग्यशाला को कंप्यूटराइज्ड कर दिए जाने से दवा वितरण के कार्य मे भी स्वच्छता बहाल हो गई है।मरीजो के दवा उठाव और वितरण की प्रक्रिया भी बहुत साफ सुथरी हो गई है।दवा के उठाव और वितरण की जानकारी का डेटा अब अस्पताल प्रबंधन के पास मौजूद रहेगा।

0Shares

बिहार में नवनियुक्त डीएसपी को अब दहेज के खिलाफ आंदोलन का हिस्सा बनना होगा. नौकरी ज्वाइन करने के दौरान ही राज्य के नये उप-पुलिस अधीक्षकों (डीएसपी) को अब दहेज नहीं लेने और ना ही देने की कसम खानी होगी. इसके लिए अब शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है और उसका पालन नहीं करने पर नौकरी पर भी तलवार लटक सकती है.

बिहार सरकार ने शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिसकर्मियों को शपथ दिलवाया था. दरअसल शराब के अवैध कारोबार हों या फिर समाज को खोखला करने वाला कोइ और कदम, उसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस की भूमिका अहम होती है. और अब सरकार दहेज प्रथा के खिलाफ भी इसी मुहिम को शुरू कर चुकी है. डीएसपी बनकर अब दहेज लेना या देना दोनों भारी पड़ेगा.

बिहार में नवनियुक्त डीएसपी को अब दहेज के खिलाफ आंदोलन का हिस्सा बनना होगा. नौकरी ज्वाइन करने के दौरान ही राज्य के नये उप-पुलिस अधीक्षकों (डीएसपी) को अब दहेज नहीं लेने और ना ही देने की कसम खानी होगी. इसके लिए अब शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है और उसका पालन नहीं करने पर नौकरी पर भी तलवार लटक सकती है.

बिहार सरकार ने शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिसकर्मियों को शपथ दिलवाया था. दरअसल शराब के अवैध कारोबार हों या फिर समाज को खोखला करने वाला कोइ और कदम, उसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस की भूमिका अहम होती है. और अब सरकार दहेज प्रथा के खिलाफ भी इसी मुहिम को शुरू कर चुकी है. डीएसपी बनकर अब दहेज लेना या देना दोनों भारी पड़ेगा.

0Shares