दिवाली व छठ पर त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा मध्य रेलवे, कल से शुरू होगी बुकिंग

दिवाली व छठ पर त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा मध्य रेलवे, कल से शुरू होगी बुकिंग

मुंबई:  दिवाली व छठ पूजा त्योहार पर यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए मध्य रेल ने नागपुर-करमली, मुंबई-पुणे व भगत की कोठी के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है।

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 01239 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 30.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्येक शनिवार को नागपुर से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे करमली पहुंचेगी। इसी तरह 01240 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 31.10.2021 से 21.11.2021 तक प्रत्येक रविवार को करमली से 20.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। इन ट्रेनों को वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 11 शयनयान, 6 द्वितीय श्रेणी सिटिंग की संरचना की गई है।

इसी प्रकार 01247 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 29.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह 01248 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 30.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्येक शनिवार को नागपुर से 17.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, इगतपुरी (केवल 01248 के लिए), नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 फस्र्ट एसी, 2 एसी-2 टियर, 5 एसी-3 टियर, 5 शयनयान, 6 द्वितीय श्रेणी सिटिंग की संरचना की गई है।

इसी प्रकार 01249 स्पेशल दिनांक 22.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार 01250 साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 23.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 22.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.05 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समधारी और लूनी स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 11 शयनयान, 6 द्वितीय श्रेणी सिटिंग की संरचना की गई है।

पूर्णतया आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 01239, 01247, 01248 और 01249 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 18.10.2021 से कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी। स्पेशल ट्रेनों के ठहराव व समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें