Patna: सप्ताह पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेटेशन, एनपीएस को वापस लेकर पुराने पेंशन को चालू करने, बकाये सर्विस कंडिशन को लागू करने, कैथोलिक साइरियन बैंक व लक्ष्मी विलास बैंक में द्विपक्षीय वेतन समझौता लागू करने आदि मांगों को लेकर 27 जून को देश में राष्ट्रव्यापी बैंकों की हड़ताल होने जा रही है. यह निर्णय मुंबई में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) संयोजक संजीव कुमार बंदलिस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. इस एक दिवसीय हड़ताल में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. 25 जून को चौथे शनिवार व 26 जून को रविवार की छुट्टी और इसके अगले दिन हड़ताल रहेगी. ऐसे में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे.

उक्त जानकारी देते हुए बिहार स्टेट सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मुंबई में यूएफबीयू और इंडियन बैंक एसोसिएशन की बीच लंबी वार्ता हुई, लेकिन में बैंक यूनियन के मांग पर सहमति नहीं बनने पर एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया. इसमें देश के सभी बैंक यूनियन शामिल होंगे. बैंक हड़ताल की सफलता को लेकर सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर हड़ताल से पूर्व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस हड़ताल के बाद भी केंद्र सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है, तो आगे आंदोलन और सशक्त होगा.

0Shares

मुंबई में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गये. घटना बांद्रा की है जहां शास्त्रीनगर इलाके में एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गयी. इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गये. करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान बिहार के कटिहार जिले के निवासी के रूप में की गयी है.

मुंबई पुलिस के डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने बताया कि बांद्रा के शास्त्री नगर की एक इमारत बुधवार को रात सवा बारह बजे गिर गयी. यह इमारत ग्राउंड फ्लोर समेत कुल 3 फ्लोर की थी. ग्राउंड फ्लोर के सभी लोग सुरक्षित रह गये. पहली मंजिल पर मौजूद 6 लोगों को मामूली चोट लगी है. जबकि दूसरी मंजिल पर मौजूद 17 लोगों में 16 लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

एएनआई के अनुसार, कुल 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें एक व्यक्ति मृत था. 17 जख्मी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि एक व्यक्ति अभी भी अस्पताल में ही भर्ती है. यह जानकारी बांद्रा भाभा अस्पताल के एएमओ डॉ पूर्वा ने एएनआई को दी.

0Shares

देवघर में करें बाबा का दर्शन अब हवाई जहाज से, श्रावण मेला के पहिले एयरपोर्ट चालू होने की जगी उम्मीद

Devghar: आगामी श्रावणी मेला में देवघर आने वाले भक्तों को नई सौगात मिलने की उम्मीद है अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा था इस श्रावणी मेले में शिवभक्त देवघर एरोप्लेन से आकर भगवान का दर्शन कर सकते है. देवघर एयरपोर्ट को लेकर विगत दिनों कोलकाता से आई 180 यात्रियों की क्षमता वाली इंडियो फ्लाइट का ट्रायल किया गया. विमान की लैडिंग के साथ-साथ टेक ऑफ भी किया गया. देवघर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट संख्या 320 का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा.

अब अनुमति मिलने के बाद विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू हो जाएगी. इसके पूर्व उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू होगी. वही देवघर एयरपोर्ट पर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति का कार्य भी चल रहा है.

आशा है कि इस वर्ष लगने वाले श्रावणी मेला के पहले देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन और प्लेन का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है.

0Shares

आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर रेलवे पटना से आगरा कैंट व हावड़ा और समस्तीपुर व कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. गाड़ी संख्या 04175 आगरा कैंटपटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात आठ बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को रात 10:10 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. ये ट्रेनें मथुरा, काशगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेंगी.

इन ट्रेनों में प्रथम एसी का एक, एसी टू के दो, थर्ड एसी के चार, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के छह-छह कोच रहेंगे. गाड़ी संख्या 03023 हावड़ा- पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 10, 13 व 17 जून को दोपहर 1:50 बजे खुलकर उसी दिन रात 11:25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से 11, 14 व18 जून को दोपहर 3:00 बजे खुलकर रात 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ये ट्रेनें बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा व बख्तियारपुर में रुकेगी. 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात आठ बजे खुल अगले दिन दोपहर साढ़े तीन बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को रात 10.10 बजे खुलेगी. अगले दिन दोपहर बाद 3.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून को दोपहर 1.50 बजे खुलेगी. उसी दिन रात 11.25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 11, 14 एवं 18 जून को दोपहर तीन बजे खुलकर अगली तिथि को मध्य रात्रि 12.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून को रात 10.25 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 11, 15 एवं 18 जून को दोपहर डेढ़ बजे खुलकर अगली तिथि को मध्य रात्रि 12.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

0Shares

पटना : ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 लाख 49 हजार 947 निर्माण आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है लेकिन केंद्र से राशि आने में हो रहे विलंब के फलस्वरूप प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि आवंटित करने में कुछ विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2500 करोड़ रुपये की राशि बहुत जल्द बिहार को प्राप्त होने जा रही है। राशि प्राप्त होते ही लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम व द्वितीय किस्त जारी की जाएगी।

मंत्री ने आज जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ रहा है, यही कारण है कि काफी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले अधिकांश मामले जमीन से संबंधित होते हैं। हम लोगों ने जिलाधिकारी, एडीएम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा है।

मनरेगा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कई तरह की योजनाएं योजनाओं पर काम हो रहे हैं इसे काफी व्यापक बनाया गया है। चेक डैम. तालाब की सफाई. नदी उड़ाही आदि में केंद्र द्वारा बिहार को पुरस्कृत भी किया गया है।

एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गांधी सेतु का दोनों लेन चालू होना काफी प्रसन्नता की बात है, इससे उत्तर बिहार आने- जाने में काफी सुविधा पुनः बहाल होगी। हम लोगों का कमिटमेंट जनता के साथ है। उन्होंने कहां की कानून तोड़ने वालों या अश्लील हरकत करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होगी चाहे वह सरकारी कर्मी हों या कोई पदाधिकारी।

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज ने बताया कि बाढ़ के दौरान पुल- पुलिया और सड़क की सुरक्षा हेतु जो भी प्रयास किए जा सकते हैं, वह किए गए हैं। बाढ़ के दौरान ग्रामीण सड़कों या पुल- पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर उनके अविलंब ठीक करने की पूरी तैयारी विभाग ने कर रखी है। विधायकों द्वारा जिन बिंदुओं पर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, उन पर भी प्राथमिकता के आधार पर काम हो रहा है

0Shares

लालू को चांदी के सिक्कों से तोलनेवाले पूर्व मंत्री योगेंद्र पांडेय का निधन

पटना; कभी लालू प्रसाद यादव को चांदी के सिक्कों से तोल कर सुर्खियां बने पूर्व लघु सिंचाई मंत्री 88 वर्षीय योगेंद्र पांडेय का निधन बीती रात गोबिंदगंज विधानसभा के लौरिया गांव में हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनके अंतिम दर्शन के लिए बुधवार सुबह से लोग पहुंच रहे हैं।

योगेंद्र पांडेय गोबिंदगंज विधानसभा के रढिया पंचायत से दो बार मुखिया । वह भूमि विकास बैंक के चैयरमैन और को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष रहे। उसके बाद 1885 -90 तक विधायक रहे। 1990 में गोबिंदगंज विधानसभा क्षेत्र फिर विधानसभा का चुनाव जीते। इस विधानसभा क्षेत्र से पहली बार मंत्री बनने का गौरव उन्हें प्राप्त है। लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री के पहले कार्यकाल में वह 1990-95 के बीच बिहार के लघु सिंचाई मंत्री रहे। लंबे समय तक उनका लालू प्रसाद से जुड़ाव रहा।हाल के वर्षों में बीमारी के कारण वह राजनीति से दूर थे। योगेंद्र पांडेय तब सबसे ज्यादा चर्चा में आए, जब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को चांदी के सिक्कों से तोलवाया था। ऐसा करनेवाले वह बिहार के पहले मंत्री थे।

0Shares

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व ने सात विधानपरिषद पर होने वाले चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अपने कोटे के दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

भाजपा ने जिन दोनों नामों पर मुहर लगाई है उनमें एक दरभंगा के हरि सहनी और जहानाबाद के अनिल शर्मा है।

प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा –जदयू के उम्मीदवार गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस बात की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मयूख ने दी। इससे पहले मंगलवार को ऐसी खबरें सामने आई थीं कि जदयू के दोनों उम्मीदवार बुधवार को नामांकन करा सकते हैं।

जदयू ने मंगलवार को विधानपरिषद चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने अफाक अहमद और रविंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दोनों प्रत्याशियों की घोषणा की थी। अब बिहार की तीन प्रमुख पार्टियों भाजपा-राजद और जदयू की ओर से एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।

0Shares

कोई भी पात्र व्यक्ति राशन से नहीं होगा वंचित : लेसी सिंह

पटना: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी होने के कगार पर है। इसके पूरा होते ही सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। सभी जिलों से रिक्तियां मांगी गई हैं और उसके अनुरूप हम जल्द ही सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेंगे। शिक्षा मंत्री आज जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

मंत्री ने समस्तीपुर जिला में एक ही परिवार के पांच लोगों की आत्महत्या के संदर्भ में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह घटना हमारे ही क्षेत्र की है जो काफी दुखद एवं सभी के लिए पीड़ादायक है। पुलिस एवं एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच का अंतिम प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद ही कुछ बोलना उचित होगा।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने राशन कार्ड रद्द किए जाने के संबंध में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है। इस संदर्भ में जिलाधिकारियों को पत्र भेजे जाते रहे हैं। जो लोग तीन माह से लगातार अनाज का उठाव नहीं कर रहे हैं, नौकरी में हैं, आयकर रिटर्न भरते हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके नाम राशन कार्ड से हटाए जाते हैं।

जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्रियों ने आम कार्यकर्ताओं एवं लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निराकरण किया तथा सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया ।

0Shares

पटना: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र में बहुअरवा के वेदांता पब्लिक स्कूल के सामने तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने मंगलवार सुबह सात लोगों को रौंद दिया । इनमें एक महिला और दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। चार बच्चों की हालत गंभीर है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक यह कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर में घुस गई। घर के सामने खेल रहे बच्चे और खड़ी एक महिला को रौंदा दिया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

इधर, इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। लोग कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

0Shares

पटना:  बिहार में समय -समय पर मौसम में बदलावा देखा जा रहा है। राज्य में अगले 24 घंटों में भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार है। उत्तरी और पूर्वी बिहार के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को मध्यम बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने उत्तरी और पूर्वी बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्व-उत्तर बिहार के निकट सिलीगुड़ी में मॉनसून सक्रिय है। आइएमडी के मुताबिक बिहार में मॉनसून प्रवेश की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। सिलीगुड़ी के आसपास मॉनसून तीन दिनों से अभी स्थिर है। बिहार में मानसून 12 जून तक आने की संभावना है।

राज्य में पुरवैया की रफ्तार काफी कम होने के कारण उसका प्रभाव क्षेत्र में अभी बेहद कमजोर है। मॉनसून के प्रवेश के लिए सतह से उसकी ऊंचाई तीन किलोमीटर होनी चाहिए लेकिन बिहार की तरफ आ रही पुरवैया सतह से केवल 0.9 किलोमीटर है। इस वजह से बिहार में मॉनसून का प्रवेश देर से हो रहा है।

0Shares

नितिन गडकरी ने फीता काटकर किया गांधी सेतू की दूसरी लेन का उद्घाटन

पटना : केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले गांधी सेतु की पूर्वी लेन का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ रहे. इसके साथ ही इस सेतू पर आम जनता का आवागमन शुरू हो गया.

महात्मा गांधी सेतू के एक लेन के उद्घाटन के साथ साथ अन्य 10 हजार 651 करोड़ की सड़क और पुल परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया.

पटना के गांधी सेतु पर दूसरी लेन का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कर दिया है. 24 साल बाद आज एक बार फिर इस पुल के दोनों लेने पर एक साथ आवागमन शुरू हो जाएगा. गडकरी ने कुल करीब 13 हजार 585 करोड़ की लागत से 15 राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

इसमें सबसे महत्‍वपूर्ण परियोजना गांधी सेतु के दूसरे लेन का उद्घाटन है. दूसरी लेन के खुल जाने से अब पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली-बदली नजर आएगी. शहर के प्रवेश द्वार और अंदर दोनों जगह यातायात सुगम होगा. गांधी सेतु के दोनों लेन से आवागमन शुरू होने और अटल पथ फेज 2 के जेपी सेतु से जुड़ने के बाद उत्तर बिहार से आना-जाना आसान हो जाएगा. पटना से हाजीपुर का सफर 15 मिनट में तय हो जाएगा.

0Shares

पटना: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार को 13585 करोड़ रुपये की आज 15 राष्ट्रीय उच्च मार्ग परियोजनाओं की सौगात मिली।

इनमे सबसे महत्वपूर्ण उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच लाइफलाइन गांधी सेतु की दूसरे लेन (डाउन स्ट्रीम) शामिल है। कुल छह किमी लंबाई में इसके सुपर स्ट्रक्चर रिप्लेसमेंट प्रोजेक्ट पर 1742 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

बिहार को  सड़क परियोजनाओं की सौगात

-मुंगेर-भागलपुर-मिर्जाचौकी फोर लेन ग्रीन फील्ड। इस सड़क की लंबाई 124 किमी और लागत 5,788 करोड़ रुपये है।

-उमगांव से भेजा तक दो लेन सड़क, इसकी लंबाई 89 किमी और लागत 1614 करोड़ है।

-औरंगाबाद से चोरदाहा (झारखंडसीमा) छह लेन सड़क परियोजना। यह सड़क 70 किमी लंबी और इसकी लागत 1,508 करोड़ है।

-पुरानी मुंगेर-मिर्जाचौकी सड़क। इसकी लंबाई 108 किमी और लागत 1044 करोड़ है।

-बेगूसराय शहर में चार लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर। इसकी लंबाई चार किमी और लागत 256 करोड़ है।

-गोपालगंज शहर में चार लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर। इसकी लंबाई तीन किमी और लागत 185 करोड़ है।

-कायम नगर से आरा शहर तक चार लेन सड़क। इसकी लंबाई नौ किमी और लागत 98 करोड़ है।

-पटना एम्स से नौबतपुर के बीच अतिरिक्त दो लेन सड़क। इसकी लंबाई 11 किमी और लागत 88 करोड़ रुपये है।

-जयनगर बाईपास पर दो लेन अप्रोच रोड के साथ आरओबी। इसकी लंबाई एक किमी और लागत 70 करोड़ है।

0Shares